https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

खुले में शौच मुक्त रखने की मुहिम में सामाजिक निगरानी आवश्यक - कलेक्टर

अनूपपुर। जिले को खुले में शौच मुक्त रखने एवं सुंदर बनाने हेतु आवश्यक है समाज का हर एक तबका आगे आए। आगे आकर हाथ बटाए, व्यवहार में आवश्यक परिवर्तन हेतु समाज के सदस्यों को समझाइश दे। कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा सामाजिक निगरानी समग्र स्वच्छता का मूल है। कलेक्टर ने सुगढ़ अनूपपुर अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले समाज के सभी सदस्यों  की सराहना करते हुए कहा स्वच्छता को पाने एवं बनाए रखने में समाज की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। आपने जिले की स्वच्छता की स्थिति को सुधारने, बनाए रखने एवं इसे और सुंदर बनाने हेतु समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत साजाटोला के निवासियों की सक्रिय सहभागिता से आज वह खुले में शौच मुक्त है। आज भी वहाँ प्रात: काल में निगरानी की जाती है। एक अच्छी आदत जो स्वयं से आनी चाहिए इस हेतु ग्राम के निवासी खुद ही अन्य ग्रामवासियों को समझाइश दे रहे हैं। स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है खुले में शौच से आगे बढ़ समग्र स्वच्छता तक ले जाकर स्वस्थ एवं सुखमय जीवन प्राप्त करने में इस अभियान को स्वच्छता के आंदोलन का रूप देना है। 

विभिन्न मांगो को लेकर हसदेव एवं जमुना कोतमा क्षेत्र में मजदूर संघो ने की हड़ताल

अनूपपुर भारतीय खदान मजदूर संघ जमुना कोतमा क्षेत्र एवं हसदेव क्षेत्र के विभिन्न मांगो को लेकर 4 अक्टूबर को हसदेश क्षेत्र, जमुना कोतमा क्षेत्र के मीरा खदान, गोविंदा कॉलरी, नारायण इंकलाईन, 7/8, 9/10, हरद दैखल मे हडताल का असर देखा गया। बीएमएस ने अपने मांग पत्र मे बताया कि भारत सरकार अध्यादेश के द्वारा एम्प्लाईमेन्ट एक्ट मे अधिसूचित किए गए फ्क्सिड टर्म एम्प्लाएमेंट के प्रावधान वापस करे, कामार्सियल माइनिंग के इश्यू पर मंत्रालय स्तर पर हुई वार्ता के निर्णय अनुसार प्रावधान सुनिश्चित करने हेतु गठित कमेटी की बैठके कर अविलंब कार्यवाही किए जाए, कास्ट करने के नाम पर कोल इंडिया की सभी कंपनियों के रेवेन्यू बजट मे की गई कटौती के फलस्वरूप खदानो को 365 दिन संचालन के बजाय 300 दिन संचालन किए जाने से कोल इंडिया का उत्पादन 25 प्रतिशत से ज्यादा प्रभावित होगा, जिसका ठीकरा मजदूरो के सिर पर फोड जाएगा तथा कोल इंडिया को सुनियोजित ढंग से बदनाम किया जाएगा अत: कास्ट कट के नाम पर रेवेन्यू बजट मे गई कटौती को अविलंब वापस लिया जाए, कोयला उद्योग कार्यरत रिटायर कर्मियो को मार्च 2018 के पूर्व भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार 20 लाख रूपए का उत्पादन दिया जाए, जेबीसीसीआई 10 में तय निर्णयो के अनुसार कर्मचारियों के कैरियर ग्रोथ के संबंध मे अविलंब बैठके कर उचित निर्धारण किया जाए, आश्रितो को रोजगार एवं भूअर्जन के तहत नौकरी प्राप्त कर्मचारियों को उनके क्वालिफिकेशन के अनुसार पदस्थापना, माइनिंग एक्टीविटीज मे लगे ठेका मजदूरो वेतन आदि पुनरीक्षण कर अविंलब लागू किए जाने, स्टैन्डडाइजेशन कमेटी की बैठक मे हुए निर्णय के अनुसार सुपर वाईजनो को मिलने वाले चार्ज एलाउन्स को ओ टी सीलिंग से परिधि से अलग कर भुगतान सुनिश्चित किए जाने, अंडर ग्राउण्ड खदानो को बंद करने के प्रस्तावो को विराम लगाने तथा अंडर ग्राउण्ड खदानो का आधुनिकीकरण एवं मेके नाईजेशन किए जाने, हसदेव क्षेत्र मे बीएमएस के 1800 सदस्य है, हसदेव क्षेत्र मे राजनगर ओसीएम आरओ कोरजा रामनगर बहेराबांध, बिजरी, सोमना, हल्दीबाडी, जेकेडी, कोरजा, कपिलधारा मे बीएमएस द्वारा हडताल पूरी तरह से सफल देखा गया। हडताल मे शामिल आनंद प्रसाद सिंह, अशोक माली, उपेन्द्र सिंह, पंकज उपाध्याय, राधेश्याम सिंह, भगत सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, विनायक गुप्ता, मिथिलेश सिंह, नरेन्द्र बहादुर सिंह, कुलजीत सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, बजरंगी, सिद्धनाथ सिंह, संतोष कुमार सिंह, बांके बिहारी शामिल रहे। 

तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन पलटा, चालक गंभीर

अनूपपुर 4 अक्टूबर की दोपहर नेशनल हाईवे सडक मार्ग के समीप बंजारी चौक के पास बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 बीबी 0733 जो की अनूपपुर से बुढानपुर जाते समय अचानक तेज रफ्तार होने पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिसमे वाहन चालक सचिन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो की मदद से कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया तथा सूचना पुलिस को को दी गई। 

दो फरार वारंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर थाना करनपठार अंतर्गत स्थाई वारंटी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी एसएस परस्ते ने बताया कि आरोपी कृष्णा सिंह पिता काशी सिंह गोंड़ उम्र 30 वर्ष निवासी रनईकापा प्रकरण क्रमांक 570/14 धारा 294, 323, 506 के मामले में वर्ष 2014 से फरार चलने तथा आरोपी नवल सिंह पिता जासू सिंह गोंड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खरसोल का थाना राजेन्द्रग्राम में प्रकरण क्रमांक 710/15 धारा 294, 323, 324, 325 के मामले में वर्ष 2015 से लगातार फरार चल रहे थे, जिन्हे एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के निर्देशन में गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। 

वन भूमि से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर वन परिक्षेत्र अनूपपुर में वनमंडलाधिकारी के निर्देशन में ग्राम बेलापार पिपरिया में ट्रैक्टर के माध्यम से रेत का अवैध उत्तखनन व उसका परिवहन किए जाने पर वन परिक्षेत्राधिकारी अशोक निगम सहित परिक्षेत्र सहायक लोकमणि रौतेल, रिचर्ड रेगिराव, आर.पी. पटेल, वनरक्षक बलभद्र चौबे, बाल सिंह परस्ते, संतोष श्रीवास्तव, माधव सिंह, शंकरदीन द्विवेदी, जगत सिंह मसराम, सुरेश प्रजापति राजबली साकेत, दिनेश रौतेल, अंगेश्वर साहू, सुरक्षा श्रमिक प्रभाकर सिंह द्वारा तिपान नदी से अवैध उत्खनन में लगे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 9448 वाहन को रोककर वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालक द्वारा मौके पर किसी तरह के दस्तावेज नही दिखाया गया, जिसके बाद ट्रैक्टर को सीतापुर वन नर्सरी में खड़ा करते हुए वन अपराध अधिनियम 1927 की धारा 33 (1)ख, 52, 41 के तहत कार्यवाही की गई। वहीं ट्रैक्टर पुरूषोत्तम पटेल निवासी पिपरिया का बताया जा रहा है। 

बाक्साईड से लोड डंफर पलटा

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत गायत्री मंदिर के तेज रफ्तार बाक्साईड से लोड डंफर क्रमांक एमपी 18 जीए 1420 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जहां डंफर चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे आसपास के लोगो ने अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया एवं सूचना पुलिस को दी गई।

जनभागीदारी बैठक में पारित प्रस्ताव में संशोधन करने अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर जनभागीदारी बैठक में पारित प्रस्ताव में संशोधन करने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर द्वारा शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया, जहां ज्ञापन के माध्यम से उन्होने बताया कि इस महाविद्यालय में २७ सितम्बर को जन भागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें महाविद्यालय द्वारा जनभागीदारी मद से छात्रो से प्रवेश के समय लेने वाली शुल्क 300 रूपए से बढ़ाकर 700 रूपए कर दिया गया है, जो की छात्र हितों पर दोगुना बोझ है। इसे संशोधन करके अधिकतम 400 किया जाए, जनभागीदारी से वर्तमान में कार्यरत शिक्षक न्यायालयीन प्रक्रिया से दोबारा कार्य कर रहे है उनकी भर्ती के लिए कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नही कराया गया है विज्ञापन प्रकाशित न होने की वजह से योग शिक्षक इस वर्ष महाविद्यालय में नही आ पाए विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल न्यायालयीन प्रक्रिया बहाल कर नवीन विज्ञापन प्रकाशित कराए जाए, जनभागीदारी में रखे गए शिक्षको का वेतन 8 हजार प्रति माह कर दिया गया जबकि उनका वेतन 1 वर्ष पूर्व भी 5 हजार से 6 हजार किया गया था वर्तमान में कार्यरत जनभागीदारी शिक्षक शासन के विरूद्ध न्यायलीन प्रक्रिया से कार्य कर रहे है इनका नया विज्ञापन जारी होने पर नया वेतन दिया जाना उचित रहेगा।

अवैध शराब परिवहन करते मुकेश गिरफ्तार

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिना नंबर की दो पहिया वाहन स्कूटी में अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए आरोपी मुकेश पिता सीताराम उम्र 26 वर्ष निवासी पन्ना हाल निवास चचाई को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि मुकेश राय को बकान नदी पुल के पास से स्कूटी को रोका गया, जहां जांच के दौरान स्कूटी में 23 पाव एवं 12 हाफ अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। 

श्रमिको के शोषण पर भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरभारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर 4 अक्टूबर को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में कार्यरत श्रमिकों के हो रहे शोषण के विरोध में भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई एवं विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ चचाई द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय अनूपपुर में कलेक्टर को भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री शिवकुमार राठौर, भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव रामजी चौरसिया के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रत्येक माह की 7 अक्टूबर तक वेतन का भुगतान, उपस्थिति पत्रक, वेतन पर्ची, सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जाने के बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिती दर्ज कराने एवं उसी के अनुसार वेतन का भुगतान कराए जाने, ठेकेदार द्वारा श्रमिकों के वेतन में से आधी मजदूरी वापस ली जाती है एवं मजदूरी न लौटाने पर काम से निकाल दिया जाता है जिस पर रोक लगाए जाने, बोनस अर्जित अवकाश का भुगतान नही किए जाने आदि समस्यायों को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया एवं श्रमायुक्त द्वारा इंदौर में भी प्रकरण दर्ज कर पेशी कर तत्कालीन मुख्य अभियंता महोदय को उक्त समस्यायों के समाधान के निर्देश दिए गए थे। तब तत्कालीन मुख्य अभियंता ने परिपत्र निकाल कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया था। लेकिन चचाई पावर हाउस में भ्रष्टाचार चरम पर है और आज दिनांक तक श्रमायुक्त महोदय के निर्देशों का पालन नही किया गया। जिससे श्रमिकों में काफी रोष है एवं जल्द ही मांगे पूरी नही होने की दशा में भारतीय मजदूर संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौपने में भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वच्छता सर्वेक्षण में नपा अनूपपुर को मिला प्रदेश में 10 एवं संभाग में पहला स्थान


नपाध्यक्ष, सीएमओ एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी सम्मानित
अनूपपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन मध्यप्रदेश नंबर 1 एक दिवसीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह 4 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित किया गया, जहां प्रदेश के 378 नगर पालिका एवं नगर पंचायत के स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका अनूपपुर प्रदेश में 10 वॉ स्थान एवं संभाग में पहला स्थान रहा। जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह, आयुक्त गुलशन बाबरा, सचिव विवेक अग्रवाल द्वारा नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, नपा अधिकारी आशीष शर्मा एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी शिविका श्रीवास्तव को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जहां स्वच्छता सर्वेक्षण में अनूपपुर नगर पालिका को प्रदेश में 10 एवं शहडोल संभाग में पहला स्थान आने पर नपाध्यक्ष रामखेलवान राठौर ने सफाई कामगारो, नगर के लोगो सहित सभी वार्डो के पार्षदो को स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करने के धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इंगांराजवि के 18 सहायक प्राध्यापक 1 ट्रेजरर ऑफिसर में चयनित

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के आठ विभागों के 19 छात्रों का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित अस्सिटेंट प्रोफेसर और 1 छात्र का ट्रेजरर ऑफिसर की परीक्षा में चयन हुआ है। चयनित छात्रों ने प्रदेश में उच्च शिक्षा के प्रसार और समाज के गरीब तबके के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया है। रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. तन्मय कुमार गोहराई ने बताया कि उनके विभाग के छह छात्र शिव कुमार सिंह श्याम,ऋषिकेश चंद्रवंशी, नरेंद्र कुमार राजपूत, लाल सिंह बंजारा, ललिता सिंह और सुनील सिंह का आयोग की अस्सिटेंट प्रोफेसर परीक्षा में चयन हो गया है। सभी छात्र विभाग के प्रतिभावान छात्रों में शामिल रहे हैं। संकायाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कॉमर्स एवं मैनेजमेंट संकाय के चार छात्रों-परमेश्वर मारावी, बेबी धु्रवे,रानी सिंह और राज कुमार सिंह ने अस्सिटेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। विभाग की ही शांति ने आयोग की ट्रेजरर ऑफिसर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय ने बताया कि इतिहास विभाग के राजकुमार सिंह, समाज शास्त्र एवं सामाजिक मानव विज्ञान की नूतन केवट, भूगोल के जितेंद्र सिंह धु्रवे ने भी प्रदेश लोक सेवा आयोग की अस्सिटेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जितेंद्र सिंह मूल रूप विश्वविद्यालय के निकट स्थित ग्राम लालपुर के निवासी हैं जिन्होंने अपनी लगन से पूर्व में यूजीसी की जेआरएफ परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के राकेश सिंह परस्ते और तुलसी रानी पटेल और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व के हीरा सिंह गौंड और राजनीति विज्ञान विभाग के विक्रमजीत सिंह और शिवानी मौर्या ने भी आयोग की अस्सिटेंट प्रोफेसर परीक्षा पास कर ली है। चयनित छात्रों ने अपनी सफलता के लिए विभाग के शिक्षकों, विश्वविद्यालय में उपलब्ध ब्राडबेंड, लाइब्रेरी और अत्याधुनिक लैब जैसी सुविधाओं को दिया है। कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अन्य छात्रों से भी इसी प्रकार सफलता के नए आयाम छूने के लिए प्रेरित किया है।

 

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

रेत से लदे दो ट्रैक्टर वाहन पुलिस ने किए जब्त, थाने में हुआ हंगामा

अनूपपुर ग्राम केल्हौरी के सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन में चचाई पुलिस ने रेत से लदे दो वाहन को जब्त कर थाने ले आई। जब्त किया गया ट्रैक्टर एमपी 18 एए 8664 और नीले रंग की बिना नंबर की एक ट्रैक्टर शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रैक्टर चालक ने तहसीलदार से अनुमति का कागज पुलिस को दिखाया। लेकिन पुलिस इससे संतुष्ट नहीं हुई। पुलिस का कहना था कि रेत सोन नदी के केल्हौरी घाट से लाते हुए पकड़ा गया है। दोनों ट्रैक्टर केल्हौरी के उस घाट से रेत उत्खनन कर कर ला रहे थे जो खदान के नाम पर शासन द्वारा चिह्नित हीं नहीं की गई है। बताया जाता है कि चचाई पुलिस द्वारा जब दोनों वाहनों को थाने ले आई तो दर्जनों ट्रैक्टर मालिक और उनके गुर्गे भी थाने पहुंचकर पुलिस पर छोडऩे का दबाव बनाया। जहां बात नहीं बनने पर पैसे लेने के झूठे आरोप लगाने की चेतावनी दी। यही नहीं थाने के बाहर पुलिस को देख लेने की धमकी देते हुए सड़क जाम व धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी। 

नेशनल स्ट्रांगमैन चौम्पियन में प्रियंका वैश्य बनी स्ट्रांगविमेन ऑफ इंडिया

अनूपपुरजिले की बेटी ने एक बार फिर से जिले का नाम रोशन करते हुए अपना मुकाम बरकरार रखा भाजपा जिला अध्यक्ष अधाराम  वैश्य की पुत्री प्रियंका बैश्य ने नेशनल स्ट्रांगमैन चौम्पियन प्रतियोगिता में देश भर से आए हुए प्रतिभागियों को मात देते हुए अपने नाम का डंका प्रदेश के अंदर बजाया है। नेशनल स्ट्रांगमैन चौम्पियनषिप 2018 का आयोजन में देशभर आए खिलाडि़यों ने अलग-अलग कैटेनरी और इवेंट में अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन किया। ताकत से ज्यादा आत्मशक्ति के बल पर खिलाडि़यों ने 200 किलो वनज के ऑब्जेक्ट कोक उठाकर फिनिश लाइन पर पहुॅचकर पूरा किया। यहां परे प्रेस, फ्रेम, कैरी,लोड रेस और एक्सले डेडलिफ्ट गेम्स में ७५,९० और १०५ किलो की कैटेगिरी में खिलाडिय़ो ने अपना दमखम और जोष दिखाया। पुरूष वर्ग में ललित यादव स्ट्रॉंगमैन ऑफ इंडिया व महिला वर्ग में प्रियंका वैष्य बनी स्ट्रांगविमेन ऑफ इंडिया बनी। इस चौम्पियन से दिसम्बर में गोवा में होने वाले वल्र्ड चौम्पियन के लिए भी चुना गया है। म.प्र. स्ट्रॉंगमैन एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अनंव घोष ने बताया कि पहली बार इस खेल के लिए भारतीय टीम का गठन भोपाल से किया गया। 

सरपंच पति चला रहा पंचायत, बिना कार्य के आहरित की राशि

मामला पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत पटना का
राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पटना के सरपंच विमला मौर्य के पति रामेश्वर पंचायत के कार्यो पर स्वयं सरपंच बनकर पंचायतो मे होने वाली आम सभा मे दिशा निर्देश देने के साथ आम सभा मे बने प्रस्तावों पर अपनी पत्नी के हस्ताक्षर करने तक करने का मामला सामने आया, जहां सरपंच विमला मौर्य पति परमेश्वर के आदेशो का पालन सरपंच विमला मौर्य घर पर ही रहकर करती है। जानकारी के अनुसार रामेश्वर पूर्व मे उक्त पंचायत का सरपंच रह चुका है। वर्तमान मे विमला मौर्य सरपंच चुनी गई है पूर्व से ही पूरे पंचायत को भ्रष्टाचार की चपेट मे ले चुके सरपंच पति आज भी पंचायत मे दखलअंदाजी करने से बाज नही आ रहा है रामेश्वर ने अपने कार्यकाल व पत्नी विमला मौर्य के कार्यकाल मे गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यो, फर्जी बिलो का आहरण आदि का अंबार लगा है। ग्रामीणो द्वारा उच्च अधिकारियो से की गई शिकायतो पर भी इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है।
गुणवत्ताहीन कार्यो की भरमार
ग्राम पंचायत पटना मे निर्माण कार्यो पर भारी अनियमित्ता बरती गई है, जिसकी शिकायते ग्रामीण लगातार जनपद पंचायत और जिला पंचायत मे करते रहे है किन्तु जनपद पंचायत मे पदस्थ अधिकारी जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर इतिश्री कर देते है, जब कि रपटा कम स्टाप डेम ग्राम पंचायत पटना के बधार मे 5 लाख रूपए से बनाया गया है जो गुणवत्ता विहीन है। ई-पंचायत भवन मे शौचालय निर्माण मे आहरित राशि 2 लाख 40 हजार 659 रूपए की कि गई है जबकि इस ई-टॉयलेट पर महज 40 हजार रूपए ही खर्च हुए है। इसी क्रम मे आंगनबाड़ी भवन 9 लाख रूपए की लागत से बनवाया गया, जिसे महज देखने से उसके निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर प्रश्रचिन्ह खड़े हो गए है।
फर्जी भुगतान की लंबी है सूची
ग्राम पंचायत पटना मे लगभग सभी निर्माण कार्यो पर सरपंच पति द्वारा अपने करीबियो के नाम पर पैसे आहरित किए गए है और इनका फर्जी तरीके से ईपीओ कर दिया गया है। ईपीओ क्रमांक 180689 दिनांक 17 नवम्बर 2015, इपीओ क्रमांक 169680 दिनांक 8 नवम्बर 2015 ईपीओ क्रमांक 170120, दिनांक 9 नवम्बर 2015 ईपीओ क्रमांक 352050 दिनांक 19 मार्च 2016 ईपीओ क्रमांक 312076 दिनांक 8 फरवरी 2016 के साथ अनगिनत भुगतान इसी तरह फर्जी ईपीओ के माध्यम से अपने चहेते एवं रिस्तेदारो को कर दिए गए है।
चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी बना नरेगा का मजदूर
वर्तमान मे विमला मौर्य के पति रामेश्वर मौर्य ने ग्राम पंचायत पटना में ही अपने पिता सुखलाल उर्फ  शुक्ला के नाम से फर्जी आहरण नरेगा का मजदूर बनाकर किया गया जबकि सुखलाल चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है जो कि पशु चिकित्सालय राजेन्द्रग्राम मे पदस्थ थे। रामेश्वर द्वारा खुद के कार्यकाल मे पिता समेत पत्नी विमला मौर्य वर्तमान सरपंच एवं तात्कालीन सरपंच खुद रामेश्वर के नाम से नरेगा मे मजदूरी करना दर्शाया गया है।
बिना नलकूप के निर्माण गबन की राशि
कपिलधारा कूप निर्माण समय लाल के घर मे कागजो पर कराया गया है किन्तु वास्तविता पर वहां कोई कूप का खनन नही हुआ है तथा उसकी राशि भी गबन कर ली गई। रामेश्वर व सरपंच विमला मौर्य द्वारा कई कार्यो मे बिना निर्माण किए भी राशि आहरित कर ली गई है। सचिव उपयंत्री को इसकी भनक तक नही लगी।
इनका कहना है
तत्काल मामले की जांच कराई जाकर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रभात द्विवेदी, सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ 

चार फरार वारंटी सहित, 1 लाख 20 हजार के सरिया चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेन्द्रग्राम थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत दो अलग-अलग मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार 9 सितम्बर को कान्हा ट्रेडर्स के सामने से चोरी की शिकायत दुकान संचालक मनोज गुप्ता ने थाने में शिकायत की थी, शिकयत में 12 एमएम के 14 बंडल 8 क्विंटल 70 किलो कीमत ४० हजार, 10 एमएम के 14 बंडल वजन 8 क्वि. कीमत 36 हजार, 8 एमएम के 14 बंडल वजन 9 क्विटल कीमत 42 हजार रूपए के लोहे की सरिया चुराकर ले गया। शिकायत के बाद थाना प्रभारी एस.एस. परस्ते के दिशा निर्देश मे चेकिंग के दौरान थाना करनपठार के एसआई अमीन खान द्वारा वाहन पकड़ गया, लेकिन चोर मौके से फरार हो गया। जहां पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर पता तलाश प्रारंभ की गई। जहां उक्त वाहन संजय शेर निवासी सोहागपुर शहडोल के नाम का होना पाया गया है। जहां पुलिस ने वाहन मालिक से पूछताछ की गई जहां वाहन मालिक ने बताया कि लखन लाल यादव, रवि और विजय तीनो निवासी सोहागपुर उक्त दिनांक को वाहन लेकर गए थे किन्तु घटना दिनांक से फरार है। जिसके बाद पुष्पराजगढ़ एसडीओपी प्रतिपाल सिंह एवं थाना निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो के दिशा निर्देशन मे एएसआई अकबर खान ने वाहन मालिक पर लगातार दबाव बनाया तब जहां वाहन मालिक ने आरोपियो को पकड़वाने मे मदद की वहीं दूसरे मामले में कई वर्ष से फरार चल रहे चार वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसमें प्रकरण क्रमांक 538/15 धारा 498 अ, 506, 34 के अपराधी गुड्डी बाई पति इन्द्रलाल यादव उम्र 40 वर्ष, संतोष उर्फ  राजू यादव उम्र 25 वर्ष, इन्द्रलाल पिता अमरशाह यादव उम्र 42 वर्ष सभी निवासी मझगवां, सुशीला बाई पति बब्बू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी हवेली को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है।

शिक्षकों और छात्रों ने सफाई के लिए किया प्रेरित, गांधी को बताया सत्य और निष्ठा की प्रतिमूर्ति



इंगांधीराजवि गांधी और शस्त्री को किया याद
अनूपपुर/अमरकटंक गांधी जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के शिक्षा संकाय ने स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकाय के शिक्षकों और छात्रों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सत्य और निष्ठा की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके आदर्शो के अनुरूप परिसर में सफाई अभियान चलाते हुए निरंतर स्वच्छता का संदेश दिया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी.डोनूर ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सच्चाई, शांति और अहिंसा का संदेश पूरे विश्व को दिया, साथ ही स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए कई अभियान शुरू किए। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने सच्चाई, लगन और ईमानदारी की अभूतपूर्व मिसाल दी जिससे छात्रों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। संकायाध्यक्ष प्रो.संध्या गिहर ने शिक्षा संकाय के छात्रों को ईमानदारी और लगन से आगे बढऩे और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में डॉ. हरिहरन ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ. शिखा बनर्जी, देवी प्रसाद सिंह, डॉ. मारिया, कृष्णकांत सिंह, द्विमालु बसूमातारी, जितेंद्र तिवारी, सूरज प्रकाश, अमोद कुमार, प्रकाश जगत, धर्मेंद्र श्रीपाल, योगेंद्र शुक्ल, शुभेंद्र सिंह, अनुराग बारी आदि उपस्थित थे। अभियान के अंतर्गत कैंपस को साफ बनाने के साथ कूड़ेदान का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया।

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

तेज रफ्तार की अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक गम्भीर

अनूपपुरबिजुरी से चलकर कोतमा की ओर जा रही कार एमपी 65 सी 1732 राष्ट्रीय राजमार्ग ३४ पर कोतमा रीवा हाऊस के पास अनियंत्रित होकर हुई पलट गई। जिसमें चालक की हालत गंभीर बताई जाती है। ग्रामीणों द्वारा कोतमा पुलिस को सूचना देकर मौके पर घायल चालक को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वाहन की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत

अनूपपुरवेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरा के मैरटोला में ट्रक से दब कर डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सिंघौरा में निवास करने वाले मनोज यादव पिता रामप्रसाद यादव के डेढ वर्षीय बालक सागर यादव जो की अपने घर से निकल कर चलते-चलते रोड पर आ पहुंचा उसी समय तेज रफ्तार आ रही माजदा 1109 के नीचे आ जाने से घटना स्थल पर ही बालक की मौत हो गई। वहीं चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक विरेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक अरविंद राय, आरक्षक अब्दुल कलीम, कुलदीप सिंह, रामकमल तिवारी ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस को ग्रामीणो ने बताया की गांव का ही वाहन चालक रामनरेश यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 वर्ष जो की छत्तीसगढ़ जिला रायपुर का वाहन चलाता है, जो की गांव आया हुआ था। जहां वाहन लेकर रायपुर जा रहा था, जिससे दुर्घटना हुई है। वहीं वाहन का नंबर किसी भी ग्रामीणो ने नही दिखा था।


गांधी जयंती के अवसर रेलवे प्रशासन एवं मजदूर कांग्रेस ने चलाया स्वच्छता अभियान

अनूपपुर। रेलवे प्रशासन व रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व मे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम शिवम रेलवे चिल्ड्रन पार्क मे 2 अक्टूबर को अभियान के समापन में सफाई श्रमदान एवं स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम के साथ किया गया। रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, मुख्य स्टेशन अधीक्षक एस.दास के विशेष उपस्थिति मे एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धरमवीर सिंह के दिशा-निर्देश मे पार्क की सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम मे पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा, कमर्शियल सुपरवाइजर दिलखुश, सफाई प्रभारी अजय चौधरी द्वारा श्रमदान कर गांधी जयंती मनाई गई। रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल नेता श्री राव ने बताया कि डीआरएम बिलासपुर आर.राजगोपाल, एडीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार के निर्देश पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के तहत बिलासपुर रेल मंडल के सभी स्टेशन व रेल परिसर, रेल कॉलोनियों मे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई, वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। 2 अक्टूबर को गांधी शास्त्री जयंती पर स्वच्छता सामूहिक संकल्प और श्रमदान के साथ संपन्न हुए। सभी ने महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलकर श्रमदान कर भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इसके तहत शहडोल व उमरिया में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भालू के तीन शिकारी वन विभाग की गिरफ्तार में

 20 नग नाखून, 4 केनाईन दांत सहित हथियार जब्त

अनूपपुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर वनपरिक्षेत्र जैतहरी बीट उमरिया के ग्राम निगौरा में 27 सितम्बर  की सुबह घायल 4 वर्षीय मादा भालू की हत्या कर उसके नाखून और पंजा काटने के मामले में वनविभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर शिकारियों के घर से नाखून, पंजा सहित धारदार हथियार भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार शिकारियों में 35 वर्षीय रामसिंह उर्फ भुक्कू पिता विटाला सिंह गोंड, छोटेलाल सिंह पिता लाल सिंह गोंड तथा 25 वर्षीय रोहन पिता मोटे सिंह गोंड शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया है। बताया जाता है कि 25 सितम्बर की रात अज्ञात मालगाड़ी की ठोकर में 4 वर्षीय मादा भालू घायल हो गई थी, जिसके पीछे के दोनों पैर टूट गए थे, भालू घसीटते हुए निगौरा गांव की ओर चली आई। जहां 27 सितम्बर की सुबह ग्रामीणों ने उसे जंगल के आसपास देखा और इसकी सूचना वनविभाग को दी। लेकिन 28 की सुबह उमरिया बीट वनरक्षक ज्ञानचद्र नागेश ने भालू को गांव के जुगवानी नाला के पास मृतावस्था में पाया। भालू के चारो पंजे व नाखून सहित अंग गायब मिले। मामले में सीसीएफ शहडोल एके जोशी, वनमंडलाधिकारी जेएस भार्गव के निर्देश पर एसडीओ श्रीकांत शर्मा ने कुछ वनरक्षक कर्मचारियों को सादी वर्दी में गांव में लगाकर सूचना एकत्रित करवाया, जिसमें जैतहरी पुलिस की सहायता लेते हुए संदेह के आधार पर तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया, जहां पुलिस व वनविभाग अधिकारियों की पूछताछ में तीनो आरोपियों ने रात के दौरान झाड़ी में छिपे भालू को पत्थर से मार-मारकर मौत के घाट उतारने तथा तेज धारदार हथियार से उसके अंगों के काटने की बात कबूली। आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने रामसिंह उर्फ भुक्कू के बाड़ी से भालू का पंजा एवं पांच नग नाखून के साथ लोहे के गड़ासा, टांगी, लोहे का पंजा बरामद किया। जबकि छोटेलाल सिंह के बाड़ी से भालू का 10 नग नाखून एवं टांगी तथा तीसरे आरोपी रोहन सिंह के बाड़ी से पांच नग नाखून बरामद किया। शिकारियों की गिरफ्तारी में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेश बहादुर सिंह के साथ ए.के.निगम, आरडी कोल, सहायक उपनिरीक्षक जैतहरी सीताराम मिश्रा, आर.एस.सिकरवार, रमेश सिंह पाटले, जगदीश सिंह मराबी सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।

ग्रामीण आदिवासी महिलाओं ने सीखे स्वाबलंबी बनने के गुर

 सोयाबीन और शहद के दिया गया प्रशिक्षण
अनूपपुर कौशलयुक्त आजीविका संसाधनों के विस्तार के लिए इंदिरा गाँधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक प्रबंधन ने आजीविका व्यापार केंद्र (एलबीआई) का संचालन किया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित पिछड़े आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लोगों को स्वाबलंबी बनाना है। कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी के मार्गदर्शन में एलबीआई निरंतर कार्य कर रहा है। यह बात विश्वविद्यालय के आजीविका व्यापार केंद्र (एलबीआई) के समन्यवयक डॉ.आशीष माथुर ने कही। डॉ. माथुर आजीविका व्यापार केंद्र में कृषि विज्ञानं केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोया और शहद प्रसंस्करण क्षेत्र अत्यंत वृहद् और महत्वपूर्ण आजीविका क्षेत्रों में से एक है। वनांचल और कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण ये दोनों ही उत्पाद यहाँ प्रचुर मात्र में उपलब्ध हैं। उन्होंने कृषक महिला सदस्यों को कृषि क्षेत्र में स्वाबलंबी बनने के साथ-साथ एक मजबूत आजीविका संसाधन तैयार करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. माथुर ने बताया की कुलपति के मार्गदर्शन में शुरुआती छ: माह तक क्षेत्रीय लोगों को उनके उत्पाद को नि:शुल्क प्रसंस्करण किया जाएगा, जिसका समुचित विक्रय कर अधिक मुनाफा होगा। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को व्यवस्थित प्रसंस्करण प्रक्रिया से जुड़कर लाभार्जन करना है। कार्यशाला के दौरान एलबीआई के लाइजनिंग अधिकारी अवकाश गर्ग, इंस्ट्रक्टर शिवेंद्र तिवारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनीता ठाकुर, योगेश राजपूत, संदीप चौहान ने भी कृषक महिलाओं का मार्गदर्शन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र की ४० महिला कृषकों ने सोया और शहद प्रसंस्करण के आधुनिक तरीकों की जानकारी ली। खाद्य वैज्ञानिक सुनील राठौर ने बताया कि शरीर को तंदरुस्त और बलवान बनाने के लिए हमारे शरीर को प्रतिदिन ब$डी मात्रा में प्रोटीन की आवश्यकता होती है। सोया प्लांट से दूध निर्माण प्रक्रिया समझाते वक्त महिला .षकों को सोयाबीन की महत्वता भी बताई गई। इंस्ट्रक्टर शिवेंद्र ने बताया कि सिर्फ ४ किलोग्राम दूध से हम उच्च प्रोटीन और गुणवत्ता वाला २४ लीटर सोया दूध प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस दूध के जरिये ५-६ किलोग्राम जायकेदार पनीर (टोफू) का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि दूध से निर्माण किये जाने वाले पनीर की कीमत जहाँ बाजार में ३ सौ रुपये प्रति किलोग्राम होती है जबकि सोयाबीन से बनाये जाने वाले स्वादिष्ट पनीर की कुल लागत प्रति किलोग्राम डेढ़ सौ रुपये के करीब आती है।
विश्वविद्यालय करेगा सबसे सस्ते शहद का उत्पादन

समन्यवयक डॉ. आशीष माथुर ने बताया कि अत्याधुनिक शहद पैकेजिंग मशीनों के जरिये जल्द ही विश्वविद्यालय प्रबंधन सबसे सस्ते शहद प्रसंस्करण की क$डी तैयार करेगा। उन्होंने बताया की कुलपति के निर्देशन में केंद्र प्रसंस्कृत खाद्य प्रशिक्षण के दौरान अमरकंटक के शुद्घ परिवेश में उत्पन्न शहद को सबसे सस्ते दरों में लोगों तक पहुंचाएगा। क्षेत्रीय ग्रामीणों के जरिये अमरकंटक क्षेत्र में शहद श्रृंखला की शुरुआत की जाएगी। इसके जरिये क्षेत्रीय जन शहद विक्रय में मुनाफा कमा सकेंगे।

स्वच्छता सम्मान समारोह में कलेक्टर ने दिलाई मतदाता शपथ

अनूपपुरजिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के प्रयास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों निगरानी समिति के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत हर्री में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने उपस्थित मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं को बनाए रखने, निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलायी। कलेक्टर ने कहा हर एक महत्वपूर्ण है, लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल सभी जनो का मताधिकार है आपने सभी नागरिकों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है। डॉ सिडाना ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से कहा आप भी बड़े होकर एक दिन जिम्मेदार नागरिक बनेंगे, आपने बच्चों से घर में अपने अभिभावको को मतदान करने के संदेश का संप्रेषण करने के लिए कहा। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष मनोज राठोर, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, एवं ग्राम पंचायत हर्री के नागरिको ने मतदान करने की शपथ ली।

निबंध,चित्रकला प्रतियोगिता के साथ रैली निकाल कर मनाई गांधी जयंती

अनूपपुर शासकीय (बालक) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के मौके पर स्वच्छता के लिये बच्चो मे जागरुकता लाने के लिये स्कूल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, जिसमे स्वच्छता पर निबंध, चित्रकला एवं स्वच्छता पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। साथ ही सामाज घर परिवार मे स्वच्छता के लिये जागरुकता हेतु रैली निकाली गई। कार्यक्रम मे स्कूल के प्राचार्य बी.के.यादव,विनोद मालवीय, माधुरी राठौर,शालीनी गुप्ता व अन्य शिक्षक उपस्थिति रहे।

अमरकंटक ताप विधुत गृह व सत्य साँई परिवार बजार में सफाई कर मनाई गांधी जयंती

अनूपपुर/ चचाईस्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर 2 अक्टूबर गाँधी जयंती पर अमरकंटक ताप विधुत गृह चचाई द्वारा व सत्य साँई परिवार के मार्गदर्शन मे मुख्य अभियंता आर.के.गुप्ता सपत्निक कान्ता गुप्ता बाजार क्षेत्र में झाडू लगा कर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके पूर्व गाँधी जी के छायाचित्र पर श्राध्दासुमन अॢपत कर श्राध्दांजलि दी। इस मौके पर अमरकंटक ताप विधुत गृह के अधिकारी कर्मचारियो ने झाडू लगा कर सफाई किया और लोगो को  स्वच्छता का संदेश दिया। इस पूरे कार्यक्रम में सत्य साँई परिवार व सिविल विभाग के सहयोग रहा।

भालूमाड़ा में भाजपाईयो ने सफाई अभियान चलाकर मनाई गांधी जयंती

भालूमाड़ा नगर पालिका परिषद पसान के वार्ड क्र. 16 में भाजपा के पदाधिकारियों ने झाड़ू लगाकर गांधी जयंती पर स्वच्छता का संदेश दिया गया। गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में एक कदम बढ़ाते हुए राम जानकी मंदिर के पास झाड़ू लगाकर गांधी जयंती मनाई गई जिस में मुख्य रूप से पूर्व नपायक्ष,पसान राम अवध सिंह, पसान मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मिंटू सिंह,बाहुबली सिंह, हसन अंसारी, हर्षवर्धन सिंह, केशर अली, सचिन जयसवाल, आकाश रजक,अमीन अहमद, रघुवंश सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

धान की फसल पर मंडराता सूखे की मार, तीखी धूप से खेतों पडऩे लगी दरार



बारिश के अभाव में पीली पडी धान
अनूपपुर मौसम की बेरूखी के कारण खेतो की नमी सूखने से किसान अपनी फसलो को लेकर चिंतित है, पानी की कमी के कारण खेतों में लगी खरीफ की फसलें अब पीली पडऩे लगी है। मानों पीले रंग के फसल में नजर आने लगा है। जिले की एक लाख 79 हजार हेक्टेयर खरीफ फसलों पर सूखे का साया मंडराने लगा है। सितम्बर माह के दौरान एकाध दिनों हुई बूंदाबांदी के उपरांत बारिश की झमाझम खेतों की फसलों को नसीब नहीं हुआ है। जिससे धान की खेतों में दरार पडने लगी है। पीले धान और खेतों के दरार देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच आई है। किसानों का कहना था कि शुरूआती बारिश की मार से बचकर निकले तो अब तैयार फसल नमी के अभाव में पीली पडऩे लगी है। उनका मानना है कि आसमान साफ होने के कारण धूप बैशाख माह के सामान गर्माहट लिए धरती पर पड़ रहा, जिसके कारण कल तक खेतों में बनी नमी अब सूखे खेतों में तब्दील हो गई है। खेतों में गायब नमी के कारण दरान पडऩे लगी है और फसल पीले पडऩे लगे हैं। वहीं अन्य फसलों में भी बारिश की कमी दिखने लगी है। हालांकि दलहनी फसलों को इससे खास नुकसान नहीं होगा, लेकिन धान सर्वाधिक प्रभावित फसल मानी जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले में खरीफ फसल की बुवाई में अनाज की फसलो में धान के लिए 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर, ज्वार 200 हेक्टेयर, मक्का 14 हजार हेक्टेयर, दलहन फसलो में अरहर 10 हजार हेक्टेयर,मूंग 1 हजार हेक्टेयर, उड़द 4 हजार हेक्टेयर तथा तिलहन की फसलों में मूंगफली 1 हजार हेक्टेयर, तिल 1 हजार 500 हेक्टेयर, सोयाबीन 6 हजार हेक्टेयर, रामतिल 8 हजार 500 हेक्टेयर में बोनी किया गया है।
कृषि विभाग का कहना है कि अब धान सहित अन्य खरीफ की फसलों में दाने बनने के साथ पुष्ठ होती है। लेकिन खेतों से नमी गायब है। बड़े किसान सिंचाई पम्प से खेतों की सिंचाई तो कर सकेंगे, जबकि छोटे किसानों की फसल पानी के अभाव में प्रभावित होगी। वही किसानो का कहना है कि बारिश के पानी से फसल को फायदा होता है अगर बारिश नही हुई तो सूखे की मार झेलनी पडेगी। आंकड़ों को देखा जाए तो वर्ष 2015 के उपरांत जिले में औसत बारिश का आंकड़ा हजार मिमी बारिश का आंकड़ा पार नहीं कर सका है। जबकि वर्ष 2014 में 1048.65. मिमी के बाद वर्ष 2015 में 637.89 मिमी तथा वर्ष 2016 में 848 मिमी तथा वर्ष 2017 में 764.2 मिमी वर्षा का आंकड़ा ही दर्ज हो सका था। बारिश के अभाव में सोननदी सहित अन्य जिले की मुख्य नदियों में 5-7 फीट मोटी धार चलने की जगह कमरभर पानी भी नहीं बह पाया है। 1 जून से आरम्भ हुई बारिश में अगस्त माह तक मात्र 696.8 मिमी औसत बारिश दर्ज हो सकी है, जबकि सितम्बर माह के दौरान बारिश हुई ही नहीं। इस सम्बध में जब उपसंचालक कृषि से बात की तो उन्होने कहा कि इसका आकंलन कराया जायेगा तभी कुछ कह पाऊगा।

सीसीएफ की मनाही के बाद भी मजदूरो की जगह जेसीबी से खुदवा दिया पैंच

अनूपपुर। कोतमा वनपरिक्षेत्राधिकारी ने पौराधार के जंगल में जेसीबी मशीन से पैंच की खुदाई करवा दी। जिसपर शहडोल सीसीएफ ने भी इस कार्य के लिए पूर्व में मनाही करने की बात कहते हुए हो रही खुदाई को तत्काल रोकने की बात कही। अनूपपुर प्रवास के दौरान सीसीएफ शहडोल ने पौराधार के जंगल में जेसीबी से हो रही खुदाई तथा मीडिया में आने के बाद गम्भीरत दिखाते हुए तत्काल जेसीबी से खुदाई पर रोक लगाने तथा मजदूरों से खुदाई कराने के निर्देश दिए थे,बावजूद कोतमा वनपरिक्षेत्राधिकारी ने सीसीएफ के निर्देशों की अनदेखी कर जेसीबी से खुदाई करवा दी। बताया जाता है कि शनिवार 22 सितम्बर को नियम विरूद्ध तरीके से पौराधार के जंगल में जेसीबी मशीन से पेंच की खुदाई का कार्य आरम्भ किया गया था, जिसकी शिकायत सीसीएफ  शहडोल से करने के साथ साथ मीडिया द्वारा पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया गया था। जिसमें सीसीएफ  शहडोल के अनूपपुर प्रवास के दौरान समाचार पत्रों में छपी खबरो को प्रमुखता से लेते हुए डीएफओ, एसडीओ एवं रेंजर को ऐसे कार्यो पर तत्काल रोक लगाने को कहा था। लेकिन सीसीएफ के इस आदेश को दरकिनार करते हुए कोतमा रेंजर ने 30 सितम्बर को दो बीट गार्डो को भेजकर जेसीबी मशीन से जंगल में पेंच का निर्माण करा दिया। जबकि यह कार्य मजदूरों के द्वारा कराया जाना था।
इनका कहना है
यह कार्य मजदूरों से कराया जाना है, मैंने मना भी किया था। अभी डीएफ ओ अनूपपुर से बात करता हूं और अगले सभी प्रोजेक्टो में मशीन के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करता हूं।
ए.के.जोशी, सीसीएफ शहडोल।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...