https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

नवोदय अमरकंटक में कक्षा 9वीं में दो रिक्तियों के प्रवेश के लिए 612 ने दी परीक्षा


 नवोदय अमरकंटक में कक्षा 9वीं में दो रिक्तियों के प्रवेश के लिए 612 ने दी परीक्षा

अनूपपुर। जावहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में कक्षा 9वीं में दो रिक्तियो के लिए प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई,1012 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। बुधवार को दो केंद्रों में आयोजित परीक्षा में 612 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी 400 आवेदनकर्ता अनुपस्थित रहें।

जावहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की प्रार्चाय कविता सिंह ने बताया कि कोरोना नियमों का पालन करतें हुए अमरकंटक में कक्षा 9वीं में 2 सीट के लिए दो परीक्षा केंद्र बनायें गये। जिसमें 1012 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। 612 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी 400 अनुपस्थित रहें। नवोदय विद्यालय में 813 में 492 छात्र उपस्थित 314 अनुपस्थित रहें। शा.उ.मा.विद्यालय में 199 में 113 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी 86 अनुपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...