https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

जैतहरी में पूर्व की भांति ट्रेनो के ठहराव दिए जाने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। कोरोना काल के बाद प्रारभ्भ ट्रेनों का ठहराव जैतहरी रेलवे स्टेशन में न होने पर बुधवार को जिला कांग्रेस  अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को जैतहरी रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति ट्रेनो की स्टॉपेज किए जाने का ज्ञापन सौपा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे स्टेशन जैतहरी व्यापारिक रूप से महत्वपूर्ण स्टेशन है। जिसे देखते हुए रेलवे द्वारा बिलासपुर-इंदौरा, इंदौरा-बिलासपुर, दुर्ग-अंबिकापुर, अंबिकापुर-दुर्ग, पुरी-हरिद्घार, हरिद्घार-पुरी ट्रेनो का जैतहरी में ठहराव लगाकार कई वर्षो रहा हैं, जिससे जैतहरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों यात्री प्रतिदिन अपने कार्यो हेतु सफर करते थे किन्तु कोविड-19 के कारण पूरे देश में रेल सेवा बंद होने एवं उसके बाद कुछ ट्रेनों को रेलवे द्वारा वर्तमान में चालू किया गया है, जिनका जैतहरी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन में ठहराव नही दिए जाने से व्यापारी, कर्मचारी एवं मरीज, छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा जो ट्रेने इस खंड में चलाई जा रही है उनमें जैतहरी से भी छोट-छोटे स्टेशनों में ठहराव देने से जैतहरीवासी रेलवे से स्वयं को ठगा महसूस कर रहे है। जिस पर कांग्रेस ने संचालित ट्रेनो जो पूर्व में जैतहरी रेलवे स्टेशन में रूकती थी उनका पूर्ववत स्टॉपेज प्रारंभ किए जाने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि जैतहरी क्षेत्र के नागरिको के हित में मजबूर होकर रेलवे के सौतेले व्यवहार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...