https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

चालक को आई झपकी दीवार तोड़ घर में घुसी कार,गृहस्थी का समान चकनाचूर


चालक को आई झपकी दीवार तोड़ घर में घुसी कार,
गृहस्थी का समान चकनाचूर

अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर वाहन सडक़ किनारे बने कच्चे मकान की दीवार को तोड़ते हुए घर में जा घुसा। इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोट तो नहीं आई, लेकिन घर में रखा सामान का नुकसान हुआ।

जानकारी के अनुसार राजस्थान से छग अंबिकापुर जा रहीं कार आरजे 27 यूबी 3573 बुधवार की सुबह पयारी कदम टोला निवासी प्रकाश महरा के घर की दीवाल तोडक़र जा घुसी,जिस कमरें में कार घुसी उसमे कोई नही था घर के सभी सदस्य बगल के कमरें में सो रहें थे। जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। किन्तु घर में रखा सारा समान टूटकर बिखर गया। ऐसा माना जा रहा हैं भोर में चालक को झपकी लगने से यह हादसा हुआ। वाहन में एक परिवार के तीन महिला तथा दो पुरुष किसी निजी कार्य से अंबिकापुर जा रहे थे। इस घटना की रिर्पोट देर शाम तक किसी पक्ष ने दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने वाहन को निकाल कर थाने ले गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...