https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 सितंबर 2022

अम्बिकापुर-शहडोल एक्स. के 06 एवं चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल के 03 स्लीपर कोच में अनारक्षित टिकट से यात्रा करने की सुविधा

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो गाडियों के स्लीपर कोच में को अनारक्षित टिकट से यात्रा करने की सुविधा का आदेश बुधवार को दिया हैं। यह सुविधा 06 माह के लिए प्रायोगिक रूप से 23 सितम्बर से 19 जनवरी तक के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं। रेल्वे जनसर्म्पक अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कि 06 माह के लिए प्रायोगिक रूप से 23 सितम्बर से 19 जनवरी तक के लिए गाड़ी संख्या 18756/18755 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस के 06 स्लीपर कोचों (एस-3 से एस-8) तथा गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेजर स्पेशल के 03 स्लीपर कोचों (एस-2 से एस-4) को सामान्य कोच घोषित करते हुये यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा दी जा रही हैं। यह सुविधा से यात्रियों को किफ़ायती दरों में स्लीपर कोच में सुगम व सुविधायुक्त यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...