https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

श्री कल्याण सेवा आश्रम ने परिक्रमा वासियों के लिए सुविधायुक्त खोला नया हाल


 श्री कल्याण सेवा आश्रम ने परिक्रमा वासियों के लिए सुविधायुक्त खोला नया हाल

अमरकंटक पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री कल्याण सेवा आश्रम वर्ष 1975 से अनवरत परिक्रमा वासियों संत महात्माओं की सेवा करते चले आ रहे हैं। यहा वर्ष भर कार्यक्रम होता रहता है जिससे नगर व आसपास के नागरिकों को धार्मिक आयोजन का लाभ मिलता रहता है।

कल्याण सेवा आश्रम का गठन से ही परिक्रमा वासियों की सेवा में अनवरत योगदान दे रहा है। बाबा कल्याण दास जी के आशीर्वाद से आश्रम में बने नवनिर्मित सुसज्जित सर्व सुविधायुक्त सत्संग हाल को बुधवार को मां नर्मदा के भक्तों परिक्रमा वासियों के लिए खोल दिया गया। जहां परिक्रमा वासियों को ठहरने के साथ भोजन प्रसाद की व्यवस्था होगी।

श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के प्रबंध न्यासी हिमाद्री मुनि महाराज ने बताया कि मां नर्मदा के भक्तों की सेवा करने में एक अलग ही अनुभूति प्राप्त होती हैं। परिक्रमा वासियों के लिए छोटा हाल को देखते हुए बाबाजी ने नए बने हाल बनाने की नींव रखी जो तय समय में बनकर तैयार हो गया जिसे बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना कर परिक्रमा वासियों के लिए खोल दिया गया। अब मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले भक्तों को अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम में ठहरने में कोई परेशानी नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...