किसानों से अविलंब पंजीयन करने का आग्रह
अनूपपुर। गेहूं, चना, मसूर, सरसों का समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए जिले में बने पंजीयन केंद्रों पर अविलंब पंजीयन करने का किसानों से आग्रह किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव ने बताया कि अनूपपुर जिला अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीदी के लिए 8 पंजीयन केंद्र बनायें गये हैं। जिसमे राजेंद्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा शामिल हैं। वहीं हड़ताल से रबी उपार्जन पंजीयन में हो रही देरी पर दो और पंजीयन केंद्र मंडी अनूपपुर और कोतमा का प्रस्ताव भेंजा गया हैं। उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गुणवत्ता के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल है। सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के अनिश्च्तिकालीन हड़ताल पर होने के कारण शासन द्वारा किसान पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर/ लोक सेवा केंद्र पर गिरदावरी किसान एप के माध्यम से किसान पंजीयन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
अबतक पंजीयन
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलें में 12 फरवरी चार विकासखंड़ों में अबतक तक 161 पंजीयन हुआ हैं। जिसमे अनूपपुर में 80, पुष्पराजगढ़ 37, जैतहरी 33 एवं कोतमा में 11 किसानों ने पंजीयन कराया हैं। सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के अनिश्च्तिकालीन हड़ताल के कारण पंजीयन घीमी गति से हो रहें हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें