https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

फसलों पर मंडराया शीतलहर का खतरा,पाला में प्रभावित होगी फसलें

दिसम्बर अंत तक अधिक नुकसान की आशंका पर कृषि विभाग ने किसानों को बचाव के दिए सलाह

अनूपपुर पिछले एक सप्ताह से जिले में शीत लहर का प्रकोप जारी है। पश्चिमी विक्षोप में जम्मू-कश्मीर के साथ उत्तराखंड में हुई भारी बर्फवारी में पूरा देश शीतलहर की चपेट में है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में गलनभरी सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं मंगलवार की अनूपपुर का तापमान सुबह 5 डिग्री तक रहा। इसके कारण जिले के 36.55 हजार हेक्टेयर में लगी दलहनी फसलों के साथ नगदी रूप में उगाई जाने वाली टमाटर, सब्जी की फसलों पर भी खतरा मंडराने लगा है। वर्तमान में शीतलहर के दौरान सुबह निकलने वाली धूप के कारण इसके नुकसान के अनुमान कम लगाए जा रहे हैं, लेकिन कृषि विभाग ने आगामी सप्ताह या दिसम्बर माह के अंत तक बर्फीली हवाओं में बनने वाली शीतलहर और कम होते तापमान में फसलों को अधिक नुकसान की आशंका जताई है। इसमें अरहर, मटर, चना, मसूर सहित अन्य दलहनी फसलों के गोभी, टमाटर, मिर्च सहित अन्य सब्जी की फसलें प्रभावित हो सकते हैं।

दलहनी फसलों के बुवाई का लक्ष्य 37.30 में 36.55 हजार हेक्टेयर

मृदा विशेषज्ञों ने भी मिट्टी के तत्व में पौष्टिकता के आधार पर यहां उगने वाली फसलों में नुकसान की बात कही है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 37.30 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य में 36.55 हजार हेक्टेयर में दलहनी फसलों की बुवाई की जा चुकी है। जिसमें चना 14.30 हजार हेक्टेयर, मटर 3.30 हजार हेक्टेयर, मसूर 18.06 हजार हेक्टेयर में बोई गई है। वहीं जैतहरी, पुष्पराजगढ़, और अनूपपुर के किसानों द्वारा वृहद स्तर पर सब्जी की फसल को भी उगाया गया है। लेकिन अब इन फसलों पर शीतलहर का खतरा मंडराने लगा है।

सिंचाई के साथ धुंआ कर बचाने की सलाह

कृषि उपसंचालक एनडी गुप्ता ने बताया कि ठंड के मौसम में शीत लहर का प्रकोप फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन शीतलहर के गिरते ही किसान उसके बचाव के लिए एतिहातन उपाय कर लें तो इससे फसलों को कम से कम नुकसान तक रोका जा सकता है। विभाग विकासखंड स्तर पर इसके लिए सलाह जारी भी करती है। वहीं मृदा विशेषज्ञ आईजीएनटीयू बताती है कि शीत के प्रकोप से बचानेे किसान ऐसे फसलों की सिंचाई, मेढ पर खेत के खर-पतवार वाली कचरे का धुंआ, सल्फर डस्ट का छिड़काव या नेट शेड लगाकर फसलों को बचा सकते हैं। इससे खेत के आसपास वातावरण गर्म बना रहेगा और ठंड का असर फसलों पर नहीं बनेगा।

टमाटर की पैदावार पुष्पराजगढ़ और जैतहरी

जिले का पुष्पराजगढ़ विकासखंड टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है, जिसके कारण यहां जिले का सर्वाधिक टमाटर की खेती होती है। 10-15 हेक्टेयर में टमाटर की खेती है, इसके बाद पुष्पराजगढ़ से सटे क्षेत्र जैतहरी विकासखंड में टमाटर की फसल दूसरे स्थान में मानी जाती है। जिससे अनूपपुर जिले की बाजारों के अलावा बाहर भी भेंजे जाते हैं।

उपसंचालक कृषि विभाग एनडी गुप्ता ने बताया कि मौसम में बदलाव हुआ, शीतलहर का प्रकोप जारी है। अभी फसलों को ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है, लेकिन आने वाले समय में पाला के कारण अधिक फसल प्रभावित हो सकती है।

बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर ट्रेन की सुविधा नई समय सारणी में 26 दिसम्बर से


अनूपपुर
। कोरोना संक्रमण के कारण दस माह बाद अनूपपुर से इन्दौर के लिये दपूमरे ने रेल यात्रियों को सुविधा देते हुए समय परिर्वतन के साथ बिलासपुर एवं इंदौर के पुन:परिचालन की तिथी को घोषणा की हैं। जो 26 दिसम्बर से स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी। एवं इन्दौर से 27 दिसम्बर से प्रतिदिन परिचालन होगा।

मंगलवार को दपूमरे ने रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा बिलासपुर एवं इंदौर के बीच 08234/08233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन के नाम से प्रतिदिन परिचालन की घोषणा की

जो बिलासपुर से 08234 बिलासपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन के नंबर से एवं इंदौर से 08233 इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन के नंबर से प्रतिदिन 26 दिसम्बर से एवं इंदौर से प्रतिदिन 27 दिसम्बर से चलेगी। बिलासपुर-इंदौर के लिए प्रात: 11:45 छूट का उसलापुर,पेन्ड्रा रोड़ के बाद अनूपपुर दोपहर 2:40 बजे छूट कर शहडोल 3:4 बजे कटनी साउथ से 6:45 बजे,जबलपुर 8:50 छूट कर भोपाल प्रात: 3:35 छूटेगीं और इन्दौर सुबह 10:55 पहुचेगीं।

इसी प्रकार इन्दौर से दोपहर 4 बजे छूटेगीं भोपाल रात 9:45 बजे,जबलपुर प्रात: 4:20 बजे, कटनी साउथ 6:40 अनूपपुर सुबह 10:35 बजे और बिलासपुर 1:30 बजे पहुगीं। नई समय सारणी में इन्दौर से अनूपपुर साढ़े तीन घंटे पहले पहुचेगीं। पूर्व में चल रही 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में कोचो की संख्या यथावत रहेगी।

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

मंत्री बनने के बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भावना भाई जैसी हो - बिसाहूलाल सिंह


अनूपपुर जिला विद्युत क्षेत्र में अग्रणी रहे,
सम्मान समारोह में बोले खाद्य मंत्री

अनूपपुर चाहे अधिकारी हो अथवा जनप्रतिनिधि सबका एक ही कार्य होता है प्रदेश का विकास करना, विकास में इन दोनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जनप्रतिनिधियों के मंत्री बनने के बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति ऐसी भावना होनी चाहिए कि वे उनके भाई के समान हैं। शुक्रवार को मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन अनूपपुर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा।

उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले को एक आदर्श जिला बनाने के पूरे प्रयास किए गए हैं। गांव मजराटोलो को बिजली से जोडऩे के प्रयास किए गए हैं। अभी जो मजरेटोले बिजली की पहुंच से छूटे होंगे उनको बिजली से जोडऩे के प्रयास किए जायेंगे। आपेक्षा हैं कि अनूपपुर जिला विद्युत क्षेत्र में अग्रणी रहे।


खाद्य मंत्री ने साफ किया कि शासन ने ऐसे प्रावधान किए हैं कि पेयजल व्यवस्था हेतु वन विभाग के क्षेत्र से पाईपलाईन बिछाने अथवा विद्युत लाईन ले जाने के लिए अब वन विभाग रोक नहीं लगायेगा। उन्होंने अनूपपुर में विद्युत कार्यालय भवन बनाने हेतु प्रस्ताव बनाने के कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल को निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि इस प्रस्ताव पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

सम्मान समारोह में म.प्र. विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन की तरफ से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों ने मण्डल समेत कर्मचारियों की समस्याओं की ओर ध्यान का आकर्षित कराया।

इस अवसर पर सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, जितेन्द्र सोनी आदि जनप्रतिनिधिगण तथा यूनियन के पदाधिकारीगण तथा मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। 


 

 

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

आपसी विवाद पर मित्र ने मित्र पर हमला कर उतारा मौंत के घाट

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत कासा गांव में 17 दिसम्बर की दोपहर ३ बजे दो गहरे दोस्तों के बीच शराब पीने बाद किसी बात पर हुए विवाद में रामलखन कोल पिता कुवरवा कोल निवासी कासा ने अपने ही 50 वर्षीय मित्र पूरन सिंह कोल पिता घोघा कोल की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मित्र भाग निकला। घटना की सूचना परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची एसडीओपी कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो सहित अन्य बलों ने शव का पंचनामा कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी ग्रामीण रामलखन कोल को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात बता रही है।

थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि दोपहर दोनों दोस्त शराब पीकर गांव की मुख्य सड़क पर घूम रहे थे जहां दयाराम सिंह के घर के पास रामलखन कोल ने डंडे से अचानक पिटाई कर दी, जिसमें पूरन सिंह सड़क पर गिर गया, और अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

नबालिक से दुष्कर्म और अभाविप के गिरफ्तारी के विरोध में छग सरकार का फूंका पुतला


 अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कबीरधाम में नबालिक जनजातीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म एवं विरोध विरोध प्रर्दशन के दौरान अभविप के कार्यकर्ता ने आवाज उठाने कार्यकर्ताओं पर गैरमानती धारा लगवा गिरफ्तार करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यर्थि परिषद गुरुवार को इंदिरा तिराहें अनूपपुर में छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला कर आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की।

22 नवम्बर को कबीरधाम (कवर्धा) जिले में 14 साल की जनजाति बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के दोषियों पर कार्यवाई नही होने पर अखिल भारतीय विद्यर्थि परिषद 13 दिसम्बर को कवर्धा कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन समाप्त होने के बाद शाम कार्यकताओं को पुलिस द्वारा बल पूर्वक अवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरोध में परिषद ने पीडि़ता को न्याय दिलाने और कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए 17 दिसम्बर को रायपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया।

जिला सहसंयोजक जय दीक्षित ने कहा यदि छग सरकार कोई कार्यवाही नही करती तो छग राज्य सहित मप्र में प्रदर्शन और आंदोलन को मजबूर होंगे।

किसानों का भ्रम को दूर करने भाजपा ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर करेंगी सम्मेलन

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह जिला मुख्यालय से करेंगें शुभंराभ

अनूपपुर। किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजनाओं का लाभ और कृषि कानून को लेकर जो भ्रम की स्थिति निर्मित की गई है उसे दूर करने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक सम्मेलन के माध्यम से अपनी योजनाओं और नये कनूनों के भ्रम को दूर करेंगी। जिसमे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह सरकार शामिल होंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने गुरुवार को बताया कि 18 दिसंबर को जिला मुख्यालय में इंदिरा तिराहे से इसकी शुरुआत होंगी जहां खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

दोपहर12 बजे से किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगें। 1 बजे जनपद जैतहरी के ग्राम हर्री में पंचायत स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। 18 दिसंबर को ही भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ग्राम पंचायत केलौहरी में किसान सम्मेलन के माध्यम से सरकार का पक्ष रखेंगे।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि 18 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 सौ करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि की राशि का वितरण ऑनलाइन करेगे जो सीधे किसानों के बैंक खतों में जायेगीं।

विद्युत विभाग बकायेदारो के विरुद्ध हुआ सक्त, 60 उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन

वन विभाग पर डेढ़ लाख का बकाया 1 सप्ताह की मोहलत पर जोड़ी बिजली

अनूपपुर करीब 31 हजार बिजली उपभोक्ता अनूपपुर वितरण केंद्र में हैं जिसमें से 18 हजार के करीब ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके ऊपर 7 करोड़ 46 हजार की बकाया है। जिसमें शासकीय विभागों के साथ उनके घरों के बिल बकाया है। विभाग जमा न कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाई कर रहा हैं। जिसमे गुरुवार को अनूपपुर क्षेत्र के 50-60 उपभोक्ताओं पर कार्यवाई हुए कनेक्शन काटें गयें। अनूपपुर वितरण केंद्र में करीब 31 हजार बिजली उपभोक्ता जिन्हें नवम्बर माह  में विभाग ने साढ़े तीन करोड़ की बिजली दी जिसके एवज में 23 लाख रुपए आ सकें।

बुधवार को वन विभाग के सीतापुर नर्सरी स्थित कर्मचारियों के आवास तथा डीएफओ बंगला का बिजली बिल महीनों से जमा न होने पर विभाग ने पूरे परिक्षेत्र की कनेक्शन विच्छेदन कर दिया। बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों के अग्रह पर समय देते हुए कनेक्शन जोड़ा गया। सरकारी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा आवास में उपयोग की जा रही बिजली का भुगतान न किए जाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। विद्युत विभाग सभी उपभोक्ताओं के प्रति सख्त रवैया अपनते हुए लगातार बकायेदारों के विरुद्ध बिजली काटने की कार्यवाही कर रहा है।

कनिष्ठ यंत्री अरविंद पहाड़े के अनुसार वन विभाग के इस क्षेत्र की 1 लाख 65 हजार की राशि बकाया है। करीब 9 विद्युत कनेक्शन है जिसमें से चार अवैध रूप से बिजली का उपयोग अपने आवास में करते,पांच कनेक्शन के ऊपर हजारों रुपए की बकाया राशि थी जिसमें डीएफओ बंगला का करीब 50 हजार बिल बकाया था जो करीब 6 साल से जमा नहीं हुआ था। इसी तरह यहां के अन्य कनेक्शन धारियों में 12536, 11682, 6557 ,3036 और 1929 जैसे बकाया दार विभाग को मिले। विद्युत विभाग ने पूरे परीक्षेत्र की लाइट काट दी थी।

वन विभाग ने एक सप्ताह की मोहलत मांगी: गुरूवार को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा 1 सप्ताह के भीतर बिजली बिल भुगतान करने का आश्वासन दिया गया जिस पर  दोपहर पश्चात कनेक्शन जोड़ा गया है।

बिजली विभाग चला रहा अभियान

विद्युत विभाग द्वारा कहा गया कि शासन के स्पष्ट निर्देश मिले हैं कि जो उपभोक्ता लंबे समय से बिजली बिल की अदायगी नहीं कर रहे हैं उनके कनेक्शन काटते हुए बकाया राशि वसूला जाए जिस पर यह अभियान चलाया जा रहा है और इस दायरे में कोई भी शासकीय विभाग अथवा अधिकारी, कर्मचारी भी आते हैं तो विभाग अपने नियम अनुसार ही कार्यवाही करेगा।

कनिष्ठ यंत्री अरविंद पहाड़े विद्युत वितरण कंपनी अनूपपुर का कहना हैं कि वन विभाग के आवासीय परिसर का विद्युत कनेक्शन बुधवार को काटा गया था जहां लाखों रुपए बकाया है,डीएफओ आवास का भी 50 हजार बकाया है। विभाग समान रूप से ऐसे बकायेदारों के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही कर रहा है। वन विभाग ने बिल जमा करने की मोहलत मांगी है यदि बिल भुगतान में विलंब किया जाएगा तो फिर से कार्रवाई की जाएगी।

 

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

तेज रफ्तार बाइक गड्ढे में गिरी,एक मृत, 1 गभ्भीर

 तेज रफ्तार बाइक गड्ढे में गिरी,एक मृत, 1 गभ्भीर

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में राजेन्द्रग्राम-घानामार निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर पड्री गांव के पास तेज रफ्तार की बाइक की सड़क से फिसलकर गड्ढे में गिरने के कारण बाइक सवार लालजी की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य सवार महेन्द्र सिंह परस्ते गम्भीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार दोनों व्यक्ति कोहका से धाबेगढ़ जा रहे थे।

घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने 100 डायल को दिया, जहां दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम लाया गया। वहीं डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को अन्यत्र रेफर कर दिया है।

विभाग बना खलनायक, वनपाल की बेवा को अबतक नहीं मिली एग्रेसिया की राशि


15
दिन पहले पैर फिसल से हुई थी मौत

अनूपपुर वन मंडल अनूपपुर के जैतहरी वन परिक्षेंत्र में वनपाल(डिप्टी रेंजर) के पद पर पदस्थ रहे लोकमणि रौतेल की 30 नवम्बर को गृह ग्राम गोरसी में पैर फिसल जाने और इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसमें  मृत्यु के उपरांत मृतक की बेवा को शासकीय स्तर पर सहायता राशि विभाग द्वारा नहीं प्रदान की गई है।

बताया जाता है कि डिप्टी रेंजर की मौत हुए अब 15 दिन से अधिक समय गुजर गया है। लेकिन परिवार द्वारा विभाग को दिए गए कागजी दस्तावेज के बावजूद शासन से मृत्यु पर मिलने वाली एग्रेसिया की राशि परिजनों को नहंी उपलब्ध कराई गई है। परिजनों का कहना है कि स्थापना शाखा में जल्द काम के लिए गुहार भी लगाई गई। लेकिन पारिवारिक दयनीय आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जानकारी के अनुसार शासकीय सेवक की मृत्यु उपरांत 24 घंटे के भीतर अंत्येष्टि और कार्यक्रम के लिए सरकार द्वारा 50 हजार रूपए की तत्कालिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है।  

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

नई व्यवस्था में हितग्राहियों का जीवित होने का प्रमाण, आधार कार्ड के साथ लगेंगा अगूठें का निशान


दिसम्बर से आरम्भ हुई व्यवस्था में मृत सदस्यों और अन्य स्थानों से राशन उठाने वाले परिवारों पर लगाम

अनूपपुर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को शासकीय स्तर पर मिलने वाली खाद्यान्न योजना में अब परिवार के सदस्यों को अपना जिंदा होने का प्रमाण विभाग को देना होगा। परिवार के सदस्यों का साल में एक बार आधार कार्ड के साथ थम्ब इम्प्रेशन मशीन के माध्यम से जीवित होने का प्रमाण लेकर आगामी सालभर के लिए उनके लिए खाद्यान्न आवंटन की व्यवस्था बनाएगी। इससे विभाग परिवार के मृत सदस्यों की छंटनी के साथ साथ अन्य स्थानों से राशन उठाने वाले हितग्राहियों को आसानी से विलोपित करने की प्रक्रिया पूरी करेगी। साथ ही पात्र हितग्राही के अलावा अन्य सदस्य के शासकीय योजना का दुरूपयोग पर भी अंकुश लगा सकेगी।

नागरिक खाद्य आपूर्ति मंत्रालय द्वारा दिसम्बर माह एक नई व्यवस्था बनाई है, जिसमें खाद्यान्न योजना से लाभांवित होने वाले परिवार के सदस्यों का जीवित प्रमाणीकरण के लिए दिसम्बर माह का निर्धारण किया गया है। दिसम्बर माह में दर्ज हुए वास्तवित परिवारों की संख्या के आधार पर आगामी जनवरी माह के लिए पात्र हितग्राहियों के लिए सम्बंधित दुकान में खाद्यान्न का आवंटन कराया जाएगा। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि इस नई व्यवस्था में राशन दुकान पर निर्धारित मात्रा में अनाज उपलब्धता, वास्तविक पात्र हितग्राही और अन्य स्थानों से खाद्यान्न उठाव करने वाले हितग्राही का सम्बंधित दुकान से नाम विलोपित करने की कार्रवाई आसानी से पूरी की जा सकेगी।

आधार कार्ड के साथ थम्ब के लगेंगे निशान

अभी तक बैंकिंग व्यवस्था में पेंशनधारियों को साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था थी। लेकिन अब खाद्य वितरण प्रणाली व्यवस्था में यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिसमें हितग्राही अपने सोसायटी पर पहुंचकर कार्ड में दर्ज परिवारों के नाम के आधार पर जीवित होने की पुष्टि करने के साथ थम्ब निशान से मशीन में वास्तविकता की पुष्टि करेंगे। हितग्राही ई-केवाईसी पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन अपनी जीवित का प्रमाण दे सकेंगे। परिवार के सदस्य की अनुपस्थिति में सम्बंधित व्यक्ति की जानकारी लेकर उसके नामों का विलोपन करेंगे। वहीं अंगूठे की लकीरों के मिटने की वैकल्पिक व्यवस्था में पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न प्रदान किया जाता रहेगा। वहीं छह माह से लगातार खाद्यान्न नहीं उठाने वाले हितग्राहियों के भी नाम खाद्यान्न पात्रता सूची से हटा दिया जाएगा।

परिवारों की संख्या

जनपद पंचायत अनूपपुर में पात्र हितग्राही 22940 परिवार संख्या 90867,जैतहरी में हितग्राही 40837 परिवार संख्या 159374, कोतमा हितग्राही 13231 परिवार संख्या 51327, पुष्पराजगढ़ हितग्राही 51288 परिवार संख्या 218827, नगर अनूपपुर हितग्राही 1825 परिवार संख्या 7840, कोतमा हितग्राही 2719 परिवार संख्या 11437, जैतहरी हितग्राही 1126 परिवार संख्या 4567, बिजुरी हितग्राही 2281 परिवार संख्या 9280, अमरकंटक हितग्राही 915 परिवार संख्या 3804 एवं पसान में हितग्राही 1900 परिवार संख्या 8621 हैं। कुल हितग्राही 139062 एवं परिवार संख्या 565944 हैं।

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक परिवार में किसी सदस्य के मृत होने बाद भी राशन का उठाव बना रहता था, लेकिन जीवित प्रमाण प्रक्रिया में विलापित किया जा सकेगा।

नौ माह के बाद जन सुनवाई में 7 लोगों ने रखी अपनी समस्या


ग्राम अंजनी में खम्भों की तार काटने, ग्राम कपरिया में ट्रांसफार्मर की मांग

अनूपपुर। उपचुनाव के कारण जनसुनवाई में बंद होने के 9 माह बाद मंगलवार को जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी एवं डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया ने आवेदको की समस्याओं को सुना और संबधित विभागों में भेज कर शीध्र निराकरण के निर्देश दिये। प्रथम जनसुनवाई में 7 आवेदको ने अपनी समस्या रखी। वहीं जनसुनवाई में विभागों की उपस्थिति में अपर कलेक्टर ने नराजगी जताते हुए नोटिश देने की बात कहीं हैं।

2018 में विद्युत विभाग द्वारा ग्राम अंजनी मेन रोड से कोइलारी गांव तक 15 खम्भों पर 11 केवी क्षमता के बिजली तार लगाए थे। जिसे चालू होने के कुछ दिनों बाद अज्ञात लोगों ने 15 खम्भों के काट काटकर चुरा ले गए। इस सम्बंध में बिजली ठेकेदार को जानकारी दी गई, जिसमें 10-15 दिनों में नया तार बिछाकर लाइट चालू करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन आज दो वर्ष बीत गए, न खम्भों पर तार लगी और ना ही गांव में बिजली रोशनी जली। दो साल से गंाव में अंधेरा छाया है, अंधेरे में ग्रामीण जीनों को विवश है। वहीं ग्राम कपरिया(बडख़ा टोला) के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत पत्र देते हुए गांव के लिए अलग से ट्रांसफार्मर की सुविधा बनाने की अपील की। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम कपरिया एक बड़ा गांव है, जिसके अंतर्गत 5-6 मोहल्ले बसे हुए हैं। जबकि पंडरी टोला, बरटोला, जल्दाटोला में पूर्व से अलग  अलग विद्युत ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। वर्तमान में बरटोला से ही बडख़ा टोला को बिजली दी जाती है। लेकिन अधिक दूरी होने के कारण बिजली पर्याप्त रोशनी के साथ नहीं चलती, इससे रात में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

गोंगपा ने राजेन्द्रग्राम सट्टा बंद कराने एसपी को दिया अल्टीमेटम


वनाधिकार दिवस मना सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। वनीय क्षेत्रों में भी निजी कंपनियों को दी जाने वाली 40 फीसदी जिम्मेदारी के विरोध में मंगलवार को गोंगपा ने एसडीएम पुष्पराजगढ़ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और वनाधिकार दिवस मनाया। जिसमें बताया कि देश और राज्य की सरकारें वनों में बर्षो से काबिज लोगों को वनाधिकार पट्टा नहीं दे रही है, लेकिन मप्र में 40 फीसदी जंगल को निजी कंपनियों को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन वहां निवासरत लाखों आदिवासी मूलनिवासी समाज आखिर कहां जाएंगे सरकार ये नहीं बता रही है।

वहंी गोंगपा ने 7 बिन्दूओं पर अपनी मांग रखते हुए 2005 तक काबिज किसानों को वनाधिकार पट्टा दिए जाने, पांचवीं अनुसूची का पालन किया जाए, 170 ख के तहत आदिवासियों की भूमि वापस दिया जाए, जिले में अवैध उत्खनन बंद किया जाए, आंगनबाड़ी, प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत रसोइयों को नियमित किया जाए और 10 हजार वेतन दिया जाए,आशा कार्यकर्ताओं, अतिथि शिक्षकों, कोटवार, चौकीदार को नियमित किया जाए, आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को जहां पदस्थ है वहीं नियमित किया जाए।

राजेन्द्रग्राम सट्टा बंद कराने एसपी को ज्ञापन

गोंगपा ने पुलिस अधिक्षक को दिये ज्ञापन में राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में चल रहें अनैतिक कार्यो पर रोक लगाने की मांग की हैं। ज्ञापन में कहा हैं कि भोले भाले आदिवासियों को लाखों का लालच दिखाकट सट्टा खेल का कारोबार जोरों पर किया जाता है। जिससे समाज में बुरा असर होता हैं। इस नंबर के खेल में बच्चे भी शमिल हो रहें हैं। इसकी लत से परिवार बर्बाद हो रहे है। इससे लोग कई तरह के अनैतिक कार्यों को अंजाम देते हैं। जिससे आत्महत्या तक लोंग कर लेते हैं। इस कारोबार को तत्काल बंद कराया जाता तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को घेराव करेगी जिसका जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।

खाद्य मंत्री व पूर्व मंत्री की बंद कमरें की गुप्तगू विंध्य के लिए कारगर साबित होगी


अनूपपुर। किसान सम्मेलन को संबोधित करने रीवा में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के रीवा पहुंचने पर प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, विंध्य पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला तथा अन्य नेताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम के पश्चात खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के निवास में पहुंचकर बंद कमरें में चर्चा की। इस दौरान गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष राजेश पांडे ने रीवा जिले में पात्रता पर्ची में नाम जोडऩे और अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।

बिसाहू लाल सिंह और राजेंद्र शुक्ला के बीच बातचीत हुई विंध्य क्षेत्र के किसानों को लेकर जहां चिंतन किया गया तो वही गरीबों को खाद्यान्न वितरण और पात्रता पर्ची को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी मौजूद रहे। बाहर निकलने पर गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह से पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला की मुलाकात काफी अहम रही जो विंध्य क्षेत्र के लिए आने वाले समय में कारगर साबित होगी।

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

खेल को भावना से खेल खेलने कभी मायूस न हो, खेल से ही इंसान आगे बढ़ता है -कमलेश पुरी

 
अमलाई प्रीमियम लीग का शुभारंभ
,
पहला मैंच सोडा फैक्ट्री ने जीता

अनूपपुर अमलाई प्रीमियम लीग का शुभारंभ मंगलवार को अमलाई कॉलरी स्टेडियम में अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी ने बल्लेबाजी और पुलिस अधिक्षक निजी सहायक एनएस ठाकुर ने गेंदबाजी कर किया। पहला मैच अमलाई बापू चौक और सोडा फैक्ट्री के बीच खेला गया जिसमे सोडा फैक्ट्री ने जीत हासिल की। इसके पूर्व अतिथियों ने दोनो टीमों के खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त किया।

अमलाई प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए अनुविभागीय अधिकारी कमलेश पुरी ने कहा कि खेल को भावना से खेल खेलना चाहिए कभी मायूस नहीं होना चाहिए, खेल से ही इंसान आगे बढ़ता है इसलिए खेल सभी को खेलना चाहिए। उन्होंने बताया कि बचपन में क्रिकेट का काफी अच्छा खिलाड़ी हुआ करता था।

पुलिस अधिक्षक निजी सहायक एनएस ठाकुर ने कहा कि छोटा हो या बड़ा  हर किसी को खेल भावना से ही खेल खेलना चाहिए। मैं भी छोटे में क्रिकेट का काफी अच्छा खिलाड़ी हुआ करता था और अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटा करता था इसलिए खेल को खेल भावना से ही खेले।

अमलाई प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में 15 ओवरों के पहले मैच अमलाई बापू चौक और सोडा फैक्ट्री के बीच मैच खेला गया जिसमें सोडा फैक्ट्री ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में  122 रन बनाया जिसके जबाब में बापू चौक अमलाई की टीम ने अपने निधारित ओवरों में 122 रन बनाएं जिसमें मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में सोडा फैक्ट्री ने जीत हासिल कर ली। 

जिले में एक सप्ताह में 6 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य,अबतक बने डेढ़ लाख

 


अनूपपुर
। सरकार ने लोकसेवा केंद्रो में एक और सुविधा बढ़ाते हुए अब आम नागरिकों के लिए आयुष्यमान कार्ड को शामिल किया है। इसमे पात्र हितग्राही निर्धारित शुल्क जमा कर लोकसेवा केंद्रो से अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। अनूपपुर जिले में अभी तक लगभग 23 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों कार्ड बनाए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक नि:शुल्क लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पात्रता पर्ची धारी एवं ऐसे सभी नागरिक जिनका नाम एसईसी सूची में हैं, वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है और इसके लिए अपनी समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेजों से या ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है, वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड निर्धारित शुल्क 30 रूपये बनवा सकते है। यदि आवेदक को कोई समस्या आती है तो वह लोक सेवा केन्द्र के हेल्प डेस्क कर्मचारी से सहायता ले सकते हैं।

लोकसेवा जिला प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत अनूपपुर जिले में में लगभग 23 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिले में 6 लाख 82 हजार 705 हितग्रहियों को इस योजना का लाभ मिलना हैं जिसमे 1 लाख 44 हजार 559 कार्ड मंगलवार तक बनाये जा चुके हैं। इसमें लोक सेवा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर का सहयोग मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि विडाल हेल्थ के प्रतिनिधि चिकित्सालयों में भर्ती हुए पात्र हितग्राहियों के निशुल्क कार्ड तैयार करेंगे इनके साथ ही लोक सेवा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर  सशुल्क 30/- रूपये प्रति कार्ड पात्र हितग्राही से प्राप्त कर सकेंगे।

प्रचार-प्रसार हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सम्बंधित जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरपंच सचिवों को एवं मुख्य नगर पालिका/नगर परिषद अधिकारियों को वार्डो में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर 19 दिसंबर तक विशेष शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना के निर्देश दिए हैं। प्रगति की समीक्षा साप्ताहिक रूप से जनपदवार/नगरीय निकाय वार की करने की बात कहीं हैं।

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

स्कूली बच्चे खाएंगे किचेन गार्डन में उगी ताजी हरी सब्जियां


स्कूलों के किचेन गार्डन में की जा रही हैं सब्जियां उगाने की तैयारियां

अनूपपुर अब स्कूलों के किचेन गार्डन में उगी हरी ताजी सब्जियां बालक-बालिकाओं को खाने को मिलेंगी। किचेन गार्डन में हरी अलग-अलग सब्जियां उगाने की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। मगर स्कूली बच्चे इन हरी ताजी सब्जियों का लुत्फ स्कूल खुलने के बाद ही उठा पाएंगे। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 69 स्कूलों के किचेन गार्डन में हरी सब्जियां उगाने की योजना बनाई गई है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे ने बुधवार को बताया कि प्रशासन द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 69 स्कूलों के किचेन गार्डन में हरी सब्जियां उगाने की योजना बनाई गई है। योजना पर अमल शुरु हो चुका है। फिलहाल जिले के 69 स्कूलों में किचेन गार्डन बन चुके हैं। इनमें 22 प्राथमिक तथा 47 माध्यमिक विद्यालयों में बनाए गए हैं। इनके निर्माण पर कुल 3,45,000 रुपए की लागत आई हैं।

उन्होंने बताया कि बालक-बालिकाओं को मध्यान्ह भोजन में हरी ताजी सब्जियां खिलाना ही किचेन गार्डन बनाने का मकसद बच्चों को पौष्टिक आहार प्राप्त हो सके। सब्जियों को आकार लेने के बाद बच्चों को रोजाना तरह-तरह की हरी सब्जियों का स्वाद मिलेगा। सब्जियां उगाने का प्रबंध शाला प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा और इस पर नाममात्र की लागत आएगी। जिले के अनूपपुर ब्लाक में 7, जैतहरी में 25,कोतमा में 30 एवं पुष्पराजगढ़ में 7 किचेन गार्डन बनाए गए हैं। जिसमे तरह-तरह की सब्जियां, सलाद की फसलें एवं भाजियां उगाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पोषण आहार के लिए मुनगा के पौधे रोपने की योजना भी बनाई गई है।

चार वर्षो से नहीं मिली औधोगिक क्षेत्र को मंजूरी,9.43 करोड़ रुपये की परियोजना ठंडे बस्ते में


 अराक्षित भूमि में हो रहा अतिक्रमण

अनूपपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर उद्योग स्थापित करने के लिए कदमटोला गांव में भूमि आरक्षित की गई है, इसे औधोगिक क्षेत्र का नाम दिया गया। 4 वर्ष हो गए यहां उद्योग स्थापना की कार्रवाई शासन-प्रशासन की उदासीनता से ठंडे बस्ते में है। आरक्षित जमीन पर भी धीरे-धीरे अतिक्रमण होता जा रहा है। उद्योग स्थापित करने वाले निवेशक भी धीरे-धीरे अपना रुझान क्षेत्र से हटा रहे हैं। सरकार का मकसद उद्योग नगर बसाने का था कि जिले के लोग यहां उद्योग स्थापित करें जिससे यह क्षेत्र उन्नाति करे और रोजगार के लिए दूसरे शहरों पर जो बेरोजगार युवक निर्भर हैं उन्हें यही काम मिल सके।

9 करोड़ स्वीकृत के बाद भी अटका काम 

आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम टोला गांव और उद्योग में युवा उद्यमियों के लिए अवसर देने का काम करता है साथ ही हुनरमंद बेरोजगार युवकों को भी अपने आसपास से बेहतर नौकरी की तलाश खत्म होती। जानकारी अनुसार वर्ष 2016-17 में इस औद्योगिक क्षेत्र की मंजूरी हुई थी और 9.43 करोड़ रुपये इस परियोजना के लिए शासन ने स्वीकृत किए थे।

4 वर्ष बीत गये नोटिफिकेशन भी जारी नहीं

कोयला और बिजली उत्पादन से यह अनूपपुर जिला प्रदेश व राष्ट्र में पहचाना जाता है लेकिन यहां के लोग छोटे उद्योगों से अवसर को एक नया आयाम दें तथा क्षेत्र के विकास को गति मिले इस उद्देश्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सितंबर 2016 को कदम टोला गांव में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की थी, किंतु इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया। कई पूंजीपतियों ने और युवा इंजीनियरों ने अपने क्षेत्र में खुद का उद्योग स्थापित कर अपना कैरियर बनाना चाहा लेकिन इस परियोजना के लिए नोटिफिकेशन शासन स्तर से अभी तक जारी नहीं किये गये हैं। जिससे इस औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

उद्यमियों को भूखंडों का आवंटन अभी तक नही

यहा रोड ,नाली और बिजली की व्यवस्था तो बना दी गई है लेकिन भूखंडों का आवंटन उद्यमियों के लिए अभी तक नहीं की गई है। इंतजार है कि कब यह औद्योगिक क्षेत्र के लिये अधिसूचित हो। जानकारी अनुसार यहां 107 प्लाट निर्धारित किए गए हैं जिस उद्यमी को जैसा उद्योग लगाना है उसके अनुसार यहां भूमि दी जाएगी और अलग-अलग व्यवसाय के लिए अलग-अलग भूमि के लिए आवेदन भी करना होगा। और यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होनी हैं।

16 प्लाटों पर ग्रमीणों का कब्जा

जानकारी अनुसार राजस्व विभाग के माध्यम से उद्योग एवं पर विभाग को जिला प्रशासन की तरफ से कदम टोला में औद्योगिक विस्तार के लिए 22.06 हेक्टेयर जमीन दी की गई है। बताया गया 16 प्लाटों पर अतिक्रमण भी स्थानीय ग्रामीण कर चुके हैं और मामला न्यायालय में पहुंच चुका है जिसका निपटारा अभी तक नहीं हो सका है। पेयजल व्यवस्था भी नहीं बन पाई है।

उद्योग लगाने वाले दूसरे क्षेत्र में कर रहे निवेश

यहां उद्योगों की स्थापना में देरी होने से उद्योग लगाने वाले लोग भी अब दूसरे क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं। उद्योग नगर के लिए यह स्थान उपयुक्त भी है और निवेशकों ने रुझान भी दिखाया था लेकिन जिस तरह से देरी हो रही है उससे अनूपपुर जिला औद्योगिक हब बनने की दिशा में अग्रसर नहीं हो पा रहा है। निवेशक स्थापना की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं शासन की हरी झंडी न मिलने से निवेशक के साथ ही यहां के बेरोजगार भी निराश हैं। वहीं

औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना न होने से हजारों युवाओं को यहां योग्यता के अनुरूप मिलता नहीं दिखाई दे रहा, जिससे बेहतर रोजगार की आस में बैठें निराश हो रहे हैं।

प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयां नही लगेंगी

इस औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाले इकाइयों की स्थापना नहीं की जाएगी तथा इस स्थान पर स्लाटर हाउस, तंबाकू आधारित उत्पादों का निर्माण, स्टोन क्रेशर,सभी प्रकार की खनन गतिविधियां, लकड़ी के कोयले का विनिर्माण,सोयाबीन पर आधारित सभी प्रकार के उद्योग, सीमेंट क्लिंकर विनिर्माण इकाइयां, सोने एवं चांदी के बुलियन से निर्मित आभूषण एवं अन्य वस्तुएं,आयरन मिल और लकड़ी की प्लेनिंग, विद्युत उत्पादन इकाइयां आदि क्षेत्र के लिए अपात्र घोषित की गई हैं।

महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र अनूपपुर आरएस डाबर का कहना कि कदम टोला में रोड नाली बिजली जैसी व्यवस्थाएं बना दी गई है जैसे ही शासन से यहां के लिए नोटिफिकेशन जारी होता है टेंडर प्रक्रियाएं पूरी कर आधारभूत व्यवस्था यहां की पूरी कर ले जाएगी और ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन मांगे जाएंगे।

खाद्य नागरिक आपूर्ती मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जानकारी में आया हैं इसके लिए प्रयास किये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

 

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई, 11500 रूपए का काटा समन शुल्क


 सड़को को व्यवास्थित करने प्रभारी ने व्यापारियों को हद में रहने की हिदायत

अनूपपुर नगर में सुस्त यातायात को देख पुलिस अधिक्षक ने मंगलवार को यातायात प्रभारी को हटा नये प्रभारी को कमान सौंपते ही व्यवास्था दिखने लगी। बुधवार को नवागत यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने मुख्य बाजार की सड़को को व्यवास्थित करने पैदल चलकर सड़क में फैली दुकानो को समेंटने के निर्देश दुकानदारों को दिये।

जिला यातायात पुलिस अमला ने 2 दिसम्बर को अनूपपुर नगरीय क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर प्वाईंट बनाते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें यातायात अमला ने 14 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 11500 रूपए समन शुल्क के रूप में राजस्व वसूले। यहीं नहीं वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों और सुरक्षा उपायों के साथ वाहन चलाने की हिदायत दी। वहीं बिजुरी के नेशनल हाइवे 43 के बैहाटोला तिराहा पर 22 वाहन के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 6750 रूपए का समन शुल्क वसूल किया। 

वहीं मुख्यालय के आंतरिक मार्गो में अव्यवस्थित यातायात और अतिक्रमण से संकुचित मार्गो हो रही दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी के निर्देशन में यतायात पुलिस मैदान में बल्लेबाजी करते नजर आई। यातायात प्रभारी अमले के साथ बाजार भ्रमण कर व्यापारियों को हद में रहने की हिदायत दी।

यातायात प्रभारी कहा कि बाजार में व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण से सड़के संक्रीर्ण हो गई है, जिससे दिन में कई बार इन क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन रही है, छुट-पुट दुर्घटनाएं भी हो रही है, इसके निदान के लिए व्यापारियों को सड़क पर अतिक्रमण व सामान बाहर न रखने की हिदायत दी गई है। इसी जरह नो-इन्ट्री का पूरी तरह पालन पालन कराने अमले को निर्देश दे दिये है। सब्जी मंडी में निर्धारित समय में ही वाहन प्रवेश करेंगे, जिससे आमजनों को परेशानी न हो। उन्होने कहा कि मुख्यालय सहित पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात सुगम हो, दुर्घटनाएं न हो इसके अलावा उन्होने मातहत कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार वाहन चालकों के मास्क पहनने की अनिवार्ययता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...