https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

मां नर्मदा जन्मोत्सव के बाद मनाई गई मां की छठी

 


मां नर्मदा जन्मोत्सव के बाद मनाई गई मां की छठी

अनूपपुर। मां नर्मदा जन्मोत्सव के बाद छठवें दिन मां की छठी नर्मदा मंदिर परिसर में गत रत्रि विषेश पूजन अर्चना के साथ कन्या पूजन कर मनाई गई। मंदिर के मुख्य पुजारी नीलू महाराज ने गुरूवार को बताया कि मां नर्मदा जन्मोत्सव के छठवें दिन मां की छठी मनाई जाती हैं इस दौरान नर्मदा मंदिर परिसर में गत रात्रि में विषेश पूजा और आरती की गई,इसके बाद कन्या पूजन का भोग लगाया जाता हैं। कन्या भोग पश्चात समूहिक भंड़ारा कर लोगो में प्रसाद वितरण किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...