डीजल चोरी कर ले जाते तीन गिरफ्तार,65 लीटर डीजल जप्त
अनूपपुर। डीजल चोर गिरोह हाईवे एवं नगर में खड़े दोपहिया चार पहिया वाहनों से रात में डीजल चोरी की शिकायत कई बार लोगों ने थाने में की थी। कोतमा पुलिस ने मुखबिर की सहायता से गत रत्रि वाहन से डीजल चोरी कर ले जाने की सूचना पर डीजल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गुरूवार को आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
कोतमा थाना प्रभारी आरके वैश ने बताया कि 24 फरवरी की देर रात मुखबिर की सूचना मिली की वाहन क्रमांक एमपी 54 1206 चोरी कर से ले जा रहे हैं जिसपर प्रधान आरक्षक अरविंद राय, आरक्षक कृपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह एवं अजय सिंह तोमर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 गोहंडरा तिराहे के पास वाहन को रोककर तलाशी ली गई जिसमे एक केन में 65 लीटर डीजल पाया गया। इस संबंध में वैद्य कागजात मांगे जिसपर वाहन चालक नहीं दिखा पाया पुलिस ने वाहन एवं डीजल सहित तीन आरोपियों जिसमे संतोष कुमार मेहरा निवासी बार्री थाना अनूपपुर,कालिका प्रसाद लोनी एवं शिवप्रसाद लोनी दोनों निवासी सिलपुर थाना कोतमा को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें