अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में राजेन्द्रग्राम-घानामार निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर पड्री गांव के पास तेज रफ्तार की बाइक की सड़क से फिसलकर गड्ढे में गिरने के कारण बाइक सवार लालजी की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य सवार महेन्द्र सिंह परस्ते गम्भीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार दोनों व्यक्ति कोहका से धाबेगढ़ जा रहे थे।
घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने 100 डायल को दिया, जहां दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम लाया गया। वहीं डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को अन्यत्र रेफर कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें