https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 मई 2020

छूट में सोशल डिस्टेसिंग की बैंको में उड़ी धज्जियां, बेपरवाह नागरिक निकले घरों से

बाजार रही रौनक,नहीं दिखा लॉकडाउन की सख्ती
अनूपपुर ऑरेंज जोन में शामिल अनूपपुर जिले में लॉकडाउन के तीसरे चरण में शर्तो के साथ दुकानें खोलने की छूट के बाद बाजार में रौनक आ गई। वहीं सोशल डिस्टेसिंग और बिना मास्क के साथ वाहनों पर सवार होने दिशा निर्देशो की धज्जियां भी जम कर उड़ी। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित चोरो विकासखंड अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ में लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। आम दिनों की भांति दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। दुकान के सामने बने गोल घेरे शोपीस नजर आए। बाइक पर चालक के अलावा पीछे अन्य सवारी बेफ्रिक नजर आया। कमोवेश कार/जीप में भी यही हालात नजर आए।

छूट के दूसरे दिन मंगलवार को भी सबसे अधिक भीड़ बैंको शाखाओं के मुख्य गेट पर नजर आई, जहां सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए उपभोक्ता बैंक के गेट पर जमे रहे। न मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और ना ही सुरक्षा के लिए सेनेटाईजर जैसे कवच का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि बाजार में 70-30 अनुपात में दुकानें खुली। सैलून, प्रेस, होटल, खाद-बीज की दुकान सहित अन्य कुछ दुकानें बंद रही। प्रदेश सरकार ने सैलून, प्रेस जैसी जरूरत की दुकानों को छूट दी थी, बावजूद बाजार में दुकानें बंद रही।

शराब दुकानो के खोले जाने की अनुमति के मंगलवार को शराब दुकान में मदिरा प्रेमीयो की भीड़ रही। छूट के बाद शहर में लापरवाह बनी जिंदगी को देखा जाए तो आज अन्य दिनों की भांति पुलिस और प्रशासन दोनों गायब रहे। जिसका परिणाम यह रहा कि सुबह 10 बजे शाम 4 बजे तक आम नागरिक बेपरवाह होकर सड़कों पर लॉकडाउन के निर्देशों की अवहेलना की।

सतत रूप से सैंकड़ों हाथ से तैयार कर रहे लाखों की संख्या में सुरक्षा कवच

मनरेगा श्रमिकों सहित कोरोना योद्धाओं को सहजता उपलब्ध हो रहा है सुरक्षा कवच
ग्रामीण महिलाओं को मिला आर्थिक संबल
अनूपपुरकोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा उपायों को मुहैया कराने हेतु अनूपपुर जिले के स्वसहायता समूह के सदस्य बिना थके, बिना रुके सतत रूप से प्रयास कर रहे हैं। इस वैश्विक आपदा की घड़ी में समूहों का संगठित प्रयास अब एक विशाल सहयोग बन चुका है, जिससे न केवल कोरोना से लड़ाई हेतु प्रशासन को सहयोग प्राप्त हुआ है, वहीं आमजन भी समूहों के द्वारा बनाए गए मास्क को सहजता से प्राप्त कर स्वयं को संरक्षित एवं सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क तैयार कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। जिले में अभी तक 165 समूह सदस्यो द्वारा 2 लाख से अधिक मास्क तैयार कर विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही आमजन हेतु आजीविका बाजार में मास्क मात्र 10 रुपए प्रति मास्क की कीमत पर उपलब्ध करा रहा हैं। मास्क निर्माण हेतु राशि की उपलब्धता समूह, ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संगठनों के माध्यम से की जा रही है। समूह सदस्यों द्वारा बनाये गए मास्क न सिर्फ मनरेगा में लगे श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि आमजन की सुरक्षा में लगे कोरोना योद्धाओं को भी कोरोना जैसी संक्रामक महामारी से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह कार्य आजीविका मिशन की जिला एवं ब्लॉक टीम द्वारा सामुदायिक संगठनों के सहयोग से सफलता पूर्वक संपादित किया जा रहा है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आजीविका मिशन से जुड़े सभी सदस्यों के इस कार्य की सराहना की है एवं अनूपपुर के समस्त निवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी उपायों का अनिवार्य रूप से पालन कर कोरोना संक्रमण से लड़ाई में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। अनावश्यक बाहर न निकलें, अत्यंत आवश्यक होने पर जब भी बाहर निकलें चेहरे (मुँह एवं नाक) को मास्क, गमछे, दुपट्टे किसी साफ कपड़े से अवश्य ढँककर रखें। नियमित रूप से हाथों को साबुन एवं पानी से विधिवत रूप से साफ करते रहें। पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करें, रोग प्रतिरोधात्मक उपायों गर्म पानी का सेवन, योग, व्यायाम आदि को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायें।

राजनगर के युवा बने युवाओ के लिए मिसाल

अनूपपुर/राजनगर। मानवता की मिसाल बने राजनगर के युवा मानसिक रूप से कमजोर क्षेत्र मे फटे कपड़े पहन कर भटकते युवक संतोष पर युवा समाज सेवी अश्विनी कुमार यादव, अकाश गुप्ता, संदीप सिंह की नजर पड़ी तो उन्होने उसे नहलाया  और बाल कटवाये नये कपड़े चप्पल पहना कर उसके रोजाना खाने का प्रबंध किया। पूरा देश कोरोना जैसी विकट समस्या से जूझ रहा। वही इस समस्या से लोगो को बचाने का हर सम्भवत मदद नगर के युवाओ की टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। मानसिक रुप से कमजोर  व्यक्ति जिसे लोग देख कर घृणा करते थे समाज से दूर रखना चाहते थे उस व्यक्ति जीने का सलीका दिखाकर कर मानव होने का फर्ज निभाया है। इन युवाओ के प्रेरणा में समाज सेवी पुल्लू दूबे ने संतोष को कपड़े,चप्पल रोजाना खाने का जिम्मा खुद पर लिया।

अब तक 220 कृषकों ने 4041.50 क्विंटल फसल की बेची,3522 क्विंटल का किया जा चुका है परिवहन

6361 कृषक के खाते में 13 करोड़ 27 लाख  की फसल बीमा क्लेम राशि
अनूपपुर जिले में उपार्जन प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के साथ सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित की जा रही है। अब तक 220 कृषकों से 4041.50  क्विंटल गेहूँ की खरीदी हो चुकी है। उपार्जित खाद्यान्न में से 3522 क्विंटल का परिवहन भी किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि रबी उपार्जन हेतु जिले में कुल 8 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं, प्रतिदिन 6 कृषकों को उपार्जन हेतु एसएमएस भेजा जाता है। उक्त कृषकों को सम्बंधित उपार्जन केंद्र प्रभारी द्वारा भी सूचित किया जा रहा है। जिले में गेहूं के उपार्जन हेतु 1609 कृषकों ने पंजीयन कराया है। 
जिले के 6361 कृषक के खाते में 13 करोड़ 27 लाख  की फसल बीमा क्लेम राशि
अनूपपुर, 05 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2018 एवं रबी वर्ष 2018-19 अंतर्गत अनूपपुर जिले के 6361 कृषकों के खातों में फसल बीमा क्लेम के 13 करोड़ 27 लाख 26 हजार 543 रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ वर्ष 2018 तथा रबी वर्ष 2018-19 की फसल बीमा के प्रीमियम की राशि 22 सौ करोड़ रुपए बीमा कंपनियों को जारी कर दी है। जिसके बाद कृषकों को इन वर्षों की फसल बीमा की राशि प्राप्त हुई है।

    

कोरोना संक्रमण से संरक्षण के उपायों की बाल गृह में बच्चो को दी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बाल गृह का किया भ्रमण

अनूपपुर उच्च न्यायालय के निर्देशन पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने ममता बालगृह का निरीक्षण किया। बच्चों को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई। बालगृह की अधीक्षिका को लॉकडाउन के दौरान बच्चों के कौशल विकास संरचनात्मक वृद्घि के लिए नई-नई गतिविधियां सिखाने को कहा गया। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने आश्रय स्थल जाकर मजदूरों से संपर्क कर भोजन और विश्राम की व्यवस्था पर चर्चा की। मजदूरों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के टोल फ्री नं. 15100 की जानकारी देकर बताया गया कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर पर फोन कर सहायता मांग सकते है।

छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की सीमा में आये 90 श्रमिकों की प्रारम्भिक जाँच उपरांत गृह जिले किया रवाना

छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की सीमा में आये 90 श्रमिकों की प्रारम्भिक जाँच उपरांत गृह जिले किया रवाना
अनूपपुर राज्य शासन के निर्देशानुसार पलायन कर आ रहे प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन द्वारा उनके मूल निवास भेजने की व्यवस्था में छत्तीसगढ़ से अनूपपुर जिले की सीमा में आये 90 श्रमिको की स्वास्थ्य जांच करा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एसडीएम कोतमा एवं जैतहरी ने उनके गृह जिले शहडोल एवं कटनी के लिए रवाना किया गया। छग.के कोरिया जिले से मंगलवार को 40 श्रमिको का समूह अनूपपुर जिले के ग्राम डोला रामनगर पर पहुंचे। जिनमे 11 महिला 12 पुरुष व 17 बच्चे रहे। अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि सभी का स्वास्थ्य टीम द्वारा मेडिकल जांच करा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके गृह निवास बस द्वारा शहडोल जिले के ग्राम केशवाही रवाना कर दिया गया।
कटनी के 50 श्रमिकों को किया रवाना
जिले की दूसरी सीमा में छत्तीसगढ़ से वेंकटनगर में 50 श्रमिकों की प्रारम्भिक स्वास्थ्य जाँच एवं जलपान करा अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर/जैतहरी कमलेश पुरी एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधनियों की जानकारी देकर कटनी जिला प्रशासन से चर्चा उपरांत बसों के माध्यम से कटनी के लिए रवाना किया।



सोमवार, 4 मई 2020

अनूपपुर में कोरोना पॉजटिव की संख्या एक की बढ़ोत्तरी,भोपाल से आयी महिला में मिला लक्षण

जिले में कोरोना प्रक्ररण की संख्या हुई 3, शुरुआत से महिला थी क्वॉरंटीन में
अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में कोरोना पॉजटिव पाए गए व्यक्ति के साथ भोपाल से  आई महिला भी जाँच उपरांत कोरोना पॉजटिव मिलने सें अनूपपुर में संख्या बढ़कर तीन हो गई है। महिला आगमन के समय से ही क्वॉरंटीन सेंटर जरियारी (वर्तमान में कंटेनमेंट जोन) में रखी गई थी। सोमवार 4 मई, देर रात आईसीएमआर जबलपुर द्वारा कोरोना पॉजटिव होने की पुष्टि होते ही महिला को रात में ही क्वॉरंटीन केंद्र से जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। महिला में कोई लक्षण नहीं है एवं स्वास्थ्य स्थिर है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कुल 133 रिपोर्ट में यह जिले में तीसरा कोरोना पॉजटिव का प्रकरण हैं। 1 मई को भेजे गए 32 सैम्पल में से सिर्फ 1 महिला के कोरोना पॉजटिव होने की पुष्टि हुई है। मंगलवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि महिला अनूपपुर आगमन से ही संस्थागत क्वॉरंटीन में है, घबराने की आवश्यकता नही है। सावधानी के तौर पर गतिविधियाँ स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर की जा रही हैं। उन्होने ने बताया कि क्वॉरंटीन सेंटर आदिवासी कन्या छात्रावास जरियारी पूर्व में ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा चुका है, अत: कोई भी नया कंटेनमेंट जोन नही बना है। जिले में वर्तमान में कुल 2 कंटेनमेंट जोन हैं।

थाना प्रभारी के खिलाफ महिला ने एसपी से की शिकायत

पुलिस प्रताडऩा से पति ने की खुदकुशी का आरोप
अनूपपुर बिजुरी नगरपालिका वार्ड क्रमांक 9 निवासी मृतक रामचंद्र अग्रवाल पिता रामकृपाल अग्रवाल की घर में आग लगाकर की गई खुदकुशी मामले में पत्नी प्रीति अग्रवाल ने 4 मई की दोपहर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के समक्ष उपस्थित होकर पुलिस प्रताडऩा में पति द्वारा आत्मग्लानि में खुदकुशी करने का आरोप लगाया है। एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में प्रीति अग्रवाल ने बताया कि उसके पति २३ मार्च की दोपहर अपने पुत्र और पुत्री के साथ पास के दुकान से ससुर के लिए दवा लेने गए थे, तभी रास्ते में नगर निरीक्षक संजय पाठक द्वारा अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की थी। साथ ही उन्हें थाना लाकर शाम 7 बजे छोड़ा था। घर आकर पति आत्मग्लानी में रो रहे थे, जहां घर के सदस्यों सहित आसपास के लोगो ने समझाते हुए शांत कराया था। इसके बाद 25 मार्च को पुन: पति के दुकान जाने के दौरान नगर निरीक्षक ने उन्हें रोकते हुए अभद्रता के साथ गाली गलौज किया। इससे परेशान पति ने दोपहर आने के बाद घर में खुदकुशी कर ली थी। महिला ने थाना निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।




आरेंज जोन जिले में मजदूरों के आगवन से खतरा की आशंका, चुनौतियों से लडऩे तैयार स्वास्थ्य अमला

25 आइसोलेटेड बिस्तर के साथ 500 मरीजों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था
अनूपपुर। लॉकडाउन के दूसरे चरण में जिले में मिले कोरोना के दो पॉजीटिव मजदूरों के बाद ग्रीन जोन से आरेंज जोन में आए अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार बना हुआ है। लॉकडाउन २ की समाप्ति और लॉकडाउन ३ की घोषणा के साथ गृह मंत्रालय द्वारा संशोधित आदेशों में आरेंज और ग्रीन जोन में दी जाने वाली छूट से सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन प्रभावित होगा। भले ही प्रशासन ने लापरवाह व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई और दुकान को तीन दिनों के लिए बंद करने की सजा जैसी व्यवस्था बनाते हुए शासन के आदेश के पालन की अपील की है। लगातार जिले की सीमावर्ती प्रदेशों से मजदूरों की हो रही आवाजाही और आम नागरिकों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने के कारण कोरोना संक्रमण के खतरे से टाला नहीं जा सकता। जबकि पूर्व से कोरोना संक्रमण से जीवन को बचाने की तैयारियों के साथ बाद में मिले कोरोना प्रकरणो के बाद जिला प्रशासन चुनौतियों से लडऩे तैयार है। इसके लिए लोगों को सोशल डिस्टेसिंग पालन करने, वेबजह और बिना मास्क बाहर नहीं निकलने तथा बाइक पर चालक और कार/जीप पर दो लोगों के सवार जैसी निर्देशों की लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रसारित किया जा रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों की बारीकि से जांच के साथ संदेही व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटीन किया जा है।
जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. एससी राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीजों से बचाव के लिए 259 पीपीई किट, 110 वीटीएम, 3 वेंटीलेटर की सुविधा के साथ 25 बिस्तरों वाला विशेष आइसोलेशन वार्ड तैयार रखा गया है। जबकि भविष्य की व्यवस्थाओं के लिए 500 बिस्तरों वाला क्वारेंटीन सेंटर बनाकर रखा गया है। इसके अलावा जिले के समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर संस्थागत क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। जबकि स्टॉक में 200 अतिरिक्त पीपीई किट,125 वीटीएम को रखा गया है। सैम्पल जांच जबलपुर लैब भेजा जाता है।
मप्र.-छग सीमा पर नहीं स्क्रीनिंग की सुविधा

प्रदेश से लगे मप्र.-छग का अंतिम सीमावर्ती ग्राम राजनगर,वेकटनगर एवं अमरकंटक है, जो छग की ओर से अनूपपुर के रास्ते शहडोल और कटनी को जोड़ता है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद छग में मजदूरी करने वाले हजारो मजदूरों का विभिन्न राज्यों की ओर पलायन हो रहा है। यहंा तक जरूरी सामग्रियों को लेकर वाहनों की आवाजाही हो रही है। लेकिन यहां ऐसे वाहन चालकों व मजदूरों की स्वास्थ्य जांच व उनके ठहराने की कोई सुविधा नहीं है। यहां तक स्वास्थ्य जांच के लिए प्राथमिक स्तर पर स्क्रीनिंग भी नहीं की जा रही है।

भोपाल से आए 39 श्रमिकों की हुई स्वास्थ्य जाँच, भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर

अनूपपुर। जिले के ऐसे श्रमिक जो अन्य जिलों राज्यों में हैं, उन्हें उनके गृह जिले भेजे जाने हेतु शासन स्तर से व्यवस्थाएँ की गई हैं। 4 मई को भोपाल से पुष्पराजगढ़ अंचल के निवासी 39 श्रमिकों का समूह अनूपपुर पहुँचा जहाँ प्रारम्भिक जाँच के उपरांत उन्हें राजेंद्रग्राम भेजा गया। श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी एवं जानकारियाँ रिकार्ड की गई। स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर श्रमिकों को खाँटी, दमहेड़ी एवं कोयलारी में स्थित क्वॉरंटीन सेंटर में संस्थागत क्वॉरंटीन हेतु भेजा गया। जहाँ पर श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा निगरानी की जायेगी, सैम्पल जाँच हेतु लिए जाएँगे एवं जाँच रिपोर्ट आने के पश्चात स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

इससे पहले श्रमिकों को एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया, तहसीलदार टीआर नाग, नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी सहित स्वास्थ्य दल द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों एवं उपायों की विस्तार से जानकारी दी गयी एवं उनके अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया।

स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर आगंतुको को घर जाने की होगी अनुमति

बाहर से आने वाले श्रमिकों की होगी त्रिस्तरीय स्क्रीनिंग के बाद मिलेगी घर जाने की अनुमति
क्वॉरंटीन सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश आगंतुको को सूचना देना अनिवार्य
अनूपपुर। जिले में शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य जिलों एवं प्रदेश के बाहर से श्रमिकों का आगमन चालू हो गया है। बड़ी संख्या में श्रमिकों के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रैट सभागार में सोमवार को आयोजित विशेष बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा व्यवस्थाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होने कोरोना संक्रमण से संरक्षित रखने हेतु सभी आगंतुको की स्क्रीनिंग करा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर आगंतुको को घर जाने की अनुमति दी जाएगी। कलेक्टर ने श्रमिकों की त्रिस्तरीय स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं। प्रथम स्तर में जिले की चिन्हित सीमाओं जहाँ से श्रमिकों का आगमन होगा, वहाँ पर स्वास्थ्य दल द्वारा नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की जाय, लक्षण वाले श्रमिकों को अलग कर उनके सैम्पल भेजे जाएँ। शेष को सम्बंधित विकासखंड के क्वॉरंटीन कैम्प ले जाने हेतु तहसील मुख्यालय भेजा जाएगा। जहाँ उन्हें क्वॉरंटीन कैम्प भेजा जाएगा तथा स्वास्थ्य दल द्वारा नियमित निगरानी की जाएगी। तृतीय चरण में सम्बंधित समूह से कुछ लोगों जिनमे लक्षण दिख रहें है यादृच्छिक रूप से चयनित किया जाकर उनकी कोरोना जाँच की जाएगी, रिपोर्ट के आधार पर सम्बंधित समूह को 14 दिवस के लिए अनिवार्य रूप से होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया जाएगा। होम क्वॉरंटीन किए हुए व्यक्तियों की सूची सम्बंधित ग्राम पंचायत, नगरीय प्रशासन को सौंपीं जाएगी। जिनके द्वारा स्वास्थ्य दल को ऐसे व्यक्तियों की निगरानी की जायेगी। कलेक्टर द्वारा श्रमिकों के जिले के अंदर सुव्यवस्थित आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में वाहन व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (इन्सिडेंट कमांडर) को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रांतर्गत समस्त क्वॉरंटीन सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाएँ-पेय जल, साफ सफाई, शौचालय, भोजन, सैनिटाईजेशन आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखें। अधोसंरचना सम्बंधी कार्यों हेतु सम्बंधित विभागों को अवगत करा तत्काल आवश्यक मरम्मत/निर्माण की कार्यवाही करवाएँ। क्वॉरंटीन केंद्रों में किसी भी परिजन को आकर मिलने की अनुमति नहीं होगी। इस हेतु सेंटर प्रभारी जिम्मेवार होंगे।
जिले से बाहर जाने वालों को प्रदान करें ई-पास
कलेक्टर द्वारा ई-पास से जुड़े प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी नागरिक जो स्वयं की वाहन व्यवस्था से जिले से बाहर जाना चाहते हैं। उन सभी को ई- पास प्रदान किया जाय। ऐसे व्यक्ति जो स्वयं का वाहन व्यवस्था से अनूपपुर आना चाहते हैं, उन्हें भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं अन्य हॉटस्पॉट को छोड़कर आने की अनुमति दी जा सकती है। सभी व्यक्तियों को अनूपपुर आगमन पर नजदीकी चिकित्सालय, थाना अथवा कार्यपालिक दंडाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर सूचना देनी होगी। जहाँ पर स्वास्थ्य दल द्वारा उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य जाँच उपरांत स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा तय अवधि के लिए सख्त होम/संस्थागत क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया जाएगा। ऐसे सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशो का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति आईपीसी की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्यवाही के लिए उत्तरदायी होंगे। प्रदेश के बाहर निवास कर रहे लॉकडाउन में फँसे श्रमिक जिनकी सूची ग्राम पंचायत वार तैयार कर राज्य शासन के पोर्टल में दर्ज करने सम्बंधित ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं।

भारत सरकार गृह मंत्रालय के नवीन दिशानिर्देशो अनुसार जिले में विभिन्न गतिविधियों को प्रदान की गयी सशर्त अनुमति की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त शर्तों/ प्रतिबंधो का कड़ाई से पालन करने एवं आवश्यकता पडऩे पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित, प्रशासनिक, पुलिस एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रविवार, 3 मई 2020

जिला पहुंचा ऑरेंज जोन में, 4 मई से समस्त एकल स्थाई दुकानो को खोलने की सशर्त अनुमति

शाम 7 से प्रात: 7 बजे तक प्रतिदिन कफ्र्यू , मिठाई दुकानों,ढाबे,रेस्टॉरेंट, भोजनालय आदि पूरे दिन की अवधि में होम डिलेवरी कर सकेगे।
अनूपपुर। जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए निर्णयों में नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश में अनूपपुर जिले को ऑरेंज जोन मानते हुए विविध गतिविधियों को सशर्त अनुमति दी गई है। 4 मई से शहरी क्षेत्रों में भी सभी प्रकार की एकल स्थाई दुकाने प्रात: 10 से दोपहर 4 बजे तक खोली जा सकेंगी। इस दौरान सम्बंधित दुकानदारों को सामाजिक दूरी (2 व्यक्तियों के बीच न्यूनतम 1 मीटर की दूरी) का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु व्यवस्था करनी होगी। सामाजिक दूरी के उल्लंघन अथवा भीड़ भाड़ पाए जाने पर सम्बंधित दुकान 3 दिवस के लिए सील कर दी जाएगी। रविवार को रात जारी आदेश में जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि जिले के शहरी/अधिक जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों नगर पालिका अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी,पसान, बिजुरी, नगर पंचायत अमरकंटक के साथ ग्राम रामनगर, बनगवां  राजेन्द्रग्राम,किरगी,कोहका में सब्जी मंडी खोलने नही खुल सकेगी। यहा पर होम डिलिवरी प्रात: 8 से दोपहर 4 बजे तक की जा सकेगी। डिलिवरी करने वाले व्यक्ति का मास्क एवं ग्लव्ज पहनना अनिवार्य होगा। ठेले पर या वाहन के पास दो ग्राहकों के बीच एक मीटर की दूरी रखनी अनिवार्य होगी। 
8 शहरी/अधिक जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों में दूध विक्रेता प्रात: 6.00 बजे से 9.00 बजे तक होम डिलेवरी कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रात: 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक दुकान (डेयरी) खोली जा सकेगी। पके हुए भोजन की बिक्री करने वाले मिठाई दुकानों,ढाबे,रेस्टॉरेंट, भोजनालय आदि पूरे दिन की अवधि में होम डिलेवरी कर सकेगे। प्रतिष्ठान पर बैठाकर खिलाने पर प्रतिबंध रहेगा। 
ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त प्रकार की एकल स्थायी दुकानो को संचालित करने की अनुमति पूरे दिन रहेगी। साप्ताहिक हाट बाजार एवं अस्थायी दुकानो का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
केवल अनुमत गतिविधियों के लिए व्यक्तियों और वाहनों के आवागमन की अनुमति होगी। चार पहिया वाहनों में वाहन चालक के अलावा अधिकतम दो यात्री होंगे, दो पहिया वाहनों हेतु सिर्फ चालक को अनुमति होगी। 
टैक्सी और ऑटो रिक्शॉ की अनुमति होगी। जिसमें 1 ड्राइवर और अधिकतम 2 यात्री रह सकते हैं।
सभी ट्रकों/पिकअप और अन्य मालवाहक वाहनों का आवागमन जिसमे अधिकतम दो ड्राइवर, एक क्लीनर/ सहायक जा सकेंगे (उक्त के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाइए) खाली ट्रक/वाहन को माल की डिलीवरी के बाद या माल लेने के लिए परिवहन करने की अनुमति होगी।
निर्माण गतिविधियाँ (शासकीय एवं निजी दोनो)
शहरी क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां केवल प्रगतिरत निर्माण हेतु (जहां श्रमिक साइट पर उपलब्ध हैं और किसी भी श्रमिक को बाहर से लाने की आवश्यकता नहीं है) और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यों की अनुमति है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सभी निर्माण गतिविधियों की अनुमति है।
उद्योग/औद्योगिक प्रतिष्ठान (शासकीय और निजी दोनों) को संचालन की सशर्त अनुमति होगी। ओरिएंट पेपर मिल्स अमलाई से संबद्ध कास्टिक सोडा फैक्ट्री, मोजर बेयर थर्मल पावर प्लांट जैतहरी, अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट चचाई तथा एसईसीएल, जमुना/कोतमा, सोहागपुर/हसदेव क्षेत्र पालन करते हुए संचालन की अनुमति होगी। दवाओं, फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा उपकरणों, उनके कच्चे माल और मध्यवर्ती सहित आवश्यक वस्तुओं की विनिर्माण इकाइयाँ। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, उत्पादन इकाइयाँ, जिन्हें निरंतर संचालन की आवश्यकता होती है और उनकी आपूर्ति श्रृंखला, आईटी हार्डवेयर का विनिर्माण, कोयला उत्पादन, खानों और खनिज उत्पादन, उनके परिवहन, विस्फोटकों की आपूर्ति और खनन कार्यों के लिए आकस्मिक गतिविधियां, पैकेजिंग सामग्री की विनिर्माण इकाइयां, शिफ्ट अंतराल और सामाजिक दूरी के साथ जूट उद्योग,तेल और गैस एक्स्प्लोरेशन रिफाइनरी, ईंट भट्टे एवं मिट्टी के वर्तन बनाने एवं विक्रय करने वालों को छूट रहेगी।
धारा 144 के तहत शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच कर्फ़्यू रहेगा। सभी गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों का आवागमन कड़ाई से प्रतिबंधित किया जाएगा।
इस दौरान सभी गतिविधियों को अनुमति होगी, जो इन दिशा-निर्देशों के तहत निषिद्ध अथवा प्रतिबंधित नहीं हैं। कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, बैंक सेवाएँ, पेट्रोल पम्प, आटा चक्की, राइस मिल, व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ जैसे- इलेक्ट्रिशन, प्लंबर, मोबाइल रिपेयर शॉप आदि प्रतिबंधित नहीं रहेंगी। 
सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थानों पर मास्क, गमठा, दुपट्टा, साड़ी अथवा रूमाल से चेहरा (नाक तथा मुंह) को ढकना अनिवार्य है 7 चेहरा ( नाक, मुंह ) न ढंकने पर 100 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया जावेगा ।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय होगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकते पाये जाने पर 200 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया जावेगा।
विवाह संबंधी आयोजनो में सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करना होगा। मेहमानों की अधिकतम संख्या 50 से अधिक नहीं होगी। अंतिम संस्कार संबंधित समारोहों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करनी होगी और व्यक्तियों अधिकतम संख्या 20 से अधिक नहीं होगी।
सभी प्रकार की दुकानो किराना, वस्त्र, शराब, पान, गुटका, तम्बाकू आदि पर विक्रय के समय ग्राहकों को 1-1 मीटर की दूरी में रहना अनिवार्य होगा और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि दुकान पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति मौजूद न हों। कोई भी व्यक्ति जो इन शर्तों एवं निर्देशों का उल्लंघन करेगा, उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों तथा आई.पी.सी. की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

8 नगरीय क्षेत्र में सुबह 10 शाम 4 बजे तक खुलेगी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें

अनूपपुरकोरोना सकंट से उभरने के लिए देश में लॉकडाउन-3 में अब जिले के व्यापारिक प्रतिष्ठानें खुलने का निर्णय 3 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक में जिला प्रशासन और सदस्यों द्वारा आम सहमति पर लिया गया। जिसमें प्रशासन ने सघन आबादी वाले 8 नगरीय क्षेत्र में सुबह 10 बजे शाम 4 बजे सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन में बाजार संचालित कराया जाएगा। दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग प्रावधानों के अनुपालन नहीं करने पर दुकान को तीन दिनों के लिए सील कर दिया जाएगा। जबकि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जिले में लॉकडाउन के साथ कफ्र्यू लगा रहेगा। इस अवधि में नागरिकों को घर से बाहर निकलना सख्त मनाही होगी। वहीं कोरोना पॉजीटिव केस के सामने आने व आरेंज जोन में शामिल होने के कारण यहां बसों का परिचालन लॉकडाउन समाप्ति से पूर्व नहीं हो सकेगा। इस समस्या से निपटने ट्रैक्सी और ऑटो परिचालन की अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें चालक सहित दो अन्य सवारी ही यात्रा कर सकेंगे। जबकि शराब और गुटखा दुकानों को भी सुबह 10 से शाम 4 बजे खोले जाने की अनुमति दी गई है। लेकिन यहां ग्राहक इनका उपयोग नहीं कर सकेंगे। बिना मास्क और गुटका खाकर, या सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर 200 रूपए का दंड लगाया गया है। वहीं शादी समारोह के लिए 50 व्यक्तियों और अंत्येष्टि कार्यक्रम के लिए 20 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की गई है। 

सब्जी मंडी में आदेशों की अनदेखी पर पुलिस ने दिखाया दम

सोशल मीडिया विडियो में वायरल होते ही प्रशासन हुआ सक्रीय

अनूपपुर कोरोना संक्रमण से बचाव में 4 मई से लॉकडाउन-3 की घोषणा और जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में गृहमंत्रालय के जारी संशोधित आदेश में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने दिए निर्देश में जिला मुख्यालय अनूपपुर में सैकड़ों किसानों ने निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी। जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजार सहित सब्जी मंडी पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद रविवार 3 मई को अलग अलग रास्तों से सैकड़़ो किसान सब्जी मंडी पहुंचे और बाजार सजा दिया। बाजार में सब्जी की आवक को देखते ही व्यापारी और आसपास के रहवासी खरीदार सब्जी मंडी पहुंच गए। कई सैकड़ों की उमड़ती भीड़ और आदेशों की अनदेखी को देखते हुए स्थानीय कुछ लोगों ने वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी। वीडियो के वायरल होने पर जिला प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल पुलिस प्रशासन से कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना के दर्जनों जवान मौके पहुंचे, जहां किसानों को तत्काल बाजार समेटने के निर्देश देते हुए किसानों व खरीदारों को खदेड़ा। लगभग दस मिनट तक पुलिस की सख्ती पर किसान अपनी सब्जी को समेटकर मंडी को खाली कराया।

लॉकडाउन में अवैध खनन, जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त

अमरकंटक अमरकंटक नगरपरिषद के वार्ड क्रमांक 8 स्थित कपिल सरोवर में 2 मई को जेसीबी और ट्रैक्टर द्वारा रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अमरकंटक शशांक शेंडे ने हल्का पटवारी के साथ मौके पर पहुंचकर उत्खनन में लगी जेसीबी और परिवहन के लिए खड़ी ट्रैक्टर को जब्त किया। जेबीसी चालक बाबूलाल और ट्रैक्टर चालक जयसिंह द्वारा उत्खनन और परिवहन सम्बंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर दोनों ने कागजात से इंकार कर दिया। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने पंचनामा तैयार करते हुए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की।

शनिवार, 2 मई 2020

रेलवे कांग्रेस ने दीप जला केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी फैसले का किया विरोध

मजदूर दिवस पर हजारों दीप जले सहयोगी एवं मजदूरों के सम्मान में
अनूपपुर रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के नागपुर, रायपुर, बिलासपुर मंडल के 37 शाखाओं में मजदूर दिवस की शाम दीप जलाओं अभियान में हजारों दीप जलाकर रेलकर्मियों ने अपने सहयोगी एवं मजदूरों का सम्मान किया तो दूसरी ओर केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता वृद्धि रोकने के आदेश का एकजुटता से विरोध किया। रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने 2 मई को बताया की एनएफआईआर नई दिल्ली के महामंत्री डा. एम राघवैया व रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति के निर्देश पर बिलासपुर जोन के तीनों मंडल समन्वयक पीतांबर लक्ष्मीनारायण नागपुर, बीकृष्ण कुमार बिलासपुर, डी विजय कुमार रायपुर के नेतृत्व में इतवारी, डोंगरगढ़, तुमसर रोड़, नागपुर, भिलाई, दुर्ग, दल्लीराजहरा, भाटापारा, रायपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, अम्बिकापुर कंरजी, मनेंद्रगढ़, अनूपपुर पेन्ड्रारोड़, शहडोल, उमरिया एवं बिलासपुर की सभी 37 शाखाओं में दीप जलाकर कोरोना महामारी के इस कठीन दौर में कार्य करने वाले सभी रेल कर्मचारियों व दुनिया के सभी मजदूरों का सम्मान किया।

उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार कोरोना महामारी के बहाने  केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई वृद्धि दो साल रोकने के निर्देश के बाद रेलवे के लाखों कर्मचारियों में भारी आक्रोस है, उनका कहना है कोरोना संकट के बीच रेलवे आवश्यक वस्तुओं अनाज, फल सब्जियां, दवाईयों, कोयला परिवहन मालगाडिय़ां से कर रही है, जिनमें लाखों रेलवे कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे, प्रधानमंत्री राहत कोष में पूरे भारत से रेलवे कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन दिया है। इसपर भी महंगाई भत्ता वृद्धि रोकने से सेवानिवृत्त तक कर्मचारियों को नुकसान होगा। रेलवे मजदूर कांग्रेस के 37 शाखाओं द्वारा प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन एनएफ आईआर नई दिल्ली को ईमेल कर मांग की है की महंगाई वृद्धि 1 जनवरी से बहाल किया जाये।



लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने किया सील

अनूपपुर लॉकडाउन की शर्तों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश के बाद भी लोग अपनी आदतो से बाज नही आ रहे है। शनिवार को एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया ने ३ दुकानो पर लॉकडाउन के नियम व शर्तों के उल्खंन पर कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर तीन दिवस के लिए दुकानों को सील कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टरों चंद्रमोहन ठाकुर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु लॉकडाउन के दौरान नियम व शर्तों के आधार पर दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इसके बाद भी दुकानदार निर्देशों का पालन नही करने पर  एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों द्वारा नियम व शर्तों का पालन न करने पर 2 मई को वर्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, अयोध्या होटल एवं संतोष गारमेंट्स पर कार्यवाही करते हुए तीन दिन के लिए दुकानों को सील कर दिया है। दुकानदारों ने स्वयं मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत दुकानो पर सामाजिक दूरी ( 2 व्यक्तियों के बीच न्यूनतम 1 मीटर / 2 गज की दूरी) सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित दुकानदार को आवश्यक उपाय करने होंगे। भीड़ पाए जाने पर सम्बंधित दुकानदार पर कार्यवाही करते हुए 3 दिवस के लिए दुकान सील कर दी जाएगी। संयुक्त कार्यवाही में तहसीलदार टीआर नाग,एसडीओपी मनीष भरांडे, टीआई खेम सिंह पेन्द्रो, पटवारी शेषमणि सिंह सहित पुलिस बल मौजूद था।

गुजरात से 31 एवं उप्र से 39 श्रमिक वापस आए, प्राथमिक जाँच उपरांत भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर

अनूपपुरलॉकडाउन के कारण प्रदेश में एवं प्रदेश के बाहर विभिन्न स्थलों में फँसे हुए नागरिकों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने एवं श्रमिकों को वापस प्रदेश में उनके गृह जिले भेजने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अनूपपुर जिले में लगतार एक बस बाहरी प्रदेशो में फंसे लोगो को ला रही है। शनिवार सुबह गुजरात से 31 एवं उत्तरप्रदेश से 39 श्रमिको को अनूपपुर लाए गए। सभी श्रमिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जाँच एवं नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग के पश्चात उन्हें क्वॉरंटीन सेंटर भेज दिया गया है। जहां पर स्वास्थ्य दल द्वारा उनकी निर्धारित प्रोटोकॉल के आधार पर नियमित निगरानी एवं जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

उत्तरप्रदेश से आए अखिलेश सिंह मरावी का कहना है कि वे इलाहाबाद में लॉकडाउन के कारण फँसे हुए थे, ऐसे में राज्य शासन द्वारा उनकी सुध ली औरं गृह जिले तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सदैव आभारी रहेंगे।
गुजरात से आए गौतम लाल चौधरी ने बताया कि गुजरात कार्य करने के लिए गए थे, लॉकडाउन की वजह से कार्य भी बंद हो गया था, एवं घर वापस जाने का उन्हें रास्ता नही सूझ रहा था। ऐसे समय में राज्य शासन द्वारा उन्हें पूरी व्यवस्था से खाने की व्यवस्था के साथ गृह जिला लाया गया, इसके लिए आपने मुख्यमंत्री एवं राज्य शासन को धन्यवाद। गुजरात से आए 31 श्रमिकों में से 20 ग्राम भनोरा, 2 ग्राम चोरभटी एवं 9 ग्राम गोधन के निवासी हैं। इसी प्रकार उत्तरप्रदेश आए 39 श्रमिकों में से 18 लखनपुर, 10 बेनीबारी एवं 11 ग्राम पौनी के निवासी हैं।
छत्तीसगढ़ से आए 147 श्रमिकों को भेजा शहडोल
कुछ दिनो जिले की सीमा में छत्तीसगढ़ ढकेले गये श्रमिकों की संख्या में अचानक वृध्दि हुई है। प्रतिदिन सैकड़ो लोग जंगल, गलियों, रेलवे लाईन के सहारे छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्यप्रदेश में प्रवेश कर गये। दो राज्यों की सीमाओं को सील करने का आदेश दोनों ओर के प्रशासन द्वारा दिया गया था। किसी भी जिले में इन्हे रहने, भोजन, पानी की व्यवस्था नहीं की गई। वहीं कुछ ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमे छत्तीसगढ़ की सीमा पर मध्यप्रदेश में बसों की व्यवस्था बतला कर आधी रात सीमा पर छोड़ दिया गया। ऐसे प्रतीत हो रहा है कि केन्द्र सरकार के टोटल लाकडाऊन के निर्देशों को छत्तीसगढ़ नहीं मान रहा।

वहीं अनूपपुर जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों के श्रमिकों को उनके गृह जिले भेजे जाने की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार शाम छत्तीसगढ़ से 147 व्यक्तियों का समूह जिले की सीमा में आने सूचना के बाद कार्यवाही करते हुए पलायन कर रहे श्रमिकों को श्रमिक सदन बिजुरी में रोका गया तथा उनकी प्रारम्भिक स्वास्थ्य जाँच तथा नॉन कांटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की गई। सभी श्रमिक शहडोल जिले के विभिन्न ग्रामों के निवासी थे। श्रमिकों को भोजन उपलब्ध कराकर शहडोल प्रशासन से चर्चा कर शहडोल के लिए रवाना कर दिया गया है।

शुक्रवार, 1 मई 2020

अज्ञात चोरों ने एटीएम से पैसे निकालने में असफल रहने पर बूथ में की तोडफ़ोड़

अनूपपुर रामनगर थानांतर्गत सी सेक्टर कॉलोनी में 30 अप्रैल और 1 मई की दरमियानी रात को कॉलोनी के अंदर संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम बूथ में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया, जहां एटीएम से पैसे निकालने में असफल रहने पर बूथ के अंदर तोडफ़ोड़ मचाई। हालांकि इस घटना का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। बताया जाता है कि बूथ के अंदर सुरक्षा में लगी सीसीटीवी कैमरे खराब थी। जिसका फायदा चोरों ने उठाया। घटना रात 2 बजे से ढाई के बीच बताई जा रही है। वहीं 1 मई को एटीएम बूथ में तोड़ फोड़ पाए जाने की सूचना कॉलोनी वासियों ने शाखा प्रबंधक और रामनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि एटीएम में फिलहाल कोई कैश नहीं था। पिछले तीन दिनों से लगातार कफ्र्यू घोषित होने के कारण राशि एटीएम में इस्टॉल नहीं कराया जा सका था। 


रात के अंधेरे में पांच नाकाबपोशो ने लूट को दिया अंजाम

त्रिरूपति कंट्रैक्शन के स्टोर रूम का दरवाजा तोड़ 30 हजार का सामान पार

अनूपपुरचचाई थाना अंतर्गत राखड बांध में हाईट बढाने का कार्य में लगे ठेकेदार के स्टोर रूम में 30 अप्रैल एवं 1 मई की रात्रि लगभग पांच नाकाब पोश ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते हुए स्टोर रूम में सो रहे सुपरवाईजर सेवाराम संतकर को चाकू की नोक पर स्टोर रूम रखे लगभग 30 हजार रूपए का सामान पार कर भाग निकले। जिसकी सूचना सुपरवाईजर संतराम ने ठेकेदार घनश्याम तनवर को दी। घनश्याम तनवर ने चचाई थाना 1 मई को लिखित शिकायत करते हुए बताया की चचाई राखड बांध में हाईट उठाने का कार्य पीएनपीईबी द्वारा उन्हे मिला है। 30 अप्रैल की रात्रि लगभग 2.30 बजे हमारे स्टोर रूम सुपरवाईजर सेवाराम सो रहा था, जिस दौरान पांच नकाबपोश आए और स्टोर रूम का दरवाजा खोलने को कहने लगे। जहां सेवाराम द्वारा दरवाजा खोलने से मना किया तो उन्होने दरवाजा रॉड से तोढ़कर अंदर घुस गए और सोवाराम पर चाकू अडा दिया और हल्ला मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए स्टोर रूम में रखे लगभग 30 हजार रूपए का सामान चोरी कर लिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए नाकाबपोशो की तलाशी में जुटी हुई है।

क्वॉरंटीन केंद्र में मिल रहा कीड़ा युक्त चावल, शिकायत के बाद एसडीएम ने जांच का दिया आश्वासन

अनूपपुरवैश्विक महामारी कोरोना में बाहर से आये लोगो को अलग स्थानो में रख कर जिला प्रशासन उनके भोजन की व्यवास्था खाद्य विभाग के साथ स्थानिय प्रशासन को सौंपी है। जैतहरी में नगर पंचायत की जिम्मेदारी है कि वहा रह रहे लोगो का अच्छा भोजन उपल्बध कराये।जैतहरी तहसील के ग्राम लापटा के में बनाये गये क्वॉरंटीन केंद्र में लोगो को कीड़ा युक्त भोजन देने की शिकायत की गई है। सीनियर बालक छात्रावास लपटा में स्थापित क्विॉरंटीन केंद्र में ठहरे धमतरी छत्तीसगढ़ से आए युवक ने बताया कि यहां पर कई दिन से गंदा खाना मिल रहा है, जिसकी शिकायत हम लगातार कर रहे हैं लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है पिछले 2 दिनों से हम भूखे हैं। यहा स्वास्थ परीक्षण के बाद 14 दिन तक रोका जा गया है। जहां दोनो समय भोजन में घटिया कीड़ा युक्त चावल खाने में देने के कारण हम लोग खा नही पा रहे है। इसे खाने से हम बिमार पड़ सकते है।

इस संबंध में जैतहरी एसडीएम  कमलेश पुरी ने बताया है  जहा कोई कमी है हमें बताये जिम्मेदारों के विरूध कार्रवाई की जाएगी, इस मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए है  दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तिकड़ी के खेल से गोदामों में जमा कराया जा रहा घटिया चावल

अनूपपुर। गरीबों को अच्छा चावल मिल सके इसके लिए शासन ने किसानों की धान खरीदी कर सीधे मिलरो को दे के चावल लेने की मनसा बनाई जिससे गरीबों को भी अच्छे क्वालिटी के चावल उपलब्ध हो सकें लेकिन यहां भी भ्रष्टाचार ने अपना पैर पसारा और गरीबों के हक में डाका डालने की कोई कसर नहीं छोड़ी जिससे शासन की योजना जमीनी स्तर पर फीकी पड़ रही है, और गरीबों को मिलने वाले चावल पर मिलर, गोदाम प्रभारी व केंद्र प्रभारी की मिलीभगत से घटिया चावल का भंडारण करा गरीबों को वितरण किया जा रहा है कई बार जिम्मेदार अधिकारियों ने इस भ्रष्टाचार को उजागर भी किया लेकिन सेटिंग के आगे इन अधिकारियों की भी एक ना चली।
कोतमा वेयरहाउस में इन दिनों  गुणवत्ता विहीन चावल का भंडारण किया जा रहा है बताया गया कि शासन ने मिलरो को इस शर्त में धान दिए थे की धान के 67 प्रतिशत चावल सीधे गोदाम में जमा कराए जाएंगे जिसकी जांच  पारक गोदाम प्रभारी व केंद्र प्रभारी के देखरेख में किया जाएगा लेकिन इस तिकड़ी के मिलीभगत से बिना जांच के ही गोदामों में चावल के भंडारण किए जा रहे हैं, जिससे गरीबों को मिलने वाले अच्छे चावल का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है
हाल ही के दिनों में जिला कलेक्टर को शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने पत्र लिखते हुए कहा था कि जिले के भंडारग्रहों में भंडारित गुणवत्ता विहीन खाद्यान्न को किसी भी परिस्थिति में उचित मूल्य दुकानों में भंडारित न कराया जाए। गुणवत्ता विहीन खाद्यान्न का अपगेडेशन संबंधित गोदाम संचालक द्वारा कराया जाकर एफ ए क्यू  मापदंड का होने के पश्चात ही उसका भंडारण उचित मूल्य दुकानों में कराया जाए साथ ही गुणवत्ता प्रभावित होने पर जेबीएस स्कीम के तहत संबंधित गोदाम के किराए की राशि में निम्नानुसार कटौती किया जाकर गोदाम संचालक पर पेनाल्टी लगाया जाना सुनिश्चित करें। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने यह पत्र एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन जिला प्रबंधक अनूपपुर एवं एमपी वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन जिला प्रबंधक अनूपपुर को लिखकर अवगत कराया है लेकिन कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करते हुए अभी भी गोदामों में गुणवत्ता विहीन चावलों का भंडारण कराया जा रहा है।
मिलरो वा जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से मिलर सीधे उचित मूल्य की दुकानों पर चावल की खेप पहुंचाते हैं, जानकारी के अनुसार मिलर को पहले अपनी चावल की गुणवत्ता की जांच कराते हुए गोदामों में चावल को जमा करना है इसके बाद फिर चावल की जांच होने के बाद ही उचित मूल्य की दुकानों में चावल का वितरण किया जाएगा लेकिन इस खेल में  मिलीभगत होने के कारण या चावल की खेप सीधे उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचा दिया जाता है, वही इस कारनामे से मिलर के चावल की जांच नहीं हो पाती और गरीबों को मिलने वाली आनाज का लाभ इन्हें नहीं मिल पाता
इनका कहना है
इस बार धान पानी में भीग गया था इसलिए चावल की गुणवत्ता में कमी आई है कलेक्टर के पत्र मिलने के बाद हमने पुराने चावल लेने बंद कर दिए थे और अब नए चावल जमा करा रहे हैं यह बात सही है की मिलर नियम शर्त के अनुसार गोदामों में चावल जमा नहीं करा रहे ! अगर मिलर ज्यादा ही गुणवत्ता विहीन चावल जमा करा रहे हैं तो जांच कर मिलरो से चावल लेने की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
एसके द्विवेदी

एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन अनूपपुर

यह लड़ाई लम्बी है इसमें विजय अनुशासन की होगी - सांसद

विभिन्न गतिविधियों की रहेगी सशर्त अनुमति,उल्लंघन करने वालों पर होगी दांडिक कार्यवाही - कलेक्टर
अनूपपुर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह अपेक्षित है कि आमजन कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु समस्त उपायों सामाजिक दूरी (2 व्यक्तियों के बीच कम से कम 1 मीटर/ 2 गज की दूरी), मुँह और नाक को मास्क, गमछे, दुपट्टे आदि से ढँककर रखने, अन्य रोग प्रतिरोधात्मक उपाय जैसे गर्म पानी पीने, योग करने आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। अनावश्यक बाहर न निकले एवं बाहर निकलने पर समस्त सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें। आमजनो का जिम्मेदार आचरण और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। सांसद ने कहा यह लड़ाई लम्बी है और इसमें विजय अनुशासन की होगी। शुक्रवार को सांसद हिमाद्रि सिंह ने कोरोना संक्रमण से संरक्षण एवं आगामी दिवसों में विभिन्न गतिविधियों को चालू रखते हुए क्षेत्र के बचाव को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कही। सांसद ने अनूपपुर जिले के सभी नागरिकों से जागरूक रह समस्त आचरणो का पालन कर इस लड़ाई में शासन प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है। प्रशासन को उक्त आचरणो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु सक्त कार्यवाई करने की बात कही। बैठक में आगामी दिवसों में केंद्र एवं राज्य शासन के मार्गदर्शन अनुसार अन्य गतिविधियों को भी सशर्त छूट में शामिल किया जाने का निर्णय लिया गया।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा जिला संकट प्रबंधन समूह के सुझाव अनुसार आगामी दिवसों में शहरी क्षेत्रों में अन्य गतिविधियों को संचालित किए जाने की भी क्रमानुसार सशर्त अनुमति प्रदान की जाएगी। प्रशासन एवं पुलिस इस बात पर विशेष ध्यान देगी कि गतिविधियों के संचालन हेतु रखी गयी शर्तों का अनिवार्य रूप से पालन हो। उल्लंघन की घटनाओं पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कार्यपालिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि बिना मास्क एवं बिना ठोस कारण के अनावश्यक बाहर निकलने वाले, सार्वजनिक जगहों पर थूकते पाए जाने पर, दुकानो के सामने सामाजिक दूरी का पालन न होने पर कठोर कार्यवाही करें। उल्लेखनीय है कि बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर लॉकडाउन आदेश के अनुसार 100 रुपए का जुर्माना, सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर 200 रुपए का जुर्माना एवं अनुमति प्रदत्त दुकानो पर भीड़ पाए जाने (सामाजिक दूरी के उल्लंघन) पर 3 दिवस के लिए दुकान सील किए जाने के आदेश हैं।
समूह की बैठक में कलेक्टर ने विगत दिवस अनूपपुर जिले में प्राप्त 2 कोरोना पॉजटिव प्रकरण के सम्बंध में की गई कार्यवाहियों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि दोनो ही व्यक्तियों ने अनूपपुर आने पर जिम्मेदारी निभाते हुए सर्वप्रथम प्रशासन को सूचित किया, जहाँ प्रारम्भिक जाँच कर क्वॉरंटीन केंद्र में रखा गया एवं सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए। प्रारम्भिक जाँच के अनुसार इन व्यक्तियों का जिले में आमजनो से कोई सम्पर्क नही रहा। उक्त दोनों कोरोना पॉजटिव व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड मे शिफ्ट कर दिया गया है एवं निर्धारित प्रोटोकॉल एवं दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में दोनो ही कोरोना पॉजटिव व्यक्तियों में कोई भी लक्षण नहीं है एवं दोनो का स्वास्थ्य स्थिर है। दोनो ही व्यक्ति सीधे संस्थागत क्वॉरंटीन कैम्प में आए थे अत: दोनो ही केंद्रों आदिवासी कन्या छात्रावास जरियारी एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर अनूपपुर की 200 मीटर परिधि के दायरे को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
बैठक में बाहर से आने वाले श्रमिकों की व्यवस्था पर चर्चा हुई जिस पर समूह द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी आगंतुक श्रमिकों की आगमन पर स्क्रीनिंग की जाय एवं उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जाय। स्वास्थ्य जाँच में उपयुक्त पाए जाने पर ही श्रमिकों को उनके गृह निवास के लिए जाने की अनुमति दी जाय। संस्थागत क्वॉरंटीन हेतु आवश्यक आश्रय स्थलों चिन्हांकन कर लिया गया है।
कलेक्टर ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के सृजन हेतु मनरेगा कार्यों में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में लगभग 25 हजार श्रमिक मनरेगा के तहत जिले में कार्यरत हैं। आपने कहा श्रम मूलक कार्यों को प्रधानता देते हुए जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्यों को बड़ी संख्या में चालू करने हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। आगामी दिवसों में  कार्यरत श्रमिकों की संख्या में और भी वृद्धि होगी।

बैठक में सदस्यों द्वारा गरीबों बेसहारा वर्ग के लोगों के सहयोग हेतु खाद्यान्न वितरण एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं हेतु चर्चा की गयी जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। ग्रामीण स्तर पर विभिन्न अनियमितताओ की शिकायत के सम्बंध में कलेक्टर ने कहा प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सम्बंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह, समाजसेवी बृजेश गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

आइसोलेशन सेंटर अनूपपुर एवं जरियारी के परिधि के 200 मीटर का क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित

अनूपपुरजिले में 2 व्यक्तियों के कोरोना पॉजटिव पाये जाने के बाद दिशानिर्देशों अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। दोनो ही व्यक्ति सीधे संस्थागत क्वॉरंटीन कैम्प में आए थे जिसमे बनाये गये केंद्रों आदिवासी कन्या छात्रावास जरियारी एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर अनूपपुर को 200 मीटर परिधि के दायरे को अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर/ जैतहरी कमलेश पुरी ने शुक्रवार को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। जिसमे कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा एवं उक्त एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाइन में रहना आवश्यक है। कंटेनमेंट एरिया में सक्त पेरीमीटर कंट्रोल किया जाना होगा, जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित होगा। नगर पालिका अनूपपुर के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का नियमित रूप से सेनेटाइजेशन किया जायेगा। अगर किसी व्यक्ति में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे संक्रमित व्यक्ति को तत्काल होम क्वॉरंटीन कराना सुनिश्चित करें। समस्त टीम कोविड-2019 के सस्पेक्टेड केस की मानीटरिंग प्रतिदिन करेगी एवं कोविड 19 संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर आर.आर.टी. टीम को तत्काल सूचित करेगी तथा जिन्हें क्वॉरंटीन किया गया है, उनका प्रतिदिन फॉलोअप लेना अनिवार्य होगा।


सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...