https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

रेत ठेकेदार से परेंशान ग्रामीणों ने जनपद सदस्य,सरपंच सहित की शिकायत


 कटकोना घाट में लीज से हटकर हो रहा रेत उत्खनन 

अनूपपुररेत खदान संचालित करने ठेके के माध्यम से लोगों को सस्ती रेत आम लोगों को मिल सकें किन्तु संचालित रेत खदान के आसपास ग्राम पंचायत के लोगों को महंगे दामों में रेत खरीदने के साथ उड़ते हुए धूल के गुबार का सामना करना पड़ रहा है,भारी वाहनों से पंचायत की सड़क खराब हो रही हैं। इसे लेकर ग्रमीणों के साथ सरपंच,जनपद सदस्य ने इसकी शिकायत मंगलवार को कलेक्टर से की।

जनपद सदस्य गुडिय़ा बाई केवट व सरपंच भागवाली पनिका ने बताया कि केजी डेवलपमेंट्स कंपनी को 22 खदानों का ठेका दिया गया है जिसमें से कुछ खदानों की टीपी जारी कर रेत का उत्खनन व परिवहन करवाया जा रहा है। कोतमा जनपद के ग्राम पंचायत कटकोना से टीपी के माध्यम से रेत का उत्खनन व परिवहन ठेकेदार करवाने के साथ रोजाना सैकड़ों रेत से भरे वाहन ग्राम पंचायत की सड़कों से गुजर रहे हैं जिसमें ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना है हालांकि इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम सभा में पर रखी थी लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।  

बताया गया कि ग्राम पंचायत कटकोना व बैहाटोला कि सीमा पर केवई नदी स्थित है लेकिन इन ग्राम पंचायत में भी ठेकेदार रॉयल्टी के मनमाने दाम वसूल रहे हैं, दाम कम कराने सरकारी दर पर रेत उपलब्ध कराने की मांग की है, घाट से रोजाना लगभग 100 बड़े वाहन रेत की निकासी की जाती है जिससे सड़कों में धूल के गुब्बार से जीना मुश्किल हैं। जिसमें कटकोना घाट से रेलवे अंडर ब्रिज तक पानी का छिड़काव,कटकोना घाट से अंडरब्रिज व कटकोना से हर्री पहुंच मार्ग की मरम्मत, पंचायत के समक्ष खदान की नापी कराये,खदान के क्षेत्रफल से अधिक उत्खनन वर्तमान समय में किया जा रहा है। उत्खनन की कितने क्षेत्रफल में उत्खनन की अनुमति दी गई है।

ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए शिकायत दर्ज हमने कलेक्टर के पास कराई है। 15 दिन के अंदर निराकरण न होने पर पंचायत से वाहन गुजरने की अनुमति नहीं देगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...