https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 सितंबर 2022

जैतहरी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग के 5वें दिन, निकाली रैली आज से भूख हड़ताल

अनूपपुर। रेलवे की मनमानी रवैया को लेकर जिले भर में आक्रोश है। रेलवे के मनमानी रवैया को रोकने के लिए जैतहरी नगर विकास मंच ने कलेक्टर को 13 सितंबर को ज्ञापन सौंप कर जैतहरी में 5 ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। जिसमें 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल में हैं आज 5वें दिन बुधवार को नगर विकास मंच व रेलवे संघर्ष समिति ने अबतक ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर सैकड़ों की संख्या में राठौर चौक से पूरे शहर में रैली निकाली और अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। रैली में लगभग 80 गांवों के लोग बैंड बाजे के साथ निकली रैली में रेल प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनशन स्थकल में पहुंचे। भूख हड़ताल कर रहे लोग व ग्रमीण स्टेशन परिसर में ना जाए। इसलिए रेलवे स्टेशन जैतहरी में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।
ज्ञात हो कि नगर विकास मंच ने 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। नगर विकास मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के पहले जैतहरी में 18233/18234 इंदौर- बिलासपुर- इंदौर(नर्मदा एक्सप्रेस), 18247/ 18248 रीवा-बिलासपुर- रीवा,18277/18278 ऋषिकेश-पुरी-ऋषिकेश(उत्कल एक्सप्रेस),18241/18242 अंबिकापुर-दुर्ग- अंबिकापुर 18235/18236 भोपाल-दुर्ग-भोपाल एवं 18257/18258 चिरमिरी बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना काल के बाद बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने फिर से प्रारंभ नहीं किया।
उन्होंने बताया कि जैतहरी के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रेलवे को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। उसके बाद भी रेलवे के ओर से मनमानी तरीके से ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा रहा। ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से जैतहरी नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निवासियों व जैतहरी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। रात्रि में 13 किलोमीटर के लिए देने पड़ते हैं 700 से 800 रुपए भोपाल व इंदौर जाने वाले व्यक्तियों को रात्रि के समय 700 से 800 रुपए किराया देकर जैतहरी से अनूपपुर आना पड़ता है। उसके बाद अनूपपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे जगह जाते हैं। जबकि अनूपपुर से जैतहरी की दूरी महज 13 किलोमीटर हैं। इससे पूर्व उमरिया जिले के चंदिया में ट्रेन ठहराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद रेलवे ने जैतहरी में सारनाथ एक्सप्रेस का ठहराव की अनुमति दी थी। जिसको लेकर नगर वासियों ने कहा कि यह एक लॉलीपॉप रेलवे ने हमें पकड़ा दिया हैं। क्योंकि सारनाथ एक्सप्रेस रात्रि में रुकती है, जो शहर वासियों के किसी काम की नहीं हैं।

अम्बिकापुर-शहडोल एक्स. के 06 एवं चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल के 03 स्लीपर कोच में अनारक्षित टिकट से यात्रा करने की सुविधा

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो गाडियों के स्लीपर कोच में को अनारक्षित टिकट से यात्रा करने की सुविधा का आदेश बुधवार को दिया हैं। यह सुविधा 06 माह के लिए प्रायोगिक रूप से 23 सितम्बर से 19 जनवरी तक के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं। रेल्वे जनसर्म्पक अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कि 06 माह के लिए प्रायोगिक रूप से 23 सितम्बर से 19 जनवरी तक के लिए गाड़ी संख्या 18756/18755 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस के 06 स्लीपर कोचों (एस-3 से एस-8) तथा गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेजर स्पेशल के 03 स्लीपर कोचों (एस-2 से एस-4) को सामान्य कोच घोषित करते हुये यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा दी जा रही हैं। यह सुविधा से यात्रियों को किफ़ायती दरों में स्लीपर कोच में सुगम व सुविधायुक्त यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी।

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

अनूनपुर-मनेन्द्रगढ़, मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर एवं अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल 3 ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारम्भ

अनूपपुर। कोरान काल से बंद 3 ट्रेने अनूनपुर-मनेन्द्रगढ़, मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर एवं अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल का परिचालन रेलवे प्रशासन पुनः प्रारम्भ कर रहा है। तीनों गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है। 08759 अनूनपुर-मनेन्द्रगढ़ मेमू स्पेशल 25 सितम्बर से, 08757 मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू स्पेशल 26 सितम्बर से एवं 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल 26 सितम्बर से ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारम्भ होगा। अनूनपुर-मनेन्द्रगढ़ गाड़ी संख्या 08759 मेमू स्पेशल 25 सितम्बर से अनूनपुर से 22.15 बजे रवाना होकर मौहारी 22.26/22.27 बजे, धुर्वासिन 22.34/22.35 बजे, हर्री 22.41/22.43 बजे, कोतमा 22.51/22.53 बजे, बैहाटोला 23.04/23.05 बजे, बिजुरी 23.15/ 23.20 बजे, बोरिडांड 23.33/23.34 बजे, मनेन्द्रगढ़ 23.55 बजे पहुचेगी। मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर गाड़ी संख्या 08757 मेमू स्पेशल 26 सितम्बर से मनेन्द्रगढ़ 07/25 बजे रवाना होकर अम्बिकापुर 11.50 बजे पहुचेगी। इस गाड़ी का 15 रेलवे स्टेशनो ठहराव रहेगा। 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल 26 सितम्बर से अम्बिकापुर 12.20 बजे रवाना होकर शहडोल 18.00 बजे पहुचेगी। यह गाड़ी 25 रेलवे स्टेशनो रूकेगी।

आपराधिक गतिविधियों में संलग्न पीयुष पटेल को कलेक्टर ने किया जिला बदर

अनूपपुर। 13 आपराधिक गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने 33 वर्षीय पीयुष पटेल पुत्र केशव प्रसाद पटेल निवासी बैरीबांध थाना कोतवाली अनूपपुर को जिला बदर का आदेश दिया हैं। आदेश का पालन न करने या विरोध करने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत गिरफ्तार कर तीन वर्ष के कारावास और जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए हैं। वर्ष 2014 से 2021 तक की अवधि में 13 आपराधिक गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5(क) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने व शांति, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु राजस्व जिला अनूपपुर तथा उसकी सीमा से सम्बद्ध मध्यप्रदेश राज्य के राजस्व जिले शहडोल, उमरिया एवं डिण्डौरी की सीमाओं से एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया है। साथ ही आदेश दिया है कि उपरोक्त निर्वन्धन आदेश की अवधि में जिस-जिस थाना क्षेत्र में वह निवास करे या आवागमन करे उसमें अपनी आने तथा प्रस्थान करने की सूचना दे तथा प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे क्षेत्राधिकार वाले थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। नियत कालावधि में बिना उनकी लिखित अनुमति के उपरोक्त जिलों की सीमाओं के अन्दर प्रवेश नहीं करने और न ही क्षेत्राधिकार वाले थाने में हाजिरी देना बंद करने का आदेश दिया है। आदेश का पालन न करने, उल्लंघन करने या विरोध करने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत गिरफ्तार किया जाकर तीन वर्ष के कारावास और जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए हैं।

सोमवार, 19 सितंबर 2022

बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल का रुपौंद तक जायेगी

अनूपपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन में दोहरीकरण कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का कार्य 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को भी रद्द किया गया हैं। जिसमे जिसमे अनूपपुर से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल को भी रद्द की गई थी। जिसे 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक बिलासपुर-रुपौंद-बिलासपुर के मध्य चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया हैं। डिविजन जनसम्पार्क अधिकारी अम्बिेश साहू ने बताया कि जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन में दोहरीकरण कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का कार्य 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को भी रद्द किया गया हैं। जिससे यात्रियों को हो रही असुविधा के कारण गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल को 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक रिस्टोर करते हुये बिलासपुर-रुपौंद-बिलासपुर के मध्य चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया हैं। इसका परिचालन 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक इन दोनों गाडियों का परिचालन इसके नियमित समय-सारिणी के अनुसार बिलासपुर-रुपौंद--बिलासपुर के मध्य की जाएगी। इसके उपरांत 04 अक्टूबर से इस गाड़ी का परिचालन बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के मध्य की जाएगी।

कटनी-चिरिमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन का पुनः परिचालन 05 अक्टूबर को चिरिमिरी होगी प्रारम्भ

अनूपपुर। कोराना काल से गाड़ियों को रेल प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ कर रहा हैं। जिसमे कटनी-चिरिमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनः 5 अक्टूसबर से प्रारम्भ किया जा रहा हैं। गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरिमिरी मेमू तथा गाड़ी संख्या 06618 चिरिमिरी-कटनी मेमू 06 अक्टूबर से आगामी सूचना तक स्पेशल बना कर चलाया जा रहा हैं। इस गाड़ी से चलने से लोगो को राहत तो मिलेगी किन्तु स्पेशल के नाम से चलाने पर यात्रियों के जेबे हल्की होगी। मेंमू में एक्सप्रेस गाड़ी का किराया लगेगा। रेल विभागके अनुसार गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरिमिरी मेमू स्पेशल 05 अक्टूबर से कटनी से प्रतिदिन 15.20 बजे रवाना होकर 16.05 बजे झलवारा, 16.17 बजे रुपौंद, 16.28 बजे विलायतकलां, 16.38 बजे चंदिया रोड़, 16.48 बजे लोरहा, 17.01 बजे उमरिया, 17.15 बजे करकेली, 17.26 बजे नौरोजाबाद, 17.35 बजे बीरसिंहपुर, 17.43 बजे मुदारिया, 17.54 बजे घुंघुटी, 18.07 बजे बधवाबारा, 18.35 बजे शहडोल, 18.51 बजे सिंहपुर, 18.59 बजे छाड़ा, 19.08 बजे बुढ़ार, 19.18 बजे अमलाई, 19.35 बजे अनूपपुर, 19.50 बजे मौहरी, 19.58 बजे धुरवासिन, 20.07 बजे हरद, 20.20 बजे कोतमा, 20.33 बजे भैयाटोला, 20.45 बजे बिजुरी, 21.07 बजे बोरीडांड, 21.30 बजे मनेन्द्रगढ़ तथा 23.15 बजे चिरिमिरी पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या 06618 चिरिमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 06 अक्टूबर 2022 से चिरिमिरी से प्रतिदिन 04.40 बजे रवाना होकर 05.20 बजे मनेन्द्रगढ़, 05.44 बजे बोरीडांड, 06.05 बजे बिजुरी, 06.21 बजे भैयाटोला, 06.29 बजे कोतमा, 06.46 बजे हरद, 06.57 बजे धुरवासिन, 07.07 बजे मौहरी, 07.15 बजे अनूपपुर, 07.31 बजे अमलाई, 07.42 बजे बुढ़ार, 07.51 बजे छाड़ा, 08.01 बजे सिंहपुर, 08.20 बजे शहडोल, 08.41 बजे बधवाबारा, 08.55 बजे घुंघुटी, 09.08 बजे मुदारिया, 09.17 बजे बीरसिंहपुर, 09.27 बजे नौरोजाबाद, 09.39 बजे करकेली, 09.55 बजे उमरिया, 10.08 बजे लोरहा, 10.19 बजे चंदिया रोड़, 10.30 बजे विलायतकलां, 10.49 बजे रुपौंद, 11.02 बजे झलवारा तथा 12.00 बजे कटनी पहुंचेगी।

रविवार, 18 सितंबर 2022

प्राचीन रंग महला मंदिर में 40 साल बाद होगी पूजा, स्थानिय को न्यायालय ने दिया आदेश

अनूपपुर। हिंदुओं की आस्था का बड़ा केंद्र अमरकंटक स्थित प्राचीन रंग महला मंदिर में कोर्ट के आदेश के बाद 40 साल से पूजा से वंचित प्राचीन विष्णु,शिव और सत्यनारायण भगवान का मंदिर में विधि विधान से पूजान होगा। अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा मंदिर के सामने प्राचीन कलचुरी कालीन रंगमहला मंदिर जिसकी भव्यता सुंदरता देखने बनती हैं। यहां विष्णु,पातालेश्वर शिव, सत्यमनारायण भगवान विराजे हैं जहां लगभग 40 सालों से न्यानयलय में प्रकरण चलने के कारण मंदिर परिसर को पुरातत्व विभाग का अधिग्रहण कर पूजा पाठ पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिस पर तत्तपकालीन द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वर्गीय स्वामी स्वरूपानंद ने भारत सरकार पुरातत्व विभाग रात्यं सरकार के खिलाफ पूजा पाठ की अनुमति की मांग को लेकर 7 साल पहले 2015 में अपर सत्र न्यायालय राजेंद्रग्राम में याचिका दर्ज करवाई थी। जिस पर मंदिर परिसर क्षेत्र और मंदिरों की संपूर्ण देखरेख और पूजा पाठ का उत्तरादयी द्वारिका शारदा पीठ की हैं, जिसमे उल्लेख किया गया था। इस वाद को न्यारयलय ने स्वीकार करते हुए द्वारिका शारदा पीठ के पक्ष में शनिवार को फैसला देते हुए मंदिरों पर पीठ द्वारा देखरेख एवं पूजा पाठ करने की अनुमति प्रदान कर राज्य सरकार पुरातत्व विभाग, कलेक्टर को आदेश की प्रतिलिपी भेजी गई हैं। हिंदू आस्था के अनुसार और अमरकंटक पुजारियों के बताया कि किमविदती है की रंग महला मंदिर के अंदर विराजे पातालेश्वर मंदिर में श्रवण मास में खुद गंगा मां मंदिर में आती है और शिव का अभिषेक करती हैं। आस्था के इस बड़े केंद्र मंदिर को पूजा पाठ से वंचित कर कहीं न कही क्षेत्र वाशियो के अंदर रोष था। आदेश के बाद लोगो में खुशी हैं। ज्ञात हो कि इस प्राचीन मंदिर पहले लोग आते थे वहां पूजा कर आराधना करते थे आस्था का केंद्र था वह मंदिर बिना पूजा पाठ के जर्जर स्थिति में हैं। न्यारयलय के आदेश के बाद अब वहां पूजा पाठ होगी सभी मंदिरों में पुजारी भी नियुक्त किए जाएंगे। विदित हो की 7 दिन पूर्व द्वारिका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरवस्ती का दुखद निधन हो गया जिसके बाद उनके उत्तराधिकारी अविमुक्तेसरानन्द महाराज को ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य बनाए गए हैं। इस पर अपनी प्रतिक्रिया पर उन्होंने इस खुशी को परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वर्गीय स्वरूपानंद सरस्वती की जीत बताई और आस्थाक की जीत बताई।

शनिवार, 17 सितंबर 2022

ट्रेनों के ठहराव व रेल प्रशासन की मनमानी के विरोध में जैतहरी नगरवासी बैठे क्रमिक अनशन पर

मांगे पूरी नही होने पर 21 सितंबर से होगी भूख हड़ताल अनूपपुर। रेलवे के मनमानी रवैया को लेकर जिले भर में आक्रोश व्याप्त है। रेलवे के मनमानी रवैया को रोकने के लिए शुक्रवार को मप्र और छग के प्रवेश द्वार ग्राम वेंकटनगर के ग्रमीणों ने प्रर्दशन का ज्ञापन सौंपा था। आज शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जैतहरी नगर विकास मंच ने जैतहरी में ट्रेनों के ठहराव की मांग की। ज्ञात हो कि 13 सितंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगे माने जाने का अग्रह किया था। 17 सितंबर को नगर विकास मंच व रेलवे संघर्ष समिति ने ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर शहर के सैकड़ों लोगों ने बैंड बाजे व तिरंगे के साथ महात्मा गांधी की तस्वीर हाथों में लेकर मांगे पूरी करने आन्दो लन की शरूआत रैली निकाल कर की गई। इसके बाद रैली क्रमिक अनशन स्थरल पर पहुंच कर क्रमिक अनशन पर बैठ गये। अगर मांगे पूरी नहीं होती तो 21 सितम्बर से भूख हड़ताल बैठेगें। इस बीच रेलवे स्टेशन जैतहरी में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जिससे लोग स्टेशन परिसर में ना जाए।
नगर विकास मंच 21 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगा। यह भूख हड़ताल जब तक ट्रेनों का संचालन नहीं होगा तब तक जारी रहेगा। नगर विकास मंच ने बताया कि कोरोना काल के पहले जैतहरी में विभिन्न ट्रेनों का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना काल के बाद बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने फिर से प्रारंभ नहीं किया। जैतहरी के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रेलवे को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। उसके बाद भी रेलवे की ओर से मनमानी तरीके से ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा रहा। ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से जैतहरी नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निवासी व जैतहरी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
जैतहरी नगर विकास मंच ने बताया कि भोपाल व इंदौर जाने वाले व्यक्तियों को रात्रि के समय 700 से 800 रुपए किराया देकर जैतहरी से अनूपपुर आना पड़ता है। उसके बाद अनूपपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे जगह जाते हैं। जबकि अनूपपुर से जैतहरी की दूरी महज 13 किलोमीटर हैं। इससे पूर्व उमरिया जिले के चंदिया में ट्रेन ठहराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद रेलवे ने जैतहरी में सारनाथ एक्सप्रेस का ठहराव की अनुमति दी थी। जिसको लेकर नगर वासियों ने कहा यह एक लॉलीपॉप रेलवे ने हमें पकड़ा दिया हैं। क्योंकि सारनाथ एक्सप्रेस रात्रि में रूकती है, जो शहर वासियों के किसी काम की नहीं हैं। इन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग 18233/18234 इंदौर- बिलासपुर- इंदौर( नर्मदा एक्सप्रेस) 18247/18248 रीवा-बिलासपुर- रीवा 18277/18278 ऋषिकेश-पुरी-ऋषिकेश( उत्कल एक्सप्रेस ) 18241/18242 अंबिकापुर-दुर्ग-अंबिकापुर 18235/18236 भोपाल-दुर्ग-भोपाल 18257/18258 चिरमिरी बिलासपुर चिरमिरी शामिल हैं।

अमरकंटक में युवती की हत्या पर रोष, दुकानें बंद कर नगरवासियों व व्यापारियों निकाली रैली

न्याय के लिए लगाए नारे,अपराधों पर रोक लगाने सहित अन्य मांगो का सौंपा ज्ञापन अनूपपुर। अमरकंटक में नर्मदा मंदिर के पास दिनदहाड़े 17 वर्ष किशोरी मुस्कान कारायत की तलवार से हत्या करने पर लोगों में आक्रोश है। शनिवार को लोगों ने नगर के दुकाने बंद रखकर रोष जताया। नगर वासियों व व्यापारियों ने रैली निकालकर मुस्कान के न्याय के लिए नारे लगाए। साथ ही शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग सहित अन्यअ मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम अमरकंटक थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। गुरूवार को वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाली मेधावी छात्रा मुस्कान की दिनदहाड़े घर में घुसकर अमित ने तलवार से हत्या कर दी थी। इसके पहले युवक बहुत देर तक सड़क पर लोगों को धमकाता रहा। मुस्कान आरोपी अमित की चरेरी बहन थी। अमित ने वारदात से पहले मुस्कान के दरवाजे पर कई बार तलवार से वार किया। वह पीछे के दरवाजे से मुस्कान के घर में घुसा। लड़की ने भागने का प्रयास किया और बाथरूम में जाकर छिप गई। जहां बाथरूम में घुस कर हत्या कर दी। आरोपी की सास बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंची। जहां आरोपी ने सास पर भी तलवार से वार कर दिया। दिये गये ज्ञापन में उल्लेख है कि अमरकंटक में एक प्रतिभाशाली छात्रा की हत्या ने अमरकंटक के जनमानस को हिला कर रख दिया है। आज समाज में व्याप्त नशाखोरी, शराबखोरी और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने का समय आ गया है। अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है। अमरकंटक में स्थित घरों में अवैध शराब की बिक्री, नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है, जिससे पवित्र नगरी अमरकंटक बदनाम हो रहा है। प्रतिभाशाली छात्र की हत्या करने वाले अपराधी को मृत्युदंड दिलाएं, उसके घर को जमींदोज किया जाए। पवित्र नगरी अमरकंटक में शराबखोरी, नशे के कारोबार पर रोक लगाएं। तत्काल अपराधियों के घर जमींदोज किया जाए, यहां हो रहे अपराधों पर कठोरता से कार्रवाई की जाए। पर्यटकों को नशा उपलब्ध कराने वाले अपराधियों की पहचान कर अमरकंटक से बाहर किया जाए। अमरकंटक में चल रहे अवैध गतिविधियों के संचालन को समाप्त किया जाए, एवं पुलिस बल को भी चुस्त दुरुस्त की मांग की हैं।

जिलेभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया भगवान विश्वकर्मा की जंयती

भजन कीर्तन के साथ भंडारे का भी हुआ आयोजन अनूपपुर। भारतीय संस्कृति के अंतर्गत शिल्प संकायों, कारखानों, उधोगों में भगवान विश्वकर्मा की महता को प्रगट करते हुए प्रत्येक वर्ग 17 सितम्बर को श्रम दिवस के रूप में मनाता है। जो उत्पादन, वृद्धि ओर राष्ट्रीय समृद्धि के लिए एक संकल्प दिवस है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर को सरकारी व गैर सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाया गया। जिसमें लोहे और फर्नीचर सहित अन्य् काम करने वाले व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद रख कर पूजा पाठ किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अनूपपुर रेलवे स्वीच कार्यालय, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहित अन्य अस्त्र-शस्त्र, कलपुर्जा, मशीनरी आजौर निर्मित करने वाली संस्थाओं में भगवान विश्वकर्मा की छोटी प्रतिमाएं/ चित्र स्थापना कर भजन, पूजन उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। ऊर्जा नगरी चचाई में आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती विद्युत उत्पादन केंद्र पावर हाउस में सभी विभागों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पूजा कर कामगारों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर कारखाने में अच्छे ढंग से कार्य के लिए प्रार्थना की। कॉलरी क्षेत्र में आमाडांड कॉलोनी, गोविंन्दा कॉलरी, लहसुई कैम्प, बदरा, भालूमाडा, जमुना आदि जगह वास्तुकला के अद्वितीय भगवान श्रीविश्वकर्मा की जंयती धूम-धाम एंव उल्लास के साथ से मनाई गई। कारीगरों, कॉलरी कर्मचारी एंव व्यापारियों द्वारा परम्परा अनुसार अस्त्र-शस्त्र, कलपुर्जों, मशीनरी आजौरों की सफाई कर विधि-विधान से पूजा की। इसके अलावा भालूमाड़ा सहित एसईसीएल आमाडांड बरतराई भूमिगत खदान और विद्युत नगरी चचाई पावर हाउस में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खदान परिसर में भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजन किया गया। जिसमें समस्त श्रमिकों श्रमसंघों ने भगवान से प्रार्थना किया कि कार्य के दौरान कोई मुश्किल न हो और सकुशल श्रमिक अपना कार्य उत्पादन में बढ़ाए। इसके साथ राजनगर कॉलरी के सब स्टेशनों, फिल्टर प्लांट, खदान के मोहाड़ो पर भगवान विश्वकर्मा की जयंति धूम-धाम से मनाई गई। कॉलरी के अलावा निजी कल पुर्जो के संचालको, मोटर ऐजेंसियो के साथ साथ निजी वाहन मालिको द्वारा भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की गई। जिसमें उपक्षेत्र में उपक्षेत्रिय प्रबंधक ने फिल्टर प्लांट, सब स्टेशन, खदान के मोहाड़ो पर विराजमान भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। जैतहरी में आदि शिल्पी भगवान श्रीश्री 1008 श्री विश्वकर्मा की जयंती पर्व औधोगिक संस्थानों में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की छायाचित्र की स्थापना कर विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। नगर के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र रेलवे स्टेशन, नगर के ऑटो पाट्र्स की दुकानों, हार्डवेयर की दुकानों, बर्तन दुकानों, स्टील ट्रंक व कल कारखानों, हिंदुस्तान पॉवर प्लांट सहित अन्य संस्थानों में भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।

शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

चुनाव पूर्व बिजुरी में आबकारी विभाग की कार्यवाई, 3 प्रकरण कायम

अवैध मदिरा भंडारण एवं अवैध मद्यपान पर 05 ढाबा होटल में दबिश अनूपपुर। नगरीय निकाय चुनाव के अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी अमला ने विभिन्न क्षेत्रों में कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के मार्गदर्शन में 16 सितंबर को आबकारी वृत्त राजनगर अंतर्गत बिजुरी में 05 विभिन्न ढाबा होटल पर दबिश देकर 03 प्रकरण कायम किए गए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बिजुरी में 05 विभिन्न ढाबा होटल पर दबिश दी गई जिसमे वसुंधरा होटल, जायसवाल बिरयानी होटल एवं अजीज बिरयानी सेंटर में अवैध मदिरा भंडारण एवं अवैध मद्यपान कराए जाने पर सभी दुकान मालिको पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) "क" एवं 36 (ग) के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई। इसके अलावा अन्यम जगहों पर तलाशी पंचनामा बनाए गए। कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा,आबकारी आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान एवं रितुराज सिंह शामिल रहे।

जिले के तीन नगरीय निकाय के 235 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन

अनूपपुर। जिले के तीन नगरीय निकाय के चुनाव में शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफीसरो द्वारा 235 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। जिसमें कोतमा नगर पालिका के 15 वार्डों के 62 उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफीसर एम.आर. कोल, नपा बिजुरी के 15 वार्डो में रिटर्निंग ऑफीसर विजय कुमार डेहरिया ने 102 उम्मीदवारों एवं बरगवां (अमलाई) के 15 वार्डो के 81 उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफीसर कमलेश पुरी ने प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया। नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम से होंगे। नगर पालिका कोतमा नगरीय निकाय कोतमा के वार्ड क्र. 01 से 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 03 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। नगर पालिका बिजुरी नगरीय निकाय बिजुरी के वार्ड क्र. 01 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 14 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 15 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 04 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। नगर परिषद बरगवां नगरीय निकाय बरगवां के वार्ड क्र. 01 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 10 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 05 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं।

ग्राम विकास मंच वेंकटनगर ने पूर्व की भांति सभी गाडियों का ठहराव प्रारंभ किये जाने सौंपा ज्ञापन

चेतवनी:15 दिवस के अंदर ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जाता तो होगा आंदोलन अनूपपुर। कोरोना काल से बंद यात्री गाडियां पुनः पटरी पर दौड़ रही हैं लेकिन बहुत से स्टेशनों (ठहराव) स्टापेज आज भी बंद हैं जबकि कोरोना काल के पूर्व रेल्वे स्टेशनों में ठहराव था। वर्तमान में सभी ट्रेनों का संचालन रेल्वे प्रबंधन द्वारा किया जा रहा हैं। जिसमें मप्र और छग दोनो का प्रवेश द्वार कहलाने वाले वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में गाड़ियों का ठहराव नहीं होने से आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं। जिसे लेकर 16 सितंबर को ग्राम विकास मंच वेंकटनगर के बैनर तले ग्रमीणों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर (छ.ग.) रेल महाप्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर वेंकटनगर को ज्ञापन सौंप पूर्व में रूकने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग की हैं। साथ ही चेतवनी देते हुए कहा कि 15 दिवस के अंदर यदि ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर में नहीं किया जाता तो बाध्य होकर आंदोलनात्मक कार्यवाही पर मजबूर होगें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल्वे प्रशासन व प्रबंधन की होगी। ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को भी दिया गया हैं।
ज्ञापन में कहा हैं कि वेंकटनगर रेल्वे स्टेशन चारों ओर से ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र हैं यहां बीएड कालेज, शासकीय महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसे कई बडे-बडे कार्यालय हैं जहां लोगों का आना जाना सतत बना रहता है। ट्रेन सुविधा के अभाव में छात्रों मरीजों, ग्रामीणजनों सहित अन्य जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वेंकटनगर के निवासियों को भारत के अंदर कहीं भी जाना हो तो 50 कि.मी. दूर अनूपपुर रेल्वे स्टेशन या 30 किलोमीटर पेण्ड्रारोड की यात्रा करनी पडती हैं। जिससे उनके उपर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। जबकि कोरोना काल से पूर्व उपरोक्त ट्रेनों के स्टापेज से ग्रामीण जनता को अत्याधिक सुविधा होती रही है।पूर्व में यहां इंदौर-बिलासपुर-इंदौर (नर्मदा एक्सप्रेस), भोपाल-बिलासपुर-भोपाल, रीवा-बिलासपुर- रीवा, चिरमिरी-बिलासपुर-चिरमिरी ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर में था। किन्तु वर्तमान समय सभी ट्रेने चालू होने के बाद वेंकटनगर इन सभी ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया हैं। ग्राम विकास मंच वेंकटनगर ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि शीघ्रतिशीघ्र पूर्व की भांति ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर रेल्वे स्टेशन दिया जायें, अन्यथा 15 दिवस के अंदर यदि सभी ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर में नहीं किया जाता तो बाध्य होकर हमें आंदोलनात्मक कार्यवाही पर मजबूर होना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल्वे प्रशासन व प्रबंधन की होगी।

बुधवार, 14 सितंबर 2022

रीवा बिलासपुर एवं कटनी बिलासपुर मेमू सहित 38 गाडियां 18 दिनों के लिए पूर्णतः रहेंगी बंद, 6 गाड़ियों का मार्ग होगा परिवर्तीत

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन (सी) में दोहरीकारण रेललाइन का कार्य एवं इलेक्ट्रोनिक सिगनल का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा* । बिलासप अनूपपुर।रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (सी) में दोहरीकारण रेललाइन का कार्य एवं इलेक्ट्रोनिक सिगनल का कार्य दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 (18 दिन) तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रद्द होने वाली गाडियां*:- 1. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 2. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मद एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 3. दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 4. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 5. दिनांक 15 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 6. दिनांक 16 सितम्बर से 04 अक्टूम्बर, 2022 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 7. दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 8. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 9. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 10. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक कटनी से चलने वाली 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 11. दिनांक 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 12. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 13. दिनांक 18 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 14. दिनांक 19 सितम्बर से 28 सितम्बर, 2022 तक कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 15. दिनांक 22 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 16. दिनांक 17 सितम्बर से 01 अक्टूम्बर, 2022 तक नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 17. दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 18. दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी 19. दिनांक 19 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 20. दिनांक 16 से 30 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 21. दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 22. दिनांक 17 सितम्बर से 01अक्टूम्बर, 2022 तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 23. दिनांक 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 24. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 25. दिनांक 20 एवं 27 सितम्बर, 2022 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी । 26. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी । 27. दिनांक 19 एवं 26 सितम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 28. दिनांक 20 एवं 27 सितम्बर, 2022 को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 29. दिनांक 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 30. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 31. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को बलसाड से चलने वाली 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 32. दिनांक 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 22910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 33. दिनांक 18 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 34. दिनांक 19 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 35. दिनांक 18 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 36. दिनांक 21 सितम्बर से 05 अक्टूम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 37. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 38. दिनांक 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूम्बर, 2022 को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी । परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां* 01. दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी–जबलपुर- कछपुरा जंक्शन-गोंदिया होकर चलेगी । 02. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गोंदिया-कछपुरा जंक्शन-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी । 03. दिनांक 17 सितम्बर से 01 अक्टूम्बर, 2022 तक उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं- चांडिल जंक्शन-टाटानगर होकर चलेगी। 04. दिनांक 18 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं - प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी । 05. दिनांक 17 सितम्बर से 01 अक्टूम्बर, 2022 तक शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी। 06. दिनांक 20 सितम्बर से 04 अक्टूम्बर, 2022 तक भुज से चलने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं- चांडिल जंक्शन-टाटानगर होकर चलेगी।

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर, सिंगरौली सहित 44 ट्रेन 3 अक्टूबर तक रद्द, 7 गाडिय़ां डायवर्ट

अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन को जोडऩे के लिए प्री एनआई व एनआई कार्य के कारण आगामी 18 दिनों (16 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2022 तक 44 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया गया है, इसके अलावा 12 ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जायेगा, जबकि 4 गाडिय़ों का शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
रद्द की गई गाडिय़ों में बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर, जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी, जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर, संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस के अलावा निजामुद्दीन-सिंगरौली-निजामुद्दीन, भोपाल-सिंगरौली-भोपाल सहित बिलासपुर की ओर से आने व जाने वाली गाडिय़ां शामिल हैं।

शनिवार, 10 सितंबर 2022

जिले के दो अलग-अलग थानों में 83 किलो गांजा दो कार जप्त, 5 आरोपित लिए गये हिरासत में

अनूपपुर। गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से अनूपपुर जिले में बिक्री हेतु बड़ी खेप आने की सूचना पुलिस अधीक्षक को शनिवार की सुबह मुखबिर से प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुये अति0पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मागदर्शन एवं थाना प्रभारी रामनगर राकेश कुमार बैस एवं फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में 02 विषेश टीमें गठित कर, पेन्ड्रा से आने आने वाले रास्तो वाहनों की जांच प्रारंभ की गई। जिससे दोनो थाना क्षेत्रों से 83 किलो गांजा सहित 05 आरोपित गिरफ्तार किया गया। थाना भालूमाड़ा में कार से 2 आरोपितो गिरफ्तार कर कब्जे से 43.7 किलो गांजा जप्त किया गया। थाना रामनगर में 3 आरोपितों गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 39.3 किलो गांजा जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर से गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से अनूपपुर जिले में बिक्री हेतु बड़ी खेप आने की सूचना मिलने पर दो टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में तैनाती की गई। जिसमे गठित विषेश टीम फुनगा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान धुरवासिन नदी के पुल के पास रक्शा रोड पर वाहनों की जांच प्रारंभ की गई, इसी दौरान संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर रोका गया जिसमें 02 व्यक्ति बैठे हुये थे, वाहन की तलाशी में डिक्की में टेप लपेटे हुए गाँजा रखा था, जिसका कुल वजन 43 किलो 700 ग्राम जिसका कीमत 3,49,000/- रू. आंकी गई। जिसमे 34 वर्षीय मोतीलाल केवट पुत्र स्व.शिवकरण केवट निवासी भाद थाना भालूमाड़ा एवं सूरज नापित पुत्र 30 वर्षीय लल्लू केवट नि0 जरियारी थाना जैतहरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरी टीम में थाना रामनगर को छत्तीसगढ़ से खोंगापानी, मनेन्द्रगढ़ आने वाले मार्ग में भेडवानाला के पहले पेन्ड्रा से मनेन्द्रगढ़ जाने वाले मोड़ पर तैनात किया गया। जहां सड़क बंद करते हुये नाकाबंदी की गई इसी दौरान एक कार सामने से आते दिखाई दी, नाकाबंदी को देखकर कुछ दूर पहले ही गाड़ी खड़ाकर तीन लोग अलग-अलग दिशा में भागने लगे जिसे नाकाबंदी कर पकड़ा गया। गाड़ी की तलासी लेने पर डिक्की में 21 पैकेट में गांजा रखा था जिसका वजन 39.3 किलो पाया गया। पूंछतांछ करने पर 40 वर्षीय राजकुमार दीवान पुत्र रामराज दीवान, 40 वर्षीय महेन्द्र कुमार रौतिया पुत्र रामप्रसाद रौतिया एवं 38 वर्षीय सुशील कुमार यादव पुत्र शोभनाथ यादव तीनों निवासी खोंगापानी छ.ग. बताया। जिस पर दोनों घटनाओं पर थाना भालूमाड़ा एवं थाना रामनगर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध 5 आरोपितों को हिरासत में लेकर कार जप्त/ करते हुए विवेचना की जा रहीं है। आरोपियों से गांजा के स्त्रोत एवं खतप के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार लगा रहें हैं अपने-अपने आकाओं के पास दौंड़

भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार लगा रहे आकाओं के पास दौड़ अनूपपुर। मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा पांचवीं बार सत्ता में आने के लिए जुट गई है। जिलाध्यक्षों की (परफॉर्मेंस) दक्षता रिपोर्ट बनवाई गई है। जिन जिलों से जिलाध्यक्षों की ज्यादा शिकायतें मिली हैं, साथ ही निकाय चुनाव में जहां पार्टी के उम्मीदवार की हार या क्रॉस वोटिंग हुई, वहां भी अध्यक्षों को बदला जा रहा है। संगठन ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के जरिए जिलाध्यक्षों की रिपोर्ट तैयार की गई है। इसी आधार पर भाजपा प्रदेश के 15 जिलों में बदलाव की तैयारी पूरी कर ली है। जिसमें अनूपपुर जिलाध्यीक्ष बृजेश गौतम का नाम शामिल हैं। वैसे भी इनका तीसरा कार्यकाल भी समाप्ति पर हैं। पार्टी नये जिलाध्याक्ष की खोजबीन पर लगी है। दावेदारों ने पद पर सोशभित होने के लिए अपने-अपने ढ़ग से आकाओं के पास दौड़ लगा रहे हैं। माना जा रहा हैं कि नये जिलाध्यक्ष की घोषणा नगरीय निकाय के चुनाव के बाद हो सकती है। अनूपपुर जिलाध्यक्ष की दौड़ में जिसमें ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार जो दो कार्यकाल जिला महामंत्री के साथ किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रहें। वर्तमान में जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व सम्हल रहें हैं। ज्ञानेन्द्र सिंह को पार्टी के दायित्वों को सम्हलने का अच्छा खासा अनुभव हैं। अभी हुए नगरीय निकाय के चुनावों में पार्टी ने नवगठित नगर परिषद डूमरकछार की जिम्मेदारी दी जिस पर उन्होंने पार्टी को 15 में से 10 वार्डो में विजय दिलाया। साथ ही अध्यक्ष पद पर निर्विरोध अध्यक्ष बनवाने में महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। सबसे अच्छी बात यह हैं कि यह गुटबाजी से दूर पार्टी कार्यकर्ता हैं। एक महत्वपूर्ण नाम जितेन्द्र सोनी का है, जिन्होंने अपने दम पर युवामोर्चा से आज पार्टी के जिला महामंत्री पद पर पहुंचे हैं। इनका प्रदेश अध्यक्ष से मधुर सम्बंध हैं। दोनों ने युवा मोर्चा में मिलकर कार्य किया हैं। इसके पूर्व जितेन्द्रे सोनी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष का कार्य सफलता पूर्वक निभाया हैं। जिससे प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के चहेते होने का फायदा मिल सकता है। हनुमान गर्ग कोतमा नगर के युवा चेहरा हैं,वर्तमान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहें हैं। जिन्हें यह दायित्व पहली बार मिला है। पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य के दिलीप जयसवाल का करीबी माना जाता है। सिद्धार्थ शिव सिंह प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के काफी करीबी हैं जिन्होंने बिसाहूलाल के साथ कांग्रेस को बाय-बाय किया था। भाजपा में आने के साथ ही पार्टी का जिला उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहें हैं। मंत्री के करीबी होने का फयदा यह हैं कि बिसाहूलाल सिंह चाहेंगे कि जिलाध्याक्ष का ताज इन्हें मिलें। सिध्दार्थ शिव सिंह भाजपा में आने से पहले कांग्रेस में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रहें हैं। इस दौड़ में आदिवासी चेहरा नरेंद्र मरावी का नाम भी शामिल हैं। जो आजजा आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं। पूर्व में पुष्पराजगढ़ से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे, जहां हार का समाना करना पड़ा। सबसे बड़ी उपलब्धि भाजपा की वर्तमान सांसद हिमान्द्री सिंह को कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता दिला सांसद उम्मीदवार बना पार्टी को विजयी दिलाई।यह मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं।

अपडेट:डॉक्टर की गुंडागर्दी जांच टीम ने पाया दोषी सौंपी रिर्पोट, कार्यवाई के लिए भेजी गई भोपाल

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केवी प्रजापति ने गुरूवार को आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक को जूतों से पिटाई करते हुए सीसीटीवी वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। वहीं दोपहर गठित तीन सदस्यी टीम ने अपनी जांच रिर्पोट सीएमएचओ को सौंप दी हैं। जिसमे टीम ने डॉक्टर केवी प्रजापति को दोषी पाया हैं। वायरल विडियो में डॉक्टर प्रजापति ने जिला समन्वयक मिशलेश साहू को 29 सेकंड में 12 जूते और 3 थप्पड़ जड़े। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां पर सिविल सर्जन डॉक्टर धनीराम सिंह भी मौजूद थे, लेकिन वो तमाशा देखते रहे। मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनो पक्षो ने अपनी-अपनी शिकायत थाने में भी की हैं। इस घटना के बाद सीएचएमओं ने तीन सदस्यी टीम गठन कर 24 घंटे में रिर्पोट मांगी थी। इस जांच टीम में सिविल सर्जन के साथ दो अन्यए डाक्ट्र भी शामिल थे। गठित तीन सदस्यीं टीम ने शुक्रवार की दोपहर अपनी जांच रिर्पोट सौंप दी हैं। जिसमे टीम ने डॉक्टर केवी प्रजापति को दोषी पाया हैं। इस रिर्पोट को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य का अधिकारी डॉ एससी राय ने आगे की कार्यवाई हेतु कलेक्टर को सौंप दी हैं जिसे कलेक्टर ने भोपाल भेज दिया हैं। सभ्भावना हैं कि भोपाल से आज ही कार्यवाई हो सकती हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय ने बताया कि गठित तीन सदस्यी टीम ने आज अपनी जांच रिर्पोट सौंप दी हैं। जिसे कलेक्टदर के पास आगे की कार्यवाई के लिए भेजा हैं जांच में दोषी पर कार्यवाई के लिए भोपाल भेजा गया हैं।

डॉक्टर की गुंडागर्दी जिला समन्वयक को मारे जूते और थप्पड़, सिविल सर्जन बने तमाशबीन

जांच टीम आज सौंप सकती हैं रिर्पोट अनूपपुर। जिला चिकित्सा लय अनूपपुर में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केवी प्रजापति का आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक को जूतों से पिटाई करते हुए सीसीटीवी वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। जिसमें डॉक्टर प्रजापति ने जिला समन्वयक मिशलेश साहू को 29 सेकंड में 12 जूते और 3 थप्पड़ जड़े। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां पर सिविल सर्जन डॉक्टर धनीराम सिंह भी मौजूद थे, लेकिन वो तमाशा देखते रहे। मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि अयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश शाहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि पुराने विवाद के चलते डॉक्टर केवी प्रजापति ने बेवजह गाली गलौज कर जूतों से मारा है। वहीं इस मामले में खुद का बचाव करते हुए डॉक्टर ने भी मिथलेश शाहू पर गाली गलौज कर परेशान करने की शिकायत की है। कोतवाली पुलिस दोनों की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। लेकिन सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर ने किस तहर जिला समन्वयक को जूतों से पीटा। इस घटना के बाद सीएचएमओं ने तीन सदस्यीा टीम गठन कर 32 घंटे में रिर्पोट मांगी हैं। इस जांच टीम में सिविल सर्जन के साथ दो अन्यश डाक्टार भी शामिल हैं। वायरल विडियों में दिख रहें डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है। जांच टीम की रिर्पोट से ज्ञात होगा।
पीड़ित ने दी आत्मदाह करने की धमकी मिथलेश साहू ने बताया कि मैं जिला चिकित्सा लय अनूपपुर में आयुष्मान कार्ड समन्वयक के पद पर पदस्थ हूं। 15 जुलाई को मैंने अपने रिश्तेदार जिनका पैर टूटा है, उनको जिला चिकित्सा लय में भर्ती कराया था। मरीज की रिपोर्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केवी प्रजापति को दिखाने पर डॉक्टर ने कहा कि बार-बार क्यों बताऊं। मिथिलेश ने डॉक्टर से कहा कि मैं आपके पास पहली बार आया हूं। मुझे नहीं पता इस रिपोर्ट में क्या करना है, आप बता दीजिए। इस बात पर डॉक्टर आक्रोशित हो गया और अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा। वहीं कल जब मैं अपने कार्यालय में था, इसी दौरान वहां डॉ केवी प्रजापति आए और मारपीट करने लगे। पीड़ित मिथलेश साहू ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतवानी भी दी। वहीं इस मामले में खुद का बचाव करते हुए डॉक्टर केवी प्रजापति ने भी थाने में जिला समन्वयक के खिलाफ मारपीट कर जातिगत गाली गलौज कर परेशान करने की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

लखौरा स्कूल मामले के बाद जागा प्रशासन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व नियुक्त होंगे कार्यक्रम प्रभारी

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया आदेश,पुनरावृत्ति हुई तो कार्यक्रम प्रभारी और संस्था प्रमुख होगे उत्तरदायी अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. लखौरा में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लीषल गाने पर छात्रों द्वारा नाचने का वायरल वीडियो के बाद 8 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी ने निंदनीय करते हुए इसे शिक्षा जगत के लिए अशोभनीय बताया। और इसे राकने के लिए विद्यालय में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के पूर्व कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दियें हैं। जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया हैं जिसमें चेतावनी देते हुए कहा है कि अनूपपुर जिले के अंतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को विद्यालय अंतर्गत कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के पूर्व कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त अवश्यं नियुक्तय करें तथा कार्यक्रम प्रभारी को निर्देशित करें कि किसी भी तरह से अशोभनीय एवं निंदनीय कार्य न हो। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो कार्यक्रम प्रभारी और संस्था प्रमुख दोनो उत्तरदायी होंगे।

डॉक्टर ने जिला समन्वयक को जूतों से पीटा, दोनो पक्षों ने दर्ज कराई थाने में शिकायत

सीएमएचओ ने टीम गठन कर 24 घंटे में मांगी रिर्पोट अनूपपुर। गुरुवार की दोपहर जिला चिकित्सालय परिसर में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं आयुष्मान भारत निरामयम के जिला समन्वयक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए जहां दोनों के एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। साथ ही जिला समन्वयक ने कार्यवाही नहीं किए जाने पर 1 सप्ताह के पश्चात चिकित्सालय परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डि अपने साथ ले गई हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी ने 3 सदस्यी टीम गठन कर 24 घंटे में जांच रिर्पोट मांगी हैं।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केबी प्रजापति तथा आयुष्मान भारत निरामयम योजना के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के बीच गुरुवार की दोपहर चिकित्सालय में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके पश्चात सिविल सर्जन डॉ धनीराम के साथ आधा दर्जन चिकित्सक डॉक्टर के पी प्रजापति के पक्ष में थाने में जा पहुंचे वही आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के द्वारा भी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है। कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में जहां अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के बी प्रजापति ने लिखित शिकायत में उल्लेख करते हुए आरोपित किया कि दोपहर लगभग 12 बजे मिथलेश साहू के द्वारा चिकित्सक को देखकर जातिगत रूप से अपमानित किया गया। दूसरी ओर आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के द्वारा की गई शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि वह आयुष्मान कक्ष का स्थानांतरण स्व सहायता भवन में कर दिए जाने के कारण कंप्यूटर सिस्टम शिफ्ट कर रहा था। जहां डॉक्टर केबी प्रजापति के द्वारा बिना किसी बात के जूतों से मारपीट करने लगे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ धनीराम के साथ ही चिकित्सालय स्टाफ एवं मरीज उपस्थित थे। मारपीट करने के साथ ही चिकित्सक द्वारा यह कहा जा रहा था कि तुम चिकित्सालय के अंदर कैसे आए। इससे पूर्व भी दोनों के बीच विवाद हो चुका है। जिस पर मिथलेश साहू के द्वारा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। जिस पर चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी भी दी गई थी। मिथलेश साहू के द्वारा शिकायत में यह भी उल्लेखित किया गया है कि चिकित्सालय के सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद है जिसकी जांच कराते हुए दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। कार्यवाही नहीं किए जाने पर 1 सप्ताह के पश्चात चिकित्सालय परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय ने बताया कि इस घटना के बाद तीन सदस्यी टीम का गठन कर 24 घंटे में जांच रिर्पोट मांगी गई हैं। जिसे तत्काल उच्चतधिकारियों को अवगत करा उचित कार्यवाई की जायेंगी।

संसेधन: स्कूटी को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बस दुकान में जा घुसी, 14 घायल

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर से जैतहरी मुख्य मार्ग में करीब 4 किलोमीटर दूर छूल्हा रेलवे स्टेशन के सामने गुरुवार की सुबह शहडोल से डिंडौरी जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। घटना में 14 यात्रियों को चोटें आई हैं। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घटना सुबह 8 बजे की है। घायलों में छूल्हा रेलवे स्टेशन मास्टर 50 वर्षीय राजन कुमार पिता बिरेंद्र कुमार सिन्हा शामिल हैं, जिनका एक हाथ फैक्चर हो गया है। स्टेशन मास्टर सड़क किनारे चाय की दुकान में आए हुए थे तभी बस की चपेट में आ गए इन्हें जिला चिकित्साेलय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है शेष घायलों की हालत सामान्य है। जानकारी अनुसार शहडोल से चलकर अनूपपुर, राजेंद्रग्राम होकर डिंडौरी तक जाने वाली प्रयाग कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0396 जब अनूपपुर बस स्टैंड से छूटकर जैतहरी की तरफ जा रही थी तभी छूल्हा रेलवे स्टेशन के सामने सड़क के बायीं तरफ होटल दुकानों में बस मुड़ गई और दुकान के आगे हिस्से जा टकराई। उस समय चाय की दुकान में कुछ लोग खड़े थे जो बस की चपेट में आकर घायल हो गए तथा बस में बैठे कुछ यात्री भी घायल हो हुए। एक यात्री का कहना था सामने से स्कूटी चालक आ रहा था जिसे बस की ठोकर लगी स्कूटी सवार गिर गया उसी समय बस चालक ने बस मोड़ दी और दुकान से बस जब टकराई। दुकान तीरथ राठौर और राघवेंद्र सिंह की हैं, बस की टक्कर से दुकान और वहां रखे सामान को नुकसान भी पहुंचा है। घटना के बाद बस चालक वहां से भाग निकला। इसी चाय की दुकान पर रेलवे स्टेशन छुल्हा के स्टेशन मास्टर राजन कुमार भी मौजूद थे उन्हें भी बस की टक्कर से चोट आई एक हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। सड़क से गुजर रहे राहगीरों एवं दुकान के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना 100 डायल पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। करीब 14 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की अनुमति दी गई जबकि स्टेशन मास्टर राजन कुमार को उपचार हेतु भर्ती किया गया है। दुर्घटना में स्टेशन मास्टर राजन कुमार सहित 34 वर्षीय बीएन पुत्र एसके मोदक निवासी विवेक नगर, 30 वर्षीय सुकबरिया पति भगवती प्रसाद चौधरी निवासी वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला अनूपपुर, 8वर्षीय किरण पिता भगवती चौधरी पटौरा टोला, 45 वर्षीय पार्वती पति कायस सिंह निवासी अमगवां थाना राजेंद्रग्राम, 38 वर्षीय आरती पति राजेंद्र तिवारी विवेक नगर, 25 वर्षीय शमशाद अंसारी अमलाई,30 वर्षीय यासमीन पुत्र अलाउद्दीन अमराडंडी अमलाई, 30 वर्षीय द्वारिका पिता गजरूप सिंह ग्राम सिलपरी थाना अमरकंटक, 27 वर्षीय जीवन पिता किरन गोयक निवासी अनूपपुर, 40 वर्षीय श्याम पिता सुरेश मांझी निवासी चचाई, अनस पुत्र अली हसन अनूपपुर, 84 वर्षीय लोकदीन पिता चेतराम निवासी सिंगारशक्ति थाना बजाग जिला डिंडोरी एवं 65 वर्षीय कचरा बाई निवासी सिंगार शक्ति शामिल हैं।

बुधवार, 7 सितंबर 2022

दो पहिया वाहन को बचाने बस घुसी दुकान में, छुलहा स्टेशन मास्टर सहित कई घायल

अनूपपुर। शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग बस क्रमांक एमपी 18 पी 0396 सुबह लगभग 8 बजे जैतहरी सड़क में छुलहा स्टेशन के सामने दो पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसी। घटना में किसी के हताहत की खबर नही हैं, कई लोगों को मामूली चोंटे आई है जिसमे सबसे ज्यादा चोंट छुलहा स्टेशन मास्टर को आई है। जानकारी अनुसार शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग बस अनूपपुर से 1.30 बजे बस स्टैंड से से रवाना हुई, जिसे जैतहरी होते हुए डिंडोरी जाना था, जहां छुलहा स्टेशन के सामने दो पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे बनी दुकान में अनियंत्रित हो कर जा घुसी। वहीं उसी दौरान छुलहा स्टेशन मास्टर सामने चाय की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर रहे थे और बस के दुकान में घुसने पर उन्हें चोट आई साथ अन्य लोगों को मामूली घायल हुए। सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। बस कंडक्टर ने बताया कि स्कूटी वाले को बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। घटना में सबसे बड़ी सुखद यह है किसी के हताहत होने की खबर नही हुआ। जबकि छुलहा स्टेशन के सामने दुकानों में लोगो की भीड़ बनी रहती है अपने गंतव्य तक जाने के लिए अपने साधनों का यहीं इंतजार करते हैं।

सोमवार, 5 सितंबर 2022

लायंस क्लब ने शिक्षकों का किया सम्मान, पार्षद रीनू सोनी ने सरस्वनती शिशु मंदिर में आर्चायों का लिया आर्शीवाद

शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने गुरूजनों का वंदन कर लिया आशीर्वाद अनूपपुर। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने की परंपरा में सोमवार को जिले भर में अलग-अलग ढ़ग से शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। लायंस क्लब अनूपपुर के सदस्यों ने शासकीय हाईस्कूल कैल्होरी चचाई में डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस को सम्मान समारोह आयोजित करते हुए स्कूल के शिक्षकों को श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने गुरू बिना ज्ञान नहीं की तर्ज पर शिक्षकों का वंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बियानी, दीपक सोनी, अशोक शर्मा, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, अमरदीप सिंह बघेल, चंद्रकांत पटेल, पीएस राउत राय, एमके दीक्षित, प्रणय दास, लक्ष्मी खेडिय़ा, सरोज बियानी, तृप्ति ठाकुर, प्रज्ञा सिंह, हरवंश नारायण श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। लायंस क्लब के अध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने बच्चों को गुरू की महत्ता और उनके सम्मान के बारे में बताते हुए कहा कि गुरू के बिना ज्ञान संभव नहीं है। पहले गुरूकुल जैसी व्यवस्था में भी शिष्यों को शिक्षा दीक्षा दी जाती थी, जहां शिष्य भी अपनी गुरू-शिष्य की परपंरा में गुरूजनों का सम्मान करते हुए शिक्षा अर्जित की। वर्तमान में यह व्यवस्था स्कूल में तब्दील हो गया है। लेकिन यहां ज्ञान देने वाले शिक्षक पूर्व की भांति गुरू ही रहें। इसलिए शिक्षकों या गुरू का सम्मान एक दिवसीय न होकर सदैव बना रहे, छात्र गुरूजनों को हमेशा सम्मान देकर उनके पद और मान को बनाए रखें। क्लब के सदस्यों ने प्राचार्य अनिल सिंह सहित संस्था के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया और आशीर्वाद किया। वहीं बच्चों के बीच मिष्ठान का वितरण कर उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला मुख्यिलय में वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद रीनू सोनी ने सरस्वनती शिशु मंदिर में पहुंचकर आर्चायों का सम्मारन करते हुए सभी को शाल श्रीफल देकर आर्शीवाद लिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कालिंग कर मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी

शिकायत पर सिविल सर्जन को समस्या के निराकरण के लिए तत्काल पहल करने के दिये निर्देश अनूपपुर। स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए प्रदेश शासन द्वारा मॉनीटरिंग को सख्त किया गया है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों से वर्चुअल माध्यम से सीधे रू-ब-रू होकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मोबाइल वीडियो कालिंग कर स्वास्थ्य के साथ ही उनको मिल रहे ईलाज आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाती है। 5 सितम्बर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती मरीज ग्राम सुलखारी निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र भरत लाल, 40 वर्षीय भवन सिंह पिता बीसू सिंह, ग्राम पिपरिया निवासी 19 वर्षीय शकुन्तला चौधरी पति राकेश चौधरी, ग्राम चांदपुर निवासी 24 वर्षीय नीलू यादव पति हीरा प्रसाद यादव, ग्राम परसवार निवासी रामबाई पति मुन्ना सिंह, ग्राम बीड निवासी 22 वर्षीय दुर्गा केवट पति अवधेश केवट से मोबाइल वीडियो कालिंग के माध्यम से भर्ती होने तथा उनके बीमारियों के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से पूछा कि ईलाज के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ समय-समय पर आते हैं कि नहीं। साफ-सफाई कैसी रहती है, बेड शीट बदली जाती है कि नहीं, दवाईयां बाहर से तो नही खरीदनी पड़ती, स्वास्थ्य जांच में पैसे तो नही लगते। जिस पर मरीजों ने बताया कि व्यवस्थाएं ठीक हैं। समय-समय पर जांच, ईलाज और देखभाल होता है। बाहर से किसी प्रकार की जांच नही करानी पड़ाती और न ही दवाईयां खरीदनी पड़ती है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं मरीजों से समय-समय पर होने वाली जांचों के संबंध में जानकारी ली गई तथा अस्पताल में भर्ती होने के लिए एम्बुलेंस कितने देर में आई, अस्पताल में भर्ती होने के बाद गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन मे कोई समस्या तो नही हुई इस संबंध में जानकारी ली गई, जिस पर मरीजों ने कहा कि उचित देखभाल, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाता है। व्यवस्थाएं भी संतुष्टिपूर्वक है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने महिला रोग चिकित्सक डॉ. अलका तिवारी को अच्छे काम के लिए बधाई भी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने एक मरीज से पूछा कि लड्डू मिलते हैं कि नही, संबल कार्ड के द्वारा खाते में पैसे आए कि नही, तो एक मरीज ने उन्हें बताया कि लड्डू नही मिलते हैं और संबल कार्ड के द्वारा अभी खाते में पैसे नही आया है जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को समस्या के निराकरण के लिए तत्काल पहल करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वीडियो कालिंग द्वारा मरीजों से बात करने के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. धनीराम सिंह, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. आर.पी. सोनी, डॉ. अलका तिवारी, डॉ. एन.पी. माझी, डॉ. विजय भान, डॉ. प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे।

मुख्य टिकट निरीक्षक अरुण शर्मा हुए सेवानिवृत्तन, सहयोगियों ने दी विदाई

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्यस रेलवे बिलासपुर कटनी सीआईसी लाइन के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में पदस्थ मुख्य टिकट निरीक्षक अरुण शर्मा 32 वर्ष रेलवे सेवा का कार्यकाल पूरा करने के बाद 5 सितंबर को दो वर्ष पूर्व वीआरएस लेते हुए सेवानिवृत्त हो गयें। यह एक संयोग ही रहा कि अरुण शर्मा 5 सितंबर को जन्मलदिवस भी हैं। अरुण शर्मा 1990 में अनूपपुर रेलवे स्टेशन में टिकट परीक्षक के पद पर पदस्थ हुए इसके बाद बिलासपुर,कटनी सीआईसी लाइन में अनूपपुर चिरमिरी,विश्रामपुर,शहडोल में कार्य करते हुए अनूपपुर में ही पदोन्नीति लेकर चल टिकट परीक्षक एवं चल टिकट निरीक्षक पर सेवा देते हुए वर्तमान में मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत हुए। मुख्य टिकट निरीक्षक के पद अरुण शर्मा को सेवानिवृत्त पर रेल सहयोगियों ने सम्मा न करते हुए विदाई दी। जिसमें पूर्व मुख्य टिकट निरीक्षक अरविंद पाल एवं जेएन राय अरुण शर्मा ने सेवानिवृत्त पर बधाई दी तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए सेवानिवृत्त लाइफ को अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कहीं। कार्यक्रम में नव पदस्था मुख्य टिकट निरीक्षक एसके सत्यवादी, एमपी राठौर, सुरेशचन्द कोरी, आरके सिन्हा,रामनरेश राठौर,जयंतोदास गुप्तप सहित शहडोल, अंबिकापुर, अनूपपुर सहयोगी स्टाफ, कमर्शियल, सीएसएम स्टाफ अनूपपुर सम्मलित हुए।

रविवार, 4 सितंबर 2022

नवाचार ने दिलाया सम्मान: पढ़ाई को छोड़ने के लिए मजबूर हुए, उन्हें फिर से शिक्षा की राह दिखाई शिक्षिका सरिता सिंह

राज्य शिक्षक पुरस्कार से राज्यपाल ने किया सम्मानित अनूपपुर। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश प्रदेश में ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अलग किया हो। कुछ इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में अलग करने वाली अनूपपुर की एक शिक्षिका को 5 सितंबर को भोपाल में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गाया। छोटे बच्चों को बुनियादी शिक्षा की जरूरत को शिक्षिका सरिता सिंह ने समझा और स्कूल के बच्चों को नए-नए गतिविधियों से जोड़ना शुरु किया। फलस्वरूप बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक जागी और परिणाम यह आया कि सवाल पूछने पर बच्चे बेझिझक जवाब दे देते हैं। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ बस्ती मोहल्ले में ऐसे बच्चे जो किन्ही कारणों से अपनी पढ़ाई को छोड़ने के लिए मजबूर हुए, उन्हें फिर से शिक्षा की राह दिखाई। लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाने के प्रति जागरूक करने का कार्य शिक्षिका सरिता ने अपने शिक्षकीय दायित्व को पूरा करते हुए किया। सरिता सिंह की शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार को लेकर राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया। सरिता सिंह आज भोपाल में राज्यपाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे उत्कृष्ट योगदान पर अनूपपुर जिले से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया। बच्चों को पढ़ाने किया नवाचार का प्रयोग जिला मुख्यालय अनूपपुर के शासकीय प्राथमिक बालक विद्यालय बस्ती में वर्ष 2012 से शिक्षिका सरिता सिंह स्कूल में पदस्थश हुई। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों को पढ़ाती हैं। पुरस्कार के लिए आवेदन करने पर जिले में गठित पुरस्कार चयन समिति टीम ने कक्षा के बच्चों से जब पाठ्यक्रम के अलावा अन्य विषयों पर सवाल पूछे तो उन्हें बच्चों ने धारा प्रवाह बताया, जो टीम के सदस्यों को काफी प्रभावित भी किया। शिक्षिका सरिता सिंह द्वारा स्कूल में छोटे बच्चों को कहानी, कविता, चित्र,वीडियो के माध्यम से बुनियादी रुप से साक्षर करने का प्रयास किया जाता है। सरिता ने टी एल एल एम के माध्यम से अध्यापन कार्य को और सरल व आकर्षक बनाने के लिए बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के लिए रंगोली और खेल के माध्यम से नवाचार का प्रयोग किया जो सफल रहा। अलग-अलग तरीकों से बच्चों को दे रहीं शिक्षामुख्य रूप से बच्चों ने जिस स्वरूप में पढ़ाई करना चाहा, उसी ढंग से उन्हें पढ़ाया गया। जैसे की रेत में कंकड़ के द्वारा या फिर उंगली चलाकर स्वर व्यंजन की जानकारी दी गई. स्थिति यह हो गई थी कि जो बच्चे पढ़ाई से भागते थे उन्हें पढ़ाया हुआ सब स्मरण रहता। शिक्षिका सरिता ने स्कूल के अलावा भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया। घर-घर जाकर बस्ती में बच्चों को पढ़ाई कराने जागरुक किया। इसी तरह जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके थे, उन्हें फिर से स्कूल में दाखिल कराया. करीब 11 ऐसे बच्चे उनके वार्ड बस्ती क्षेत्र में थे, जिसके लिए उन्होंने निरंतर अपना प्रयास जारी रखा। शिक्षिका सरिता के इन्हीं नवाचारों ने उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना है। शिक्षिका सरिता सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के समय बच्चे पढ़ाई से विमुख होते जा रहे थे, तब उन्होंने विभिन्न गतिविधियां जो उन्हें पढ़ाई के साथ जोड़कर रखे वो अपनाई, जिसमें वे सफल भी रहीं। पुरस्कार के बाद वह अपने इस अभियान को और आगे विस्तार देंगी। जिससे कि बच्चों को सरलतम तरीके से बुनियादी शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत हो।

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन का शपथ ग्रहण समारोह,राजेन्द्र बियानी बने अध्यक्ष

अनूपपुर। लायंस क्लब अनूपपुर टाउन का शपथ ग्रहण समारोह 3 सितम्बर की शाम आयोजित हुआ। जिसमें लायंस क्लब कार्यकारिणी के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। साथ ही पूर्व की कार्यकारिणी मंडल में संगठन का विस्तारीकरण किया गया। जिसमें राजेन्द्र कुमार बियानी लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के नए अध्यक्ष के रूप में चयनित हुए। इसके अलावा अन्य सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष प्रीति सिंह, विशिष्ठ अतिथि अंजुलिका सिंह, मुख्य अतिथि रीजन चेयनमैन लायंन डॉ. सीपी करण, शपथ अधिकारी लायंन सुभाष गुप्ता, मुम्बई क्लब से आई लायन रेणु साबू, मनेन्द्रगढ़ क्लब से लायन मंजुलिका करन,मैथली शरण गुप्त, अंनत श्रीवास्तव, एवं नगर की विकास की इबारत लिखने वाले नगर पालिका उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी एवं पार्षद राधिका बियानी,अनिल पटेल,रियाज़ खान, कंचन सिंह, रीनू सोनी, डॉ. प्रवीण त्रिपाठी सहित लायंस क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान क्लब कार्यकारिणी समिति में नए सदस्यों में अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बियानी, उपाध्यक्ष के रूप में अमरदीप सिंह, तीप्ति ठाकुर, लक्ष्मी गुप्ता, सचिव दीपक सोनी, सह-सचिव एम के दीक्षित, कोषाध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, सह-कोषाध्यक्ष साबिर अली,पीआरओ प्रज्ञा सिंह, चेयरमैन मेम्बर शिप, पीएस राउत राय, एलआईसी समवन्यक अशोक शर्मा, चेयरमैन सर्विस संतोष अग्रवाल, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन चंद्रकांत पटेल, मार्केटिंग चेयरमैन दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया, संचालक मंडल हरिनारायण खेडिय़ा, शिव कुमार गुप्ता, अशीम मुखर्जी, मुकेश ठाकुर, अन्नपूर्णा शर्मा, लक्ष्मी खेडिय़ा, डॉ. एससी राय को शपथ दिलाई गई। वहीं आमंत्रित सदस्यगणों में शशि तिवारी, ऋतु सोनी, रमेश सिंह, पूर्णिमा रात्रे, सरोज बियानी, उमेश गुप्ता क्लब के सेवा कार्यो से प्रेरित होकर नए सदस्य लायन स्मिता दीक्षित लायन हरवंश नारायण श्रीवास्तव लायन अनिता श्रीवास्तव ने सदस्यता ग्रहण की सहित लायंस क्लब के अन्य सदस्य व नगर परिषद अनूपपुर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

शनिवार, 3 सितंबर 2022

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक मृत,एक घायल

अनूपपुर। जिले के वेंकटनगर पुलिस चौकी अंतर्गत खोडरी ग्राम के महेशाटोला में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, वही एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे वेंकटनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेंकटनगर पुलिस चौकी के द्वारा घटना की जांच की जा रही है । जानकारी अनुसार बेंकटनगर चौकी अंतर्गत खोडरी गांव के महेशाटोला निवासी राजेंद्र दुबे, रोहित प्रसाद दुबे के यहां मकान का निर्माण किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला थाना अंतर्गत ग्राम पंडखुरी निवासी 43 वर्षीय हेमलाल उर्फ गोरे सिंह पुत्र सुखराम सिंह एवं 40 वर्षीय वेद सिंह पिता दलवीर सिंह मकान की चौखट बनाने का काम कर रहे थे, तभी दोपहर अचानक आंधी,पानी के साथ पास मे लगे छुईला के पेड मे आकाशीय बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए, जिससे हेमलाल उर्फ गोरे सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल वेद सिंह को वेंकटनगर अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक उपचार बाद मरीज की स्थिति गंभीर होने देखकर बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्साडलय हेतु रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके में पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे मे ले कर वेंकटनगर अस्पताल लाई है जहां देर शाम होने के कारण शव को सुरक्षित रखा गया है,जिसका शव परीक्षण रविवार की सुबह कराया जाएगा।

छात्र, छात्राएं अचानक करते अजीब हरकतें, ग्रामीण आशंकित स्कूल में कोई भूत-प्रेत का साया

चिकित्स को ने बताया फंक्शनल या हिस्टीरिया बीमारी के लक्षण अनूपपुर। जिले के शनिवार को अजीब घटना देखने को मिली। सरकारी स्कूल की छात्राएं अचानक रोने और चिल्लाने लगीं। इसका वीडियो भी सामने आया है। स्कूल के स्टाफ की सूचना पर तत्काल डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटे उपचार के बाद सभी सामान्य हो गई, तभी दूसरी छात्राएं भी रोने और चिल्लाने लगी। इनमें से 4 छात्राओं को जिला चिकित्सादलय में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर इसे फंक्शनल या हिस्टीरिया नामक बीमारी बता रहे हैं। छात्राओं के परिजन इसे प्रेत आत्मा का साया बता रहे हैं। वहीं देर शाम को भर्ती छात्राओं को इलाज के बाद घर भेज दिया गया हैं। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर स्थित पयारी नंबर एक के हायर सेकेंडरी स्कूल में दोपहर में करीब 11 बजे 10वीं-11वीं की पांच छात्राएं अचानक रोने और चिल्लाने लगीं। यह देखकर स्कूल के प्राचार्य ने अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को इस बारे में अवगत कराया। अपर कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर एससी राय ने स्कूल में मेडिकल टीम भेजी। मेडिकल टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें चार लड़कियां तेज रोते व चिल्लाने लगी। स्वास्थ्य अमले ने उन्हें प्राथमिक उपचार करा कर शांत कराया। मेडिकल टीम ने छात्र-छात्राओं से पूछताछ की। उसी वक्त तीन और छात्राएं कुछ देर हंसी उसके बाद तेज रोते और चिल्लाते हुए बेहोश हो गईं। स्कूल में कुछ छात्राएं दौड़कर छत पर जाने का प्रयास कर रही थी। ऐसे में कूदने पर स्कूल स्टाफ और डॉक्टरों ने छात्राओं को पकड़ा। मेडिकल टीम छात्राओं की हालात बेकाबू होते देख उन्हें जिला चिकित्साटलय ले आई। जिला अस्पताल में भी छात्राएं जमीन में लेटकर तेज आवाज में रोने और चिल्लाने लगी। छात्राओं को कड़ी मशक्कत के बाद वार्ड में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया।
ग्रामीण बोले- भूत-प्रेत का मामला ग्रामीण और छात्राओं के परिजन इसे भूत-प्रेत से जुड़ा मामला होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि प्रशासनिक अफसर, स्कूल प्रबंधन और डॉक्टरों ने इससे साफ इंकार कर दिया। इस हायर सेकंडरी स्कूल में 450 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इस घटनाक्रम से स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी भी दहशत में आ गए। करीब दो घंटे तक शिक्षण कार्य भी प्रभावित रहा। मुख्यव चिकित्साू एवं स्वातस्थर अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि तीन छात्राओं को जिला चिकित्सा1लय में साइकेट्रिक डॉ. धनीराम की निगरानी में भर्ती किया है। उनके व्यवहार और बीमारी का अध्ययन करने के बाद आगे निर्णय लेंगे। हालात सामान्य नहीं होने पर बाहर से मेडिकल की टीम को बुलाई जाएगी। जिले में इस तरह का पहला मामला देखने को मिला है। बीएमओ डॉ.प्रवीण शर्मा ने बताया कि फंक्शनल या हिस्टीरिया नामक बीमारी हो सकती है। यह ज्यादातर महिलाओं में होती रहती हैं। छात्राओं को प्राथमिक उपचार दिया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग और अभिभावकों के बीच बात कर हल निकाला जा सकता हैं।

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

नगरीय निकाय निर्वाचन: बिजुरी, कोतमा एवं बरगवां (अमलाई) में 27 सितंबर को मतदान

आदर्श आचरण संहिता संबंधित क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लागू बरगवां में 12952, कोतमा 21872 एवं बिजुरी में 21513 मतदाता डालेगे वोट अनूपपुर। नगर पालिका कोतमा बिजुरी एवं नवगठित नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार की रात कर दी गई हैं। जिससे इन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावसील हो गई है। नगरीय निकायों में अभ्यर्थियों द्वारा 5 सितंबर से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 27 सितंबर को मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो) तथा 30 सितंबर को मतगणना होगी। नवगठित नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में 15 वार्डोमें 15 मतदान केंद्र होगें। जहां 12952 मतदाता जिसमे पुरूष 6814 महिला 6132, नगर पालिका कोतमा में 15 वार्डो में 31 मतदान केंद्र में मत पड़ेगे। जहां 21872 मतदाता होगें। जिसमें पुरूष 11222 महिला 10648 एवं नगर पालिका बिजुरी में 15 वार्डो में 30 मतदान केंद्र में में 21513 मतदाताओं में पुरूष पुरूष 11231 महिला 10280 मतदाता हैं।

गांधीजी की प्रतिमा पर माल्या।र्पण के लिए मंच से नहीं उतरे खाद्य मंत्री, विधायक सुनील सराफ ने कहा भाजपा में जाते ही बने गांधी विरोधी

कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने कहा भाजपा में जाते ही बने गांधी विरोधी नवनिर्वाचित अध्यपक्ष और उपाध्या्क्ष ने भी मंत्री का किया अनुशरण अनूपपुर। मप्र सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और अनूपपुर विधानसभा के विधायक बिसाहूलाल सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। 31 अगस्त को मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर नगर पालिका में एक नवनिर्वाचित पार्षदो का शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां उन्हेंं गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था, लेकिन बिसाहूलाल सिंह मंच से नहीं उतरे, बल्कि उन्होंने मंच के नीचे बैठे एक व्यक्ति को माला थमा माला चढ़ाने का इसारा करते हुए दिखे साथ में अनूपपुर जिला भाजपा अध्य क्ष सहित नवनिर्वाचित अध्यरक्ष और उपाध्याूक्ष ने किया। इस घटना का वीडियो भी शुक्रवार को वायरल हो रहा है। इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मंच पर बैठे मंत्री बिसाहूलाल सिंह का नाम गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पुकारा जाता है। इसके बाद बिसाहूलाल सिंह कुर्सी से उठते हैं, फिर माला भी हाथों में थामते हैं, लेकिन इसके बाद वह मंच से नहीं उतरे, बल्कि मंच के नीचे बैठे एक व्यक्ति को माला थमा दी। ज्ञात हो कि शपथ ग्रहण के दौरान जम कर बारिश हो रहीं थी। बात यही तक नहीं रूकी बल्कि इसका अनुसरण अनूपपुर नगर पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष अंजुलिका सिंह और उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी ने भी किया। इन दोनों का भी नाम जब गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पुकारा गया तो अंजुलिका सिंह और सोनाली तिवारी मंच से नहीं उतरीं, बल्कि अपनी माला किसी दूसरे व्यक्ति को थमा दी। जिसने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस सम्बलध में मंत्री बिसाहूलाल सिंह से प्रतिक्रिया लेनेका प्रयास किया गया किन्तुा बात नहीं हो सकी। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने इस पर प्रतिक्रिया पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी बदलते ही गांधी विरोधी बन गये हैं। उन्होरने कहा कि भाजपा गोडसे समर्थक पार्टी हैं, गांधीजी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने से परहेज करते हैं। जब कांग्रेस में रहें तो गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से परहेज नहीं था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जाते ही मंत्री ने एक नई परंपरा की शुरुआत करते की हैं। गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए कार्यकर्ता लगा दिए। बारिश के कारण ऐसा किया- बृजेश गौतम भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि शपथ ग्रहण के दौरान बारिश के कारण मंत्रीजी ने कार्यकर्ता को माला डालने के लिए दी थी। जब उनसे पूछा गया कि माला डालने वाला नगर पालिका के कर्मचारी थे, तो उन्होंने कहा कि कार्यक्रम भी नगर पालिका का था। गौतम ने कहा कि कांग्रेस कभी गांधीजी को लेकर कौन सा कार्यक्रम करती है। हमने तो 150वीं जयंती पर पूरे देश में भ्रमण किया था। मंत्री पहले भी रहे हैं विवादों में विधायक बिसाहूलाल सिंह का यह पहला मामला नहीं है, जब बिसाहूलाल चर्चा के केंद्र में हों। कुछ समय पहले बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम फुनगा के एक कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 'ठाकुरों की महिलाओं को पकड़कर-पकड़कर घर से निकालकर समाज के साथ काम कराओ, तभी समानता आएगी'। दरअसल, मंत्री बिसाहूलाल भाषण में महिलाओं के अधिकार की बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि 'बड़े-बड़े ठाकुर अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते हैं. महिलाओं को कैद करके रखते हैं. समानता लाना है तो ठाकुर-ठकार की महिलाओं को भी घर से हाथ पकड़कर निकालो'। जिसके बाद मुख्य मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यमक्ष ने जम का कक्षायें ली थी। इसके लिए मंत्री को माफी का विडियो जारी का माफी मांगनी पड़ी थी।

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

बिजली सुधारने 11 केव्हीस खभ्भे में चढ़े युवक को कंरट लगने से मौत

अनूपपुर। वेंकटनगर चौंकी के ग्राम सिघौरा में 1 सितम्बर की दोपहर विद्युत के खम्भे में चढ़ बिजली सुधारने गये युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई की सूचना पर पुलिस मौंके पर पहुंच शव का पंचनामा बना शाम को पोस्टममार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। वेंकटनगर चौंकी प्रभारी ने बताया गया कि वेंकटनगर निवासी 42 वर्षीय स्वागत केवट पुत्र कुन्नू केवट ग्राम सिघौरा में विद्युत गया था जहां 11 केवी लाइन के खाभ्भे में चढ़कर विद्युत सुधार रहा था तभी करंट लगने से मौत हो गई है। स्वागत केवट के पिता वेंकटनगर बिजली सब स्टेशन पर कार्यरत हैं। पुलिस ने बताया कि अब जांच का विषय हैं कि युवक कैसे और किसी इजाजत से खभ्भे में चढ़ा था।

अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजन का फल धरहरकला के सिद्ध श्रीगणेश के दर्शन बाद होता है पूरा

प्रतिवर्ष बढ़ती है स्वयंभू श्रीगणेश प्रतिमा की आकृति, प्राचीन गणेश की पूजा करने दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत स्थित ग्राम धरहरकला में स्थापित प्राचीन श्रीगणेश प्रतिमा लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। ऐसी मान्यता है कि अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा करने का फल भक्तों को तभी मिलता है जब वे धरहरकला के सिद्घ श्री गणेश आश्रम में जाकर शिव पुत्र भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं। यहां गणेश की पूजा अराधना करने आने वाले भक्त कभी निराश नहीं हुए हैं। कल्चुरी कालीन श्री गणेश की यह मूर्ति दक्षिण मुखी है जो प्रतिवर्ष अपना आकार बदलती जा रही है। यह जिले की एक मात्र गणेश मंदिर है जो लोगों के आस्था का केन्द्र है। दर्शन करने दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु पुष्पराजगढ़ तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूरी स्थित ग्राम धरहर कला के घने जंगल के बीच यह प्राचीन गणेश मंदिर स्थापित है। यहां स्थापित गणेश प्रतिमा हजारों साल पुरानीब बताई जाती है। पूर्व में यह मूर्ति यहां के जंगल में खुले आसमान के नीचे स्थापित थी, फिर गांव के लोगों और भक्तों ने मिलकर मूर्ति के सुरक्षा के लिए एक मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर के आस-पास कल्चुरी कालीन शंकर, ब्रम्हा, विष्णु जी की प्रचीन मूर्तियां भी स्थापित हैं। गणेश मंदिर के पूर्व तरफ गौरी कुंड है जहां 12 महीने शीतल जल मौजूद रहता है। गौरी कुंड के समीप ही शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित है। पुरातत्व विभाग अब इस मंदिर की धरोहर को बचाने में जुटी है तथा मंदिर को भव्य बनाने का प्रयास कर रही है। बसंत पंचमी पर लगता है मेला प्रतिवर्ष बसंत पंचमी पर यहां मेला लगता है। यह क्षेत्रीय ग्रामीणों के आस्था का केन्द्र हैं। यहां मनोरम हरियाली का वातावरण रहता है। नैसर्गिक सौन्दर्य देख यहां आने वाला अभिभूत हो जाता है। अमरकंटक जाने वाले लोग इस मंदिर की जानकारी होने पर मुख्य रूप से दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि गौरी नंदन गणेश से लोगों को खाली हाथ नहीं लौटना पड़ा है। गौरी कुंड में 12 महीने रहता है शीतल जल पूर्व में यह मूर्ति यहां के जंगल में खुले आसमान के नीचे स्थापित थी, फिर गांव के लोगों और भक्तों ने मूर्ति की सुरक्षा के लिए एक मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर के आसपास भगवान शंकर, ब्रह्मा जी, विष्णुजी की कलचुरी कालीन प्रतिमाएं स्थापित हैं। गणेश मंदिर से पहले गौरी कुंड है। जहां 12 मास शीतल जल मौजूद रहता है। पुजारी कामता प्रसाद पांडे बताते हैं कि जब मंदिर का कायाकल्प हो रहा था तो मूर्ति के आसपास गड्ढा खोदकर कायाकल्प करना था। गड्ढे में पानी भरने के कारण मूर्ति झुक गई थी। मूर्ति को सीधा करने के लिए 20 से 25 मजदूर ने भरसक प्रयास किया, लेकिन मूर्ति सीधा नहीं कर पाए। दो दिन बाद प्रतिमा स्वत: सीधी हो गई। यह कैसे सीधी हो गई, ये किसी को नहीं पता है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं।

घरेलू विवाद पर हाई वोल्टेज टावर मे चढ़ा युवक, रेस्क्यू टीम ने उतारा

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगे ग्राम बकेली में 400 केव्ही के हाई वोल्टेज लाइन में पारिवारिक विवाद के कारण गुरुवार की दोपहर चढ गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर ग्राम पंचायत बकेली सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक ने प्रशासन एवं पुलिस को दी। मौंके पर जिला प्रशासान की टीम के साथ रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा बिजली लाइन मे चढे युवक का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर नीचे उतारा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरें, कोतवाली थाना अनूपपुर का स्टाफ, एनडीआरएफ की टीम तथा अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र सिंचाई की रेस्क्यू टीम के अधिकारियों के मौजूद रहें।
एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगे ग्राम बकेली में 400 केव्ही के हाई वोल्टेज लाइन जो बिरसिंहपुर-पाली से कोरबा गई हैं जिसमें ग्राम पसला निवासी 38 वर्षीय रोहित सिंह पुत्र समयलाल सिंह गुरुवार की दोपहर पारिवारिक विवाद के कारण लाइन में चढ गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर ग्राम पंचायत द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी गई। युवक बिजली लाइन के टावर के अंतिम छोर में जाकर 4 घंटे तक चढ़ा रहा,पुलिस एवं प्रशासन के निरंतर प्रयास पर अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई से आई रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा बिजली लाइन मे चढे युवक का सफल रेस्क्यू कर नीचे उतारा।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...