https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

जमीनी विवाद पर छोटे भाई की मौत के बाद फरार पांच आरोपित गिरफ्तार

जमीनी विवाद पर छोटे भाई की मौत के बाद फरार पांच आरोपित गिरफ्तार


अनूपपुर
। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुलकारी में जमीनी विवाद को लेकर भाईयों के बीच हुए झगड़े व मारपीट से गंभीर रूप से घायल हुए छोटे भाई 42 वर्षीय जनक लाल केवट पिता परेवा केवट की उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने 13 फरवरी को पांच आरोपितों जिनमें शिव प्रसाद, पत्नी अनसुइया केवट, पुत्र परमानंद केवट, पप्पू केवट पिता तुलसीदास केवट व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम छुलकारी में 8 फरवरी को 42 वर्षीय जनक लाल केवट पिता परेवा केवट जो कि अपनी बाड़ी बना रहा था, जिस पर बड़ा भाई शिव प्रसाद केवट से विवाद हो गया, जिस पर शिव प्रसाद, पत्नी अनसुइया केवट, पुत्र परमानंद केवट, पप्पू केवट पिता तुलसीदास केवट व सबसे छोटा नाबालिग पुत्र ने श्याम नारायण के साथ मारपीट करने लगे। जहां विवाद होता देख शिव प्रसाद केवट का छोटा भाई जनक लाल केवट बीच-बचाव करने लगा, इसी बीच सभी ने जनक लाल पर लाठी-डंडे व फावड़ा से हमला कर दिए थे, इसमें जनक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने उसकी हालत गंभीर पाते हुए जबलपुर रेफर कर दिया। जहां 11 फरवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...