https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

चैकिंग अभियान में आरटीओ ने 11 बसों से वसूला 29 हजार 500 रुपए का जुर्मना


चैकिंग अभियान में आरटीओ ने 11 बसों से वसूला 29 हजार 500 रुपए का जुर्मना

अनूपपुर सीधी बस हादसे के बाद आरटीओ शहडोल, अनूपपुर ने सोमवार को शहडोल-अनूपपुर सडक़ मार्ग सहित अनूपपुर बसस्टैंड में बसों का निरिक्षण के दौरान 11 बसों से 29 हजार 500 रुपए का जुर्मना वसूला गया हैं।

जिले में चल रहे अवैध वाहनों के संचालन, ओव्हरलोड एवं बकाया वाहनों से मोटरयानकर की वसूली के संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशू सिंह द्वारा प्रवर्तन अमले के साथ सोमवार को को शहडोल-अनूपपुर सडक़ मार्ग  शहडोल,राजेन्द्रग्राम एवं अनूपपुर बसस्टैंड में 11 बसों से 29 हजार 500 रुपए वसूले गयें हैं। शहडोल में 4 वाहनों से 11 हजार अनूपपुर में 7 वाहनों से 29 हजार 500 रुपए  की चलानी कार्यवाई की गई।

निरिक्षण के दौरान अनूपपुर में 7 वाहनों की जांच की गई जिनमें से 1 बस में परिचालक नियमित ड्रेस में नहीं होने पर एवं 6 वाहनों में कई कमियां पाई गई जिनमे आपातकालीन द्वार ठीक नहीं होने एवं वाहन में फस्टएड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र नहीं मिलने पर मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा के अनुसरण में उक्त वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र रद्द किया गया है। उक्त यानों के संबंध में प्रदान किया गया कोई परमिट भी उस समय तक निलंबित समझा जायेगा जब तक कि नवीन फिटनेस प्रमाण पत्र अभिप्राप्त नहीं कर लिया जाता है।

चैकिंग अभियान जारी रहेगा

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशू सिंह ने बताया कि चैकिंग की कार्यवाही में विशेष रूप से बकाया टैक्स, ओव्हर लोडिंग, वाहन चालक एवं परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण, परमिट, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण जांच दल द्वारा किया गया। इस दौरान कई वाहन चालकों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। साथ ही समस्त वाहन स्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही बकाया टैक्स, अवैध संचालन, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग निरंतर जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...