https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 सितंबर 2022

ट्रेनों के ठहराव व रेल प्रशासन की मनमानी के विरोध में जैतहरी नगरवासी बैठे क्रमिक अनशन पर

मांगे पूरी नही होने पर 21 सितंबर से होगी भूख हड़ताल अनूपपुर। रेलवे के मनमानी रवैया को लेकर जिले भर में आक्रोश व्याप्त है। रेलवे के मनमानी रवैया को रोकने के लिए शुक्रवार को मप्र और छग के प्रवेश द्वार ग्राम वेंकटनगर के ग्रमीणों ने प्रर्दशन का ज्ञापन सौंपा था। आज शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जैतहरी नगर विकास मंच ने जैतहरी में ट्रेनों के ठहराव की मांग की। ज्ञात हो कि 13 सितंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगे माने जाने का अग्रह किया था। 17 सितंबर को नगर विकास मंच व रेलवे संघर्ष समिति ने ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर शहर के सैकड़ों लोगों ने बैंड बाजे व तिरंगे के साथ महात्मा गांधी की तस्वीर हाथों में लेकर मांगे पूरी करने आन्दो लन की शरूआत रैली निकाल कर की गई। इसके बाद रैली क्रमिक अनशन स्थरल पर पहुंच कर क्रमिक अनशन पर बैठ गये। अगर मांगे पूरी नहीं होती तो 21 सितम्बर से भूख हड़ताल बैठेगें। इस बीच रेलवे स्टेशन जैतहरी में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जिससे लोग स्टेशन परिसर में ना जाए।
नगर विकास मंच 21 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगा। यह भूख हड़ताल जब तक ट्रेनों का संचालन नहीं होगा तब तक जारी रहेगा। नगर विकास मंच ने बताया कि कोरोना काल के पहले जैतहरी में विभिन्न ट्रेनों का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना काल के बाद बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने फिर से प्रारंभ नहीं किया। जैतहरी के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रेलवे को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। उसके बाद भी रेलवे की ओर से मनमानी तरीके से ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा रहा। ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से जैतहरी नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निवासी व जैतहरी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
जैतहरी नगर विकास मंच ने बताया कि भोपाल व इंदौर जाने वाले व्यक्तियों को रात्रि के समय 700 से 800 रुपए किराया देकर जैतहरी से अनूपपुर आना पड़ता है। उसके बाद अनूपपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे जगह जाते हैं। जबकि अनूपपुर से जैतहरी की दूरी महज 13 किलोमीटर हैं। इससे पूर्व उमरिया जिले के चंदिया में ट्रेन ठहराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद रेलवे ने जैतहरी में सारनाथ एक्सप्रेस का ठहराव की अनुमति दी थी। जिसको लेकर नगर वासियों ने कहा यह एक लॉलीपॉप रेलवे ने हमें पकड़ा दिया हैं। क्योंकि सारनाथ एक्सप्रेस रात्रि में रूकती है, जो शहर वासियों के किसी काम की नहीं हैं। इन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग 18233/18234 इंदौर- बिलासपुर- इंदौर( नर्मदा एक्सप्रेस) 18247/18248 रीवा-बिलासपुर- रीवा 18277/18278 ऋषिकेश-पुरी-ऋषिकेश( उत्कल एक्सप्रेस ) 18241/18242 अंबिकापुर-दुर्ग-अंबिकापुर 18235/18236 भोपाल-दुर्ग-भोपाल 18257/18258 चिरमिरी बिलासपुर चिरमिरी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...