https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 सितंबर 2022

जिलेभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया भगवान विश्वकर्मा की जंयती

भजन कीर्तन के साथ भंडारे का भी हुआ आयोजन अनूपपुर। भारतीय संस्कृति के अंतर्गत शिल्प संकायों, कारखानों, उधोगों में भगवान विश्वकर्मा की महता को प्रगट करते हुए प्रत्येक वर्ग 17 सितम्बर को श्रम दिवस के रूप में मनाता है। जो उत्पादन, वृद्धि ओर राष्ट्रीय समृद्धि के लिए एक संकल्प दिवस है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर को सरकारी व गैर सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाया गया। जिसमें लोहे और फर्नीचर सहित अन्य् काम करने वाले व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद रख कर पूजा पाठ किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अनूपपुर रेलवे स्वीच कार्यालय, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहित अन्य अस्त्र-शस्त्र, कलपुर्जा, मशीनरी आजौर निर्मित करने वाली संस्थाओं में भगवान विश्वकर्मा की छोटी प्रतिमाएं/ चित्र स्थापना कर भजन, पूजन उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। ऊर्जा नगरी चचाई में आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती विद्युत उत्पादन केंद्र पावर हाउस में सभी विभागों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पूजा कर कामगारों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर कारखाने में अच्छे ढंग से कार्य के लिए प्रार्थना की। कॉलरी क्षेत्र में आमाडांड कॉलोनी, गोविंन्दा कॉलरी, लहसुई कैम्प, बदरा, भालूमाडा, जमुना आदि जगह वास्तुकला के अद्वितीय भगवान श्रीविश्वकर्मा की जंयती धूम-धाम एंव उल्लास के साथ से मनाई गई। कारीगरों, कॉलरी कर्मचारी एंव व्यापारियों द्वारा परम्परा अनुसार अस्त्र-शस्त्र, कलपुर्जों, मशीनरी आजौरों की सफाई कर विधि-विधान से पूजा की। इसके अलावा भालूमाड़ा सहित एसईसीएल आमाडांड बरतराई भूमिगत खदान और विद्युत नगरी चचाई पावर हाउस में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खदान परिसर में भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजन किया गया। जिसमें समस्त श्रमिकों श्रमसंघों ने भगवान से प्रार्थना किया कि कार्य के दौरान कोई मुश्किल न हो और सकुशल श्रमिक अपना कार्य उत्पादन में बढ़ाए। इसके साथ राजनगर कॉलरी के सब स्टेशनों, फिल्टर प्लांट, खदान के मोहाड़ो पर भगवान विश्वकर्मा की जयंति धूम-धाम से मनाई गई। कॉलरी के अलावा निजी कल पुर्जो के संचालको, मोटर ऐजेंसियो के साथ साथ निजी वाहन मालिको द्वारा भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की गई। जिसमें उपक्षेत्र में उपक्षेत्रिय प्रबंधक ने फिल्टर प्लांट, सब स्टेशन, खदान के मोहाड़ो पर विराजमान भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। जैतहरी में आदि शिल्पी भगवान श्रीश्री 1008 श्री विश्वकर्मा की जयंती पर्व औधोगिक संस्थानों में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की छायाचित्र की स्थापना कर विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। नगर के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र रेलवे स्टेशन, नगर के ऑटो पाट्र्स की दुकानों, हार्डवेयर की दुकानों, बर्तन दुकानों, स्टील ट्रंक व कल कारखानों, हिंदुस्तान पॉवर प्लांट सहित अन्य संस्थानों में भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...