https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

राजकोट में पत्रकार सुनील कुमार चौरसिया हुए सम्मानित

अनूपपुर।  फोरम फॉर फास्ट जस्टीस सोसायटी फॉर फ़ास्ट जस्टीस का संयुक्त सेमिनार बीते 24 एवम 25 फरवरी को एनएफडी
डीसी हॉल सौराष्ट्र विष्वविद्यालय परिसर, राजकोट गुजरात में आयोजित किया गया। जिसमें देश भर के विभिन्न  प्रान्तों से आयें अधिवक्ता, आरटीआई कार्यकर्ताओं सहित स्वमसेवी संगठनों  ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कौशिक सी रावल, संचालक स्कूल ऑफ लॉ गुजरात विष्वविद्यालय अहमदाबाद, विषिष्ट अतिथि प्रो. राज कचरू, अध्यक्ष राष्ट्रीय संघ सोसायटीज फॉर फास्ट जस्टीस नई दिल्ली ने भाग लिया  न्यायिक तंत्र में सुधार सहित एवम कई विषयो पर चर्चा किया गया इस कार्यक्रम में कई अनुभवी  कार्यकर्ताओं को सम्बोधन करने का मौका प्रदाय किया,उलेखनीय कार्यो के लिए कई कार्यकर्ताओ को  सम्मानित भी किया गया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश से अनूपपुर जिले के आरटीआई कार्यकर्ता सुनील कुमार चौरसिया को राष्ट्रीय सम्मेलन न्यायिक सुधार कार्यक्रम में सम्मानित किया गया,सेमीनार में श्री चौरसिया ने अपने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त  अनुभवों को , सफल कहानियों को साझा करते हुए कहा कि सूचना के अधिकार के तहत् आज कई गंभीर मामलों में आमजनो को राहत मिल रहा है, आरटीआई कानून का सभी लोगों को सद्पयोग करना चाहिए जिससे भ्रष्टाचार का खात्मा हो सके। श्री चौरसिया के सम्मानित होने पर एवं इस कार्यक्रम के माधयम से अनूपपुर जिले का नाम रोशन करने पर राजेश सिंह,सतीश गुप्ता, अमित चौरसिया ,भानू प्रताप साहू, संजीत सोनवानी, संतोष चौरसिया, समर बहादुर सिंह, सुमीता शर्मा मनोज सिह विजय तिवारी, नीरज गुप्ता, वीरेन्द्र राठौर, जीवन यादव, देवानंद विष्वकर्मा, विमलेष पटेल, अंकित मिश्रा आदि पत्रकारों सहित सभी मित्रो ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री चौरसिया को बधाई दिया और  उज्जल भविष्य कीकामना करते हुये  शुभकामनाये दी

230 लीटर शराब सहित चार पहिया वाहन जब्त, एक गिरफ्तार


होली पर्व में अवैध बिक्री के लिए लाई जा रही शराब

अनूपपुरआगामी होली के त्यौहार पर अवैध रूप से बिक्री के लिए चार पहिया वाहन में 19 पेटी अनुमानित कीमत लगभग 82 हजार 920 रूपए की अवैध शराब लोड कर अनूपपुर बिक्री के लाने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई। जिसके बाद एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के निर्देशन में कोतवाली द्वारा २६ फरवरी की शाम संयुक्त कलेक्ट्रेट के पास घेराबंदी कर चार पहिया वाहन को रोक जांच की गई। जिसमें वाहन के अंदर 19 पेटी अवैध तरीके से शराब पाए जाने पर उसे जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी विभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पीले रंग की चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 0695 में ओपीएम अमलाई से अनूपपुर में बबलू खेमका को अवैध रूप से विक्रय करने के लिए लाया जा रहा था। सूचना के तत्काल बाद कोतवाली निरीक्षक विभेन्द्रु वेंकट टांडिया, उप निरीक्षक एपी सिंह सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक अब्दुल कलीम, शैलेंद्र दुबे,नरेंद्र प्रसाद, अशोक वर्मन ने सोन नदी पुल के पास पहुंच घेराबंदी कर वाहन को रोक जांच की। जिसमें 10 पेटी में 78 लीटर बियर तथा 9 पेटी अंग्रेजी शराब 154 लीटर 200 ग्राम सहित वाहन को भी जप्त करते हुए आरोपी वाहन चालक राजेंद्र प्रसाद सोनी पिता स्व.रामसेवक सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी ओपीएम कान्वेंट स्कूल के सामने को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही की गई। वहीं पुलिस एक आरोपी बबलू खेमका को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। 

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न

अनूपपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर का संयुक्त रूप से 26 फरवरी को सम्पन्न हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बरबसरपुर में 19 फरवरी से आरम्भ हुआ था। जिसमें शिविर में शामिल स्वयं सेवकों द्वारा संस्था परिसर में सौखतापीट का निर्माण किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिर एवं गांव में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत रैली निकाल लोगों को जागरूक करने प्रेरित किया। साथ ही ग्रामीणों से अपने घर तथा आसपास के वातावरण को साफ- सुथरा रखने शौचालय का ही उपयोग किए जाने पर बल दिया। शिविर के सदस्यों ने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण कर वातावरण दूषित होने से बचाने की अपील की। इस मौके पर ग्रामीण अंचल के नवीन मतदाता का मतदाता सूची में पंजीयन फार्म भी भरवाया। समापन अवसर पर जिला संगठन डॉ. परमानंद तिवारी, प्राचार्य पीके लारिया, यूपी सिंह, विजय तिवारी, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, संतोष मिश्रा, अब्दुल कलाम मंसूरी, रामनरेश सोनी, संध्या पांडेय, रेणुका शर्मा, मनोहर सिंह श्याम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डी बंसत पुरे, एवं प्रज्ञा सिंह ने की।

पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी, आगामी त्यौहार पर व्यवस्था बनाने दिए सख्त निर्देश

अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने समस्त थाना, चौकी प्रभारी सहित जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियो एवं जिला लोक अभियोजक/सहायक लोक अभियोजक की अपराध गोष्ठी २६ फरवरी को किया गया। जिसमें आगामी आने वाले त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुए अपने अपने थाना क्षेत्रो में होटल, लॉज, राजकीय सीमाएं, संदिग्धो की चेकिंग, पेट्रोलिंग, गश्त, में विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए गए है। एवं लंबित गंभीर अपराधो जो सीआरपीसी के अंतर्गत लंबित प्रकरण, एससीएसओ एक्ट एवं सीएम हेल्पलाईन, महिला हेल्पलाईन की शिकायतो एवं लंबित मामलो की थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारियो, थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गए।  अपराध गोष्ठी के दौरान शहडोल जोन के पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुलश्रेष्ठ द्वारा जिले में पकडे गए अंर्तराज्यीय एटीएम गिरोह को पकडने में सफलता हासिल करने के साथ ही थाना कोतमा में स्कूल के सामने दिन दहाडे छात्रा की हत्या का खुलासा 4 दिनो के अंदर करने खुशी जाहिर करते  हुए समस्त टीम को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी गई। इसके बाद होली, रंगपंचमी के त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि अपने अपने थाना क्षेत्र में मुख्य स्थानो एवं सम्पूर्ण बल एवं सुरक्षा इंतजाम के साथ डियूटी पर तैनात रहेगे। संदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखते हुए उनका वीडियो रिकार्डिंग करेगे व अपने थाना क्षेत्र में शाम से मध्य रात्रि तक वाहन चेकिंग लगाएगे त्यौहारो में मद्देनजर असामजिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करने, तेज गति से वाहन चलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही, अवेध शराब बिक्री, सट्टा, जुआं एवं गांजा, पशु तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

संविदा स्वस्थ, सहकारी कृषि साख समिति, संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने निकाली आक्रोश रैली

अनूपपुरजिला मुख्यालय में संविदा स्वस्थ कर्मचारी संघ, सहकारी कृषि साख समिति, संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ द्वारा लगातार अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठे है, जहां 26 फरवरी को तीनो संघो द्वारा सम्मिलित रूप से एकत्रित होकर नगर भ्रमण करते हुए रैली निकाल संविदा निति का विरोध किया गया। 

दूषित व गंदा पानी पीने को मजबूर नगरवासी

 कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 स्टेशन चौक से लेकर पुराने हास्पिटल तक बिछाई गई पाईप लाईन मे से पिछले कई माह से नाली का गंदा एवं दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसके पीने से वार्डवासी संक्रमित हो रहे है। वार्ड के राजेन्द्र जैन, सुमत जैन, प्रशांत जैन, जमसेद अली, संदीप जैन, मो. परवेज, विकास बरसैया, मुकेश मिश्रा सहित अन्य लोगो ने बताया कि नगरपालिका द्वारा बिछाई गई वर्षो पुरानी पाईप लाईन जर्जर हो चुकी है, जिसमे से लगातार गंदा एवं बदबूदार पानी नलो में आ रहा है, जिसको लेकर कई बार नपाध्यक्ष एवं सीएमओ तक से शिकायत कर समस्या के निराकरण की मांग की गई। लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। जिसके कारण वार्डवासी नलो से आने वाले गंदा पानी पीने को मजबूर है।
इनका कहना है
नलो से गंदा पानी आने की शिकायत मिली है, जल्द ही क्षेत्र में नई पाईप लाई बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

मोहिनी वर्मा, नपाध्यक्ष कोतमा

अवैध अतिक्रमण पर कॉलरी की कार्यवाही

राजनगर। हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर आरओ क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास कालरी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा किए जाने पर 25 फरवरी को कॉलरी प्रबंधन एवं पुलिस बल की उपास्थिति मे अवैध तरीके से किए जाने रहे मकान निर्माण पर कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकर्ता अधिक लाल यादव को पूर्व मे कॉलरी प्रशासन द्वारा नोटिश जारी कर दस्तावेजो की मांग की गई थी जिसके बाद अनावेदक द्वारा किसी तरह का दस्तावेज व प्रमाण नही पेश किया जा सका, जिसके बाद रविवार को कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष द्वारा इस कार्यवाही को बधित करने का प्रयास किया गया जिसे बाद टीम द्वारा अनसुना करते हुए भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।  

नाबालिग का हुआ अपहरण

अनूपपुर थाना भालूमाडा अंतर्गत लाईन दफाई मे निवास करने वाली 15 वर्षीय नाबालिग जो कि अपने घर से कोतमा बाजार के लिए निकली, लेकिन वापस घर नही पहुंची। जिसके बाद परिजनो द्वारा बाजार सहित संभावित जगहो मे नाबालिग की तलाश करने के बाद नही मिलने पर 23 फरवरी को थाना भालूमाडा पहुंचकर सूचना दी। जहां परिजनो की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार किशोरी के अपहरण मे एक संदेही का नाम सामने आया है जिसकी तलाश की जा रही है। 

मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते लगाए महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारे

तुलसी महाविद्यालय में अव्यवस्थाओ को लेकर छात्रो में दिखा आक्रोश

अनूपपुर मुख्यालय स्थित तुलसी महाविद्यालय में पिछले कई वर्षो से बनी अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार छात्रों द्वारा समय-समय किए गए विरोध प्रदर्शन और अधिकारियों के दिए गए आश्वसनो के बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर 26 फरवरी सोमवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। जहां एबीवीपी के बैनर तेल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुबह ही महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर दिया। इतना ही नहीं अपनी मांगों में तत्काल व्यवस्थाओं को सुधार करने 700-800 की तादाद में छात्र-छात्राओं ने कक्षा का बहिष्कार करते हुए महाविद्यालय परिसर के बाहर अनूपपुर-जैतहरी मार्ग किनारे बैठकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाए। इस दौरान महाविद्यालय के किसी भी कर्मचारी को भी महाविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं को शांत कराते हुए उनकी समस्याएं को सुना जहां छात्रों ने पूर्व की समस्याओं की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उनकी समस्याओं के निदान नहीं करने का आरोप लगाया। छात्रों की मांगों में शिक्षक और कॉलेज कर्मचारी के समय पर आने, कॉलेज परिसर में शौचालय कक्ष की साफ-सफाई तथा पेयजल की सुविधा किए जाने, कक्षाओं की सफाई होने, शुद्धपेय जलापूर्ति की व्यवस्था तत्काल कराए जाने, बाहरी लोगों (असामाजिक तत्वों) के प्रवेश पर पाबंदी, महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान की सफाई कराने, बिजली की सुविधा प्रत्येक कक्ष में उपलब्ध कराने सहित छात्रों से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण कराने की मांग रखी। इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य के साथ महाविद्यालय परिसर में बने विभिन्न शौचालयों कक्ष, शिक्षण कक्ष तथा पीने की पानी की टंकी को दिखाकर उसकी वास्तविकताओं को सामने रखा। जिसपर कोतवाली थाना प्रभारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रों की मांगों को जायज मानते हुए प्राचार्य से व्यवस्थाओं को बनाने में मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य एसी जैन ने भी छात्रों की समस्याओं को जनभागीदारी समिति के तहत शासन के पास प्रस्ताव को भेजे जाने की जानकारी दी। वहीं महाविद्यालय के अन्य प्रध्यापकों ने भी छात्रों की समस्याओं को निदान करने कुछ समय की मोहल्लत मांगते हुए समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। हालांकि इस दौरान थाना प्रभारी के दिए गए आश्वासनों पर भी कॉलेजी छात्राएं धरना प्रदर्शन से उठने को तैयार नहीं हुई। छात्राओं का कहना है कि इन मुख्य समस्याओं में सबसे अधिक कॉलेजी छात्राओं को ही जूझना होता है। जबकि इससे पूर्व अनूपपुर विधायक सहित कॉलेज प्राचार्य और जिला कलेक्टर सहित एसडीएम अनूपपुर को भी विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप चुके हैं। बावजूद न तो प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधियों ने ही इन समस्याओं को दूर कराने दिलचस्पी दिखाई। 

भाजपा संगठन मंत्री ने की कार्यो की समीक्षा

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई, इस बैठक में भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री संतोष त्यागी जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनिल गुप्ता, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश सोनी उपस्थित रहे। संगठन मंत्री तय किये गये कार्य विस्तार योजना की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने अपने मंडलो में हुए कार्यक्रमों की जानकारी रखी। आजीवन सहयोग निधि व समर्पण कार्यक्रम के प्रमुख अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी द्वारा जो लक्ष्य जिले को समर्पण निधि एकत्र करने का दिया गया था। वह लक्ष्य पूरा कर लिया गया है और प्रदेश में अनूपपुर जिले का पहला स्थान आया है। इसी तरह बूथ स्तर पर जो भी कार्यक्रम किये गये उनकी एक-एक कर समीक्षा की गई। १४ मंडलो से आये हुए मंडल अध्यक्षों ने सम्पूर्ण जानकारी बैठक में दी। संगठन मंत्री ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई थी सभी ने उसका निर्वाहन जिम्मेदारी के साथ किया है आगे भी इसी तरह पार्टी के कार्यो को प्राथमिकता देते हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्य करे, ताकि संगठन को और मजबूती मिल सके। भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनाव तक पार्टी के लिए समय निकाल कर जमीनी स्तर पर लग जाये, ताकि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अच्छा जनाधार मिल सके। प्रदेश स्तर से जो भी कार्यक्रम तय हो रहे है उसको पूरी ईमानदारी के साथ सभी लोग करे, जिससे पार्टी की स्थिति और मजबूत हो सके। मंच का संचालन जिला महामंत्री भूपेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के द्वारा दी गई।

लम्बित मामलों का अभियान के तहत करें निराकरण- कलेक्टर

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने आज समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाईन, लोक सेवा गारण्टी सेवा प्रदाय के लम्बित मामलों का संज्ञान लेते हुए कहा कि इन समस्याओं का समाधानकारक एवं संतोषजनक निराकरण करने के लिए अभियान की तरह कार्य करना आवश्यक है। बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त मामलों के निराकरण में कोई लापरवाही न करें। राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास,लो.स्वा.यांत्रिकी,स्वास्थ्य, आदिवासी विकास विभाग के मामलों को रेखांकित करते हुए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि संतोषजनक प्रयास न होने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी,एसडीएम जैतहरी बी.डी. सिंह, एसडीएम कोतमा मिलिन्द्र नागदेवे सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ओलावृष्टि से हुए संभावित नुकसान के प्रति रहें सजग
कलेक्टर अजय शर्मा ने गत दिवस जिले मे हुई बारिश एवं ओलावृष्टि का संज्ञान लेते हुए राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अमलों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वस्तुस्थिति की जानकारी के प्रति सजग रहे। साथ ही वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुए संभावित नुकसानों की रिपोर्ट शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्तुत करें।
योजनाओ को सार्थक बनाने के लिए करें सतत् सहयोग
कलेक्टर अजय शर्मा ने शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी एवं विशेष रूप से रोजगारपरक योजनाओं को सफल बनाने के लिए जिले के संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं मैदानी अमलों को निर्देश दिया है कि हितग्राही व्यक्तियों एवं समूहों के साथ सतत् सम्पर्क में रहें और उन्हें समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें, ताकि योजनाओं से लक्षित उद्देश्य की यथार्थ में प्राप्ति हो सके। आपने कहा कि सभी के अनुभवों से नि:संदेह हितग्राहियों को सफलता प्राप्त करने में आसानी होगी। साथ ही अन्य सभी का उत्साहवर्धन भी होगा। शासन का लक्ष्य खुशहाली लाना है। यह कार्य आत्मीयता एवं सतत् प्रयास से ही संभव है।
सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने आज समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में कार्यपालन यंत्री म.प्र.पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. के कार्यपालन यंत्री प्रमोद गेडाम से सौभाग्य योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं योजना के जल्द प्रसार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। आपने यह भी कहा कि आज भी जिले में विद्युत सप्लाई से बहुत से आवास वंचित हैं। उन तक विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए युद्घ स्तर पर कार्य करना होगा। 

पोंडी-चोंडी के सहायक केन्द्राध्यक्ष के विरूद्घ होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

अनूपपुर। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग पी.एन. चतुर्वेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित १० वीं एवं १२ वीं की बोर्ड परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री के वितरण के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण वरिष्ठ अध्यापक एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष गोपाल सिंह धुर्वे के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


ग्राम डिडवापानी में वृहद विधिक सेवा शिविर 28 फरवरी को

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बताया कि जिले के ग्राम डि$डवापानी के नवीन खेल मैदान में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन 28 फरवरी को मध्यान्ह 12 बजे से किया गया है। शिविर में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जन सामान्य को जागरूक किए जाने के साथ-साथ उन्हें लाभांवित किया जाएगा। शिविर का मूल उद्देश्य जागरूकता से सशक्तिकरण है। आपने समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के संबंध निर्देशित किया। आपने महिला बाल विकास, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, जनजातीय कार्य एवं आदिवासी कल्याण, विद्युत,पशुपालन, लोक स्वा.यांत्रिकी, उद्योग, एनआरएलएम, एलडीएम एवं जनसम्पर्क विभाग को विभागीय विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाने की तैयारियां करने के निर्देश दिए। आपने यह भी बताया कि शिविर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभों का वितरण भी किया जाएगा। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वारीन्द्र तिवारी एवं जिला विधिक सहायक अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 27 फरवरी को

अनूपपुर। होली त्यौहार को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर अजय शर्मा की अध्यक्षता में 27 फरवरी को शाम 4 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष अनूपपुर में रखी गई गयी है। अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी ने शांति समिति के सभी सदस्यों से बैठक में अवश्य पधारने का अनुरोध किया है।

लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री सम्मान की अंतरिम सूची में चयन



डिजिटल नवाचार करेगा शासन के सपनों को साकार

अनूपपुर जिले का सबसे दूरांचल क्षेत्र पडमनिया में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आज भी विद्यमान है। सुविधाओं के अभाव में इस क्षेत्र के लोगों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के निदान हेतु ४० किमी दूर शहडोल जाना पडता है। दूरांचल क्षेत्र होने के कारण लोगों को इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलने से बैंकों से पैसा निकालने के लिए भी 30 से 40 किमी की यात्रा तय करनी प$डती है। कलेक्टर अजय शर्मा को इस दूरांचल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जानकारी मिली तो बीएसएनएल के अधिकारियों को भेजकर इस समस्या के निराकरण के संबंध में जानकारी ली तथा आईएपी मद से यहां मोबाइल संचालन की सुविधा के लिए 3 टॉवर लगवाए, जिससे प$डमनिया, सरई, बड़ीतुम्मी आदि क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच हो गई। बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय युवाओं को कियोस्क संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। अब यहां के लोगों को इन छोटे-छोटे कार्यों हेतु शहडोल नहीं जाना प$डता है। इस कार्य से इस क्षेत्र के लगभग 20 हजार लोगों तक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। मनरेगा की इन्ट्री करने, लंबित मजदूरी, पेंशन आदि की जानकारी लेने के लिए अब इन्हें शहडोल नहीं जाना प$डेगा। इस छोटे से प्रयास के कारण जहां ग्रामीणों का शहडोल जाने में होने वाला व्यय बचा है। वहीं दिनभर की मजदूरी भी बचने लगी है। क्षेत्र के लोगों द्वारा जिला प्रशासन के इस सूझ-बूझ भरे निर्णय की सराहना की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस नवाचार की झलक केन्द्र तक भी पहुंच गई है। जहां पर देशभर से प्राप्त 990 नवाचारों एवं प्रयासों के बीच अनूपपुर के इस उत्कृष्ट प्रयास को अंतरिम रूप से चयनित 22 प्रविष्टियों में शामिल किया गया है। कलेक्टर ने जिले के समस्त अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है कि अच्छे कार्य एक सुगंधित पुष्प की तरह होते हैं। जिसकी महक से न केवल माली को वरन् आसपास के समस्त पर्यावरण को भी लाभ मिलता है। आपने अधिकारियों से ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने एवं अपनी जिम्मेदारियों का पूरे मनोयोग से निर्वहन करने का आह्वान किया है।



नई अवधारणाओं को अपनाकर बना सकते हैं नवोन्मेष आधारित समाज-प्रो.राजेंद्र प्रताप गुप्ता

इंगांराजवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार प्रारंभ, 38 शोधपत्र प्रस्तुत होंगे
अमरकटंक (अनूपपुर)। नई पीढी को नवोन्मेष उन्मुखी बनाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में सोमवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के सलाहकार प्रो.राजेंद्र प्रताप गुप्ता ने न्वोन्मेष आधारित समाज की स्थापना के लिए कई प्रकार की अवधारणाओं को समाप्त कर नए सिरे से विचार करने पर जोर दिया।
इनोवेटिव मैनेजमेंट प्रेक्टिसिज फॉर सस्टेनेबल डवलपमेंट विषय पर आयोजित सेमीनार में प्रो. गुप्ता का कहना था कि अमेरिका में नई पी$ढी को कार्य करने की पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान की जाती है। सभी ब$डे न्वोन्मेषकों ने कभी समय, स्थान या औपचारिक संबंधों को निभाने का बंधन महसूस नहीं किया जिसकी वजह से वे नए अन्वेषण कर समाज को विकसित करने में स्वयं का अहम योगदान दे पाए। उन्होंने युवाओं से समाज की चुनौतियों को पहचान कर उसके अनुरूप नवोन्मेष करने के लिए प्रोत्साहित किया। आधुनिककरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे वर्तमान में भारत की 69 प्रतिशत नौकरियां खत्म हो जाएंगी परंतु इससे 2.7 ट्रिलियन डॉलर मिलेंगे और 540 मिलियन नई नौकरियां पैदा होंगी।
वीएमओ विश्वविद्यालय, कोटा के डीन (प्रबंधन) प्रो.पी.के. शर्मा ने कहा कि निरंतर विकास की अवधारणा प्राचीन भारतीय ग्रंथों में भी उपलब्ध है। इसके लिए भारत को पश्चिमी देशों की अवधारणों को ग्रहण करने के बजाय भारतीय मॉडल विकसित करने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से स्वयं को नई सोच प्रदान कर समाज को नई दिशा देने में अहम योगदान दिया जा सकता है। अत: सर्वप्रथम स्वयं को नई ऊर्जा से सिंचित करने की आवश्यकता है।
कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने जनजातियों के नवोन्मेषों का जिक्र करते हुए शोधार्थियों को इनके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व डीन प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया और विभागाध्यक्ष प्रो. ए.पी. सिंह ने आईजीएनटीयू में नवोन्मेष की विस्तार से जानकारी प्रदान की। सेमीनार के संयोजक डॉ. नेनावथ श्रीनू ने बताया कि सेमीनार में 38 शोधपत्र प्रकाशित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहिल युसूफ जई ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने सेमीनार स्मारिका का विमोचन भी किया।

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

म.प्र. प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाएं महासंघ के अनिश्चिकालीन हड़ताल में पहुंचे पूर्व मंत्री

अनूपपुर म.प्र. की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों की लम्बित तीन सूत्री मांगों को लेकर जारी अनिश्चिकालीन हड़ताल के पांचवें दिन रविवार को पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह म.प्र.सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ के सदस्यों से मिलने प्रदर्शन स्थल पहुंचे इनके साथ कोतमा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनरेश गर्ग भी रहे। म.प्र.की प्राथमिक कृषि साख सहकारी महासंघ की मंागो का समर्थन करते हुये पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सहकारिता के माध्याम से किसानो,गरीबो व पिछडो को लाभ पहुंचाने का काम करते और उन्हे वेतन व पदोन्ती न मिले यह अत्यंत दुर्भग्य पूर्ण है मै मुख्यमंत्री और प्रदेश के राजिस्ट्रार को पत्र लिख का अवगत कराऊगां। इसके पूर्व म.प्र.सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह को को ज्ञापन सौंप अपनी मांगों से अवगत कराया। महासंघ के सदस्यों नगर में रैली निकाल जगह जगह झाडू लगा कर अपना विरोध प्रर्दशन किया। असके पूर्व घरना स्थल पर झाडू लगाया।

शनिवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को धरना प्रदर्शन स्थल पहुंचे। जहां कर्मचारियों की मांगों के प्रति समर्थन जताते हुए 'मैं भी कर्मचारी रहा हूं तथा आपके दर्द को समझ सकता हूं की बात कहते हुए इन समस्याओं को सदन में रखने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में लगातार अलग-अलग संघों द्वारा अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 24 फरवरी को कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने कटोरा लेकर भीख भी मांगी। शुक्रवार को सामूहिक रूप से अद्र्धनग्न होकर महासंघ के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया था जहां दोपहर अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल महासंघ के सदस्यों से मिलने प्रदर्शन स्थल पहुंचे थे। उन्होंने ने भी मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया था। जिले में म.प्र. की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में कार्यरत लगभग 400 कर्मचारी हैं जो अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर पिछले 21 फरवरी से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर डटे हैं। इसके कारण शासकीय योजनाएं का क्रियान्वयन बंद है। तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य संविदाकर्मियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल भी सातवें दिन भी जारी रहा।  

मिलने से किया इंकार तो तलवार से काटा गला,खुद झूला फासी में

4 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा
अनूपपुर पूजा हत्याकांड में पुलिस ने जहां एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही थी, वहीं २५ फरवरी को पूरे मामले में एक नया मोड का खुलासा पुलिस ने किया, जहां हत्या के दूसरे दिन ही ग्राम बगैहा निवासी युवक द्वारा फांसी लगा आत्महत्या किए जाने की सूचना के बाद मृतक विजय प्रजापति के जेब से मिले सोसाइट नोट में पूजा का जिक्र होने से पूरे मामले में नया मोड आ गया। जिसके बाद पुलिस सख्ते में आई और दोबारा पूरे मामले की नए तरीके से विवेचना प्रारंभ की गई। जिसमें मृतक विजय प्रजापति के घर की तलाशी में उसके अलमारी से चार पत्र तथा मोबाइल फोन मिले जिसके बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद से सीसीटीवी फुटेज जिसमें मोटरसाईकिल में बोरी पर तलवार छिपाकर ले जाते व अन्य साक्ष्य के आधार पर पूजा पनिका की हत्या विजय प्रजापति द्वारा किया जाना बताया।
    22 फरवरी को प्रयोगिक परीक्षा देने जा रही छात्रा पूजा पनिका को विद्यालय से महज 100 कदम की दूरी पर अज्ञात युवक ने तलवार से गर्दन काट हत्या किए जाने पर मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद 17

वर्षीय छात्रा की हत्या की खबर सुनते ही पूरे नगर में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के परिजनो के बयान के आधार पर बुल्ला उर्फ दिलीप साहू पिता मुन्ना साहू निवासी हर्रा गोदाम के पास को हत्या के संदेह पर हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ में लगी थी, इसी बीच रेउला पावर प्लांट के पीछे आम के पेड पर विजय प्रजापति निवासी बगैहा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली, जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई। विवेचना के दौरान युवक विजय प्रजापति की पहचान मृतिका पूजा पनिका से होने पर खुलासा हुआ।
वीडियो फुटेज पर तलवार साथ लिए दिखा मृतक
पूजा हत्याकांड में जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  वैष्णव शर्मा ने नए तरीके से विवेचना करने नई टीम गठित कर मार्गदर्शन दिया गया। टीम में साइबल सेल एवं थाना प्रभारी करनपठार को भी पुलिस टीम में शामिल किया गया।  जिसके बाद सायबर सेल के माध्यम से वीडियो फुटेज खंगाले गए, जिसमें नगर पालिका में लगे फुटेज में विजय प्रजापति घटना के समय मोटर साईकिल पर बोरी में छिपा रखे तलवार की फुटेज भी प्राप्त हुई। वहीं मृतक के मोबाइल में मृतिका के साथ हुए चैट तथा अन्य सूक्ष्म पहलुओ पर नजर रखा गया और पूजा हत्याकांड के चौथे दिन ही पूजा के आरोपी का खुलासा किया गया।
मृतक के जेब से मिला था सोसाइट नोट
फांसी लगा आत्म हत्या किए युवक विजय प्रजापति द्वारा लिखा सोसाइट नोट भी पुलिस को मिला था, जिसमें मृतिका छात्रा पूजा पनिका का जिक्र भी था, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के घर पहुंच जांच की जहां मृतक के अलमारी में पूजा के नाम लिखे दो पत्र तथा पूजा  ने लिखे दो पत्र सहित एक मोबाइल फोन जब्त किया। जिसके बाद पुलिस ने सायबर की मदद से मोबाइल फोन के कॉल डिटेल भी निकाले। जिसमें अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मृतिका के परिजनो द्वारा शंका के आधार पर गिरफ्तार किए गए बुल्ला उर्फ दिलीप साहू को  निर्दोष पाते हुए छोड दिया।
घर से तलवार ला की थी हत्या

पूरे मामले में विजय प्रजापति द्वारा छात्रा पूजा पनिका के मामा के लडके अंकित के साथ भी देखा गया, वहीं अंकित पूजा और विजय के लिए मेडिएटर का काम करता रहा, घटना के एक दिन अंकित ने पूजा की विजय से बात कराने के लिए बाइक से घुमते रहे, लेकिन पूजा ने विजय से बात करने से मना कर दिया, जिसके बाद विजय प्रजापति ने घर पहुंच बोरी में तलवार छिपा कर पहुंच उसके गले में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

मरीजो को प्लेटफार्म लाने ले जाने किराना व्यवसाई ने प्रदान किया स्ट्रेचर ट्रॉली

अनूपपुर। रेलवे जंक्शन अनूपपुर में प्रतिदिन हजारों यात्रियों की भीड़ सहित मरीजो व घायलो की सहायता के उद्देश्य से नगर के युवा किराना व्यापारी व समाजसेवी अब्दुल रहीम द्वारा 24 फरवरी को मुख्य स्टेशन अधीक्षक एस दास व मुख्य टिकट निरीक्षक अरुण शर्मा को स्ट्रेचर ट्रॉली प्रदान किया गया। जिससे मरीजो को रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, चेतन मिश्रा, आशीष द्विवेदी, प्रदीप यादव, किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश गौतम एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उमेश राय, योगेन्द्र राय, अकरम राठौर, सुशील गुप्ता, दिनेश शिवहरे, कैलाश केशरवानी उपस्थित रहे। 

होली का बाजार सजा, मोदी पिचकारी की मांग

कोतमा। होली का त्यौहार पास आते ही नगर मे गांधी चौक, आजाद चौक, स्टेशन चौक सहित अन्य मार्गो मे रंग-बिरंगी रंगो के साथ आकर्षक पिचकारियो से सजी हुई है। जो बच्चो को इस ओर ज्यादा आकर्षित कर रही है। वहीं दुकानदार के अनुसार बच्चो का आकर्षण मोदी पिचकारी की ओर ज्यादा है, जो बच्चो की मांग अधिक होने पर इस पिचकारी की कीमत भी १५० से ५०० तक बताई जा रही है। वहीं दुकानदारो ने पिछले वर्ष चायना रंग सहित अन्य विदेशी समानो के हुए बहिष्कार को देखते हुए इस वर्ष चायना वे विदेशी रंगो व अन्य समानो को बेचने से परेहज करते देखे गए है। 

ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

अनूपपुर अमलाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक ४ में उत्कल एक्सप्रेस में चढते समय अचानक पैर फिसल जाने से २१ वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार २४ फरवरी की शाम लगभग ७ बजे सुनील मेगवाल पिता शेषराम मेगवाल उम्र २१ वर्ष निवासी राजेस्थान हाल निवास बसंतपुर दफाई अमलाई जो कि अमलाई से बुढ़ार जाने के लिए उत्कल एक्सप्रेस में चढते समय अचानक पैर फिसल जाने के कारण नीचे गिर ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस द्वारा युवन की शिनाख्त कर सूचना मृतक के परिजनो को देने के साथ ही पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले की जांच में जुटी है।

पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न

राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कर्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुदामा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पराजगढ़ जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने की। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चन की जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओ ने नृत्य कला, प्रसन्न, छत्तीसगढ़ी गीत लोक, नृत्य आदि का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह मरावी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओ को पढ़ाई के साथ खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं की ओर भी जागरूक होना चाहिए। वहीं पूर्व विधायक सुदामा सिंह ने छात्र-छात्राओ को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य संवारने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हीरा सिंह श्याम ने कहा कि इस महाविद्यालय में मैंने भी पढ़ाई की है यह महाविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का महत्वपूर्ण महाविद्यालय है। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रियंका तिवारी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक राकेश कुजूर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसीलदार पंकज नयन तिवारीराकेश तिवारी, सहायक प्राध्यापक डी.पी.शारमे, अमृत लाल झारियारामकली मरावी,डॉ.देवेंद्र तिवारी,आशुतोष दीक्षित,पूरन चंदेल, सम्राट सिंह, मुनव्वर अली, अखिलेश कुमार, कैलाश लखेरा, उपेंद्र सिंह सहित अभिभावक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ग्राम बम्हनी में शादी समारोह में रात के दूषित भोजन खाने से ७० लोग हुए उल्दी दस्त के शिकार, दो बच्चें भी शामिल

अनूपपुर विवाह समारोह में भोजन करने से दोनो पक्षो के लोगो को उल्टी दस्त के शिकार की शिकायत पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो में में भर्र्ती कराया गया। इसके बाद कुछ लोगो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मामला अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी में छोटेलाल पटेल के घर आयोजित पुत्री की शादी के भोजन खाने से शनिवार की रात बराती और घराती पक्ष के ७० से अधिक लोग उल्टी दस्त के शिकार बन गए। इनमें २ बच्चें की भी हालत गम्भीर बनी हुई है।  जबकि उल्टी दस्त के शिकार मामले में सबसे अधिक महिलाओं की तादाद सामने आई है। सभी उल्टी दस्त के शिकार मरीजों को उपचार क लिए जिला अस्पताल और फुनगा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। एम्बुलेंसकर्मियों के अनुसार फूड प्वाईजनिंग की सूचना के उपरांत सुबह ४-५ बजे के बीच सभी मरीजों को उपचार के लिए अलग अलग स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्र्ती कराया गया। इसमें जिला चिकित्सालय में ३५ से अधिक लोगों को उपचार के लिए लाया गया था, जिसमें २४ को गम्भीर मरीज मानते हुए उपचार के लिए भर्ती किया गया शेष सामान्य उल्टी दस्त के मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं फुनगा स्वास्थ्य केन्द्र पर भी ३५ से अधिक लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक मरीजों को गम्भीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बताया जाता है कि छोटेलाल पटेल के घर शादी समारोह में बरात ग्राम पंचायत मझगंवा कुदराटोला से आई थी। जिसमें बराती-घराती के लगभग १२५-१५० लोग शादी समारोह में शामिल हुए। बरात लगने के उपरांत खाना खाने का दौर चला, जिसमें सादा भोजन के रूप में चावल, दाल, पुड़ी, सब्जी के साथ पापड़ और सलाद व्यंजन परोसे गए थे। लेकिन खाना के कुछ घंटों के उपरांत एक के बाद एक लोग उल्टी और दस्त से पस्त होते नजर आए। घटना की सूचना परिवार के सदस्यों  ने एम्बुलेंस १०८ को दी। जिला अस्पताल में भर्ती हुई महिलाओं का कहना है कि खाना खाने के उपरांत दो-तीन घंटे बाद एक-एक कर बराती और घराती पक्ष के लोगों को उल्टी और दस्त आरम्भ हो गया। हालंाकि बाराती पक्ष से अधिकांश लोग भोजन उपरांत वापस लौट गए थे। लेकिन इनमें कुछ पुरूष और महिलाएं दुल्हे के साथ ठहरे हुए थे। कुछ लोगों का कहना था कि सम्भवत: पकाए गए भोजन में सब्जी को नहीं धुला गया होगा। उनके अनुसार किसान सब्जियों की पैदावार में कीटनाशी दवाईयों का अधिक इस्तेमाल करते हैं, जिसमें आशंका है कि कीटनाशी दवाईयों से स्प्रे की हुई सब्जियां बिना धुले पका दिया गया होगा। वहीं कुछ लोगों ने पान या दाल में चिपकली गिरने की आशंका व्यक्त की। डॉक्टरों के अनुसार कुछ लोगों को अत्याधिक मात्रा में उल्टी और दस्त की शिकायत आई है, जिसमें दवाईयों के साथ साथ समस्त मरीजों को ओआरएस की घोल की खुराक पिलाई जा रही है। फिलहाल सभी उल्टी दस्त से प्रभावित मरीजों का उपचार जिला चिकित्सालय सहित फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। जिला अस्पताल में उल्टी दस्त से प्रभावितों में ४५ वर्षीय श्यामबाई पटेल,५० वर्षीय शकुंतला पटेल, ५० वर्षीय श्यामबाई, ४० वर्षीय सुशीला पटेल, १८ वर्षीय छोटी पटेल, १५ वर्षीय रिंकी पटेल, ३० वर्षीय किरण पटेल, ३७ वर्षीय रामेश्वरी पटेल, २४ वर्षीय पूजा पटेल, ४० वर्षीय सुमित्रा पटेल, ४४ वर्षीय सुषमा पटेल, २५ वर्षीय पुष्पा पटेल, २४ वर्षीय सीता पटेल, ४८ वर्षीय तुलेश्वरी पटेल, २७ वर्षीय विंध्यावती पटेल, २८ वर्षीय ममता पटेल, ६० वर्षीय उमाबाई, १५ वर्षीय अंजूबाई, ३८ वर्षीय कौशल्याबाई पटेल, ५ वर्षीय सुजीत पटेल, १२ वर्षीय भारती पटेल, ४७ वर्षीय उत्तम सिंह, १८ वर्षीय रामप्रवीण शामिल हैं।
इनका कहना है
जितने भी उल्टी दस्त के मामले जिला चिकित्सालय उनमें उल्टी दस्त से अधिक प्रभावितों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सामान्य उल्टी-दस्त वालों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल सभी मरीजों की हालत सामान्य बनी हुई है।

डॉ.एसआर परस्ते, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय अनूपपुर

तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सूखे पेड से टकराई

अनूपपुर थाना रामनगर अंतर्गत नेशनल हाईवे ४३ ग्राम झिरिया टोला व बेलिया के बीच कोयले से लदी तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सूखे आम के पेड से जा टकराई। जानकारी के अनुसार २४ फरवरी को ट्रक क्रमांक एमपी १७ एचएच २८३२ जो की आमाडांड कॉलरी से कोयला लोड कर इलाहाबाद की ओर जाते समय अचानक झिरिया टोला तथा बेलिया के पास अनियंत्रित हो कर सूखे आम के पेड से टकरा क्षतिग्रस्त हो गई। 

तेज बारिश के साथ गिरे ओले

अनूपपुर अचानक हुए मौसम के बदलाव में जहां २५ फरवरी की सुबह तेज हवा के साथ गुलाबी ठंड पडी, वहीं लगातार २ घंटे पानी के साथ ओले गिरे, वहीं झमाझम बारिश के कारण जहां नगर पालिका की सफाई व्यवस्था बदहाल दिखाई दी, वहीं बस स्टैण्ड सहित स्टेशन के सामने नाली के जाम होने के कारण गंदा पानी सड़को पर गंदा पानी बहता रहा। वहीं सड़को में फैली गंदगी के कारण जहां लोग बदबू से परेशान देखे गए। वहीं ओले के गिरने से जहां रबी की फसलो खासकर गेहूं और चना की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। जिसके कारण किसानो की माथे में चिंता की लकीरे भी देखी गई। वहीं आम के बौर तथा महुआ फूल पर भी प्रभाव पडऩा बताया जा रहा है। 

हैवी ब्लस्टिंग से सहमे रहवासी

अनूपपुर बिजुरी एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत बिजुरी उपक्षेत्र के सोमना कॉलरी प्रबधंन द्वारा पिछले कुछ दिनो से कोयला उत्खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा, जिससे कॉलरी के आसपास निवास करने वाले रहवासी ब्लॉस्टिंग से होने वाले झटको के कारण डरे सहमे हैं, वहीं हैवी ब्लॉस्टिंग के कारण जहां स्थानीय रहवासियों नें इसकी लिखित शिकायत बिजुरी थानें में कर रोक लगाए जानें की मांग की हैं। जानकारी के बिजुरी कॉलरी उपक्षेत्र अतंर्गत सोमना कॉलरी प्रबधंन द्वारा कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए नियमों को ताख पर रखकर हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है, जिससे सोमना टोला, भवनिहा, मौहार टोला, गोदरी पारा आदि के रहवासियों के मकानों के दीवारों में दरारें बनतें जा रहें हैं। वहीं ब्लास्टिंग के कारण कॉलरी के आसपास भूकंप जैसे झटको के कारण घरों में रखे सामान गिरने लगते हैं । वहीं रात के समय घर में सो रहे महिलाएं एवं बच्चें नींद से जागकर डर जाते हैं। 

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...