https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 14 मार्च 2021

रेलवे,श्रम,अति.कमिश्रर न्यायालय सहित अन्य मांगों के लिए खाद्य मंत्री ने लिखा पत्र


शहडोल में पशुपालन विभाग के संभागीय कार्यालय हेतु की पहल

अनूपपुर। जिले को जिले का स्वरूप देने व विकाश के लिये प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह लगातार सक्रिय हैं। इस हेतु उन्होंने रविवार को तीन पत्र और तीन नोटशीट के माध्यम से मुख्यमंत्री, रेल मंत्री सहित प्रदेश के विभगीय मंत्रीयों को लिखा हैं। इसमे मुख्यमंत्री को नोटशीट के माध्यम से अनूपपुर में श्रम न्यायालय, पत्र में शहडोल में पशुपालन विभाग का संभागीय कार्यलय खोलने की मांग की हैं। रेल मंत्री पियूष गोयल को अनूपपुर जिले में रेलवे मजिस्ट्रेट न्यायालय खोलने के लिये पत्र लिख कर इस पर विचार करने की मांग की है। प्रदेश कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के मंत्री से कृषि अभियांत्रिकी यूनिट की स्थापना, राजस्व मंत्री को नोटशीट के माध्यम से जिले में अतरिक्त कमिश्रर न्यायालय व तहसील कार्यलय अनूपपुर में शापिंग काम्पलेक्स हेतु राशि स्वीकृत किये जाने की मांग की हैं। विधी विधायी मंत्री से नये भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत के लिए नोटशीट के माध्यम से मांग की हैं।

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि जनजातीय बहुल अनूपपुर जिला स्थापित हुए 16 साल हो चुके हैं। आज भी रेलवे संबंधित विषयों के लिये लोगों को बिलासपुर/ जबलपुर जाना पड़ता है। गरीबों को सस्ता, सुलभ न्याय दिलवाने के लिये रेलवे मजिस्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर जिला मुख्यालय में खोला जाए।

मंत्री श्री सिंह ने प्रदेश के कृषि कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि क्षेत्र के कृषकों को उन्नत कृषि टेक्नोलॉजी का लाभ नहीं मिल रहा है। यह लाभ किसानों को मिले,इसके लिये यह आवश्यक है कि जिले में कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय शीघ्र खोला जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है कि जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी के पत्र सहित यह उल्लेख है कि शहडोल संभाग बनने के बाद आज भी बहुत से संभागीय कार्यालय शहडोल में नहीं खोले गये हैं। पशुपालन विभाग का संयुक्त संचालक कार्यालय शहडोल में शीघ्र खोला जाए।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...