https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

पंजीयन केन्द्रों के साथ लोक सेवा केन्द्र एवं मंड़ी में होगा किसानों का पंजीयन


अनूपपुर
। जिला अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में गेहूँ खरीदी के लिए जिले में आठ किसान पंजीयन केन्द्र राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा बनाये गये है। साथ ही गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर/लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से अपनी उपज का पंजीयन करा सकेंगे।

जिला आपूर्ति अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के सदस्य एक फरवरी से विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होने पर लोकसेवा केन्द्र अनूपपुर, कोतमा जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ (राजेन्द्रग्राम) तथा कृषि उपज मण्डी अनूपपुर, जैतहरी व कोतमा में पंजीयन कराने की सुविधा दी गई हैं। ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित पंजीयन केन्द्र पर इन पंजीयन केन्द्रों में 20 फरवरी  तक गेहूँ एवं चना मसूर सरसों का पंजीयन 25 फरवरी तक किया जायेगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने कृषक बधुओं से अनुरोध किया गया है कि नियत समयावधि में समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर/ लोकसेवा केन्द्र अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजग$ढ (राजेन्द्रग्राम) तथा कृषि उपज मण्डी अनूपपुर, जैतहरी व कोतमा कार्यालय के माध्यम से अपना पंजीयन करवा लें। पंजीयन की तिथि में वृद्घि होने की सम्भावना नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...