https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

अताविगृ के श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए भामसं ने कलेक्टर को लिख पत्र


अनूपपुर
। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से लगातार श्रमिकों का शोषण के विरोध भारतीय ठेका मजदूर संघ ने मुख्य अभियंता से निराकरण की मांग की थी। किन्तु निराकरण न होने पर जिला मंत्री दारा सिंह ने शनिवार को कलेक्टर को पत्र लिख श्रमिक समस्यायों के शीघ्र निराकरण की मांग की हैं। शीघ्र निराकरण न होने की दशा में भारतीय मजदूर संघ मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के नाम कलेक्टर को 5 मार्च को ज्ञापन सौपेंगा साथ ही अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में काम बंद आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा श्रमिकों के न्यूनतम वेतन का निर्धारण प्रत्येक छ: माह में कर संपूर्ण प्रदेश में लागू हैं। जबकि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में श्रमिक की मजदूरी का निर्धारण संबंधित ठेकेदार और अधिकारी मिलकर करते है। जिससे लगभग मजदूरी का आधा हिस्सा लौटाना पड़ता हैं न लौटाने की स्थिति में ठेकेदार/ अधिकारियों द्वारा वर्षों से कार्यरत श्रमिक पर मनगड़त आरोप लगाकर कार्य से निकाल दिया जाता हैं।

भारतीय ठेका मजदूर संघ पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर वर्ष 2017 में श्रमायुक्त मप्र शासन के समक्ष गुहार लगाई जिस पर निर्देशित किया था कि श्रमिकों को प्रत्येक माह की 7 से 10 तारीख तक मजदूरी की पूरी राशि का भुगतान बोनस एवं राष्ट्रीय त्यौहारो पर किए गए कार्य का दोगुनी दर से भुगतान कराना सुनिश्चित करने एवं प्रत्येक श्रमिक को वेतन पर्ची, उपस्थिति पत्रक संरक्षा उपकरण अनिवार्यत दिए जाए। इसकी जिम्मेदारी नियंत्रण अधिकारी की रहती हैं। किन्तु कुछ वर्ष बाद प्रक्रिया फिर ठंडे बस्ते में चली गई और धीर-धीरे श्रमिकों का शोषण दस्तूर जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...