https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 11 घायल, 2 गंभीर

अमरकंटक दर्शन कर लौट रहें ग्रमीण, बताया शराब के नशे में था चालक  

अनूपपुर। अमरकंटक से दर्शन कर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे 13 लोग घायल हो गए। वाहन में 18 लोग सवार थे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम क्षीरापटपर की बताई गई हैं। 

जानकारी अनुसार मंगलवार-बुधवारकी रात्रि पिकअप वाहन में 18 लोग अमरकंटक से दर्शन कर लौट रहें थे तभी किररघाट के नीचे ग्राम क्षीरापटपर के पास  पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद चीख-पुकार सुन कर ग्रमीण पहुंचे और अनूपपुर जिला चिकित्सालय में पहुंचाया जहां 13 घायलों का इलाज शुरू किया गया । जिसमे 2 की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया।  

पुलिस के अनुसार हादसे में एक महिला और 22 वर्षीय युवक अमन को शहडोल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन में सवार सभी कोतमा विकाशखण्डष के ग्राम पंचायत कोठी के निवासी हैं। यात्रियों ने बताया कि पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद ओजैर ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिए 11 लोग भर्ती हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...