https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

हलचल अनूपपुर की खबर पर खाद्य मंत्री ने लिया संज्ञान,पड़मनिया दुकान को हुई ऑफलाइन

 पीओएस मशीन की जगह समग्र आईडी के माध्यम से वितरण प्रारंभ

अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पड़मनिया में मोबाईल नेटवर्क नही होने से पात्र हितग्राहियों को बॉयोमैट्रिक प्रमाणिकरण के लिए 21 फरवरी को शासकीय दुकान से 3 किमी दूर जंगल में ले जाकर पीओएस मशीन में अगूंठा लगवाया जा रहा था, जहां अचानक जंगल में बाघ के आ जाने से ग्रामीणों में भगदड़ मचने की खबर हलचल अनूपपुर  ने 22 फरवरी को प्रमुखता से दी थी, जिस पर खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह संज्ञान में लेते हुए 24 घंटे के अंदर शासकीय दुकान पड़मनिया को ऑफलाइन करा दिया। जहां हितग्राहियों को 23 फरवरी से खाद्यान्न का वितरण ऑफलाइन समग्र आईडी के माध्यम से प्रारंभ हो गया हैं।

अब समग्र आईडी के माध्यम से मिलेगा खाद्यान्न

पूर्व में शासकीय दुकान पड़मनिया में पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण के पहले उन्हे जंगल स्थित पहाडिय़ों में ले जाकर खाद्यान्न नेटवर्क की उपलब्धता अनुसार पीओएस मशीन में उनका अगूंठा लगाकर वापस दुकान में आकर सेल्समैन द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया जाता रहा है, जहां अचानक बाघ के आ जाने की घटना के बाद दुकान को ऑफलाइन कर दिया गया है, जहां पात्र हितग्राहियों को दुकान से सीधे समग्र आईडी के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा सकेगा। इसके लिए सेल्समैन को पीओएस मशीन को मोबाईल नेटवर्क स्थान में लेजाकर पहले डेटा अपलोड करना होगा, उसके बाद हितग्रहियों को उनकी समग्र आईडी पीओएस मशीन में डालकर खाद्यान्न वितरण किया जाएगा और बाद में फिर से नेटवर्क स्थान में आकर डेट को अपलोड करना किया जाएगा।

खाद्यान्न वितरण में नेटवर्क बड़ी समस्या

वर्ष 2019 से खाद्यान्न वितरण के लिए हितग्राहियों का पीओएस मशीन में बॉयोमैट्रिक प्रमाणिकरण के लिए अंगूठा लगाकर ऑनलाईन खाद्यान्न का वितरण किया जाने लगा, जिसके बाद जिले में कई ऐसी दुकाने है जहां नेटवर्क न होने के कारण सेल्समैनों को खाद्यान्न वितरण करने में परेशानी आ रही है। जिसमें उन्हे नेटवर्क के लिए या तो जंगल या तो दुकान से आधे एक किमी दूर स्थानों में ग्रामीणो को बुलाकर पहले उनका बॉयोमैट्रिक प्रमाणिकरण किया जाता है और बाद में उन्हे दुकान लाकर खाद्यान्न का वितरण किया जाता रहा है। नेटवर्क न होने वाले जिले के 21 दुकाने है, जिनमें आज भी केकरपानी शासकीय दुकान सहित 4 अन्य दुकानें जहां ग्रामीणों को आधा किमी दूर लेकर उनका बॉयोमैट्रिक सत्यापन कर वापस दुकान में लाकर खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। जिस पर जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दुकानों को भी ऑफलाइन किए जाने के लिए भोपाल से कई बार पत्राचार किया जा चुका है।

 

युवती से दुष्कर्म के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने के मामले में अजाक थाने में 9 नवम्बर 2020 को आरोपी गोविंद साहू एवं लक्ष्मण साहू निवासी ग्राम ठाड़पाथर थाना करनपठार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था, जिसके बाद लगातार आरोपी फरार चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर आजाक पुलिस ने 23 फरवरी को सांधा तिराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलकात वर्ष 2017 में गोविंद साहू से हुई थी। 11 मई 2017 को बड़े पिता के लडक़े की शादी में जब वह घर में अकेली थी तभी गोविंद साहू उसके घर आया और शादी का प्रलोभन देकर जबरजस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया, जिसके बाद जब युवती ने शादी की बात की तो गोविंद साहू उसे राजस्थान के भीलवाड़ा में किराए के मकान में रखा था, जहां उसके साथ वहां भी कई बार शारीरिक संबंध बनाया गया, जिससे वह 7 माह की गर्भवती हो गई। उसका स्वास्थ्य ठीक नही होने पर गोविंद साहू द्वारा उसे अनूपपुर ले आया और वार्ड क्रमांक 12 में किराए के मकान में रखा था, जहां 18 फरवरी 2020 को जिला चिकित्सालय में मृत बच्चा पैदा हुआ। 2 अगस्त 2020 को गोविंद साहू राखी बंधवाने के नाम से अपने चला गया और फिर वापस नही आया, संपर्क करने पर उसने अपना फोन बंद कर लिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी गोविंद साहू के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था, जिसके बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने 23 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...