https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर ट्रेन की सुविधा नई समय सारणी में 26 दिसम्बर से


अनूपपुर
। कोरोना संक्रमण के कारण दस माह बाद अनूपपुर से इन्दौर के लिये दपूमरे ने रेल यात्रियों को सुविधा देते हुए समय परिर्वतन के साथ बिलासपुर एवं इंदौर के पुन:परिचालन की तिथी को घोषणा की हैं। जो 26 दिसम्बर से स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी। एवं इन्दौर से 27 दिसम्बर से प्रतिदिन परिचालन होगा।

मंगलवार को दपूमरे ने रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा बिलासपुर एवं इंदौर के बीच 08234/08233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन के नाम से प्रतिदिन परिचालन की घोषणा की

जो बिलासपुर से 08234 बिलासपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन के नंबर से एवं इंदौर से 08233 इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन के नंबर से प्रतिदिन 26 दिसम्बर से एवं इंदौर से प्रतिदिन 27 दिसम्बर से चलेगी। बिलासपुर-इंदौर के लिए प्रात: 11:45 छूट का उसलापुर,पेन्ड्रा रोड़ के बाद अनूपपुर दोपहर 2:40 बजे छूट कर शहडोल 3:4 बजे कटनी साउथ से 6:45 बजे,जबलपुर 8:50 छूट कर भोपाल प्रात: 3:35 छूटेगीं और इन्दौर सुबह 10:55 पहुचेगीं।

इसी प्रकार इन्दौर से दोपहर 4 बजे छूटेगीं भोपाल रात 9:45 बजे,जबलपुर प्रात: 4:20 बजे, कटनी साउथ 6:40 अनूपपुर सुबह 10:35 बजे और बिलासपुर 1:30 बजे पहुगीं। नई समय सारणी में इन्दौर से अनूपपुर साढ़े तीन घंटे पहले पहुचेगीं। पूर्व में चल रही 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में कोचो की संख्या यथावत रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...