शुक्रवार, 16 सितंबर 2022
ग्राम विकास मंच वेंकटनगर ने पूर्व की भांति सभी गाडियों का ठहराव प्रारंभ किये जाने सौंपा ज्ञापन
चेतवनी:15 दिवस के अंदर ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जाता तो होगा आंदोलन
अनूपपुर। कोरोना काल से बंद यात्री गाडियां पुनः पटरी पर दौड़ रही हैं लेकिन बहुत से स्टेशनों (ठहराव) स्टापेज आज भी बंद हैं जबकि कोरोना काल के पूर्व रेल्वे स्टेशनों में ठहराव था। वर्तमान में सभी ट्रेनों का संचालन रेल्वे प्रबंधन द्वारा किया जा रहा हैं। जिसमें मप्र और छग दोनो का प्रवेश द्वार कहलाने वाले वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में गाड़ियों का ठहराव नहीं होने से आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं। जिसे लेकर 16 सितंबर को ग्राम विकास मंच वेंकटनगर के बैनर तले ग्रमीणों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर (छ.ग.) रेल महाप्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर वेंकटनगर को ज्ञापन सौंप पूर्व में रूकने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग की हैं। साथ ही चेतवनी देते हुए कहा कि 15 दिवस के अंदर यदि ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर में नहीं किया जाता तो बाध्य होकर आंदोलनात्मक कार्यवाही पर मजबूर होगें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल्वे प्रशासन व प्रबंधन की होगी। ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को भी दिया गया हैं।
ज्ञापन में कहा हैं कि वेंकटनगर रेल्वे स्टेशन चारों ओर से ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र हैं यहां बीएड कालेज, शासकीय महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसे कई बडे-बडे कार्यालय हैं जहां लोगों का आना जाना सतत बना रहता है। ट्रेन सुविधा के अभाव में छात्रों मरीजों, ग्रामीणजनों सहित अन्य जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वेंकटनगर के निवासियों को भारत के अंदर कहीं भी जाना हो तो 50 कि.मी. दूर अनूपपुर रेल्वे स्टेशन या 30 किलोमीटर पेण्ड्रारोड की यात्रा करनी पडती हैं। जिससे उनके उपर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। जबकि कोरोना काल से पूर्व उपरोक्त ट्रेनों के स्टापेज से ग्रामीण जनता को अत्याधिक सुविधा होती रही है।पूर्व में यहां इंदौर-बिलासपुर-इंदौर (नर्मदा एक्सप्रेस), भोपाल-बिलासपुर-भोपाल, रीवा-बिलासपुर- रीवा, चिरमिरी-बिलासपुर-चिरमिरी ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर में था। किन्तु वर्तमान समय सभी ट्रेने चालू होने के बाद वेंकटनगर इन सभी ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया हैं। ग्राम विकास मंच वेंकटनगर ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि शीघ्रतिशीघ्र पूर्व की भांति ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर रेल्वे स्टेशन दिया जायें, अन्यथा 15 दिवस के अंदर यदि सभी ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर में नहीं किया जाता तो बाध्य होकर हमें आंदोलनात्मक कार्यवाही पर मजबूर होना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल्वे प्रशासन व प्रबंधन की होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें