दो फेरे के लिए यात्रियों को मिलेगी कंफ़र्म सीट के साथ यात्रा सुविधा
अनूपपुर। रेल प्रशासन त्यौहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों को कंफ़र्म सीट के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य 02 फेरे के लिये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रहा है। जो अनूपपुर सहित रायपुर,उसलापुर,पेंड्रारोड एवं शहडोल स्टेशनों में ठहरेगी। यह दुर्ग से 07 एवं 10 नवंबर को तथा अमृतसर से 09 एवं 12 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी।
08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर 11.45 बजे,उस्लापुर 14.05 बजे,पेंड्रारोड 15.42 बजे,अनूपपुर 16.25 बजे,शहडोल 17.12 बजे,कटनी मुड़वारा 21.05 बजे,दमोह 22.45 बजे,सागर 23.45 बजे,दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 01.08 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे,ग्वालियर 07.28 बजे,आगरा केंट 09.38 बजे,दिल्ली सफदरगंज 14.25 बजे,अंबाला केंट 18.05 बजे,ढंडारी कला 19.42 बजे,जालंधर 22.00 बजे होते हुए 00.05 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
इसी प्रकार 08796 अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से 01.50 बजे रवाना होगी तथा जालंधर 02.55 बजे,ढंडारी कला 04.15 बजे,अंबाला केंट 05.55 बजे,दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे,आगरा केंट 14.58 बजे,ग्वालियर 17.28 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई 20.35 बजे,दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 00.08 बजे, सागर 01.15 बजे,दमोह 02.20 बजे,कटनी मुड़वारा 04.05 बजे,शहडोल 06.40 बजे,अनूपपुर 07.25 बजे,पेंड्रारोड 08.10 बजे, उस्लापुर 10.35 बजे,रायपुर 12.55 बजे होते हुए 14.05 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी,02 जनरल,12 स्लीपर,02 एसी3 कोच की सुविधा उपलब्ध होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें