https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

एसडीएम कोतमा सहित 314 राजस्व,पुलिस एवं फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लगाया टीका

 


अनूपपुरकोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण 11 फरवरी को एसडीएम कोतमा ऋषि सिघंई स्वास्थ्य सेंटरों कोतमा में कोरोना टीका लगाया। इसके साथ ही 314 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीका लगा। जिले के पांच स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

टीकाकरण प्रभारी एसबी चौधरी ने बताया कि गुरूवार को एसडीएम कोतमा को टीका लगाया गया। साथ ही 593 के लक्ष्य में 314 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लगाया गया। जिला चिकित्सालय अनूपपुर ट्रामा सेंटर में 104, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी पर 29, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बने केन्द्र ए पर 60 और बी पर 66 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में 60 वर्करों को टीका लगाए गए हैं। इस प्रकार पिछले तीन दिनों में अबतक लक्ष्य के अनुरूप सोमवार को 702 में 202,बुधवार को 595 में 315 तथा गुरूवार को 513 में 315 बेनेफेशरी को टीका लगाया जा चुका है।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...