https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

उपार्जन केन्द्रों मे बारिश बचाने नही कोई कार्ययोजना, कागजो में तैयारी पूर्ण

बारिश की संभावना के बीच खुले आसमान में पड़ी 19 करोड़ की धान
अनूपपुर। बदलते मौसम के बीच जहां जिले में बनाये गये 34 उपार्जन केन्द्रों में 1682 किसानो से 86 हजार 364 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। लेकिन उपार्जन केन्द्रों में धान की सुरक्षा व बारिश से बचाव के खरीदी प्रभारियों के बीच पर्याप्त संसाधन नही है। जिसको लेकर खाद्य विभाग द्वारा सभी उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों को धान की सुरक्षा के लिये तिरपाल व अन्य संसाधन खरीद कर तैयारियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये है। लेकिन उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव नही होने के कारण खुले आसमान के नीचे 19 करोड़ की धान पड़ी है। जानकारी के अनुसार उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव भंडारण केन्द्र तक नही होने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है।
कागजो में तैयारी पूर्ण, जमीनी हकीकत में सब दूर उपार्जन केन्द्रों में किसानो से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के पहले बनाई गई कार्ययोजना व बैठक सिर्फ कागजो तक सीमित रह गई है। जमीनी हकीकत में उपार्जन एजेंसी व नोडल अधिकारी के सुस्त रवैये के कारण शासन की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। उपार्जन केन्द्रों में फैली अव्यवस्थाओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों का लगाम नही होने से किसान परेशान हो रहे है। वहीं 12 दिसम्बर को सुबह से आसमान में बादल छाये हुये है। लेकिन धान की सुरक्षा व बारिश से बचाने के लिये इनके द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है। जिसके कारण शासन के 19 करोड़ की धान को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है। अब तक नही हुई गोदामों की मैपिंग, भगवान भरोसे हो रही खरीदी जिले में बनाये गये 34 उपार्जन केन्द्रों की धान को भंडारण करने हेतु उपार्जन एजेंसी नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक अरूण कुमार राव एवं उपार्जन नोडल अधिकारी डीएसओं श्यामलाल प्रजापति द्वारा अब तक गोदाम स्तरीय मैपिंग की प्लानिंग नही कर सके है। जिसके कारण कई उपार्जन केन्द्र में स्थान के अभाव का संकट गहराता जा रहा है। शासन के निर्देशों की अव्हेलना, गलत जानकारी देकर करते भ्रमित जिले में 60 हजार मैट्रिक टन धान का भंडारण 16 गोदाम एवं ओपन कैप की व्यवस्था है। लेकिन नागरिक आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी द्वारा गोदाम की मैपिंग नही होने से उपार्जन केन्द्रों से गोदामों में धान का भंडारण नही हो पा रहा है। वहीं परिवहनकर्ता भी संबंधित विभाग के दोनो अधिकारियों में समांजस्य की स्थिति को देखते हुये अपने आप को दूर रखे हुये है। वहीं खूंटाटोला उपार्जन केन्द्र में किसानो से धान खरीदी सीधे खूंटाटोला के गोदाम में भंडारण कराया जा रहा है। इतना ही नही दोनो विभाग के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर तक को भ्रमित कर कागजों बनाई गई झूठी जानकारी देकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। संबंधित अधिकारियों से होगी वसूली कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, का कहां कि बारिश में धान के बचाव के लिये निर्देश दिये गये है, अगर बारिश से धान भिंगती है तो संबंधित अधिकारियों से वसूली की जायेगी।

रविवार, 11 दिसंबर 2022

कोयला परिवहन एवं ठेकेदारी में लगे कामगारों के भी सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया- सीटू यूनियन अध्यक्ष अनिल शर्मा

आमाडांड कोयला खदान चालू कराने की मांग को लेकर 26 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होगा चक्का जाम अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की खुली खदान परियोजना आमाडांड के कोयला उत्पादन का कार्य पिछले 5 माह से इस कारण से बंद है। वहां कुछ पात्र तो कुछ अपात्र व्यक्तियों द्वारा नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रर्दशन कर कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जबकि परियोजना के लिए नीमहा कुहका एवं आमाडांड की कुल भूमि रकबा 1729 अधिकृत कर अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राज्य शासन के समक्ष एसईसीएल द्वारा जमा किया जा चुका हैं। पात्रता के आधार पर पूर्व में 516 रोजगार मध्य प्रदेश पुनर्वास एवं कोल इंडिया पुनर्वास योजना के तहत प्रदान किया जा चुका है। उसके अतिरिक्त कुल 116 रोजगार और भी प्रदान किए जा चुका है। इस तरह से प्रभावित भू स्वामियों को कुल 26.15 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसके बाद भी कुछ अपात्र लोगों के द्वारा खदान के संचालन में व्यवधान उत्पन्न कर कार्य को प्रभावित किया जा रहा है और कोयला खदान बंद पड़ी है। खदान बंद होने से हजारों मजदूरों के रोजी रोटी पर संकट गहराने लगा है। वही मध्य प्रदेश के राजस्व को भी 29.87 लाख रुपए प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है। खदान को शीघ्र चालू कराने हेतु रविवार को जमुना कोतमा क्षेत्र के पांच श्रम संगठनों में सीटू यूनियन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहीं। उन्होंाने कहा कि कलेक्टर को पांचों श्रम संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा खदान को चालू कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर आज तक कोई ठोस पहल नहीं होने पर पांचो श्रम संगठनों के निर्णय लिया हैं कि खदान को शीघ्र चालू नहीं होती तो 26 दिसंबर को ग्राम बदरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सीटू यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन के पास सारी जानकारी होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नहीं तो इतना दिनों तक खदान का उत्पादन बंद नहीं होता है। खदान बंद होने से लगभग 300 कंपनी के कर्मचारियों को स्थानांतरण किए जाने की स्थिति निर्मित हो गई है, कोयला परिवहन एवं ठेकेदारी में लगे कामगारों के भी सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिला प्रशासन की लापरवाही एचएमएस यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला एवं इंटक यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने कहा कि जमुना कोतमा क्षेत्र का भविष्य आमाडांड खुली खदान परियोजना पर टिका हुआ है। जहां हजारों मजदूरों का जीवन यापन चल रहा है और इस खदान का उत्पादन कार्य बंद होने से एक बड़ा संकट क्षेत्र पर मंडरा रहा है लेकिन अनूपपुर का जिला प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनकी लापरवाही के कारण आज ऐसी स्थिति बनी हुई है। जहां पर चंद अपात्र लोग पहुंचकर खदान को बंद करा दे रहे हैं, और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। हमें अपने क्षेत्र के लोगों का भविष्य बचाने के लिए करो या मरो की स्थिति खड़ी हो गई है। हम सब मिलकर खदान चालू कराने हेतु चक्का जाम करेंगे और इसके आगे भी कोई कदम उठाना पड़ा तो उठाया जाएगा। हम श्रमिकों के भविष्य के लिए लड़ते हैं भारतीय मजदूर संघ जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा मजदूरों के भविष्य के लिए संघर्ष करता हैं। आज आमाडांड खुली खदान परियोजना के बंद होने से हमारे मजदूरों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। वही खदान बंद होने के कारण ठेका मजदूरों के पलायन की स्थिति निर्मित हो गई है। हम सभी आमाडांड खुली खदान परियोजना के पात्र हितग्राहियों के विरोधी नहीं हैं लेकिन यहां पर अपात्र लोगों की संख्या ज्यादा है। जिनका कोई अधिकार ना तो मुआवजा के लिए बनता है और ना ही नौकरी के लिए फिर भी अवरोध उत्पन्न कर खदान को बंद करा रहे है। ऐसे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन यदि समय रहते कठोर कदम उठाता तो आज यह नौबत नहीं आती, लेकिन आज भी जिला प्रशासन सोया हुआ है और ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हैं। चंद लोगों के कारण ही हजारों लोगों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। हम सब चक्का जाम करेंगे और जरूरत पड़ी तो रेल रोको आंदोलन भी करेंगे। अपात्र लोगों के विरुद्ध हो कार्यवाही एटक यूनियन के क्षेत्रीय सचिव लालमन सिंह ने कहा कि आमाडांड खुली खदान परियोजना में जो भी अपात्र व्यक्ति सामने आकर खदान के संचालन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे कुछ चिन्हित लोग हैं। जिनके खिलाफ जिला प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे कि खदान का संचालन सुचारू रूप से संचालित हो सके। जमुना कोतमा क्षेत्र की जीवन रेखा जिसका वार्षिक उत्पादन क्षमता 40 लाख टन है। जिसकी रॉयल्टी मध्य प्रदेश सरकार को 29.87 लाख रुपए प्रतिदिन दी जा रही है और चंद लोगों के कारण मध्य प्रदेश सरकार सहित कोल इंडिया को भारी नुकसान पहुंच रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सहयोग ना किए जाने को लेकर हम सभी चक्का जाम करेंगे और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी।

खेलो इंडिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल कैंप में पंम्पी पटेल का चयन, जनवरी 2023 में होगी शामिल

अनूपपुर। 48वीं जुनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन में अनूपपुर की वॉलीबॉल खिलाड़ी पम्पी पटेल का अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर खेलों इंडिया राष्ट्रीय खेल वॉलीबॉल में कैम्प के लिए चयन किया गया। खेलो इंडिया राष्ट्रीय खेलो का आयोजन जनवरी 2023 मे होना। यह अयोजन सागर मे 2 से 5 नवम्बर तक आयोजित किया गया था। मप्र एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह एवं सचिव हरि सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सागर में 2 से 5 नवम्बर तक आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शहडोल जोन की जोनल सचिव टीम सन्तोष सिह के नेतृत्व में टीम कोच श्रद्धा चौरसीया, मैनेजर उर्मिला सिह के साथ अनूपपुर जिले बिजुरी की खिलाड़ी पम्पी पटेल के अच्छे खेल के प्रदर्शन पर खेलों इंडिया राष्ट्रीय खेल वॉलीबॉल कैम्प के लिए चयन हुआ। खेलो इंडिय राष्ट्रीय खेलो का आयोजन जनवरी 2023 मे होना हैं। इस खबर के बाद न्यूराजनगर के वॉलीबॉल मैदान में शनिवार की रात वॉलीबॉल के खिलाडीयो ने सहित अन्य जनों ने पम्पी पटेल का फूलमालाओं के साथ स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुन्ना पटेल, विमला पटेल, षार्षद नपा बिजुरी उर्मिला सिह, सोमनाथ प्रचेता, विकास प्रताप सिह, पार्षद नगर परिषद बनगवा जितेन्द्र पनिका, सिनियर खिलाड़ी विकान्त प्रताप सिह, अंतुल यादव, अजय यादव, उपस्थिल रहें। खिलाड़ी के सफलता पर जिला वॉलीबॉल संघ अनूपपुर के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्वार्थशिव सिह, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला रामखेलावन राठौर,विनोद सोनी,रमेश तिवारी, सचिव रामचन्द्र यादव, कोषध्यक्ष प्रदीप यादव, सहकोषाध्यक्ष उमेश राय, सहसचिव दिनेश कुमार सिह चंदेल,मिथलेशसिह नेताम,सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, हरिशंकर यादव सहित के संघ के पदाधिकारी ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कमना करते हुए बधाई दी।

शराब की अवैध तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, 39 हजार रुपयें की मदिरा एवं दोपहिया वाहन जप्त

अनूपपुर। थाना प्रभारी पुलिस ने रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग में दो पहिया वाहन से शराब की अवैध तस्करी करते अंग्रेजी शराब 15 लीटर कीमत ₹13200 एवं देसी शराब 80 लीटर कीमत ₹26520 एवं वाहन को जप्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध शराब का परिवहन पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि रविवार की सुबह 3.10 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना हुई की थाना रामनगर क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से अवैध शराब बिक्री करने आने वाला है। सूचना पर प्रभारी रामनगर के नेतृत्व में विषेष टीमें गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग के राजनगर मोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 ई 9684 से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर रोका गया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ पर राहुल साहू पुत्र अशोक साहू निवासी सुभाष नगर, राजनगर की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब 15 लीटर कीमत ₹13200 एवं देसी शराब 80 लीटर कीमत ₹26520, कुल अंग्रेजी व देशी शराब 95 लीटर कुल कीमत ₹39720 जप्त किया गया, अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन कीमत लगभग ₹50000 को भी जप्त कर अवैध शराब का परिवहन करने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक राकेश बैस एवं थाना रामनगर की गठित विशेष टीम शामिल रहीं।

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

एसी, कूलर, वासिंग मशीन चोरी करने वाले निकले 3 नाबालिक गिरफ्तार, खरीदने वाला भी बना गुनाहगार

अनूपपुर। रामनगर पुलिस ने 8 नवंबर की रात फरियादी सुमित कुमार सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 10 सुभाषनगर राजनगर के घर की चोरी का खुलासा शनिवार को किया हैं। चोरी की घटना में तीन नाबालिग किशोरो ने मिलकर की थी। पुलिस ने तीनो नाबालिग किशोरो के साथ चोरी का समान खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। रामनगर पुलिस ने बताया था कि 8 नवंबर की रात उनके घर से कोई ताला तोड़कर एक एसी, एक कूलर, वासिंग मशीन का ड्रेन पाइप, एक वैक्यूम पम्प चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना एवं सीसीटीवी कैमरों की मदद से शनिवार को तीन नाबालिक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ पर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया तथा कुछ सामान एक अन्य आरोपित शंकरलाल कुशवाहा पुत्र सुखराम कुशवाहा निवासी बिजुरी को बेचना बताया था। उनके कब्जे से चोरी का सामान जब्त करते हुए शंकरलाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया।

प्रतिबंधित दवाई बेचने के पहले पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली पुलिस अनूपपपुर ने नशीली दवाइयों के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 3 पैकेट में रखे गए 35 नग नशीली दवा जप्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के पास पाई गई दवा नाइट्राजीपाम प्रतिबंधित है। इसे खाने से इंसान बेहोशी की हालत में हो जाता हैं। कोतवाली पुलिस के शनिवार को अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर हर्री गांव तरफ से मढ़िया वाली रोड़ से एक युवक दो पहिया वाहन से अनूपपुर तरफ किसी व्यक्ति को अवैध नशीली गोलिया देने आने वाला है। तिपान नदी पुलिया के पास घेराबंदी कर युवक को रुकवाया गया तो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ 30 वर्षीय कोमल राठौर पुत्र श्यामलाल राठौर के कब्जे से चार पत्ता नशीली दवा नाइट्राजीपाम जिसमें 35 नग गोली पाई गई। जिस पर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 बी, 21, 22 एवं मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपित प्रतिबंधित दवाई कहां से लाया और किसे बेचना जा रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

लगातार शिकायतों के बाद कोतमा खण्ड चिकित्सा अधिकारी हटाये गये, डॉ. मनोज सिंह होगे नये बीएमओ

अनूपपुर। कोतमा में लडखड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार शिकायतो के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय ने कलेक्टर सोनिया मीना की सहमति से खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉ. के.एल.दीवान को पद से पृथक करते हुए मूल पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलगा अथवा नवीन खण्ड चिकित्सा अधिकारी के अनुसार पदस्थापन करते हुए डॉ. मनोज सिंह चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा का समस्त प्रभार तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सौंपने का आदेश दिया हैं। जानकारी अनुसार लगातार कोतमा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था सुर्ख़ियों में रहने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने शुक्रवार को कोतमा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.एल.दीवान को पद से पृथक करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलगा मूल पदस्थापन स्थल अथवा नवीन खण्ड चिकित्सा अधिकारी के अनुसार पदस्थापन करते हुए डॉ. मनोज सिंह चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा का समस्त प्रभार तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सौंपने का आदेश दिया हैं। शनिवार को डॉ.मनोज सिंह अपने नवीन पद का प्रभार लेगें।

जिला अधिकारी विहिन जिले उपार्जन केन्द्र, धान लेकर पहुंचने किसानो को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

धान खरीदी के नोडल अधिकारी लोकायुक्तय के डर से लापता एवं उपार्जन एजेंसी नान जिलाधिकारी छुट्टी में अनूपपुर। यह जिला किसी अजूबे से कम नहीं हैं जहां के खाद्य मंत्री वहीं जिला प्रदेश में सबसे ज्या दा भ्रटाचार और विभाग भी उन्हीं् का कृषि को बढ़ावा देने व किसानो को उनकी फसल का सही लागत मिले इस हेतु प्रदेश सरकार नित नये प्रयास कर रहीं हैं। किन्तुन खाद्य मंत्री के गृह जिले में दो प्रमुख अधिकारी जिनमें नोडल विभाग खाद्य अधिकारी व उपार्जन एजेंसी नान के जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति लापता हैं। मजे की बात मंत्री के जिले में होते हुए अधिकारी लापता हैं। 29 नवंबर से जिले में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानो से धान खरीदी जा रही है। इसके लिये अनूपपुर जिले में भी 34 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। जहां उपार्जन केन्द्र में अपनी धान लेकर पहुंचने वाले किसानो को परेशानियों का सामना न करना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण खरीदी केन्द्रो में शासन के नियमानुसार कई भौतिक, मानव संसाधन, तौल कांटा तथा अन्य सुविधायें प्रदान की गई है। लेकिन जिले के दो प्रमुख अधिकारी जिनमें नोडल विभाग खाद्य अधिकारी एस.एल.प्रजापति जो 7 दिसम्बर बुधवार की दोपहर से अचानक कहीं लापता हो गये, वहीं उपार्जन एजेंसी नान के जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति अरूण कुमार रावत भी उपार्जन जैसी महत्वपूर्ण कार्यो को छोड़कर छुट्टी का आनंद ले रहे है। इस विशेष परिस्थति में दोनो जिला प्रमुखों का जिले से ही गायब होने की परिस्थिति में किसान उपार्जन केन्द में अव्यस्थाओं के बीच अपनी धान बेच रहे है। 837 किसानो ने बेची 43 हजार 40 क्विंटल धान जिले में बनाये गये 34 धान उपार्जन केन्द्र में 17 हजार 138 पंजीकृत किसानो से धान की खरीदी की जानी है। जहां अब तक 837 किसानो से 43040.59 क्विंटल टन धान की खरीदी हो सकी है। वहीं उपार्जन केन्द्र में धान बेचने आये किसानो को परेशान ना होना पड़े इसके लिये शासन ने सख्त निर्देश दिये है। जिसके लिये जिला स्तर पर समिति का गठन भी किया गया है। जिसमें नागरिक आपूर्ति विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, वेयर हाउस, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन कार्य का शासन की गाइड लाईन के अनुसार शत प्रतिशत पर्यवेक्षण एवं पालन करना था। लेकिन महत्वपूर्ण उपार्जन कार्य को छोड़कर अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू है। जिसके कारण उपार्जन केन्द्रों में धान की सुरक्षा व्यवस्था, चोरी, कीटग्रस्तता, मौसम से विपरित परिस्थितियों में उसकी सुध लेना वाला जिले में कोई नही है। उपार्जन केन्द्रों में अव्यवस्थाेओं के बीच हो रही खरीदी उपार्जन केन्द्रों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन एवं निर्बाध विद्युत या जनरेटर की सुविधा, इलेक्ट्रानिक उपकरणो में कम्प्यूटर या लैपटाप, पिंरटर, डोंगल, यूपीएस, बैटरी, किसानों के लिये दरी, कुर्सी, पेयजल, शौचालय, छाया, बिजली आदि, छनना, पंखे, परखी तथा सुरक्षात्मक सुविधाओं में तिरपाल, कवर, अग्निशमन यंत्र, रेत, बाल्टियां, फास्टएड बाॅक्स, किसानो की उपज की साफ सफाई हेतु कस्टम हाईरिंग, आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई उपकरण की उपलब्धता, बायोमेट्रिक डिवाईस आवश्यक है। लेकिन इन व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी लिये उपार्जन एजेंसी व नोडल अधिकारी के गायब होने से किसानो को परेशानियों के बीच धान बेचना पड़ रहा है। इतना ही नही उपार्जन केन्द्रों में किसानो के लिये न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और किसानो के आधार लिंक बैंक खाते में आॅनलाईन भुगतान की कोई समय सीमा, यहां तक की किसानो को उनकी धान खरीदी के तुरंत न तो कृषक तौल पर्ची उपलब्ध कराई जा रही है पर्याप्त तौल मशीन की व्यवस्था है। अब तक नही हुआ परिवहन आदेश जारी उपार्जन एजेंसी नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला प्रबंधक अरूण कुमार रावत नोडल अधिकारी खाद्य विभाग के डीएसओं एस.एल. प्रजापति के जिले से नदारद होने पर जिले में बनाये गये 34 उपार्जन केन्द्रो की गोदाम से मैपिंग तक नही की गई है। जिसके कारण नाॅन के जिला प्रबंधक द्वारा अब तक धान परिवहन आदेश जारी नही किया गया है। जिसके कारण परिवहनकर्ता के वाहन बीते कई दिनों से उपार्जन केन्द्र में खाली खड़ी हुई है। उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को छोड़कर दोनो जिलाधिकारियों का जिले से गायब होना भी उनके कर्तव्यों व विभाग के कार्यो के प्रति साफ लापरवाही उजागर हो रहा है। जिसका खमियाजा जिले के किसानो को उठाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार उपार्जन केन्द्र खोड़री व मेला ग्राउंड देवगवां का गोदाम स्तरीय मैपिंग भी मनमानी तरीके से की गई है, जहां खोड़री उपार्जन से धान का परिवहन गढ़ी कैप खोड़री में न करते हुये अन्नपूर्णा राईसमिल देवगवां तो वहीं मेला ग्राउंड देवगवां उपार्जन केन्द्र की को अन्नपूर्णा राईसमिल देवगवां न करते हुये गढ़ी कैप खोडरी की मैपिंग कर परिवहन की दूरी को बढ़ा दिया गया है।
डिंडौरी में रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप हुये थे खाद्य अधिकारी, चालान पेश करने अनूपपुर में खोजती रही लोकायुक्त पुलिस जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति पिता सुखलाल प्रजापति को वर्ष 2015 में डिंडौरी जिले के शहपुरा में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुये प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। मामले में 8 दिसम्बर को लोकायुक्त जबलपुर के पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण का चालान विशेष न्यायाधीश न्यायालय (लोकायुक्त) डिंडौरी में 10 दिसम्बर की सुबह 11 बजे पेश होने का नोटिस प्रधान आरक्षक जुबेद खान लेकर पहुंचे, इसके पहले ही जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति अपने कार्यालय से भाग खड़े हुये एवं अपने कार्यालय में नोटिस लेने से मना कर गये। वहीं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.एल. प्रजापति 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे है। पूरे प्रकरण में 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी लोकायुक्त पुलिस द्वारा चालान पेश करने में नाकाम रही। जहां अब 31 जनवरी को जिला खाद्य अधिकारी एस.एल. प्रजापति सेवानिवृत्त होने जा रहे हे। जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डिंडौरी के पद पर रहते हुये एस.एल. प्रजापति द्वारा शहपुरा में ए.के. ट्रेडर्स के संचालक कमल गुप्ता से कैरोसीन डीलर शीप का प्रकरण ना बनाने के एवज में 5 लाख की मांग की गई थी, जिस पर 50 हजार रूपये देते हुये लोकायुक्त टीम ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डिंडौरी एस.एल. प्रजापति को 50 हजार रूपये लेते रंगे हाथ पकड़ा था। उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 297/15 धारा 7, 13(1)डी, 13(2) पीसी एक्ट 19़88 संशोधित 2018 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। जिस संबंध में 10 दिसम्बर को विशेष न्यायाधीश न्यायालय लोकायुक्त डिंडौरी में चालान पेश करने हेतु प्रधान आरक्षक द्वारा नोटिस देने वर्तमान समय में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अनूपपुर में पदस्थ एस.एल. प्रजापति को उनके कार्यालय पहुंचे। लेकिन उसके पहले ही उन्हे भनक लगते ही वे अपने कार्यालय से भाग खड़े हुये और अपने कार्यालय में किसी को भी नोटिस लेने से मना करते हुये जमानत शर्तो का उल्लघंन किया गया है। जिसके बाद प्रधान आरक्षक द्वारा इसकी सूचना लोकायुक्त जबलपुर एसपी को दी गई। इनका कहना है पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, धान उपार्जन केन्द्रों में फैली अव्यवस्थाओं को दुरूस्त कराया जायेगा। सोनिया मीना, कलेक्टर अनूपपुर

अनियंत्रित होकर 2 ट्रक पलटे, एक वाहन चालक ने कूदकर बचाई जान

अनूपपुर। जल्द अपने स्थान पहुंचने के चक्कर में दो अलग-अलग घटनाएं में अनियंत्रित होकर भारी वाहन पलटन गये,इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। पहली घटना में गुरूवार- शुक्रवार की रात जिला मुख्यालय से सटे ग्राम परसवार के पास जहां सतना से जैतहरी मोजरबियर पावर प्लांट राखड लोड करने जा रहे कैप्सूल वाहन क्रमांक एमपी 18 ए 6588 अनियंत्रित होकर पलटने के दौरान चालक अपनी जान बचाने कूद गया। दूसरी घटना में छुल्हा के पास मोजर पावर प्लांट सामान खाली कर कटनी जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया जिसमे किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। मालवाहक वाहन के चालक ने बताया कि ट्रक का लाइट खराब थी। रात का अंधेरा होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। ज्ञात हो कि अनूपपुर जिले में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नो एंट्री रहती है। जिले के मोजर पावर प्लांट से राखड एवं अन्य सामान अन्य जगह पर जाता है। नो एंट्री से बचने के लिए ड्राइवर तेज गति से वाहन चलाते हैं। जिसे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अभी कुछ दिन पहले ही एक ट्रक ने भाई बहन को तेज गति से निकलते हुई कुचल दिया था। इन्हें रोकने के लिए कोई भी यातायात का कोई जवान मौजूद नहीं होते।

गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

अज्ञात कारणों से नाबालिग ने घर में लगाई फांसी, कारण अज्ञात

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर के वार्ड नंबर 9 में 17 वर्षीय नाबालिग ने गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से घर मे पंखे में लटक कर फांसी लगा ली, जिसकी अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के शव का पंचनामा,शव परीक्षण करा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। , आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं। जानकारी के अनुसार अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 9 निवासी 17 वर्षीय नाबालिक प्रवीण पुत्र सूरजभान सिंह अपनी मां के साथ रहता रहा है,मां सरिता सिंह जिला चिकित्सालय के सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ है मां गुरुवार की रात ड्यूटी पर रही इसी दौरान रात प्रवीण ने अपने साथी हिमांशु को फोन कर यह कहा कि मां का ख्याल रखना वह मजाक समझ रहा था फिर उसके घर आकर देखा तो घर के अंदर से दरवाजा बंद रहा जिसकी सूचना मां एवं मोहल्ला वासियों को दिए जाने पर सभी के पहुंचने वह दरवाजा तोड़ने पर देखा कि प्रवीण कमरा मे पंखे में फांसी लगाकर लटका हुआ है, जिसे आनन-फानन में परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर जानकारी पुलिस को दी। शुक्रवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा एवं पोस्टामार्ट उपरांत बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की गई। मृतक के दोस्त हिमांशु सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात 10:32 बजे प्रवीण ने उसे फोन कर इतना कहा कि मां का ख्याल रखना जिसे वह मजाक समझ कर फिर वापस प्रवीण को फोन किया तो प्रवीण फोन नहीं उठाया जिसे गंभीरता से लेते हुए वह प्रवीण के घर गया तो दरवाजा अंदर से बंद रहा है इस बीच प्रवीण की मां एवं मोहल्ले के लोगों को बताए जाने पर उनके आने से दरवाजा खोल कर देखा गया तो प्रवीण कमरे के अंदर पंखे में फांसी लगाकर लटका हुआ रहा है जिससे उतार कर देर रात जिला चिकित्सालय लाया गया। अभी तक प्रवीण के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर 18 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी

अनूपपुर। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर कलेक्टर सोनिया मीना ने 18 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया हैं। साथ ही 03 दिवस के अंदर जबाब मांगा हैं। जवाब संतोषप्रद न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की बात कहीं हैं। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में बिना सूचना के अनुपस्थित रहनेपर कलेक्टदर ने शुक्रवार को 18 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया हैं जिसमे उद्यान विभाग के सहायक संचालक सुभाष श्रीवास्तव, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एस.एस. मिश्र, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक के.के. सोनी, पषुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री राकेश अम्पुरी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री एम.के.एक्का, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जे.डी. माझी, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक सुदेश कुमार महोबिया, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्र यादव, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर.एस. डावर, सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त राजेश उइके, जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एल.प्रजापति, जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह, शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. जे.के.संत, अग्रणी जिला प्रबंधक राय संजीत कुमार, परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा तथा जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत शामिल है। कलेक्टर ने अधिकारियों से अनुपस्थिति रहने के संबंध में 03 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही जवाब संतोषप्रद न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की बात कहीं हैं।

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

वाराणसी में आयोजित युनिवर्सल हैल्थ कवरेज कार्यक्रम में जिले के 4 सीएचओं होंगी सम्मानित

अनूपपुर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में युनिवर्सल हैल्थ कवरेज दिवस कार्यक्रम 10 एवं 11 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों पर पुरस्कार वितरण तथा प्रथम कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर क्षेत्रीय सम्मेलन होगा। जिसमें म.प्र. से 200 कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर को गर्भवती माता एवं शिशु की जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण सहयोग में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया जायेगा। जिसमे अनूपपुर जिले से 4 कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओं) जिसमें विकासखंड जैतहरी प्रवेश कुमार सिंह उप स्वास्थ्य केन्द्र क्योटार, विमला देवी उप स्वास्थ्य केन्द्र चोलना, कोतमा विकासखंड से विशाखा प्राधी उप स्वास्थ्य केन्द्र डोला एवं विकासखंड पुष्पराजगढ़ से अंजु बर्दे उप स्वास्थ्य केन्द्र उमानिया को उक्त कार्यक्रम में अपना प्रतिनिधित्व करते हुये उत्कृष्ट कार्यो पर सम्मानित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉत्र एस.सी. राय ने बताया कि अनूपपुर जिले में 136 सीएचओं कार्यरत हैं, जो उपस्वास्थ्य केन्द्रों में रहकर निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं को सदृढ़ बनाने में निचले स्तर पर कार्य कर रही है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आया हैं, जहां 4 सीएचओं के चयन व उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर उन्हे बधाई दी है।

जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने कलेक्टर ने 5 अधिकारियों को थमाया शोकॉज नोटिस

अनूपपुर। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को बिना सूचना के अनुपस्थित होने के कारण कलेक्टर सोनिया मीना ने 5 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए03 दिवस के अंदर जबाब मांगा हैं। जवाब संतोषप्रद न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की बात कहीं हैं। मंगलवार को बिना सूचना के जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने बुधवार को कलेक्टर ने 5 अधिकारियों म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अनूपपुर के महाप्रबंधक सुदेश कुमार महोविया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री एम.के. एक्का, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा, लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री एन.के. परते तथा कृषि उपज मंडी अनूपपुर के सचिव रवीन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्देशित करते हुए संबंधित अधिकारियों से अनुपस्थिति के संबंध में 03 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करें, एवं जवाब संतोषप्रद न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

सरकारी जमीन पर धोखाधडी कर कब्जा करने वाले 12 आरोपियो को 05-05 वर्ष की सजा, दो-दो हजार रूपये का जुर्माना

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्या याधीश अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतवाली के अपराध की धारा 420, 467, 468, 471,120 बी भादवि में 12 आरोपियों में बेसहनी बाई राठौर, मोलिया बाई राठौर, लल्लाे दुबे, राधा बाई राठौर भोग्गल राठौर,काशी प्रसाद राठौर, बल्देव प्रसाद राठौर,विश्वानाथ तिवारी, कल्यााणदास राठौर, अच्छेलाल यादव, गया प्रसाद यादव एवं मोहन सोंधिया को धारा 420, 467, 468 सहपठित धारा 120 बी भादवि में 05-05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 2000-2000 रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। आरोपी शहजाद अली, मोहन, रामसेवक यादव, रामदास राठौर की विचारण के दौरान फौत होने से उनके विरूद्व प्रकरण की कार्यवाही घटाई गई हैं। पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया एवं अपर लोक अभियोजक सुधा शर्मा द्वारा की गई है। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने बुधवार को बताया कि 02 जुलाई 2007 को ग्राम ओढेरा के ग्रमीणों ने कलेक्टर अनूपपुर से शिकायत में बताया कि ग्राम ओढेरा की शासकीय भूमियों में कूटरचना करके बाहरी लोगों को विक्रय करने की कार्यवाही तत्कालीन हल्का पटवारी शहजाद अली द्वारा म.प्र. शासन और म.प्र. शासन जंगल की भूमि सर्वे नं. 131, 132, 133, 134, 135, 137, 139, 141, 144 के खसरे में कूटरचना कर कुल 67.869 भूमि के रकबे में बढोतरी कर दी गई हैं। जिसमे बेसहनी, कल्यारणदास, राधाबाई, बल्देकव, मोहन, मोलिया, भोग्गल, लल्ला, अच्छेनलाल, गया प्रसाद, काशी एवं विश्वनाथ के नाम भूमिगत के रूप में कूटरचना कर दर्ज किए गए हैं। जिसकी सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपितों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

सेना के जवान ने प्यार में दिया धोखा, युवती के साथ शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

पंचायत में शादी के फैसले के बाद आरोपित फरार अनूपपुर। सेना के जवान पर लड़की ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को अनूपपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया हैं। वहीं पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। महिला ने कहा कि सेना का जवान ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन संबंध बनने के बाद मुकर गया। पंचायत में शादी करने का फैसला हुआ। वह फैसले के दो दिन बाद ही फोन बंद कर चला गया। फरियादी ने बताया कि मेरा और रामप्रताप का लगभग 8 महीने से अफेयर है। हमारी फोन पर बातचीत भी होती थी। वह आर्मी की ड्यूटी से छुट्टी लेकर सेन्दुरी आता था, तो हमारी मुलाकात भी होती थी। रामप्रताप हमेशा मुझसे कहता था कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा। इस दौरान हमारे बीच शारीरिक संबंध नहीं बने थे। एक दिन मुझे यह बताया कि मेरे घर वाले मेरे लिए लड़की देखे हैं, लेकिन मै तुमसे ही शादी करूंगा। इस बार रामप्रताप 27 नवंबर को वापस अपने घर आया। 30 नवंबर को रामप्रताप मुझे अनूपपुर के एक होटल में लेकर गया। शाम करीब 4.30 बजे वहां पर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। मैं मना करती रही, लेकिन वह नहीं माना। बोला कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा। मैं घर वालों से शादी की बात आज ही करूंगा। दूसरे दिन रामप्रताप शादी के लिए अपने घर वालों की पसंद की गई लड़की को देखने चला गया। मुझे इस बात की जानकारी लगी। तब मैंने अपने और रामप्रताप के सबंधो के बारे में माता पिता को बता दिया। वह मेरे और रामप्रताप के रिश्ते के बारे में उसके घर वालों से बात करने गए। उन्होंने उसके घर वालों से शादी करने की बात की। रामप्रताप के माता-पिता ने शादी करने से मना कर दिया। उसके बाद मैने सब के सामने मेरे और रामप्रताप के बीच शारीरिक संबंध बनने की बात भी बता दी। पंचायत के फैसले के बाद भागा आरोपी रामप्रताप ने भी इस बात को सभी के सामने स्वीकार किया और शादी करने के लिए मान गया था। उसके घर वाले शादी से मना कर रहे थे। 1 दिसंबर को गांव की पंचायत लगी थी, सारी बातें पंचायत में हुईं। जिसके बाद पंचायत में शादी करने का निर्णय हुआ था। 5 दिसंबर को दोनों की सगाई और कोर्ट मैरिज होगी। यह तय भी हो गया था। 2 महीने बाद शादी करने की बात कही गई थी। पंचायत होने के दूसरे दिन से राम अपना फोन बंद कर भाग गया हैं।

छोटा पिकप और दो पहिया वाहन आमने – समने भिड़ंत महिला की मौत एक घायल

अनूपपुर। खुटाटोला के पास छोटा पिकप वाहन एवं दो पहिया वाहन की भिड़ंत में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सा लय में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया हैं। हालत गंभीर बताई जा रही हैं। जानकारी अनुसार विकाश खण्ड जैतहरी के ग्राम खुटाटोला के पास 6 दिसंबर मंगलवार को ग्राम बीड़ की ओर से आ रहे दो पहिया वाहन चालक एवं वेंकट नगर की ओर जा रहे छोटा पिकप वाहन की भिड़ंत में बीड़ निवासी 32 वर्षीय महिला अंजू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का पति 34 वर्षीय बाबूलाल गुप्ता निवासी बीड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा 100 डायल को दिया गया। जहां एफआरबी 410 सुभाष पनिका एवं पायलट अशोक राठौर मौके पर पहुंच मौका मुआयना कर थाना जैतहरी को सूचित करते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भिजवाया गया। डॉक्टर द्वारा गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार करते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। वहीं मृतक महिला का शव मर्चुरी में रखा गया है। जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

नर्मदा मंदिर का 3 साल पुराना विडियो वायरल कर फैलाया जा रहा भ्रम, पुजारी ने बताया साजिश आधा अधूरा दिखाया विडियो

वायरल विडियो में हाथी की मूर्ति के नीचे फंसे युवक को निकालने का आधा ही बताया गया
अनूपपुर। नर्मदा उद्गम मंदिर अमरकंटक का 3 वर्ष पुराना वीडियो फिर वायरल होने लगा। जिसमें एक युवक हाथी की मूर्ति के नीचे फंसा दिखाई दे रहा है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि वर्तमान में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इस वीडियो को अभी का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। यह घटना अब नहीं करीब 3 वर्ष पहले घटित हुई थी। जिसे अब साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है। ज्ञात हो कि नर्मदा मंदिर अमरकंटक में दर्शन के दौरान एक यात्री मंदिर में बने हाथी की प्रतिमा जिस पर श्रद्धालु नीचे से निकलते हैं उसी प्रतिमा में यह युवक फंस गया। दरअसल, नर्मदा मंदिर में स्थापित या हाथी की प्रतिमा पर ऐसी मान्यता है कि यदि आप इसके नीचे से निकल जाते हैं तो पाप से मुक्त हैं। वायरल वीडियो के संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी बंदे महाराज ने बताया कि यह वीडियो पुराना है। हाथी के नीचे से बड़ी आसानी से लोग निकल जाते हैं। बदनाम करने की साजिश के तहत किया वीडियो को वायरल किया गया है। ज्ञात हो कि यह विडियो कई राष्ट्रीय चैनलों ने इसे अभी का बता कर प्रसारित कर रहें हैं। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वे स्वयं इस जगह से निकले हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई बड़ी आसानी के साथ हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकल जाते हैं।

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को प्रथम प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्यवाई करें- डीजी शहडोल जोन डी.सी.सागर

अनूपपुर जिले के अपराध समीक्षा बैठक में
अनूपपुर। थानों के लंबित अपराधों, लंबित चालानों, लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायत, मर्ग,प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं गुम इंसान आदि की समीक्षा 6 दिसबंर को अनूपपुर में कलेक्ट्रेट परिसर के सोन सभागार में अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधों के त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंेने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को प्रथम प्राथमिकता देते हुए त्वरित रुप से निराकृत करने की बात कहीं। एडीजी ने विवेचना/अनुसंधान के बारे में बताते हुए अपराधों के त्वरित निराकरण करने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से विवेचना करने एवं साक्ष्य संकलित करने एवं विवेचना में अपराध की कड़ियों को जोड़कर घटना की तह तक पहुंचने हेतु निर्देशित किया। फर्जी नौकरी की शिकायतों के संबंध में पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पंवार, अतिरिक्तर पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, डीएसपी अजाक राहुल सैयाम, निज सचिव पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जिला विशेष शाखा, यातायात प्रभारी सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहें।

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

खाद्य मंत्री का जिला खाद्य घोटलों में प्रदेश में एक नबंर पर, हीरा मोती राईस मिल के संचालक ने धोखाधड़ी कर 540 क्विंटल धान की हेराफेरी

एक ही डीओं के विरूद्ध दो अलग-अलग स्थानों से छल करते हुये धान का किया उठाव
अनूपपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का गृह जिला एक बार फिर धान की हेराफेरी कर भ्रष्टाचार किये जाने के मामले में सुर्खियों में है। खाद्यान्न के भ्रष्टाचार के मामले में अनूपपुर जिला प्रदेश में टॉप जिलों में से एक है। जिसके कारण स्वयं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल अपने ही विभाग की शाख बचाने में नाकाम साबित हो रहे है। मामला हीरा मोती राईस मिल वेंकटनगर का है, जहां मिल संचालक द्वारा गोग्रीन कैप दारसागर से वर्ष 2021-22 के धान की मिलिंग के लिये डीओ नागरिक आपूर्ति से जारी किया गया, जिसे बाद में उक्त डीओं को डिलीट करवाते हुये नया डीओं सिंघैरा मनरेगा कैप से जारी करवाया गया। लेकिन हीरा मोती वेंकटनगर के मिल संचालक द्वारा सिंघौरा मनेरगा कैप के साथ ही उक्त डिलीट डीओं से भी 539.94 क्विंटल धान गोग्रीन केप दारसागर से उठाव करवाते हुये मिलिंग नीति का उल्लंघन के साथ भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। मामले की शिकायत प्रबंध संचालक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाई कार्पेारेशन भोपाल तरूण पिथौड़े सहित दीपक सक्सेना प्रबंध संचालक म.प्र. वेयर हाउस एंड लॉस्टिक कॉर्पोरेशन भोपाल से की गई है। यह है मामला जानकारी के अनुसार हीरामोती राईस मिल के संचालक द्वारा शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी के मामले वर्ष 2021-22 की धान मिलिंग हेतु जहां नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर द्वारा गोग्रीन वेयरहाउस दारसागर के लिय डीओं क्रमांक 48224810222100036 एवं 482248102210037 जारी किया गया। जिसे मिल संचालक द्वारा उक्त डीओं को नॉन से डिलीट करवाते हुये उक्त नंबर का दूसरा डीओं सिंघौरा मनरेगा कैप से धान का उठाव करते हुये सीएमआर चावल जमा कर दिया गया। लेकिन डिलीट हुये डीओं के विरूद्ध दो अलग-अलग स्थान से धान का उठाव कर जहां मिलिंग संचालक द्वारा मिलिंग नीति के प्रावधानों का उल्लंघन कर छल करते हुये बेईमानी की गई है। जिस पर नागरिक अपूर्ति के जिला प्रबंधक द्वारा उक्त मामले में मिल संचालक के खिलाफ न तो एफआईआर दर्ज करवाई गई और ना ही उक्त मिल को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की गई। धान उठाव में लगे 6 वाहनों पर भी कार्यवाही की गाज हीरामोती राईस मिल के संचालक द्वारा एक ही डीओं से दो अलग-अलग स्थानों से धान का उठाव कर जहां शासन के साथ छल कर बेईमानी की गई। वहीं शासकीय खाद्यान्न के गबन में धान का परिवहन करने में लगे लॉट नंबर 36/1 डीओं नंबर 4822481022210036 से 1 अगस्त को सीजी 10 एएफ 3401 बोरी 210 वजन 79.73, गेट पास नंबर 1359/78, ट्रक क्रमांक सीजी 10 एव्ही 3007 बोरी 400, वजन 152.18 क्विंटल गेट पास नंबर 1359/92, सीजी 04 एलएच 5174 बोरी 503 वजन 201.09 गेट पास नंबर 1359/96 तथा लॉट नंबर 37/1, डीओं नंबर 4822481022210037 में दिनांक 1 अगस्त को सीजी 04 एलएच 5174 में 70 बोरी वजन 26.52 क्विंटल गेट पास नंबर 1359/96, 28 जुलाई को सीजी 04 सी 8654 बोरी 200 वजन 76.62 क्विंटल गेट पास 1359/05 एवं 29 जुलाई को सीजी 10 जेड 3936 बोरी 9 वनज 3.80 क्ंिवटल गेट पास 1359/30 कुल वजन 539.94 क्विंटल धान की धोखाधड़ी करते हुये गबन किया गया है। जिसमें सभी वाहनों को जप्ती कर नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहियें। नॉन के जिला प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध पूरे मामले में हीरा मोती राईस मिल के संचालक द्वारा शासकीय धान का गबन करना सोजी समझी साजिश है। जहां मिलर द्वारा धोखाधड़ी करते हुये शासन के साथ ही छल किया है। जिसमें नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक अरूण कुमार रावत की भूमिका संदिग्ध है। मामले में गो ग्रीन कैप दारसागर द्वारा उक्त मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक से 14 नवम्बर को पत्र क्रमांक 25 के माध्यम से पत्राचार कर अवगत कराया गया। जहां उन्होने डिलीट डीओं के उपरांत भी भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिये बेईमानी पूर्वक धान का उठाव कर लिया गया। जिस पर जिला प्रबंधक नॉन अरूण कुमार रावत द्वारा मिल संचालक से मिलीभगत करते हुये मिल संचालक को बचाने के लिये 24 नवम्बर को अपने पत्र क्रमांक/मिलिंग/2022-23/629 के माध्यम से हीरा मोती राईस मिल के संचालक को सिर्फ एक नोटिस काट उक्त 539.94 क्विंटल के विरूद्ध चावल 361.75 क्विंटल की राशि कार्यालय में तीन दिवस के अंदर जमा करने का नोटिस जारी किया गया। जबकि मिल संचालक द्वारा उक्त मामले में बेईमानी पूर्वक छलकारित करते हुये शासन को गुमराह करने के उद्देश्य से की गई धान की हेराफेरी मामले में न तो मिल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और ना ही हीरा मोती राईस मिल को ब्लैक लिस्टिेड करने की कार्यवाही की गई। खाद्यान्न भ्रष्टाचार को लेकर खाद्य मंत्री दोबारा उतरेंगे चुनाव मैदान में खाद्य, नागरिक आपूर्ति संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल अपने ही गृह जिले में लगातार हो रहे शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी मामले व खाद्यान्न से जुड़े भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम साबित हो रहे है। इनके समय में ही नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के प्रबंधक वित्त एम.एस. उपाध्याय को 50 हजार एवं जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर अंबोज श्रीवास्तव 18 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी व कालाबाजारी के मामले में निगम को कई करोड़ो की क्षति पहुंचाने के साथ ही बडे-बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। एैसा नही इस पूरे मामले की जानकारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह को नही है, लेकिन मजाल है कि की मंत्री बिसाहूलाल सिंह के रहते भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले अधिकारी, मिलर व खाद्यान्न माफियाओं पर कार्यवाही की गाज गिर सके। इसी बड़े बड़े भ्रष्टाचार के साथ मंत्री बिसाहूलाल सिंह एक बार फिर अनूपपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये है। वहीं कलेक्टूर अनूपपुर सोनिया मीना ने कहा कि इसकी जानकारी मिली हैं पता कर कार्यवाई की जायेंगी।

रविवार, 4 दिसंबर 2022

ट्रेन से भटक कर नौरोजाबाद से बिजुरी पहुँचे दो बच्चों के परिजनों की तालाश की डायल-112/100 सेवा

सोमवार को परिजनों को सौपा जायेगा
अनूपपुर। थाना बिजुरी अंतर्गत शनिवार की रात को ट्रेन में दो बच्चे भटककर बिजुरी पहुँचे जहां लावारिस हालत में एक स्थानीय व्यक्ति को मिलने पर पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 को दी। सूचना मिलने पर बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना हुआ। जहां मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लिया तथा आस -पास उनके परिजनों की तलाश की। रविवार को पता चला कि यह दोनो बच्चे रास्त भटक कर नौरोजाबाद से यहां पहंचे हैं। जिन्हे सोमवार को नौरोजाबाद पुलिस के माध्यम से परिजनों के सुर्पुद किया जायेगा। जानकारी अनुसार शनिवार की रात को ट्रेन में दो बच्चे भटककर बिजुरी पहुँचे जिसमें एक 8 वर्षीय बालक और 10 वर्षीय बालिका दोनो वार्ड क्रमांक 11 में लावारिस हालत में मिले जो अपने घर का रास्ता भटक गए थे। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बच्चों को अकेले भटकते हुए देखे जाने पर पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 को दी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना हुआ। जहां डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लिया तथा आस-पास उनके परिजनों की तलाश की कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाना लाया गया। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने अलग-अलग थाना व अन्य जिले की पुलिस से बच्चों के परिजनों की तलाश पर पता चला कि बच्चे उमरिया जिले के थाना नौरोजाबाद क्षेत्र के हैं। परिजनों का पता चलने पर बिजुरी थाना पुलिस द्वारा बच्चों के परिजनों से संपर्क किया। सोमवार को परिजनों के पहुँचने पर बच्चों को उनके सुपुर्द किया जाएगा।

विधानसभा चुनावों के लिए एक सर्वे पूरा, नये चेहरो की तलाश में पार्टी, 18 दिसबंर को मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर

कोयलाचंल का एक मंत्री मंत्रीमंडल से हो सकता हैं बाहर, पड़ सकता हैं भारी
अनूपपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा है। जिसको लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पूरे एक्शन मोड पर हैं, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल मौके पर ही सस्पेंड कर रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा को लेकर दिसंबर में कुछ मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है। कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती हैं। कायास इस बात के भी लगाये जा रहें हैं कि मुख्यंमंत्री और बिसाहूलाल सिंह के बीच रिस्तों पहले जैसा जोश दिखाई नहीं देता। भाजपा नेताओं के अनुसार 17-18 दिसबंर को मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर आ सकते हैं। विंध्य की बात करें तो विंध्य से भी एक मंत्री को हटाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। वर्तमान सरकार में विंध्य से मंत्री मीना सिंह, बिसाहूलाल सिंह एवं रामखेलावन पटेल है। तीनों ही मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में काफी मजबूत मानी जाती हैं। मीना सिंह और बिसाहूलाल सिंह एक आदिवासी नेता के रूप में एक प्रबल छवि है। अनूपपुर जिले की बात करे तो मंत्री बिसाहूलाल के पहले तीनों ही विधानसभा कांग्रेस की थी। मंत्री बिसाहूलाल के जाने के बाद कोतमा और पुष्पराजगढ़ कांग्रेस की तो अनूपपुर में भाजपा ने अपनी जगह बनाई थी। नेताओं की जमीनी पकड़ होती ढीली कोयलांचल के दोनों नेताओं के जमीनी पकड़ ढीली दिखई दे रही हैं, जो आने वाली विधानसभाओं के लिए काफी अहम होगी। अनूपपुर विधानसभा में मंत्री बिसाहूलाल सिंह को लेकर भाजपा सहित लोगों में काफी नाराजगी है। भाजपा का आम कार्यकर्ता सहित असली भाजपाई इनकी कार्यशैली से खुश नहीं हैं। इनके मंत्री काल में भ्रटाचार को काफी बढ़ावा मिला हैं। इसमे पार्टी प्रमुख सहितअन्य पदाधिकारियों पर जम कर वसूली की शिकायतें मिलती रहती हैं। जिले में सभी अवैध कार्यो के लिए पार्टी नेताओं की हिस्सेदारी हैं। इसका नुशासन पार्टी को चुनाव के दौरान हो सकता हैं। वैसे बिसाहूलाल सिंह भी आगामी विधानसभा को लेकर पंचायत स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। 10 से 15 लोगों की हर पंचायत में टीम गठित कर आगामी विधानसभा की तैयारी शुरू का सुके हैं। वहीं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल भी अपनी सरकार से नाखुश है। किन्तुा आगामी चुनाव में अपनी ताल ठोकने को तैयार हैं। दिल्लीम से लेकर स्थानिय स्तर पर अपने लोगो के साथ मंत्रण कर अन्दर ही अन्दर तैयारी कर रहें हैं। अनूपपुर विधानसभा में भाजपा के पास इनकेअलावा कोई बड़ा चेहरा नहीं है। भाजपा को नए चेहरे की तलाश है। रामलाल रौतेल और बिसाहूलाल सिंह दोनो एक दूसरे को देखना पसंद नहीं हैं। ऐसे में किसी नये चेहरे के लिए भाजपा पाशा दूसरे दल के नेताओं पर फेंक सकती हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अनूपपुर विधानसभा से रमेश को भाजपा उतार सकती हैं। मंत्री मीना सिंह की की भी उनके क्षेत्र में जमीनी पकड़ मजबूत नहीं दिखाई दे रही हैं। मंत्री मीना सिंह के सामने उन्हीं के पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती रोड़ा बन सकती हैं। ज्ञानवती सिंधिया समर्थक माने जाती हैं और सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद यह भी भाजपा में शामिल हो गई थी। मंत्री मीना सिंह के सामने कोई कद्दावर नेता अगर चुनाव लड़ता है, तो उनके जीतने की राह उतनी आसान नहीं होगी। नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव उमरिया में जिला पंचायत भाजपा तो नगर पालिका कांग्रेस के हाथ में हैं। वहीं मंत्री मीना सिंह के मानपुर विधानसभा में भाजपा जोड़-तोड़ कर अपनी साख बचाई थी। शहडोल में बात करें तो यहां भी भाजपा जिला पंचायत में जोड़-तोड़ कर अपनी साख बचाई तो नगरपालिका में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। अनूपपुर में जिला पंचायत में कांग्रेस तो वही नगर पालिका में भाजपा ने सिर्फ एक मत से कांग्रेस को हरा पाई थी। परिवारवाद और मंत्री प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने बेटे तेजभान को आगामी विधानसभा के लिए तैयार कर रहे है। तेजभान अनूपपुर जनपद सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। आगामी विधानसभा को लेकर अगर मंत्री बिसाहूलाल सिंह का टिकट करता है तो अपने बेटे को टिकट दिलाने में एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे।

मुख्य नपाधिकारी ज्योति सिंह को कर्मचारियों के ट्रांसफर पर जारी हुआ नोटिस

अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने 16 नवबंर के नोटिस जारी कर मुख्य नपा अधिकारी को अनियमित प्रशासकीय कार्यवाही पर सचेत रहने के साथ ही ऐसी पुनरावृत्ति दोबारा ना करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञात हो कि ज्योति सिंह का स्थानांतरण उमरिया जिले में हो गया है। यह है मामला मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह के द्वारा नगर पालिका में पदस्थ कई कर्मचारियों का स्थानांतरण करने के साथ ही उनके पदभार में परिवर्तन किया गया था। जिस पर नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा इस पर ज्योति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया था। जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। विभाग ने दी हिदायत मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जारी नोटिस का जवाब प्रस्तुत न करने पर विभाग द्वारा जिला स्तर पर नगर पालिका तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का नियम विरुद्ध स्थानांतरण किए जाने का दोषी पाए जाने के साथ ही भविष्य के लिए ऐसा ना करने के लिए सचेत करने के साथ ही कर्तव्य का निर्वहन नियमों के भीतर करने एवं इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने की हिदायत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव द्वारा दी गई है।

जैतहरी को प्रगतिशील से आदर्श नगर बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

जैतहरी में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
अनूपपुर। जैतहरी नगर परिषद ने नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बहुत ही सार्थक प्रयास किए हैं। नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला के नेतृत्व में जैतहरी ने विकास के नए सोपान तय किए हैं। नगर परिषद जैतहरी द्वारा जनहित में किए गए पुनीत कार्य है। जैतहरी नगर परिषद को अनूपपुर जिले में आदर्श नगरी क्षेत्र बनाना है इसके लिए नागरिकों का सहयोग भी आवश्यक है नगर को स्वच्छ बनाए रखने तथा शासकीय परिसंपत्तियों के उचित देखभाल के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित होता हैं। नागरिक अगर अपने क्षेत्र के विकास तथा सुविधाओं की वृद्धि के प्रति सचेत रहेंगे तो एक आदर्श नगर की स्थापना होने से कोई रोक नहीं सकता। 4 दिसबंर को नगर परिषद जैतहरी द्वारा आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहीं। इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला, जिला पंचायत अनूपपुर की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर सहित जनप्रतिनिधि गण नगर परिषद के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण तथा नागरिक उपस्थित रहें। खाद्य मंत्री ने कहा कि जब वह पहली बार विधायक बने थे तो जैतहरी एक टापू नुमा क्षेत्र था जो चारों ओर नदियों से घिरा था जिस के विकास के लिए नए पैमाने तय कर योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्यों की प्रतिबद्धता के साथ कार्य प्रारंभ किए गए। जिसके परिणाम स्वरूप जैतहरी को अनेक सौगातें मिली जिनमें अनूपपुर के निकट होने के बाद भी जैतहरी को तहसील बनाया गया, कॉलेज की स्थापना हुई, सड़क, पुल पुलिया आदि विकास कार्य की मंजूरी शासन स्तर से दिला कर जैतहरी के समृद्ध विकास के लिए सार्थक प्रयास किए गए हैं। जैतहरी के विकास के लिए उनके द्वारा आगे भी सतत रूप से प्रयास किए जाते रहेंगे इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। खाद्य मंत्री ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा नगर परिषद के विभिन्ना कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके साथ नगर पालिका प्रांगण में लागत राशि 170 लाख रुपये से निर्मित ऑडिटोरियम बिल्डिंग, अतिरिक्त कक्ष एवं किचन मार्ग, 95 लाख रुपये से निर्मित नवीन कार्यालय भवन, 21 लाख रुपये से निर्मित कार्यालय भवन, सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वार्ड क्र. 08 में लागत राशि 7 लाख रुपये से निर्मित भगवान श्रीपरशुराम चौक के निर्माण एवं मूर्ति का अनावरण,वार्ड क्र. 05 में लागत राशि 7 लाख रुपये से निर्मित महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज के चौक एवं मूर्ति का अनावरण,वार्ड क्र. 13 में लागत राशि 7.10 लाख रुपये से निर्मित संत श्रीरविदास जी महाराज के चौक निर्माण एवं मूर्ति का अनावरण भी किया।

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

तत्कालीन नपाध्यक्ष रामखेलवान को नगरीय एवं आवास विभाग मंत्रालय ने कारण बताओं नोटिस

पीएम आवास में अनियमितता पर 15 दिवस में मांगा जवाब
अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर के तत्कालीन नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर के कार्यकाल में हुये प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता किये जाने की शिकायत पर जांच करते हुये नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के उपसचिव द्वारा म.प्र. नगर पालिका अधनियम 1961 की धारा 35-क व अन्य धाराओं के अंतर्गत कारण बताओं सूचना जारी करते हुये 15 दिवस के अंदर जवाब मांगा गया है। तत्कालीन नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराते हुये जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टयया उत्तरदायी मिले है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 450 आवासीय इकाईयों की स्वीकृति की गई थी। इस हेतु आभा कंसल्टेंसी सागर को नपा अनूपपुर द्वारा कसलटेंट नियुक्त किया जाकर सर्वे कराया गया तथा 450 हितग्र्राही चिन्हित किये गये एवं नगर पालिका अनूपपुर के संकल्प क्रमांक 250, 27 दिसम्बर 2016 द्वारा सूची को अंतिम रूप दिया जाकर कार्यालय के पत्र क्रमांक 1275,14 अगस्त 2017 द्वारा अनुमोदन हेतु कलेक्टर को प्रेषित किया गया। कलेक्टर को अनुमोदित सूची में अपात्र हितग्राहियों को सम्मिलित किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर से जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन में 450 हितग्राहियों में 24 हितग्राहियों को अपात्र पाया गया। जिसके बाद कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय निरीक्षण दल का गठन किया गया, जिसमें परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर, मुख्य नपाधिकारी अनूपपुर को सदस्य नामित किया गया। निरीक्षण दल द्वारा 24 अपात्र पाये गये हितग्राहियों को हिग्राहीवार निरीक्षण किया गया तथा 26 मई 2018 को कलेक्टर को निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें 16 हितग्राही अपात्र पाये गये। जिसको लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा नोटिस जारी करते हुये जवाब मांगा गया है। वैसे तो तत्कालीन नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजना से दूर रखते हुये अपात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने की मंशा से 450 हितग्राहियों की सूची जारी कर दी थी, जबकि पीएम आवास के मापदंडों के अनुसार उनके 16 ऐसे हितग्राही मिले जिनके पास पहले से ही पक्का मकान था और उनकी आय 3 लाख के आसपास थी। वैसे तो तत्कालीन नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर के कार्यकाल में कई भ्रष्टाचार हुये है, जिसमें स्काई लिफ्ट मशीन की खरीदी, जेसीबी मशीन घोटाला, मछली/मीट मार्केट निर्माण, शहरी आवास योजना में घोटाला, स्वच्छता कार्य के लिये एक ही एननीओ को कई वर्षो से ठेके पर कार्य देने, राष्ट्रीय त्यौहारों पर तय सीमा से अधिक राशि खर्च कर आर्थिक नुकसान पहुंचाने का रहा हो।

6 दिनों जिले के सिर्फ 5 उपार्जन केंद्रों 1223 क्विंटल धान खरीदी, 80 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य

खरीदी दिन भी नहीं पहुंच रहें किसान, 27 उपार्जन केंद्रों खरीदी एक भी नहीं अनूपपुर। जिले में धान खरीदी का कार्य 28 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। जहां 32 धान खरीदी केंद्रों में 17 हजार 138 किसानों से धान की खरीदी की जानी है। 6वें दिन भी 30 उपार्जन केंद्रों मे एक भी कृषक अपनी फसल बेचने के लिए इन उपार्जन केंद्रों तक नहीं पहुंचा। जिसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि जिले में धान की कटाई अभी पूरी नहीं हो पाई है। गत वर्ष भी उपार्जन की तिथि प्रारंभ होने के एक सप्ताह बाद ही कृषक खरीदी केंद्र तक पहुंचे थे। वर्षा की वजह से इस बार जिले में धान की बुवाई का कार्य पिछड़ गया था, 10 दिसंबर के बाद से ही खरीदी केंद्रों तक कृषकों के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं 3 दिसबंर तक जिले के 5 उपार्जन केंद्रों में सिर्फ 1223 क्विंटल धान खरीदी गई है। शेष सभी उपार्जन केंद्रों में अभी भी अन्नदाता का इंतजार किया जा रहा है तैयारी अब तक अधूरी भले ही धान खरीदी की तारीख आ गई है किंतु अब तक उपार्जन केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम नहीं हो सके हैं। यहां रुकने के लिए शेड, शौचालय और बैठने तक की व्यवस्था नहीं हो पाई है। 3 दिसंबर को अधिकांश उपार्जन केंद्रों में समिति प्रबंधक व्यवस्थाओं की तैयारी में जुटे रहे। बिजली और धान को सुरक्षित रखने के संबंध में व्यवस्था बनाई जा रही थी जबकि अन्नदाता के पेयजल के संबंध में जानकारी ली गई तो सभी ने अनभिज्ञता ही व्यक्ति की। रकबा और किसान दोनों घटे धान उपार्जन के लिए 32 खरीदी केंद्र बनायें गयें हैं वहीं 2 केंद्र बनाने की प्रक्रिया जारी हैं। वहीं इस वर्ष धान उपार्जन के लिए कराए गए पंजीयन में फसल का रकबा और पंजीकृत किसानों की संख्या में कमी आई है, गत वर्ष जहां 17 हजार 318 किसानों ने अपना पंजीयन कराया था वहीं इस वर्ष 180 किसानों की संख्या घट गई है। इसी तरह गत वर्ष धान की फसल का रकबा 30 हजार 958 हैक्टेयर था जो इस वर्ष 1302 हैक्टेयर घट गया है। जिले में इस वर्ष धान खरीदी का लक्ष्य 80 हजार मीट्रिक टन का रखा गया है। इस बार बदली व्यवस्था धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही भले ही समितियों में व्यवस्था कर दी गई हो लेकिन जिले में धान की बिक्री के लिए एक सप्ताह का समय लगेगा जिसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि अधिकांश कृषकों के द्वारा खलिहान में धान की गहाई का कार्य किया जा रहा है। बीते 2 वर्षों में कोरोना संक्रमण की वजह से पंजीकृत किसानों के मोबाइल पर संदेश भेजा जा रहा था, वहीं अब इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया था जिसमे अब कृषक स्वयं ही अपनी फसल बेचने के लिए स्थान और दुकान का निर्धारण कर सकेंगे। किसान द्वारा निर्धारित किए गए स्लॉट के आधार पर ही उसकी फसल की खरीदी की जाएगी। वहीं कुछ किसानों ने बताया कि स्लॉट नहीं हो पा रहीं हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर एसएल प्रजापति का कहना हैं कि सभी उपार्जन केंद्रों में तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है, किसानों के द्वारा फसल बेचना भी प्रारंभ कर दिया गया है। जहां स्लॉट बुकिंग का सवाल हैं वह सर्वर के कारण हो सकता हैं जैसे ही सब ठीक होगा पुन: स्लॉट बुकिंग प्रारंभ हो जायेगी।

शौचालय गई महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास, 2 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार शर्मा कोतमा की न्यायालय ने थाना बिजुरी के अपराध की धारा 376,342,323 भादवि के आरोपी निर्मल बंसल पुत्र रामकृपाल उर्फ निवासी बिजुरी को धारा 376 भादवि में 10 वर्ष का कठोर कारावास सहित 1000रू जुर्माने एवं धारा 342 व 323 में क्रमश: 06-06 मास का कठोर कारावास व 500-500रू का जुर्मानेकीसजा सुनाई गई हैं। जिला अभियोजन अधिकारी अनूपपुर द्वारा प्रकरण न्यावयालय में प्रस्तुत होने के पूर्व समीक्षा उपरांत पैरवी अपर लोक अभियोजक कोतमा शैलेन्द्र सिंह द्वारा की गई। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने 3 दिसबंर को बताया कि थाना बिजुरी में घटना 30 नवंबर 17 को पीडिता अपने घर के पीछे स्थिति शौचालय में निस्ताार के लिए गयी थी तभी आरोपित आ गया और जबरन पीडिता का हाथ पकडकर शौचालय में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया और उसके साथ मारपीट की और हल्ला गुहार करने पर पीडिता का पति जब घटना स्थ्ल पर पहुचा तब आरोपी वहॉ से अपनी दो पहिया वाहन छोडकर भाग गया। पीडिता की रिपोर्ट पर थाना बिजुरी में आरोपित के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने के बाद विवेचना अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में अपर लोक अभियोजक कोतमा द्वारा न्यायालय के समक्ष आवश्यक साक्ष्य व दस्तावेजों को प्रस्तुत कर प्रकरण को संदेह से परे साबित किया। जिस पर न्यायालय अपर लोक अभियोजक के तर्को से सहमत होते हुए सजा सुनाई।

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022

बाइक की अज्ञात वाहन की टक्कर, शहडोल जा रहे 2 युवकों को की मौके पर मौत

अनूपपुर। शुक्रवार की देर रात देवहरा चौकी अंतर्गत सड़क हादसे में बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे देवहरा चौकी प्रभारी संजय खालको ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा, जहां आज शनिवार को पोस्टमार्टम उपरातं परिजनोंको सौंप दिया गया। 18 वर्षीय शंकर लाल बैगा पुत्र डोमारी बैगा एवं 21 वर्षीय किशन बैगा पुत्र लल्लू बैगा दोनों निवासी बरतरा थाना बुढार जिला शहडोल के हैं। मृतक शंकरलाल के भाई सूरज बैगा ने बताया कि मैं धिरौल मैं मजदूरी का काम करता हूं। मुझे छोड़ने बरतरा से धिरौल आए थे। वापस घर जाते समय अमरकंटक-बुढार मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। किशन मृतक शंकरलाल का दोस्त है। जो उसके साथ उसके भाई को छोड़ने आया था। अज्ञात वाहन के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ईटा लोड करने वाली मेटाडोर बताया जा रहा। जो टक्कर मारकर कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला चिकित्साटलय भेला। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही हैं। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर एसडीओपी कीर्ति बघेल, चचाई थाना प्रभारी बीएन प्रजापति पहुंचे थे।

बिजुरी नपा में भ्रष्टाचार के आरोप से घिरी मीना कोरी का स्थानांतरण नरसिंहपुर, मुनपाअ अनूपपुर को उमरिया

अनूपपुर। मप्र नगरीय निकाय प्रशासन ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के स्थानांतरण में अनूपपुर जिला मुख्याूलय सहित दो नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को बदला गया हैं। जिसमें अनूपपुर से ज्योति सिंह का स्थानांतरण उमरिया कर दिया गया हैं। ज्योति सिंह का तबादला नगर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। ज्ञात हो बीते कुछ दिनों पूर्व में नगर पालिका में पार्षद व मुख्य नगर पालिका के बीच हुई विवाद भी शहर में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं पसान नगर पालिका की कमान शशांक आर्मो और बिजुरी नगर पालिका की कमान प्रेम कुमार सुमन को दिया गया हैं। बिजुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे। जिसके बाद मीना कोरी का स्थानांतरण नरसिंहपुर जिला कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि अनूपपुर नपा की पीआईसी की बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने पीआईसी के दो पार्षद पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से उन्हें आयोग घोषित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा था। इसके पूर्व ज्योति सिंह अपने स्थानांतरण के लिए नगरीय प्रशासन से अग्रह किया था। विवाद के बाद अनूपपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह का स्थानांतरण मुख्य नगरपालिका अधिकारी उमरिया के पद पर हुआ है। जबकि स्नेहा मिश्रा मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेली जिला नरसिंहपुर का स्थानांतरण अनूपपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी पदस्थक किया गया है। वहीं पसान नगरपालिका की कमान शशांक आर्मो और बिजुरी नगर पालिका की कमान प्रेम कुमार सुमन को दिया गया हैं। बिजुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे। जिसके बाद मीना कोरी का स्थानांतरण नरसिंहपुर जिला कर दिया गया हैं।

हाईकोर्ट ने राज्य शासन व पैरामेडिकल कौसिंल को भेजा नोटिस, पीआरटी, रेवा, संकल्प एवं विवेकानंद पैरामेडिकल कालेज की मान्यता खतरे में

नियम विरूद्ध तरीके से चल रहें जिलेमें दो दर्जन पैरामेडिकल कालेज
अनूपपुर। आदिवासी जिला अनूपपुर में मेडिकल शिक्षा के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों को वर्षो से शिक्षा के ठेकेदार ठग रहे है, जो कहीं भी दो या चार कमरे को किराए का मकान लेकर पैरा मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज शुरू कर देते है। भोपाल और जिले में अधिकारियों की मदद से कॉलेज खोलने की अनुमति भी बड़ी जल्द मिल जाती है। यह कॉलेज ना तो शासन की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं बल्कि आदिवासी युवक-युवतियों की स्कालर शीप का पैसा भी डकार रहे है। हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा जिला मुख्यालय के चार पैरामेडिकल कालेज से पहले भी म.प्र. के पैरामेडिकल कालेज के संबंध में प्रस्तुत याचिका पर आर्डर जारी किया था, जिसमें प्रदेश के लगभग 200 पैरामेडिकल कालेज की जांच सीबीआई से होनी थी। पैरामेडिकल संघ ने सुप्रिम कोर्ट से स्थगन ले लिया है। अधिकतर नर्सिंग, पैरामेडिकल कालेज नेताओं के है जो सत्ता का लाभ उठाते हुये बड़े-बड़े नेताओं के संरक्षण में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। जिला मुख्यालय में संचालित चार पैरामेडिकल कालेज को शासन के गाइडलाईन व नियमों के विरूद्ध संचालित करने पर शुक्रवार को हाईकोर्ट जबलपुर की मुख्यपीठ ने जनहित याचिका की सुनाई करते हुये सरकार व पैरामेडिकल कौंसिल से जवाब मांगा है। जनहित याचिका का पक्ष रखते हुये अधिवक्ता विकास कुमार शर्मा ने नियम विरूद्ध तरीके से संचालित चार पैरामेडिकल कालेज जिनमें पीआरटी पैरामेडिकल जैतहरी रोड शासकीय तुलसी कालेज के पास, रेवा पैरामेडिकल शांतिनगर वार्ड नंबर 10, संकल्प पैरामेडिकल बस्ती रोड चेतना नगर एवं विवेकानंद पैरामेडिकल कालेज के संचालक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुये संचालित किये जा रहे है। जहां अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधकामय हो रहा है। जानकारी के अनुसार जिले में लगभग दो सैकड़ा नर्सिंग, पैरामेडिकल कालेज व नर्सिंग होम संचालित है। जो शासन की गाइडलाईन के विपरित जाकर हजारों बच्चों के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ करने में लगे हुये है। कालेज के भौतिक सत्यापन पर गठित समिति की भूमिका संदिग्ध शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिये म.प्र. सह चिकित्सीय परिषद द्वारा जिला अनूपपुर में निजी क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं द्वारा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के संचालन के लिये प्रस्तुत आवेदन पर संस्थाओं द्वारा आवेदित पाठ्क्रमों को दृष्टिगत रखते हुये शासन के निर्देशानुसार निरीक्षण समितियों का गठन किया गया था। समिति में एसडीएम अनूपपुर कमलेशपुरी, हेल्थ डिपार्टमेंट से डां. भगतदास सोनवानी एवं पीडब्ल्यूडी एसडीओं डी.पी. द्विवेदी ने शासन के नियमों के विपरित जाकर उक्त संस्थाओं द्वारा बनाये गये फर्जी पेपर वर्क के आधार पर उक्त संस्थाओं को उनके आवेदित पाठ्यक्रमों बीएमएलटी, डीएमएलटी एवं सीओटीटी के लिये अनुमति प्रदान कर दी। जहां कौंसिल द्वारा गठित टीम की भूमिका संदिग्ध है। जिसके कारण आज इन पैरामेडिकल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया गया है। पेपर वर्क में रजिस्ट्रेशन करा बच्चो के साथ कर रहे खिलवाड़ चार पैरामेडिकल कालेज ही नही बल्कि जिले में संचालित 20 पैरामेडिकल कालेज और नर्सिंग होम जो शासन के विपरित बिना साधन व संसाधन के संचालित है। जिन्होने अपने-अपने संस्थानों का रजिस्ट्रेशन सिर्फ फर्जी रूप से बनाये गये पेपर वर्क के आधार पर पाया गया। जबकि इन संस्थानों की मैदानी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है। इन संस्थानों में बच्चों को पढ़ाने वाले अधिकतर डांक्टर दूसरे जिले के शासकीय क्षेत्रों में पदस्थ है तो कुछ पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के है। इतना ही नही जिला चिकित्सालय अनूपपुर में एमडी कार्डियोलाजिस्ट, एमडी रेडियोलाजिस्ट चिकित्सक ही पदस्थ नही है, इतना ही नही जिला चिकित्ससालय में कार्डियोलाजिस्ट विभाग ही पदस्थ नही है। तो फिर इन संस्थाओं में अध्ययनरत बच्चों को आखिरकार पढ़ाई कैसे हो पा रही हे। मैदानी स्तर पर न तो साधन न ही संसाधन जिले में संचालित नर्सिंग, पैरामेडिकल कालेज अपने रजिस्ट्रेशन के समय फर्जी पेपर वर्क कराकर तो कर लिया गया है, लेकिन हकीकत में जिले के किसी भी नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज के पास शासन के निर्देशानुसार ना तो बच्चों को पढ़ाने के लिये साधन है और ना ही संसाधन है। जिले के किसी भी संस्थान के पास 100 बेड का चिकित्सालय तक उपलब्ध नही है, जहां बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा सके, इतना ही नही अध्यापन के लिये संस्थानों द्वारा जिन डाक्टरों को नियुक्ति की गई है वह सिर्फ कागजों में है जो की शासकीय क्षेत्रों में पड़ोंसी जिले व पडोसी राज्य के कार्यरत है। इसके साथ बच्चों को प्रशिक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेजा जाता है लेकिन जिला चिकित्साल अनूपपुर निर्माणाधीन होने के साथ उनके पास भी प्रशिक्षण देने के लिये साधन संसाधन नही है। जिसके कारण नर्सिंग, पैरामेडिकल कालेज में अध्ययनरत बच्चों को उनका उज्जवल भविष्य का सपना दिखाकर लूटने का प्रयास किया जा रहा है।

इंगांराजविवि में पटाखे फोड़ने पर हुआ विवाद: छात्रों के दो गुटो में झगडा, बीच बचाव करने आए सुरक्षा कर्मी से मारपीट

प्रबंधन मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में अनूपपुर। इन दिनों इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक हमेशा से सुर्खियों पर है, जहां आए दिन यहां कोई न कोई घटना होती रहती है। चाहे वो प्रोफेसरों का हो या फिर छात्रों का विवाद हो या पुलिस को कैद करने का मामला हो। इंगाराजविवि में अखबारों की सुर्खियो में ही बना हैं। इसी बीच शुक्रवार को छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। छात्रों से मिली जानकारी अनुसार, कुछ छात्र पटाखे फोड़कर शोर मचा रहे थे। पटाखे फोड़ने के चक्कर में एक छात्र के कमरे की खिड़की में लगे शीशे टूट गए। इसे लेकर केरल के छात्रों ने प्रबंधन से शिकायत की। शिकायत से कुछ छात्र नाराज हो गए और केरल के छात्रों के कमरे में आकर हंगामा करने लगे। इस घटना में यूपी सहित बुढ़ार और शहडोल के लड़के शामिल होना बताया जा रहा है। कुछ छात्र संघ के चेहरे भी दिख रहे है। बताया जा रहा है कि एक छात्र के पैर पर मोच आ गई। जो सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाए हैं। हमला करने समेत झूठे आरोप लगाने की बात कही गई है। जबकि खबर ये भी है कि बीच बचाव करने आए सुरक्षा कर्मी से भी मारपीट की गई। इस मामले में जब इंगांराजविवि के जनसम्पिर्क अधिकारी विजय कुमार दिक्षित ने बताया कि हमें इस बारे में जानकारी मिली है। इंगांराजविवि प्रबंधन इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जो भी इस मामले में शामिल हैं। उनको निष्कासित कर सकते हैं। प्रबंधन जल्द इस पर कार्रवाई करेगा। ज्ञात तो कि इसके पूर्व इंगांराजविवि में जांच करने आई पुलिस को बिना अनुमति आने पर पुलिस को बंधक बना लिया गया था। इसे लेकर पुलिस को माफी मांगनी पड़ी थी। तब कहीं पुलिस को छोड़ा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब फिर मारपीट और लड़ाई झगड़े की खबरें प्रबंधन को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को प्रथम दे प्राथमिकता- नवागत पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार

अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था सुधारने की कहीं बात
अनूपपुर। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को प्रथम प्राथमिकता देते हुए त्वरित निराकृत करेंसाथ ही थानो के लंबित अपराधों, चालानों, सीएम हेल्पलाईन शिकायत, मर्ग, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं गुम इंसान आदि की समीक्षा शुक्रवार को नवागत पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने की। उन्होंंने समस्त थाना प्रभारियों को अपराधों के त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। थानों में आने वाले फरियादियों से शालीनता का व्यवहार करने एवं उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाई करें। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध, अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित करने की बात कहीं। एवं इसकी सूचना पर त्वरित कार्यवाई करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने कहा गया कि प्रत्येक सूचना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाई करें। जिले की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने एक बार फिर दोहते हुए यातायात प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने समुचित उपाय करें। पुलिस अधीक्षक ने थाना/चौकी प्रभारियों की समस्याओं को सुना एवं समुचित निराकरण करने का आश्वासन दिया। अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, डीएसपी अजाक राहुल सैयाम, निज सचिव पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जिला विषेश शाखा, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर, यातायात प्रभारी एवं जिले के समस्त थाना/चाकी प्रभारी उपस्थित रहें।

युवती से दुष्कर्म एवं भाई से लूट के आरोपी को तीन धाराओं में आजीवन कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्या याधीश अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 394, 364क, 376 भादवि के आरोपी 29 वर्षीय सतीश उर्फ बउरा उर्फ रिस्परत कोल पुत्र सेमलू कोल निवासी करौंजियाटोला ग्राम पिपरिया को धारा 364क भादवि के लिए (दो बार) पीडिता के संबंध में आजीवन कारावास 02 हजार रू. अर्थदण्ड , पीडिता के भाई के संबंध में आजीवन कारावास 02 हजार रू. अर्थदण्डम, धारा 394 भादवि के लिये 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 02 हजार रू. अर्थदण्ड तथा धारा 376 भादवि के लिये आजीवन कारावास व 02 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। जेल की सभी सजाएं एक साथ चलने के कारण आरोपी को आजीवन का कारावास एवं कुल 8000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी विशेष लोक अभियोजक/जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि द्वारा की गई। अभियोजन अधिकारी ने शुक्रवार को फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता अपने मौसेरे भाई के साथ 10 जून 2019 को अनूपपुर में पूरक परीक्षा देने आयी थी, शाम पांच बजे परीक्षा देने के बाद अनूपपुर बस स्टैण्ड में दोनो गांव जाने के लिये बस न होने के दोनों अमरकंटक तिराहा अनूपपुर में पहुंच गये, रात्रि करीब साढे़ दस बजे पीडिता अपने मौसेरे भाई के साथ बस का इन्तजार कर रही थी, उसी समय एक स्कूटी सवार 25 से 30 वर्ष का व्यक्ति सतीष उर्फ बउरा उर्फ रिश्पअत कोल आया और पूछा कि तुम लोग कहां जाओंगे तो पीडिता के मौसेरे भाई ने बस के इन्तजार में होना बताया तब वह व्यक्ति कहने लगा कि यहां खड़े मत रहो यहां बस नहीं रूकेगी मेरे साथ चलो, मैं स्कूटी से बस स्टैण्ड छोड़ देता हूं वहीं से बस मिलेगी और अज्ञात व्यक्ति इन दोनों को स्कूटी में बैठाकर रेल्वे अंडरब्रिज के नजदीक बने छोटे से मंदिर के पास स्कूटी खड़ा कर रपटा से पैदल रेल्वे किनारे झाडी की तरफ ले जाने लगा तब पीडिता के मौसेरे भाई ने बोला कि इधर कहां ले जा रहे हो तब आरोपित सतीष ने कि तुम लोग जो कुछ रखे हो चुपचाप निकाल कर दे दो नहीं तो तुम दोनों को यहीं जान से निपटा दूंगा। आरोपित ने पीडिता व उसके मौसेरे भाई के साथ मारपीट करते हुए दोनो की जेब में रखे एक हजार रूपया छीन लिया और पीडिता के पास एटीएम देख आरोपित ने कहां कि यह लड़की जब तक नहीं जायेगी जब तक एटीएम से बीस हजार रूपये निकाल कर नहीं दोगे, और कहीं जानकारी दिये तो तुझे तेरी बहन के साथ जान से निपटा दूंगा। तब पीडिता का भाई पैसा लेने के लिये शहर तरफ पैदल आया तो पीडिता को रेल्वे किनारे ले जाकर आरोपित तीन बार अलग अलग समय पर बलात्कार किया। पीडिता के मौसेरे भाई द्वारा 100 डायल कन्ट्रोल को सूचना देने के उपरान्त पीडिता को रेल्वे लाईन के किनारे जंगल के समान झुरमुट से पुलिस द्वारा बरामद किया गया तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर पीडिता द्वारा बताए गए सतीश गुण्डा एवं हुलिया के आधार पर फोटो दिखाकर आरोपित को अभिरक्षा में ले पूछ-ताछ पर बताया कि लूटी गयी रकम एक हजार रूपया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त कर लिया गया। पीडिता के बयान एवं कथनों के आधार पर आरोपित सतीश के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यारयालय ने आरोपी को सजा सुनाई। ज्ञात हो कि अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी के दौरान मामले को साबित करने के लिए 19 गवाहों का परीक्षण एवं 32 दस्ता वेजों को न्याायालय में प्रदर्शित कराया।

गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत शिकायत में गलत जानकारी दर्ज करने पर सीएमओ जैतहरी को शोकॉज नोटिस जारी

अनूपपुर। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत शिकायत में गलत जानकारी दर्ज करने पर से कलेक्टर सोनिया मीना ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी भूपेन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के अंदर शिकायत का संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज कराते हुए लिखित में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी भूपेन्द्र सिंह सीएम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत शिकायत में गलत जानकारी दर्ज करने पर से कलेक्टर सोनिया मीना ने गुरूवार को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (एक) एवं (दो) का उल्लंघन होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 03 दिवस के अंदर शिकायत का संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज करा लिखित में जवाब प्रस्तुत करन की बात कहीं हैं, साथ ही कहा हैं कि जवाब संतोषजनक नही होने पर सिविल सेवा नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही (एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोकने हेतु) के लिए शहडोल संभागायुक्त को प्रस्तावित की जाएगी।

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या में शामिल महिला एवं प्रेमी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 302, 201, 34 भादवि में, आरोपी 30 वर्षीय रोशनी पाल पत्नी स्वा. दीपक निखर निवासी जैतहरी एवं 30 वर्षीय अजय यादव पुत्र गणेश प्रसाद यादव निवासी ग्राम भरौला थाना कोतवाली उमरिया दोनों को धारा 302, 34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5-5 हजार रूपये जुर्माने की राशि की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी अपर लोक अभियोजक सुधा शर्मा द्वारा की गई है। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने गुरूवार को बताया कि पुलिस थाना जैतहरी में 05 सितंबर 2016 को को सूचनाकर्ता मृतक के पिता नन्हेु निखर ने देहाती नालसी लेख कराया कि 04 सितंबर 2016 को छात्रावास गया था। घर में बडा लडका दीपक निखर, बहू रोशनी, छोटा लडका सतीश, पत्नी चैनवती थे। 05 सितंबर 2016 को लडके सतीश ने फोन पर बताया कि भाभी रोशनी और भाई दीपक घर में नहीं है, घर पहुंचा तो घर में बड़ा लड़का दीपक निखर एवं उसकी पत्नी अपने कमरे में नहीं थे, किचन वाला कमरा अंदर से बंद था, दरवाजा खटखटाने से नहीं खोल रहे थे, तब रॉड डालकर कमरे की सिटकनी खोलकर अंदर गया तो बहू रोशनी सो रही थी, उसे जगाकर पूंछा कि दीपक कहां है तो उसने बताया कि बगल वाले कमरे में सोया था, वह तीजा उपवास थी इसलिये किचन वाले कमरे में सोयी है। किरायेदार से पूछा तो बताया कि रात में करीब 01 बजे दीपक एक बार आवाज दिया कि बचाओ मार रहे हैं, तब वह उठा दरवाजा खोला तो उसके कमरे के दरवाजे की सिटकनी बाहर से किसी ने बन्द कर दिया था, तब चौखट के ऊपर छेद से बाहर की देखा तो एक हरे पट्टे कलर का शर्ट पहना सांवला सा लड़का दीपक का मुंह दबाया था, इसके बाद वहां पर पुलिस वाले भी आए थे, तब वह मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ में बाड़ी तरफ टॉर्च जलाकर ढूंढने लगे तो देखा कि पीछे तरफ बाड़ी में कई जगह खून गिरा था, ढूंढते ढूंढते बाडी के आगे गए तो दीपक का शव पड़ा था। शिकायत के आधार पर पर मर्ग कायम कियागया। मृत्यु जांच से संबंधित साक्षियों को नोटिस जारी किये गए। प्रकरण विवेचना में आरोपितों के कथन ले कर आरोपितों की गिरफ्तारी कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी रोशनी पाल का मायका ग्राम भरौला, तहसील व जिला उमरिया में है, तथा आरोपी अजय यादव भी ग्राम भरौला का निवासी है और दोनों पूर्व से एक दूसरे से परिचित हैं। सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने दोनो को को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई घर में फांसी अस्पताल पहुंचने की पूर्व हुई मृत

अनूपपुर। नगर की वार्ड नंबर 13 खम्परिया मार्ग निवासी महेंद्र उपाध्याय की 37 वर्षीय पत्नी अर्चना उपाध्याय ने गुरुवार की सुबह घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर पुलिस द्वारा मायके पक्ष के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा कर डॉक्टर टीम से शव का परीक्षण कराते हुए कार्यवाही प्रारंभ की। जानकारी अनुसार अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 13 खम्परिया मार्ग निवासी महेंद्र उपाध्याय की 37 वर्षीय पत्नी अर्चना उपाध्याय गुरुवार की सुबह प्रतिदिन की भांति बच्चों के लिए टिफिन बनाकर पति को नाश्ता कराई जिसके बाद पति अपने दुकान चले गए इस दौरान 11:30 बजे के लगभग पुत्र देव ने फोन कर पिता को बताया कि मॉ घर में चुनरी से रोशनदान ने फांसी लगा ली है, जानकारी पर पति महेंद्र उपाध्याय अपने साथियों के साथ घर पहुंचे इसी बीच दूसरे घर में रह रहे मां पिता को भी जानकारी दी। अर्चना को फांसी से उतारकर पानी डाला गया लेकिन कुछ बोलने की स्थिति में ऑटो से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण दौरान डॉक्टर ने अस्पताल पहुंचने के पूर्वी ही मौत होने की बात कहते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस बीच मृतिका के मायके अंबिकापुर में पिता को जानकारी दिए जाने पर मां पिता के अन्य परिजनों के साथ शाम को अनूपपुर आने पर पुलिस द्वारा मायके पक्ष की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर डॉक्टर टीम से शव परीक्षण कराने बाद प्रारंभिक जांच की। इस दौरान मृतिका के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है वह एक सप्ताह पूर्व अपनी मां के साथ मायके से ससुराल अनूपपुर आई रही थी।

दस्तक अभियान व ओआरएस वितरण में अनूपपुर जिले को मिला सर्वश्रेष्ठ,स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमएचओ सहित 4 को किया पुरस्कृत

अनूपपुर। दस्तक अभियान व ओआरएस वितरण में अनूपपुर जिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान मिलने पर प्रदेश स्तर पर की गई समीक्षा के बाद अनूपपुर जिले को अच्छे प्रर्दशन के लिए गुरूवार 1 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित योजना में शामिल टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक,आरआई डाटा मैनेजर एवं प्रभारी जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर को विषेश कार्यक्रम के दौरान बेस्ट जिला अवार्ड का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो जिला ‘‘दस्तक‘‘ अभियांन अतर्गत 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक सभी जिलों में चलाया गया था। जिस पर प्रदेश स्ततर पर विभाग ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई। जिसमें अनूपपुर जिले में ओआरएस वितरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनूपपुर जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एस.सी.राय.,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा, आर.आई. डाटा मैनेजर जयकुमार कहार एवं प्रभारी जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर नेहा मिश्रा को बेस्ट जिला अवार्ड का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन मोहम्मद सुलेमान, कमिश्नर हेल्थ सुदामा खांडे, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास, उपसंचालक शिशु स्वास्थ्य डॉ. हिमानी यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...