अनूपपुर। प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा टेक्नोकैट मीट का आयोजन शनिवार को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिसमें अनूपपुर एवं शहडोल इंजीनियर और वास्तुकारों ने भाग लिया।
टेक्नोकैट मीट में प्रिज्म सीमेंट के रीजनल तकनीकि प्रबंधक अक्षुण राज एवं आकाश सिंह तिवारी ने तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचायें कार्य कैसे किया जाए। कार्यक्रम मे रीजनल हेड हितेंद्र मिश्र, सेल्स प्रमोटर प्रकाश रस्तोगी, सुनील यादव, प्रसून मिश्र, अर्पित अग्रवाल, आदेश जसवाल सहित अन्य जन शामिल रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें