https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

अनूपपुर में भी दोहराई ज्‍योति मौर्य की कहानी, 1 लाख का ऋण ले पढ़ाया नौकरी कर पति का छोड़ा साथ

 पत्नी ने कहा: 1.50 लाख रुपए उधार लिए उसी के साथ रहेगी

अनूपपुर। उप्र की ज्‍योति मौर्य की तरह मंगलवार की जनसुनवाई में मामला आया जहां पति ने अपनी पत्नी और बच्चों को वापस बुलाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई। इस पति की कहानी ज्‍योति मौर्य की तरह हैं जहां पति पत्नी की नौकरी लगने के बाद वह बेटी को लेकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी, और वापस नहीं आना चाहती।

पति जोहन भारिया निवासी ग्राम पकरिहा का ने बताया कि पत्नी मीनाक्षी भारिया को 1 लाख 15 हजार रुपए का ऋण लेकर पढ़ाया। 2 साल तक कर्ज में रहा, बीमा तक का पैसा उसकी पढ़ाई के लिया खर्च किया। मीनाक्षी जीएनएम की ट्रेनिंग खंडवा चिकित्सालय की पूरी करने के बाद मुझे अपना पति माने से इनकार कर दिया। मेरी एक बच्ची है, जिसका नाम रूही भारिया (7) वो उसे भी अपने साथ ले गई।

जोहन ने बताया कि मेरी पत्नी मीनाक्षी पहले ही शादीशुदा थी, लेकिन वह अपने ससुराल नहीं जाती थी। उसके घरवालों के जवाब के बाद मैंने बिना किसी को बताए मंदिर में उससे शादी कर ली। पढ़ी-लिखी होने के कारण उसे पटवारी, शिक्षक और नर्सिंग के नौकरी के लिए प्रयास किया। नर्सिंग में उसका होने के बाद नर्स बनने के लिए खंडवा चिकित्सालय चली गई। बीच-बीच में घर भी आती थी, लेकिन वह भी मेरे घर ना आकर अपने मायके में ही रहती थी। जब उसको मैंने अपने घर पकरिया जाने को बोला तो उसने कहा कि मेरी लाइफ में कोई और आ गया, तुम दूसरी पत्नी देख लो। जोहन अपनी बिटिया को लेकर गुजरात काम करने के लिए चला गया। यहां उसकी पत्नी, साला अमित और अन्य व्यक्ति के साथ आ गई और मुझे जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि वह किसी अन्य व्यक्ति से 1.50 लाख रुपए उधार लिए और वह उसी के साथ रहेगी। इसके बाद मीनाक्षी मेरी बेटी को भी ले गई।

जनसुनवाई में 67 आवेदकों ने बताई अपनी व्‍यथा

जनसुनवाई में आज संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्‍यक कार्यवाही की। जिसमें उचित वेतनमान न मिलने, रोजगार दिलाए जाने, संविदा राशन विक्रेताओं के वेतन वृद्धि संबंधी, अतिक्रमण के संबंध में, बैंक खाते में होल्ड लग जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्‍त दिलाए जाने, नगरपालिका कोतमा के कांजी हाउस में प्रदाय की गई भूसे की राशि दिलाए जाने, बांध के कारण धान की फसल नष्ट हो जाने, अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में, परिवार समग्र आईडी में संशोधन कराने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

हाथियों का समूह से नहीं मिली अबतक निजात, फिर पहुंचा मोजर बेयर पावर प्लांट के वन में

वन विभाग के पास हाथियों को वापस भेजने का नहीं कोई तोड़, अबतक कई घरों में की तोडफोड़, फसलो को पहुचाया नुकसान  

अनूपपुर। गत एक माह से अधिक समय से अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील के वन परीक्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में घरों में तोड़फोड़ कर बाड़ी- खेतों में लगे धान एवं अन्य तरह की फसलों को अपना आधार बनाते रहें हैं। सोमवार को वन परीक्षेत्र अनूपपुर के सोनमौहरी बीट अंतर्गत ग्राम छुल्हा के खिरनाटोला,अमगवां गांव के नयाटोला सरईहाटोला, स्‍कूल के समीप से गुवारी गांव के किनारे होकर मंगलवार की सुबह जैतहरी में स्थित मोजर बेयर पावर प्लांट में गेट नंबर 5 मठ तालाब के पास बनी बाउंड्री को एक बार फिर तोड़ते हुए प्लांट के अंदर मिश्रित प्लांटेशन में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।

हाथियों के दूसरी बार मोजर बेयर पावर प्लांट के अंदर प्रवेश करने से प्लांट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में दहशत की स्थिति बनी हुई हैं। वहीं हाथियों के दल को भगाने के लिए ग्राम लखनपुर, अगरियानार, खोलईया, केकरपनी, दुधमनिया, गौरेला, गोबरी, पगना, ठेगरहा, बांका, बेलिया, छुल्हा, अमगवां गांव के साथ हाथियों से प्रभावित अनेकों गांव के ग्रामीणों,वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के नेतृत्व में हाथियों के समूह को भगाते रहें।

हाथियों की समूह का एक सदस्य ने ग्रामीणों के भगाए जाने पर खुद एवं समूह की सुरक्षा को देखते हुए बीच-बीच में दौड़ने का प्रयास किया किंतु किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो हुई। इस बीच हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया और अंदर रखे अनाजों को अपना आहार बनाया। निरंतर एक माह से अधिक के समय से हाथियों की उपस्थिति एवं नुकसान पहुंचाए जाने के कारण आम जन भयभीत हैं। वन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ग्रामीणों के घर,बाड़ी एवं खेतों में हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति का प्रकरण तैयार करने में जुटी हुई हैं।

गोवंश को बचाने गये युवक को दो पहिया वाहन ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान मृत्‍यु

 दो पहिया वाहन चालक फरार,तलास में जुटी पुलिस

अनूपपुर। राष्ट्रीय राज्‍यमार्ग क्रमांक 43 बदरा गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल गोवंश को बचाने गए युवकों में से एक युवक पर तेजी से आ रही दो पहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दी, जिससे युवक को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई, उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मृत्‍यु हो गई। घटना की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में कार्यवाही प्रारंभ की। वहीं दो पहिया वाहन चालक को पुलिस तलास कर रहीं हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार- मंगलवार की रात भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम बदरा में राष्ट्रीय राजमार्ग में घायल गोवंश को बचाने के लिए क्षेत्र के कई युवक सड़क पर जमुना गेट के पास थे, इस दौरान 30 वर्षीय युवक राजेश दुबे पुत्र स्वर्गीय राममिलन दुबे पर ग्राम फुनगा की ओर तेज गति से आ रही दोपहिया वाहन चालक ने ठोकर मार दी जिससे राजेश दुबे के सिर,पेट,पीठ,पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रेफर किया गया, जहां लगभग दो घंटे चले निरंतर उपचार दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार हेतु शव को परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

सोमवार, 7 अगस्त 2023

मुख्यमंत्री आगमन पर आत्मदाह करेगी स्वरूपा सिंह, पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

 

अनूपपुर। भ्रष्ट और कानून से खिलवाड़ करने वाले पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने एवं न्याय की मांग की हैं न्याय नहीं मिलने पर निवासी सामतपुर वार्ड क्रमांक 1 स्वरूपा सिंह राठौर पति ललन सिंह राठौर ने 9 अगस्त को मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान शिव मारूति मंदिर सामतपुर के के पास दोपहर लगभग 1.40 बजे आत्मदाह करने की सूचना 7 अगस्त को अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर को दी है।

उच्च न्यायालय जबलपुर एवं न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर में विचाराधीन प्रकरण के दौरान हल्का पटवारी अनूपपुर रूप नारायण प्रजापति द्वारा अनाधिकृत रूप से खसरा में अन्य लोगो के नाम सह खातादार में जोड़ दिए जाने के बाद भी न्याय नही मिलने पर स्वरूपा सिंह राठौर कानून से खिलवाड़ करने वाले पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने एवं न्याय दिलाने की मांग की हैं।

प्रार्थी स्वरूपा सिंह का आरोप है कि मुख्यालय का हल्का पटवारी रूप नारायण प्रजापति द्वारा भूमि विक्रय दलालो के साथ मिलकर खसरा में हेरा फेरी करता है। उन्होने बताया कि ग्राम सामतपुर की आराजी खसरा क्रमांक 315/3 के संबंध में रामचरण बनाम स्वरूपा राठौर की अपील का मामला तहसील अनूपुर के राजस्व प्रकरण क्रमांक 409 अ6अ(2) 17-18 के पारित आदेश दिनांक 25 जून 2018 के विरूद्ध विचाराधीन है इसकी पेशी 28 जुलाई 2023 को नियत है। इन सभी पक्षकारों के बीच उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रकरण क्रमांक एमसीसी 104812023 विचाराधीन है। दूसरा प्रकरण फलेशराम बनाम स्वरूपा राठौर का प्रकरण भी हाईकोर्ट में विचाराधीन होन के बाद भी हल्का पटवारी रूप नारायण प्रजापति ने 18 जुलाई 2023 को राजस्व प्रकरण क्रमांक 409/अ 6 अ (2) 17-18 के आदेश दिनांक 25 जून 2018 का हवाला देकर खसरा में सह खातेदार का नाम जोड़ दिया गया है। इतना ही नही पूरे मामले में प्रार्थी द्वारा लगाये गये सीएम हेल्पलाईन की शिकायत को भी उक्त आदेश का हवाला देकर बंद कर दिया गया। जिसके बाद प्रार्थी स्वरूपा सिंह राठौर ने ऐसे भ्रष्ट और कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले पटवारी रूप नारायण प्रजापति के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जहां न्याय नही मिलने पर उन्होने मुख्यमंत्री के आगमन पर शिव मारूति मंदिर में आत्मदाह की चेतावनी दी है।

नाबालिक बच्चों को शराब विक्रय किए जाने पर कार्यवाही को लेकर बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। नाबालिक बच्चों को शराब विक्रय किए जाने पर शराब ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल ने संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया हैं कि जिला मुख्यालय में अमरकंटक तिराहे पर स्थित शराब दुकान में नाबालिक बच्चों को शराब का विक्रय किए जाने एवे जिले के देवहरा शराब दुकान में 6 अगस्त को नाबालिक को शराब देते हुए का वीडियो वायरल हु़आ है। दोनो वायल विडियों पर शराब ठेकेदार पर कार्यवाही न करने वाले आबकारी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं स्टेशन चौक पर स्थित शराब दुकान जो कि मंदिर के समीप स्थित है तथा आबादी क्षेत्र में होने के कारण आए दिन यहां विवाद होता रहता है। वहीं शराब ठेकेदार द्वारा एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब का विक्रय किए जाने के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर अबतक कोई ठोस कार्यवाई नहीं होने से ठेकेदार के हौसले बुलंद है। ज्ञापन सौंपने में आलोक प्रताप सिंह,राजा पटेल, राजकिशोर तिवारी,  शौरभ तिवारी,रूपेश सिंह बघेल,शेखर मिश्रा,आकाश पटेल,आयुष पटेल, भजन पटेल,सतन प्रजापति, शुभम रावत, राज मोगरे, अमोल राठौर,ओमसिंह राठौर, राहुल कोल, विकाश पटेल, पप्पू पटेल,जय पटेल शामिल रहें।

9 अगस्त को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को स्थगित करने गोगपा,जयस ने सौंपा ज्ञापन, हुए काले झंडे दिखाये जाने की दी चेतवनी

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 9 अगस्त को अनूपपुर आगमन को स्थगित करने की मांग को लेकर सोमवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तथा जयस संगठन ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को संबोधित संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे को ज्ञापन सौंपा। वहीं दोनो संगठनों ने चेतवनी दी हैं कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त नहीं होता है और वह 9 अगस्त को अनूपपुर आते हैं तो संगठन द्वारा विरोध करते हुए काले झंडे दिखाये जायेंगे।

सौंपे गए ज्ञापन में दोनों संगठनों ने बताया गया कि 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया हैं लेकिन विश्व आदिवासी दिवस के दिन मुख्यमंत्री अनूपपुर पहुंच रहे हैं जिस कारण समाज के शासकीय सेवा में लगे हुए लोगों को विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम मे ना पहुंचते हुए मुख्यमंत्री की ड्यूटी में रहना पड़ेगा। संगठन ने आरोपित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का अनूपपुर आगमन शासन की एक सोची समझी साजिश है जिससे कि समाज के लोग एकजुट ना हो और मुख्यमंत्री के ड्यूटी में लगे रह जाए। जिसको देखते हुए संगठन के द्वारा राज्यपाल के नाम मुख्यमंत्री के 9 अगस्त के प्रस्तावित अनूपपुर दौरे को निरस्त करने की मांग की है। वहीं दोनो संगठनों ने चेतवनी दी हैं कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त नहीं होता है और वह 9 अगस्त को अनूपपुर आते हैं तो संगठन द्वारा विरोध करते हुए काले झंडे दिखाये जायेंगे।

एसडीएम की समझाईश के बाद काम पर लौटे नपा अनूपपुर के कर्मचारी, 7 सूत्री मांगो को लेकर सुबह से था काम बंद हड़ताल

अनूपपुर। नगर पालिका परिषद अनूपपुर में कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने समय पर वेतन भुगतान सहित अन्य 7 सूत्री मांगो को लेकर भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नपा कार्यालय के सामने 7 अगस्त को काम बंद अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर बैठे रहें। जिसके बाद एसडीएम अनूपपुर दीप शिखा भगत एवं नपा उपयंत्री राकेश तिवारी ने सफाई कर्मियों के धरने पर पहुंच उन्हे मनाने का प्रयास किया और तत्काल ही सफाई कर्मचारियों के खाते में पिछले 4 माह का वेतन भुगतान करने के साथ ही प्रत्येक माह के 1 से 5 तारीख तक भुगतान करने, 2 माह के अंदर ईपीएफ राशि खाते में कराने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर दीप शिखा भगन ने कुछ मांगो को शासन स्तर से पूरे होने की समझाईश दी गई। जिसके बाद नपा अनूपपुर के समस्त सफाई कर्मचारियों ने आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त अपने कार्य में लौट गये।

वहीं सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने से जिला मुख्‍यालय में सुबह से सफाई न होने से सड़को पर कचरा फैला हैं ज्ञात हो कि बुधवार को मुख्‍यमंत्री अनूपपुर आ रहें हैं जहां वह तुलसी कालेज से अमरकंटक तिराहे तक रोड-शो करेंगे। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये थे आनन फानन में सफाई कर्मचारियों की मांगो को मानते हुए काम पर वापस आने के निवेदन पर लौटे।‍

जानकारी के अनुसार नपा अनूपपुर में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्री मांगो जिनमें माह जुलाई तक का वेतन भुगतान कराये जाने एवं प्रत्येक माह के 1 से 5 तारीख तक करने, स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत रखे गये सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान व कार्य निरंतर रखे जाने, 4 सफाई कर्मचारियों का लॉक डाउन के दौरान 2 से 3 माह का भुगतान कराये जाने, चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद पर सफाई कर्मचारियों को नियमितिकरण किया जाने, 2007 के पश्चात कार्यरत दैनिक कर्मचारियों को नियमानुसार विनिमितीकरण किए जाने तथा वर्ष 2011 से कर्मचारियों के काटे गये ईपीएफ राशि ईपीएफ खाते में जमा कराई जाकर जानकारी उपलब्ध कराये जाने की मांगे रहीं है।

गुजरात के राजकोट में अनूपपुर के आदिवासियों युवको पर चोरी का आरोप लगा कंपनी के मैनेजर व चालक ने की मार पीट

बैंक मैनेजर की मदद से दर्ज हुआ मामला, समझौते के बाद अनूपपुर के लिए रवाना हुए युवक

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित आसपास के गांवों से गुजरात एक निजी कंपनी में काम करने के लिए गए 15 लड़कों पर कंपनी के मैनेजर एवं वाहन चालक ने चोरी का आरोप लगा जमकर मारपीट की। मारपीट में चार युवकों को गंभीर चोट आई है। जिले से संतलाल कोल, सागर कोल, गोपी कोल, हरिओम राठौर, गोविंद कोल, राजकुमार कोल निवासी सिंदूरी, प्रेमलाल चचाई, मुकेश, धन्ने कोल, रोहित रौतेल, देवेंद्र कोल, करन मेहरा, राजाराम राठौर, ओमप्रकाश कोल, अजय कुमार रौतेल, संजय कुमार निवासी क्योटार यह सभी लड़के गुजरात राजकोट में स्थित कोर केबल प्राइवेट लिमिटेड में काम करने के लिए गए थे। 6 महीने तक उन्होंने कंपनी में काम किया।

पिटाई कर बनाया बंधक

संतलाल, मुकेश, शिवम, प्रेमलाल ने बताया कि 6-7 अगस्त की दरमियानी रात कंपनी से स्क्रैप कॉपर 891 केजी चोरी हो गया, जिस पर कंपनी ने उप्र के रहने वाले शंकर नामदेव से पूछताछ की। उसने बिना किसी सबूत के हम चारो पर चोरी का आरोप लगा दिया। इसके बाद कंपनी के वाहन चालक धावल एवं मैनेजर दीपक ने चारों की केबल से जमकर पिटाई की। इससे संतलाल एवं प्रेमलाल के पीठ में गंभीर चोट आई। उन्हें मामूली इलाज करा कर छोड़ दिया गया। कंपनी ने 15 युवकों को बंधक बनाकर कंपनी के अंदर ही रखा एवं उसके आधार कार्ड एवं मोबाइल को भी जब्त कर लिया हैं।

युवकों ने पास के ही एक बैंक मैनेजर से मदद मांगी

इसके बाद युवकों ने अनूपपुर निवासी यूनियन बैंक प्रबंधक भगवानदास राठौर से पूरी कहानी बता मदद मांगी जिस पर बैंक प्रबंधक भगवानदास ने पुलिस को फोन से घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शंकर नामदेव से पूछताछ की जिसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि चोरी मैंने की थी और चोरी का सामान फेंक दिया, लेकिन कोई उसे उठा कर ले गया। वहीं युवकों ने कंपनी के विरूध मामला दर्ज कराया जिसके बाद युवको और कंपनी के बीच समझौता हुआ जिस पर मामले को स्‍थगित कर दिया गया। सभी युवक ने कंपनी से जान बचाकर घर की ओर रवाना हुए, लेकिन अभी वह घर नहीं पहुंचे रास्ते में हैं।

बैंक प्रबंधक भगवानदास ने बताया कि निजी कंपनी में कार्यरत अनूपपुर जिले के 15 युवको ने बताया कि कंपनी के मैनेजर एवं वाहन चालक ने चोरी का आरोप लगा जमकर मारपीट की। जिस पर इसकी सूचना स्‍थानिय पुलिस को दी पुलिस ने तत्‍काल कार्यवाई करते हुए मौंके में पहुंच कर युवको को छुड़ाया  कंपनी के विरूध मामला दर्ज किया। इस दौरान सभी युवक डरे हुए थें जिस पर युवको और कंपनी के बीच समझौता हुआ और मामले को स्‍थगित कर दिया गया हैं। सभी युवक अनूपपुर के लिए रवाना हो गये हैं।

शनिवार, 5 अगस्त 2023

मोबाइल रिचार्ज विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई को डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपित गिरफ्तार

 अनूपपुर। करनपठार थाना क्षेत्र के ग्राम टिटही में मोबाइल में रिचार्ज को लेकर दो भाईयों में चल रही आपसी चर्चा के दौरान छोटे भाई ने खिलाफ समझ बैठा और गुस्से में आकर अपने बड़े भाई के सिर और नाक में डंडा से अचानक हमला कर दिया। जिससे बड़े भाई इंद्रपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मझले भाई ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस आरोपी छोटे भाई राजेन्द्र सिंह पिता रामलाल सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया। 

जानकारी के अनुसार ग्राम टिटही में मझला भाई दान सिंह ने शुक्रवार को थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराया कि हम तीन भाई अलग-अलग रहते है। सबसे बड़ा 50 वर्षीय भाई इंद्रपाल सिंह पिता रामला ने अपने सबसे छोटे भाई राजेन्द्र सिंह को मोबाइल रिचार्ज कराने के लिये बोला था, छोटे भाई राजेन्द्र सिंह उन्हे बताया था कि मोबाइल में लगा सिम एक्टीवेट नही है, उसके बाद ही रिचार्ज हो पाएगा। लेकिन बड़ा भाई इंद्रपाल इस बात को समझ नही पाया। इस दौरान राजेन्द्र सिंह अपने बड़े भाई इंद्रपाल के घर पहुंचा तो दोनो में मोबाइल रिजार्च कराने को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद माता और पिता ने बीच में आकर बीच बचाव किया, जिसके बाद राजेन्द्र सिंह अपने घर चला गया था। 

जिसके बाद मै अपने बड़े भाई इंद्रपाल के घर पहुंचा और दरवाजे के सामने खड़ा होकर इंद्रपाल से बात कर रहा था, तभी रात लगभग 10.30 बजे छोटा भाई राजेन्द्र सिंह अपने घर से डंडा लेकर आया और अपने बड़े भाई इंद्रपाल के सिर वा नाक पर अचानक डंडे से हमला कर दिया, जिससे इंद्रपाल वहीं जमीन पर गिर गया। जिसके बाद मैं और मेरी पत्नी पार्वती बाई दोनो इन्द्रपाल को उठाकर घर के अंदर लाये और देखे तो इन्द्रपाल की मौत हो चुकी थी।

लोकायुक्त व पुलिस की कार्यवाही में नपा बिजुरी का जनरेटर कांग्रेस नेता गर्गू शुक्ला के घर से बरामद



अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी में हुये भ्रष्टाचार की जांच पर लोकायुक्त रीवा व बिजुरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये नगर पालिका बिजुरी से चोरी हुये 47 लाख का 250 केव्ही का जनरेटर के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने वार्ड क्रमांक 6 माइनस तिराहा के पास स्थित कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री व पूर्व नपा उपाध्यक्ष बिजुरी राकेश उर्फ गर्गू शुक्ला के घर से बरामद करते हुये बिजुरी थाना में रखा गया। जनरेटर को क्रेन के सहयोग से थाना परिसर ले लाया गया।

जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस द्वारा नगर पालिका बिजुरी में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है, जहां नगर पालिका से जनरेटर, पानी टैंकर, पानी टैंकर के टायरों की खरीदी, प्रतीक्षालय की सामग्री, स्टील कुर्सियां, कम्प्यूटर से संबंधित सामग्री, मर्चरी बॉक्स सहित अन्य सामग्री चोरी हो चुके है। इन नदारद हुए सामग्री बिजुरी नपा को लगभग 7 करोड़ 27 लाख 57 हजार 297 रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई, जिसकी जांच लोकायुक्त द्वारा की जा रही हैं।

 लोकायुक्त रीवा निरीक्षक प्रवेन्द कुमार नहीं बताया कि इस जनरेटर को नगर पालिका बिजुरी के अनुसार अलग-अलग राशि से खरीदने का उल्लेख है जहां एक और 17 लाख वहीं दूसरी ओर 47 लाख की राशि बताई गई है जिसे लेकर विवाद हमने इसे जप्त कर रखा है जिसका भी होगा न्यायालय से अपना दावा प्रस्तुत कर ले सकता है।

लोक अदालत: समाधान आपके द्वार योजना में 241 प्रकरणों का हुआ निराकरण, प्रीलिटिगेशन के 139 प्रकरणों निराकृत

अनूपपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर निर्देश, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस.एस.परमार के मार्गदर्शन एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक शुक्ला नेतृत्व में ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना अंतर्गत 05 अगस्त को लोक अदालत में 1019 लंबित प्रकरणों को रेफर किया गया, जिनमे 241 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 210 प्रकरण में 139 प्रकरणों का निराकरण हुआ। लोक अदालत शिविर में जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम की सिविल न्यायालय के साथ ही राजस्व विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग तथा पुलिस विभाग के समझौता योग्य लंबित व प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया।

म.प्र. उच्च न्यायालय कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के अनुमोदन से समाधान आपके द्वार योजना का क्रियान्वयन जबलपुर जोन अन्तर्गत 28 जिलों में भी किया गया। जिसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा जिले के शासकीय विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों को चिन्हित कर निराकरण हेतु 05 अगस्त को समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1019 लंबित प्रकरणों को रेफर किया गया, जिनमे से कुल 241 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 210 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से 139 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत शिविर के माध्यम से हुआ। राजस्व विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग तथा पुलिस विभाग के समझौता योग्य लंबित व प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण संबंधित कार्यालयों में ही किया गया।

समाधान आपके द्वार योजना में राजस्व, पुलिस, वन एवं विद्युत से संबंधित विवादों का अधिकांश भाग ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित होता हैं जिनमें कई प्रकरण समझौता योग्य होते हैं। इससे ऐसे प्रकरणों को वैकल्कि विवाद समाधान के माध्यम जैसे मध्यस्थता, लोक अदालत एवं सुलह के द्वारा उनके अंकुरण के स्तर पर ही निराकृत किया जा सके, इससे न केवल सारभूत रूप से न्यायालयों में प्रकरणों की संख्या में कमी आयेगी बल्कि बडी संख्या में जनमानस को मुकदमेबाजी की अवांछित कठिनाई से भी बचाया जा सकेगा। प्रकरणों में नगरपालिका, राजस्व, पुलिस, वन एवं विद्युत की सक्रिय भागीदारी करते हुये निराकरण किया गया।

 

 

लोक निर्माण का इंजीनियरिंग का नमूना: 2.20 करोड़ में बना बरबसपुर भोलगढ़ पहुंच मार्ग, पहली बारिश की चढ़ी भेंट

 कार्यपालन यंत्री ने कहा एसडीओ और उपयंत्री को नोटिस,ठेकेदार को काली सूची में करने की कार्यवाई

अनूपपुर। जिले में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर बारिश में नवनिर्मित सड़क का एक हिस्सा बह गया। जोकि सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही की पोल खोल रहा है। सड़क पानी में बह जाने की वजह से भोलगढ़ गांव का संपर्क टूट गया। यहां के ग्रामीणों को अब 7 किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ेगा।

ग्राम पंचायत बरबसपुर अंतर्गत 4 किलोमीटर लंबे बरबसपुर से भोलगढ़ पहुंच मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से ठेकेदार राकेश पांडे द्वारा कराया गया था। जो पहली बारिश में सड़क का लगभग 30 मीटर हिस्सा पानी के साथ बह गया। इसके निर्माण में लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री सहित अधिकारियों की लापरवाही की पोल खोल रहा है। पानी के निकासी की जिसे स्थल पर व्यवस्था नहीं थी। वहां पुल निर्मित कराया जाना चाहिए था, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने मनमानी करते हुए इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजा सड़क बरसाती पानी नहीं झेल पाया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थल पर सड़क का हिस्सा बह गया। वहा़ 25 वर्ष पूर्व रक्सामाडा डैम बना हैं विभाग के इंजीनियरों ने बांध की मेढ1 में सड़क बना दिया और बांध के ढलाल में पानी निकासी के लिए पुल का निर्माण कराए जाने की बजाए विभाग के एसडीओ और उपयंत्री ने सिर्फ दो ढोला पाइप लगा कर अपनी जिम्मेंदारी पूरी कर स्वंएम की पीठ थपथपा ली। जिससे 4 दिनोंसे लगातार हो रहीं बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ने के साथ पानी निकासी के लिए लगाया गयें पाइप में जगह पर्याप्त ना होने के कारण सड़क का हिस्सा इसकी चपेट में आकर बह गया। अब सवाल हैं कि बांध के उपर सड़क निर्माण किसके आदेश से कराया गया।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री देवेन्द्रि कोष्टा  ने बताया कि कल मैने इसका निरिक्षण किया हैं, सड़क निर्माण में त्रृटी हुई हैं, पुलिया को सहीं नहीं बनाया था जिससे सड़क टूटी हैं इसके लिए एसडीओं और उपयंत्री को नोटिस दिया जायेंगा और ठेकेदार को काली सूची में डालने की कार्यवाई की जायेगी।

वायरल विडियों: शासकीय कार्य में बाधा: उपयंत्री पोस्टर लगा लिखा गुंडे-बदमाशों के आतंक से परेशान अनिश्चितकालीन कार्य बंद

अनूपपुर। जिले में गुंडा बदमाशों को अब पुलिस का भय नहीं रहा बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि शासकीय कार्य में बाधा डालकर शासकीय सेवक भी डरने लगे हैं। मामला अनूपपुर जिले के देवहरा चौकी अंतर्गत देवहरा, धिरौल गांव में स्थित सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जहां गुंडे-बदमाशों के आतंक से परेशान साइट इंजीनियर ने साइड में अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने का पोस्टर चिपकाया हैं। जिसका विडियों शनिवार को सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।

एमपीईबी सब स्टेशन का निर्माण कार्य ग्राम धिरौल के गुंडे-बदमाशों के आतंक से परेशान साइट इंजीनियर अमित सिंह सेंगर कार्यस्‍थल में पोस्टर चिपकाया हैं जिसमे लिखा हैं निर्माण कार्य में ग्राम धिरौल के गुंडे-बदमाशों के आतंक से परेशान होकर कार्य अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित किया जाता है। इस पोस्टर का विडियो जमकर  वायरल हो रहा हैं। इससे साफ देखा जा रहा है कि अब जिले में गुंडा बदमाशों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। वह खुलेआम सरकारी कामों में दखलअंदाजी करें और इसके साथ ही वहां काम कर रहे हैं कर्मचारी एवं अधिकारियों को भी धमका डरा रहे हैं।

ज्ञात हो कि यह सब स्टेशन आरडीएसएस की योजना के तहत बनाया जा रहा है। जिसकी लागत 2.5 से 3 करोड़ की बताई जा रही हैं। साइट सुपरवाइजर काम बंद करने की जानकारी बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को भी नहीं दी थी, ना ही इसकी शिकायत पुलिस में की है।

जब इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश अमपुरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक शराबी ने साइड सुपरवाइजर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके वजह से साइट सुपरवाइजर डर की वजह से काम बंद कर दिया, लेकिन एक बार जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा कि इस प्रकार का कोई मामला सामने नहीं आया, लेकिन अगर मामला संज्ञान में आता है, तो थाना प्रभारी इस मामले में जरूर कार्रवाई करेंगे।

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

आदिवासी समाज के लोगों के साथ सरकार और कार्यकर्ताओं अमानवीय व्यवहार किया जा रहा हैं- युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान

युवक कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की दी जानकारी

अनूपपुर। भारत देश के हृदय मध्यप्रदेश राज्य में कुल जनसंख्या की 21.1 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी समुदाय की है प्रदेश की अधिकांश खनिज संपदा एवं जल, जंगल, जमीन भी इन्हीं इलाकों में पाए जाते हैं, इनके कल्याण एवं खुशहाल जीवन के लिए भारत के संविधान में कई प्रावधान तथा राज्य केंद्र सरकार द्वारा कानून नियम व योजनाएं बनाई गई हैं, इसके बावजूद भी आदिवासियों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही हैं। आदिवासी समाज के लोगों के साथ सरकार और कार्यकर्ताओं द्वारा जानबूझकर गलत वहां अमानवीय व्यवहार किया जा रहा हैं। इसके ज्वलंत उदाहरण नेमावर हत्याकांड, नीमच में आदिवासियों की पिकअप से घटित कर हत्या करना, गुना जिले में आदिवासी महिला को जिंदा जलाने की घटना, खरगोन जिले में पुलिस द्वारा अपनी कस्टडी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देना, बुरहानपुर जिले के नेपानगर में आदिवासियों के बसे बसाये घरों को उजाड़ना, खंडवा जिले के ब्लाक के ग्राम कोठा में आदिवासी युवक की निर्दयापूर्वक लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, सिवनी जिले के ग्राम सिमरिया असामाजिक तत्वों द्वारा आदिवासी युवकों के साथ मारपीट तथा हत्या करना, इंदौर के मानपुर थाने में पुलिस द्वारा आदिवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करना और महू के बड़गोंदा में मृतक महिला के विरोध में निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फोर्स द्वारा फायरिंग कर हत्या करना, झाबुआ जिले के भाभरा से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले व्यक्ति की पुलिस द्वारा पूछताछ करने थाना लाए व बाद में उसकी हत्या कर दी गई, सीधी पेशाब कांड जैसा अमानवीय कृत्य, हाल ही में रायसेन जिले में आदिवासी युवक की गोली मारकर हत्या करना शामिल हैं। जिससे आदिवासियों पर अन्याय अत्याचार दमन शोषण मामले में मध्यप्रदेश नंबर वन राज्य बन गया है। 4 अप्रैल को युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ज़िला कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर जैसे राज्य में गत 90 दिनों से मानवता इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं घटित हो रही हैं इसके बावजूद भी शासन द्वारा दोषियों पर सख्त कार्यवाही नहीं होने के कारण आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले और अधिक बुलंद होते जा रहे हैं। इससे समाज को आतंकित करने वाली घटनाओं से आदिवासी समाज को पुनःहिम्मत दिलाने तथा उनके सम्मान को लौटाने के उद्देश तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को आगे बढ़ाने हेतु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू के काम और आदिवासी कांग्रेस की महिला प्रभाग की प्रदेश अध्यक्ष चंद्रा सरवटे के नेतृत्व में पांच प्रमुख मुद्दों को लेकर आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की जा रहीं हैं।

उन्होंने बताया कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश, पेसा एक्ट का क्रियान्वयन, बैकलॉग रिक्त पदों पर नियुक्ति, वन अधिकार समझौतों से व्यक्तिगत एवं सामूहिक दावों का निपटारा, रोजगारोन्मुख गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं। जैन यात्रा सीधी से 19 जुलाई 2023 को प्रारंभ होकर प्रदेश के 18 आदिवासी जिले सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार एवं अलीराजपुर की 36 विधानसभा सीटों का भ्रमण कर रही हैं।

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

स्थानांतरण से नाराज तत्कालीन जिपं. सीईओ अभय सिंह पहुंचे,मिला स्थगन

सरकार पर लगाया आरोप कहां दुर्भावनापूर्ण और बार-बार स्थानांतरण हुआ



अनूपपुर। म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा 20 जुलाई को तत्कालीन जिला पंचाायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया का स्थानांतरण किये जाने से नाखुश अभय सिंह ओहरिया ने हाईकोर्ट जबलपुर में सरकार के खिलाफ याचिका दायर की गई है। जहां उन्होने सरकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और बार-बार स्थानांतरित करने का आरोप लगाया गया है। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि 24 जुलाई को उन्हे कार्यमुक्त कर दिया गया है और 31 जुलाई को नया पदाधिकारी जिसे बालाघाट से अनूपपुर स्थानांतरित कर दिया गया है।



याचिकाकर्ता के अनुसार वह बार-बार स्थानांतरण का शिकार हो रहे है, और ये सभी तबादले 8 माह महीने के अवधि के अंदर किया गया है। जिसमें 2 अगस्त 2021 को बड़वानी से सागर, 30 मई 2022 को सागर से टीकमगढ़ और फिर 10 नवम्बर 2022 को टीकमगढ़ से अनुपपुर तथा अब 20 जुलाई 2023 को अनुपपुर से भोपाल स्थानांतरित किया गया है। जिस पर हाईकोर्ट ने याचिका पर 20 जुलाई के स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी गई है साथ ही राज्य सरकार को एक सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया के कार्यमुक्त होने के बाद वर्तमान में तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का विधिवत प्रभार भी ग्रहण कर लिया गया है। 

वहीं तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया सुर्खियों में रहे है, जिसमें सार्वजनिक रूप से आदिवासी महिला सरपंच को जूता मारने की बात पर विवादों में घिरे हुये थे, जिस पर सरपंच संघ ने लामबंद होते हुये ज्ञापन सौंप कर 3 दिन के अंदर कार्यवाही की मांग की गई तथा कार्यवाही नही होने पर प्रदेश भर में आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी गई। जिसके बाद 20 जुलाई को राज्य शासन ने उनका स्थानांतरण भोपाल कर दिया था।

बुधवार, 2 अगस्त 2023

रीवा-चिरिमिरी, बिलासपुर-रीवा, अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन 25 अगस्त रहेंगी रद्द

 


अनूपपुर। रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग,प्लेटफार्म लाइन, पिट लाइन कनेक्टिविटी का कार्य के कारण 03 से 25 अगस्त तक 3 जोड़ियां गाडिया अलग- अलग तिथियों में परिचालन पूर्णत: बंद रहेंगा। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल जनसंपर्क अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंगप्लेटफार्म लाइन, पिट लाइन कनेक्टिविटी का कार्य के कारण चालू हो रहा हैं जिससे अनूपपुर से रीवा की ओर जाने वाली गाडियों को 23 दिनों तक परिचालन पूणत: रद्द किया गया हैं। जिसमे 04 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी, 05 से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस, 02 से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस,03 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस,12 से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 13 से 27 अगस्त तक पूणत: रद्द रहेगी।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...