https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 सितंबर 2022

जैतहरी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग के 5वें दिन, निकाली रैली आज से भूख हड़ताल

अनूपपुर। रेलवे की मनमानी रवैया को लेकर जिले भर में आक्रोश है। रेलवे के मनमानी रवैया को रोकने के लिए जैतहरी नगर विकास मंच ने कलेक्टर को 13 सितंबर को ज्ञापन सौंप कर जैतहरी में 5 ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। जिसमें 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल में हैं आज 5वें दिन बुधवार को नगर विकास मंच व रेलवे संघर्ष समिति ने अबतक ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर सैकड़ों की संख्या में राठौर चौक से पूरे शहर में रैली निकाली और अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। रैली में लगभग 80 गांवों के लोग बैंड बाजे के साथ निकली रैली में रेल प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनशन स्थकल में पहुंचे। भूख हड़ताल कर रहे लोग व ग्रमीण स्टेशन परिसर में ना जाए। इसलिए रेलवे स्टेशन जैतहरी में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।
ज्ञात हो कि नगर विकास मंच ने 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। नगर विकास मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के पहले जैतहरी में 18233/18234 इंदौर- बिलासपुर- इंदौर(नर्मदा एक्सप्रेस), 18247/ 18248 रीवा-बिलासपुर- रीवा,18277/18278 ऋषिकेश-पुरी-ऋषिकेश(उत्कल एक्सप्रेस),18241/18242 अंबिकापुर-दुर्ग- अंबिकापुर 18235/18236 भोपाल-दुर्ग-भोपाल एवं 18257/18258 चिरमिरी बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना काल के बाद बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने फिर से प्रारंभ नहीं किया।
उन्होंने बताया कि जैतहरी के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रेलवे को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। उसके बाद भी रेलवे के ओर से मनमानी तरीके से ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा रहा। ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से जैतहरी नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निवासियों व जैतहरी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। रात्रि में 13 किलोमीटर के लिए देने पड़ते हैं 700 से 800 रुपए भोपाल व इंदौर जाने वाले व्यक्तियों को रात्रि के समय 700 से 800 रुपए किराया देकर जैतहरी से अनूपपुर आना पड़ता है। उसके बाद अनूपपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे जगह जाते हैं। जबकि अनूपपुर से जैतहरी की दूरी महज 13 किलोमीटर हैं। इससे पूर्व उमरिया जिले के चंदिया में ट्रेन ठहराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद रेलवे ने जैतहरी में सारनाथ एक्सप्रेस का ठहराव की अनुमति दी थी। जिसको लेकर नगर वासियों ने कहा कि यह एक लॉलीपॉप रेलवे ने हमें पकड़ा दिया हैं। क्योंकि सारनाथ एक्सप्रेस रात्रि में रुकती है, जो शहर वासियों के किसी काम की नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...