ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्ग के मध्य परसवार गांव में बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे दो पहिया वाहन एवं ट्रक की टक्कर से दो पहिया वाहन में सवार तीन युवकों की स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए मृतको के शवो को जिला चिकित्सालय भेजा तथा ट्रक को जप्त कर कार्यवाही प्रारंभ की।
बताया जा रहा है कि रात्रि 10:30 बजे नो एंट्री पर खड़े वाहन से मोटरसाइकिल में सवार तीन युवकों की परसवार के पास भीषण सड़क हादसे में मृत्यु तीनों युवक अनूपपुर पटोरा टोला के निवासी विष्णु यादव, संकेत एवं प्रीतम नाम से पहचान हो रही है। विस्तृत समाचार की गुरुवार को प्राप्त होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें