https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

एसडीएम का छात्रावास में औचक निरिक्षण,परिसर सहित मुख्य मार्ग में घूमते मिले बच्चे

जताई नाराजगी, कहा जांच प्रतिवेदन कलेक्टर सौपेगें
अनूपपुर। जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर स्थित महाविद्यालय, विद्यालय व छात्रावास के निरीक्षण में 11 नवम्बर की दोपहर एसडीएम जैतहरी पहुंचे। जहां उन्होने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं व छात्रावास अधीक्षिका की अनपुस्थिति को देख नाराजगी जताते हुये विस्तृत जांच प्रतिवेदन बनाया गया है। एसडीएम ने प्रतिवेदन कलेक्टर अनूपपुर को प्रेषित किया जाना बताया।
छात्रावास के निरीक्षण में छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं को देखा। जहां छात्रावास अधीक्षिका ममता सिंह नेटी सहित अन्य छात्रावास कर्मी अनपुस्थित मिले। जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में छात्रावास अधीक्षिका का स्थानांतरण शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरीबांध करते हुये सीनियर छात्रावास वेंकटनगर का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। जबकि बैरीबांध विद्यालय से छात्रावास वेंकटनगर की दूरी 50 किमी है। विद्यालय में अध्यापन कार्य कर छात्रावास वेंकटनगर पहुंचना संभव नही है। बावजूद इसके ममता सिंह नेटी को छात्रावास का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया गया कि छात्रावास परिसर में बाहर के बच्चे मोटर साईकिल सहित पाये गये। वहीं छात्रावास परिसर सहित मुख्य सड़क पर छात्रावास के बच्चे झूंड में घूमते मिले, तो अपने कक्ष में बच्चे मोबाइल चलाते हुये पाये गये। बच्चों से पूछने पर उन्होने बताया कि छात्रावास परिसर में छात्रावास अधीक्षक व अन्य कोई भी छात्रावास कर्मी मौजूद नही है। जिसका हल्का वेंकटनगर आरआई द्वारा मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया। एसडीएम जैतहरी विजय कुमार डेहरिया ने बताया कि बालक छात्रावास के निरीक्षण के मौके पर छात्रावास अधीक्षक सहित अन्य छात्रावास कर्मी अनुपस्थित रहे है, जिसका पंचनामा प्रतिवेदन बनाते हुये अगले कार्य दिवस पर कलेक्टर को सौंपा जायेगा।

एसबीआई का योनो ऐप अपडेट करने आई लिंक ओपन करते ही लगी 90 हजार रुपए की गई चपत

अनूपपुर। अनजान नंबर से आए लिंक पर एसबीआई के योनो एप पर अपडेट का मैसेज था। लिंक ओपन करते ही एफडी खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 90 हजार रुपए की राशि उड़ा ली, और युवक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। जब इसकी भनक पीड़ित को लगी तो शुक्रवार को मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। सौरभ जैन निवासी जैतहरी ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरा खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैतहरी में हैं। दोपहर लगभग 2 बजे योनो एप का सर्वर नहीं चल रहा था। जिस वजह से मैं परेशान था। तभी एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था आपका खाता बंद कर दिया गया हैं। संपर्क के दौरान व्यक्ति ने उसे एक लिंक भेजी। अनजान नंबर से आए लिंक पर योनो बैंक के अपडेट का मैसेज था। सौरभ जैन ने लिंक ओपन की। लिंक ओपन करते ही एफडी खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 90 हजार रुपए की राशि उड़ा ली। जबकि सौरभ जैन ने किसी भी अनजान व्यक्ति को योनो लागिन की ओटीपी कॉल के माध्यम से नहीं बताया था। सौरभ जैन ने बताया कि उसकी बहन की अगले माह शादी है। जिसके लिए उसने एफडी में पैसे जमा किए थे।

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

विधायक को शब्दों का चयन करते समय संयम बरतना चाहिए- कांग्रेस जिला अध्यक्ष

यात्रा को भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया हास्यास्पद, कांग्रेस की भारत जोड़ो उपयात्रा पहुंची अनूपपुर अनूपपुर। कोतमा विधानसभा अंतर्गत 9 नवंबर को कांग्रेस जिला अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को द्वारा भारत जोड़ों उप यात्रा की शुरुआत कोतमा की गई। 10 नवंबर को यात्रा फुनगा होते हुए अनूपपुर पहुंची। जो जमुड़ी से होते हुए ग्राम किरर तक जाएंगी। वहीं यह यात्रा 12 नवंबर को अनूपपुर- डिंडोरी की सीमा चंदन घाट में समाप्त होगी। डिंडोरी - अनूपपुर सीमा में ओमकर सिंह मरकाम को तिरंगा झंडा एवं संविधान सौंप कर यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा। ज्ञात हो कि 9 नवंबर को कोतमा विधायक सुनील सराफ इस यात्रा में शामिल ना होकर अपनी एक अलग यात्रा शुरू की है। जो कोतमा के ग्रामीण क्षेत्रों से शुरू होगा वही खत्म हो जाएगी। 9 नवंबर को अलग-अलग यात्रा के बारे में जब सुनील सराफ से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कोतमा से और कोई यात्रा अधिकृत यात्रा नहीं निकाली गई हैं। कुछ भाजपा के टुकडो में पलने वाले दलाल तो चुनाव में भाजपा का कार्य करते हैं। भाजपा के इशारे में काम करते हैं। इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश संगठन प्रभारी को दे दी गई हैं। आने वाले समय में इन पर निश्चित ही कार्रवाई होगी। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने विधायक सुनील सराफ को नसीहत देते हुए कहा कि शब्दों का चयन करते समय संयम बरतना चाहिए एवं उत्साहपूर्वक कुछ भी बोलने से बचना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया हास्यास्पद भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने इस यात्रा को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि कांग्रेस अच्छा होगा अपनी पार्टी जोड़े। उसके बाद देश जोड़ने का काम करे। कांग्रेस की पुरानी नीति रही है कि जो भी कांग्रेस से निकला, उन्होंने अपनी अलग कांग्रेस बना ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ के अजीत जोगी एवं शरद पवार का उदाहरण देते हुए कहा की दोनों ने कांग्रेस से निकलकर अपनी-अपनी पार्टी बनाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपने पुरानी नीति को कोतमा में भी अपना रही है। दोनों ही विधायक अपनी-अपनी कांग्रेस बनाकर अलग-अलग यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस एक साथ एकत्रित होकर एक यात्रा निकाल नहीं सकती तो वह कैसे देश जोड़ो यात्रा सफल कर पाएगी।

हत्या के प्रयास में शामिल आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार शर्मा की कोतमा न्यायालय ने थाना भालूमाडा के अपराध की धारा 307,34 भादवि के आरोपी 38 वर्षीय शिवप्रताप केवट पुत्र बाबूलाल केवट निवासी ग्राम 03 नम्ब र दफाई भालूमाडा को 10 वर्ष का कठोर कारावास सहित 500रू जुर्माने की सजा सुनाई हैं। पैरवी एडीपीओ राजगौरव तिवारी कोतमा ने की। जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने गुरूवार को बताया है कि थाना भालूमाडा में 21 अप्रैल 13 को फरियादी राजाराम कन्हैायालाल के यहॉ भूसा पहुचाने जा रहा था, जब डबल स्टोमरी के पीछे भोला सरदार गेट दफाई के पीछे भालूमाडा पहुचा आरोपित शिवप्रताप केवट एवं दोष सिद्ध अभियुक्त ने रोक लिया और हत्या1 करने की नियत से शिवराम केवट ने टांगी से सिर में तीन चार प्रहार किये, जब फरियादी राजाराम गिर गया, तब शिवकुमार तथा शिवप्रताप ने रॉड से उसके साथ मारपीट की चिल्लादने पर कन्हैायालाल केवट का लडका हरीशचन्द्रर केवट व आस-पास के लोग आये और बीच बचाव किया, फरियादी ने अपने भाई रमेश को फोन पर घटना के बारे में बताया जिसके बाद परिवार वालों ने थाना भालूमाडा ने रिपोर्ट दर्ज कराया और पीडित को मेडिकल कराया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यांयालय में पेश किया गया। जहॉ न्याकयालय द्वारा आरोपीगण शिवकुमार एवं शिवराम को पूर्व में ही दोषसिद्ध किया जा चुका है, चूकि आरोपी शिपप्रताप के फरार होने के कारण न्याकयालय द्वारा स्था यी वारंट जारी किया गया था। स्थांयी वारंट के पालन में आरोपी को गिरफ्तार कर न्याकयालय में प्रस्तुेत किया गया। जिस पर न्या यालय ने सजा सुनाई।

जिपं के नये सीईओ ओहरिया ने सम्हाला पदभार

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में 8 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थनातंरण में अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत को हटाते हुए उन्हें नर्मदापुरम की कमान सौंपी गई थी। रावत कुछ माह पूर्व ही यहां की जिम्मेदारी हर्षल पंचोली की जगह ली थी। 2006 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभय सिंह ओहरिया गुरूवार को अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारी पदभार ग्रहण किया है। ओहरिया अपर कलेक्टर टीकमगढ़ से स्थानांतरित होकर आए हैं। ज्ञात हो कि प्रभारी मंत्री से हुए विवाद के बाद हर्षल पंचोली को भोपाल भेज दिया गया था। वहीं जिले की कमान सोजन सिंह रावत को दी गई थी। सोजन सिंह रावत कुछ माह पहले ही अनूपपुर आए थे, लेकिन अब उनका तबादला एक बार फिर कर दिया गया था। सोजन सिंह रावत का नाम महाकाल लोक के भ्रष्टाचार में भी सामने आया था। जिसके बाद पूछताछ के लिए लोकायुक्त का नोटिस भी भेजा गया था।

बुधवार, 9 नवंबर 2022

नपा बिजुरी में आर्थिक गड़बड़ी पर उपयंत्री यादव की सेवा समाप्त की कलेक्टर ने लगाई मोहर

पेयजल परिवहन एवं निर्माण कार्यों में आर्थिक अनियमितता की थी शिकायत अनूपपुर। बिजुरी नगर पालिका में बीते कार्यकाल में जमकर आर्थिक अनियमितता हुई। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी 13 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप अपनी ही पार्टी के परिषद पर लगा चुके हैं। आर्थिक गड़बड़ी के मामले में जन शिक्षा केंद्र कोतमा में संविदा उपयंत्री रविंद्र यादव जिन्हें बिजुरी नगर पालिका में उपयंत्री का प्रभार भी दिया गया था पूरे मामले में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा की गई जांच में उपयंत्री को भी दोषी पाया गया था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर कार्यालय से 10 मई को नोटिस भी जारी की गई थी, इस मामले की जांच शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से कराई गई जिसके बाद संविदा उपयंत्री की सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद 9 नवंबर को कलेक्टर सोनिया मीना ने सेवा समाप्ति के 7 पेज के आदेश पर हस्तार किया। नाली निर्माण और तोडऩे में अनियमितता 20 दिसंबर 2021 को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा सौंपे का जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया था कि वार्ड क्रमांक 8 में सीसी नाली निर्माण का कार्य समर्थ कंस्ट्रक्शन सीधी के द्वारा कराया गया था, उपयंत्री के द्वारा 650 मीटर नाली का भुगतान प्रस्तावित किया गया था जबकि निरीक्षण के दौरान 550 मीटर नाली का निर्माण पाया गया। गुणवत्ताम विहीन नाली को तोडऩे का आदेश भी जारी किया गया था जिसके बाद उपयंत्री के द्वारा फर्जी तरीके से पंचनामा बनाकर नाली को तोड़े जाने की बात लिख दी गई थी। इस पंचनामे के 5 महीने बाद तत्कालीन सीएमओ मीना कोरी के द्वारा नाली को तुड़वाया गया था। रॉयल्टी में भी हेरफेर जांच के पश्चात नगर पालिका अंतर्गत विभिन्न वार्डों में कराए गए निर्माण कार्यों में रॉयल्टी की राशि भी उपयंत्री के द्वारा नहीं काटी गई थी जिससे शासन को आर्थिक रूप से क्षति पहुंची। अधिकांश निर्माण कार्य समर्थ कंस्ट्रक्शन सीधी के द्वारा ही कराए गए हैं जिन पर उदारता बरतते हुए उपयंत्री के द्वारा मूल्यांकन एवं रॉयल्टी तथा परफॉर्मेंस की राशि को लेकर हेरफेर की गई थी। आर्थिक अनियमितता के मामले को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर की गई है। पेयजल परिवहन के मामले में भी उपयंत्री के द्वारा नियमों की अनदेखी के आरोप लगे थे। 5 माह बाद आदेश जारी इस पूरे प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह भी रही कि जब उपयंत्री की सेवा समाप्ति के संबंध में डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान हेमंत खैरवार ने बतायाकि सेवा समाप्ति का प्रस्ताव पास होने के बाद आज 9 नवंबर को आदेश जारी हो गया हैं। उसके बाद में उपयंत्री कोर्ट में जाएगा। इस पूरे प्रकरण में यह बात भी स्पष्ट हो रही है कि कलेक्टर कार्यालय से 10 मई को जारी किए गए पत्र के 5 महीने बाद इस मामले में उपयंत्री की सेवा समाप्ति का आदेश जारी हो पाया।

अनूपपुर: कांग्रेस विधायक ने अपनो पर लगाया आरोप, कहा भाजपा के टुकड़ों में पलने वाले दलाल भारत जोड़ो यात्रा के लिए नहीं अनाधिकृत

जिले में दो गुटों में बटी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, कोतमा से निकली जिलाध्यक्ष और विधायक दो अलग- अलग यात्रा अनूपपुर। कोतमा से और कोई यात्रा अधिकृत यात्रा नहीं निकाली गई हैं।कुछ भाजपा के टुकडो में पलने वाले दलाल तो चुनाव में भाजपा का कार्य करते हैं भाजपा के इसारे में काम करते हैं इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश संगठन प्रभारी को दे दी गई हैं। 9 नवंबर को भारत जोड़ो उप यात्रा के दौरान विधायक सुनील सराफ ने अपने ही पार्टी के विरोधियों पर सीधा प्रहार करते हुए कही। जिले में कांग्रेस के दो विधायकों की खीचंतान से से परेशान पार्टी कार्यकर्ता परेशान हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस को एक करनेव प्रधानमंत्री बनने के लिए 7 सितम्बर से भारत जोडो यात्रा निकाल कर जनताके बीच सीधी पहुंच बना खोये हुए जनाधार को वापस पाने के लिए दिनरात एक कर रहें हैं। तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के नेता अपने- अपने क्षेत्रों में अपनी ढफली अपनी राग निकाल रहें हैं। राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा 3500 किमी 12 राज्य एवं 2 केंद्रशासित प्रदेशों से होकर 150 दिन की यात्रा तय कर रहे है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर भारत जोड़ो यात्रा की उपयात्रा 08 से 12 नवंबर जिले के कोतमा विधानसभा में निकालने का कार्यक्रम रखा था। जिसमें कोतमा नगर में 09 नवंबर को प्रातः 9 बजे गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर दिनांक 12 नवंबर को डिडोरी जिले की सीमा में ओमकार सिंह मरकाम को राष्ट्रीय ध्वज एवं भारतीय संविधान सौंपा जाना था। इसके लिए अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुंदेलाल इस यात्रा के संबंध में एक पत्र जारी किया गया था जिसमे भारत जोड़ो यात्रा के लिए कोतमा से प्रभारी सुनील सराफ विधायक कोतमा विधानसभा, नागेंद्र नाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य रिंकू मिश्रा तथा कांग्रेस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान को प्रभारी नियुक्त किया गया था। अनूपपुर जिले में गुटो में बटी कांग्रेस की गुटबाजी लगातार खाई का रूप ले रहीं हैं। इसका समय- समय के आयोजनो में देखने को मिला हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने इस खाई को और बढ़ाया हैं। जिला अध्यक्ष अपनी सीट और अपने लोग और अपना स्वार्थ लेकर जिले में कांग्रेस को गर्त में पहुंचाने का कार्य किया हैं। 9 नवंबर को भारत जोड़ो की उप यात्रा कार्यक्रम के अनुसार कोतमा के गांधी चौक से सुबह 9 बजे निकाली अध्यक्ष गुट द्वारा निकाली गई जो दोपहर 12 बजे बदरा एवं शाम 7 बजे फुनगा पहुंचना हैं जहां रात्रि चौपाल भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई हैं। जिसमें यात्रा के प्रभारी गुड्डू चौहान, रमेश सिंह, नागेंद्र नाथ सिंह, रिंकू मिश्रा, राजेश जैन, संतोष मिश्रा, चंदन पांडे, विक्रमां सिंह, जेपी श्रीवास्तव, राजकुमार शुक्ला, कमलेश पांडे सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। वहीं दूसरी विधायक गुट की यात्रा में विधायक सुनील सराफ के नेतृत्व में कोतमा विधानसभा के ग्राम छतई से आरंभ हुई दोपहर ग्राम गुलीदाड, रात्रि में ग्राम उरतान में चौपाल लगाई जानी हैं। इस यात्रा में जिला प्रभारी राजेश मिश्रा,जयप्रकाश अग्रवाल, बद्री ताम्रकार, अजय सराफ, मनोज सोनी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इस यात्रा के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर विधायक सुनील सराफ ने कहा कि कोतमा से और कोई यात्रा अधिकृत यात्रा नहीं निकाली गई हैं।कुछ भाजपा के टुकडो में पलने वाले दलाल तो चुनाव में भाजपा का कार्य करते हैं भाजपा के इसारे में काम करते हैं इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश संगठन प्रभारी को दे दी गई हैं।
इस पर भाजपा जिला महामंत्री जितेन्द्र सोनी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी के लोगो को जोड़े फिर भारत जोड़ने की बात करें। भाजपा पर निराधार आरोप लगाना बंद करें। कांग्रेस की जमीन खिसक रहीं हैं ऐसे में भाजपा पर आरोप लगा कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहें हैं।

मंगलवार, 8 नवंबर 2022

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में 3 माह के बच्चे को ऑक्सीजन नहीं मिलने से हुई मौत

पिता इलाज में लापरवाही का आरोप का लगाया आरोप, डॉक्टर ने बताया पूर्व हो चुकी थी मौत अनूपपुर। बच्चे के इलाज के लिए कोतमा निजी चिकित्सालय में डॉक्टर ने बच्चे को ऑक्सीजन लेवल कम होना बताने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुंचे जहां डॉक्टर ने तुरंत ही बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के स्टाफ को बच्चे को ऑक्सीजन मास्क लगाने की बात कही, लेकिन स्टाफ मौजूद ना होने के कारण बच्चे को ऑक्सीजन सही समय पर नहीं मिल पाया। जिसके कारण 3 महीने के बच्चे की मौत हो गई। जानकरी अनुसार 8 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ग्राम पैरीचुआ निवासी 35 वर्षीय रमेश केवट ने बताया कि वह अपने 3 महीने के बच्चे के इलाज के लिए कोतमा निजी चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे को ऑक्सीजन लेवल कम होना बताया और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में ले जाने की सलाह दी। दोपहर 12 बजे बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुंचे और बच्चे को ड्यूटी डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने तुरंत ही बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के स्टाफ को बच्चे को ऑक्सीजन मास्क लगाने की बात कही, लेकिन स्टाफ मौजूद ना होने के कारण बच्चे को ऑक्सीजन सही समय पर नहीं मिल पाया। जिसके कारण 3 महीने के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का पिता फूट-फूटकर रोता रहा और अस्पताल प्रबंधन देखता रहा। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया इसलिए नवजात की मौत हो गई। इसके पूर्व में भी कई लापरवाही सामने आई है। जहां स्थानीय लोगों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर एससी राय से अस्पताल प्रबंधन में हो रही लापरवाही की जांच की मांग की है। आए दिन लापरवाही के कारण मरीजों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी कुछ दिन पूर्व ही प्रसूता नवजात बच्चे को जन्म दिया था। जहां उसके लिए अस्पताल में एक बूंद भी पानी नहीं था। जिस पर मरीजों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस सी राय से इसके बारे में शिकायत की थी। तब तत्काल पानी की व्यवस्था कराई गई थी । कोतमा बीएमओ केएल दीवान ने कहा कि जब नवजात शिशु को इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था उससे पूर्व ही नवजात की मौत हो गई थी। मुख्यज चिकित्सान एवं स्वा स्य्लत अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि हमने कोतमा चिकित्स्कों से चर्चा की हैं जहां बताया गया हैं कि चिकित्सपलाय लाने के पूर्व ही नवजात की मौत हो गई थी। आरोप गलत हैं।

सोमवार, 7 नवंबर 2022

प्रशासनिक के अभाव कर असर: पुलिस अधिक्षक का स्थानांतरण, भेजें गये पीएसक्यू

संयुक्तच मोर्चा के ज्ञापन पर संभागायुक्त ने मुख्यो सचिव से गंभीर बताते हुए त्वारित हस्तानक्षेप की बात कहीं थी बात,आमाडांड खदान में कार्रवाई नहीं करने पर पत्र कलेक्टयर ने एसपी को लिखा का पत्र
अनूपपुर। जिले में में दोनो प्रमुखों की आपसी मनमुटाव का असर पूरे जिले में देखने को मिल रहा था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में भी तालमेल का अभाव रहा जिससे जिले में कई जगहों पर अप्रिय घटना की नौबत आ गई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल हो गया। साथ ही जिले के अच्छे अधिकारी के रूप में कार्य करने वाले अपर कलेक्टर सरोधन सिंह का जिला पंचायत सिंगरौली के लिए स्थानांतरण दिया गया हैं। मंगलवार को अकेले आदेश में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल का स्थानांतरण करते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल हो भेजा गया हैं। पुलिस अधीक्षक का प्रशासनिक स्तर पर तालमेल नहीं होने के कारण कई बार टकराव भी देखने को मिला। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को आमाडांड खदान में कार्रवाई नहीं करने पर पत्र भी लिखा था। वहीं संयुक्तो मोर्चा ने जिले के अधिकारी कर्मचारीयों के विरूध जिले की पुलिस द्वारा अधिकार विहीन की जा रहीं अपराधिक एवं जांच की कार्यवाई से भय मुक्त रखने का ज्ञापन प्रदेश के मुख्या सचिव के नाम संभागायुक्त को सौंपा था। जिस पर संभागायुक्त शहडोल ने 28 अक्टू बर को मुख्यन सचिव इकबाल सिंह को पत्र लिखकर ज्ञापन सबंधं में बताया था कि अनूपपुर जिले की स्थिति गंभीर हैं और त्वूरित हस्ताेक्षेप की बात कहीं थी। इसके साथ ही कई और मंचों में दोनों के बीच टकराव का नतीजा पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण बना। फिलहाल जिले में किसी पुलिस अधिकारी को पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी तय नहीं की गई हैं। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सीईओं सिंगरौली सरोधन सिंह निर्विवाद अधिकारी के रूप में भी जाने जाते थे। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह छुट्टियों के दिनों में भी अपने कार्यलय में काम करते हुए दिखाई देते थे। अच्छी छवि होने के कारण कई सालों तक पहले जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में अनूपपुर पदस्थ थे। उसके बाद उन्हें अपर कलेक्टर अनूपपुर की जिम्मेजदारी फिर उनका स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिंगरौली के लिए कर दिया गया हैं।

विधिक साक्षरता शिविर में बच्चोंर को दी गई विधिक सलाह

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अनूपपुर के निर्देशानुसार 07 नवम्बर को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शासकीय मॉडल स्कूल, जैतहरी में किया गया। जिसमें बच्चों को कानूनी विषयों की जानकारी दी गई। विधिक साक्षरता शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने बच्चों को कानूनी विषयों की जानकारी देते हुए भारत में कानून निर्माण की प्रक्रिया, विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका के कर्तव्य, कानूनी प्रक्रिया, निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता योजना, लोक अदालत, मौलिक अधिकार, मोबाईल के लाभ-हानि, बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति एवं अपराधों के संबंध में जानकारी दी। प्रगति के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे क्लैट, आईआईटी, कैट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत गठित विभिन्न प्राधिकरणों एवं समितियों एवं उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि हर वर्ष 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। शिविर में विद्यालय के प्राचार्य ओमकार सिंह धुर्वे, छात्र-छात्रायें, विद्यालय स्टॉफ एवं जिला प्राधिकरण के ऋषि पाण्डेय एवं राजेश कुमार कोल उपस्थित रहें।

राष्ट्र के विकास की धुरी ऊर्जा है स्त्रोत, उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में सतत् कार्य होना चाहिए - गौरीशंकर बिसेन

अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई के ऊर्जा स्त्रोतों, संचालन के संबंध में विधानसभा सरकारी उपक्रम समिति द्वारा समीक्षा नवीन परियोजना की समीक्षा परिवार के साथ पहुंचे कुछ सदस्य अनूपपुर। ऊर्जा हमारे विकास का स्त्रोत है। किसी भी राष्ट्र के विकास की धुरी ऊर्जा ही होती है। ऊर्जा के स्त्रोत, उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में सतत् कार्य होना चाहिए। विद्युत की मांग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जिसके उत्पादन के लिए भी निरन्तर प्रयास किए जाने की आवश्य्कता है। नया पॉवर प्लांट समय की मांग है। सोमवार अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अपर रेस्ट हाऊस सभागार में थर्मल पॉवर परियोजना चचाई की समीक्षा करते को मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन ने कहीं। समीक्षा बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, समिति के सदस्य व विधायक कुंवर कोठार, विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अमरकंटक ताप विद्धुत गृह के मुख्य अभियंता नरेन्द्र गुप्ता, अवर सचिव एम.एल. मनवानी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। सभापति ने नवीन थर्मल पॉवर परियोजना के स्थापना की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त करते हुए नए प्लांट की स्थापना के लिए किए जा रहे प्रयासों को समय की मांग के अनुरूप उपयुक्त बताते हुए कहा कि नए पॉवर प्लांट की स्थापना से जहां रोजगार की संभावनाओं को बल मिलेगा। वहीं खेती, किसानी के साथ ही विद्युत की आपूर्ति भी निर्बाध रूप से बनाए रखने में बड़ी मदद मिलेगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा 660 मेगावॉट के नवीन ताप विद्युत गृह परियोजना की स्वीकृति दी है। नए पॉवर प्लांट के लिए जमीन, पानी, कोयला तथा कर्मचारियों के लिए आवास की उपलब्धता है। जिससे इस क्षेत्र के लिए आर्थिक भार नही पड़ेगा। चचाई में स्थित ताप विद्युत गृह की स्थापना तथा वर्तमान परिस्थिति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चचाई में नए ताप विद्युत गृह के स्थापना से आदिवासी बाहुल्य जिले में कृषि कार्य के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक में विकास योजनाओं के संबंध में भी जानकारी साझा की। अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई के मुख्य अभियंता ने ताप विद्युत परियोजना में संचालित उत्पादन तथा नवीन पॉवर प्लांट स्थापना के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश में चचाई एवं सारणी में 660 मेगावॉट के पॉवर प्लांट की स्थापना का कार्य चल रहा है 90 वॉट का सोलर पॉवर प्लांट भी चचाई में स्थापित किए जाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। नवीन 660 मेगावॉट पॉवर प्लांट की स्थापना के लिए 4 हजार करोड़ से भी ज्यादा की लागत आएगी। जिसके लिए कोयला कम्पनी के साथ एमओयू साईन हुआ है।
पॉवर प्लांट के संचालन आदि कार्यों का किया अवलोकन मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति अध्ययन दौरा के तहत जिले के अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई परियोजना का अवलोकन किया। समिति के सभापति गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन, सदस्य विधायक कुंवर जी कोठार, विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह, अवर सचिव एम.एल. मनवानी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने पॉवर प्लांट का अवलोकन करते हुए संचालित गतिविधि का अध्ययन किया। इस अवसर पर अमरकंटक थर्मल पॉवर स्टेशन के मुख्य अभियंता नरेन्द्र गुप्ता एवं अन्य विद्युत उत्पादन से जुड़े अधिकारियों द्वारा थर्मल पॉवर परियोजना के कार्य के संबंध में जानकारी दी गई। समिति के पदाधिकारीगणों ने चचाई पॉवर प्लांट के अवलोकन के साथ ही कन्ट्रोल रूम में प्लांट के संचालन संबंधी जानकारी का बारीकी से अध्ययन किया तथा विद्युत उत्पादन कार्य की प्रणाली को समझा।
परिवार के साथ पहुंचे कुछ सदस्य मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति अध्ययन दौरा के तहत जिले के अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई परियोजना का अवलोकन करने पीयूसी के कुछ सदस्ये अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। इसके कारण अधिकारियों को इन सदस्यों के अलावा परिवार के सदस्यों की अवाभगत भी करनी पड़ी। इसके लिए सभी कंपनियों के अधिकारियों की विषेश रूप से तैनाती की गई थी।
भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई ने सौपा मांगपत्र भारतीय मजदूर संघ एवं मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ से संबद्ध भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची शासकीय उपक्रम समिती के सभापती गौरीशंकर बिसेन का अभिनन्दन कर ताप विद्युत गृह में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु मांग पत्र सौपते हुये समस्याओं के निराकरण की मांग की।

रविवार, 6 नवंबर 2022

संयुक्त कलेक्टर अंजली को अनूपपुर, विजय डेहरिया का सागर स्थानांतरित

38 अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण अनूपपुर। मध्य प्रदेश में राज्य के प्रशासनिक सेवा के 38 अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें अपर कलेक्टर, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर, स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इस स्थानांतरण से अनूपपुर जिला भी प्रभावित हुआ हैं। डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया को सागर भेज दिया। वहीं दमोह से संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी अनूपपुर भेजा गया हैं। विजय कुमार डेहरिया को सागर जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया है। विजय कुमार डेहरिया एसडीएम जैतहरी के रूप में भी पदस्थ हैं। इनके कुशल नेतृत्व के कारण ग्रामीणों में इनकी एक अच्छी छवि बनी हुई थी। अपने कार्य से ग्रामीणों के बीच अच्छीो पैठ बनाई हैं।

नर्मदा नदी ही नहीं साक्षात ईश्वर का स्वरूप, स्वच्छ और सुंदर बनायें - संभागायुक्त

बेलकुंड में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं अनूपपुर। नर्मदा नदी एक नदी ही नहीं साक्षात ईश्वर का स्वरूप है। मेरी नर्मदा नदी में अपार आस्था है हम सबको मिलकर नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने और नर्मदा नदी को प्रदूषित होने से रोकने के प्रयास करने होंगे तभी हम मध्य प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बना पाएंगे। पूरी दुनिया के लोग नर्मदा नदी की परिक्रमा करने आते हैं और नर्मदा नदी के किनारे नतमस्तक होते हैं संसार भर के लोगों में नर्मदा नदी के प्रति अपार आस्था है। हमें नर्मदा के पुरातन वैभव को वापस लाना होगा। शहडोल शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने अपने नर्मदा पदयात्रा के तीसरे दिन पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम बेलकुंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम में एडीजीपी डीसी सागर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें। इसके पूर्व संभागायुक्त ने नर्मदा पदयात्रा के तीसरे दिन रविवार की सुबह बेलघाट में ग्रामीणों के साथ मां नर्मदा की पूजा अर्चना और मंगल आरती कर तीसरे दिन की पदयात्रा प्रारंभ की। संभागायुक्त ने कहा कि आप अमरकंटक क्षेत्र के पवित्र भूमि में जन्म लिए हैं यह भूमि तपस्वीयों की भूमि है और सुंदर भूमि है। सबको मिलकर जिम्मेदारी के साथ इस भूमि को और नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाना होगा। नर्मदा नदी में साबुन व सोडे का उपयोग करने के कारण नर्मदा नदी का जल दूषित होता है। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह देते हुए कहा कि नर्मदा नदी में शौच नहीं करें। शौचालयों का ही उपयोग करें। संभागायुक्त ने नशे जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है। नशा करने से व्यक्ति का नाश ही होता है और व्यक्ति का विकास अवरूद्ध होता है। नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए। ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें प्रतिदिन स्कूल भेजें और बच्चे कौन सी पढ़ाई कर रहे हैं इसकी सतत मॉनिटरिंग भी करें। इस अवसर पर संभागायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ विवेक केवी ने आईएएस की परीक्षा कैसे उत्तीर्ण की उन्होंने कैसी शिक्षा बचपन में ग्रहण की इसके अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर एडीजीपी डीसी सागर ने ग्रामीणों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। ग्राम भुलकहा पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं संभागायुक्त राजीव शर्मा के नर्मदा पदयात्रा के दौरान रविवार की दोपहर ग्राम भुलकहा पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने संभागायुक्त को अपने समक्ष पाकर अपनी समस्याएं सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि भुलकहा टोला में एक भी हैंडपंप नहीं है ग्रामीण नर्मदा नदी का पानी उपयोग करते हैं बरसात के मौसम में सिल्क जमा होने के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम भुलकहा टोला में हैंडपंप लगवाया जाए और मुख्य मार्ग से भुलकहा सड़क बनवाने की मांग की गई तथा भुलकेश्वर घाट में स्नान घाट बनवाने की बात भी कही गई। जिस पर संभागायुक्त ने ग्रामीणों कि उक्त सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए समुचित कार्यवाही करें। एडीजीपी डीसी सागर ने ग्रामीणों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की भी शपथ दिलाई। अमृत सरोवर तालाब का किया निरीक्षण शनिवार को संभागायुक्त राजीव शर्मा ने नर्मदा पदयात्रा के दौरान पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम फर्री सेमर में अमृत सरोवर के अंतर्गत लगभग 13.99 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि उन्होंने गांव में अमृत सरोवर तालाब की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए अपनी भूमि तालाब के लिए छोड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन की दुकान हर्रा टोला में होने के कारण उन्हें राशन लाने के लिए 9 किलोमीटर दूर जाना होता है। जिस पर संभागायुक्त ने ग्राम फर्री सेमर मे ही राशन की दुकान खुलवाया जाने के निर्देश एसडीएम को दिये।

जीप और एंबुलेंस की टक्कर 4 घायल, एंबुलेंस ड्राइवर सहित एक गंभीर, रेफर

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र एंबुलेंस और जीप की टक्कर में 5 लोगों को चोट आई हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं जीप का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं। जानकारी अनुसार, एंबुलेंस बैकुंठपुर से शहडोल जा रही थी। वहीं अनूपपुर से जीप वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 0772 कोतमा की तरफ जा रही थी। तभी सांधा तिराहा के पास दोनों की भीषण टक्कर हुई। जिसमें 25 वर्षीय सोनू खान और सोनू केवट, 28 वर्षीय सत्येंद्र और 26 वर्षीय प्रखर के साथ 26 साल के बेटू कुशवाह घायल हो गए। सभी निवासी शहडोल के हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को शहडोल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि एंबुलेंस के ड्राइवर को ज्यादा चोट आई हैं। कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि एंबुलेंस में नए उपकरण लगवाकर बैकुंठपुर से शहडोल वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई। एंबुलेंस में 5 लोग सवार थे दुर्घटना में 4 को घायल हुए जिसमे 2 को गंभीर हैं। फिलहाल किसी की भी मौत की सूचना नहीं है। जीप का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद जीप में कोई नहीं मिला। जांच की जा रहीं हैं।

शनिवार, 5 नवंबर 2022

नर्मदा पदयात्रा का दूसरा दिन: आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देख संभागायुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहां 15 दिवसो में करें सफाई व पुताई

ग्राम दमगढ़ में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर स्वच्छ की दिलाई शपथ अनूपपुर। मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर परिक्रमावासियों और नर्मदा किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा की तीन दिवसीय परिक्रमा मार्ग पर नर्मदा पदयात्रा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर के साथ के दूसरे दिन 5 नवंबर को प्रातः ग्राम दमगढ़ से प्रारंभ करने के पूर्व माँ नर्मदा नदी के बाल स्वरूप की वेद मंत्रो के साथ पूजा अर्चना की तथा नर्मदा नदी को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाए रखने हेतु नर्मदा नदी में स्नान करते और कपड़े धोते समय साबुन और सोड़े का उपयोग नही करने की शपथ दिलाई और ग्रामीणों को नर्मदा नदी के किनारे शौच नही करने की समझाईश दी।
संभागायुक्त ने ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कहा कि नर्मदा नदी के किनारे शौच करने और नर्मदा के जल में नहाते समय साबुन का उपयोग करने से नर्मदा नदी का जल दूषित होता है। नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करें। इस दौरान संभागायुक्त ने ग्रामीणों से के दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच रूबला बाई ने बताया कि गांव में विद्युत व्यवस्था नही है, जिस पर संभागायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फर्रीसेमर और दमगढ़ तक विद्युत लाईन पहुंचाने का एस्टीमेट बनाएं और एसडीएम पुष्पराजगढ़ के कार्यालय में सबमिट करें। संभागायुक्त ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके गांव तक विद्युत लाईन पहुंचेंगी। ग्राम दमगढ़ से नर्मदा नदी के तट तक सड़क बनाने और नर्मदा नदी के घाट निर्माण कराने की मांग की, जिस पर आवश्यदक कार्यवाही करने के निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान संभागायुक्त ने रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित सेवा कुटीर शिक्षण संस्था के शिक्षिका से चर्चा के दौरान बताया कि वह यहां बच्चों को शिक्षा दे रही हैं। चर्चा के दौरान कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्र के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान गांव में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने नशामुक्ति व देशभक्ति के नारे भी लगाए।
आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार, कहां 15 दिवसो में करें सफाई व पुताई संभागायुक्त राजीव शर्मा ने ग्राम दमगढ़ के बाद ग्राम फर्री सेमर में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुष्पराजगढ़ परियोजना के संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई एवं पुताई आगामी 15 दिवसों में कराएं अन्यथा सख्त कार्यवाही की बात कहीं। उपस्थित सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर परियोजना अधिकारी पुष्पराजगढ़ एवं कार्यक्रम अधिकारी को भी आंगनबाड़ी केंद्रों की खराब स्थिति के कारण कड़ी फटकार लगाते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। संभागायुक्त आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की तौल कराई तथा कम वजन के बच्चों को एनआरसी केंद्र में भेजने के निर्देश आंगनवाड़ी केंद्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्यकर्ता को देते हुए कहा कि बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें बच्चों के अभिभावकों को समझाइस दें कि बच्चों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। संभागायुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्र फर्रीसेमर मे तौल मशीन एवं ऊंचाई नापने की मशीन में जंग लगने पर नाराजगी व्यक्त की तथा आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध उपकरणों का बेहतर तरीके से रखरखाव करें। आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार एवं संदर्भ सेवा इस समय पर उपलब्ध कराये। संभागायुक्त राजीव शर्मा ने आंगनवाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की। ज्ञात हो कि संभागायुक्त 4 नवबंर को अमरकंटक के माई की बगिया में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर नर्मदा नदी के किनारे बसे गावों की पदयात्रा प्रारंभ शुरू किया हैं।

नाबालिग से दुष्कर्म का मुख्य आरोपित व सहायता करने वाले की जमानत याचिका निरस्त

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतवाली के अपराध पर धारा 363, 376(2) (एन), 506 भादवि एवं 3/4, 5-एल/6 पॉक्सो एक्ट के आरोपितों 36 वर्षीय शंकर यादव पुत्र श्यामलाल यादव एवं 34 वर्षीय सोमता यादव पत्नी शंकर यादव दोनों निवासी ग्राम केकरपानी अनूपपुर की जमानत याचिका पर विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो रामनरेश गिरि के मौखिक विरोध पर निरस्त कर दी। आरोपित 18 अक्टूरबर 22 से जेल में बंद हैं। प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने शनिवार को बताया कि पीडिता 22 अगस्त 22 की शाम अपनी मां के साथ घर जाते समय रास्ते से गायब हो गई। जिस पर पीडिता की मां थाने पीडिता की गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडिता के मिलने पर बताया कि आरोपित शंकर यादव एवं सोमता यादव ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने में मुख्य आरोपी का साथ दिया था। न्यायालय में जमानत याचिका का विरोध करते हुए विशेष लोक अभियेाजक ने बताया कि आरोपित अवयस्क पीडिता के साथ अन्य आरोपित को अपराध करने उसका सहयोग किया बल्कि उसकी सहायता भी की थी जिसके कारण पीडिता के साथ अपराध किया गया। ऐसी स्थिति में रिमांड स्टेज पर जमानत का लाभ दिया जाता है तो निश्चित ही उनके द्वारा पीडिता व उसके परिजन को प्रभावित कर अनुसंधान को प्रभावित करेगे। न्यायालय विशेष लोक अभियोजक के तर्को से सहमत होते हुए जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

निद्रा से जागे भगवान विष्णु, मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत

तुलसी संग शालिग्राम का हुआ परिणय, सिंघाडे का लगा भोग अनूपपुर। कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी या देवउठनी एकादशी यानि भगवान विष्णु के निंद्रा से जागने का दिन के उपलक्ष्य में 4 नवम्बर को जिलेभर में प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी मनाया गया। भगवान के आगमन की खुशी में माता लक्ष्मी सहित विष्णु की पूजा घर घर की गई। जिसमें भगवान विष्णु के जागने का आह्वान किया गया। माना जाता है कि इसी एकादशी को भगवान विष्णु चार मास के विश्राम के बाद जागे थें। इस अवसर पर लोगो ने जमकर आतिशबाजी भी की।
देवउठनी एकादशी जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, चचाई, कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक, पसान, राजेन्द्रग्राम सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने निर्जला व्रत कर तुलसी विवाह किया तथा सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर बाजारों में सिंघाड़ा, गन्ना,सकला की जमकर खरीदारी हुई। पूरा बाजार ही गन्नों से अटा पड़ा रहा। शाम को महिलाओं ने एकादशी का व्रत करते हुए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन अर्जन करते हुए आह्वान किया, जहां परिवार की सुख समृद्धि का कामना की आशीष मांगा। मान्यता है कि आज के दिन ही मांगलिक कार्यों की शुरूआत होती है। एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा से जन्म जन्मांतर के पाप समाप्त हो जाते हैं। व्रत करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में समृद्धि आती है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के साथ इस दिन तुलसी का शालिग्राम के साथ परिणय सूत्र बांधा जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन ही तुलसी विवाह किया जाता है। तुलसी पूजा से घर में संपन्नता आती है तथा संतान योग्य बनती है। इस दिन आंवला, सिंघाड़े का भोग लगाया जाता है। विवाह के समय तुलसी के पौधे को आंगन, छत या पूजास्थल के बीचोंबीच रखा जाता है, जहां गन्ने से तुलसी के मंडप को संजाया जाता है और विधि-विधान के साथ विवाह रस्म पूरा किया जाता है। माना जाता है कि हिंदू धर्म में देवोत्थान एकादशी भगवान विष्णु के मानव के अंदर सोने-जागने और अपनी इंद्रियों और मन को संयमित करने की यात्रा है।
श्रद्धालुओं ने नर्मदा कुंड में किया दीपदान कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के रूप में मनाने की परम्परा हैं इस अवसर पर अमरकंटक मंदिर में विषेश साज सज्जान की गई। पूरी मंदिर में दीयो की रोशनी से जगमग रहा। बाहर से आए श्रद्धालुओं व नगर की महिलाओं ने मां नर्मदा कुंड में दीप दान कर मां नर्मदा से अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना लिए प्रार्थना की। नगर की महिलाएं घर पहुंचकर तुलसी विवाह का पूजन अर्चन किया और पुण्य लाभ अर्जित किए।

संभागायुक्त का पहला पड़ाव ग्राम दमगढ़ में लगाई चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, करेंगे रात्रि विश्राम

विद्युत व्यवस्था सुधारने किया विद्युत विभाग के अधिकारियों को तलब अनूपपुर। तीन दिवसीय नर्मदा पदयात्रा शुक्रवार की सुबह अमरकंटक के माई की बगिया से प्रारंभ होने के बाद पहला पड़वा जिले के पुष्पराजगढ तहसील के ग्राम दमगढ में चौपाल लगाई। गांव की चौपाल में संभागायुक्त ने लोंगो की समस्याएं सुनी। इस दौरान गांव में महिला सरपंच ने गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि गांव में बिजली नही है। दमगढ से अमरकंटक की रोड खराब है। गांव में बिजली सड़क और पानी की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। ग्रामीणों की इन समस्याओ के निराकरण के लिए संभागायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तलब किया है तथा गांव की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने, दमगढ से अमरकंटक तक रोड निर्माण में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्याक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्राम चौपाल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम दमगढ में 6 हैंडपंप लगाए गए है जो चालू हालत में है। गांव में 19 लाख 50 हजार रूपये की लागत से नल जल योजना स्वीकृत हुई है जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। चर्चा के दौरान संभागायुक्त ने ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कहा कि अमरकंटक क्षेत्र में भीषण ठंड लगती है इसके दृष्टिगत रखते हुए जागरूक रहने की आवश्यढकता है। ठंड के मौसम में बच्चों पर विषेश ध्यान दिया जाए। निमोनिया रोग से बचने के लिए बच्चों को गरम कपड़े पहनाए जाए एवं स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में तत्काल डॉक्टर की सलाह ले। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम में बच्चों को निमोनिया रोग से बचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें तथा सतत मॉनिटरिंग करें एवं छोटे बच्चों पर विषेश निगरानी रखें। संभागायुक्त ने ग्राम चौपाल में राशन वितरण व्यवस्था के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें राशन का वितरण किया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्वा पेंशन, विधवा पेंशन योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली तथा ग्रामीणों के समक्ष समीक्षा की। चौपाल में एडीजीपी डीसी सागर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजे अच्छी शिक्षा दें और आगे बढाएं। ग्रामीण अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यो में करें। नशा जैसी बुराईयों से दूर रहें,नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि तभी गांव का विकास होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष को आगे बढाने में सबको मिलकर प्रयास करने होगे। इस मौके में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ, डीएफओ ए.के.अंसारी, एसडीओपी सोनाली गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर केके सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ पी.आर नाग, एवं बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
ग्राम दमगढ़ के ग्रामीणों ने नदी में साबुन के उपयोग नही करने की ली शपथ यात्रा के पहले पड़ाव में संभागायुक्त ने नर्मदा नदी के तट पर बसे गांव दमगढ़ के ग्रामीणों ने नर्मदा नदी के जल की पवित्रता एवं शुद्धता बनाए रखने नर्मदा नदी में नहाते समय और कपडे धोंते समय साबुन और सोडे का उपयोग नही करने की शपथ ली। साथ ही ग्रामीणों ने नर्मदा नदी के किनारे शौच नही करने और गांव को नशा मुक्त बनाने की भी शपथ ली। ग्रामीणों को सम्बोंधित करते हुए संभागायुक्त ने कहा कि हमारे पवित्र ग्रंथों में लिखा है कि नदियों के किनारे शौच करना महापाप है, नदियों के किनारे शौच करने से नदियों का जल अपवित्र और दूषित होता है। नदियों के किनारे कभी भी शौच न करे। शौचालयों का उपयोग करे और लोगो को शौचालयों का उपयोग करने लिए प्रेरित भी करें। नर्मदा में स्नान करते समय और कपडे धोते समय साबुन और सोडे का उपयोग करने से नर्मदा नदी का पवित्र जल दूषित होता है। अतः नर्मदा नदी में कपडे धोते समय और स्नान करते समय साबुन और सोडे का उपयोग नही करेंगें। उन्होंने कहा कि दूषित जल से जीव जंतु नष्ट होते है और नदी अपवित्र भी होती है। ग्राम पचायतें ग्राम सभाओं में निर्णय लेकर नदियों में नहाते समय व कपडे़ धोते समय साबुन और सोडे का उपयोग प्रतिबंधित कर जुर्माना भी लगा सकती हैं।

राहगीरों व वाहनो को रोक जबरन वसूली व मारपीट करने पर दो युवको पर मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरकंटक रोड केड़िया पेट्रोल के सामने गुरूवार की रात दो युवको ने शराब के नशे में अपनी बाइक को बीच सड़क पर खड़ी कर घंटो आंतक मचाया। आने जाने वाले राहगीरों व वाहनों को जबरन रोककर अपशब्दो का प्रयोग किया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। इस बीच दोनो युवको द्वारा जैतहरी की ओर से आ रहे ट्रक को रोक लिया और चालक से पैसो की मांग करने लगे,चालक द्वारा मना करने पर उसके साथ भी मारपीट की। इस बीच सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटो मशक्कत के बाद दोनो युवको को थाना ले गई। ट्रक चालक दशरथ पुत्र हंसलाल राठौर की शिकायत पर संघ राज पटेल एवं रोहित पटेल निवासी पुरानी बस्ती के खिलाफ धारा 327, 341, 323, 294, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार केड़िया पेट्रोल पंप के पास 3 नवम्बर की रात संघ राज पटेल एवं रोहित पटेल निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर द्वारा शराब के नशे में अपनी बिना नंबर की मोटर साईकिल को बीच सड़क में खड़ा कर घंटो आंतक मचाते रहे और आने जाने वाले राहगीरों के साथ अभद्रता करते हुये उनके साथ मारपीट करने लगे। दोनो युवको ने बीच सड़क पर खड़े होकर जैतहरी की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक जेएच 02 एवाई 8552 को रो कर चालक दशरथ पुत्र हंसलाल राठौर निवासी अमगवां जैतहरी से जबरन दारू और मुर्गा के नाम पर 500 रूपये की मांग करने लगे, चालक के मना करने पर ट्रक में चढ़कर अपशब्दो का प्रयोग करते हुये चालक को ट्रक से नीचे उतारते हुये जमकर मारपीट करने लगे, इस बीच अन्य चालक साथियों द्वारा बीच बचाव किया गया। इसी बीच सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दोनो युवको पर काबू पाने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच आवागमन घंटो बाधित होने व वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस द्वारा मार्ग को चालू करवाते हुये दोनो युवको को थाना ले जाया गया। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने बताया कि दो युवको द्वारा शराब के नशे में आने जाने वाले राहगीरों के साथ मारपीट करने तथा वाहनो को जबरन रोके जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल को भेजा गया था। वहीं मामले में ट्रक चालक दशरथ राठौर की शिकायत पर संघ राज पटेल व रोहित पटेल के खिलाफ जबरन वसूली किये जाने, आने जाने वाले लोगो को जबरन रोके जाने सहित अभद्रता व मारपीट किये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों को 4 नवम्बर को न्यायालय में पेश किया गया है।

दोहरीकरण का कार्य से 24 ट्रेनों का परिचालन 4 दिन रहेगा बंद,15 से 18 नवम्बर तक

उत्कल एक्सप्रेस एवं संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सतना होकर चलेगी अनूपपुर। रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल में मालखेड़ी-गुना और मालखेड़ी- महादेवखेड़ी जंकशन सेक्शनों में दोहरीकरण का कार्य होने से दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के अनूपपुर जंकशन से गुजरने वाली 24 ट्रेनों का परिचालन 15 से 18 नवम्बर तक रद्द कर दिया है। वहीं पूरी से चलने वाली 18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस एवं छग संपर्क क्रांति परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी- कटनी -सतना- ओहन केबिन झांसी जंकशन होकर चलेगी। ज्ञात हो कि अनूपपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी गाडि़या है। 2 से 3 घंटे देरी से चलती है। बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस09 से 17 नवम्बर तक, भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 19 नवम्बर तक रद्द रहेगी। इसी तरह दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 11 एवं 15 नवम्बर तक, निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 12 एवं 16 नवम्बर तक, दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस 16 नवम्बर को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 17 नवम्बर को रद्द रहेगी। 15 नवम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन - अम्बिकापुर स्पेशल, 17 नवम्बर को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर- निज़ामुद्दीन स्पेशल, 14 नवम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 15 नवम्बर को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 16 नवम्बर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस,17 नवम्बर को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस, 13 नवम्बर तक दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस,14 नवम्बर तक अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 13 नवम्बर तक, पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस16 नवम्बर तक, 10 एवं 17 नवम्बर, को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस,12 एवं 19 नवम्बर, को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस,12 नवम्बर, को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस, 13 नवम्बर, को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 15 नवम्बर, को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस,17 नवम्बर, को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, 11,12 एवं 15 नवम्बर, को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम अमृतसर एक्सप्रेस, 12, 13 एवं 16 नवम्बर, को अमृतसर से चलने वाली 20808 अमृतसर- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां 10 से 17 नवम्बर तक पुरी से चलने वाली 18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी- कटनी -सतना-ओहन केबिन झांसी जंकशन होकर चलेगी। इसी तरह 11 से 18 नवम्बर, तक योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से झांसी जंकशन- ओहन केबिन- सतना कटनी-न्यू कटनी होकर चलेगी। 12, 14 एवं 17 नवम्बर, को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी-कटनी- -सतना-ओहन केबिन झांसी जंकशन होकर चलेगी।

ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने संभागायुक्त की तीन दिवसीय नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर पदयात्रा प्रारंभ

पुष्कर घाट में दिलाई नशामुक्ति की शपथ अनूपपुर। मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर रहे परिक्रमावासियों और नर्मदा किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार तीन दिवसीय परिक्रमा मार्ग पर नर्मदा पदयात्रा 4 नवंबर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर के साथ माई की बगिया में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर नर्मदा नदी के किनारे बसे गावों की पदयात्रा प्रारंभ किया। पदयात्रा के दौरान परिक्रमावासियों और ग्रामीणों के साथ दो रात रहेंगे। नशे से दूर रहने दिलाई शपथ पदयात्रा अमरकंटक में पुष्कर घाट में पहुंचे पर संभागायुक्त ने लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने तथा अवैध रूप से नशा बनाने वाले की सूचना देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा करना एक सामाजिक बुराई है। नशे की प्रवृत्ति से सिर्फ नाश होता है। इस प्रवृत्ति से दूर रहें तथा नशा का कारोबार करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराएं। उन्होंंने समझाइश देते हुए कहा कि नर्मदा नदी में साबुन और सोडे से नही नहाएं और कपड़े धोते समय साबुन और सोडे का उपयोग नही करें। साबुन और सोडे में जहरीले रसायन होते हैं, जो पानी में मिलने से पानी के जीव-जन्तुओं को नुकसान पहुंचाते हैं। नर्मदा नदी के जल को दूषित करते हैं और इस दूषित जल को नागरिक पीते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नर्मदा नदी में नहाते और कपड़े धोते समय साबुन और सोडे का उपयोग करना महापाप है। कपिला संगम में लोगों से चर्चा की संभागायुक्त ने पदयात्रा के दौरान कपिला संगम में मुकेश यादव, सरस्वती यादव एवं सीमा यादव एवं उनके बच्चों से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सुवधाओं तथा आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली। चर्चा के दौरान मुकेश यादव एवं अन्य लोगों ने बताया कि अमरकंटक मे शासकीय चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। चिकित्सालय में डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं और डॉक्टर उपचार मुहैया कराने का प्रयास करते हैं। इस दौरान संभागायुक्त स्कूली छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की।
चखा जंगली चने का स्वाद संभागायुक्त राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर ने अमरकंटक क्षेत्र के पदयात्रा के दौरान वनवासियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान वनवासी ज्ञानवती और सावित्री बाई ने जंगली चने के पौधे दिखाए तथा स्वाद लेने के लिए जंगली चने दिए। संभागायुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जंगली चने का स्वाद चखा। संभागायुक्त ने पदयात्रा के दौरान जगह-जगह रुककर लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने एवं नर्मदा को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की शपथ दिलाई और नर्मदा को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का संदेश भी दिया।

नाबालिग की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म के आरोपित की जमानत आवेदन निरस्त

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अनूपपुर की न्यायालय द्वारा विशेष प्रकरण महिला थाना अनूपपुर के अपराध पर धारा 376, 376(2)(एन), 506, 312 भादवि, 5-एल/6 पॉक्सों एक्ट एवं 66 आईटी एक्टत के आरोपित 22 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार पुत्र ननकू विश्वकर्मा निवासी ग्राम रविनगर पौराधार, थाना रामनगर अनूपपुर की जमानत याचिका विशेष लोक अभियोजक पॉक्सों रामनरेश गिरि के मौखिक विरोध के बाद न्या‍यालय द्वारा निरस्तर कर दी गई। ज्ञात हो कि आरोपित 01 माह 08 दिन से जेल में बंद हैं। विशेष लोक अभियोजक ने शुक्रवार को बताया कि पीडिता की आरोपित के साथ में पढ़ने के कारण दोस्ती हो गई थी। वर्ष 2015 के अगस्त माह में आरोपी ने उसे अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरजस्ती गलत काम किया एवं पीडिता की अश्लील फोटो ले लेते हुए को धमकाकर कहा कि अगर इस बारे में किसी को बताई और मेरे बुलाने पर मिलने नही आई तो फोटो वायरल कर दूंगा, इसी बात का फायदा उठाकर आरोपित लगातार उसके साथ गलत काम करता रहा जिससे पीडिता गर्भवती हो गई, गर्भवती हो जाने के बाद आरोपी पीडिता से कहा कि मै गोली लाकर देता हूं, गोली खाकर बच्चा गिरा देना तब तुमसे शादी करूंगा। 24 अप्रैल 22 को आरोपित दवाई लाकर दी गई जिसे खाने के बाद गर्भपात हो गया इसके बाद आरोपितने ने शादी करने से मना कर दिया, पीडिता द्वारा बार-बार शादी करने की बात कहने पर आरोपित सुरेन्द्र ने उसके अश्लील फोटो उसके भाई को भेज दिया, तब भाई एवं उसके माता-पिता के पीडिता से पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी और माता-पिता के साथ थाने आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया। न्यायालय में जमानत याचिका का विरोध करते हुए विशेष लोक अभियेाजक द्वारा बताया गया कि आरोपित ने अवयस्क पीडिता के साथ उसकी मर्जी के बिना बलात्संग संबंधी अपराध किया है। ऐसी स्थिति में उसे जमानत का लाभ नही मिलना चाहिए। जिस पर ने तर्को से सहमत होते हुए जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

गलत सिफारिश दिया गया वन अधिकार पट्टा, हाईकोर्ट ने दोषी के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश

कलेक्टर ने प्रस्तुत किए तर्क से प्रकरण हुआ समाप्त अनूपपुर। हाई कोर्ट जबलपुर द्वारा याचिका क्रमांक 15043 की 31 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए न्यायाधीश विवेक अग्रवाल व कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना का लाइव संक्षिप्त वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ, संक्षिप्त वीडियो में हाईकोर्ट द्वारा कलेक्टर अनूपपुर को फटकार लगाये जाने जैसा गलत संदेश लोगो के बीच जा रहा था। जबकि प्रकरण की सुनवाई में कलेक्टर द्वारा मामले को प्रभावी ढंग से हाईकोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद हाईकोर्ट द्वारा प्रकरण की सुनवाई में दोषी तत्कालीन जनपद सीईओ के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश देते हुये कलेक्टर द्वारा प्रस्तुत किये गये तर्क पर प्रकरण को समाप्तई कर दिया गया। जानकारी अनुसार हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा 31 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए न्यायाधीश श्रीअग्रवाल द्वारा एसईसीएल सोहागपुर के जनरल प्रबंधक द्वारा दायर याचिका तथा प्रतिवादी राकेश कुमार पनिका पुत्र लल्लू प्रसाद पनिका निवासी शनिचरी बाजार अमलाई, अतिरिक्त कमिश्नर शहडोल, कलेक्टर अनूपपुर व डीएफओ अनूपपुर के प्रकरण की सुनवाई करते हुए आदेशित किया है कि प्रतिवादी क्रमांक 1 राकेश कुमार पनिका को वन अधिकार का पट्टा गलत सिफारिश के आधार पर जारी किया गया था। जबकि भूमि एसईसीएल के पक्ष में निहित है। जनपद पंचायत जैतहरी के तत्कालीन सीईओ द्वारा प्रतिवेदन एवं फर्जी दस्तावेजों के प्रस्तुतीकरण पर न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर द्वारा प्रतिवादी क्रमांक 1 राकेश कुमार पनिका को वन अधिकार के तहत पट्टा प्रदान करने का पात्र माना गया था, जिससे वह एसईसीएल में मुआवजा पाने का हकदार बन गया था। एसईसीएल द्वारा इस संबंध में हाई कोर्ट में रिट पिटीशन दायर की गई। जिसकी व्यक्तिगत सुनवाई में कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना को व्यक्तिगत उपस्थित होने तथा प्रतिवादी के वनाधिकार पट्टे के संबंध में पारित आदेश की परिस्थितियों के संबंध में पक्ष रखने को कहा गया। तब वनाधिकार समिति की पुनः परीक्षण कराने पर पाया गया कि प्रतिवादी राकेश पनिका द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर गलत आदेश कलेक्टर न्यायालय से पारित करा लिया गया है। जिसके बाद कलेक्टर अनूपपुर द्वारा इस आदेश को पुनर्विलोकन में लेकर निरस्त कर दिया गया और हाई कोर्ट को अवगत कराया गया। जिस पर हाई कोर्ट द्वारा जवाब को मान्य करते हुए दोषी जनपद पंचायत के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेश दिए गए हैं। जिस पर कलेक्टर अनूपपुर द्वारा हाई कोर्ट को अवगत कराया गया कि तत्कालीन सीईओ वर्तमान में जिले के अधिकार क्षेत्र में तैनात नही है। वह संबंधित सीईओ के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सक्षम प्राधिकारी को लेख किया जाएगा, जिन्होंने गलत सिफारिश की थी। कलेक्टर अनूपपुर द्वारा प्रस्तुत प्रभावी जवाब को मान्य करते हुए हाई कोर्ट ने प्रकरण डिस्पोज किया है।

इंदिरा गांधी बाल उद्यान का नाम यथावत रखने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर वार्ड क्रमांक 2 में इंदिरा गांधी बाल उद्यान का नाम यथावत रखे जाने हेतु कांग्रेस ने 3 नवम्बर को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया हैं कि नपा अनूपपुर में नपा परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में बीएसएलएल कार्यालय के बगल से पार्क का निर्माण कराया गया था। पार्क के नामकरण के लिये नगर पालिका अनूपपुर की बैठक 8 अगस्त 2019 प्रस्ताव क्रमांक 20 संकल्प क्रमांक 51 में सर्व सर्वसम्मति से प्रस्ताव इंदिरा गांधी बाल उद्यान पारित किया गया था। लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग अनूपपुर द्वारा अनुचित रूप से नगर पालिका में हस्तक्षेप करते हुए उद्यान का नाम बदलने की चेष्टा की गई है, जिसका कांग्रेसजनों ने विरोध किया। ज्ञापन में कलेक्टर से अनुरोध किया है कि नगर पालिका के कार्यक्षेत्र में महिला बाल विकास विभाग का हस्ताक्षेप को तत्काल प्रभाव से रोका जाए एवं इंदिरा गांधी बाल उद्यान का नाम यथावत रखा जाए अन्यथा जिला प्रशासन के मनमानी रवैये के विरूद्ध व्यापक जन आंदोलन व प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रमेश सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अनूपपुर राम खेलावन राठौर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जिवेद्र सिंह, कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे, पूर्व जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, श्रम प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूरा यादव, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी, गुड्डा सोनी, रामसुंदर शर्मा, नजीर भाई, जाकिर भाई आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहें। ज्ञात हो कि बुधवार को प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने लाडली लक्ष्मी वाटिका के लोकार्पण किया था जिसके बाद कांग्रेस पार्क का नाम बदलने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

अंग्रेजी शराब दुकान हटाने का जन उपयोगी स्थायी लोक अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय ने रखा यथावत

एक के भीतर हटाने का दिया आदेश अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 5 में संचालित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान हटाने के जन उपयोगी स्थायी लोक अदालत के आदेश को उच्च न्यायालय जबलपुर ने यथावत करते हुए आबकारी विभाग के उच्चधिकारियों सहित कलेक्टर अनूपपुर को एक माह के भीतर हटाने के आदेश जारी रखा हैं। ज्ञात हो कि 7 सितम्बर 2021 को जन उपयोगी स्थायी लोक अदालत के माध्यम एवं जिला सत्र न्यायाधीश भू-भास्कर यादव पीठ के सदस्य एनके परते कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त फैसले में यह आदेश जारी किया है। जिनमें न्यायालय ने सभी अनावेदकों को आदेश दिया है कि वार्ड क्रमांक 5 अनूपपुर में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को एक के भीतर अन्यत्र हटाये जाने का आदेश दिया था। जिस पर दुकान संचालक सहित अन्य ने इस फैसले को गलत बताते हुए उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर की। जानकारी अनुसार जन उपयोगी स्थायी लोक अदालत में दायर आवेदन में बताया गया था कि लॉ प्रकरण में दोनों पक्षों के लगभग 22 बिन्दूओं पर सुनवाई के उपरांत यह आदेश दिए गए था। आदेश में इस बात को भी स्पष्ट किया गया है कि महत्वपूर्ण मामला यह विनिश्चित करने के लिए प्रस्तुत नहीं किया गया है कि शराब की दुकान को कहां पर स्थापित किया जाए, बल्कि इसलिए कि जहां पर दुकान चलाई जा रही है उससे लोगों को आवागमन, स्वच्छता की सामान्य सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। वहीं आवेदक द्वारा शराब दुकान से 100 से 200 मीटर की दूरी में स्कूल संस्थानों, रेलवे सोसायटी, रेलवे स्टेशन, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा सहित यातायात व्यवस्था प्रभावित व रहवासी क्षेत्र में दुकान से महिलाओं व बच्चों को होने वाली परेशानी पर भी न्यायालय ने गम्भीरता से संज्ञान लिया है। प्रकरण में अधिवक्ता रहें अधिवक्ता बृजेंद्र सोनी ने 3 सितंबर को बताया कि आवेदक डॉक्टर एम,एम मंसूरी द्वारा लोकहित में शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित किए जाने हेतु दायर याचिका में आयुक्त मध्य प्रदेश आबकारी विभाग ग्वालियर, जिला आबकारी अधिकारी, अनूपपुर ,जिला कलेक्टर अनूपपुर एवं अंग्रेजी शराब दुकान लाइसेंसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। न्यायालय में आवेदक डॉक्टर एम एम, मंसूरी सहित एडवोकेट अशोक खेमका, उमेश सिंह,एवं सीताराम मिश्रा ने गवाह के रूप में अपने बयान न्यायालय के समक्ष दर्ज कराए थे। पूरी सुनवाई के बाद न्यायालय उच्च न्यायिक सेवा ने अध्यक्ष जन उपयोगी लोक अदालत भू भास्कर यादव एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सदस्य लोक उपयोगी लोक अदालत अनूपपुर की संयुक्त पीठ के फैसले को यथावत रखते हुए अंग्रेजी शराब दुकान को 1 माह के भीतर हटाये जाए का आदेश दिया हैं। अधिवक्ता बृजेंद्र सोनी सहित अधिवक्ता साबिर अली ने पैरवी की और आदेश के विरुद्ध अंग्रेजी शराब दुकान के संचालक द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट पिटिशन दायर की थी जिस पर न्यायालय ने पहले स्थाई जन उपयोगी लोक अदालत अनूपपुर के निर्णय के आदेश के विरुद्ध स्थगन दिया था उसके पश्चात दिनांक 2 नवंबर 2022 को सुनवाई के उपरांत न्यायाधीस एस,ए धर्माधिकारी ने सुनवाई के उपरांत वादी की पिटीशन खारिज कर दी। जिस से स्थाई जन उपयोगी लोक अदालत अनूपपुर का दिया हुआ निर्णय फिर से प्रभाव सील हो गया हैं।

बुधवार, 2 नवंबर 2022

जिला पंचायत सीईओ होंगे अभय सिंह ओहरिया , सोजान सिंह को नर्मदापुरम की जिम्मेदारी

अनूपपुर। शासन ने बुधवार तीन अधिकारियों का स्थानांतरण किया है जिसमें अनूपपुर जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत का स्थानांतरण नर्मदापुरम जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बनाया गया है। इसी तरह अभय कुमार ओहरीया अपर कलेक्टर टीकमगढ़ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की कमान सौंपी गई है। इस सूची में एक अन्य अधिकारी का स्थानांतरण भी किया गया है।

भोपाल बिलासपुर सहित कई साप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन 9 नवंबर से 12 दिनों नहीं होगा पर चालू

अनूपपुर। रेल मंडल जबलपुर के सागर मार्ग पर अंतिम स्टेशन मालखेड़ी से करोड स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ होने की स्थिति में रेल प्रशासन ने लगभग 24 यात्री गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया है। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं। उक्त दोहरीकरण कार्य के हो जाने से इस रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन सुगमता से हो सकेगा। वही अनूपपुर से गुजरने वाली भोपाल बिलासपुर सहित कई साप्ताहिक ट्रेनें हैं जिनका परिचालन बंद किया जा रहा है। रेल अधिकारियों के अनुसार मालखेड़ी से गुना रेलखंड पर रेल प्रशासन द्वारा आगामी 11 नवंबर से 18 नवंबर की अवधि के बीच में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण हेतु नान इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। बिलासपुर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 को 9 नवंबर से 17 नवंबर तक निरस्त किया गया है। इस मार्ग से गुजरने वाली विभिन्न साप्ताहिक ट्रेन जिसमें उदयपुर शालीमार, रीवा उदयपुर, दुर्ग अजमेर, संतरागाछी दुर्ग, निजामुद्दीन दुर्ग, जम्मू तवी दुर्ग ट्रेन को भी रेलवे द्वारा उनके परिचालन के दिनों में निरस्त किया है।

प्रभारी नपा बिजुरी उपयंत्री रवीन्द्र कुमार यादव की सेवा समाप्ति पर लगी मोहर

अनूपपुर। उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र कोतमा एवं प्रभारी उपयंत्री, नगर पालिका बिजुरी रवीन्द्र कुमार यादव का प्रदर्शन एवं संतोषजनक नही एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता में संलिप्त होने पर 02 नवंबर को हुई बैठक में संविदा समाप्ति करने का निर्णय लिया गया। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर हेमंत खैरवार ने बताया कि अध्यक्ष जिला नियुक्ति समिति कलेक्टर के दिशा निर्देशन में जिला नियुक्ति समिति (सर्व शिक्षा अभियान) की बैठक उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र कोतमा एवं प्रभारी उपयंत्री, नगर पालिका बिजुरी रवीन्द्र कुमार यादव का प्रदर्शन एवं संतोषजनक नही एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता में संलिप्त होना पाये जाने पर मध्यप्रदेश संविदा नियम 2017 एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अधीन (संविदा समाप्त के संबंध में) कार्यवाही करते हुए बुधवार को सेवा समाप्ति का निर्णय लिया हैं।

लाडली लक्ष्मी पथ व वाटिका का किया लोकार्पण, वाटिका का नाम बदलने पर कांग्रेस ने जताया विरोध

बेटियों के उत्थान व प्रगति के लिए समर्पित भाव से सरकार कर रही कार्य - खाद्य मंत्री श्री सिंह अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा बेटियों के उत्थान व प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य किए जा रहे हैं। विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से बेटियों के हित संरक्षण, संवर्धन के भी कार्य हो रहे हैं। लाडली लक्ष्मी बेटियां अपने भविष्य का नया सोपान तय कर रही हैं, जो आगे चलकर प्रदेश के उत्थान में अपनी भागीदारी करेंगी। महिला बाल विकास विभाग बेटियों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। जिससे वह लाभान्वित हो सकें। 2 नवंबर को प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर के पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिका तथा इन्दिरा तिराहा से बस्ती रोड मार्ग का लाडली लक्ष्मी पथ के लोकार्पण उपरांत शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, नगर पालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक संचालक मंजूषा शर्मा सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, लाडली लक्ष्मी बेटियां तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नागरिक आदि उपस्थित रहें। उन्होंने इस अवसर पर लाडली बेटियों को शुभाशीष देते हुए अभिभावकों से बेटियों का लालन-पालन तथा उनकी शिक्षा तथा प्रोत्साहन के लिए भरसक प्रयास करने पर बल दिया।
इस अवसर पर वर्चुअल उद्बोधन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना उनकी जीवन का सबसे अच्छा कार्य है। लाडली लक्ष्मियों के उत्थान के लिए वह हर समय प्रयास करते रहते हैं। आज के दिवस को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी वाटिका तथा लाडली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण करते हुए उन्हें काफी प्रसन्नता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि लाडली लक्ष्मी बेटियां प्रदेश व देश की भविष्य गढ़ेंगी। बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है। लाडली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम जिलेभर में आयोजित किए गए। लाडली लक्ष्मी वाटिका का किया लोकार्पण मुख्यमंत्री के पहल पर राज्य भर में लाडली लक्ष्मी पथ एवं वाटिका के लोकार्पण कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिका तैयार की गई है। जिसमें लाडली बेटियां प्राकृतिक छटा के साथ ही खेल सामग्रियों का उपयोग कर सकेंगे। लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण करते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, नगरपालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने आंवले के पौधे का रोपण किया। खाद्य मंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी वाटिका लाडली बेटियों के सशक्तिकरण और सम्मान का प्रतीक होगा। बेटी है तो कल है की धारणा के अनुरूप लाडली लक्ष्मी वाटिका को प्रेरणा का स्थान बनाया गया है। जिसमें सांस्कृतिक परम्परा और जीवन मूल्यों से जुड़े उद्देश्योंड के तहत लाडली लक्ष्मी वाटिकाओं में लाडली लक्ष्मी बेटियां अपने जन्म दिन के अवसर पर पौधरोपण भी करेंगी। इंदिरा पार्क को बनाया लाडली लक्ष्मी वाटिका विरोध अनूपपुर नगर पालिका की प्रशसनिक समिति ने 8 अगस्ता 2019 को प्रस्ता्व परित कर पार्क का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्वांर. इंदिरा गांधी के नाम किया था। समिति के अध्योक्ष पूर्व नपाध्यमक्ष रामखेलावन राठौर की अध्य क्षता में 5 सदस्योंव की उपस्थिति में किया गया था। जिसे लेकर अनूपपुर के कांग्रेसजनो ने इसका विरोध करते हुए इसे गलत करार दिया। पूर्व नपाध्यिक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि हम गुरूवार को नाम बदलने को लेकर कलेक्टेर को ज्ञापन सौंप कर पुन: इंदिरा जी के नाम पर पार्क का नाम करण किये जाने की मांग की जायेंगी। उन्हों ने कहां कि इसके लिए सीएमओ से पूछेगे कि किस प्रस्ता व से वाटिका का नाम बदला गया हैं। वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद डा.प्रवीण अशीष त्रिपाठी ने वाटिका का नाम बदले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्तार दल के लोग में नाम बदलने की राजनीति कर रहें हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम जब नपा की प्रशासनिक समीति ने प्रस्ताोव परित किया तो फिर किसके कहने पर नाम बदला गया। जबकि अभी तक समिति में इस आशय का प्रस्ताेव नहीं आया। सत्तायधारी दल विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रहा हैं। लक्ष्मी पथ का नामकरण को लेकर भ्रम वहीं मंगलवार को शासकीय विज्ञप्तिस में लाडली लक्ष्मी पथ का नामकरण शकंर मंदिर से बस्तीे मार्ग की खबर दे जानकारी दी गई। और बुधवार को इंदिरा तिराहे से बस्तीा मार्ग का नामकरण लाडली लक्ष्मी पथ के नाम से किया गया। इसे लेकर नगर में तरह- तरह की चर्चा हो रहीं हैं।
सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्ता जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 2 लाडली लक्ष्मी बालिकाएं जो कॉलेज में प्रवेश प्राप्त की हैं। उन्हें प्रोत्साहन राशि 25 हजार की प्रथम किश्तर के रूप में 12 हजार 500 राशि के अंतरण का सांकेतिक प्रमाण-पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सोशल मीडिया के यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर भी किया गया था। जिसका अनुश्रवण जिलेभर में लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित परिवारों के साथ ही जिलेवासियों द्वारा किया गया।

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

वित्तीय अनियमितता पर जनपद शिक्षा केन्द्र कोतमा एवं प्रभारी नपा बिजुरी उपयंत्री रवीन्द्र कुमार यादव की संविदा समाप्त करने बैठक बुधवार को

अनूपपुर। उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र कोतमा एवं प्रभारी उपयंत्री, नगर पालिका बिजुरी रवीन्द्र कुमार यादव का प्रदर्शन एवं संतोषजनक नही एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता में संलिप्त होने से संविदा समाप्त के संबंध में 02 नवंबर को शाम 4 बजे से कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में आयोजित की गई हैं। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर हेमंत खैरवार द्वारा मंगलवार को जारी पत्र में कहा हैं कि उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र कोतमा एवं प्रभारी उपयंत्री, नगर पालिका बिजुरी रवीन्द्र कुमार यादव का प्रदर्शन एवं संतोषजनक नही एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता में संलिप्त होने पर मध्यप्रदेश संविदा नियम 2017 एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अधीन कार्यवाही (संविदा समाप्त के संबंध में) हेतु अध्यक्ष जिला नियुक्ति समिति कलेक्टर के दिशा निर्देशन में जिला नियुक्ति समिति (सर्व शिक्षा अभियान) की बैठक 02 नवंबर को समय 4 बजे से कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में आयोजित की गई हैं। बैठक में अन्य कोई एजेण्डा अनुरोध किया गया हैं।

विडियो वायरल: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को विधायक ने बताया भारत छोड़ो आंदोलन

अनूपपुर। राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में जिले के पुष्पराजगढ़ कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह ने भी 30 अक्टूबर से पवित्र नगरी अमरकंटक से भारत जोड़ो यात्रा की शुरू की है। जो अमरकंटक से भुन्डाकोना, उमरगुहान, पोडकी होते हुए लालपुर तक पहुंची थी। रात्रि विश्राम कर मंगलवार को यात्रा शुरू की। यात्रा लालपुर से होते हुए ग्राम लपटी पहुंची थी जहां विधायक ने सरपंच एवं उपसरपंच का आभार प्रकट करते हुए भारत जोड़ो यात्रा की जगह भारत छोड़ो आंदोलन का उच्चारण किया। इसी का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो होने के बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। 2024 के राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री विधायक ने आगे कहा कि देश में फैल रही नफरतों को जड़ से खत्म करने के लिए राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा करेंगे। विधायक ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मप्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई। मुझे लगता है कि 2023 की विधानसभा में कांग्रेस की जीत होगी एवं 2024 के लोकसभा में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेगे।

खाद्य मंत्री ने नपा बिजुरी में अपने ही दल की परिषद को बताया भ्रटाचारी, सरकार पर उठाये सवाल

कहा- अध्यक्ष व नपा सीएमओ ने मिलकर खाए 13 करोड़ रुपए, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई अनूपपुर। जिले के बिजुरी नपा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने अपनी ही पार्टी के पूर्व परिषद को भ्रष्टाचारी बताया। उन्होंने बिजुरी नगर पालिका के खाते से 13 करोड़ रुपए का घोटाले का आरोप मंच से लगा दिया। मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष एवं नपा सीएमओ दोनों से पूछने पर एक दूसरे पर आरोप लगाते थे। दोनों नपा के पैसे निकालकर खा जाते थे। मंत्री ने भाजपा के ही पूर्व अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उन पर कार्रवाई की बात कही। मंत्री ने कहा यह नटवरलाल की तरह पैसा निकाल कर खा जाते थे। इसका का विडियो सोशल मिडिया में मंगलवार को जमकर वायरल हो रहा हैं। कार्यक्रम में मंत्री के साथ पूर्व विधायक दिलीप जैसवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता सहित दर्जनों वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए थे। वायरल विडियों में खाद्य मंत्री ने समारोह के मंच से कहा कि 13 करोड़ का घोटाला पूर्व परिषद ने किया है, कितना और किस-किसने किया है, उसकी सारी जानकारी मेरे पास है। हाल ही में नगरी निकाय चुनाव संपन्न हुए हैं वर्तमान में भाजपा की परिषद नगर पालिका बिजुरी में बैठ रही है। इसके पूर्व परिषद भी भारतीय जनता पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ने वाले पुरुषोत्तम सिंह पूर्व नपा के अध्यक्ष रहे थे। जिन पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे। मंत्री ने की कार्रवाई की मांग भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद अनूपपुर एसपी द्वारा टीम गठित कर जांच करवाई गई थी। इसमें 13 करोड़ के भ्रष्टाचार का मामला लंबित है। जिसको लेकर खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री ने नई परिषद के शपथ समारोह में कहा कि दुख इस बात का है कि भ्रष्टाचार हुआ, उस पर जांच हुई, प्रकरण पंजीबद्ध हुआ पर कार्रवाई नहीं हुई। खाद्य मंत्री के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के नोता व कोतमा के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ने भी मंच से अपनी ही पार्टी की परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। ज्ञात हो कि सोमवार 31 अक्टूरबर को बिजुरी नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पालिका कार्यालय परिसर में किया गया। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह इस आयोजन में शामिल हुए। दूसरी ओर कोतमा विधायक सुनील सराफ का आमंत्रण पत्र में नाम न होने से नाराज कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए इस पर अपनी नाराजगी जताई थी। नगर पालिका इस भूल पर सुधार करते हुए दूसरे कार्ड भी बनवाए गए लेकिन नाराज पार्षद फिर भी नहीं माने।

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कार्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सोब) अनूपपुर की न्यायालय ने विशेष प्रकरण थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध पर धारा 363, 366ए, 376, 376(2)(सी) भादवि एवं 3, 4, 5(जे)(II) पॉक्सोंं एक्टअ के आरोपी 19 वर्षीय नीरज पटेल पुत्र प्रकाश पटेल निवासी ग्राम छिल्पाय थाना भालूमाडा को 20 वर्ष का सश्रम कारावास के साथ 5500/- रूपये का अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। जिसमे धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्डक, धारा 366 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड , धारा 342 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्ड , धारा 376(2)(झ) भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड , धारा 376(2)(एन) भादवि में 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्डक, एवं धारा 5एल/6 पॉक्सोंड अधिनियम में 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्डव से दण्डित किया है। जेल की सभी सजाएं एक साथ चलने के कारण आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम की सजा सुनाई गई हैं, पैरवी विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सोथ) रामनरेश गिरि द्वारा की गई। विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सोत) रामनरेश गिरि मंगलवार को बताया कि वर्ष 2018 की फरवरी माह में ग्राम फुनगा में हो रही भागवत में पहुंची पीडिता से नीरज पटेल की मुलाकात होने पर दोनों के मध्यम बात-चीत शुरू हुई, उसी दौरान नीरज ने पीडिता से कहा कि वह उससे प्यापर मोहब्बलत करता है और शादी करना चाहता है, परन्तुन पीडिता के द्वारा मना कर दिया, उसके बाद भी आरोपित शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था, तब पीडिता ने मना कर दिया। जब पीडिता हायर सेकेण्ड्री परीक्षा का पेपर देकर स्कूसल से बाहर निकली तो आरोपित उसे अपनी बाईक में बैठा कर एकांत जंगल की ओर ले जाकर खेत के सुनसान स्था‍न पर उसके साथ गलत काम करते हुए उसे वापस ग्राम फुनगा चौक पर छोड दिया। जब पीडिता पुन: 01 अप्रैल को स्कू ल खुलने पर स्कू ल जाने लगी तो पुन: अपनी बाईक में बैठाकर जंगल की ओर ले जाकर गलत काम करता था, उसके बाद भी उसके साथ जब भी मिलता था शारीरिक संबंध बनाता था, पीडिता को अपने गर्भवती होने पर उसे दर्द का एहसास हुआ तो उसने अपनी मां को बताई और आस्पाताल में एक नवजात शिशु को जन्म दिया, जिसके संबंध में अस्पतालीय सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए पीडिता का परीक्षण एवं उसके नवजात शिशु का पंचनामा बनाते हुए पीडिता तथा उसके परिजन के कथन लेखबद्ध कर आरोपित को गिरफ्तार किया, सम्पूार्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुेत किया, जहां न्यायालय ने आरोपित पर दोषी पाते हुए सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से मामले को साबित करने के लिए 20 गवाहों का परीक्षण एवं 32 दस्ता वेजों को न्यायालय में प्रदर्शित कराया।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...