https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 मार्च 2023

नपा नपाधिकरी के वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर: एक युवक की मौत, महिला सहित दो घायल

बिना टैक्सी परमिट की नपा में चल रहा था वाहन
अनूपपुर। होली के दूसरे दिन जिले के पसान नगरपालिका सीएमओ के पद पर पदस्थ शशांक आर्मो की कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक महिला और पुरुष का इलाज चिकित्सालय में जारी है। घटना घोडा दफाई कदम टोला के पास की बताई जा रही है। वहीं मृतक युवक गुजरात के वड़ोदरा शहर रहने वाला है। जो इंदौर में एक बीड़ी बनाने वाली कंपनी में काम करता था। शव को सुरक्षित रखाया गया हैं। जानकारी के अनुसार कार (MP 65 ZA 0806) नपाधिकारी पसान की है, जो धीरेंद्र कुमार सिंह के नाम रजिस्टर्ड हैं। यह कार गुरूवार की रात कोतमा से भालूमाड़ा की ओर जा रही थी। तभी घोड़ा दफाई कदम टोला के पास दो पहिया बाइक (MP 18 G 2045) के चालक को टक्कर मार दी। जिस पर तीन लोग सवार थे। हादसे में बाइक चालक 30 वर्षीय सत्यम पटेल निवासी गुजरात वड़ोदरा की मौत हो गई। युवक छग के मनेन्द्रगढ़ में कार्य करता थ जो होली पर अपने मित्र के यहा आया था। वहीं 35 वर्षीय महिला शकुन निशांत पति शिवविलास और साहिल वस्त्रकार कोतमा चिकित्सालय मे भर्ती है। नगरपालिका में निजी वाहन का उपयोग जिस वाहन का उपयोग नगर पालिका पसान के मुख्य नगर पालिका सीएमओ शशांक आर्मो करते है। वह निजी वाहन बताया जा रहा है। इस संबंध में जब नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध से बात कि तो उन्होंने बताया कि हमारे नगर पालिका में ऐसा कोई नियम नहीं है कि टैक्सी परमिट गाड़ियों का प्रयोग किया जाए। जबकि नियमत: अगर किसी शासकीय कार्यालय पर किसी अधिकारी को शासन की ओर से गाड़ी अटैच होता है, तो टैक्सी परमिट की होती है। सूत्रों की माने तो दुर्घटना के दौरान वाहन में नपाधिकारी बैठे थे जो मौका पाकर निकल गयें। वाहन पसान नपा के एक पार्षद की गाड़ी है, जो नगरपालिका में अटैच है। जिसका प्रयोग सीएमओ करते है। नपाकर्मी चला रहा था वाहन दुर्घटना के समय गाड़ी पसान नगर पालिका में चालक पद पर पदस्थ संतलाल अगरिया चला रहा था। जनचर्चा की माने तो वाहन नपाधिकारी बैठे थे जो मौका पाकर निकल गयें। दोनो होली के रंग में थे। दुर्घटना के बाद वाहन चालक संतलाल भी बुरी तरह से घायल है, जिसका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसे में मृतक सत्यम पटेल गुजरात वड़ोदरा का रहने वाला है। जो इंदौर में एक बीड़ी बनाने वाली कंपनी में काम करता था।

अनूपपुर जं.स्टेशन में संतरागाछी-जबलपुर का ठहराव पर लोगो ने ट्रेन चालक का किया स्वागत

अनूपपुर। लंबे समय की मांग के बाद अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी 20828/ 20827 ट्रेन का ठहराव मिलने पर नगर के लोगो ने ट्रेन चालक आशीष सैनी एवं नरेश चंद्र को टीका लगा अंगवस्त्र पहनाकर व माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी के ठहराव के लिए नगर के लोगो ने सांसद हिमान्द्री सिंह सहित अन्य माध्यमों से प्रयास किया। अंतिम प्रयास केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से करने पर अनूपपुर को यह सुविधा मिली। पत्रकार अरविन्द बियाणी ने बताया कि अनूपपुर स्टेशन में संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी 20828/ 20827 ट्रेन के ठहराव के लिए आमजनों के साथ जिला विकास मंच के वासुदेव चटर्जी ने रेल्वे की समस्याओं व ट्रेनों के लिए स्थानिय से लेकर दिल्ली तक प्रयास किया गया किन्तु सफलता नहीं मिली। इसी दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से मिलकर समस्या बताई जिस पर उन्होंने समस्याओं को पूरा करने का अश्वासन दिया और नतीजा सामने हैं। आज संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी का ठहराव होने की खुशी में अनूपपुर नगर के लोगो ने स्टे शन पहुंचकर ट्रेन चालक आशीष सैनी एवं नरेश चंद्र को टीका लगा अंगवस्त्र पहनाकर व माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला विकास मंच के वासुदेव चटर्जी, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद अग्रवाल,नपा अनूपपुर के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,पत्रकार अरविंद बियानी,राजेश शिवहरे, अनीश तिगाला, हिमांशु बियानी भाकापा नेता जितेंद्र सोनी, शिवरतन वर्मा,संजय चौधरी, गुंडू राव, उमेश सिंह, दीपक केसरवानी, संजय मिश्रा, बृजेश चतुर्वेदी, दीनदयाल राठौर सहित यात्री उपस्थित रहें।

सड़क किनारे खड़े युवको को अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर, एक मृत एक घायल

अनूपपुर। जिले के चचाई थाना अंतर्गत शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग में ग्राम खमरिया में गुरुवार की रात एक अनियंत्रित दुकान के सामने खड़े 27 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। परिजनों ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। वही एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर अवस्था में उपचाररत है, घटना करने के बाद क्षतिग्रस्त कार को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा कर गवाहों के बयान दर्ज करा पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर घटना की जांच में पुलिस जुट गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 8 बजे खमरिया गांव में एक दुकान के पास 27 वर्षीय विपिन यादव पुत्र कुंजीलाल यादव निवासी कट्ठी मोहल्ला शहडोल हाल ग्राम खमरिया अपने रिश्तेदार बंसी यादव के साथ दुकान के सामने खड़ा था इसी दौरान शहडोल से सकरा की ओर जा रहा रही कार क्रमांक एमपी 65 सी 3927 का चालक तेजी गति से चलाने दौरान अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग के नीचे आकर ठोकर मार दी जिसमे विपिन यादव एवं बंसी यादव बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों व परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां उपचार दौरान विपिन यादव की मौत हो गई। वहीं 46 वर्षीय बंसी पुत्र सुखलाल यादव गंभीर अवस्था में उपचाररत हैं। घटना पर कार चालक की कार फस जाने के कारण भाग नहीं सका जिस पर ग्रामीणों ने घेर कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को जप्त करते हुए वाहन चालक को अपने साथ ले गई। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा कर गवाहों के बयान दर्ज किया। शव का पोस्टुमार्टम कराकार अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच प्रारंभ कर दी।

गुरुवार, 9 मार्च 2023

24 घंटे के बाद कॉलरी के खोदे गड्ढे में डूब दूसरे युवक का शव मिला

अनूपपुर। रामनगर थाना अंतर्गत बुधवार की दोपहर 4 बजे होली खेलने के बाद नहाने के लिए दो युवक कॉलरी द्वारा खोदे गड्ढे में डूबने से दोनों में से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की तलाश जिले के होमगर्ड के गोताखोरों की टीम व जबलपुर से एसडीआरएफ टीम ने डूबे दूसरे युवक 23 वर्षीय आदित्य सिंह का शव 24 घंटे से अधिक समय के बाद ढूढ निकाला हैं। दोनो युवक बिजुरी के कपिल धारा के है। एसडीओपी कोतमा कीर्ति बधेल ने बताया कि रामनगर थाना अंतर्गत बुधवार की दोपहर 4 बजे होली के रंग खेलने के बाद कॉलरी ने कोयला खनन के बाद गड्‌ढे को ऐसे ही छोड़ दिया था जिसमें बरसात का पानी भर था। जिसमें दो युवक की डुबने से मौत हो गई थी जिसमे से एक युवक 22 वर्षीय सोमादित्य गांगुली का शव बुधवार को मिल गया था, दूसरे युवक की तलाश देर रात तक जिले के होमगर्ड के गोताखोरों की टीम करती रहीं सफलता नहीं मिलने से दूसरे दिन 9 मार्च को जिले के होमगर्ड के गोताखोरों की टीम के साथ दोपहर बाद जबलपुर से एसडीआरएफ के साथ मिल कर युवक की तलाश की गई जो शाम 6 बजे आदित्य सिंह का शव ढूढ़ निकाला।

बुधवार, 8 मार्च 2023

होली के बाद नहाने गये दो युवक डूबे: एक की मौत, दूसरे की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम

अनूपपुर। रामनगर थाना अंतर्गत बुधवार की दोपहर 4 बजे होली खेलने के बाद नहाने के लिए दो युवक कॉलरी द्वारा खोदे गड्ढे में डूबने से दोनों में से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे का अबतक कहीं पता नहीं चला हैं। होमगर्ड के गोताखोरों की टीम अभी भी उसकी तलाश में जुटी है। दोपहर को जबलपुर से एसडीआरएफ की पहुंच गई हैं जो अपनी तैयारी के साथ अभियान चलायेंगी। ज्ञात हो कि कॉलरी ने कोयला खनन के बाद गड्‌ढे को ऐसे ही छोड़ दिया था जिसमें बरसात का पानी भर हैं। जिसमें एक युवक अपने हाथ-पैर धोने गया। पैर फिसलने से वह अंदर जाने लगा। उसे बचाने के लिए गए दूसरे युवक भी गड्‌ढे में कुदा और वह भी डूबने लगा। जिसे कॉलरी के एक कर्मचारी ने बचाया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक का कहीं पता नहीं चला। जिसकी तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है।
पुलिस अधिक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर रामनगर थाना क्षेत्र में कॉलरी ने कोयला खनन के बाद गड्‌ढे को ऐसे ही छोड़ दिया था जिसमें बरसात का पानी भर हैं। बुधवार को लगभग 3 से 4 बजे दो युवक उसमें डूब गए। युवक बिजुरी के कपिल धारा के बताए जा रहे है। इसमें 22 वर्षीय सोमादित्य गांगुली का शव शाम को मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए बिजुरी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया। वहीं दूसरे युवक 23 वर्षीय आदित्य सिंह की रात एक बजे तक तलास की गई किन्तु नहीं मिलने पर गुरूवार की सुबह से तलाश जारी हैं दोपहर जबलपुर से एसडीआरएफ की पहुंच गई हैं जो आदित्य सिह के शव की तलाश में लग गई हैं।

दो दिवसीय होली के रंगो से सरबोर हुआ जिला, पहले दिन जमकर लोगो ने उडाये गुलाल

गुरूवार को होली के रंगो साथ बहन भाई को खिलायेगी दूज
अनूपपुर। जिले में दो दिवसीय होली की फाग एवं डफली की थाप पर छिड़ी जोगीरा व स्थानीय लोक सुरों की साज में पहले दिन 8 मार्च को जिलेभर में रंगों का पावन पावन होली हर्षोउल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। अनूपपुर मुख्यालय सहित कोतमा, भालूमाड़ा, बदरा, राजनगर, बिजुरी, रामनगर, जैतहरी सहित पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में रंगों का बौछार और फाग के साथ पर्व मनाया जा रहा हैं। पहले दिन लोगों ने शांति और भाईचारे के साथ जमकर होली खेली। सडक़ों से लेकर गलियों तक रंग और गुलाल की बौछार होती रही। इन रंगों में युवाओं, बच्चों और बुजुर्गो ने होली खेला। खासकर छोटे बच्चों ने गुब्बारों में रंगीन पानी भरकर दूसरे पर उछालकर होली का भरपूर आनंद लिया। जिला मुख्यालय में 7 मार्च की रात होलिका दहन दूसरे दिन रंग धुडेडीं खेलने का माहौल बना रहा, जो दोपहर तक रंग गुलाल के साथ मनाया गया। इस मौके पर डफली की थाप पर दिनभर शहर और गांवों में फाग मंडली के लोग थिरकते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुरूपिया रूपों में लोगों ने नृत्य व गायन कर फाग का आनंद उठाया। 9 मार्च को होल हुड़दंग के दूसरे दिन भाई दूज के साथ जमकर होली होगी। अमरकंटक में लोगो ने नर्मदा मंदिर के आसपास जमकर होली के रंगों का आनन्द लिया।
एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा दी बधाई
जैतहरी में भी हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया। लोग सुबह के समय रंग लेकर अपने घरों से निकल पड़े और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। रंग और गुलाल से ओत-प्रोत युवक अपने दोस्तों के साथ नगर भ्रमण करते नजर आए। सडक़ किनारे छोटे-छोटे बच्चे पिचकारी में रंग भरकर आने जाने वाले लोगों पर रंग डालते रहे। इसके बाद लोगों ने डफली और टिमकी की थाप पर जमकर डांस किया। लोग रंग लगाकर होली की गीत पर थिरकते रहे। होली को लेकर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों में उत्साह नजर आया। कोतमा में रंगों के त्योहार पर मुस्लिम भाईयों ने भी रंग लगाकर भाई चारे का संदेश दिया कोतमा में भी फाल्गुन मास के अंत में सतरंगी रंगों की बारिश और बुराई रूपी होलिका दहन के रूप में मनाई जाने वाली होली बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही रंग खेलने के लिए बच्चों की टोली सडक़ों पर उतर आई। वहीं बड़ो की टोली ने होलिहारो की टोली में जमकर होली का आनंद लिया। इस दौरान पूरे नगर में 2 दिनों तक होली का खुमार छाया रहेंगा। रंगों के त्योहार पर मुस्लिम भाईयों ने भी रंग लगाकर भाई चारे का संदेश दिया। वहीं हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का पुख्ता इंतजाम रही। पुलिस अधिकारी नगर के गलियों में घूम घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। दो दिवसीय होली के कारण दो दिन तक व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहेगें। कानून व्यवस्था बनाये रखने 04 डीएसपी, 14 निरीक्षक सहित 350 पुलिसकर्मी रहें तैनात जिले में होली के त्यौहार में लोक शांति भंग होने की आशंका पर सम्पूर्ण अनूपपुर जिले में 07 मार्च से 06 अप्रैल तक पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवॉर के मार्गदर्शन में आने वाले त्यौहारों होली सहित अन्यज त्यौहारों में कानून व्यवस्था बनाये रखने 04 डीएसपी, 14 निरीक्षक सहित 350 पुलिसकर्मी 49 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं 52 फिक्स पिकेट्स की तैनाती की गई है। रंग खेलने के बाद स्नान आदि करने नदीं-तालाबों में सुरक्षा पर भी विशेष बल लगाया गया है। घाटों में मोटर बोट, लाईफ जैकेट,संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है। साथ ही निजी गोताखोरों को भी शामिल किया गया है।

मंगलवार, 7 मार्च 2023

पूर्व नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं सीएमओ सहित ठेकेदारों पर कार्रवाई

बिजुरी नपा में भ्रष्टाचार पर 31 लोगों के खिलाफ लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला
अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी में हुए भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त कार्यालय रीवा ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पार्षद सहित ठेकेदारों के मंगलवार को विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पूर्व में नगरी प्रशासन विभाग के द्वारा संयुक्त संचालक को इसके लिए बिजुरी थाने में अपराध दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बिजुरी पुलिस के द्वारा मूल दस्तावेज के अभाव में अपराध दर्ज नहीं किया गया था। मामले की जांच लोकायुक्त के द्वारा की गई थी जहां भुगतान सहित भ्रष्टाचार से संबंधित ज्यादातर फाइलें लोकायुक्त कार्यालय में जब्त थी। इसके साथ ही कई फाइलें नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के द्वारा जांच के दौरान जब्त की गई थी। सभी आरोपियों पर बिजुरी नगर पालिका में 7 करोड़ 29 लाख रुपए के गबन के आरोप हैं। जिसकी विवेचना में और अधिक आर्थिक गबन निकलने की आशंका लोकायुक्त ने जताई है। जिसमें पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अमानत में खयानत करने, धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अनैतिक लाभ प्राप्त कर शासन को आर्थिक क्षति कारित करना पाया गया है। इन पर दर्ज हुआ मामला
भ्रष्टाचार के मामले में 31 आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 ग,13,1 क,13 ,2, पीसी एक्ट 1988 संशोधन अधिनियम 2018 एवं 409, 420, 467, 468, 471 एवं 120बी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। लोकायुक्त कार्यालय रीवा के द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पार्षद लक्ष्मी शर्मा, पूर्व पार्षद संतोषी सिंह, पार्षद अन्नू देवी, पूर्व पार्षद मुकेश जैन, पूर्व पार्षद पूनम केश कुमार, पूर्व पार्षद संजय कोल, पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी मीना कोरी, पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल, पूर्व उपयंत्री नीलेश सिंह, पूर्व में पदस्थ उपयंत्री वंदना अवस्थी, लेखापाल शिव नरेश धनवार, प्रभारी लेखापाल प्रदीप द्विवेदी, भंडार प्रभारी राम बिहारी मिश्रा, मस्टर श्रमिक संजय महतो, स्थाई कर्मी विनोद पांडे, मस्टर श्रमिक विनोद सोंधिया, एनपी सिंह उपयंत्री, संविदा उपयंत्री रविंद्र यादव, ठेकेदार मनीष कुमार गोयंका बिजुरी, राघवेंद्र सिंह परमार ट्रेडर्स कोठी, रिद्धिमा इंटरप्राइजेज के जय पांडे निवासी आमाडाड, सर्वमंगला रिछारिया विस्ता केयर इंडिया भोपाल, संगीता शर्मा एमआर ट्रेडर्स मनेंद्रगढ़, तिवारी इंटरप्राइजेज सिंगरौली, मीनाक्षी शर्मा महामाया इंटरप्राइजेज अंबिकापुर, शैलेश शुक्ला बिजुरी, राम दुलारे चतुर्वेदी सीधी, मुकेश कुमार चतुर्वेदी समर्थ कंस्ट्रक्शन सीधी, मुकेश शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 10 बिजुरी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।

सोमवार, 6 मार्च 2023

विभिन्न गाड़ियों के पुनः ठहराव का जैतहरी से सांसद ने झण्डी दिखा किया लोकार्पण

चंदिया, उमरिया एवं बीरसिंहपुर स्टेशन पर मिला विभिन्न गाड़ियों का पुनः ठहराव, जैतहरी नगर विकाश मंच स्वागत करते हुए इसे बताई अपनी उपलब्धि
अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं का क्रमिक विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में 06 मार्च से जैतहरी स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस, उमरिया जिले के चंदिया रोड स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस, उमरिया स्टेशन में सारनाथ एक्सप्रेस तथा बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं बीरसिंहपुर स्टेशनों में ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा का लोकार्पण अनूपपुर जिले के जैतहरी स्टेशन से 06 मार्च को सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जैतहरी स्टेशन में आयोजित लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कश्यप सहित अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर द्वारा प्लांटर, साल व श्रीफल से सांसद का स्वागत किया।
वहीं जैतहरी स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस के आगवन के समय जैतहरी नगर विकाश मंच के लोगों खुशी में ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। साथ ही कहा कि यह सांसद का प्रयास नहीं हैं जब जैतहरी नगर विकाश मंच ने अन्दो‍लन करते हुए अनशन किया जिसमे रेल प्रशासन ने तीन गाड़ियों के ठहराव की सुविधा की बात का लिखित अश्वासन दिया था किन्तु् हमें एक गाड़ी का ठहराव दिया गया हैं।
इस अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह ने इसे गरिमामय समारोह इस क्षेत्रवासियों के लिए सुखद पल बताते हुए गाड़ियों के ठहराव की सुविधा की उपलब्धता के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शहडोल लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों में आज से 04 जोड़ी गाड़ियों के ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे इन स्टेशनों के यात्रियों को देश के प्रमुख शहरों में जाने-आने की सीधी सुविधा प्राप्त होगी। यह सुविधा यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होगी। यह रेलवे की अच्छी पहल हैं। संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कश्यप ने किया।

शनिवार, 4 मार्च 2023

कालरी का कबाड चोरी कर ले जाते वाहन सहित 05 लाख का कबाड जप्त, चालक,मालिक पर मामला दर्ज

अनूपपुर। थाना रामनगर में शनिवार को कबाड में चोरी का लोहा भरकर छग के मनेन्द्रगढ़ से पेण्ड्रा जाने की सूचना पर पुलिस ने राष्ट्रीय राज्ये मार्ग 43 पर ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीएल 2601 को पकड़ कर पूछतांछ पर कोई जानकारी नहीं देने पर तलाशी में कालरी के हैवी एवं छोटे मोटे कटे टूटे लोहे के प्लेट सहित मशीनरी एवं मोटर के पुराने टूटे पार्ट तथा लोहे के विभिन्न प्रकार के छोटे बडे टुकडे करीब 14 टन कीमती 05 लाख रूपये वाहन की कीमत 4 लाख रूपये आंकी गई। जिसे जप्त किया गया। वाहन मालिक व चालक के विरूद्ध अपराध की धारा 379,411, 109 ता.हि. का कायम किया गया। जानकारी अनुसार 4 मार्च को मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीएल 2601 में चोरी का लोहा कबाड लोड करके ट्रक चालक मोहम्मद इखलाख पुत्र मो0 जलील का ट्रक मालिक रियाजुद्दीन दोनो निवासी मनेन्द्रगढ़ द्वारा चोरी का कालरियो का लोहा कबाड को मनेन्द्रगढ़ तरफ से पेण्ड्रा तरफ लेकर जा रहा हैं। जिस पर रामनगर पुलिस ने राष्ट्रीय राज्यआ मार्ग 43 पेजहाटोला मोड के पास नाकाबन्दी कर वाहन को पकड़ा और कबाड के कागजात की मांग पर नहीं दिखाया। वाहन की तलासी पर कालरी के हैवी एवं छोटे मोटे कटे टूटे लोहे के प्लेट, गाटर, एन्गल पाईप, रोलर, राड, तार, मशीनरी एवं मोटर के पुराने टूटे पार्ट तथा लोहे के विभिन्न प्रकार के छोटे बडे टुकडे वजन करीब 14 टन कीमती 05 लाख रूपये एवं वाहन कीमती 04 लाख रूपये कुल कीमती 09 लाख रूपये जप्त करते हुए आरोपित ट्रक चालक मोहम्मद इखलाख पुत्र मो0 जलील एवं वाहन मालिक रियाजुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन दोनो निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ के विरूद्ध अपराध कायम किया गया। कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर.के.बैस, उपनिरी.विपुल शुक्ला, सउनि० विनोद नाहर, प्रआर0 योगेन्द्र मिश्रा, प्रआर0 बसन्त कोल, प्रआर0संजीव त्रिपाठी, आर0 राहुल प्रजापति शामिल रहें।

बच्चों के हक का पानी तक डकार गये पीएचई व ठेकेदार, कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति करने 20 दिन का दिया समय

जल जीवन मिशन स्कीम में करोड़ खर्च के बाद 1370 विद्यालयों तथा 731 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नही है पेयजल की आपूर्ति
अनूपपुर। केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल उपलब्ध कराया जाना था, जिसके क्रियान्वयन पर करोड़ों रुपए का भारी भरकम बजट भी खर्च भी किया गया। लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारियों व ठेकेदारों ने मिली भगत कर बच्चो के हक का पानी भी डकार गये और इस नई व्यवस्था अब उपयोग विहीन होकर रह गई है। लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था के संबंध में सत्यापन करने के निर्देश दिये गये थे। जहां सत्यापन के बाद चौकाने वाले आंकड़े सामने आये है। जिले में संचालित 1554 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 1370 विद्यालयों में पानी ही नही है। इतना ही नही ठेकेदारों द्वारा स्कूलों में पेयजल के लिए जो इन्फ्रा स्ट्रक्चर बनाया गया है, वह उपयोग विहीन होकर क्षतिग्रस्त हालत में है। 868 विद्यालयों में पानी,502 में प्लेटफार्म गायब
सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कलेक्टर के निर्देश पर विकासखंडवार विद्यालयों के जन शिक्षको के माध्यम सत्यापन कराया गया। जन शिक्षको द्वारा सत्यापन कर जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र को भेजा गया। जिसमें विकासखंड अनूपपुर में 67, कोतमा में 54, जैतहरी में 86, पुष्पराजगढ़ में 295 विद्यालय में जल जीवन मिशन द्वारा बनाये गये प्लेटफार्म (प्याऊ) ही गायब मिले। वहीं जहां ठेकेदार द्वारा सिर्फ पेयजल के लिये प्लेटफार्म बना दिया गया है लेकिन वहां पानी गायब कर दिया गया है उसमें अनूपपुर के 119, कोतमा 72, जैतहरी के 200 तथा पुष्पराजगढ़ के 477 विद्यालय शामिल है। 731 आंगनबाड़ी केन्द्रों का यही हाल जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 1062 आंगनबाड़ी केन्द्र व 87 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों की 917 आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल जीवन मिशन योजना के तहत बोर कराते हुये उसमें सबमर्सिबल पंप डालकर उसे पेयजल यूनिट के साथ ही शौचालय में पानी की व्यवस्था की जानी थी। लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा मिलकर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पानी तक पर डांका डाल दिया। जहां महिला बाल विकास अधिकारी विनोद परस्ते ने बताया कि इसके लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं से सत्यापन कराया गया था। जिसमें 731 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था ही नही है। वहीं 250 आंगनबाड़ी केन्द्र ऐसे है, जहां पर आज तक विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था ही नही है। पेयजल सहित शौचालय के पानी में डाला गया डांका जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पेयजल यूनिट बनाने के साथ ही शौचालय में पानी की सुविधा के संबंध में जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) के संज्ञान में होने के बाद भी जल जीवन मिशन योजना में बनाये जाने वाले पेयजल यूनिट तथा शौचालय में पानी व्यवस्था पर ध्यान नही दिया गया और विद्यालयों के शिक्षको के माध्यम से ठेकेदार को एनओसी भी प्रदान करवा दी गई थी। जिसका फायदा उठाते हुये कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार ने मिलकर कई विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन कार्य किया तो कई विद्यालयों में आधे-अधूरे निर्माण कार्य कर पूरी योजना की पलीता लगाते हुये बच्चों के हक के पानी को ही डकार गये। कलेक्टर ने 20 दिवस के अंदर पेयजल आपूर्ति के दिये निर्देश जल जीवन मिशन स्कीम के तहत निर्माण कार्य पर भारी भरकम बजट तो खर्च कर दिया गया है, लेकिन उसकी गुणवत्ता और अपूर्ण कार्य की वजह से प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्यासे रहने, तो शौचालय में पानी की आपूर्ति नही होने से शौचालय में ताला लटका कर बच्चों को खुले मंे जाने को मजबूर किया गया है। जिसके बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को 20 कार्य दिवस के अंदर सत्यापन में मिली कमी को दूर करने के संबंध में जिन संविदाकारों द्वारा पेयजल आपूर्ति संबंधी कार्य कराया गया है, उनसे विद्यालयों में पेयजल मय प्याऊ प्लेटफार्म तथा आंगनबाड़ियों में नल-जल कनेक्शन से पेयजल आपूर्ति को सुव्यवस्थित क्रियाशील संचालित कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जितेन्द्र मिश्रा का कहना हैं कि आज अवकाश है, मै फील्ड में हूं। इसलिये अभी आपको किसी भी तरह की जानकारी से अवगत नही करा सकता हूं।

बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध, मोबाईल के दुरूपयोग का कारण- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विवेक शुक्ला

अनूपपुर। नालसा नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महिला आयोग समन्वय से तहसील स्तर पर महिलाओं हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.एस. परमार के मार्गदर्शन में सामुदायिक भवन जैतहरी में 04 मार्च को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विवेक शुक्ला ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम, बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध, मोबाईल के दुरूपयोग आदि के बारे में बताया। साथ ही नालसा के मोबाईल एप के बारे में जानकारी देते हुये महिलाओं कहा कि चह नालसा के एप को मोबाईल में लोड कर विभिन्न कानूनी जानकारियां व सलाह इस एप के माध्यम से निःशुल्क ले सकती हैं। जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये, संवैधानिक एवं अधिनियम के माध्यम से प्रदत्त महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। व्यवहार न्यायाधीश रामअवतार पटेल, नगर पालिका जैतहरी अध्यक्ष उमंग गुप्ता, विशेषज्ञ अधिवक्ता पार्वती राठौर एवं हिना खातून ने संबोधित किया। शिविर में नगर पालिका जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या महिलायें, नगर पालिका के पदाधिकारी, जिला प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहें।

रेलवे का दोहरा मापदंड: पूरे भारत में समान्य दूरी की टिकट 30 रुपए,रेल मंत्री के क्षेत्र उड़ीसा में 10 रुपए का

अनूपपुर। कोरोना क्या आया रेलवे की पूरी व्यवस्था पर ग्रहण लगा गया जिससे आज तक लोग छुटकारा नहीं पाए हैं। धीरे-धीरे कोरोना लगभग समाप्त सा हो गया लेकिन रेलवे का कोरोना आज तक समाप्त नहीं हो सका। जिसमें यात्री की फजीहत हो रही है। इसे कोई देखने,कोई सुनने वाला नहीं और जो उच्च अधिकारी बैठे हैं वह अपने आगे किसी की सुनते नहीं। आज पूरे भारत में मिनिमम टिकट दर आप चाहे मेमू में बैठे या एक्सप्रेस में कम से कम 30 रुपए चुकाने होते हैं। लेकिन भारत के अंदर ही उड़ीसा राज्यं आता है जहां से राज्यसभा सदस्य व केंद्रीय रेलमंत्री हैं वहां मिनिमम टिकट दर 10 रुपए हैं। गत दिनों अनूपपुर आगवन पर जब इस बात को बिलासपुर डीआरएम एवं सीनियर डीसीएम के संज्ञान में लाया गया और टिकट दिखाया गया तो डीआरएम ने कहा ऐसा नहीं हो सकता। वही जब सीनियर डीसीएम को टिकट दिखाया गया तो उन्होंने इसे फर्जी टिकट बताया। एक अन्य एक अधिकारी ने कह दिया कि वहां का यूटीएस अपडेट नहीं है। कुल मिलाकर घुमाने फिरा कर इसे गलत साबित करने की मंशा रहीं। डीआरएम के चले जाने के बाद भी टिकट में कोई परिवर्तन आज दिनांक तक नहीं हुआ। बताया जाता है कि कोरोना के बाद से वहां टिकट कम दर पर ही मिल रही है पुराने दर पर ही मिल रही है। जबकि पूरे भारत में टिकट दर मिनिमम 30 रुपए हैं। जब डीआरएम और सीनियर डीसीएम को वाटएप पर टिकट भेजकर अवगत कराया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। वही सीनियर डीसीएम ने ओके लिख कर काम की इतिश्री कर ली। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी ने किया खुलासा नगर के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी ने इस बात का जबरदस्त खुलासा करते हुए 4 फरवरी की दो टिकट जनता के पटल पर रखी। उड़ीसा की टिकट 35 किलोमीटर की मात्र 10 रुपए में मिली। वही मध्यप्रदेश में कुल 8 किलोमीटर एसईसीआर में टिकट कम से कम 30 रुपए में मिली। लेकिन अधिकारियों ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया। शायद उच्च न्यायालय में मामला जाने के बाद दूध का दूध पानी का पानी आम जनता की पटल पर आ जाएगा। इस दोहरे मापदंड पर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही रेलवे को हुए आज तक के नुकसान की वसूली उन्हीं अधिकारियों से करनी चाहिए जो आंखें बंद कर सस्ती दर पर टिकट की बिक्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के क्षेत्र में बेझिझक करा रहे हैं। आज हर क्षेत्र में गरीब तबके के लोग हैं। सभी 10 किलोमीटर 15 किलोमीटर की यात्रा 500-1000 रुपए देकर सड़क मार्ग से निजी वाहनों से नहीं जा सकते। लेकिन रेलवे को उससे कोई लेना-देना नहीं उसकी पूरी तरह से मनमर्जी केवल रेलवे की आय सर्वाधिक दिखाने के लिए लगातार चल रही हैं। एसईसीआर के अंतर्गत यात्री ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है वही गुड्स ट्रेन दिनभर 24 घंटे दौड़ती है। यात्री ट्रेनों को रोक कर गुड्स ट्रेन को पासिंग किया जा रहा है। यात्री आवाज उठा रहा है लेकिन रेलवे के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। ऐसा प्रतीत होता हैं कि सांसद हिमाद्री सिंह के पत्रों कों रेल मंडल बिलासपुर सहित रेल मंत्री तबज्जों नहीं देते। जिसका परिणाम क्षेत्र के लोग भोग रही हैं। पड़ोसी प्रांत की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह क्षेत्र के लोगों की बातों को गंभीरता से सुनी और रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड में जाकर लड़ी जिसका परिणाम आज अनूपपुर सहित क्षेत्र के नगरो में कई गाडि़यों का ठहराव मिला। आने वाले दिनों में अंबिकापुर से नागपुर के लिए एक ट्रेन की सौगात का इंतजार होगा। बिलासपुर जोन मोदी को कर रहा बदनाम-अनिल गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शहडोल एवं अनूपपुर के पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बिलासपुर जोन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का बीड़ा उठाया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर यात्रियों का आर्थिक शोषण करते हुए भारत सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उड़ीसा में न्यूनतम किराया 10 रुपए निर्धारित है किंतु अन्य राज्योंा पर न्यूनतम किराया 30 रुपए निर्धारित कर भारत सरकार रेल मंत्रालय के नीति एवं दिशा निर्देश का खुला उल्लंघन करते हुए अपने जोन में ही दोहरा मापदंड अपनाते हुए बिलासपुर एवं अन्य डिवीजन को सर्वाधिक आय अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाने एवं स्वमेव नीति एवं दिशा निर्देश जारी कर झूठी वाहवाही लूट कर यात्रियों ट्रेनों के स्टॉपेज बंद कर यात्री टिकटों में निर्धारित किराए से अधिक वसूली कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए बिलासपुर जोन चर्चित है। बिलासपुर जोन के इस आर्थिक शोषण के लिए सीबीआई जांच कराकर सभी दोषी जनों पर वैधानिक कार्यवाही किया जाना न्याय संगत होगा।

कार्य में रुचि नही लेने व बैठक में अनुपस्थित पर कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश

सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि,जल संरचनाओं को पूर्ण करने जल संसाधन विभाग को निर्देश
अनूपपुर। जल संसाधन विभाग की जल संरचनाओं को पूर्ण करने के लिए पूर्व बैठक में दी गई समय-सीमा के अनुरूप कार्य की प्रगति की शनिवार को समीक्षा के दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ विभागीय अधिकारियों की जमकर कर क्लाकस लेते हुए फटकार लगाई। आयोजित समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग को दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य नही किए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं कार्य में रुचि नही लेने व बैठक में अनुपस्थित पर कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। बैंठक में अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहें। बैठक में कलेक्टर ने जिले की सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए जल संसाधन विभाग की जल संरचनाओं को पूर्ण करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गोहरारी डायवर्सन के संबंध में आपसी सहमति के आधार पर भू-अर्जन के मामले का निराकरण 20 मार्च तक करने, दमेहड़ी जलाशय में संविदाकार के भुगतान प्रकरण का निराकरण करने तथा झिलमिल जलाशय के भू-अर्जन, मुआवजा प्रकरणों के निराकरण करने तथा समरार जलाशय व सिंहपुर डायवर्सन के मेजरमेंट का अंतिम निराकरण 10 मार्च तक कराने, बकान डायवर्सन के कार्य में रेलवे क्रासिंग में कार्य हेतु रेलवे कार्यालय बिलासपुर जाकर अनुबंध संबंधी कार्यवाही करने, भू-अर्जन संबंधी कार्यों के संबंध में निर्देश दिए। धनपुरी जलाशय के कार्यों के लिए लंबित राशि के मांग आवंटन प्राप्त करने की कार्यवाही तथा नोनघटी डायवर्जन के स्लिप चैनल के कार्य मनरेगा के तहत कराने, नर्मदा डायवर्सन में एनव्हीडीए से अनुमति के लिए पत्र लिखने के संबंध में निर्देश दिए। संबंधितों को बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यों को सुनिश्चित कर लंबित सिंचाई योजनाओं को पूर्ण कर सिंचाई क्षमता में वृद्धि के निर्देश दिए।

9 मार्च से अनूपपुर में भी रुकेगी जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस

विशाखापट्टनम अमृतसर 7 मार्च से बुढ़ार में रुकेगी
अनूपपुर। जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में कोरोना के बाद पुन: ट्रेनों के ठहराव के लिए लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मनमानी से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार सांसद ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा, लेकिन उसके बाद भी ट्रेनों का ठहराव नहीं हो सका था। एक बार फिर रेलवे बोर्ड ने स्टेशन पर ट्रेनों को फिर से ठहराव के आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में पहले नर्मदा एक्सप्रेस को जैतहरी में रोकने का आदेश जारी किया गया था। शनिवार को रेलवे बोर्ड ने जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस को अनूपपुर में ठहराव का आदेश जारी किया है। ट्रेन 9 मार्च से अनूपपुर में भी रुकेगी। ट्रेन शहडोल के बाद से सीधे बिलासपुर में रुकती थी। जिसे रोकने के लिए कई बार मांग की गई थी। अब जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं बुढ़ार स्टेशन में विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 7 मार्च से दिया गया हैं। सूत्रो की माने तो 7 मार्च केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह बुढ़ार रेलवे स्टेशन में विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस को झण्डी दिखायेगी।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

बाल गोविंद राईस मिल सहित शिवाय व सजहा वेयहर हाउस औचक पहुंचे कलेक्टर

मिल व वेयर हाउस में होने वाली गतिविधियों व प्रक्रियाओं की ली जानकारी, अभिलेख संधारित रखने दिये सख्त निर्देश
अनपूपपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजना की जानकारी लेने 3 मार्च की दोपहर औचक निरीक्षण में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने ग्राम बैरबांध में संचालित बाल गोविंद राईस मिल तथा शिवाय वेयर हाउस में चलने वाली गतिविधियों की जानकारी लेने में पहुंचे। इस दौरान प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी कुंजन सिंह, नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक मधुर खुर्द, क्वालिटी निरीक्षक हरिलाल गौर सहित राईस मिल संचालक राहुल केशरवानी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने उपार्जित धान की मिलिंग के दौरान निकले चावल के गुणवत्ता की जांच कराई गई। जिसके बाद मिल परिसर में ही संचालित जेबीएस शिवाय वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होने गोदामों में भंडारित खाद्यान्नों के स्टॉक तथा भंडारित सीएमआर चावल की एनालिसिस रिपोर्ट (विश्लेषण प्रतिवेदन) की जानकारी चाही गई। जहां अभिलेख संधारित नही होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुये तत्काल अभिलेख पंजी का संधारण किये जाने के सख्त निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने 1 रूपये किलो वितरित की जाने वाले वन्या प्लस नमक की पैकिंग के संबंध में जानकारी ली। जिस पर नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक मधुर खुर्द ने बताया कि म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईस कॉपोरेशन भोपाल से अनुबंधित कंपनी द्वारा ही उक्त नमक को यहां भेजा जाता है। नमक के पैकेट में एमएफजी डेट की जांच की गई। सजहा वेयर हाउस पहुंचे कलेक्टर, लिया जायजा बाल गोविंद राईस मिल व शिवाय वेयर हाउस के बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ग्राम सजहा में स्थित विंध्या इरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड वेयर हाउस पहुंचे। जहां उन्होने सजहा वेयर हाउस के मैनेजर संतोष पांडेय से गोदाम में भंडारित खाद्यान्नों (चावल, गेहॅू, नमक, शक्कर) के स्टेक व सीएमआर चावल के स्टेक की जानकारी ली, तथा उक्त स्टेक किस मिलर की है की पहचान के संबंध में जाना। वेयर हाउस के मैनेजर ने बोरो में लगे स्टेनसिल व टैग के माध्यम से मिलर की पहचान के होने के संबंध में जानकारी दी। उन्होने द्वार प्रदाय योजना के माध्यम से पीडीएस गोदाम भेजे जाने वाले खाद्यान्न व उसकी मात्रा का वाहनों के माध्यम अलग से अभिलेख बनाने तथा जिले के 306 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में भेजे जाने वाले खाद्यान्न सहित निर्धारित वाहनों को प्लान बनाये जाने के निर्देश दिये।
भंडारित खाद्यान्न के रख-रखाव व सुरक्षा की ली जानकारी सजहा वेयर हाउस में भंडारित खाद्यान्न व प्रत्येक ब्लॉक में लगे स्टेक की जानकारी लेते हुए उन्होने खाद्यान्न के रख-रखाव के साथ ही उसकी सुरक्षा के संबंध में जाना। जिस पर बताया कि खाद्यान्न की सुरक्षा के लिये समय समय पर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किये जाने के साथ स्टकिंग को कवर से ढक दिया जाता है। वेयर हाउस की क्षमता के संबंध में बताया कि वेयर हाउस 10 हजार मैट्रिक टन क्षमता का होना तथा पीजी गोदाम होना बताया। जानकारी के अनुसार विन्ध्या प्राइवेट इरेक्टर्स वेयर हाउस उक्त वेयर हाउस 8 हजार मैट्रिक टन की क्षमता को पीजी स्कीम तथा 2 हजार मैट्रिक टन जेबीएस स्कीम के तहत है। उन्होने सीएमआर चावल के जमा-भुगतान सहित अन्य जानकारी ली। नही बता पाये पीजी व जेबीएस का फुल फॉर्म निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सजहा पीजी वेयर हाउस के मैनेजर संतोष पांडये सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों से पीजी व जेबीएस के फुल फार्म पूछा गया, लेकिन मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों ने पीजी व जेबीएस स्कीम का मतलब ही कलेक्टर को समझा नही पाये। जबकि पीजी का आशय (प्राइवेट इंटर प्यूनर गारंटी) अर्थात निजी उद्यमी गांरटी स्कीम जो केन्द्र सरकार की स्कीम है। जिसमें 10 वर्षो की गारंटी होती है, चाहे वो गोदाम खाली रहे तो भी उसे किराया मिलता है, इसका आवंटन राज्य सरकार के अनुसार की जाती है। वहीं जेबीएस मतलब ज्वांइट वेंचर स्कीम अर्थात संयुक्त उद्यम योजना जो की स्टेट सरकार की योजना है, जिनका अनुबंध 6 माह का होती है और इसमें गोदाम में भंडारित खाद्यान्न होने पर ही इसका किराया निर्धारित होता है। द्वार प्रदाय व आंगनबाड़ी केन्द्रो में भेजे गये खाद्यान्न की ली जानकारी कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के 306 उचित मूल्य की दुकानों में पहुंचने वाले खाद्यान्नों के संबंध में जानकारी ली तथा 2 मार्च को किन-किन उचित मूल्य की दुकानों में भेजे गये खाद्यान्न व उसकी मात्रा के संबंध मंे दस्तावेजो की जांच की गई। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में माध्यन्ह भोजन अंतर्गत भेजे गये खाद्यान्न की जानकारी ली। जहां उन्होने 1 और 2 मार्च मंे भेजे गये एमडीएम की जानकारी ली गई। इस दौरान महिला बाल विकास अधिकारी विनोद परस्ते को मौके पर ही फोन कर 1 मार्च को धनगवां भेजे गये 50 किलो चावल, 170 किलो गेहॅू, पगना में 36 किलो राईस, 128 किलो गेहूं, जरियारी में 38 किलो चावल, 132 किलो गेहूं, अमिलिहा में 91 किलो चावल, 317 किलो गेहूं, चोलना में 89 किलो चावल, 303 किलो गेहूं तथा बरहाटोला दुकान में 74 किलो चावल, 244 किलो गेहूं भेजा गया है। जिसको उक्त सोसायटी से लिंक आंगनबाड़ी में खाद्यान्न पहुंचा या नही के संबंध में पता करने को कहा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान कलेक्टर अनूपपुर, आशीष वशिष्ठ ने कहा कि राईस मिल व वेयर हाउस में होने वाली प्रक्रियों व प्रत्येक गतिविधियों को समझने हेतु निरीक्षण किया गया हैं।

राजदरबार रेस्टोरेंट सहित दो अन्य प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस के उपयोग पर खाद्य विभाग ने की कार्यवाही

अनूपपुर। होली त्यौहार के मद्देनजर कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ ने मिलावटी खाद्य पदार्थो, तौल व व्यवसाईक क्षेत्रों में घरेलू गैस के उपयोग पर कार्यवाही करने के लिये जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नापतौल विभाग एवं खाद्य एवं औषधि विभाग को सख्त निदेश दिये गये थे। 3 मार्च को जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी कुंजन सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने जिला मुख्यालय में संचालित तीन प्रतिष्ठानों की जांच में व्यवसाईक क्षेत्र घरेलू गैर के उपयोग करते पाये जाने पर 3 घरेलू गैस तथा तीन भट्ठी मय रेग्यूलेटर पाइप को जब्त कर कार्यवाही की गई है। प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी कुंजन सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट रोड में संचालित इंडियन रॉयल रेस्टोरेंट में 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक भट्ठी, रेग्यूलेटर व पाइप, जैतहरी रोड में संचालित राज दरबार रेस्टोरेंट में 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक रेग्यूलेटर, 1 पाईप तथा जैतहरी रोड में स्थित कान्हा श्याम डेरी से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त कर घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग का प्रकरण बनाया गया है, जहां प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने 100 प्रतिशत से ज्यादा पीएलएफ अर्जित करने का बनाया रिकार्ड

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (अनूपपुर) की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट क्षमता की दो इकाईयों ने फरवरी 2023 में शतप्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व प्लांट अवेलेबबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) अर्जित कर नया कीर्तिमान बनाया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी द्वारा बनाए गए कीर्तिमानों के लिए बधाई दी है। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने फरवरी 2023 में 142 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया। माह फरवरी 2023 में इकाई का पीएलएफ 100.7 प्रतिशत व पीएएफ 101 प्रतिशत रहा। पिछले तीन वर्षों में यह इकाई की अभी तक की माहवार में सर्वाधिक पीएलएफ रहा है। इस इकाई की फरवरी 2023 में ऑक्जलरी खपत 8.85 प्रतिशत और व‍शिष्टि तेल खपत शून्य रही। यह इकाई 9 सितंबर 2009 को क्रि‍याशील हुई थी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 व 11 ने माह फरवरी 2023 में कुल 338.3 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। इन दोनों इकाईयों का पीएलएफ 100.7 व पीएएफ 101.6 प्रतिशत रहा। विद्युत गृह क्रमांक चार की इन इकाईयों की स्थापना वर्ष से अभी तक का फरवरी माह का सर्वाधिक बिजली उत्पादन है। इकाई क्रमांक 10 का पीएलएफ 100.64 व इकाई क्रमांक 11 का पीएलएफ 100.72 प्रतिशत रहा। इकाईयों की 7.55 प्रतिशत ऑक्जलरी खपत अभी तक निम्नतम है। इकाई क्रमांक 10 18 अगस्त 2013 को एवं इकाई क्रमांक 11 16 मार्च 2014 को क्रि‍याशील हुई थी।

दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका को पिलाई शराब किया दुष्कर्म, नाबालिग ने की आत्महत्या

अनूपपुर। युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका को जमकर शराब पिलाई। फिर दोनों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। इससे आहत होकर पीड़िता ने पहले हाथ की नस काटी और कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता नगर सैनिक थे, जिनकी एक साल पहले मौत हो गई थी। पीड़िता के शरीर पर बने टैटू से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यातयालय में पेस किया गया जहां से दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया हैं। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने शुक्रवार 3 मार्च को बताया कि 28 फरवरी को 16 वर्षीय नाबालिग का शव कुएं में मिली थी। नाबालिग कक्षा 11वीं की छात्रा थी, जो अपने मां और भाई के साथ रहती थी। पिता नगर सैनिक में थे, जिनकी 1 वर्ष पहले ही मृत्यु हुई थी। 28 फरवरी की रात नाबालिग को उसके दोस्त। महेश पड़वार ने अपने घर पर बुलाया। वहां पहले से मौजूद राजा गुप्ता दोनों ने मिलकर पहले नाबालिग को शराब पिलाई। इसके बाद महेश और राजा ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सुबह जब पीड़िता उठी तो उसे रेप का पता चला। इसके बाद उसने पहले अपने हाथ की नस काट ली। महेश और राजा नाबालिग को अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के बाद उसे घर भेज दिया। इलाज के बाद पीड़िता गांव में ही बने एक कुएं के पास गई और उसमें कूद गई। माडर्न नर्सिंग कॉलेज राजेंद्रग्राम से पढ़ाई करने के बाद बच्चे घर जा रहे थे। उन्होंने उसे कुएं में कूदते देख लिया। बच्चों ने लोगों को बुलाया। इसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और डायल 100 को सूचना दी। लोगों की मदद से लड़की को कुएं से बाहर निकला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। नाबालिग की नस कटी देख पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और मामले का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित महेश और राजा ने गैंगरेप की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग को इस बात की आत्मग्लानि हुई थी। उसके दोस्त् ने उसके साथ धोखा दिया एवं अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। इसी वजह से उसने परेशान होकर अपनी जान दे दी।

'दो तरफा संवाद का बेहतर माध्यम है मीडिया कार्यशाला-वार्तालाप'- रामलाल रौतेल

पीआईबी भोपाल द्वारा अनूपपुर में आयोजित मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' संपन्न
अनूपपुर। मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' दो तरफा संवाद का बेहतर माध्यम है। सूचनाओं के आदान-प्रदान में ऐसे कार्यक्रमों का बहुत बड़ा योगदान होता है। यह बात कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने पीआईबी भोपाल द्वारा अनूपपुर में आयोजित मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 'वार्तालाप' जैसे कार्यक्रम समाज को नई दिशा देने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सकारात्मक रिपोर्टिंग की भी अपील की। अनूपपुर जिले के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा कि यह कार्यशाला एक सार्थक संवाद का जरिया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से हम बहुत सी समस्याओं को हल करने में सफल होते हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रो. विकास सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत 3.0, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,'एक जिला एक उत्पाद' योजना के बारे में बताया। स्टार्टअप्स के बारे में खास तौर से हर्बल स्टार्टअप के बारे में भी जानकारी दी। रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के सदस्य विवेक बियाणी ने आयुष्मान भारत योजना में आयुष्मान कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया और पात्रता के बारे में भी जानकारी दी। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक अनूपपुर के प्रबंधक फिदा हुसैन ने सरकार की वित्तीय समावेशन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से बताया। योजनाओं के बारे में पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए। केंद्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अजय उपाध्याय ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीआईबी, भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का काम करती है। उन्होंने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा किए जाने वाले कामकाज के बारे में मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। कार्यशाला को अनूपपुर के जिला जनसंपर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। पत्रकार राजेश शिवहरे, मनोज द्विवेदीख्‍ रामबाबू चौबे, पुष्पेंद्र त्रिपाठी एवं आदर्श दुबे ने भी अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा ने अपने वक्तव्य में सकारात्मक पत्रकारिता की महत्ता पर जोर दिया। पीआईबी भोपाल के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रेम गुप्ता ने पीआईबी भोपाल के सोशल मीडिया हैंडल्स की जानकारी दी और मीडिया कर्मियों से उसे फॉलो करने की अपील की।

कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत का परिणाम है आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी हैं- क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल

बूथ विस्तारक योजना 2 की कार्यशाला संपन्न
अनूपपुर। कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत का परिणाम है आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी हैं। हमें नए कार्यकर्ताओं का पार्टी ने समावेश करने के साथ ही पुराने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की चिंता करने की आवश्यकता हैं। हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसकी देश प्रदेश में सरकार है और सबसे ज्यादा सांसद विधायक और स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि काम कर रहे हैं। आज पूरे देश के अंदर हमारे अनुकूल माहौल बना है यह पुराने और नए कार्यकर्ताओं की देन हैं। 3 मार्च को अनूपपुर भाजपा कार्यालय में बूथ विस्तारक योजना की जिला कार्यशाला कार्यशाला को संबोधित मुख्य अतिथि मध्य भारत प्रांत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल ने कहीं। उन्होंने अपना परिचय में बताया कि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं 30 वर्षों में 15 प्रदेशों में काम करते हुए वर्तमान में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का काम देख रहा हूं। कार्यशाला में भाजपा प्रदेश के महामंत्री रणवीर सिंह रावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम महाजन, सांसद हिमाद्री सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा सहित अन्य् प्रमुख शामिल रहें।
उन्होंने कहा कि आज प्राथमिक इकाई को मजबूत करने की बात हो रही हैं मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ जीता चुनाव जीता अब यह कहने से काम चलने वाला नहीं हैं, इस पर हमें मन लगाकर कार्य करने की आवश्यकता हैं यह नारा चुनाव तक सीमित ना रहे,प्राथमिक इकाई बूथ को मजबूत करने की आवश्यकता हैं। बूथ इकाई को केवल चुनाव के समय याद किया जाता है इस धारणा से बाहर आना हैं प्राथमिक इकाई सक्रिय रहेगी तभी नए कार्यकर्ता तैयार होंगे, जब हमारा कार्यकर्ता मन से निष्क्रिय होता है तब हमें चुनाव में अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं। कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को 1 माह के अंदर बूथ स्तर पर तमाम संगठन कार्य करने का मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष 5 मार्च से संगठन द्वारा बनाई गई बूथ कमेटी ,पंच परमेश्वर, त्रिदेव शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी गतिविधियों को रजिस्टर में दर्ज करना हैं तथा नए एवं पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग हितग्राही संपर्क अभियान के माध्यम से घर-घर पहुंचकर सरकार द्वारा दिए गए तमाम योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से बातचीत करें। सरकार ने हर घर को किसी न किसी योजना का लाभ हर वर्ग के लोगों को दिया हैं। संपर्क अभियान से अच्छे कार्यकर्ताओं का निर्माण भी होता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि भाजपा सरकार ने किस तरह से योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस के जीवन स्तर को उठाने का कार्य किया हैं। सभी कार्यकर्ताओं से ईमानदारी के साथ काम करने की अपेक्षा की। शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने प्रस्तावना के माध्यम से अनूपपुर जिले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि अनूपपुर जिले में भाजपा संगठन के नजरिए से 15 मंडल 114 शक्ति केंद्र 692 बूथ हैं। भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का परिचय मुख्य अतिथि से कराया।

गुरुवार, 2 मार्च 2023

उपयंत्री के बोल: पत्थर का नहीं हैं बाजार इसलिए नदी की चट्टान को तोड़ बना रहें अमृत सरोवर

खनिज विभाग की नहीं अनुमति, घसिया पत्थर का किया जा रहा उपयोग
अनूपपुर। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी अमृत सरोवर योजना से गर्मी के दिनों में भू जल स्तर को बनाये रखने के के साथ ही ग्रामीण वासियों को पीने के पानी, सिंचाई की व्यवस्था कर किसानो को लाभ, गर्मी के दिनों में तालाबों में जलीय जीव व पशु पक्षियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने सहित ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से बनाये जा रहे तालाब में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कर सरपंच- सचिव व उपयंत्री द्वारा शासन को लाखों रूपयों की क्षति पहुंचाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद अनूपपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धुम्मा का है। जहां महात्मा गांधी नरेगा अभिषरण से अमृत सरोवर का निर्माण हेतु 19.95 लाख की राशि से तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। इस पूरे निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
नदी से 20 मीटर की दूरी पर हो रहा निर्माण कार्य एक तरफ जहां केन्द्र सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत बनाये जा रहे तालाब का मुख्य उद्देश्य भू-जल स्तर को बनाये रखना है, लेकिन ग्राम पंचायत धुम्मा में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण के कार्य का चयन नदी से 20 मीटर की दूरी पर ही किया जा रहा है। जबकि भू-जल स्तर बनाये रखने के लिये उक्त निर्माण स्थल पर नदी है। इतना ही नही तालाब निर्माण में निर्माण सामग्री को निर्धारित मापदंड के अनुसार उपयोग ना करते हुये गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। नदी के चट्टानो को तोड़कर घसिया पत्थर का हो रहा उपयोग अमृत सरोवर तालाब निर्माण में लगने वाले पत्थरों को सरपंच-सचिव व उपयंत्री द्वारा मिली भगत कर 20 मीटर की दूरी पर बहने वाली नदी के चट्टानों को तोड़कर जहां नदी के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिये है। वहीं चट्टानो को तोड़कर निकलने वाले घसिया पत्थर को उपयोग में लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घसिया पत्थर से तालाब के निर्माण पर उसकी गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े कर दिये है।
पत्थर की नही होती दुकान, तो नदी के चट्टानो को तोड़कर कर रहे उपयोग जब इस पूरे मामले में सब इंजीनियर लव श्रीवास्तव से जानकारी चाही गई तो उन्होने बताया कि पत्थर की कोई दुकान नही होती है, उन्होने कहा की पेसा एक्ट के तहत निर्माण कार्य के पास अगर राजस्व से संबंधित सामग्री है, तो हम उसका उपयोग कर सकते है। नदी के चट्टानो को तोड़कर निकाले जाने वाले पत्थर को तोड़ने के लिये हमें जिला पंचायत द्वारा इसकी अनुमति प्रदान की गई है। आखिरकार सब इंजीनियर लव श्रीवास्तव द्वारा एक तरफ नदी के चट्टानो को तोड़कर नदी के अस्तित्व को संकट में डालने का कार्य करवाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ नदी से निकलने वाले गुणवत्ता विहीन घसिया पत्थर से तालाब की पिचिंग में उक्त पत्थर का उपयोग कर गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। कैसे मिलेगा योजना का लाभ एक तरफ केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण व कल्याणकारी अमृत सरोवर योजना का किस तरह जिले में पलीता लगाया जा रहा है। जिसका उदाहरण ग्राम पंचायत धुम्मा मंे देखा जा सकता है। इस योजना के तहत जहां भू जल स्तर को बनाये रखने के साथ ही ग्रामीणो, किसानो सहित जलीय जीव व पशु पक्षियों को गर्मी के समय पानी की समस्या से निजात मिलनी है, वहीं इन सरोवर निर्माण से व्यवसाय मंे वृद्धि करना सबसे प्रमुख उद्देश्य है। लेकिन सरपंच-सचिव सहित सब इंजीनियर की मिली भगत से इस योजना के तहत गुणवत्ता विहीन बनाये जाने से इस सरोवर का लाभ किस तरह मिलेगा, ये तो अब भगवान के भरोसे है। इनका कहना है नदी के चट्टानो को तोड़कर पत्थरो का उपयोग लेने से पहले अनुमति ली जानी चाहिये। ऐसी शिकायत आती है तो निश्चित ही कार्यवाही भी की जाएगी। आशा लता वैद्य, खनिज अधिकारी अनूपपुर

ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने 42 नाबालिग बालक-बालिकाओं को परिजनों से मिलाया

अनूपपुर। होली के रंगीन त्योहार के पूर्व अनूपपुर पुलिस ने गुमसुदा बच्चोंल के परिजनों से मिला कर उनकी मुस्कान लौटाई है। जिले में नाबालिग बालक, बालिकाओं की दस्तयाब के लिए अनूपपुर पुलिस ने 15 जनवरी से 28 फरवरी तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था। जिस पर विभिन्न राज्यों से जिले के 42 नाबालिग बालक बालिकाओं को उनके परिवारों से मिलाया। सभी बालक बालिकाएं जिले की विभिन्न थानों से गुमशुदा हुई थी, जिन्हें पुलिस ने ढूंढ निकाला हैं। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर ने 2 मार्च को बताया की अनूपपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के दौरान सभी थाना, चौकी प्रभारियों ने लगभग 31,500 किलोमीटर का सफर पूरा कर 42 नाबालिग बालक बालिकाओं की घर वापसी कराई है। होली के रंगीन त्योहार पर परिजनों की मुस्कान लौट आई है। अभियान के दौरान लंबित 73 गुमशुदगी के प्रकरणों की प्रत्येक सप्ताह विस्तृत समीक्षा की गई। जिसके बाद थाना प्रभारियों ने अपनी टीमों को रवाना किया था। इन सभी मामलों में अनूपपुर पुलिस कार्यवाही करते हुए देश के कई राज्यों से 10 बालक और 32 बालिकाओं सहित कुल 42 नाबालिकों को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इन राज्यों से हुए दस्तयाब अंबाला(पंजाब) -01, रायपुर छ.ग.-02, तमिलनाडु -01, राजस्थान -01, कोरिया छ.ग.-01, गौरेला छ.ग.-01, गुजरात-01, सहरसा (बिहार)-01, दादर व नगर हवेली-01, अमडगांव(महाराष्ट्र)-01, पेन्ड्रा छ.ग.-01 और राज्य के अन्दर व जिले के बाहर से दस्तयाब होने वाले बालक/बालिकाओं की सागर -01, धार-01, मुरैना -01, सिंगरौली-01, शहडोल-01 एवं इन्दौर-01 से एवं अनूपपुर जिले के अलग -अलग थाना क्षेत्रों से बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया है। इनका रहा योगदान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दस्तयाब किये जाने में अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन,एसडीओपी अनूपपुर, प्रभारी एसडीओपी कोतमा कीर्ति बघेल, एसडीओपी सोनाली गुप्ता एवं समस्त थाना,चौकी प्रभारियों, सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा और राजेन्द्र केवट शामिल रहें।

6 मार्च से जैतहरी में रूकेगी नर्मदा एक्सप्रेस,उमरिया,चंदिया में होगा विभिन्न ट्रेनों का ठहराव

समय सारणी जारी
अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशन में यात्री गाडि़यों के ठहराव के लिए सांसद हिमान्द्री सिंह ने समय-समय पर रेल मंत्री अश्व्नी वैष्णों को पत्र लिख कर मांग के आधार पर ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश कर दिए हैं। सभी ट्रेने आगामी 6 मार्च से संभाग के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में रुकेगी। लेकिन रेलवे बोर्ड ने यह आदेश में 6 महीने तक प्रयोगिक तौर पर रुकने की बात कहीं हैं। जिसके बाद रिव्यू कर ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया घटाया जाएगा।
सदस्य रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति,बिलासपुर ने बताया कि सांसद हिमान्द्री सिंह ने रेल मंत्री व संबंधित जनों से लगातार पत्राचार से शहडोल संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशन में यात्री गाडि़यों के ठहराव की अनुमति मिली हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा मंडल रेलवे स्टेशन के जिए आगामी 6 मार्च से ठहराव के आदेश जारी कर दिया गया हैं। जिसमें चंदिया रेलवे स्टेशन में पुरी उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव किया गया है, वहीं जैतहरी रेलवे स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस का ठहराव, उमरिया रेलवे स्टेशन में रीवा बिलासपुर,छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तथा पाली रेलवे स्टेशन में बिलासपुर रीवा यात्री गाड़ियों का ठहराव किया गया है। विभिन्न रेलवे स्टेशनों में विभिन्न यात्री गाड़ियों के ठहराव होने से यात्रियों को आवागमन करने में अब असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और यात्री सुगमता के साथ अपनी यात्रा को कर सकेंगे। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों में विभिन्न गाड़ियो का 06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसमें नर्मदा एक्सप्रेस का जैतहरी स्टेशन में, उत्कल एक्सप्रेस का चंदिया रोड स्टेशन में, सारनाथ एक्सप्रेस का उमरिया स्टेशन में तथा बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का उमरिया एवं बीरसिंहपुर स्टेशनों में ठहराव की सुविधा शामिल हैं। गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का 06 मार्च से मंडल के जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर, जैतहरी स्टेशन 14.16 बजे पहुंचेगी तथा 14.18 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर, जैतहरी स्टेशन 10.54 बजे पहुंचेगी तथा 10.56 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का 06 मार्च से मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश, चंदिया रोड स्टेशन 19.50 बजे पहुंचेगी तथा 19.52 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी, चंदिया रोड स्टेशन 03.27 बजे पहुंचेगी तथा 03.29 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का 06 मार्च से मंडल के उमरिया स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग, उमरिया स्टेशन 22.09 बजे पहुंचेगी तथा 22.11 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा, उमरिया स्टेशन 04.03 बजे पहुंचेगी तथा 04.05 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का दिनांक 06 मार्च से मंडल के बीरसिंहपुर एवं उमरिया स्टेशनों में ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा, बीरसिंहपुर स्टेशन 23.54 बजे पहुंचेगी एवं 23.56 बजे रवाना होगी तथा उमरिया स्टेशन 00.20 बजे पहुंचेगी एवं 00.22 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर, उमरिया स्टेशन 02.46 बजे पहुंचेगी एवं 02.48 बजे रवाना होगी तथा बीरसिंहपुर स्टेशन 03.14 बजे पहुंचेगी एवं 03.16 बजे रवाना होगी।

हासे के 7793 छात्र-छात्राओं ने 56 केन्द्रों में दी हिन्दी की परीक्षा, पहले दिन 228 छात्र रहें अनुपस्थित

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अत्यधिक उपयोग पर लगा प्रतिबंध
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं का दौर बुधवार से प्रारंभ हो गया है। गुरूवार 2 मार्च को हायर सेकेण्डरी के छात्रों ने हिन्दी विषय की परीक्षा दी। 2 मार्च को हायर सेकेण्डरी की परीक्षा जिले के 56 केन्द्रों में आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ परीक्षा में भाग लिया। गुरूवार को आयोजित हायर सेकेण्डरी के हिन्दी विषय की परीक्षा में दर्ज छात्रों की संख्या 8021 में से 7793 उपस्थित छात्र रहें। वहीं 228 छात्र अनुपस्थित रहें। आधे घंटे पहले पहुंचे, चेकिंग के बाद दिया प्रवेश परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है, लेकिन छात्रों को आधा घंटा पहले पहुचने के निर्देश दिए गए थे। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में परीक्षार्थी आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पहुच गए। जहां छात्रों की विधिवत चेकिंग करने के बाद उन्हे परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया। बोर्ड परीक्षाओं के लिए 13 निरीक्षण दल गठित मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल परीक्षा 2023 में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा की पवित्रता एवं विश्वडसनीयता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 13 निरीक्षण दलों का गठन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान का निरीक्षण क्षेत्र जिले के सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्र होंगे। अनुभाग पुष्पराजगढ़ के लिए एसडीएम पुष्पराजगढ़, अनुभाग कोतमा के सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए एसडीएम मायाराम कोल, अनुभाग अनूपपुर के सभी परीक्षा केन्द्र के लिए एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, अनुभाग जैतहरी के सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया तथा तहसील क्षेत्रों के लिए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निरीक्षण दल का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अत्यधिक उपयोग पर लगा प्रतिबंध विद्यालय एवं महाविद्यालय की परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं के अध्ययन/अध्यापन कार्य में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अत्यधिक उपयोग से व्यवधान उत्पन्न होने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने रोक लगा दी हैं। आदेश में कहा हैं कि शांत वातावरण कायम रखने के लिये अनूपपुर जिले में म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 (क्रमांक-1 सन् 1986) की धारा-2 के चरण (ख) में उल्लिखित ‘‘ध्वनि विस्तारक’’ जिसका अभिप्रेत कोई ध्वनि वर्धक (एम्पलीफायर) या कोई अन्य युक्ति (डिवाइज) जो ध्वनि के प्रवर्धन के प्रयोजन के लिये उपयोग में लायी जाती हो सार्वजनिक शांति में बाधक होने से इनके उपयोग म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा 7 एवं 10 (2) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से विद्यालय एवं महाविद्यालय की परीक्षाओं को देखते हुये 01 मार्च 2023 से मई 2023 तक रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है। (ध्वनि प्रदूषण विनियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 के प्रावधानों के तहत संबंधित व्यक्ति/संस्था ध्वनि विस्तारका का उपयोग 1/4 वाल्यूम में ध्वनि स्तर परिवेशी ध्वनि मानक 10 डेसीबल अनाधिक) प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक अनुमति उपरांत प्रयोग कर सकेगा, जो कोई इस अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करेगा या उल्लंघन करने का प्रयास करेगा या उल्लंघन किये जाने का दुष्प्रेरण करेगा, उसके विरुद्ध म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 15(1) के अधीन न्यायालयीन कार्यवाही की जायेगी, ऐसा व्यक्ति 06 माह तक के कारावास या एक हजार रूपये तक जुर्माना अथवा दोनो के दण्ड का भागी होगा। कलेक्टर ने विशिष्ट परिस्थितियों में विभिन्न क्षेत्रों में उपरोक्त अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत लिखित आवेदन पर अनुमति प्रदान करने हेतु म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के अधीन विनिर्दिष्ट शर्तों के साथ अनुमति प्रदान करने के लिए अनुभाग अन्तर्गत संबंधित अनुविभागीय अधिकारी/उपखण्ड मजिस्ट्रेट को विहित प्राधिकारी के रूप में सशक्त किया है तथा अनुविभागीय अधिकारियों को अनुमति की सूचना संबंधित थानों में आवश्यक रूप से दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार, 1 मार्च 2023

प्रदेश के बजट को सत्ता पक्ष ने सराहा तो विपक्ष ने लगातार बढ़ती महंगाई पर सरकार को लिया आडे हाथ

अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2023 और 2024 के वार्षिक बजट पेश किया गया। जहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने रसोईगैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिससे आम लोग परेशान हैं। वहीं भाजपा ने बेटियों को सशक्त बनाने के प्रयास को प्रदेश में बदलते लिंगानुपात के रूप में दिखाई देने के साथ समाज के हर वर्ग का ध्यान रखने बजट बताया।
मातृशक्ति को सशक्त, प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है प्रदेश का बजटः रामदास पुरी भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार ने वर्षों पहले बेटियों को सशक्त बनाने के लिए जो प्रयास शुरू किए थे, उनके सुखद परिणाम आज प्रदेश में बदलते लिंगानुपात के रूप में दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने विधानसभा में जो बजट प्रस्तुत किया है, उसमें बेटियों, बहनों और समूची मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रावधान हैं। बजट में युवाओं, बुजुर्गों, किसानों, विद्यार्थियों समेत हर वर्ग के लिए प्रावधान किए गए हैं और यह बजट मध्यप्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने वाला, लोगों की जिंदगी बदलने के अभियान को गति देने वाला बजट बताते हुए सर्वव्यापी बजट के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को धन्यवाद भी दिया। अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की लाडली लक्ष्मी योजना सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बन गई है। इस योजना के कारण मध्यप्रदेश में लिंगानुपात के आंकड़ों में सुखद बदलाव आ रहे हैं। बहनों को और सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार अब लाडली बहना योजना लेकर आई है। 5 मार्च को इस योजना की लांचिंग के साथ ही प्रदेश की करोड़ों बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलना शुरू हो जाएंगे। इस योजना के लिए शिवराज सरकार ने 8000 करोड़ का प्रावधान किया है। सरकार ने 12 वीं की टॉपर छात्राओं के लिए ई-स्कूटी योजना शुरू करने की घोषणा की है, वहीं बहनों के स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ का प्रावधान किया है। यही नहीं, बल्कि पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए अलग से 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन, कन्या विवाह एवं निकाय योजना तथा महिला स्वरोजगार के लिए भी बजटीय प्रावधान किए गए हैं। पुरी ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को छला था। ऐसे किसानों को प्रदेश की सरकार सहारा देगी और ऐसे किसानों को नॉन डिफाल्टर श्रेणी में लाने के लिए सरकार ने बजट में 2500 करोड़ का प्रावधान किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान कलयाण योजना के तहत 3900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। नया बजट सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी है, जिसमें हर समाज और वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में जनजातीय क्षेत्रों में चलाए जा रहे सिकल सेल एनीमिया मिशन के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, इन क्षेत्रों में स्वरोजगार तथा जनजातीय कल्याण के लिए भी प्रावधान किए गए हैं। संबल योजना के लिए बजट में 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शिक्षा के लिए 38375 करोड़ रुपये और खेलों के विकास के लिए 738 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। युवाओं के लिए एक लाख नौकरियां उपलब्ध कराने की बात सरकार ने बजट प्रावधान में शामिल की है। आयुष्मान भारत योजना के लिए 953 करोड़ रुपये तथा स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजना के लिए 16 हजार करोड़ से अधिक के प्रावधान किए हैं। वर्तमान में मौजूद मेडिकल कॉलेजों के लिए 400 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गई है। रामदास पुरी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट कई मामलों में अनूठा रहा है। यह पेपरलेस, ई-बजट है, जिसे वित्तमंत्री ने टेबलेट के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस बजट में 414 करोड़ का राजस्व आधिक्य है, जो सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है। बजट में किसी भी नए कर का प्रावधान नहीं है। इसके अलावा यह बजट प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए प्रावधान के आधार पर तैयार किया गया है। प्रदेश की अधोसंरचना के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। नए बजट में भी सड़कों और पुलों के निर्माण तथा विकास के लिए 56256 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
कर्ज में डूबी मध्यप्रदेश सरकार का जनविरोधी बजट – कांग्रेस जिलाध्यक्ष कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने पेश किया गया बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आज घरेलू सिलेंडर के दामों में ₹50 की बढोत्तरी की है जिससे कि प्रत्येक घर का बजट बिगड़ जाएगा। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बंद कर दिया गया है, स्कूलों के फीस मे बढोत्तरी किया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य को मंहगा कर दिया है जिससे आम जनता का जीना दूभर हो जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार कर्जो मे लदी हुई हैं और साकार आम जनता के ऊपर टैक्स लादने का काम कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, संविदाकर्मियों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है, महिलाओं के लिए बिजली बिल, बस किराया और छात्राओं की फीस मे किसी भी प्रकार की छूट नही दिया गया है। इस बजट से मंहगाई और बेरोजगारी बढेगी। होली त्यौहार के पूर्व गैस सिलेंडर का दाम बढाना सरकार की मनमानी पूर्ण रवैये को दर्शाता है।बढे हुए सिलेंडर के दाम अविलंब वापस होना चाहिये। सिचाई के लिए बजट में कमी की गई है किसानों के लिए बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया है।
होली पर जनता को सरकार ने दिया बड़ा झटका – जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह जिला पंचायत अनूपपुर अध्य क्ष प्रीति सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रसोई गैस की कीमत सरकार ने एक बार फिर बढ़ा दिया है। रेट बढऩे से लोगों की जेब पर तो असर पड़ा ही है, गृहणियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। होली के मौके पर सरकार ने जनता को एक बड़ा झटका मिला है। इस खबर के बाद होली का रंग फीका पड़ गया है। सरकार ने घरेलु गैस और कमर्शियल गैस दोनों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है, जिसके चलते जनता काफी परेशान है और हो भी क्यों न होली का त्यौहार सर पर है ऐसे में लोगों को तरह-तरह के व्यंजन बनाने के लिए रोजमर्रा के जरूरतों के लिए गैस की जरूरत होती है घरेलु गैस की कीमतें बढ़ाना सीधा मंहगाई की मार का असर होता है। रसोई गैस गरीब, आम और खास लोगों की जरूरत हैं। रसोई गैस की कीमतें लगातार बढऩे से आम जन का घर का बजट गड़बड़ाता जा रहा है। घर का भोजन बनाने के वक्त महिलाओ को अब यह टेंशन रहती है कि कम से कम क्या बनाया जाय, जिससे गैस की खपत कम हो। इस बेरोजगारी व महंगाई के काल में रसोई गैस को महंगा करना आमजन का बजट बिगड़ना हैं।
लोकलुभावन चुनावी बजट हैं, महंगाई कम करने का कोई प्रयास नहीं - विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने प्रदेश के बजट पर त्वरित टिप्पणी देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट लोकलुभावन 2023 चुनावी बजट है। इसमें महंगाई कम करने का कोई प्रयास सरकार के द्वारा नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि पूर्णतया चुनावी बजट हैं। सरकार ने मध्यप्रदेश की जनता के लिए कोई नई चीज नहीं दिया। इसमें ना तो किसी कर्मचारी का कोई भी हित हो रहा है ना ही बेरोजगारों के लिए कोई हित हो रहा है। महंगाई कम करने का भी कोई प्रयास नहीं किया गया। उन्हीं पर पैसा दिया जा रहा है जिससे चुनाव में फायदा मिल सके। जनजातीय समाज के लिए 50 करोड़ का बजट रखा गया है जबकि आज 22.50 प्रतिशत इनकी जनसंख्या है। जिसके लिए पर्याप्त बजट देना था लेकिन सरकार ने नहीं दिया।शिक्षक विहीन विद्यालय हैं भवन विहीन विद्यालय हैं। शिक्षा विकास के लिए आवश्यक है उसके बारे में भी बजट में कुछ दिखा नहीं।उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई कम करने का सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया गया।बजट आते ही गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की वृद्धि हो गई। सरकार ने वेट टैक्स कम करने का कोई प्रयास नहीं किया जिससे कि डीजल,पेट्रोल के भाव कम हो सके।पूरी तरह से बजट 2023 के चुनाव को लेकर प्रस्तुत किया गया है।पूरा बजट लोकलुभावन है जनता का इस बजट में कोई हित नजर नहीं आता।

शंकर मंदिर चौराहा से (बस्ती रोड) सामुदायिक भवन तक सीसी सड़क निर्माण को लेकर वार्डवासी बैठे अनशन पर

अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 14 अंतर्गत शंकर मंदिर चौराहा से सामुदायिक भवन अनूपपुर (देवानटोला) तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने 1 मार्च को सड़क निर्माण नही कराये जाने पर विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार करने तथा रोड नही तो वोट नही, पहले रोड बाद में वोट के बैनर तले धनरे पर बैठे हुये है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 14 अंतर्गत मंदिर चौराहा से सामुदायिक भवन तक सीसी सड़क निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर 21 फरवरी को कलेक्टर के नाम वार्डवासियों ने ज्ञापन सौपते हुये 26 फरवरी तक का समय दिया गया था। वार्डवासियों का कहना है कि विगत 15 वर्षो से उक्त सीसी रोड नही बन पा रहा है। विगत तीन पंचवर्षीय से चुनाव मुद्दा बनकर रह गया है। इससे आमजनों को आवागमन करने में असुविधा हो रही है। बारिश के समय इस रोड़ में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते है, जिसमें पानी भर जाता है। उक्त मार्ग कई ग्राम पंचायतों जैसे पिपरिया, दुलहरा, कांसा, कोड़ा, लखनपुर, गोबरी सहित अन्य गांवो को जोड़ता है। इसी मार्ग से गर्भधात्री महिला, स्कूली बच्चे, रोजमर्रा से जुड़े आधा सैकड़ा गांव के आमजन आवागमन करते है। लेकिन उक्त सड़क की हालत खस्ताहाल होने के कारण लोग गिर कर घायल हो रहे है। वार्डवासियों ने उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराये जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है।

कुएं में कूद कर 17 वर्षीय नाबालिग ने की आत्महत्या

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहका में 17 वर्षीय नाबालिग ने 28 फरवरी की शाम कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का निरीक्षण करते हुये पंचनामा तैयार कर 1 मार्च को पोस्मा्र्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार राजेन्द्रग्राम महाविद्यालय के पीछे निवास करने वाली प्रिंसी पाटले पुत्रि गुलाब पाटले राजेन्द्रग्राम थाना से लगभग 3 किमी दूर स्थित ग्राम कोहका निवासी अमर सिंह मरावी के कुएं में अचानक कूद गई। जहां नर्सिग की छात्रों ने वहां से गुजरते वक्त युवती को कुएं में कुदते देख लिया, जिसके बाद नाबालिग को बचाने ग्रामीणों ने कुएं में कूद कर उसे बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना कोहका सत्तू पाटले ने 100 डॉयल को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल व शव का निरीक्षण करते हुये शव को पोस्टकमार्टम के लिये भेजा गया है, 1 मार्च को पोस्टेमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को कहना है कि मामले की जांच में प्रारंभ कर दी गई। पोस्टिमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

हाईस्कूल की हिन्दी विषय परीक्षा 58 केंद्रों में 8956 बच्चों ने दी परीक्षा, शांतिपूर्ण रहा बोर्ड परीक्षा का पहला दिन

नकल रोकने के लिए उत्तर पुस्तिका में बार कोड का हुआ इस्तेमाल
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो गई आज हाईस्कूल का पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा में अनूपपुर जिले में 58 परीक्षा केंद्रों में 9247 बच्चे दर्ज थे, जिसमें 8956 बच्चों ने परीक्षाएं दी। 291 बच्चे अनुपस्थित रहें। कहीं भी कोई नकल प्रकरण नहीं बनें। वहीं 2 मार्च से 12वीं के लिए परीक्षा शुरू होगी। जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं बुधवार से प्रारंभ होई आज हाई स्कूल की परीक्षा में पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न हुआ। हाई स्कूल परीक्षा के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड परीक्षा नए पैटर्न के साथ संपन्न हुए। नकल रोकने के लिए उत्तर पुस्तिका में बार कोड का पहली बार इस्तेमाल किया गया। साथ ही छात्रों को एक ही उत्तर पुस्तिका प्रश्न पत्र में मिला। पूरक पुस्तिका नहीं दी गई। परीक्षा में 58 केंद्रों में 9247 बच्चे दर्ज थे, जिसमें से 8956 बच्चों ने परीक्षाएं दिए। वहीं 291 बच्चे अनुपस्थित रहे। 2 मार्च से 12वीं के लिए परीक्षा शुरू होगी।

जमुना कालरी के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का फैसला: पत्नी और भाभी की हत्या पर आरोपी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा स्वयं प्रकाश दुबे की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध जिसमें पत्नी और भाभी की हत्या गैर लाइसेंसी बंदूक से करने पर धारा 302 भादवि व 25/27 आयुध अधिनियम के प्रकरण में आरोपी निर्मल झा को भादवि की धारा 302 में दोहरे आजीवन कारावास एवं 5000रू अर्थदण्ड और 25/27 आयुध अधिनियम में 07 वर्ष का कारावास एवं 5000 रू का अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी अपर लोक अभियोजक/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने की। अभियोजन मीडिया प्रभारी ने बुधवार को बताया कि प्रकरण भालूमाडा थाना क्षेत्र में संजय जायसवाल द्वारा थाना भालूमाड़ा पुलिस को सूचना दी कि 05 अगस्त 18 की सुबह काम पर गया था ड्यूटी से करीब शाम 05:15 बजे जमुना आया तो देखा की निर्मल झा के घर के पास लोगो की भीड़ लगी थी, पूछने पर पता चला की उसके घर में चार फायर गोली चलने की आवाज आई तो वह झांककर देखा तो निर्मल के घर के दरवाजे के पास पट हालत मृतकों के शव पड़े देखा तब डायल 100 नंबर पर फोन लगाकर बताया। इसके बाद मोहल्ले पड़ोसियो के साथ आकर देखा तो दरवाजे के पास खून था और बगल में मृतक अर्चना झा तथा अंदर के कमरे में मधु देवी का शव पड़ा था। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस आशय की रिपोर्ट थाना भालूमाड़ा में किया था। सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा मर्ग जॉच उपरांत अपराध की धारा 302 भा0दं0सं0 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर विवेचना के दौरान गवाहों के कथन लिए गए। पुलिस ने आरोपित निर्मल झा को हिरासत में लेकर पूछतांछ पर बताया था कि पहले से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था घटना के दिन दोपहर को आरोपित सो कर उठा और इसी बीच विवाद होने पर बिना लाईसेंस की बंदूक से पत्नी मधु को गोली मार दी इस घटना को भाभी अर्चना ने देख लिया जिस पर उसे भी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित के मेमोरंडम से घटना में प्रयुक्त आयुध व जिंदा कारतूस जप्त कर जॉच आर्मोरर व बैलेस्टिक विशेषज्ञ से कराई गई। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने मृतिका के शव से कारतूस बरामद किया था, जो जॉच में कारतूस आरोपित से जप्त पिस्टल से चलना प्रमाणित हुआ जिसके बाद मामला गंभीर प्रकृति का होने से जिला समिति द्वारा चिन्हित कर समीक्षा पश्चात न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय में अपर लोक अभियोजक ने साक्ष्य के दौरान 21 साक्षियों के साक्ष्य एवं 55 प्रदर्शो को चिन्हित कराया गया जिस पर न्यायालय ने अभियोजन के तर्को व बैलेस्टिक रिपोर्ट तथा अन्य परिस्थितिजन्या साक्ष्यो से संतुष्ट न्यायालय ने सजा सुनाई।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...