https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

लखौरा स्कूल मामले के बाद जागा प्रशासन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व नियुक्त होंगे कार्यक्रम प्रभारी

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया आदेश,पुनरावृत्ति हुई तो कार्यक्रम प्रभारी और संस्था प्रमुख होगे उत्तरदायी अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. लखौरा में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लीषल गाने पर छात्रों द्वारा नाचने का वायरल वीडियो के बाद 8 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी ने निंदनीय करते हुए इसे शिक्षा जगत के लिए अशोभनीय बताया। और इसे राकने के लिए विद्यालय में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के पूर्व कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दियें हैं। जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया हैं जिसमें चेतावनी देते हुए कहा है कि अनूपपुर जिले के अंतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को विद्यालय अंतर्गत कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के पूर्व कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त अवश्यं नियुक्तय करें तथा कार्यक्रम प्रभारी को निर्देशित करें कि किसी भी तरह से अशोभनीय एवं निंदनीय कार्य न हो। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो कार्यक्रम प्रभारी और संस्था प्रमुख दोनो उत्तरदायी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...