https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 सितंबर 2022

बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल का रुपौंद तक जायेगी

अनूपपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन में दोहरीकरण कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का कार्य 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को भी रद्द किया गया हैं। जिसमे जिसमे अनूपपुर से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल को भी रद्द की गई थी। जिसे 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक बिलासपुर-रुपौंद-बिलासपुर के मध्य चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया हैं। डिविजन जनसम्पार्क अधिकारी अम्बिेश साहू ने बताया कि जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन में दोहरीकरण कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का कार्य 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को भी रद्द किया गया हैं। जिससे यात्रियों को हो रही असुविधा के कारण गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल को 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक रिस्टोर करते हुये बिलासपुर-रुपौंद-बिलासपुर के मध्य चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया हैं। इसका परिचालन 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक इन दोनों गाडियों का परिचालन इसके नियमित समय-सारिणी के अनुसार बिलासपुर-रुपौंद--बिलासपुर के मध्य की जाएगी। इसके उपरांत 04 अक्टूबर से इस गाड़ी का परिचालन बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के मध्य की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...