https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

पेट्रोलियम पदार्थो मूल्य वृद्घि को लेकर कांग्रेस का आधे दिन तक बंद शनिवार को


प्रदेश सचिव बंद का किया आह्वान

अनूपपुर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस सिलेण्डर के दामों में बेतहाशा मूल्यवृद्घि के विरोध में प्रदेश व्यापी बंद का आह्वान पर 19 फरवरी को कांग्रेस अनूपपुर बाजार में घूम-घूम कर व्यापारी बंधुओं से २० फरवरी को बंद रखने की अपील की है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव व पूर्व नपाध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल, पूर्व कांग्रेस महामंत्री भगवती शुक्ला, पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा, रियाज अहमद, अनूपपुर मंडल अध्यक्ष उमेश राय सतेन्द्र स्वरूप दुबे सहित अन्य ने व्यापारियों से शनिवार को बंद रखने की अपील की है।

प्रदेश कांग्रेस सचिव ने शुक्रवार को सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि समूचे देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्घि हुई है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत वर्तमान में 63 से 64 डालर प्रति बैरल है किन्तु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा भारी कर लेने के परिणाम स्वरूप मप्र के साथ अनूपपुर जिले में देश का सबसे मंहगा डीजल,पेट्रोल है। जबकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में पेट्रोल का मूल्य १३ रूपए लीटर तक कम है। कोरोना काल के पश्चात केन्द्र सरकार की तानाशाही नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस में भारी वृद्घि होने से उसका सीधा प्रभाव आम आदमी, किसान, मजदूर व व्यापारी बंधुओं पर है। आज अत्याधिक मूल्यवृद्घि के विरूद्घ आवश्यकता है कि सभी वर्ग के लोग इसका विरोध दर्ज कराते हुए अपनी बात केन्द्र व राज्य सरकार तक पहुंचायें। हांलाकि अनूपपुर बजार शनिवार को बंद रहता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...