https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री 18 को होगें शामिल,16 को आएंगे मंत्री बिसाहूलाल सिंह


नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री 18
को होगें शामिल,16 को आएंगे मंत्री बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर। नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को अमरकंटक आयेंगे। इसके पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 16 फरवरी को नर्मदा एक्सप्रेस प्रात: 10.30 बजे अनूपपुर आगमन होगा। 11 बजे मुख्यमंत्री द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के गृह प्रवेशम् वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होगे। 11.30 बजे जन सामान्य, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से भेंट के बाद बजे ग्राम फुनगा एवं छोहरी में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 4.30 बजे खूंटाटोला में आदिवासी मेला में सम्मिलित होकर गृह ग्राम परासी में विश्राम। 17 फरवरी को भोलगढ़ में 10 लाख की लागत से  विधायक निधि बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास के बाद अमरकंटक में नर्मदा जयंती के संबंध में जिला प्रशासन अधिकारी जनप्रतिनिधियों से चर्चा, कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण रात्रि विश्राम करेंगे। 18 फरवरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मां नर्मदा जयंती उत्सव अमरकंटक के कार्यक्रम में साथ रहेंगे। 19 फरवरी मुख्यमंत्री के प्रस्थान के पश्चात परासी में रात्रि विश्राम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक

आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रश...