https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 22 मार्च 2021

जनसेवा और उपलब्धियों से भरा रहा भाजपा सरकार का एक वर्ष - विधायक मनीषा सिंह


प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पत्रवर्ता

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर ने सोमवार को प्रदेश संबठन मंत्री एवं जैतपुर विधायक मनीषा सिंह ने पत्रवर्ता कर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

विधायक मनीषा सिंह ने कहा यह एक वर्ष जनसेवा और उपलब्धियों से भरा हुआ है। सरकार ने समाज के हर तबके और हर वर्ग के लिए न सिर्फ हितकारी निर्णय लिए बल्कि भूमाफिया,मिलावट खोरो, खनन माफियाओं एवं महिलाओं व बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालो पर सख्त कार्यवाही की है। कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 16 महीनों में प्रदेश को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया था। जिसे शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक साल के भीतर विकास की ओर आगे बढ़ा है। गेहूं उपार्जन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को रोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,स्व सहायता समूह,पीएम निधि योजना, जल जीवन मिशन कोविड-19 का करण अभियान से लेकर तमाम क्षेत्रों में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि लगातार 15 वर्षों तक प्रदेश को विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाकर खड़ा किया था। लेकिन इस विकसित प्रदेश को गर्त की ओर ले जाने का काम किया अल्प समय के लिए आई कमलनाथ सरकार ने किया। तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे केस भी दर्ज करवाए। राजनीतिक विद्वेष के चलते भाजपा सरकार के समय शुरू की गई, सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर गरीबों से उनका हक छीन लिया था। 16 माह झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार और भय से भरे हुए थे। इसीलिए कमलनाथ सरकार गिरी और जनआकांक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार बनी।

पत्रवर्ता में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि प्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार तब कोविड संकट था, विपरीत परिस्थितियों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्य किया और प्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में निर्णय लिये। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की जो संकल्पना की है, उसे मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रूप में साकार कर रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें कहती थी उनके पास पैसा नहीं है। लेकिन हमें गर्व है कि कोरोना संकट के बावजूद सरकार ने किसानों, स्ट्रीट वेंडर्स और अन्य हितग्राहियों के खातों में 1 लाख, 18 हजार करोड़ रूपए की राशि डालकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के लिए पात्र किसानों की सूची तक केंद्र को नहीं भेज रही थी। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह की उपस्थिति रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...