https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

आरपीएफ गुप्तचर शाखा के निरीक्षक पर दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध,फरार


अनूपपुर
रेल सुरक्षा बल गुप्तचर शाखा के निरीक्षक राणा प्रताप सिंह पर 26 वर्षीय युवती ने वर्ष 2011 से लगातार शारीरिक शोषण किए जाने व अवैध तरीके से गर्भपात कराकर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत 13 फरवरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से की थी। जिस पर जिला विधि प्राधिकरण के पत्र पर पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने संज्ञान में लेते हुए कोतवाली अनूपपुर में आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए गए। जिस रविवार को कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेद्रो ने मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार युवती ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल गुप्तचर शाखा के निरीक्षक राणा प्रताप सिंह से उसकी पहचान रेलवे स्टेशन अनूपपुर में हुई थी। वर्ष 2011 में रेलवे स्टेशन अनूपपुर से शाम को ट्रेन का इंतजार करते हुए अकेली बैठी, तभी रेलवे सुरक्षा बल गुप्तचर शाखा के निरीक्षक राणा प्रताप सिंह सिविल ड्रेस में आया और मुझे अपने साथ प्लेटर्फाम के पश्चिम दिशा में रेलवे केबिन के एक कमरे में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और मेरा अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया, जहां डर के कारण उक्त घटना के बारे में किसी को नही बताई। वर्ष 2018 में फिर से राणाप्रताप सिंह ने मुझे देखा और उसने मेरा बनाया हुआ अश्लील वीडियो दिखाकर जबरजस्ती दुष्कर्म किया। युवती ने जिला विधिक प्राधिकरण से लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग और विधिक सहायता दिलाए जाने की मांग की थी, जहां जिला विधिक प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक को तत्काल कार्यवाही किए जाने के लिए पत्र लिखा था। जिस पर रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के गुप्तचर शाखा निरीक्षक राणा प्रताप ङ्क्षसह पिता रामविलास ङ्क्षसह निवासी चंदौली उ.प्र. के खिलाफ धारा 323, 506, 376, 376 (2)(एन, 376 (2), 1, 312, 3, 1, डब्ल्यू (आई)  तथा 3,2,5 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...