अनूपपुर। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश के आदेश अनुसार फसल बीमा की संबंधित गाइडलाइन में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं स्थानीय स्तर पर शिकायतों के निराकरण हेतु 12 सदस्यी डीजीआरसी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष कलेक्टर अनूपपुर एवं कृषक प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार को सदस्य मनोनीत किया गया है।
जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति कलेक्टर अनूपपुर अध्यक्ष,उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास अनूपपुर को सचिव बनाया गया है, समिति के सदस्यों में सहायक संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण लीड बैंक मैनेजर, अनूपपुर जिला विकास प्रबंधक, महाप्रबंधक सेंट्रल बैंक को ऑपरेटिव बैंक,बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक, बीमा कंपनी के तहसील स्तर के प्रतिनिधि के साथ ज्ञानेंद्र सिंह परिहार के साथ एक अन्य को सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति शिकायतों का निराकरण अधिकतम 15 दिवस में करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें