https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

मां नर्मदा जन्मोत्सव के बाद मनाई गई मां की छठी

 


मां नर्मदा जन्मोत्सव के बाद मनाई गई मां की छठी

अनूपपुर। मां नर्मदा जन्मोत्सव के बाद छठवें दिन मां की छठी नर्मदा मंदिर परिसर में गत रत्रि विषेश पूजन अर्चना के साथ कन्या पूजन कर मनाई गई। मंदिर के मुख्य पुजारी नीलू महाराज ने गुरूवार को बताया कि मां नर्मदा जन्मोत्सव के छठवें दिन मां की छठी मनाई जाती हैं इस दौरान नर्मदा मंदिर परिसर में गत रात्रि में विषेश पूजा और आरती की गई,इसके बाद कन्या पूजन का भोग लगाया जाता हैं। कन्या भोग पश्चात समूहिक भंड़ारा कर लोगो में प्रसाद वितरण किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...