अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के
बीच देशभर में गरीबों तथा लाचार जनों तक राहत-सहायता पहुंचाने का अभियान विभिन्न
स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सरकारी स्तर किया जा रहा है। बिजुरी
में राष्ट्रीय स्वंमसेवक संघ एवं सेवा भारती के साथ अन्य अनुषांगिक संघठनो द्वारा
जरूरतमंदों के बीच भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। संघ से जुड़े लोग
आमजनों के बीच जाकर जरूरतमंदों का पता लगा उनकी सहायता में कर रहे है। सरस्वती
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक अजय शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक दिनों
से अभी तक तथा लॉकडॉउन की समाप्ति तक कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होने बताया 1500
पैकेट
भोजन प्रतिदिन बस्तियों में पहुचाने का कार्य 50 से 70
स्वयंसेवको
द्वारा किया जा रहा है।
सोमवार, 20 अप्रैल 2020
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुचारू रूप से चल रही है उपार्जन प्रक्रिया
एसएमएस
प्राप्त होने पर कृषक सहजता एवं सुरक्षा के साथ कर रहे हैं उपज का विक्रय
अनूपपुर। जिले में उपार्जन प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के साथ
सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित की जा रही है। खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने
बताया कि रबी उपार्जन हेतु जिले में कुल 8 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए
हैं, प्रत्येक
केंद्र हेतु एनआईसी भोपाल से प्रतिदिन 6 कृषकों को उपार्जन हेतु एसएमएस
भेजा जा रहा है। कृषकों को सम्बंधित
उपार्जन केंद्र प्रभारी द्वारा भी सूचित किया जा रहा है। जिले में गेहूं उपार्जन
हेतु 1609 कृषकों ने पंजीयन कराया है। उपार्जन केंद्र में सोशल
डिस्टेंसिंग चिन्हांकन किया गया है। इसके साथ ही आगंतुकों के साबुन से हाथ धुलाने
की भी व्यवस्था की गयी है। राज्य शासन के निर्देशानुसार सौदा पत्रक के माध्यम से
कृषक व्यापारियों को भी अपनी उपज का विक्रय कर सकते हैं। सोमवार को 6 कृषकों
से 64 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है। इसमे दुलहरा में 2 कृषकों
ने 18 क्विंटल एवं कोतमा में 4 कृषकों ने 46
क्विंटल
गेहूं का विक्रय किया।
रविवार, 19 अप्रैल 2020
सकुशल वापस आए नवोदय के 26 विद्यार्थी
स्वास्थ्य जाँच में सभी स्वस्थ, 14 दिन तक रहेंगे होम क्वॉरंटीन में
कलेक्टर ने छात्रों को बताया होम क्वॉरंटीन में किन सावधानियों का रखना होगा ध्यान
अनूपपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के 26 छात्र वर्तमान में बोलांगीर (उड़ीसा) में अध्ययनरत थे, कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु देशव्यापी लॉकडाउन होने से उक्त सभी छात्र वापस अमरकंटक नहीं आ पा रहे थे। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर उक्त छात्रों एवं स्थानीय प्रशासन से सतत सम्पर्क में रहे, आपने छात्रों की आयु को दृष्टिगत रखते हुए छात्रों को वापस लाने हेतु राज्य सरकार एवं बोलांगीर ज़िला प्रशासन से सम्पर्क कर आवश्यक व्यवस्था की तथा नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी की अगुवाई में उक्त छात्रों को अनूपपुर वापस लाने हेतु संयुक्त दल को बोलांग़ीर (उड़ीसा) भेजा। दल द्वारा बच्चों को 19 अप्रैल रात्रि सर्वप्रथम ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां पर बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की गयी, सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए। सभी छात्रों को 14 दिनो के होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी बच्चों से उनका हाल पूँछा तथा बड़े ही प्यार एवं स्नेह से बच्चों को होम क्वॉरंटीन का मतलब एवं महत्व समझाया। आपने छात्रों को बताया आप सभी अगले 14 दिनो तक घर से बाहर नही निकलें, घर के सदस्यों को भी न छुएँ। साथ ही खाँसी, सिरदर्द, सर्दी अथवा बुखार की समस्या आए तो तुरंत ज़िला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222563 अथवा स्वास्थ्य विभाग के टेलीमेडिसिन नम्बर 07659-292131 पर सम्पर्क करें। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ दी हैं। सभी छात्रों ने कलेक्टर महोदय द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का पालन करने का वचन देते हुए उनके इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान सभी बच्चों को स्वच्छता किट (मास्क, सैनिटाईज़र एवं साबुन) प्रदान किया गया तथा मास्क का प्रयोग करने एवं नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहने की समझाइश दी गयी।
कलेक्टर ने नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी सहित दल के सभी सदस्यों द्वारा व्यवस्थित रूप से छात्रों को अनूपपुर तक लाने हेतु सराहना की गयी। दल के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित कर 18 अप्रैल जिला बोलांगीर (उड़ीसा) के लिए प्रस्थान किया एवं 19 अप्रैल रात्रि 10 बजे दल सकुशल सभी 26 छात्रों के साथ ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर पहुँचा। दल में सहायक उपनिरीक्षक यू॰एन॰ मिश्रा, शिक्षक जेएनवी अमरकंटक बीबीदास एवं एमपीडबल्यू नरेंद्र सिंह धुर्वे शामिल थे।
बाल गृह के बच्चों को दी गयी कोरोना से बचाव हेतु उपायों की जानकारी
हैंडवाश,
मास्क
एवं सैनिटाईजर प्रदान कर उपयोग की विधिवत रूप से समझाया गया
अनूपपुर। स्वास्थ्य दल द्वारा बाल गृह के बच्चों की स्वास्थ्य जाँच कर
उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी एवं उन्हें
अपनाने की समझाइश रविवार को सिविल सर्जन डॉ एससी राय के नेतृत्व में चिकित्सा दल
ने दी। इस दौरान उन्हें हैंडवाश, सैनिटाईजर एवं मास्क का वितरण कर उनके
उपयोग करने के तरीकों के सम्बंध में लानकारी दी गई। डॉ राय ने
समझाइश देते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मास्क, साबुन-पानी व
सेनेटाइजर का नियमित इस्तेमाल काफी मददगार बताया। उन्होने कहा वायरस छींक या खांसी
की छोटी-छोटी बूंदों के जरिये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। मास्क
उन बूंदों को आपके पास पहुंचने से रोकता है और आपकी रक्षा करता है। मास्क का
इस्तेमाल करते समय मास्क पहनने से पहले हाथ अच्छी तरह से साफ कर लें, मुंह
और नाक को मास्क से अच्छी तरह से ढक लें, दोनों के बीच का गैप ना हो।
मास्क पहनने के बाद इसे हाथों से ना छुएं। कानों पर बंधी स्ट्रिप की सहायता से ही
उसे उतारें। किसी संदिग्ध व्यक्ति के सम्पर्क में आने या किसी सतह को छूने के बाद
हैंड सेनेटाइजर का उपयोग जरूर करें। ये विषाणुओं को खत्म करने और आपको सुरक्षित
रखने में मदद करता है। हैंड सेनेटाइजर के उपयोग के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
जरूरी है। हाथ साफ करने से पहले आपके हाथ सूखे हों। सेनेटाइजर का उपयोग करने के
बाद अपने हाथ न धोएं। सेनेटाइजर ज्वलनशील है, इसलिए
सावधानी से उपयोग में लाएं। उन्होने बताया कि साबुन और पानी से हाथ धोना सबसे
बेहतर विकल्प है। हाथ धोते वक्त करीब 20 सेकेंड तक उन्हें अच्छे से मलें।
साफ करने के दौरान हाथ की सभी सतहों को सही तरह से साफ करें।
जिला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के मरीज़ो के लिए स्थापित आइसोलेशन वार्ड व्यवस्था,
सैनिटाईजेशन
एवं आपातकाल में अपनाई जाने वाली मानक प्रचालन प्रक्रियाओं के क्रियान्वयन के
सम्बंध में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने रविवार की शाम जिला चिकित्सालय का औचक
निरिक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान
सिविल सर्जन एवं जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ एससी राय ने जानकारी दी कि मानक
प्रक्रिया एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर आइसोलेशन वार्ड
में सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। यह वार्ड सामान्य मरीज वार्ड से पृथक है।
वार्ड में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों, सफाई
कर्मियों को पूरी एहतियात एवं सुरक्षा उपकरणो के साथ कार्य करने हेतु प्रशिक्षण
दिया गया है एवं निर्देशित किया गया है। आपातकाल के समय बेहतर एवं शीघ्र कार्यवाही
हेतु समय-समय पर मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) भी किया गया है। कलेक्टर सभी स्वास्थ्य
अधिकारियों, डॉक्टरो एवं कार्मिको को कार्य के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा का
अनिवार्य रूप से ध्यान रख पालन करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान डॉ एसआरपी
द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सकीय
कोरोना की लड़ाई में लॉकडाउन के पालन और प्रशासन की सतर्कता से बचाई लोगों की जान
फाईल फोटो |
सावधानी नहीं
बरती होती तो प्रभावितों की श्रेणी में जिला होता शामिल
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण सकंट में पूरी दुनिया अपनी लापरवाहियों के कारण
गभ्भीर समस्या से जूझ रही है। इसका मुख्य
उदाहरण इटली, स्पेन और अमेरिका जैसे शक्तिशाली राष्ट्र हैं। लेकिन भारत ने
इस संक्रमण से बचने अपने संसाधनों के आधार पर पूरी तरह घोंघे की भांति समय से कवच
में बंद कर लिया। जिसका असर यह रहा कि यहां संक्रमण का प्रभाव कम रहा। मप्र के 27
जिले इसकी चपेट में है।
अनूपपुर जिला कोरोना संक्रमण से आज भी
अछूता है। यहां लगभग 8 लाख की आबादी में अबतक एक भी व्यक्ति संक्रमित होने की खबर
नहीं है। हालात सामान्य हैं वजह जिला प्रशासन ने जबलपुर में पाए गए संक्रमण मामले
पर गम्भीरता दिखाते हुए जिले की सीमाओं को तत्काल सील कर जिले में लॉकडाउन की
घोषणा कर दी। यह घोषणा शहडोल सम्भाग में पहल करवाने वाला अनूपपुर जिला पहला जिला
था, प्रधानमंत्री
की जनता कफ्र्यू की समाप्ति के साथ जिले में लॉकडाउन जैसी व्यवस्था बन गई। प्रशासन
ने संक्रमण की सम्भावनाओं की तलाश में घर-घर स्क्रीनिंग जांच आरम्भ करवा दिया।
यहां तक सोशल डिस्टेसिंग के पालन करवाने बाजारों का स्थान बदल दिया गया। जब यहां
भी पालन में लापरवाही सामने आई तो पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के साथ घर-घर पहुंच सेवा
की शुरूआत कर लोगों को घर के अंदर धकेल दिया। वहीं सड़कों पर पुलिस की गश्त ने
लोगों को घर के अंदर रहने विवश कर दिया। इसके अलावा बीच-बीच में लॉकडाउन के बावजूद
24 घंटे का कफ्र्यू लगाते हुए लोगों के सम्पर्क को तोड़ दिया। जिले चारो विकासखंड
कोतमा,अनूपपुर,जैतहरी और पुष्पराजगढ़ के प्रशासनिक
अधिकारियों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने तथा उसकी जांच परीक्षण के
सख्त निर्देश दिए। परिणाम यह रहा कि अबतक कोरोना संक्रमण से यह जिला अछूता है।
कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि अगर वे इस प्रकार की व्यवस्था नहीं बनाते तो
चिकित्सीय संसाधानों के आधार पर यहा कोरोना संक्रमण मरीजों की तादाद अधिक बन सकती
थी। इंदौर, भोपाल, जबलपुर के अलावा सीमावर्ती राज्य छग
सहित अन्य राज्यो से आने वाले मजदूरों, विद्यार्थियों के सम्पर्क में यह
जिला कोरोना संक्रमण जिले के रूप में सामने आ सकता था। हालांकि इसके लिए चुनौतियां
भी बनी। तीन घंटे की खरीदारी छूट में सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराना, लोगो
को घरों के अंदर रखने, दिन-रात पुलिस गश्त लगाकर अपील कराना,
दुष्परिणामों
व सावधानियों की जानकारी देना, घर-घर स्वास्थ्य अमले को भेजकर
स्क्रीनिंग कराना, बाहर से आए लोगों की सूचना एकत्रित कराना और जांच के लिए भेजना,
विकासखंड
स्तर पर मेडिकल टीम बनाना और स्थानीय स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर भी बनाना, गरीबों
व जरूरतमंदों के बीच भोजन पहुंचाना, बाहर फंसे लोगों को भी सुरक्षित
लाना और स्वास्थ्य परीक्षण कराना, आवश्यक बस्तुओं को घर-घर पहुंचाने की
व्यवस्था बनाना, दूर-दराज ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों की जानकारी लेना,
राशन
का उठाव की व्यवस्था बनाना सहित अन्य जरूरी कदम थे जो किसी भी प्रकार से सोशल
डिस्टेसिंग को नुकसान नहीं पहुंचाए और संक्रमण से मुकाबला करने स्वास्थ्य
व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया। अगर इनपर रोक नहीं लगाया जाता तो
भविष्य में यहां कितने कोरोना संक्रमण के मरीज मिलते और कितनों की जान जा सकती थी
यह कहना मुश्किल है। कलेक्टर ने इंदौर मामले को सामने लाते हुए बताया कि यहां
लोगों ने प्रशासन के आदेशों की अनदेखी की,विरोध किया। जिसका नुकसान आज
शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे ही शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका, ब्रिटेन,
इटली,
स्पेन
जैसे देशों ने लापरवाही बरती और उसका खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है।
लॉकडाउन में वनविभाग ने जलाऊ लकड़ी से भरा ट्रैक्टर किया जप्त
अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र कोतमा बीट मनटोलिया ग्राम छिल्पा में वन से अवैध
जलाऊ लकड़ी ने जा रहे टैक्ट्रर को वनविभाग का गस्तीदल रविवार को पकड़ कर पूछतांछ
की जिसपर टैक्ट्रर चालक ने संतोषजनक जबाब नही दे सकने पर डिपो में खड़ा करा लिया।
रेंजर आरएस
त्रिपाठी ने बताया कि वनविभाग के गस्तीदल बीट प्रभारी विमला मरावी अपने अमले के
साथ जंगल भ्रमण कर रही थी तभी छिल्पा निवासी विजय तिवारी ट्रैक्टर में जलाऊ लकडी
ले जा रहा था मौके पर ट्रैक्टर को रोकर लकडी के वैध कागजात मांगने पर किसी प्रकार
के दस्तावेज नही दिखाया गया। जिसे जप्त करते हुए वनविभाग ने मामला कायम करते हुए
ट्रैक्टर को वनडिपो कोतमा में खड़ा करवाकर जांच के की जा रही है कि लकड़ी जंगल या
राजस्व की भूमि से ले जाया जा रहा था।
ओपीएम कोरोना की लड़ाई में नही गभ्भीर बाहर से आने वाले वाहन चालको की नही हो रही जांच
अनूपपुर। कोरोना वायरस की पहुंच अब विश्व के 200 देशों इस
वायरस की जकड़ में है। 300 करोड़ से ज्यादा लोग लॉकडाउन में हुए
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इसमे भारत सबसे प्रमुख है। 135
करोड़ लोगों को 33 दिनों तक घरों में बंद, वहीं बड़े
उद्योग इस खतरे को दर किनार कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। देश को
कोरोना वायरस के कम्युनिटी संक्रमण के खतरे से बचने के प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा
है, लेकिन
इन कोशिशों के बीच बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।
शहडोल जिले
के ओरिएंट पेपर मिल्स अमलाई शासन की गाइडलाइंस होने के बावजूद उद्योगों विशेष आदेश
के तहत मिली सशर्त छूट से पेपर उद्योग और कास्टिक सोडा यूनिट चालू है। यहा और बहरी
राज्यों से आने वाले वाहनों को बिना जांच
के प्रवेश दिया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ओरिएंट पेपर
मिल्स लॉकडाउन के नियमो का उलघंन कर वाहन चालको से कहीं अबतक कोरोना से अछूता जिला
इस लापरवाही की भेट न चढ़ जाये। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान से आये
ट्रकों के चालको को तेज बुखार की शिकायत थी,जिन्हे ओपीएम
हॉस्पिटल द्वारा बिना थर्मल स्कैनिंग के ही सामान्य दवा देकर उन्हें खुले में छोड़
दिया गया और इसकी जानकारी प्रशासन से छिपाई गई। बाद में सैंपल जाँच के लिए भेजे
गए।
इसके अलावा
पेपर मिल के अंदर एक ठेका श्रमिक को अचानक चक्कर आ गया और वह वही गिर गया बाद में
पता चल की उसे तेज बुखार है,कम्पनी ने उसे भी आनन फानन में बिना
जांच के छुट्टी देकर उसके गृह ग्राम भेज दिया, इन सब घटनाओं
से पता चलता है की पेपर मिल्स प्रबंधन वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लड़ाई में
कितने सजग और तत्पर है। इस जानकारी के बाद आसपास के ग्राम वासियों में भय का माहौल
है।
जिला संकट प्रबंधन की बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव की बनी कार्ययोजना
नियमो के साथ
गतिविधियों की रहेगी अनुमति, सार्वजनिक स्थलों में थूकने पर लगेगा जुर्माना
अनूपपुर। शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव की
गतिविधियों को प्रभावित किए बगैर पूर्ण सुरक्षा एवं एहतियात को ध्यान में रख आगामी
दिवसों में विभिन्न गतिविधियाँ प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी
दिवसों में किस तरह एवं किस प्रकार की गतिविधियों को अनुमति दी जा सकती है,
रविवार
को जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में शासकीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों
एवं समाजसेवियों ने अपने सुझाव दिए।
सुझावो पर
विमर्श के पश्चात कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि आगामी दिवसों में शहरी एवं
ग्रामीण क्षेत्रों हेतु पृथक आदेश जारी किए जाएँगे। जिनमे किराना दुकानो, फल,
सब्जी,दूधडेरी
एवं अन्य आवश्यक गतिविधियों हेतु विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएँगे। इस दौरान
यह भी निर्धारित किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की जिम्मेदारी सम्बंधित
दुकानदार पर भी आरोपित की जाएगी एवं उल्लंघन पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की
जाएगी। बैठक में
राहत कार्यों, बेसहारा वर्ग के लोगों को केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं के
माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराने के विषय पर भी चर्चा कर व्यवस्था को और सशक्त बनाने
हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
ग्रामीण
क्षेत्रों में जल संवर्धन एवं संरक्षण कार्यों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अनुमति
प्रदान किए जाने पर सहमति बनी। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंधित करने एवं
उल्लंघनकर्ताओं पर 200 रुपए का जुर्माना करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। शीघ्र ही
इस सम्बंध में अधिकारिक आदेश जारी किए जाएँगे। तब तक वर्तमान आदेश प्रभावशील
रहेगा। बैठक में
वर्तमान स्वास्थ्य जाँच की प्रगति एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता पर विस्तारपूर्वक
चर्चा की गयी। बैठक पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप
जायसवाल सहित पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, सीईओ जिला
पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्य अन्य जनप्रतिनिधि
एवं शासकीय सेवक उपस्थित रहे।
शनिवार, 18 अप्रैल 2020
भोपाल व रायपुर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन का परिचालन
अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक
वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा
आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि
की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु स्पेशल पार्सल गाडिय़ां चलाई जा रही है। कोरोना विशेष पार्सल ट्रेन के नाम से 00135/00136 नं. के साथ
भोपाल से रायपुर के मध्य 18 अप्रैल से 03 मई तक विशेष
पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार
व शनिवार को तथा रायपुर सेप्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व
रविवार को चलेगी इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में विदिशा, गंज
बासोदा, बीना, सागर, गणेश गंज,
दमोह,
कटनी
मुरवाड़ा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर,
बिलासपुर
स्टेशनों में दिया गया है।
इस पार्सल
ट्रेन के माध्यम से उपरोक्त अतिआवश्यक वस्तुओं का उपरोक्त स्टेशनों में परिवहन की
सुविधा उपलब्ध रहेगी। बुकिंग हेतु संबंधित स्टेशनों के पार्सल कार्यालय में संपर्क
किया जा सकता है। साथ ही विस्तृत जानकारी हेतु मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर
मंडल में 7869964376 नं व रायपुर मंडल में 9752877995
नं
में भी संपर्क किया जा सकता।
जिले में तीसरी बार 24 घंटे का कफ्र्यू, सडकों व बाजारों पर पसरा रहा सन्नाटा
पुलिस अधीक्षक ने किया अमरकंटक के साथ बॉर्डर सीलिंग प्वाइंट का निरिक्षण
सब्जी और
राशन की घर पहुंच सेवा रही बंद
अनूपपुर।
नोवेला कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव
करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 18 अप्रैल को जिले में तीसरी बार
लगाए गए 24 घंटे के कफ्र्यू में शनिवार को पूरे जिले में वीरानी छाई रही। कफ्र्यू का व्यापक असर शहर
और ग्रामीण क्षेत्रो के साथ मुख्य सड़के बाजारों में देखा गया,पूर्व
से जारी लॉकडाउन और उसपर प्रशासन द्वारा घोषित किए गए कफ्र्यू में जरूरतमंद लोगों
को छोड़कर अन्य नागरिक सड़कों पर नजर नहीं आये। वहीं कफ्र्यू को कारगर बनाने के
लिए जिला प्रशासन ने जरूरत की सामग्रियों को घरों तक पहुंचने के लिए बनाई घर पहुंच
सेवा को भी पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया था। वहीं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन,थाना प्रभारी अमरकंटक के साथ
बॉर्डर सीलिंग प्वाइंट बिजौड़ी एवं कबीर चबूतरा का भ्रमण कर समस्त व्यवस्थाओं का
निरिक्षण किया।
शनिवार को
घोषित कफ्र्यू के कारण जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, पसान,
बदरा,
कोतमा,
बिजुरी,
राजनगर,
चचाई,
अमरकंटक,
रामनगर,
राजेन्द्रग्राम
की बाजारें सुबह से पूरी तरह बंद रही। मुख्य सडकों से लेकर नगर की गलियों व
ग्रामीण क्षेत्र की सडकें सूनी रही। नगर से लेकर गांव तक के घरों में आम नागरिक
कैद रहे। सिर्फ दूध विक्रेताओं को सुबह 6 से 9 बजे के बीच घर-घर जाकर दूध विक्रय
करने और दवा दुकानों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया था। इसके अलावा जिला प्रशासन
ने बिजली उत्पादन में लगे संयत्र चचाई पावर प्लांट, एमबी पावर
प्लांट तथा बिजली उत्पादन के लिए कोयला सप्लाई करने वाले एसईसीएल की खदानों तथा
क्लोरीन उत्पादन करने वाले अमलाई कॉस्टिक सोडा फैक्ट्री को कफ्र्यू से राहत प्रदान
की थी। विदित हो कि इससे पूर्व जिला प्रशासन ने 4 और 11 अप्रैल को पूर्ण लॉकडाउन
की व्यवस्था के बाद भी कफ्र्यू की घोषणा की थी, जो शत
प्रतिशत सफल रही थी।
भालूमाड़ा
थाना क्षेत्र में भी जिला प्रशासन द्वारा घोषित तीसरे कफ्र्यू का व्यापक असर देखा
गया। थाना क्षेत्र में जगह-जगह तैनात पुलिस के जवानों ने अपनी ड्यूटी निभाई। पूरा
दिन नगर में शांति रही। केवल एसईसीएल कर्मचारी ही सडकों नजर आएं। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में
खदानों, फिल्टर प्लांट, वर्कशॉप में काम जारी रहा।
बिजुरी नगरीय
क्षेत्र में भी कफ्र्यू पूर्णत: सफल रही। आम दिनों की भांति बेवजह सडकों पर निकलने
वाले लोग नहीं दिखे। फिलहाल जिले में कफ्र्यू शांतिपूर्ण और असरदार रही।
कोरोना के बंद के बीच हल्की बारिश ने मौसम में बढ़ाई गर्मी
अनूपपुर। एक
तरफ कोरोना वायरस व लॉकडाउन के साथ शनिवार का तीसरा कफ्र्यू जारी है, दूसरी
तरफ अचानक आसमान में बादल छाये और शहर में टिप टिप बरिश से मौसम में ठंडा का अहसास
कराया, लेकिन उसके बाद उसम बढ़ गई व गर्मी का असर है। मौसम में लगातार
गर्मी बढ़ती जा रही है व इन दिनों तापमान 36 से 40 डिग्री के आसपास है।
पिछले कई
दिनों से अनुमान लगाया जा रहा था कि पश्चिम विक्षोभ के चलते बरसात होगी, लेकिन
अनूपपुर में कोरोना वासरस के कारण लॉकडाउन के दौरान शनिवार का तीसरे कफ्र्यू में
अचानक हल्की बारिश से सुबह वातावरण हल्का शीतल जरूर हुआ, लेकिन बाद
में गर्मी बढने की शुरुआत हो गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वालें दिनों में
गर्मी तेज होगी।
सूर्य है
इसकी वजह
ज्योतिषियों
की माने तो आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। असल में सूर्य इन दिनों अपनी उच्च
राशि मेष में है। 3 मई तक सूर्य का प्रकोप गर्मी के रुप में देखने को मिलेगा। इसके
बाद जब सूर्य शुक्र की राशि वृषभ में आएगा तब भी 27 दिन तक तेज गर्मी रहेगी। इसके
बाद सूर्य के स्वाती नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही मौसम फिर से बदलेगा व बारिश की
शुरुआत होगी। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार बारिश अलग-अलग क्षेत्र में तेज तो कही
खंडित होगी।
पल-पल बदल
रहा तापमान
बता दे रतलाम
में लगातार तापमान बदलता रहा है। मार्च माह तक 20 डिग्री से 25
डिग्री तक तापमान रहा था। अप्रैल के
शुरुआत से सूर्य ने अपने वेग को बढ़ाना शुरू किया था। अब स्थिति यह है कि 17
अप्रैल को तापमान 40 से 42 डिग्री और 18 अप्रैल को 38 से 22 के
रहने की संभवना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी व बारिश
दोनों देखने को मिलेगी।
किसानों को नहीं मिल रहे मुनगा के खरीदार,टमाटर की फसल खेतों में बर्बाद होने की कगार पर
परिवहन का
अभाव में नही रही प्याज की खपत
अनूपपुर।
जिले में असामायिक बारिश और ओलावृष्टि के प्रकोप में तबाह हुई फसलों के बाद बची
फसलों से किसानों की उम्मीद जगी थी कि कुछ पैसे हाथ आ जाएंगे। लेकिन कोरोना
संक्रमण में जिले में घोषित लॉकडाउन ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
जिले के मुनगा (सहजन) की पैदावार अधिक होती है। इसकी मांग कई प्रदेशो में होती है।
इनदिनों अनूपपुर की सब्जी मंड़ी मुनगा से पटी रहती थी आज आलम यह है कि पैदावार
अधिक है खरीदार कम घर-घर जाकर किसान अपनी पैदावार विक्रय कर रहे जिससे लागत वसूल
नही हो रही। नगर का मुनगा प.बंगाल सबसे बड़ा खरीदार है। इसके साथ प्रदेश के कई
जिलो के साथ छत्तीसगढ़ उप्र.में अच्छी मांग है। इस समय कई टनो मुनगा यहा से रेलो
द्वारा जाता रहा है। कोरोना की मार किसानो के साथ व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़
रहा है। समय बढऩे के साथ मुनगा पेड़ो में लगे-लगे खराब हो रहा है।
पुष्पराजगढ़
विकासखंड के लगभग 10 गांवों में टमाटर की पैदावार अधिक होती है। लेकिन ओलावृष्टि
के कारण कुछ फसलों को नुकसान पहुंचा था। इसके बावजूद अच्छी पैदावार हुई। जिले में
प्याज की पैदावार नामात्र होती है, जो होती है वह स्थानीय बाजारों व
ग्रामीण अचंलों में खप जाती है। जिसके कारण शहरी क्षेत्रों की पूर्ति के लिए दमोह,
कटनी
सहित अन्य स्थानों से प्याज की आवक होती है। गर्मी के दिनो में प्याज की खपत कई
गुना बढ़ जाती थी,लेकिन कोरोना संक्रमण काल के लॉकडाउन में रोजाना जिले में 10
टन प्याज की खपत वाले आवक भी ५ टन बाहर से आती थी जो घटकर मात्र 5 के आसपास रह गई
है। थोक व्यापारी दीपक केशरवानी का कहना है कि जो आवक है उनमें भी ग्राहक आधा घट
गए। दीपक के अनुसार दमोह से गुरूवार को आई 4 टन प्याज में २ क्विंट से भी कम खपत
हो सकी है। कारण ग्रामीण अंचलों से लोग खरीदी के लिए शहर और बाजार नहीं आ रहे हैं।
परिवहन और गांवों के साप्ताहिक बाजार बंद के कारण प्याज का परिवहन भी ग्रामीण
अचंलों और बाजारों की ओर नहंी हो रहा है। कृषि उपसंचालक अनूपपुर एनडी गुप्ता ने
बताया कि टमाटर की फसल पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में ही होती है। फिलहाल यहां से रोजाना
8-10 टन टमाटर का उत्पादन होता है, जिसे किसान रायपुर, बिलासपुर,
अनूपपुर,
और
सतना तक के व्यापारियों को बेचते हैं। अनूपपुर जिले में ही रोजाना 2-3 टन टमाटर की
खपत है। लेकिन अनूपपुर में फसलों की बुवाई और कटाई में माहभर का विलम्ब होने के
कारण जिले की टमाटर का उत्पादन सीजनानुसार में तैयार नही हुआ है। वहीं कुछ किसानों
की फसल अब वातावरण की गर्माहट के कारण पककर तैयार हो चुकी है। लॉकडाउन के कारण
परिवहन सुविधा के अभाव में किसानों तक व्यापारी नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिसे लेकर
किसान चिंतित हैं। जिला किसान संघ अध्यक्ष सरजू पटेल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण
सबसे अधिक किसानों खासकर सब्जी व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने तीन घंटे की समयावधि में फसल बेचने की छूट तो दी है, लेकिन
जिस अनुपात में खेतों से रोजाना निकलने वाले सब्जी की फसल और टमाटर को बेच नहीं पा
रहे हैं। जल्द ही लॉकडाउन समाप्त नहीं हुआ तो टमाटर खेतों में ही पककर बर्बाद हो
जाएंगे।
अमरकंटक ताप विद्युत गृह बना दूसरे नम्बर का राष्ट्रीय विद्युत गृह
अनूपपुर। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 की
जारी सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृहों की सूची में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के
अमरकंटक ताप विद्युत गृह (चचाई) अनूपपुर ने 91.68 प्रतिशत का
संयंत्र भार घटक दर्ज करते हुये देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस ताप
विद्युत गृह ने गत वर्ष प्राप्त सातवें स्थान से इस वर्ष द्वितीय स्थान पर छलांग
लगाते हुये अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया है।
इस अभूतपूर्व
उपलब्धि पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कंपनी प्रबंधन एवं समस्त कार्मिकों को बधाई
दी है। कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में भी सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडो के
अनुपालन के साथ यह उपलब्धि और विशेष है। विद्युत उत्पादन में लगे कंपनी के
कार्मिकों का योगदान सराहनीय है। इससे संक्रमणकाल में कंपनी द्वारा विद्युत
उत्पादन निर्बाध रूप से बरकरार रखने में मदद होगी।
कफ्र्यू में अनाधिकृत रूप से सड़को में घूम रहे बाइक सवार चलानी कार्यवाई
अनूपपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के उद्देश्य से जिला
प्रशासन द्वारा 18 अप्रैल को जिले में तीसरी बार लगाए गए 24 घंटे
के कफ्र्यू में अनाधिकृत रूप से सड़को में घूम रहे लोगों पर एसडीएम अनूपपुर कमलेश
पुरी एवं कोतवाली पुलिस ने 6 बाईको के चालको के खिलाफ धारा १४४ के
उल्लधंन का मामला दर्ज किया। इसी तरह रामनगर व अमरकंटक थानो 13 लोगो
पर कायग्वाई की गई। कोतवाली प्रभारी नगर निरिक्षक प्रफुल्ल राय ने बताय कि 24 घंटे
के कफ्र्यू के दौरान अनाधिकृत रूप से सड़को में घूम रहे 6 बाईक पर दो
स्थानो पर एसडीएम अनूपपुर की मौजूदगी में कार्यवाई की गई है। थाना रामनगर में 4 एवं
अमरकंटक 9 लोगो पर कार्यवाई पर करते हुए धारा 188 एवं आपदा
प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51वीं के तहत कार्यवाही किया गया तथा मोटर
सायकिल जप्त कर ली गई।
मास्क एवं ब्लीचिंग पाउडर खरीदी में अनियमितता पर प्रभारी सचिव निलम्बित
अनूपपुर।
निर्धारित दर से अधिक में मास्क और ब्लीचिंग पाउडर खरीदी में अनियमितता पाये जाने
पर जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत गोड़ारू प्रभारी सचिव बृजेश तिवारी को
शनिवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह ने तत्काल प्रभाव से
निलम्बित करते हुए कार्यालय जनपद पंचायत कोतमा मुख्यालय में उपस्थिति देने के
निर्देश दिये है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
अनुविभागीय
अधिकारी कोतमा अमन मिश्रा ने गतदिनों ग्राम पंचायत गोड़ारू का औचक निरीक्षण किया
जहां ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव बृजेश तिवारी द्वारा आजीविका मिशन के समूह से
ग्राम पंचायत में वितरण के लिए मास्क खरीद किया जो निर्धारित दर रू 10/ प्रति
मास्क की जगह 35/- प्रति मास्क की खरीदी कुल राशि 23000 का भुगतान किया गया है। जो
नियम विरूद्ध है। निजी दुकान जय माता दी ट्रेडर्स को निर्धारित दर से अधिक का भुगतान किया जाना पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही और
वित्तीय अनियमित्ता की श्रेणी में होने से दण्डनीय है। जिसपर मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत ने सचिव ग्राम पंचायत पिपरिया प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत
गोड़ारू जनपद पंचायत कोतमा को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के
भाग-2 नियम-4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
अवैध कोयले से लदा ट्रक चचाई पुलिस ने पकड़ा
अनूपपुर।
वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई तक लॉकडाउन
घोषित किया है। इस दौरान अति आवश्यक सेवा में लगे वाहनों को छोड़कर बाकी वाहन और
कार्य बंद हैं। लेकिन टोटल लॉकडाउन में भी कोयले का अवैध कारोबार कुछ वाहन मालिक
धड़ल्ले से कर रहे है। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा से शुक्रवार
की रात की गई,इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चचाई थाना प्रभारी प्रिया
सिंह दलबल के साथ ने शुक्रवार की रात छापामार कार्यवाही करते हुए बकही से बुढ़ार
जाते समय मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 5180 अबैध कोयले से लदे ट्रक को पकड़कर
चचाई थाने में खड़ा कराया। वाहन बद्री पाण्डेय निवासी ओपीएम के नाम पंजीकृत हैं
पुलिस ने वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध खनिज अधिनियम और लॉकडाउन उलंघन पर विभिन्न
धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020
नायब तहसीलदार की अगुवाई में नवोदय के 26 छात्रो को लाने के उड़ीसा जाएगा दल
सोशल
डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कर सकुशल लाने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक,अनूपपुर के 26 छात्र
वर्तमान में बोलांगीर (उड़ीसा) में अध्ययनरत हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं
बचाव हेतु देशव्यापी लॉकडाउन होने से उक्त सभी छात्र-छात्राएं वापस अमरकंटक नहीं आ
सके। जिसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधन ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को दी जिस पर उन
छात्र -छात्राओं से प्रशासन से सतत सम्पर्क कर समय-समय पर हालचाल लेता रहा और
बोलांगीर (उड़ीसा) के स्थानिय प्रशासन से सम्पर्क कर समस्याओं के निदान कराया। कलेक्टर ने
छात्रों की आयु को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी
की अगुवाई में छात्रों को अनूपपुर वापस
लाने के लिए टीम का गठन किया जिसमे सहायक उपनिरीक्षक यूएन मिश्रा, शिक्षक
जेएनवी अमरकंटक बीबीदास एवं एमपीडबल्यू नरेंद्र सिंह धुर्वे शामिल हैं। इसके पूर्व
कलेक्टर ने राज्य स्तर पर समस्याओं को अवगत करा अनुमति प्राप्त की साथ ही जिला
प्रशासन बोलांगीर (उड़ीसा) से भी सहयोग प्रदान करने हेतु पत्राचार किया गया है। गठित
टीम के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित कर 18 अप्रैल
प्रात: 9 बजे जिला बोलांगीर (उड़ीसा) के लिए प्रस्थान करेंगे।
सामूहिक नकल प्रकरण पर केन्द्राध्यक्ष सहित 15 शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
पुष्पराजगढ़
एसडीएम ने हाई स्कूल बिलासपुर की थी कार्यवाई
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा
में 19 मार्च को पुष्पराजगढ़ एसडीएम विजय डेहरिया ने शासकीय उच्च
माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर का औचक निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में सभी
विद्यार्थियों को अनावश्यक रूप से स्वेटर और जैकट पहने पाए पर संदेह जताते हुए
जांच करने पर छह परीक्षार्थियों के पास नकल के पर्चे जब्त करते हुए उत्तर पुस्तिका
को जब्त कर एसडीएम ने इसे केन्द्राध्यक्ष डीके साहू और 15 अन्य
परीक्षा वीक्षकों की लापरवाही मानते हुए जानबूझ कर कदाचार कराए जाने का दोषी मानते
हुए प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा था। जिस पर 29 दिनों बाद शुक्रवार
को सहायक आयुक्त विवके पाण्डेय ने कार्य के प्रति घोर लापरवाही पाये जाने के आरोप
मे सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिसमे केन्द्राध्यक्ष डीके साहू के
साथ 15 अन्य परीक्षा वीक्षक शंभू सिंह, श्यामकली,
शिव
कुमार, मनोज चंद्रवंशी, जीवन सिंह, लखपत
सिंह, अशोक प्रजापति, सहबिन उद्दे, गजेन्द्र
गजकर तिवारी, रामभुवन सिंह नेताम, बिहारी सिंह, लल्ला
सिंह, अधारी सिंह और रूकमणि धुर्वे को कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त
होने के तीन दिवस के अन्दर जबाब प्रस्तुत करने को निर्देशित किया है। साथ ही शेष
परीक्षाओं के संचालन के लिए आर. पी.सोनी उ.मा.वि. सकरा को केन्द्राध्यक्ष तथा डी.के.सोनी
शा.उ.मा.वि.मेडियारास को परीक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि. बिलासपुर मे नियुक्त किया
गया।
1 अप्रैल के बाद अनूपपुर आने की सूचना छिपाने पर होगी कठोर कार्यवाई
निकटतम थाने,कार्यपालिक
मजिस्ट्रेट को करें सूचित
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर
एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि 1
अप्रैल
के पश्चात् अनूपपुर की सीमा में मुंबई, दिल्ली, अथवा इंदौर
भोपाल जिलों से प्रवेश किया है, वे तत्काल निकटतम पुलिस थाने अथवा
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स को सूचना दें, आगमन की सूचना छिपाया जाना
आपराधिक कृत्य माना जावेगा। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर आपदा
प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा-51 (जिसके अन्तर्गत एक वर्ष की कारावास या
जुर्माने की दण्ड का प्रावधान है) तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के
तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
बिना अनुमति के यात्रा करने वाले जपं कोतमा लेखापाल निलम्बित
लॉकडाउन का
उल्लंघन और आगमन की जानकारी छुपाने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही - कलेक्टर
अनूपपुर। कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अनूपपुर सहित 3 मई
तक के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन घोषित है। इसके बावजूद भी जनपद पंचायत कोतमा
लेखापाल सुनील कुमार अवधिया ने बिना अनुमति अपने निजी वाहन से अतिआवश्यक चिकित्सा
सेवा का पम्पलेट लगाकर 13 अप्रैल को कोतमा से अपने पुत्र अमित
अवधिया जो कि देवास में था, को कटनी से लाकर बिना चिकित्सीय जांच के
घर में रखा गया था, जिसकी पुष्टि अनुविभागीय अधिकारी कोतमा द्वारा होने पर कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर ने सुनील कुमार अवधिया को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण
तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोतमा,
किया
गया है,इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। कलेक्टर एवं
जिला दंडाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा,
अपने
आगमन की जानकारी छुपाएगा, चाहे वह कोई भी हो, सम्बंधित
पर कठोर दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी।
शराब दुकान में चोरी के मामले में तीन आरोपी पकड़ाये, 71 हजार की शराब जप्त
अनूपपुर/बिजुरी। अग्रेंजी शराब दुकान कपिलधारा कालोनी बिजुरी में 12-13 अप्रैल की
रात्रि दुकान के पीछे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी
शराब कीमत करीब 95 हजार रुपए की चोरी कर लिया था। जिसकी सूचना दूसरे दिन शराब
ठेकेदार के लोगो ने आबकारी विभाग के अधिकारीयो दी। 15 अप्रैल लव तिवारी ने इसकी
सूचना थाना बिजुरी में को दी जहां रिर्पोट दर्ज कर कायम कर विवेचना के दौरान 16 अप्रैल को तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर शुक्रवार न्यायालय में पेश
किया गया।
उपनिरीक्षक
सुमित कौशिक ने बताया कि 15 अप्रैल को दुकान के लव तिवारी ने 95 हजार
रुपए की चोरी की शराब चोरी होने की शिकायत ही जिस पर अपराध पंजीबद्व करते हुए चोरो
की तलास की गई। इस दौरान आरोपी विनय बंसल और प्रीतम अगरिया मोहड़ा दफाई में तलाब
के पास एवं तीसरा आरोपी छोटू उर्फ एश्री प्रसाद पाव घर से गिरफ्तार किया गया।
तीनों ने शराब दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से अलग-अलग स्थानो में
रखी शराब की बोतलो को जप्त किया जिसमें कुछ शराब पी औ दोस्तो को पिलाने की बात
कहीं। पुलिस को आरोपियों से 47 बड़ी बोतल एवं 60 क्वार्टर व्हिस्की
कुल कीमती करीब 71 हजार रुपए का जप्त किया गया है। थाना प्रभारी संजय पठाक के
निर्देशन में की गई कार्यवाई में प्रधान कमलेश तिवारी, आरक्षक सुनील
मिश्रा, मनोज उपाध्याय,अमित यादव,रविंद्र
बुंदेला शमिल रहे।
घर-घर पोषण आहार पहुँचा नौनिहालों के सुरक्षा चक्र को सुदृढ़ कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से लड़ाई में प्रशासन, समाजसेवियों
के साथ आमजन सभी नियमो का पालन कर सहयोग दे रहे हैं। आवश्यक जरूरतों के लिए कम से
कम बाहर निकलना पड़े इसके लिए प्रशासन ने लोगो को घर पहुँच सेवा (होम डिलीवरी) को
सतत रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नौनिहालों
को पोषण आहार उनके घरों में ही उपलब्ध कराकर उनके सुरक्षा घेरे को और सुदृढ़ करने
का प्रयास किया रहा है।
विषम
परिस्थितियों में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका इस जिम्मेदारी का पूरी तत्परता
एवं मनोयोग से निर्वहन कर रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग मानको का पालन करते हुए पोषण
आहार के रूप में दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों लड्डू, पंजीरी आदि
के निर्माण एवं वितरण किया जा रहा है। साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण आहार वितरण
के दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावको को कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु बरती जाने
वाली सावधानियों की जानकारी देकर, अपेक्षित सावधानियाँ बरतने की समझाइश दी
जा रही है। इनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य जाँच में भी स्वास्थ्य दल को सहयोग
किया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा
रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि इन विषम परिस्थितियों में यह आवश्यक है
कि सभी नागरिक प्रशासन को सतत रूप से सहयोग प्रदान करें एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम
एवं बचाव हेतु आवश्यक सावधनिया बरतें।
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020
पका हुआ भोजन विक्रय घर पहुंच सेवा दे सकते हैं होटल रेस्टोरेंट
सोशल
डिस्टेंसिंग का कड़ाई से करना होगा पालन
अनूपपुर। ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं, किंतु
विभिन्न समस्याओं के चलते हुए स्वयं भोजन पका नही सकते, ऐसी समस्याओं
पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने शुक्रवार को अपने आदेश में
भोजनालय, होटल, रेस्टोरेंट, केटरर्स आदि
को प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे में पके हुए खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी की अनुमति
दी है।
इस दौरान
खाद्य सामग्री के निर्माण एवं होमडिलीवरी में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन
करते हुए खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। आदेश
में कहा किसी भी स्थिति में होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय आदि
किसी परिसर में आमजनो को भोजन नहीं देगे, यह सुविधा सिर्फ होम डिलीवरी के लिए है। सुविधा प्रारम्भ करने
से पूर्व सम्बंधित होटल, भोजनालय, रेस्टोरेंट
संचालक को सम्बंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय में सूचना देनी होगी कि उनके
द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग मानको का कड़ाई से पालन किए जाने की व्यवस्था पूर्ण कर ली
गई है, इसके बाद ही वे भोजन की घर पहुंच सेवा चालू कर सकेंगे।
शराब के लिए कोल्ड स्टोरेज से महुआ का परिवहन पर जोर, नियमों में छूट का फायदा
बिना कागज,बिना
पूछपरख आसनी से दूसरे जिले के शराब व्यावसाईओं तक पहुंच रहा
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सरकार की लॉकडाउन गाइड लाइन में कोल्ड
स्टोरेज से महुआ जैसे वस्तु पर परिवहन के लिए कोई छूट नहीं की गई है। इसमें खाद्य
वस्तुओं के लिए वाहनो को परिवहन की व्यवास्था दी गई है। परिवहन की छूट का फायदा
उठाते हुए शराब में प्रयोग होने वाले महुआ का परिवहन कोल्ड स्टोर से दिन-रात चालू
है। जो अन्य जिलो के लिए परिवहन होता है।
लोगो का आरोप
है की प्रशासन छोटे-मोटे दुकानदारों पर लाकडॉउन पालन करने का जोर दिखाते हैं लेकिन
जहां से लॉकडॉउन उलंघन कर बड़े व्यावसाई परिवहन इसका सीध फायदा उठा रहे है इस मौन
है। महुआ व्यावसाई कहीं इस लाकडाउन का फायदा उठाकर बिना कागज के एक से दूसरे जिलो
में परिवहन चोरी छुपे समय से पहले पूरा करने का प्रयास तो नही। कहीं इसके कोई बड़ी
साजिश तो नही हो रही। प्रदेश में सरकार ने शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है लेकिन
जिले भर के गांव गांव में शराब बनाने का कारोबार तेजी से जारी हो रहा है। शराब
कारोबारी को गांवो की दुकानों में
महुआ आसानी से मिल रहा है।
केंद्रीय
जिला डाउननियर मी कोल्ड स्टोरेज छूट प्रदान की गई लेकिन जिला मुख्यालय स्थित
शीतगृह से फुटकर छूट का गलत फायदा उठा रहा है। जानकारी के अनुसार महुआ का परिवहन
बड़े ही शातिर तरीके से किया जा रहा है गाडिय़ों में खाद्य सामग्री का बैनर चस्पा
कर गाड़ी में पहले महुआ फिर चावल की बोरियो व अन्य खाद्य समाग्री रख कर छिपा दिया
जाता है। इस तरकीब से महुआ व्यावसाई आसानी से परिवहन करते है ताकि शराब
व्यावसाईयों को पहुंचा सकें।
इस सम्बंध
में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने कहा कि जारी दिशानिर्देशो में महुआ परिवहन की
छूट का उल्लेख नही है। बिना कागजों के परिवहन की जानकारी मिली है, कार्यवाही
की जायेगी।
एसडीएम सोशल डिस्टेंसिंग का पढ़ाया पाठ, एक दुकान पर कार्यवाही
अनूपपुर। लाकडाउन के दौरान आम लोगो को किसी भी तरह परेशानी न हो इसके लिए
प्रशासन विभिन्न क्षेत्रो का दौराकर जायजा ले रहे है और सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों
के पालन के लिए प्रेरित कर रहे है। अनुविभिागिय दण्डाधिकारी कमलेश पुरी, तहसीलदार
भागीरथ लहरे एवं नगर निरिक्षक भालूमाड़ा आरएन आर्मो सहित गुरूवार को पसान, भालूमाड़ा
एवं जमुना कालरी का दौराकर लाकडाउन का पालन न करने वालो को चेताया और समझाइस दी। इस दौरान
एसडीएम उचित मूल्य की दुकान का निरिक्षण किया जहां लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का
पाठ पढ़ाया। उन्होने सेल्समैन का इसके पालन के निर्देश देते हुए आये लोगो सोशल
डिस्टेंसिंग के निर्देशो का पालन कराने के निर्देश दिये। इस दौरान भालूमाड़ा नगर
निरिक्षक आरएन आर्मो ने बंद के बाद भी दुकान खोलने पर एक दुकान पर धारा 188 की
कार्यवाही की गई।
18 अप्रैल को तीसरा कफ्र्यू, घर से निकलना पूर्ण प्रतिबंध
मेडिकल
स्टोर्स को प्रतिबंध से रखा मुक्त,दूध विक्रय सुबह 6 से 9 तक
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला
दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने तीसरा कफ्र्यू 18 अप्रैल को प्रात: 1 बजे से रात्रि
12 बजे तक के लिए सम्पूर्ण जिले में कफ्र्यू दिवस घोषित किया है। जिला
दंडाधिकारी ने गुरूवार को जारी आदेश में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144
में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए 18 अप्रैल को कफ्र्यू दिवस घोषित करते
हुए दो/चार पहिया वाहन, राशन, सब्जी एवं आम
नागरिक से संबंधित सभी प्रकार की अति आवश्यक सेवाएं पूर्णत: बन्दी के साथ किसी भी
व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णत: प्रतिबंध किया है। इस
दौरान घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 से 9 बजे तक कफ्र्यू
प्रतिबंध से मुक्त रखा है। जिले के समस्त मेडिकल स्टोर्स भी इस प्रतिबंध से मुक्त
रहेगें। साथ् ही जिले में स्थापित मोजर वेयर पावर प्लांट जैतहरी, अमरकंटक
ताप विद्युत केन्द्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां (अमलाई) तथा जिले
के समस्त एसईसीएल प्रबन्धन कार्य करने हेतु उक्त कफ्र्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेने
का आदेश दिया है। उन्होने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्वच्छता एवं सोशल
डिस्टेंशिंग से सम्बन्धित समस्त नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेने की बात कहीं
है।
नपा अमरकंटक ने जरूरतमंदो तक पहुंचकर दिया राशन
अनूपपुर/अमरकंटक। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए लाकडाउन होने से पवित्र
नगरी में तीर्थयात्री अपने घरो तक नही जा सके है, उनके लिए
अमरकंटक नगर के जनप्रतिनिधि एवं नगर के प्रबुद्ध जनो ने मानवीय धर्म को सतत व
पवित्र भाव से अपनाते हुए लोगो से अनाज सग्रंह कर उसे तीर्थयात्रीयों सहित गरीब
असहायो सहित ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नही है, जिनकी स्थिति
दयनीय है,जिन्हे राशन की अत्यधिक आवश्यकता एवं ऐसे लोग जो लॉकडाउन के दौरान अमरकंटक में फंसे
हुए है। उन लोगो तक पहुंचा रहे है। गुरूवार को संग्रह राशन का पैकेट बनाया कर नगर
के विभिन्न स्थानों में जाकर जरूरतमंदो को राशन की थैली पहुंचाई गई। इस कार्य में
नगर परिषद अध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा,उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी,पार्षद
बबिता सिंह, वंदना मिश्रा, रूपेश द्विवेदी सहित अन्य लोगो ने अपना
सहयोग दिया।
कोरोना से लड़ाई में एमबी पावर ने दिया इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं पीपीई किट
सतत रूप से
प्रशासन को सहयोग का दिया आश्वासन
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु एमबी पावर जैतहरी जिला
प्रशासन के कोरोना युध्द अभियान में समस्त निर्देशो के पालन करते हुए सहयोग कर
अपनी सहभागिता निभा रहा है। प्लांट हेड एवं सीईओ एमबीपावर जैतहरी बीके मिश्रा,एचआर
एडमिन हेड आरके खटाना के गुरूवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से मिलकर एक
इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं 5 पीपीई किट सौंप कर पूरे मदद की बात
कहीं। ज्ञात हो कि इसके पूर्व एमबी पावर ने दो वैंडिलेटर जिला चिकित्सालय को दिया
था।
कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर ने इस सहयोग हेतु समस्त एमबी पावर प्रबंधन को धन्यवाद हुए कहा
लॉकडाउन के समय अनुमति प्राप्त संस्थानों से अपेक्षित है कि वे कार्यस्थल को
नियमित रूप से सैनिटाईज करें एवं कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्य
पालना किया जाय। उन्होने कार्य हेतु लॉक-इन व्यवस्था के लिए एमबी पॉवर प्रबंधन को
निर्देश दिए हैं। प्लांट हेड ने कोरोना से लड़ाई के इस अभियान में सहयोग करने एवं
शासन के समस्त निर्देशो के अनुपालन की बात कही।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित
4 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 2 बीच रास्तेख में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...