https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 मई 2023

कमलनाथ संगठन को दिला पाएंगे पुराने कांग्रेसियों का साथ

बिखरी कांग्रेस बिखरे विधायक को एक करने में कितने सफल होंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनूपपुर। कर्नाटक विधानसभा में मिली जीत से मध्य प्रदेश कांग्रेश अति उत्साहित है इस उत्साह में यह नहीं देख पा रही कि जिलों के संगठनों में बिखराव बना हुआ है इस बिखराव को एक करने की पहल लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेता करने का प्रयास कर रहे हैं जैसी जैसे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे नेताओं की धड़कन बढ़ रही है उत्साहित कांग्रेस यह नहीं देख पा रही कि जिलों में जिला अध्यक्ष का साथ पुराने कांग्रेसी व विधायक नहीं दे रहे हैं जबकि इसके लिए संगठन के नेता लगातार प्रयासरत है कि सभी कांग्रेस जन संगठन के साथ एक स्वर में साथ खड़े रहे। अनूपपुर जिले तीन विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य चुनाव में तीनों क्षेत्र कांग्रेस के पास थे किंतु दिग्विजय सिंह की सत्ता में दखलअंदाजी वरिष्ठो के अपमान का नतीजा कांग्रेस 15 महीनों में सत्ता से बाहर हो गई। जिससे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक रहे बिसाहूलाल सिंह इस अपमान को सह ना सके और उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया और हुए उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय श्री दिलाकर मंत्री पद से सुशोभित हो रहे हैं। अब कांग्रेस अनूपपुर क्षेत्र सहित कोतमा और पुष्पराजगढ़ तीनों सीटों पर पुनः अपनी सीट पाना चाहती है इसके लिए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश सिंह को लगाया गया है किंतु प्रदेश संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के बाद अनूपपुर जिले के वरिष्ठ वाह पुराने कांग्रेसी जिला अध्यक्ष का साथ नहीं दे रहे हैं जिसका नतीजा संगठन के कई कार्यक्रमों में देखने को मिला है। 22 मई को कांग्रेस प्रदेश प्रमुख कमलनाथ का आगमन हो रहा है जिसमें वह बिक्री हुई कांग्रेस को एक करने का पुरजोर प्रयास करेंगे। कमलनाथ अनूपपुर में टुकड़ों में बटी कांग्रेस को एक करने में सफल होंगे या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। किंतु संगठन को वरिष्ठ नेताओं का सानिध्य अगर दिला पाए तो कमलनाथ की वह कांग्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी। अनूपपुर जिले का संगठन छह माह पूर्व पूरी तरह शून्य हो चुका था जिसे जिला अध्यक्ष रमेश सिंह अपनी मेहनत से दोबारा संगठन को खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं किंतु कांग्रेस में वही पुराना रवैया कि नए व्यक्ति को ना पचा पाने की बीमारी से ग्रसित है अगर यही हाल रहा तो विधानसभा चुनाव में जितने टुकड़े उतने लोग मतलब साफ होगा अपनी डफली अपना राग जिसका फायदा भाजपा को मिलेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने संगठन की बागडोर संभालते जिले के कई ग्रामो में संगठन खड़ा करने के लिए दिन रात एक कर पार्टी के पक्ष में किया है। ज्ञात हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिव्या सिंह पिछले दिनों अनूपपुर आगमन पर संगठन को तवज्जो नहीं दिए जाने व पूर्व अध्यक्षों को महत्त्व दिए जाने से कार्यकर्ताओं में निराशा आई है। इस निराशा को आशा में कमलनाथ कैसे उभार पाएंगे यह तो आने वाला समय बताएगा। वैसे कमलनाथ को दिग्विजय सिंह की दूरी ही सत्ता चल पाएगी।

जिला कार्यसमिति की बैठक: झूठ और छल कपट के माध्यम से प्रदेश में जनता को गुमराह करने की कोशिश-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

यातायात के नियमों की अनदेखी, बिना हेलमेट के चालई बाईक, कैलास जोशी को याद कर बताया पार्टी को खड़ा वाले
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अनूपपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक ली और पदाधिकारियों से आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। साथ ही रूठे नेताओं को भी मनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि 2023 के चुनाव में हम इतिहास रचेंगे। कार्यकर्ताओं के दम पर हम इस बार 200 पार का नारा साकार होगा। कैलास जोशी को याद करते हुए उन्होेने पार्टी को खड़ा करने वाला बताया । भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होगी। अनूपपुर आगवन पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता के साथ यातायात के नियमों की धज्जियां उडाते हुए बिना हेलमेट के बाइक चलाई। अनूपपुर आने के पूर्व शहडोल में कहा कि जगदीश टाइटलर कमलनाथ के मित्र हैं, कल उनके खिलाफ सीबीआई ने चार्टशीट दाखिल की है। जेल जाएंगे और तीसरे संदिग्ध मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यतमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी रडार पर हैं। वहीं जिले कार्य समिति के अलग-अलग विधानसभा वार अभी जारी हैं। उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जायें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि 30 मई से 30 जून तक चलने वाले 1 माह के अभियान में मोदी सरकार द्वारा 9 वर्षों के कार्यकाल व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जायें और जनता के बीच बतायें। उन्होंने अनूपपुर से पुराना रिश्ता होने के साथ ही छात्र राजनीति के दौरान अनूपपुर जिले के परिस्थितियों के संबंध में अवगत कराया। 2003 के पहले अनूपपुर जिले और प्रदेश की क्या स्थिति थी आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारे जीवन में बदलाव आया है और यह बदलाव भाजपा सरकार की देना हैं। हमारा कार्यकर्ता मजबूती के साथ बूथ पर खड़ा हो गया तो हमें कोई हरा नहीं सकता हैं, नई तकनीक के साथ भाजपा कार्य कर रही है और इसी का परिणाम है कि आज 38 लाख कार्यकर्ता मध्य प्रदेश में डिजिटल वेरिफिकेशन के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया गया हैं। हर कार्यकर्ता का मन गर्व और उत्साह से भरा होना चाहिए। 2003 से पहले जो हम सड़क पर चलते थे तो गड्ढों में तब्दील सड़क की स्थिति का नजारा देखने लायक होता था बिजली का नामोनिशान नहीं था बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का कार्य हमारी सरकार ने किया। 15 महीने की कमलनाथ की सरकार ने पर आरोपलगाते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया और प्रताड़ित किया, गरीबों के जीवन को बदलने वाली सभी योजनाओं को बंद कर दिया, किसानों के साथ कर्ज माफी का वादा करके उन्हें धोखा दिया, झूठ बोलकर सरकार में आए और लोगों के साथ छल कपट किया, आज वही एक बार फिर से छल कपट का रास्ता कांग्रेस अपना रहीं हैं, इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है और सभी को बताने की जरूरत है। देश के के अंदर दलालों की दुकानदारी बंद हुई भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि क्या बेरोजगारी भत्ता कमलनाथ की सरकार ने दिया, बेरोजगारों को कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में धोखा दिया, भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया तीर्थ दर्शन जैसे महत्वकांक्षी योजना को भी कमलनाथ की सरकार ने बंद कर दिया हमारी सरकार आने के बाद बंद की गई सभी योजनाएं चालू की गई हैं और आज बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए हवाई जहाज से शिवराज सरकार यात्रा करा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के के अंदर दलालों की दुकानदारी बंद कर दी। आज कांग्रेस के लोग ₹500 में सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं उनसे पूछा जाए कि जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां पर ₹500 में पहले सिलेंडर क्यों नहीं दे रहे हैं एक बार फिर से झूठ और छल कपट के माध्यम से मध्यप्रदेश में जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहां कि मोदी सरकार द्वारा किए गए बड़े कार्यों में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने राम मंदिर के निर्माण किए जाने और देश की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सरकार की बेहतर व्यवस्था सर्जिकल स्ट्राइक पर भी अपनी बात रखी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बंटाधार की उपाधि देते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह देश कि सेना के शौर्य पर शक करते हैं और सेना द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का सबूत मांगते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस अपनी जीत का ढिंढोरा मध्यप्रदेश में पीट रही हैं जबकि उसे यह नहीं दिखाई दे रहा है कि मध्य प्रदेश के बगल में गुजरात और उत्तर प्रदेश है वहां पर उनकी क्या स्थिति हुई है उसका एहसास उनको होना चाहिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया तीनों विधानसभा में मेहनत और लगन के साथ सभी कार्यकर्ता कार्य करें और संकल्प लें कि तीनों विधानसभा में विजय हासिल करेंगे। सिख दंगों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी रडार पर शहडोल में पत्रकारो से सिख दंगे को लेकर कहां कि वीडी शर्मा ने कहा कि 1984 का सिख दंगा इस देश पर कलंक है। हजारो सिख भाइयों की नृशंस हत्या कर दी गई। सज्जन कुमार ही नहीं कांग्रेस नेता यह गुंडे और अपराधी भी थे। आज जेल में सड़ रहे हैं। जगदीश टाइटलर कमलनाथ के मित्र हैं, कल उनके खिलाफ सीबीआई ने चार्टशीट दाखिल की है। जेल जाएंगे और तीसरे संदिग्ध मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी रडार पर हैं। वह भी संदिग्ध हैं। जैसे सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर जेल गए, उसी प्रकार कमलनाथ भी जल्द जाएंगे। वह भी जाने की तैयारी कर लें। यातायात के नियमों की अनदेखी, बिना हेलमेट के चालई गाड़ी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अनूपपुर आगवन पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली के दौरान यातायात के नियमों की धज्जियां पुलिस के संरक्षण में उड़ाते हुए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता भी बिना हेलमेट के बाइक चलाई। हैरानी की बात ये है कि इस तस्वीर में जितने भी नेता और कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं, उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। जबकि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही यातायात के नियमों का उल्लंघन कर पार्टी की किरकिरी करा रहें हैं।

दो दिन से लपता थी युवती कुआं में मिला शव, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के बर्री गांव में विगत दो दिन पूर्व रात में अचानक दिशा-मैदान के लिए गई 19 वर्षीय युवती की कुएं में गिरने, चोट लगने एवं पानी में डूबने से मौत हो गई, परिजनों द्वारा खोजबीन पर दो दिन बाद रविवार को युवती का शव कुआं में उतराता दिखने पर कोतवाली थाना अनूपपुर पुलिस को दी गई मौके में पहुंचकर शव को बाहर निकालकर कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के बर्री गांव निवासी स्व.रामप्रसाद बैगा की 19 वर्षीय भांजी सत्या बैगा पुत्री रामलाल बैगा 19 मई की रात मां उमा बैगा के साथ घर के छत में सोई थी 20 मई की सुबह सत्या के घर व आसपास ना होने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई किंतु कहीं पता नहीं चल सका 21 मई रविवार की सुबह स्व. रामप्रसाद बैगा का पुत्र दुर्गेश बैगा घर के पीछे स्थित जगतविहीन कुएं में गया जो पानी निकालते समय देखा कि कुए अंदर सत्या बैगा का शव को पानी में मृत स्थिति में उतरा रहा हैं जिसके बाद परिजनों व मोहल्ला वासियों को जानकारी देतें हुए कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दी, पुलिस घटनास्थल पर मृतिका के शव को ग्रामीणों की मदद से कुआं से बाहर निकाल कर मौका पंचनामा एवं परिजनों के बयान दर्ज करने बाद पोस्टूमार्टम जिला चिकित्सालय अनूपपुर में करा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की। मृतिका की मामी जानकी बैगा पति स्व,रामप्रसाद बैगा ने बताया कि 19 मई की रात हम सभी खाना-पीना खाने बाद अलग-अलग स्थानों में सो गए सत्या बैगा अपनी मां उमा बैगा के साथ छत पर सोई थी दूसरे दिन सुबह सत्या नहीं दिखी तो आसपास पता करने पर नहीं पता चलने से आस-पड़ोस नात रिश्तेदारी एवं कुआं में देखा गया पता किया गया लेकिन कही नहीं पता चल पाया रविवार की सुबह पुत्र बैगा घर के पीछे बाड़ी में स्थित कुआं पर गया तो कुआं से पानी खींचते समय सत्या बैगा का शव कुए के अंदर पानी में उतराता हुआ दिखा जो संभवतःशुक्रवार- शनिवार की रात दिशा-मैदान के लिए छत से उतर कर बाड़ी की ओर गई होगी तो अचानक कुआं में गिर जाने की बात बताई पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

जिले की बेटियां भी किसी से कम नहीं, बेटियां हर क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रही है - चैतन्य मिश्रा

जूनियर राष्ट्रीय वालीबाल चैंपियनशिप के लिए अनूपपुर की बेटी दीपिका का चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
अनूपपुर। जिले की बेटी दीपिका दुबे का चयन जूनियर राष्ट्रीय वालीबाल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। मध्यप्रदेश एमेच्योर वालीबाल एसोसिएशन द्वारा 44 वीं सब जुनियर बालक एव बालिका वालीबाल चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन नर्मदापुरम जिले के रामपुर मे 17 मई से 19 मई तक आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में दिपिका दुबे ,प्रतीक्षा सिह, अंकित यादव,हर्षित कुमार, अर्णव कुमार पटेल एवं शिवम राठौर ने भाग लिया था। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 27 मई से 1 जून तक हुगली पश्चिम बंगाल मे आयोजित की जायेगी। दीपिका दुबे ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मप्र टीम में स्थानन बनाने में कामयाब हुई हैं। दीपिका के चयन की खबर से घर में खुशी का माहौल है। दीपिका के माता पिता ने कहा कि जब दीपिका का जन्म हुआ तो बिटिया के जन्म के कारण रिश्तेदारों ने 2 दिन खाना नहीं खाया था। लेकिन हमने संकल्प लिया कि हम अपनी बच्चियों को हर अच्छे से अच्छी शिक्षा और खेल कूद में आगे बढ़ने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंाने बताया कि मेरी पांच बेटियां हैं जो‌ शिक्षा, खेलकूद सहित हर क्षेत्र में आगे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों पर नाज है, बेटियां हैं तो आज है हम बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझते, हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हमारी बेटी का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए हुआ हैं। पिता ने कहा कि मैं सुनता था कि बच्चों का चयन राष्ट्रीय टीम में होता है लेकिन आज मैं सौभाग्यशाली अपने आपको महसूस करता हूं कि मेरी बच्ची का भी राष्ट्रीय टीम में खेलेगी। दीपिका के पिता अंजनी प्रसाद दुबे एसईसीएल बिजुरी कोल माइंस के सर्वे विभाग में पदस्थ हैं माता प्रेमवती देवी गृहणी हैं। दीपिका पांच बहने एवं एक भाई हैं। दीपिका बिजुरी के एक निजी स्कूेल में दसवीं की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। विवेकानंद वॉलीबॉल बिजुरी में प्रतिदिन अभ्यास के लिए जाती है। बड़ी बहन काजल दुबे भी स्टेट लेवल क्वार्टर फाइनल खेल चुकी हैं। राष्टीय स्तर की यह प्रतियोगिता 27 मई से 1 जून तक हुगली वेस्ट बंगाल मे आयोजित की जायेगी। दिपिका का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर जिला वॉलीबॉल संघ अनूपपुर के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने कहा हमारे जिले की बेटियां भी किसी से कम नहीं। सिर्फ दिल दिमाग में एक सोच की जरूरत होती है। आज हमारे देश में बेटियों हर क्षेत्र में बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, पकज अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, राम खेलावन राठौर, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, सोमनाथ प्रचेता,विनोद विंधेश्वरी पांडे, विनोद सोनी,रमेश तिवारी, सचिव रामचन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, सहकोषाध्यक्ष उमेश राय, सह सचिव दिनेश कुमार सिह चंदेल, मिथलेश सिह नेताम, हरिशंकर यादव,सुमीता शर्मा खिलाड़ी सुरेन्द्र शर्मा, स्टेट रेफरी अतुल कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार पनिका सहित सभी पदाधिकारीयो ने की सफलता पर बधाईदेते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कमलनाथ 22 को आएंगे अनूपपुर, संगठन की बैठक के बाद आमसभा को करेंगे संबोधित

अनूपपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा हैं वैसे- वैसे राजनैतिक दलों के नेताओं के दौरे बढ़ रहें हैं। जिसमें 22 मई को कांग्रेस प्रदेश अध्येक्ष कमलनाथ अनूपपुर में संगठन की बैठक में जिले की नब्ज टटोलेगें। प्रदेश अध्यक्ष का दौरा चुनाव की तैयारियों सहित कई नजरिओं से अहम माना जा रहा है। अनूपपुर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का 22 मई को अनूपपुर आगमन हो रहा है। जहां वह 10.15 बजे अनूपपुर पहुंचेगे इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारो के सवालो का जबाब देगें। इसके तत्पश्चात मंडल सेक्टर प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लेंगे।बैठक के बाद सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे अनूपपुर रवाना होगे।

शनिवार, 20 मई 2023

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आने के 12 घंटे पूर्व स्पा सेंटर में पकड़ाए युवा मोर्चा के दो पदाधिकारी निष्कासित

कांग्रेस ने भाजपा के चाल-चरित्र और चेहरे पर उठाए सवाल
अनूपपुर।शहडोल पुलिस ने गत दिनों छापामार कार्यवाही के दौरान शहडोल और बुढ़ार नगर के स्पा सेंटर से कई लोगो को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया हैं जिसमें अनूपपुर के सत्ता दल युवामोर्चा के दो पदाधिकारी भी शामिल रहें पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं, दोनों युवा नेता जेल में हैं और जमानत की फिराक में हैं। जिस लेकर पूरे संभाग में भाजपा संगठन से लेकर कांग्रेस और राजनैतिक गलियारों में इसकी जमकर चर्चा हो रहीं थी। इससे भाजपा की साख पर बट्टा तो लग ही रहा है, वहीं कांग्रेस इसे भाजपा के चाल-चरित्र और चेहरे के नारे को युवा मोर्चा के अय्याश नेताओं के साथ जोडक़र जन-जन तक पहुंचा रहीं है। ज्ञात हो कि रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा अनूपपुर आ रहें हैं। देश की राजनीति में अनुशासन के लिए जाने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही घोर अनुशासनहीन को बर्दाश्तर नहीं करती ऐसे में अनूपपुर जिले के दो युवामोर्चा पदाधिकारी की कार गुजारी को स्था निय नेतृत्वद दबाने का प्रयास करता रहा किन्तु प्रदेश संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के आने के 12 घंटे पहले ही दोनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। पड़ोसी जिले शहडोल स्थित स्पा सेंटर में भाजपा के युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश गौतम एवं अनूपपुर नगर मंडल महामंत्री आकाश तिवारी को पुलिस ने छापामारी के दौरान महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकडे गए थे। जिसके बाद दोनों जेल में है। जब मामला तूल पकड़ा तो लगभग 6 दिनों के बाद पार्टी ने दोनों को बाहर का रास्ता दिखाएं। और यह निष्कासन प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के आने के कुछ घंटे पहले ही किया गया। प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा ने निष्कासन पत्र में कहा हैं कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश गौतम अनूपपुर नगर मंडल महामंत्री आकाश तिवारी द्वारा घोर अनुशासनहीनता एवं गरिमा के प्रतिकूल आचरण के कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार की अनुमति से राजेश गौतम एवं आकाश तिवारी को तत्काल प्रभाव से पार्टी के समस्त दायित्व एवं प्राथमिक सदस्यों से निष्कासित किया जाता है। ज्ञात हो कि पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया था जिसमें लिखा है कि कबीर महरा पिता स्व. सेमंटा महरा निवासी बकही चचाई अनूपपुर (ग्राहक) को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आकाश तिवारी पिता विष्णु तिवारी पुरानी बस्ती अनूपपुर (ग्राहक) को गिरफ्तार किया गया है. राजेश गौतम उर्फ रजनीश तिवारी निवासी बस्ती रोड, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। 30 से अधिक युवक- युवती गिरफ्तार छापामार कार्यवाई में 30 से अधिक युवक- युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमें लड़कियां नार्थ ईस्ट से लाई गई थीं। पुलिस जब स्पा सेंटर पहुंची और अंदर चेकिंग किया, तब कई लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे। कांग्रेस ने चाल-चरित्र और चेहरे पर उठाए सवाल
विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस को बैठे-बैठाये मुद्दा मिल गया। कांग्रेस जिलाध्य्क्ष रमेश सिंह ने भाजपा के चाल-चरित्र और चेहरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह हैं भाजपा का असली चेहरा भारतीय जनता पार्टी और उनके युवा संगठन के पदाधिकारियों का क्या स्तर है, यह उन्हीं की पार्टी की सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के प्रेस नोट बताते हैं, उन्होंने कहा कि एक तरफ इनके मुख्यमंत्री लाडली बहना और बहनों की रक्षा का झूठा ढोल पीट रहे हैं, वहीं इनके संगठन के पदाधिकारी वैश्यावृत्ति में संलिप्त हैं, ऐसी स्थिति में हमारी प्रदेश की बहनें और माताएं कितनी सुरक्षित हैं, यह खुद ही समझा जा सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं। बैकफुट में भाजपा संगठन वैश्यावृत्ति में गिरफ्तार हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और नगर पदाधिकारी के जेल में जाने के बाद भी न तो अनूपपुर जिले का संगठन और न ही संभागीय संगठन न ही प्रदेश संगठन इस मामले में कुछ कह पा रहा है, अचरज तो इस बात का है कि यह जानकारी हर आम और खास से लेकर गलियों में चर्चा का विषय बनने के बाद भी संगठन ने इन्हें बाहर का रास्ता तक नहीं दिखाया। जबकि दुर्भाग्य इस बात का भी है कि इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिस कारण संगठन बैकफुट में नजर आ रही है। अनूपपुर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि राठौर ने कहा कि प्रदेश संगठन ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया हैं इस पर प्रदेश संगठन जानकारी दे सकते हैं। जिला संगठन प्रभारी अनूपपुर राजेश मिश्रा ने कहा कि इस मामले में स्थानीय पदाधिकारियों से जानकारी ली जायेगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। क्षमा करें उक्त फोटो में अन्य कई लोग शामिल होने से लोगों ने गलत ध्यान दिया होगा हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है खबर में सिर्फ निष्कासित नेता फोटोशॉप कर बताने की बात कही गई है।

कर्नाटक के नतीजों ने बाद सत्ता पक्ष की उडाई नीद,बड़े नेताओं की सक्रियता बढी

हारी हुई सीटों पर दोनों दलों का जोर, 21 को भाजपा, 22 को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दौरा
अनूपपुर। कर्नाटक के चुनावी नतीजों से सत्ता पक्ष चिंतित वहीं विपक्ष कांग्रेसी उत्साहित हैं। आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा की सीटो के लिए दोनो ही दल जार अजमाईस में लगे हैं। दोनो ही दल के बड़े नेताओं का रूख चुनाव करने की तैयारी में हैं जो कई वर्षे से अनूपपुर से दूरी बनाए हुए थे। जहां कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह अनूपपुर आ कर जा चुके हैं अब कांग्रेस के प्रदेशध्य क्ष व संभावित मुख्यममत्री के दावेदार कमलनाथ 22 मई को अनूपपुर आ रहे हैं। वहीं 24 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चचाई में 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन इकाई का भूमि पूजन के नाम से चचाई में पहुंचने की संभावना हैं। इसके पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के रविवार 21 मई को अनूपपुर में जिला भाजपा की बैठक में आने संभावना है। इन सब बड़े नेताओं का फोकस 2018 में हारी हुई सीटों पर ही है। बूथ लेवल की तैयारियों के साथ पार्टी की रणनीति अनुसार काम हो हो रहा है या नहीं यह देखना और असंतोष को समय रहते दबा देने पर भी इनका जोर है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा करीब भाजपा प्रदेशाध्यसक्ष बनने के बाद पहली बार अनूपपुर आएंगे। उनके 21 मई को संगठनात्मक दौरा है। यहां भाजपा वह भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के आमंत्रण और 21 मई को जिला कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होगे। जिला भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष का दौरा चुनाव की तैयारियों सहित कई नजरिओं से अहम माना जा रहा है। वर्तमान समय अनूपपुर जिले की की 3 सीटो पर सिर्फ अनूपपुर ही भाजपा के पास हैं। कोतमा व पुष्पराजगढ़ 2018 में कांग्रेस के खाते में गई थीं। दस दौरान प्रदेश अध्यक्ष असंतुष्टों को साधने का भी प्रयास करेंगे। अनूपपुर में बिसाहूलाल बनाम बिकाऊलाल को मुद्दा बना रही कांग्रेस जिले की दोनो विजयी सीटों को लेकर भी काफी संवेदनशील बनी हुई है। वह यहां कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती, बावजूद इसके कमलनाथ के 22 मई के प्रस्तावित दौरे के दौरान टिकट के दावेदार जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं। घमासान भाजपा में भी कम नहीं है। अनूपपुर विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के सक्रिय होने के बाद यहाँ टिकट के लिए संघर्ष तेज हो गया है। टिकट से लेकर अधिकार की जंग तो कोतमा व पुष्पराजगढ़ सहित जिला भाजपा संगठन में लंबे समय से चल रही है। इस अंतकलह पर कैसे काबू पाते हैं।

चचाई में 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन इकाई का 24 मई को मुख्यमंत्री करेंगे भूमि पूजन

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 24 मई को चचाई में प्रस्तावित 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन इकाई का प्रस्तावित भूमि पूजन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने चचाई स्थित कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण कर तायजा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन की 24 मई को संभावित है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के 24 मई को प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने ऊर्जा नगरी चचाई में शनिवार को भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम स्थकल कलेक्टर ने चचाई बाबा कुटी के सामने स्थित मैदान की साफ सफाई और कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्था, पार्किंग आदि की व्यवस्था को देखा और आवश्यक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मानाजा रहा हैं चचाई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रस्तावित 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन इकाई का भूमि पूजन कर सकते हैं।

शुक्रवार, 19 मई 2023

40 डिग्री तापमान के बीच दोपहर को झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से दी राहत

15 दिनों बाद जिले में बारिश, शाम को बारिश की उमस से परेशान लोग
अनूपपुर। अलग अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मौसम के अनेक रूप नजर आ रहे हैं। कुछ स्थाानों में बादल बने हुए हैं, साथ ही बूंदाबांदी भी हो रही है। 19 मई को जेष्ठ मास की अमावस्या भरनी नक्षत्र में मेघ लगभग पौन घंटे गरज लपक के साथ तेज एवं जोरदार बारिश से पूरे जिला को तरबतर कर हो गया। उमस भरी गर्मी के तीखे तेवर रहें 4 बजे अचानक झमाझम बारिश ने से लोगों को राहत मिली है। शुक्रवार जेष्ठ मास की अमावस्या भरनी नक्षत्र में मेघ लगभग पौन घंटे गरज लपक के साथ तेज एवं जोरदार से पवित्र नगरी अमरकंटक भी अछूती नहीं रहीं।
जेठ का महीना गर्मी एवं उमस के लिए जाना जाता है लेकिन वैसी गर्मी अब तक नहीं पड़ रही हैं अमरकंटक में मात्र 10/12 दिन हल्की गर्मी महसूस की गई। अमरकंटक का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं बढ़ सका है। वहीं लगातार बारिस होते रहने से मैदान में हरी-भरी घास उग आई हैं, जंगल में अच्छी खासी हरियाली छाई हुई है। पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों प्रकृति के अजब गजब नजारे देखने को मिल रहे हैं। जिले के कोतमा,राजेन्द्रवग्राम, बिजुरी सहित पूरे जिले में करीब पौन घंटे की बारिश से राहत मिली वहीं शाम को उमस से लोग परेशान रहें। जिले में आज सुबह से ही तेज धूप के साथ गर्मी अपना तेवर दिखा रही थी। दोपहर होते-होते अचानक मौसम बदला। काले बादल छाए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। उमस भरी गर्मी के बीच हुई इस बारिश से लोगों को राहत मिली है। 15 दिनों के बाद जिले में बारिश हुआ हैं। मई की शुरुआत बारिश और ओलावृष्टि से हुई थी। ऐसा माना जा रहा था कि आगे भी बारिश हो सकती है। 15 दिनों तक तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। अचानक मौसम के बदलाव के कारण अप्रैल के महीने में लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ था। अप्रैल के माह में तापमान 40 डिग्री पार कर जाता था। इस बार जिले में अप्रैल के महीना बरसात और ओलावृष्टि का रहा। मई की शुरुआत भी बरसात और ओलावृष्टि से रहा, लेकिन अब मई में भी बारिश हो रही है।

पति की लम्बी आयु कामना लिए महिलाओं ने वट वृक्ष के 108 फेरे लगा किया पूजन

बरगद के तनों में अक्षय सूत्र बांध सुख-समृद्धि की कामना
अनूपपुर। वट सावित्रि व्रत में वट यानि बरगद के वृक्ष के साथ-साथ सत्यवान-सावित्रि और यमराज की पूजा की जाती है। माना जाता है कि वटवृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों ईष्टदेवों का वास होता है। वट वृक्ष के समक्ष बैठकर पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शुक्रवार 19 मई को शनि देव का जन्मोत्साव और वट सावित्री पूजा के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लम्बी आयु और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लिए वट सावित्री का पावन व्रत किया। सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्षों की पूजा अर्चना कर सत्यवान-सावित्री कथा के प्रसंग में पति की लम्बी आयु की कामना लिए ईष्टदेव से सदा सुहागन का आशीष मांगा। शुक्रवार की सुबह से ही महिलाओं ने निर्जला व्रत करते हुए नगर के मुख्य बरगद वृक्षों के तनों में अक्षय सूत्र के 108 परिक्रमा लगाते हुए कामना के सूत्र बांधे। इस विधि में हर फेरे में महिलाओं ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ईष्टदेव से आशिर्वाद मांगा। महिलाओं ने बरगद के जड़ों में फल-फूल चढ़ाकर हवन-धूप किया। मान्यता है कि इस दिन सौभाग्यवती स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु स्वास्थ्य और उन्नति और संतान प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार इस वर्ष यह पर्व 19 मई दिन शुक्रवार को कृतिका नक्षत्र और शोभन योग में पड़ा है, जो ज्योतिषीय गणना के अनुसार उत्तम योग माना गया है। ज्येष्ठ अमावस्या तिथि का प्रारंभ 18 मई दिन गुरुवार को रात्रि 9 बजकर 03 मिनट पर हुआ है जो 19 मई को रात्रि 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित पसान, कोतमा, जैतहरी, बिजुरी, अमरकंटक,चचाई, राजनगर एवं ग्रमीण क्षेत्रों में भी वट सावित्री व्रत और शनि देव के जन्मोत्साव के मौके पर सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने मंदिरो एंव वृक्षों की परिक्रमा के साथ पूजा पाठ किया गया। वट वृक्ष, तुलसी सहित अन्य दूसरे वृक्षों में भी 108 फेरी लगाने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा करने का उद्देश्य पति की लम्बी आयु के साथ परिवारिक समृद्धि की कामना होती है।

गुरुवार, 18 मई 2023

खनिज विभाग ने खाड़ा में अवैध भंडारान पर कार्यवाई, 30 टन कोयला किया जप्त

अनूपपुर। दो जिले की सीमा अनूपपुर और शहडोल में नवीन कोयला खदान खुलने से जहां लोगो को रोजगार मिला हैं वहीं कोल माफियाओं की बढ़ोत्तरी भी हुई हैं। सोहगापुर कोयला खदान के माफियाओं ने नेयहा भी काले हीरे की तस्किरी चालू कर दी हैं। गुरूवार को अनूपपुर खनिज विभाग ने कार्यवाई करते हुए ग्राम खाडा से 30 टन कोयला जप्त किया हैं। खनि निरिक्षक ईशा बर्मन ने बताया कि नवीन कोयला खदान में अवैध भंडारित की लगातार शिकायते मिलने पर गुरूवार को ग्राम खाडा में अलग-अलग स्थाानों में अवैध कोयले भंडारण पर आज कार्यवाई करतेहुए 30 टन कोयले की जप्तीज बनाई गई है। जिसे एसईसीएल के सुपुर्द किया गया हैं।
जानकारी अनुसार रामपुर-खाडा में जब से नवीन खदान खुली हैं तब से कोल माफिया सक्रिय हो गए उनमें से एक ढोलू कंपनी जिसे मिट्टी पत्थर हटाने का काम लिया है और इसकी आड़ में डंपिंग एरिया में कोयला पलटी कर उसको अवैध रूप से खपाने का कार्य लगातार चल रहा हैं। ढोलू कंपनी के विरुध कई शिकायतें विभाग को मिल रही थी। आज जप्त किये गये कोयले में ढोलू कंपनी का बताया जा रहा हैं, जिसे उनका मैनेजर देखना हैं। इस पूरे खेल में ढोलू कंपनी का अवैध कोयले का भंडारण ग्रामीणों की सहायता से करवाती है और फिर कोल माफियाओं को सुपुर्द किया जाता हैं।

सीतामढ़ी जलशय की घटना : एक साथ तीन चिताओं को जलते देख लोगों की आंखे हुई नम

घटना में दो भतीजियों सहित चाचा की डूबने से हुई मौत
अनूपपुर। बुधवार की शाम पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के तीन सदस्य नदी में डूब से मौत हो गई थी। जिसमे एक पुरुष और दो बच्चियों शामिल थी। बच्चियों के पिता मुंबई में थें जिनके आने के बाद गुरूवार की शाम अंतिम संस्काुर किया गया। आज एक साथ तीन चिता को जलते देख सभी लोगों की आंखे नम हो गई। ज्ञात हो कि जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सीतामढ़ी गांव के समीप बुधवार की शाम केवई नदी पिकनिक स्पाट पर थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत जमुना के पिकनिक मानने के बाद किसी कारण से वर्षीय 11 खुशी और 5 वर्षीय अवनी 5 नदी में गयें जो डूबने लगे जिसे देख 35 वर्षीय चाचा शैलेंद्र सिंह उन्हें बचाने के लिए कूद गये किन्तुष वह बचा पाते इसके पहले ही डूब गये और दोनो भतीजी भी नदी में समा गयें। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इसके बाद ग्रमीणों व पुलिस की मदद से मृतकों के शव पानी से बाहर निकाला गया था शवों के बाहर आते ही पूरे परिवार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ज्ञात हो कि शैलेंद्र सिंह की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। इस हदसे में शैलेंद्र सिंह की पत्नि सहित 3 अन्यव महिलाएं सुरक्षित रहीं। वहीं पुलिस मामले की जांच की शुरू कर दी हैं। पिता के आने के बाद हुआ अंतिम संस्कार अवनी एवं खुशी के पिता मुंबई में रहकर काम करते हैं। रात को उन्हें उनकी बेटी एवं भाई की मृत्यु की सूचना दी गई थी। जहाँ वह आज हवाई जहाज से मुंबई से रायपुर पहुँचे, उसके बाद रायपुर से अनूपपुर दोपहर पहुंचे। जहां पिता के पहुंचने के बाद उनकी बेटी एवं भाई का अंतिम संस्कार आज शाम को किया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने वाहनों को रोका छुड़ाने पहुंचे तहसीलदा,क्रेशरों से निकलते भारी वाहनों से जर्जर होती सड़के

कहां- इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं एसडीओ की जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई अनूपपुर। भार से अधिक जिले की सडकों में दौड़ रहें भारी वाहनों (हाईवा) ने दुर्दशा कर रखा हैं, सड़कों का बुराहाल हैं प्रशासन की मौन स्वीाकृत से ग्रमीण परेशान हैं, शिकासत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों को सड़क पर उतरना कर चक्काजाम कर भारी वाहनों को रोक दिया। यह सब वाहन एक ही ठेकेदार जेठू के क्रेशर के थे जिसे रोकने के बाद प्रशासन हरकत में आया और सूचना मिलते ही आनन-फानन में अधिकारी पहुंचकर भारी वाहनों का निरिक्षण करने के उपरांत जाने दिया गया। पुष्पराजगढ़ के ताली-दोनिया पंचायत समेत आसपास के इलाकों की, जहां क्रेशर से ओवरलोड ट्रक फुल रफ्तार से निकलते हैं, जिसमें आसपास के लोगों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है. इतना ही नहीं ये ओवरलोड डंपर सड़कों को जर्जर बना दिए हैं, जिसपर न विभाग के अधिकारी और न ही कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान देता है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था जिसे लेकर गुरूवार को जेठू के क्रेशर के डंफरों से परेशान सरपंच और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर भारी वाहनों (ट्रकों) को रोकने के बाद जांच आधिकारी नायाब तहसीलदार रामाधार अहिरवार से पूछा तो उन्होंने कहा कि ओवरलोड़िंग समेत कई शिकायतें को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर वाहनों को रोक लिया था, उनकी जिद पर जांच की गई हैं और जल्द एसडीओ को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। क्रेसर का नाप-जोख कर लिया गया है, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं एसडीओ ही जांच रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई करेंगे। नहीं होती कार्रवाई ग्राम अमगवां, लपटी, जामकछाऱ, बटकी, दोनिया, ताली, बसही भरनी, पमरा, बिजौरी समेत इलाके के सड़कों पर भारी वाहनों गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रहें हैं, शिकायतों के बाद भी अधिकारी कभी कार्रवाई नहीं करतें सड़कें दबने लगी हैं, दिन रात ओवरलोड गाड़ियां दौड़ रही हैं, जिसमें तकरीबन 6 से 7 क्रेशरों की गाड़ियां शामिल हैं। ग्राम पंचायत ताली सरपंच चंद्रभान सिंह ने बताया कि आज गुरूवार को भारी वाहनों को रोका गया था, जिसके बाद तहसीलदार आए थे हमारे सामने डंपऱों की जांच की गई, जिसमें अधिकारी ने कहा कि डंपऱों के डिटेल ले लिए हैं नाप-जोख भी कर लिए हैं जल्द जांचकर जुर्माने की कार्रवाई करेंगे, इस आश्वासन के बाद डंपरों को छोड़ा गया। ग्राम दोनिया सरपंच जोगवती परस्ते, लपटी सरपंच जवाहर सिंह, अमगंवा सरपंच चैन सिंह धुर्वे और युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह परस्ते समेत ग्राम के समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में वाहनों को रोककर जांच की गई, जिसमें अवैध तरीके से ओवरलोडिंग पाया गया जिसकी जांच नायाब तहसीलदार द्वारा की गई। सरपंचों ने पंचनामा बनाया जिसमे लिखा कि आग नागरिकों के द्वारा ओवरलोड गाड़ियों को सड़क खराब होने की वजह से रोका गया, जिसमें गाड़ी चालक का नाम शंकर सिंह, डंपर की गाड़ी नंबर CG10 1229, वहीं दूसरी गाड़ी CG1OR 1231, तीसरी गाड़ी के चालक गणेश यादव CG 31 A 3699, चौथी गाड़ी का नंबर CG 31 A 3690 इसका चालक अमृत सिंह वहीं पांचवी गाड़ी MP-65 H 0289 को रोका गया था, जिसका चालक संतोष कुमार हैं। सरपंचों और ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड सभी गाड़ियां जेठू के क्रेशर की थीं, जो आते जाते रातो दिन तेज रफ्तार और लाउडस्पीकर लगाकर सड़कों पर चलती हैं, जिससे लोगों को खासी परेशानी होती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि दोबारा गाड़ियां ओवरलोड वाहन चलेंगे तो फिर चक्काजाम करेंगे। सरस्वती माइनिंग स्टोन क्रेशर और सरस्वती मिनरल्स स्टोन क्रेशर के मालिक जेठू इस क्षेत्र के सबसे बड़ा माफिया हैं। क्रेशर और पत्थर खदानों का ग्रामीण और सरपंच सब विरोध करते हैं लेकिन होता कुछ भी नहीं है। ग्राम पंचायत अमगवां सरपंच चैन सिंह धुर्वे, ग्राम पंचायत लपटी सरपंच जवाहर सिंह पाटले, ग्राम पंचायत दोनिया सरपंच जोगवती सिंह, ग्राम पंचायत ताली सरपंच चंद्रभान सिंह और ग्राम पंचायत पमरा के सरपंच कलशिया बाई इसका विरोध जता रहें किन्तु प्रशासन कार्यवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हैं। ज्ञात हो कि पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह पर क्रेशर चल रहे हैं, जिसके लिए जमीन से पत्थर निकालने के लिए खदान भी खोदे गए हैं जहां से रोजाना भारी मात्रा में बोल्डर पत्थर निकाले जा रहे हैं जिन्हें क्रेशर तक ले जाने ट्रैक्टर और डंपर का इस्तेमाल किया जाता हैं वाहनों में क्षमता से अधिक भरकर डंपर, ट्रक और ट्रैक्टर निकलते हैं, बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होती है कभी कभार ही एक-दो ट्रेक्टर, डंपरों को पकड़कर थाने में खड़ा कर दिया जाता हैं।

आयु से अधिक व निष्कासित को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नियुक्ति पर उठे सवाल, पूर्व अध्यक्ष ने पत्र लिख नियुक्ति रद्द करनेकी मांग

अनूपपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदेश संगठन ने गत दिनों प्रदेश के सभी जिलों में संगठन के नये जिला अध्यक्षो की घोषण की थी जिसमे अनूपपुर में रफी अहमद की नियुक्ति की हैं। जिसे लेकर स्थानिय कार्याकताओं ने विरोध जताया हैं। साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिख कर नियुक्ति पर सवाल उठाया हैं। साथ ही आयु प्रमाणित करते हुए अधार व मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति भेजी हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सोनी ने गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिख कर बताया हैं कि एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद 5 वर्ष पहले भी जिलाध्यक्ष रह चुका हैं। वर्ष 2020 में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले 10 कांग्रेसी पदाधिकारियों को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता दिखया गया थ जिसमें रफी अहमद का नाम भी शामिल था। पत्र में बताया हैं कि रफी अहमद की आयु 33 वर्ष होने से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बनने की अधिक हो चुकी हैं। ऐसे में पुन जिलाध्यक्ष बनाना एनएसयूआई की नई पीढ़ी को खत्म करने वाली बात हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष ने संगठन से मांग की हैं कि इस नियुक्ति को रद्द कर किसी ऊर्जावान कार्यकर्ता (छात्र) को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष बनाया जाए। पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सोनी ने छात्र राजनीति के माध्यम से नई पीढ़ी कांग्रेस से जुड़ती है ऐसे में नई पीढ़ी कैसे कांग्रेस से जुड़ेगी, जब एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष ही छात्र ना हो और जिलाध्यक्ष और छात्र के बीच में लगभग 15 वर्षो का अंतर हो, जबकि एनएसयूआई कार्यालय से कहा गया था कि जिसकी आयु 30 वर्ष से कम होगी, जो नियमित अध्ययनरत छात्र होगा एवं जिसके पास अधिक एनएसयूआई की सदस्यता होगी उसे ही जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा।

उपयंत्री, पीसीओ, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक से होगी 3 लाख से अधिक के राशि की वसूली, नोटिस जारी

अनूपपुर। विभिन्न निर्माण कार्यों में तकनीकी स्वीकृति से अधिक व्यय राशि एवं पीएम आवासो में नियम विरुद्ध हितग्राहियों को पुनः आवास का लाभ देने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा में राशि 3 लाख 22 हजार 7 सौ 61 रुपए शासन की राशि का अवैधानिक रूप से आहरण कर दुरुपयोग किए जाने के आरोप जांच में प्रमाणित पाए जाने पर उपयंत्री, पीसीओ, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने राशि वसूली हेतु कारण बताओ नोटिस गुरूवार को जारी करते हुए कहा है कि 23 मई को अपराह्न 2 बजे उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें। वसूली राशि जमा ना होने या अनुपस्थिति के दशा में मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उप धारा (2) के तहत जिला जेल की कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी ग्राम पंचायतो में बिना कार्य के राशि अहरण की शिकायतों के बाद सभी ग्राम पंचायतो में जांच के बाद कार्यवाई की जारी हैं। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा में विभिन्न निर्माण कार्यों में तकनीकी स्वीकृति से अधिक व्यय राशि एवं पीएम आवासो में नियम विरुद्ध हितग्राहियों को पुनः आवास का लाभ देने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा में राशि 3 लाख 22 हजार 7 सौ 61 रुपए शासन की राशि का अवैधानिक रूप से आहरण कर दुरुपयोग किए जाने के आरोपों की जांच में प्रमाणित पाए जाने पर कांसा सेक्टर के उपयंत्री अरविंद उइके से 49 हजार 65 रुपए पीसीओ अमर सिंह कंवर से 49 हजार 3 सौ 34 रुपए, सरपंच प्रीति सिंह से 87 हजार 6 सौ 49 रुपए, सचिव शिवचरण पटेल से 87 हजार 6 सौ49 रुपए एवं ग्राम रोजगार सहायक बालमुकुंद पटेल से 49 हजार 65 रुपए जिला पंचायत अनूपपुर के एकल खाता में जमा कर रसीद प्रस्तुत करने के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने राशि वसूली हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा हैं कि 23 मई 2023 की दोपहर 2 बजे स्वंम उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें। साथ ही पेसी दिनांक को वसूली राशि जमा ना होने या अनुपस्थिति के दशा में मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उप धारा (2) के तहत जिला जेल की कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार, 17 मई 2023

सीतामढ़ी जलाशय में पिकनिक मनाने एक ही परिवार के 3 लोगो की डूबने से मौत, शव पहुंचे कोतमा चिकित्सालय

अनूपपुर। जिले के कोतमा विकासखण्डत कोतमा के ग्राम पंचायत सारंगढ़ में 17 मई की शाम 6 बजे केवाई नदी के सीतामढ़ी जलाशय में परिवार सहित पिकनिक मनाने एक ही परविार के 6 लोग पहुंचे जहां तीन लोगो की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शावों को कोतमा चिकित्सालय में निरिक्षण के लिए अभी लाई हैं।
जानकारी अनुसार भालूमाडा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 निवासी 35 वर्षीय शैलेंद्र सिंह उर्फ तुनां पुत्र उमाशंकर सिंह अपने परिवार जनों के साथ पिकनिक मनाने सीतामढ़ी गए हुए थे, इसी दौरान शैलेंद्र सिंह के बड़े भाई की बेटी पानी में डूबने लगी जिसे बचाने के लिए शैलेंद्र सिंह नदी में छलांग लगा दी और वह स्वं म डूब गयें। इसके साथ ही 12 वर्षीय खुशी पुत्री बलिंदर सिंह व 5 वर्षीय अवनी पुत्री बलिंदर सिंह की डूबने से मौत हो गई। एसडीओपी कोतमा कीर्ति बघेल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक ही परिवार के 7 लोग केवाई नदी के सीतामढ़ी जलाशय में गयें थे, जिसमे 4 महिलायें थी जो सुरक्षित हैं। पुलिस मौके में पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई हैं। समाचार लिखे जाने पुलिस ने तीनों शावों को कोतमा चिकित्सालय में निरिक्षण के लिए अभी लाई हैं। विस्तृ्त समाचार की प्रतीक्षा

मंगलवार, 16 मई 2023

पुरानी ईटीपी से चोरी का अवैध कोयला छग ले जाते 24 टन भरा ट्रक जप्त, चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

अनूपपुर। भालूमाडा पुलिस ने मंगलवार- बुधवार की रात्रि चेकिंग गस्त दौरान क्र. सीजी 04 जेसी 6779 को पुरानी ईटीपी से चोरी का अवैध कोयला विन्ध्या कालरी नोरोजाबाद जिला उमरिया से 24 टन से अधिक कोयला भरा कर भिलाई छ.ग. ले जाते समय पुलिस ने कोयले से भरे ट्रक को जप्त करते हुए चालक धारा 379,414 ता.हि. 4/21 खान एव खनिज अधि. के तहत मामला दर्ज किया हैं। थाना प्रभारी भालूमाडा निरीक्षक अजय सिह पवार ने बताया कि मंगलवार- बुधवार की रात्रि चेकिंग गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्र.सीजी 04 जेसी 6779 में चोरी का कोयला बुढार जिला शहडोल तरफ से लोड होकर बदरा जमुना के रास्ते बिलासपुर तरफ रात्रि में निकलने वाला हैं। जिस पर रात्रि गस्त पर रहें थाना भालूमाडा के सउनि विनोद द्विवेदी को नाका बंदी करने हेतु आदेशित किया गया एवं गस्त में रहें 100 डायल वाहन के आरक्षक ऋषी पासी व गवाह चालक मनोज चौरसिया के साथ जीएम कार्यालय जमुना तिराहा पर नाका बंदी करते हुए उसी समस ट्रक सीजी 04 जेसी 6779 बदरा तरफ आ रहा थ।, जिसे रोक कर चालक 45 वर्षीय दिनेश यादव पुत्र ऋषी यादव निवासी ग्राम खमरिया थाना चचाई अनूपपुर से ट्रक में भरे कोयले की ईटीपी मांगने पर पुरानी ईटीपी जिसमे 14 मई 23 को 09.44 की सुबह विन्ध्या कालरी नोरोजाबाद जिला उमरिया से 24 टन 570 किलो कोयला भरा होना तथा उक्त कोयले को 15 मई 23 को 09.24 तक भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. पहुचने का समय लेख था, किन्तु चालक ने पुरानी ईटीपी से अबैध चोरी का कोयला परिवहन करते पाया गया जिस पर कोयले से भरे ट्रक सहित जप्त कर थाना भालूमाडा लाया गया, जहां चालक दिनेश यादव के विरूद्ध धारा 379,414 ता.हि. 4/21 खान एवं खनिज अधि. के तहत अपराध कायम कर विवेचना की जा रही हैं।

विकास कार्यों में शिथिलता और लापरवाही बरतने पर आरईएस प्रभारी ईई पद से एक्का हुए पदमुक्त

अनूपपुर। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी राजेन्द्रग्राम एसडीओ एम.के. एक्का को कार्यपालन यंत्री का प्रभार सौंपा गया था। जिसका निर्वहन करने में शिथिलता बरतने पर मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने पद मुक्त करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग अनूपपुर के एसडीओ सुगन्ध प्रताप सिंह को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर का प्रभार आगामी आदेश तक के लिए सौंपा है। जानकारी अनुसार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी राजेन्द्रग्राम एसडीओ एम.के. एक्का को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के लंबित कार्यों में गुणात्मक सुधार नही होने तथा पंचायत विभाग के कार्यों में तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति के बाद भी विकास के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने व जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के लंबित होने एवं धारा 40/92 के अंतर्गत 98 लाख रुपये के वसूली का प्रकरण, विभागीय जांच कायम होने तथा कार्यों में घोर लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एसडीओ एम.के.एक्का कार्यपालन यंत्री के कार्य से मुक्त करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग अनूपपुर के एसडीओ सुगन्ध प्रताप सिंह को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर का प्रभार सौंपा गया है।

शिकायत: चिटफंड कंपनी दुगुना ब्याज का झांसा दे 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी

अनूपपुर। भोले-भाले ग्रामीणों को अपना शिकार बना कर ग्रामीणों के मेहनत की कमाई से चिट फंड कंपनियां लाखों रुपए की ठगी का मामला मंगलवार को जनसुनवाई में आया। जहां कलेक्टर को ग्रामीणों ने एक शिकायत पत्र देते हुए अपने साथ हुए 45 लाख 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी पर कार्रवाई की मांग की हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रिलायबल क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक अरविंद त्रिपाठी निवासी रीवा की ओर से किया जा रहा था। जिसकी शाखा कोतमा में भी थी। जिसके मैनेजर दीपक त्रिपाठी निवासी चुकान, एजेंट ताराचंद केवट निवासी पौड़ी, एजेंट अरुण शर्मा निवासी अमलाई पयारी, वाल्मीकि मिश्रा निवासी ग्राम भाद, एजेंट मुरलीधर पाठक निवासी भाद ने मोतीलाल केवट निवासी पयारी जो कालरी कर्मचारी था। चिटफंड कंपनी ने कम वर्ष में 2 गुना ब्याज देने का झांसा दिया। मैनेजर एजेंटों ने सांठगांठ कर उनके जीवन भर की जमा पूंजी कंपनी के अलग-अलग प्लान में खून-पसीने की कमाई को छल पूर्वक 20 लाख रुपए की राशि जमा कराई। जमा की गई राशि की समय अवधि पूर्ण होने के बाद आज कई वर्षों से पीड़ित पैसे के लिए दर भटक रहें हैं। कंपनी के संचालकों ने छोटी मोटी रकम देकर अब पैसा देने में आनाकानी कर रहे है। निवेशकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोसाइटी के मैनेजर दीपक त्रिपाठी एवं अरुण शर्मा ने 5- 5 लाख रुपए निकालकर अपने खाते में जमा किया गया व यहां तक कि पीड़ित के साथ धोखाधड़ी कर मैनेजर दीपक त्रिपाठी अपने रिश्तेदार वंदना किराना स्टोर बरतराई के खाते में भी 2 लाख रुपए डलवा कर धोखाधड़ी करते हुए रकम ऐंठ लिया गया हैं। जिसकी जानकारी पीड़ित को बैंक के स्टेटमेंट निकलवाने के बाद चला। रकम मांगने पर धमकी दी और कहा कि जहां शिकायत करना है, कर दो हमारे कंपनी का कुछ नहीं होगा। इसी तरह कॉलरी कर्मचारी सेवानिवृत्त श्यामदीन केवट निवासी देवगवां इसी कंपनी में 14 लाख निवेश कराया। समय अवधि पूर्ण होने के बाद 1 लाख 25 हजार रुपए कई किस्तों में देकर बाकी 12 लाख 75 हजार की धोखाधड़ी की गई। सेवानिवृत्त कर्मचारी रामदीन केवट निवासी पडौर सेबी 14 लाख रुपए जमा कराया गया। राशि मांगने पर दुर्व्यवहार कर भगा दिया जाता है। जब पीड़ितों के द्वारा शिकायत की गई तो कंपनी संचालकों के द्वारा 14 लाख रुपए में मात्र 4 लाख 50 हजार रुपए की राशि कई किस्तों में दी जाती है। बाकी 9 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी इनके साथ की गई। वही पीड़ित हरी लाल केवट पिता छोटेलाल केवट निवासी अमलाई पयारी 5 लाख रुपए 2017 में जमा कराया गया था। कंपनी की ओर से एक बांड भी दिया गया। जब समय अवधि पूर्ण होने पर जमा पूंजी मांगी कंपनी संचालक अरविंद त्रिपाठी ,मैनेजर दीपक त्रिपाठी, एजेंट ताराचंद द्वारा कहा गया कि कंपनी तो बंद हो गई। कुछ पैसा खर्च करो तो तुम्हारी स्वयं की राशि किस्तों में दिला दी जाएगी और कंपनी और मेरी शिकायत करोगे तुम्हारा पैसा डूब जाएगा। इस तरह से चिटफंड कंपनी के द्वारा कई अन्य लोगों से भी रुपए की धोखाधड़ी की गई। उन्होंने बताया कि पैसा मांगने पर आजकल पैसे देने की बात कहते हैं। कई माह इधर-उधर दौड़ाया जा रहा पैसा न मिलने के कारण उपभोक्ताओं को अपने परिवार का भरण पोषण एवं बच्ची बच्चों की शादी विवाह तक नहीं कर पा रहे हैं शिकायत कर्ताओं को जीवन भर के खून पसीने की कमाई को छल पूर्वक निवेश कराकर वापस नही किया गया। ऐसे करते थे धोखाधड़ी चिटफंड कंपनी के द्वारा पहले शासकीय सेवा में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जाल में फंसा जाता था। उन्हें पेंशन प्लान व अन्य तरीके प्लान का झांसा दिया जाता था। जिसमें लाखों रुपए जमा कराने के बाद अगले महीने ही उन्हें 10 से 15 हजार रुपए पेंशन देने लगते थे। जब पीड़ितों के खाते में 10 से 15 हजार रुपए आने लगे तो इस तरह से अन्य लोग भी इसके झांसे में आने लगते थे। और उन्हें 3 से 4 माह पेंशन देकर बंद कर दिया जाता था। 79 आवेदकों ने सुनाई समस्याक मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को 79 लोगों ने अपनी समस्याभ सुना निराकरण का अग्रह किया। ग्राम पोस्ट खाम्हीडोल थाना जैतपुर के पुष्पराज सिंह ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, ग्राम जरियारी थाना जैतहरी के कौशल सिंह गोंड़ ने उनके पिता को जबरदस्ती नषे की हालत में रखकर मकान की रजिस्ट्री करा लिए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत औढ़ेरा के सरपंच और सचिव ने ग्राम पंचायत औढ़ेरा के सचिव को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने, ग्राम बरतराई तहसील कोतमा के अच्छेलाल सेन ने उनके नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में दबंगों द्वारा अवरोध एवं व्यवधान किए जाने, ग्राम पोस्ट पिपरिया के दयाशंकर पटेल ने पानी गिर जाने से गेहूं की फसल नष्ट होने पर आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम हवेली तहसील पुष्पराजगढ़ के कृषक नर्वद सिंह ने सेवा सहकारी समिति मर्या. राजेन्द्रग्राम में विक्रय किए गए धान की राशि दिलाए जाने, शासकीय उ.मा.वि. अमलाई कालरी के सेवानिवृत्त प्राचार्य रामभवन प्रसाद ने पी.पी.ओ./जी.पी.ओ. जारी कराने, ग्राम बरबसपुर के श्रवण कुमार तिवारी ने ग्राम पंचायत खांड़ा में दिए गए सीमेन्ट एवं अन्य सामग्री का भुगतान न होने के संबंध में आवेदन दिए।

शनिवार, 13 मई 2023

राष्ट्रीय लोक अदालत में 12 खण्डपीठों में 437 प्रकरणों का हुआ निराकरण

अनूपपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 मई को जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम की सिविल न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय में प्रातः 10.30 बजे प्रधान जिला न्यायाधीश एस.एस. परमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। 12 खण्डपीठों में 2358 प्रकरणों में 437 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सेवतिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार उइके, न्यायिक मजिस्ट्रेट रामअवतार पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी असाटी, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजली शाह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह सहित अन्य अधिवक्ता एवं कर्मचारी, पक्षकार उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि लोक अदालत के लिये जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल 12 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिसमें राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण से सम्बधीत प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय, अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मे से 2358 प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर किया गया, जिनमे से कुल 437 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 2781 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से 196 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल राशि 16977328 अवार्ड पारित किया गया। आयोजित लोक अदालत मे सभी कर्मचारीगण, अधिवक्ताओं व पक्षकारो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा आपसी सुलह एवं सामंजस्य के आधार पर आपसी राजीनामा कर पारस्परिक भाईचारा एवं सौहार्द पूण रहा।

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत

अनूपपुर। जिले में लगातार दूसरे दिन शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें 23 वर्षीय युवक नर्मदा सिंह को पिकअप वाहन ने ठोकर मारी। वहीं दूसरी घटना में अज्ञात बोलेरो ने कोतमा निवासी मनीष गुप्ता को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। ज्ञात हो कि शुक्रवार को मालवाहक वाहन पलटने से 26 घायल हो गये थे और आठ गंभीर होने पर रेफर किया गया था। पहली घटना में अपने बहन बहनोई को छोड़ने जा रहे युवक की मौत भालूमाड़ा थाना अंतर्गत बदरा तिराहा नेशनल हाईवे 43 लगभग में शनिवारकी दोपहर ग्राम धूम्मा से नर्मदा सिंह पुत्र लोकनाथ सिंह अपने बहन बहनोई को बाइक से छोड़ने के लिए पढौर जा रहा था। तभी बदरा तिराहा के पास पिकअप ने सामने से ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बहन जीदवती और बहनोई चेतन सिंह घायल अवस्था कोतमा चिकित्सालय के बाद भर्ती के बाद अनूपपुर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। घटना के बाद भालूमाड़ा पुलिस को सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर निरिक्षण के बाइ पिकअप की तलाश शुरू की गई। खबर लिखे जाने पर घटना से संबंधित पिकअप शहडोल जिले के केशवाही थाना पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। जिसे भालूमाड़ा पुलिस लेने के लिए केशवाही थाना गई हुई है।
दूसरी घटना में अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत राष्ट्रीवय राज्य् मार्ग 43 स्थित ग्राम पैरीचूआ में शनिवार की दोपहर को कोतमा निवासी मनीष गुप्ता को अज्ञात बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे मनीष गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 सहित कोतमा पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची कोतमा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच पर जुटी हुई है। कोतमा व्यवसाई 35 वर्षीय मनीष गुप्ता की कोतमा से मनेंद्रगढ़ की ओर जाते समय अज्ञात वाहन ठोकर से मौत हो गई। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही मनीष ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद मनीष को कोतमा हॉस्पिटल लाया गया था।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

राम मंदिर की जमीन को बेचने और खरीदने वाले दोनो भाजपाई धोखाधड़ी की जांच होनी चाहिए - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

मप्र में कांग्रेस को 140 सीटे मिलने का किया दावा अनूपपुर। राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा के दौरे पर हैं। जहां वह संगठन की समीक्षा और बूथ स्तर पर काम हो रहा है कि नहीं इसकी समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोगो की नब्जह टटोल रहें हैं। 12 मई की देर रात अनूपपुर पहुंचे जहां आज 13 मई को जिला मुख्यालय अनूपपुर में उन्होंने पहले पत्रकारों से चर्चा की और फिर कांग्रेसियों की बैठक ली और संगठन कितना मजबूत है, इसकी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस विजय पर पार्टी अध्य-क्ष सहित कर्नाटक के नेताओं को बधाई दी। शिवराज पर साधा निशाना पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जितना बड़ा झूठ शिवराज सिंह बोलते हैं, मैं भी उनको कई नामों से संबोधित कर सकता हूं, अपने आपको मामा कहलवाना चाहते हैं, मैं मामू का कहता हूं। जितनी नरेन्द्र मोदी गाली गाली देते हैं उतनी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कर रहें हैं। अबतक 2174 घोषणा शिवराज सिंह ने की चुनाव तक 5 हजार हो जायेंगी। प्रदेश में सबसे ज्याशदा जनसंख्या अदिवासी हैं। अमरकंटक विश्वजविद्लाय में नियम हैं कि 50 प्रतिशत हैं किन्तुक जब से कुलपति त्रिपाठी आयें हैं तब से इसे घटा दिया हैं। अगर यह प्रमाणित हैं तो इन पर एसटीएस की धारा लगाई जानी चाहियें। कुलपति को हटाने की बात कहीं। राम मंदिर के लिए जमीन खरीदी में धोखाधड़ी पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि आदिवासियों को कांग्रेस ने जमीन बाटी थी जिसे भाजपा के लोगा दबाब देकर औने-पौने दाम में खरीद रहें। और खुलेआम कलेक्टर अनुमति दे रहें हैं। इस जमीन को फिर भाजपा के लोग उचे दामों में बेचने का आरोप लगाया। लगाया। इतना हीं नहीं उन्होंने कहां कि राम मंदिर ट्रस्टय में भी सही हुआ हैं। बेचने और खरीदने वाले दोनो भाजपाई 10 गना कीमत में राम मंदिर ट्रस्टय ने खरीदी। राम मंदिर न्यासस में हमारा पैसा भी लगा हैं। उन्होंने मंदिर के लिए दिये गये चंदे की जांच की मांग की। आज प्रदेश में आदिवासीयों का पूरा हक मारा जा रहा हैं। भर्ती नहीं हो रहीं लोग बोजगार हैं। उन्होंने बताया कि शहडोल में अभी 509 लोगों की भर्ती भर्ती हुई जिसमें से प्रदेश के बाहर के लोग हैं 249 जिले के निवासी वहीं जिले के मात्र 49 लोग ही हैं। यहीं हाल अनूपपुर जिले का हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने आप को किसान पुत्र कहते हैं और बतायें कि अपने जिले के कितने किसान पुत्रों को दी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अतिदेय किसानों किसानों के कर्जो को माफ किया हैं। जब से केंद्र में मोदी सरकार आई हैं तब से मंहगाई और बेरोगारी बढी हैं गरीब-गरीब हो रहा हैं अमीर- अमीर हो रहा हैं। शिवराज ने प्रधानमंत्री से कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई है। अगर मध्य प्रदेश का एक भी किसान ये कह दे की उसकी आय दोगुनी हो गई है, केवल एक किसान की आमदनी दुगनी हुई है, वह शिवराज सिंह चौहान हैं। इनकी आय दोगनी नहीं बल्कि 10 गुनी हो गई हैं। फूल की खेती, पता नहीं और काहे-काहे की खेती कर रहे हैं। बिसाहूलाल के कांग्रेस में पुन: शामिल होने के सवाल पर कहा कि अब वापस नही आयेंगे। हम टिकाउ माल रखेंगे। कर्नाटक के सवाल पर उन्होंनने कहां भाजपा वहां एक हजार करोड़ों रुपये खर्च करेंगे तो 'ऑपरेशन लोटस' हो सकता है, लेकिन कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं हैं। कर्नाटक में मजबूत कांग्रेसी हैं। जीजा क्यों नहीं कहते मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को पर पूर्व सीएम ने कहा कि यह चुराई हुई योजना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली की वसूली के लिए जो जीजा को जेल भेज रहे हो, तो उन्हें जीजा क्यों नहीं कहते। उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बच्चे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ते हैं। शिवराज सिंह के लड़के विदेश में पढ़ रहे हैं। पूर्व सांसद रामेश्वर निखरा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा की कसम खाकर कहा था कि मैं कभी शादी नहीं करूंगा उसके 6 महीने बाद ही उन्होंने शादी कर लिया। कांग्रेस ने कर्नाटक के चुनाव में बेहतर किया। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत से भाजपा का सफाया होगा। इसके बाद सेंट्रल भारत से भी भाजपा का सफाया हो जाएगा। मप्र के चुनाव में कांग्रेस की 140 सीट आएंगी।

भाजपा ने बूथ विजय संकल्प अभियान में ग्रमीणा युवाओं कांग्रेस को त्याग हुए भाजपा के

जिला अध्यक्ष ने कबड्डी प्रतियोगिता के माध्य्म से युवाओं को फिट रहने का दिया मंत्र
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 4 से 14 मई तक चलाए जा रहे चलाए जा रहें बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक मंडलों में खेलकूद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। शनिवार को जैतहरी मंडल के धनगवां में विजय संकल्प अभियान के तहत बैठक कर खेल प्रतियोगिता में कबड्डी का आयोजन कियागया जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह एवं मंडल प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कोल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी शामिल हुए। जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि जैतहरी मंडल के द्वारा धनगवां में आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता में जहां भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी एवं जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह अपनी टीम के साथ कबड्डी प्रतियोगिता में भाजपा कार्यकर्ताओं को खेल के माध्यम से चुनाव से पहले शारीरिक मानसिक रूप से फिट रहने का अभ्यास कराया। तो वहीं लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता के माध्यम से कांग्रेस को भी पटखनी देने में सफलता हासिल करने 2 ग्राम पंचायतों में सैकड़ों युवाओं को भाजपा में शामिल कराकर बूथ विजय संकल्प अभियान के रथ को आगे बढ़ाया।
युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता ग्राम पंचायत कल्याणपुर में जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह जिला पंचायत सदस्य रंजीत कराटे मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर के प्रयास से जैतहरी मंडल उपाध्यक्ष गया साहू के निवास पर कांग्रेसी विचारधारा को नकारते हुए सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ग्राम पंचायत कल्याणपुर में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों में प्रमुख रूप से होमराज साहू, बाबूराम साहू, दिनेश साहू, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, निर्मल सिंह धुर्वे, ब्रजेश सिंह श्याम, सौरभ सिंह, युवराज सिंह, संदीप सिंह पेंड्रो, नितीस साहू, मनीष पटेल, सत्यम साहू, छत्रपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, राहुल साहू के साथ अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। युवा मोर्चा अध्यक्ष संगीत पटेल तथा बूथ अध्यक्ष ब्रजलाल सिंह नेताम की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें दीपक सिंह, प्रकाश सिंह, देवान सिंह, विकास सिंह, सहोदर सिंह, दुर्गेश कुमार, अमर सिंह, रोशन सिंह, महेंद्र सिंह, कुंवर सिंह, छोटन सिंह, प्रमोद सिंह सहित अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी युवा साथियों और सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शुक्रवार, 12 मई 2023

अनियंत्रित कार वाहन सड़क से उतरा, चार की हालत गंभीर, रेफर

अनूपपुर। फुनगा चौकी अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में कार में सवार 11 वर्षीय बच्चे सहित 5 लोगों को चोट आई। जिसमें चार की हालत गंभीर हैं ,जिन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया हैं। चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया की शनिवार की सुबह कार में सवार वर्षीय 32 संजीव केवट पुत्र गोरेलाल, 38 वर्षीय लालू केवट पुत्र गोरेलाल, 42 वर्षीय लाली केवट पुत्र माधव केवट सभी निवासी अमलाई, 34 वर्षीय पप्पू केवट पुत्र दरबारी केवट, 6 वर्षीय वंश केवट पुत्र पप्पू केवट निवासी बुढार यह सभी लोग एक ही कार में सवार होकर अमलाई से ग्राम निगवानी जा रहे थे। तभी ग्राम पाली के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिसमें कार में सवार संजीव केवट,लालू केवट,लाली केवट,पप्पू केवट को ज्यादा चोटें आई हैं। जिन्हें फुनगा अस्पताल से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया हैं। वहीं 11 वर्षीय वंश केवट की हालत स्थिर है। जिसका इलाज फुनगा अस्पताल में चल रहा है।

मालवाहक के पलटने से 26 घायल, आठ गंभीर

अनूपपुर। मालवाहक में ठूंस-ठूंसकर भर कर लोगों को ले जा रहा वाहन पलटने से 26 महिला-पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया है। वहीं जिले में मालवाहक में सवारी ढोने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। जिले के थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़ौर में शुक्रवार की रात एक मालवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में 26 महिला-पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया है।
नशे में वाहन चलाने का आरोप जानकारी अनुसार ग्राम पथरौड़ी तहसील कोतमा से केवट समाज के लोग दो वाहनों में ग्राम परौड़ गए हुए थे। लड़की की शादी परौड़ में हुई थी, जिसे घर के सदस्य लेने आए हुए थे। लड़की को एक जीप में रवाना कर दिया गया था तथा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जी 2662 में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। यह वाहन गांव से जब निकल रहा था तो एक मोड़ के पास चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार के कारण पलट गया।जिससे वाहन में सवार लोगों को चोटें पहुंची। बताया गया वाहन चालक नशे की हालत में था और गाड़ी तेज चला रहा था। यह घटना शाम करीब 6 बजे की है। वाहन पलटने के बाद स्थानीय लोग तुरंत वहां पहुंचे और जो लोग वाहन में दबे हुए थे उन्हें बाहर निकाला इसके बाद एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को परासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। करीब 8 गंभीर घायलों को रात 8 बजे जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी परासी अस्पताल पहुंचे।
घायलों में इस घटना में दुर्गा केवट 16 वर्ष, नीलम केवट 8 वर्ष, प्रियंका केवट 19 वर्ष, कमला दिन 15 वर्ष, मीराबाई 50 वर्ष, पार्वती केवट 25 वर्ष, निधि केवट 28 वर्ष, श्यामा बाई 30 वर्ष, क्षेद्दूलाल 50 वर्ष, कीर्तन पति कुबेर 50 वर्षीय ,प्रिया पिता कामता प्रसाद 7 वर्ष, द्रोपती पति उमेश केवट 25 वर्ष, चमेली बाई पति केदारनाथ 40 वर्ष, मोलसाय केवट 36 वर्ष, कमलेश केवट 28 वर्ष, देव लाल केवट 32 वर्ष, धनवती 37 वर्ष, सुमन केवट 32 वर्ष, बृजेश केवट 14 वर्ष, कमल दिन पिता नर्मदा केवट 13 वर्ष आदि सभी निवासी पथरौड़ी घायलों में शामिल हैं।

खुलासा: कृषि विभाग के अधिकारियों का कारनामा, कर्मचारियों का बैंक खाता बदल कर किया 44 लाख की हेराफेरी

अनुविभागीय अधिकारी कृषि विभाग के कर्मचारियों के पीएफ सहित अन्य देयको के गबन का अनूपपुर। सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय पुष्पराजगढ़ के 10 से 15 कर्मचारियों के जीपीएफ, अवकाश का नगदीकरण व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का क्लेम सहित भविष्य निधि खातों से 44 लाख रूपये गबन के मामले में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार को निलंबित करते हुये 25 से 28 लाख की वसूली की जा चुकी है। इसके साथ ही सहायक संचालक कृषि अतिरिक्त प्रभार सहायक संरक्षण अधिकारी पुष्पराजगढ़ निशा सिन्हा सहित सेवा निवृत्त सहायक संचालक कृषि कार्यालय प्रमुख मथुरा प्रसाद चौधरी सहित सेवानिवृत्त क्लर्क रामायाण प्रसाद पर कार्यवाही की तलवार लटकी हुई है। मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कोषालय अधिकारी बी.एल. प्रजापति की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। लेकिन अब तक मामले में कर्मचारियों के विभिन्न देयको का भुगतान अपने खाते में लेने के मामले में अब तक इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज नही कराया गया है। सॉफ्टवेयर से छेड़छाड सरकारी पोर्टल आईएफएमआईएस की सुविधा समस्त सरकारी कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई है। जिसमें कर्मचारियों का उनका बैंक खाता नंबर होता है, जिससे कर्मचारी देय राशि का भुगतान सीधे अपने खाते के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल में कर्मचारियों का खाता नंबर को सिर्फ कार्यालय प्रमुख द्वारा ही बदला जा सकता है। इस मामले में वित्त विभाग की आईएफएमआईएस पोर्टल से कार्यालय प्रमुख द्वारा कर्मचारियों के कुछ देयको का भुगतान पोर्टल में कर्मचारियों का खाता नंबर बदलकर खेल खेला जा रहा था। जिसका खुलासा ऑडिट के दौरान हुआ मामला संज्ञान में आने पर भोपाल स्थित वरिष्ठ कार्यालय को जानकारी सौंपी गई। भोपाल स्तर से नोटिस कर जांच के निर्देश दिये गये थे। बीते 3 वर्षो से चल रहा था खेल अनुविभगीय अधिकारी कृषि पुष्पराजगढ़ कार्यालय के कर्मचारियों के विभिन्न देयको का भुगतान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार द्वारा आईडी एवं पासवर्ड का दुरूपयोग कर कर्मचारियों का खाता नंबर बदलते हुये अपने बैंक खाता में किया जाता रहा है। जिनके द्वारा यह खेल बीते 3 से 4 वर्षो से लगातार खेला जा रहा था। इस खेल में सेवानिवृत्त हो चुके क्लर्क रामायण प्रसाद द्वारा कैशबुक में भी गलत जानकारी डाली जाती थी। इतना ही नही इस पूरे मामले में जहां किसी भी कर्मचारियों का पोर्टल में खाता नंबर बदलने के लिये उस कर्मचारी की सहमति पर ही कार्यालय प्रमुख की होती है। जिनके द्वारा अपने आईडी पासवर्ड से ही कर्मचारियों का खाता नंबर को बदला जा सकता है। लेकिन इस खेल में बिना कर्मचारियों की सहमति के ही कार्यालय प्रमुख की आईडी व पासवर्ड से उनका खाता नंबर बदलकर कर्मचारियों के विभिन्न देयको का भुगतान अपने ही खाते में भुगतान कर लिया जाता था। जांच में बढ़ कर्मचारियों की संख्या सहित बढ़ सकती है राशि जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच में दौरान जहां अब तक 10 से 12 कर्मचारियों का पोर्टल में खाता नंबर बदलकर 44 लाख की राशि अपने खाते में डालते हुये धोखाधड़ी की गई है। वहीं कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम की जांच में कर्मचारियों की संख्या 20 से 22 होने तथा राशि 65 से 70 लाख के पार जा सकती है। इस पूरे मामले में वित्त विभाग की आईएफएमआईएस पोर्टल से कर्मचारियों के बैंक खाता को बदलकर दूसरे खाता में विभिन्न देयको की राशि का भुगतान के मामले में जहां सिर्फ अब तक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालकएन.डी. गुप्ता द्वारा विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार को आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा प्रदाय की गई आई.डी. एवं पासवर्ड का दुरूपयोग धोखाधड़ी करने पर निलंबित किया गया है। वहीं अब तक इस मामले में सेवानिवृत्त सहायक संचालक मथुरा प्रसाद चौधरी सहित सेवानिवृत्त क्लर्क रामायण प्रसाद व वर्तमान में सहायक संचालक कृषि अतिरिक्त प्रभारी सहायक संरक्षण भूमि अधिकारी निशा सिन्हा पर कोई कार्यवाही नही की जा सकी है।

बिजली कर्मचारी महासंघ का एक दिवसीय वार्षिक प्रदेश अधिवेशन अमरकंटक में रविवार को

अधिवेशन में विभिन्न बिंदुओं पर होगी चर्चा अनूपपुर। मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ का एक दिवसीय त्रैवार्षिक प्रदेशस्तरिय अधिवेशन अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित कल्याण सेवा आश्रम में रविवार की सुबह 10 बजे से आयोजित होगा हैं। जिसमें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह, राष्ट्रीय मंत्री एवं पावर सेक्टर प्रभारी रामनाथ गणेशे, राष्ट्रीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, प्रदेश महामंत्री मधुकर सांवले, महामंत्री किशोरीलाल रायकवार, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं शहडोल प्रभारी राजेंद्र शुक्ला उपस्थित रहेंगे। जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडे एवं प्रदेश सचिव तथा शहडोल प्रभारी जयप्रकाश नारायण शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा तथा आगे की रूपरेखा व रणनीति तैयार की जाएगी जिसमें मध्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को निजीकरण क्षेत्र में जाने से रोके जाने,प्रदेश के विद्युत कंपनियों में संविदा नीति को समाप्त किया जाकर सभी संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने, विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन किए जाने तथा सभी कंपनियों को इनसे संबंधित शर्तें एक समान करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिवेशन में चर्चा की जाएगी जिन पर निर्णय उपरांत आगे की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंनने बताया कि अधिवेशन में देश प्रदेश से महासंघ के पदाधिकारी समेत राजनेता एवं जिले के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहेंगे।

गुरुवार, 11 मई 2023

दो बच्चों की मां ने लगाई फांसी, मायका पक्ष ने प्रताड़ना व मारपीट का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में गुरुवार-शुक्रवार की रात 32 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगा का अपना जीवन समाप्तर कर लिया। जानकारी मिलने पर पति व पड़ोसियों ने दुपट्टा काटकर जिला चिकित्सालय लाये जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मायके पक्ष के परिजनों ने पति पर प्रताड़ित व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन से कार्यवाही की मांग की हैं। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर डॉक्टरों की टीम से शव परीक्षण की कार्यवाही की गई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम बरबसपुर के कपिलधारा कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के मकान में रह रहे जितेंद्र तिवारी की 32 वर्षीय पत्नी मधुलता तिवारी ने गुरुवार- शुक्रवार की रात घर में पंखा में दुपट्टा लगाकर फांसी लगा ली, पति पुरानी बस्ती अनूपपुर में शादी समारोह में गयें थे जो देर रात घर पहुंच कर आवाज देने पर दरवाजा न खुलने खिड़की से झांकने पर बच्चों के रोने की आवाज आने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर पत्नी मधुलता तिवारी के गले से दुपट्टा काटकर 100 डायल पुलिस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई वहीं शुक्रवार की सुबह मृतिका के मायका की पक्ष के परिजनों के पहुंचने पर कार्यपालक दंडाधिकारी अनूपपुर मंगलदास चक्रवर्ती की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टलमार्टम किया। ज्ञात हो कि मधुलता तिवारी का वर्ष 2010 में विवाह हुआ था,जिसके एक पुत्र एवं एक पुत्री है। प्रारंभिक जांच में पति जितेंद्र तिवारी ने बताया कि वह गुरुवार की रात पुरानी बस्ती अनूपपुर में एक शादी समारोह में रहा। इसी दौरान पत्नी के फोन आने पर एक घंटे में घर आने की बात कही जब वह देर रात घर आया तो दरवाजा खुलवाने पर दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखा तो बच्चे रो रहें थे तभी वह घबराकर आसपास के पड़ोसियों की मदद से दरवाजा को तोड़कर अंदर देखा तो पत्नी फांसी में लटकी हुई रही जिसे उसने 100 डायल पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया, वही मृतिका के मायका पक्ष के परिजनों ने पति पर निरंतर प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थल का परीक्षण करते हुए स्थल को सील कर जांच प्रारंभ कर दिया है।

जिले में एक बार फिर सूदखोरी ने पसारे पैर, राशि वापस करने के बाद भी बने हैं कर्जदार

राऔसुब के जवान दे रहें धमकी, एसपी से शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई, परिवार ने खुदकुशी की कहीं बात
अनूपपुर। जिले में एक बार फिर सूदखोरी पैर पसार रहीं हैं। कर्ज चुकाने के बाद भी कर्जदार सूदखोरो के कर्ज से मुक्त नहीं हो पा रहा हैं। चचाई थाना अंतर्गत राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के 3 जवान संजय नगर में निवास करने वाले अशोक गुप्ता से पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी शिकायत अशोक गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से की हैं, जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अशोक गुप्ता का कहना हैं कि यदि कार्रवाई नहीं होती तो पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने में मजबूर हो जाएंगे। अशोक गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि मैं संजय नगर का निवासी हूं। एसआईएसएफ के कर्मचारी कृष्णा सोनी, संजीव प्रजापति, आनन्द यादव संजयनगर में निवासरत हैं। लगभग दो साल से ढाई साल पहले ब्याज में 1 लाख 50 हजार रुपए उधार में लिया था। जिन्हें 9 हजार प्रति माह देता था। किसी माह फोन पे से भी पैसा दिया था। ब्याज के साथ मूलधन दोनों ही दे चुका हूं। गारंटी के तौर पर ब्लैंक चेक से लिए थे। पूरा पैसा चुकाने के बाद जब ब्लैंक चेक मांगने जाता हूं, तो गाली गलीज व चेक बाउंस करवाने की धमकी दे रहा है। जबकि उधार लेते समय कहा गया था कि जैसे ही उधार पूरा चुक जायेगा। ब्लैंक चेक वापस कर दूंगा। घर में फोन लगाकर गाली गलौज करता है। हम लोग पैसा दे देकर परेशान हो चुके हैं। न्याय नहीं मिलने पर परिवार सहित आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। अशोक ने पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी बीएन प्रजापति से भी शिकायत की लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। अशोक गुप्ता की मां से जब बात किया गया तो भावुक हो गई। उन्होंने बताया कि इतना पैसा देने के बाद भी वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे। वर्दी पहन कर घर में घुस जाते हैं।

समय सीमा में सेवाएं प्रदान न करने पर 7 लोक सेवकों पर लगा जुर्माना

अनूपपुर। म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गुरूवार को 7 लोक सेवकों पर जुर्माना लगाया हैं। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोतमा प्रदीप कुमार झारिया पर 500 रुपये, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीरेन्द्रमणी मिश्रा पर 1500 रुपये, जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कृष्ण कुमार सोनी पर 1000 रुपये, नगर परिषद जैतहरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह पर 1000 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत उमनिया के सचिव बनवारीलाल पर 500 रुपये, नजूल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी पर 1000 रुपये, तहसील अनूपपुर वृत्त पसान के नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी पर 1500 रुपये की शास्ति अधिरोपित किया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा हैं कि जुर्माने की राशि रेडक्रसा में जमा कर पावती जिला कार्यालय में जमा करा सूचित करें।

लड़की ने किया शादी से किया इंकार, सदमें में लड़का पड़ा बीमार

बहन ने थाने में शिकायत कर कार्यवाई की मांग अनूपपुर। कोतवाली थाना में गुरूवार को एक अजीब मामला आया जिसमे तिलक के बाद लड़की ने शादी करने सें इंकार कर दिया। जिससे वर (लड़का) बिमार पड़ गया, जिसे लेकर लड़के की बहन ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाई की मांग की हैं। पुलिस में शिकायत लेकर जांच के बाद कार्यवाई की बात कहीं हैं। जानकारी के अनुसार फूलमती बैगा पुत्रि भैया लाल बैगा निवासी कोतमा ने शिकायत करते बताया की 2 माह पहले पहले कोतमा नगर से भाई गणेश बैगा लड़की देखने भुमसेनिया बैगा, सुनील बैगा, दयाराम के साथ ग्राम लखनपुर (अनूपपुर) आये हुए था। जहाँ दोनों लड़का- लड़की ने शादी करने के लिए तैयार हो गए थे। 28 अप्रैल को लड़की वाले तिलक के लेकार आए और तिलक भी हो चुका था। और कहा गया था कि शादी के कार्ड छपवाने के लिए दो-तीन दिन में तिथी तय कर आएंगे। लेकिन 2 मई को उन्होंने कहा कि हमारी लड़की तुम्हारे लड़के से शादी नहीं करना चाहती हैं। जब गणेश की बहन फूलमती ने वजह पूछा तो उन्होंने कहा कि लड़की शादी नहीं करेगी जो करना है कर लो। यह बात सुनकर भाई गणेश सदमे में आ गया। और उसका स्वास्थ्य खराब हो गया हैं। मेरे भाई गणेश को उकसाकर सूरज बैगा ने फोन किया था कि लखनपुर की लड़की से शादी कर ले। उन्होंने थाना प्रभारी से मांग की है कि लड़की शादी के लिए तैयार हो गई थी और मेरे भाई के साथ बात करती थी। उनका तिलक भी हो चुका हैं। इस तरह से शादी होने के ठीक पहले मना करना समाज में हमारी इज्जत का मजाक बनाया गया। जिसे मेरे भाई सदमे में चला गया। आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं हैं। बहन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने 99.35 फीसदी पीएलएफ के साथ 100 दिन लगातार किया विद्युत उत्पादन

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक पांच ने लगातार 100 दिनों तक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया है। यह इकाई इस वर्ष 30 जनवरी से आज तक सतत् व निर्बाध रूप से क्रि‍याशील है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के जनसर्म्पक अधिकारी पंकज स्वामी ने बुरूवार को बताया कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई इकाई इस अवधि में 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 101.13 प्रतिशत पीएएफ (प्लांट अबेविलिटी फेक्टर), 99.35 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फेक्टर) व 8.97 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्धिब हासिल की। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की इकाई क्रमांक पांच द्वारा लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है।

मोबाइल से बात करने से मना करने पर युवक ने लगाई फांसी

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम कासा में मां-बाप द्वारा मोबाइल से बात कर ले पर रोकने व खाना खाने के लिए बुलाने से नाराज 20 वर्षीय युवक ने बुधवार- गुरूवार की रात घर के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर गुरूवार को कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों की कथन लेकर जांच प्रारंभ की। कोतवाली सहायक निरीक्षक आरएन तिवारी ने बताया कि मृतक आनंदराम पुत्र सीताराम कोल ग्राम कांसा स्कूल टोला का निवासी है बुधवार- गुरूवार की रात घूमने बाद घर आया और मोबाइल से किसी से बात करने दौरान मां एवं पिता ने मोबाइल से बात करने को मना कर खाना खा लेने की बात कहीं, यह बात सुन गुस्से में आकर युवक ने मोबाइल जमीन में पटक दिया जिसे मां द्वारा छुपाकर रख लिया तथा सभी खाना पीना खाने बाद सो गए सुबह पहुंचने पर देखा गया कि घर के सामने पटाओ वाली लकड़ी में साड़ी से अपनी गर्दन को बांधकर युवक ने फांसी लगा ली जिसके उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना में मर्ग कायम कर मृतक के शव का पंचनामा एवं परिजनों के कथन लेने बाद शव के पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा कर विस्तृत जांच की जा रही है।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...