अनूपपुर। मप्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, खंडवा के सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से स्तब्ध जिला भाजपा अनूपपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गहरा शोक प्रकट करते हुए अश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला भाजपा कार्यालय में 3 मार्च को आयोजित शोकसभा में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास पुरी, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार,मनोज द्विवेदी,मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, चन्द्रिका द्विवेदी, लालादास राठौर, अरविन्द मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने नन्दकुमार चौहान की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पुरी ने कहा कि हमारे बीच से एक सशक्त नेता चला गया। नंदू भैया एक प्रखर वक्ता थे। पार्टी संगठन की मजबूती के लिए हमेशा कार्य करते थे। उन्होंने ही मुझे अनूपपुर का जिलाध्यक्ष बनाया था। उनके नेतृत्व में कार्य करना अद्भुत रहा है। उनके रिक्त स्थान की पूर्ति कभी नहीं हो सकती है। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार पर हुए वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर माधव राठौर, पुष्पेन्द्र मिश्रा, जितेन्द्र पांडेय, शुभम ठाकुर, राकेश अग्रवाल, मनोज चन्द्रा के साथ अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Bahut dukhad hai on santi
जवाब देंहटाएं