https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 4 जून 2018

फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंजुमन संपत्ति को निजी संपत्ति बताने किया जा रहा प्रयास

कोतमा। बीते दिनों मो. समशीर ने कोतमा थाने सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत कर असामाजिक तत्वों से अपने आप को खतरा होना बताया, जिसके बाद वक्फ  बोर्ड अनूपपुर के जिलाध्यक्ष नसीरूद्दीन चंदू ने बताया कि ग्राम कोतमा अंर्तगत अंजुमन इस्लामिया के पंजीयन की कार्यवाही म. प्र. वक्फ बोर्ड भोपाल में लंबित है, जिस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा 17 अक्टूबर 2017 को गठित प्रबंध कमेटी को प्रभार दिए जाने संबंधित कार्यवाही पर पत्र क्रमांक 1283 दिनांक 9 फरवरी 2018 को रोक लगाई गई थी, जिसकी विधिवत सूचना अनुविभागीय कोतमा एवं अध्यक्ष जिला वक्फ  बोर्ड कमेटी अनूपपुर से प्रदान की गई थी। उक्त आदेश के परिपालन में प्रभार की कार्यवाही स्थगित हुई थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी वक्फ  बोर्ड भोपाल के पत्र के पश्चात इस तिथि को जारी आदेश निरस्त नहीं किया गया। जिस कारण 9 फरवरी का आदेश आज भी अस्तित्व में है किंतु अनुविभागीय कोतमा ने 28 मई को पत्र क्रमांक 278 द्वारा समशीर खान को कमेटी का समस्त प्रभार दिए जाने का त्रुटिपूर्ण मनमाना आदेश जारी किया गया, जो उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है। स्वयं वक्फ बोर्ड समशीर खान के विरूद्ध धारा 67 (6) वक्फ अधिनियम 1995 के अंर्तगत 6 फरवरी की कार्यवाही किए हुए है। जिसका अंतिम निराकरण अब तक नहीं हुआ है न ही वक्फ बोर्ड ने पत्र दिनांक 23 मई 2018 में प्रभार दिए जाने संबंधी कोई निर्देश दिए हैं फिर भी अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के मनमाने विधि विरूद्ध आदेश 28 मई से अकारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिससे शांति व्यवस्था भी भंग होने की संभावना है।
संपत्ति हडपने किया जा रहा गुमराह
वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि एकता स्कूल जहां संचालित है उक्त भूमि बाजार अंजुमन की है। साथ ही अगल बगल बने किराए के माकान भी अंजुमन के ही है। वहीं एकता स्कूल एवं आसपास बने माकान अंजुमन बाजार की संपत्ति है जिसका खसरा नं. 1429/2 रकवा 0.166 (41 डिसमिल) 1976 में वक्फ  अंजुमन इस्लामिया मस्जिद बाजार को दी गई थी। उक्त भूमि पर स्कूल व किराए का माकान बनाया गया जिसे अब असामाजिक तत्व हडपना चाह रहे हैं। जबकि वक्फ बोर्ड कमेटी के इंस्पेक्टर परवेज खान एवं जिलाध्यक्ष नसीरूद्दीन चंदू द्वारा जंाच में मो. मोबीन मंसूरी एवं समशीर व उसके भाई भतीजे वक्फ  अंजुमन की संपत्ति पर वर्षो से किराए पर रह रहे हैं और किराया ना देने आम जनता को बरगलाने व गुमराह करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इनके द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंजुमन की संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति बताने का भरपूर प्रयास किया गया है।
लाखो का किराया है बाकी

वक्फ बोर्ड  के जिलाध्यक्ष नसीरूद्दीन चंदू ने बताया म.प्र. वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा वक्फ बाजार मस्जिद की जांच के संबंध में आदेश क्रमांक 2288 दिनांक 13 मार्च 2018 को जांच करने का आदेश दिए थे। आदेश के पालन में 16 मार्च को बाजार मस्जिद का निरीक्षण किया गया, जिसमें स्थल निरीक्षण व जांच के दौरान मो. मोबीन द्वारा 30 सितम्बर 1994 को पूर्व प्रबंध कमेटी किराएदारी का एग्रीमेंट रजिस्टर के पेज नं. 32, 36, 42 की छाया प्रति के अनुसार संपत्ति के 11 कमरों की किराएदारी की गई है। जिसमें मो. मोबीन मंसूरी द्वारा एकता स्कूल संचालित किया जा रहा है। जिसमें लगभग 200 बच्चे अध्ययनरत हैं। प्रत्येक बच्चे से कक्षा अनुसार 300 रूपए प्रतिमाह फीस ली जाती है। वक्फ  अंजुमन संपत्ति के प्रत्येक कमरे का किराया लगभग 400 रूपए प्रतिमाह है। जो वर्ष 2007 से आज दिनांक तक मोबीन मंसूरी द्वारा नहीं दिया गया। जिसका किराया 6 लाख 67 हजार 100 रूपए बाकी होना बताया जा रहा है। जिसमें समशीर के उपर अंजुमन का किराया 65 हजार 500, उसके छोटे भाई इसरार खान उर्फ  इस्सू पर 30 हजार 900, भतीजा अक्कू खान पर 8 हजार किराया बाकी है। बाजार अंजुमन कमेटी का टोटल किराया 1 लाख 4 हजार 400 रूपए समशीर एवं उसके परिवार के ऊपर है। वहीं मोबीन मंसूरी के ऊपर 6 लाख 67 हजार का किराया बाकी है साथ ही अंजुमन की संपत्ति को उक्त दोनो व्यक्ति मिलकर हडप करना चाह रहे हैं। 

जंगली सुअर के हमला से वृद्धा घायल

अनूपपुर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम दैखल पश्चिम बीट अंतर्गत मनटोलिया जलदा टोला के जंगल में रविवार की शाम अपनी पुत्री के साथ घर वापस लौट रहे 55 वर्षीय बदसिया पिता लत्तू लाल पाव एवं उसकी 19 वर्षीय पुत्री कमलवती पर अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे बदसिया के शरीर पर गंभीर चोटे आई। जहां उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर वनमंडलाधिकारी जाम सिंह भार्गव ने वन्यप्राणी के हमले से घायल पीडिता का नि:शुल्क उपचार एवं प्रारंभिक सहायता राशि प्रदाय करने के निर्देश दिए। 

आग की चपेट में आने से युवक गंभीर

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ अंतर्गत ग्राम बेलापानी (चिहिल्यामार) निवासी महेश सिंह पिता बैशाखू पनिका उम्र 28 वर्ष जो रात को घर में सोते समय अचानक जल रही चिमनी बिस्तर में जा गिरी, जिससे अचानक आग लग गई। जिसे प्राथमिक उपचार करने बाद पुष्पराजगढ से जिला चिकित्सालय में भेजा गया, जहां पर 7 प्रतिशत जले महेश का उपचार जारी है। 

वन विभाग ने 30 तेंदूपत्ता चोर को पकड दी समझाईश

अनूपपुर वन अधिकारियों एवं कर्मचारियो की निरंतर 19 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिनों से चल रहे आंदोलन से जहंा दमोह एवं सागर जिले के तेंदूपत्ता चोरों द्वारा मौके का फायदा उठाते हुए अनूपपुर वन मंडल के अनेको स्थलों के जंगलों से अवैधानिक रूप से तेंदूपत्ता तोडकर गठ्ठो में ले जाने की सूचना पर वनमंडलाधिकारी अनूपपुर जाम सिंह भार्गव ने वनमंडल कार्यालय के मुख्य लिपिक महेंद्र द्विवेदी, एलडीटी रमेश मार्को के नेतृत्व में टीम गठित कर छुलहा रेलवे स्टेशन एवं पोडी बीट के ग्राम बरबसपुर में लगभग 30 तेंदूपत्ता चोरों को 30 तेंदूपत्ता के गठ्ठो सहित संग्रहित कर रखे तेंदूपत्ता को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोडी तथा बेलिया तेंदूपत्ता फडो में रखाया गया, वहीं तेंदूपत्ता चोरों को समझाईश व हिदायत दी गई।




रविवार, 3 जून 2018

बूचड खाने ले जाते 27 नग पशु सहित ट्रक जब्त, 3 गिरफ्तार

 अनूपपुर कोतवाली थाना कोतवाली अंतर्गत 3 जून को ट्रक में 27 नग अवैध मवेशियो का परिवहन कर छत्तीसगढ़ बूचड खाने ले जाते समय पुलिस ट्रक को सांधा तिराहे के पास जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मवेशियो का बूचड ले जाने की सूचना पर पुलिस ने सांधा तिराहे के पास ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1789 को घेराबंदी कर रोका गया, जहां ट्रक की जांच में ट्रक के अंदर २७ नग बछडे व गाय भरे थे। 
जहां पुलिस ने वाहन में लोड पशुओ के परिवहन से संबंधित दस्तावेजो की मांग की है। जहां चालक ने मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शकील उद्दीन पिता मोहम्मद रजा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हटवा सल्लापुर थाना पुरामुख्ती जिला इलाहाबाद, जग बहादुर यादव पिता चुनबाद यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बूढा कला जिला बांदा एवं उदयभान लोद पिता कमतू लोद उम्र 28 वर्ष निवासी बूढा कला थाना कलिंजर जिला बांदा उम.प्र. को गिरफ्तार कर सभी आरोपियो के खिलाफ धारा 4, 6, 6 ग, 11घ म.प्र. कृषक पशु परीक्षण अधिनियम एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11घ  म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 6/9, 81/177ख,146/196 एमव्ही एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ट्रक में 27 नग बछड़े व गाय ठूस-ठूस कर भरे हुए थे, जहां आरोपियो द्वारा ट्रक को तिरपाल से ढ़क कर चोरी छिपे पशुओ का परिवहन किया जा रहा था जहां ट्रक बुढार की ओर छत्तीसगढ ले जाने 

11 केव्ही के करेंट की चपेट में आने से भालू की मौत

अनूपपुर वन मंडल अनूपपुर के कोतमा वन परिक्षेत्र में हर्री (कटकोना) में 2 जून शनिवार की रात 11 केव्ही लाईन के करेंट की चपेट में आने से कंठू नामक 8 वर्षीय नर भालू एवं मादा सियार की मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा वन विभाग को दी गई। जहां सूचना मिलते ही मुख्य वनसंरक्षक शहडोल वृत ए.के. जोशी, वन मंडलाधिकारी अनूपपुर जय सिंह भार्गव, एसडीओ वन श्रीकांत शर्मा ने मौके पर पहुंच निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर पशु चिकित्सक डॉ. व्ही.के. चौधरी  से शव परीक्षण कराकर अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कन्ठू नामक नर भालू निरंतर भ्रमण कर आमजन के नजदीक आने पर भी किसी को नुकसान नही पहुंचाने के लिए चर्चित था। जहां ग्रामीणो से उसका लगाव कुछ ज्यादा होने के बाद उसकी मौत की खबर सुनते ही भारी संख्या में ग्रामीणो ने वहां पहुंच उसे अंतिम बार देखते हुए विदाई दी।

रेलवे मजदूर कांग्रेस कलकत्ता के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री मूर्ति को दी शुभकामनाएं

अनूपपुर। साउथ सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के.एस. मूर्ति पुन: एक बार साउथ ईस्टर्न रेलवे मेन्स कांग्रेस कलकत्ता के अध्यक्ष निर्वाचित हुए 30 मई को मेंस कांग्रेस कलकत्ता के टाटानगर द्विवार्षिक अधिवेशन मे  के. एस. मूर्ति को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जिस पर रेलवे मजदूर कांग्रेस अनूपपुर के पदाधिकारियों ने उन्हे बधाई व शुभकानाएं दी। जिसमे सीआईसी प्रभारी एवं संयुक्त जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर, शाखा अध्यक्ष अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष जंयतो दास गुप्ता, संतोष पनगरे, सदाशिव पांडेय, मोहन राव, सिराज मंसूरी, अब्दुल शफीक, संजीव राव, शंकर राठौर, राममित्र राठौर और ओंकार वर्मन उपास्थित रहे।

मांगे पूरी नही होने पर वन कर्मचारियों ने मुडवाया सर

अनूपपुर मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ अनूपपुर द्वारा जहां बीते 24 मई से अपनी 19 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे के पास धरने पर बैठे हुए है। वहीं 3 जून को रैली निकाल वन मंडलाधिकारी कार्यालय पहुंच कार्यालय से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाहर निकाल कुछ समय के लिए तालाबंदी की गई थी। वहीं जून रविवार को अनशन पर बैठे वन कर्मचारियो द्वारा मुख्यमंत्री के दशगास्त्र के रूप में अनशल स्थल पर ही पांच कर्मचारियों जिनमें बालभद्र चौबे, शंकरदीन द्विवेदी, सत्येन्द्र मिश्रासंतोष मिश्रा तथा मनीष कुशराम ने अपना सर मुडवा कर विरोध प्रदर्शन किया।

दिव्यांग बच्चो का स्किल डेवलपमेंट को लेकर प्रशिक्षण संपन्न

 कार्यशाला में बांटे में 6 दिव्यांगो को प्रमाण-पत्र

अनूपपुर। जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में 4 जून रविवार को दिव्यांग सशक्तिकरण रोजगार एवं कौशल विकास रोजगार हेतु सीएससी वीएलई का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पीआरटी संचालक देवेन्द्र तिवारी एवं एग्रीकल्चर कॉलेज के चेरमैन अंकित शुक्ला उपस्थित रहे। जहां भोपाल से आए दिलीप नानदेला एवं ऋषि शर्मा सीएसई एसपीएफ  भोपाल द्वारा जिले भर से आए प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही 6 दिव्यांगजनो को स्किल दिव्यांग प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि दिव्यांग बच्चो को समाज में कौशल पूर्ण बनाने व अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वहीं अंकित शुक्ला ने बताया कि अपने स्व रोजगार को उन्नत करने के लिए मार्गदर्षन दिया गया व डिजिटल टेक्निोलॉजी को बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मोहम्मद तारिक सीएससी जिला प्रबंधक अनूपपुर, षिखर शुक्ला डिस्ट्रिक कॉडीनेटर सहित जिले भर से आए प्रशिक्षार्थीय उपस्थित रहे। 

शनिवार, 2 जून 2018

युवती का अपने ही घर में मिला शव, हत्या की आशंका

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सेंदुरी में 2 जून शनिवार की सुबह 21 वर्षीय युवती की उसी के घर में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेंदुरी में निवास करने वाले श्यामलाल राठौर उम्र 50 वर्ष के घर की अटारी में उसकी 21 वर्षीय बेटी सुधा राठौर का शव मिला, जिसकी सूचना श्यामलाल ने आसपास के लोगो के साथ पुलिस को दी। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल व शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार श्यामलाल राठौर शनिवार की सुबह अपने पालतु पशुओ के लिए पैरा लेने घर के कमरे में बने अटारी पर चढ़ा था, जहां बदबू फैली हुई थी। वहीं पैरा निकालने के दौरान उसे अपनी ही बेटी की सड़ रहा शव देखा। ग्रामीणो ने बताया कि सुधा राठौर अनूपपुर स्थित मॉडल स्कूल में कक्षा १२वीं की छात्रा थी। वहीं युवती 30 मई की रात से लापता थी। ग्रामीणों के अनुसार सुधा राठौर की मां की मौत 13 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। जिसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। वहीं सुधा पिछले तीन वर्ष से जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम महुदा निवासी भूपेन्द्र राठौर पिता भोला राठौर के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। जहां शादी को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद भी हुआ, जहां दो बार परिजनों के युवती ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस ने शंका के आधार पर कुछ लोगो को थाने बुलाकर पूछताछ भी कर रही है। वहीं पीएम रिर्पोट आने के बाद ही पुलिस ने मौत के कारणो का पता चलने की बात भी कही। 

अनशन पर बैठे वन कर्मचारियों ने रैली निकाल डीएफओ कार्यालय में जड़ा ताला

अनूपपुर मध्यप्रदेश वन अधिकारी-कर्मचारियों संघ द्वारा अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 मई से जारी अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर है। जहां 2 जून को 10 वें दिन जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे से जिले के 165 अधिकारी कर्मचारियों ने रैली निकाल वन मंडलाधिकारी कार्यालय पहुंच विभाग के कार्य को रूकवाते अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाहर निकाल कुछ समय के लिए कार्यालय में तालाबंदी की गई

। 

जिले में किसान आंदोलन दूसरे दिन भी रहा बेअसर

सब्जीमंडी अनूपपुर पहुंच एसपी ने किसानो से चर्चा

अनूपपुर किसानों के कर्ज माफी के साथ स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किए जाने की मांग को लेकर १ जून से किसान संगठन ने 10 दिन देशव्यापी किसान आंदोलन प्रारंभ किया है। वहीं जिले में आंदोलन के दूसरे दिन भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पास किसी भी तरह की किसान संगठनो द्वारा आंदोलन की सूचना नही दी गई है। जिसके कारण जिले में किसान आंदोलन बेअसर देखा गया। वहीं देशव्यापी इस आंदोलन की सूचना पर जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने पहले से ही पुलिस बल को जिले के चारो तहसलील मुख्यालय में लगने वाले सब्जीमंडी सहित  ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार पर नजर रखे गए है साथ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने 2 जून की सुबह अनूपपुर मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी पहुंच निरीक्षण करते हुए किसानो से चर्चा की गई, जहां उनको किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल सूचना दिए जाने की बात कही गई। वहीं स्थिति सामान्य होने के बावजूद जिले में सुरक्षा के लिए सभी थानों को अलर्ट कर सब्जीमंडी सहित ग्रामीण क्षेत्रो के मार्गो पर पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। 

जिले के प्रत्येक घर में शौचालय का उपयोग जरूरी- जिपं. सीईओ

अनूपपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आगामी माहों में सम्पूर्ण अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच की प्रथा से पूरी तहत मुक्त करने की दिशा में क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जन समुदाय से अभियान के सफल क्रियान्वयन में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति के प्रयास व्यक्ति विशेष का न होकर बल्कि जन समुदाय का अभिमान है। उन्होंने बताया कि जब ग्राम समुदाय के लोग अपनी जिम्मेदारी निभातें है तब समुदाय खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य प्राप्त करता है। समुदाय का एक व्यक्ति भी इसका उल्लंघन करता है तो खुले में शौच के अनुसार पूरे समुदाय को उठाना पडता है। जिले के सभी शौचालय विहीन परिवारों से शौचालय का निर्माण करने व उसका उपयोग सुनिश्चित करने की अपील की है। 

नए सदर को धमकाने का आरोप, एसपी से हुई शिकायत

कोतमा। कोतमा थाना अंतर्गत अंजुमन इस्लामिया वक्फ  मस्जिद के सदर को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बनी। घटना को लेकर समसीर खॉ ने थाना में शिकायत कर बताया कि म.प्र. वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा 17 अक्टूबर 2017 को कोतमा बाजार स्थित मस्जिद की प्रबंध व्यवस्था हेतु समसीर खॉ की अध्यक्षता मे 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जहां 28 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा कमेटी का समस्त प्रभार दिए जाने का आदेश दिया गया। वहीं 31 मई को नवीन कमेटी द्वारा बैठक किए जाने के दौरान 40 से 50 की संख्या मे असमाजिक तत्वो द्वारा आकर मुझसे अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद बैठक अधूरी रह गई। मामले को लेकर नवीन सदर सहित अन्य लोगो द्वारा थाना सहित उच्च अधिकारियो को शिकायत कर सुरक्षा एवं दोषियो पर कार्यवाही की मांग की गई है। 

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की मौत २ गंभीर

अनूपपुर कोतमा थाना अंतर्गत 1 जून की रात लगभग 8 बजे गोहन्ड्रा गांव के पास दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 16 सीए 5819 को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर कार दी गई। जिसके कारण बाइक चालक हीरा सिंह गोड उम्र 23 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं बाइक में बैठे दो सवार जिनमें ओंकार सिंह एवं शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना आसपास के लोगो ने 100 डॉयल सहित थाने में दी गई। जहां मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराते हुए शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार हीरा सिंह अपने साथी ओंकार सिंह एंव शिवकुमार के साथ डोंगारिया से वापस अपने घर घुम्मा जा रहा था, जहां हाइवें के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। 

ग्राम रक्शा के ग्रामीणो ने गांव को निर्मल व स्वच्छ बनाने चलाया अभियान

अनूपपुर। खुले मे शौच करना एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को दूर करने की जिम्मेदारी समस्त समाज की है। इस जिम्मेदारी का अहसास हो चुका है ग्राम रकसा के समझदार निवासियों को। ग्राम रकसा के निवासियों ने प्रेरक दल का गठन किया है। यह दल प्रात: उठकर ग्राम के सभी निवासियों को शौचालय उपयोग हेतु प्रेरित करता है। खुले मे जा रहे लोगो को अनुरोध कर समझाइश देकर शौचालय जाने के लिए भेज रहा है। ये सदस्य ग्रामीणो को यह भी समझा रहे है कि प्राकृतिक वातावरण पर सभी का समान अधिकार है। एक की गलती से भी वातावरण को क्षति पहुँचती है तो उसकी भरपाई समस्त सदस्यो को करनी पड़ती है। किसी भी व्यक्ति को समाज को क्षति पहुचाने का अधिकार प्राप्त नहीं है। इस बात को उल्लेखित करते हुए प्रेरक समिति के सदस्य मूलचंद चर्मकार ने डिब्बा तोड़ो अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। ग्रामीणो ने इस बुराई के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। अब स्वच्छ अनूपपुर के लक्ष्य की वास्तविकता मे प्राप्ति दूर नहीं। अंदर से स्वप्रेरणा से लगाया गया बल ही इस अभियान को सफल बना सकता है। उक्त संदेश को गांव के घर-घर तक पहुंचाने के लिए ग्राम के सरपंच अमोल सिंह मार्को समेत नरोत्तम राठौर, रामलाल देवांगन, शंकर राठोर, सीएमसीएलडीपी के छात्र राजकुमार, प्रेम सिंह, अर्जुन पटेल, राहुल, देवधर मिश्रा एवं भल्लू सिंह आगे आकर अपने गांव को निर्मल व स्वच्छ बनाने का जिम्मा उठाते हुए प्रेरक समिति के सदस्य बने। 

अखंड कीर्तन कर स्व. दलवीर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

राजेन्द्रग्राम। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दलवीर सिंह को उनके पुण्यतिथि में १ से २ जून तक २४ घंटे कीर्तन मंडली कोइलारी पोड़ी एवं उफरी द्वारा कीर्तन कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके पुत्र रुद्रप्रताप सिंह, पुत्री हिमाद्री सिंह, दामाद नरेंद्र मरावी, पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल मार्को, बालकृष्ण शुक्ला, यदुवंश दुबे (रामजी), धनंजय तिवारी अमरकंटक, नीरज द्विवेदी शहडोल, हनुमान मिश्रा, लल्ला चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, विनोद पाठक, रेणुका शुक्ला, पुष्पेंद्र विद्याशंकर, संतोष पांडेय, यशोदा सिंह, वेद पांडेय, नीलेश भट्ट, गया प्रसाद सिंह, धीरेन्द्र भदौरिया, मूलचंद दुबे, मयंक त्रिपाठी, ज्ञानचंद्र जायसवाल, भूरा यादव, मथुरा पटेल, मुन्ना धुर्वे, राम सिंह आर्मो, जिला पंचायत उपाध्यक्षय विजय पाल, विजय पटेल, नर्वद हलवाई, अर्जुन सिंह, मुबाररक मास्टर, रोहित मरावी, कोदू सिंह, राजीव शर्मा ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।  

बच्चों के किलकारियों से गुंजने वाला पार्क अब हो चुका खामोश,लाखों के फलदार पौधे सूखे

देखरेख के अभाव में पसरा है सन्नाटा
अनूपपुर जिला मुख्यालय में बच्चो के मनोरंजन व उनके खेलने के लिए वर्ष 2014 में वार्ड क्रमांक 2 में लगभग 25 लाख की लागत से पार्क निर्माण कराया गया था, जहां बच्चो को इस ओर आकर्षित करने के लिए पार्क के बाउन्ड्रीवॉल में आदिवासी लोक कला संस्कृति के चित्र उकेरी गई थी। लेकिन बिना देखरेख व अधिकारियों की उदासीनता के कारण फलदार पौधें पानी के अभाव में सुख चुके है। मैदान की सौन्दर्यता नष्ट होकर भूमि बंजर हो चली है। वहीं लोगों के बैठने के लिए बिछाई गई विशेष घास का भी नामोनिशान नहीं बचा है। जनभागीदारी व जिला प्रशासन की सहभागिता से निर्मित किए जिला मुख्यालय के पार्क में सौन्दर्यीकरण के लिए नगर पालिका ने छत्तीसगढ़ और प्रदेश के अन्य जगहो से पॉम, गुलमोहर, नारियल, नींबू, नीम, सुपारी सहित लगभग 300 फलदार पौधों को नपा द्वारा लगभग ३ लाख से अधिक राशि खर्च कर मंगवाए थे। जबकि पार्क में लोगो के बैठने के लिए विशेष घासों में भी लाखो खर्च किए गए लेकिन पार्क में लगाए गए पौधों में गुलमोहर, पॉम, नारियल सहित अन्य दो सैकड़ा से अधिक फलदार पौधे सूख चुके है। वहीं पार्क की सौदर्यता व पेड पौधो की सुरक्षा के लिए कोई ध्यान नही दिया गया जहां पानी की कमी के कारण पौधे सूख गए। वहीं पार्क को बेहतर बनाने नपा द्वारा दोबारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया। जबकि पार्क की सुदंरता के लिए तत्कालीन कलेक्टर नंद कुमारम् के प्रयास से पुष्पराजगढ़ से ध्वस्त १२वीं सदी के कल्चुरीकालीन मंदिर को फिर से सहेजने के प्रयास पुरातत्व विभाग भोपाल और जबलपुर द्वारा किए गए। जहंा पार्क में मंदिर खड़ी हुई, लेकिन लोगों की पहुंच में अब सिर्फ धरोहर बनकर रह गई है। वहीं जो पार्क बच्चो के खेलो एवं मनोरंजन की चहल पहल से भरी होती थी वे आज पूरी तरह वीरान पडी हुई है।


शुक्रवार, 1 जून 2018

प्रभावित किसानो ने रोजगार के लिए दो गुट आमने-सामने

एक दूसरे पर लगाया आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडांड खुली खदान में प्रभावित किसानो को रोजगार प्रदान किए जाने के संबंध में किसानो के गुटो ने 1 जून को संयुक्त कलेक्टर पहुंच रोजगार संबंधी अपनी-अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं ज्ञापन में एक गुट में पूर्व विधायक के साथ पहुंचे किसानो ने एसईसीएल प्रबंधन व कृषको एवं तहसीलदार के बीच ग्राम कुहका में हुए समझौते के अनुसार रोजगार देने की कार्यवाही तथा वर्ष 2019 के नियम को वर्ष 2009 के समझौते पर लागू न किए जाने व रोजगार से वंचित लोगो को रोजगार देते हुए वर्ष 2009 से लेकर 2018 तक की फसल नुकसान व रोजगार क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की गई तो दूसरे गुट ने आमाडांड खुली खदान परियोजना से प्रभावित ग्राम निमहा की रोजगार प्रदान करने की कार्यवाही में राजनैतिक व्यक्तियो द्वारा हस्तक्षेप कर बाधा डालने एवं ग्राम पंचायत में अशांति एवं कानून व्यवस्था बिगाडने के साथ ग्राम निमहा में बाहरी व्यक्तियो द्वारा फर्जी ज्ञापन देकर प्रशासन को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।
ग्राम कुहका में हुए समझौते अनुसार कार्यवाही की मांग
पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के प्रतिनिधित्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकडो किसानो ने कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आमाडांड खुली खदान परियोजना से प्रभावित समस्त किसानो, कास्तकारों व एसईसीएल प्रबंधन व कलेक्टर की ओर से तहसीलदार की उपस्थिति में ग्राम कुहका में विस्तार से दोनो पक्षो की बीच रोजगार को लेकर चर्चा हुई। जिसमें कोतमा प्रबंधन के सुझाव अनुरूप दो एकड़ के समूह पर रोजगार देने की बात पर सहमति बनी, बैठक के पश्चात संक्षिप्त पत्र तैयार कर प्रबंधन प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत, सरपंच, सचिव व प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने संयुक्त रूप से सहमति पत्र में हस्ताक्षर कर पत्र तैयार किया। तथा एसईसीएल प्रबंधन द्वारा उपरोक्त समझौते के अनुसार रोजगार की कार्यवाही की गई, जिसमें ५१६ लोग रोजगार प्राप्त किए।
एसईसीएल प्रबंधन पर लगाया आरोप
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जमुना कोतमा प्रबंधन द्वारा कुछ कृषको के साथ सांठ-गांठ कर आगे किसानो को रोजगार न देना पड़े इसके लिए उन्होने कुछ कृषकों को आर्थिक मदद दे कर न्यायालय भेजा, न्यायालय में केश दर्ज होने के बाद रोजगार देने की प्रक्रिया बंद कर दी गई। जब लोग एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में रोजगार प्राप्त करने हेतु अपनी शिकायत दर्ज कराने लगे तब एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर ने जमुना कोतमा क्षेत्र से रोजगार देने में विलंब का कारण पूछा जिस पर जमुना कोतमा क्षेत्र ने न्यायालय का हवाला दिया जिस पर एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के डायरेक्टर पर्शनल राधेश्याम ङ्क्षसह ने श्रम शक्ति महाप्रबंधक बिलासपुर को पत्र के माध्यम से आमाडांड, छाल, अमगांव, अमेरा, दामिनी परियोजनाओ में म.प्र. पुर्नावास नीति को मानते हुए विशेष दो एकड़ पैकेज के तहत रोजगार की स्वीकृति प्रदान की गई। लेकिन एसईसीएल ने अनदेखी करते हुए रोजगार देने पर रोक लगा दी।
दूसरे गुट ने बाहरी व्यक्तियो का बताया हस्तक्षेप
वहीं आमाडांड खुली खदान परियोजना से प्रभावित दूसरे गुट में पहुंचे किसान जिन्हे कॉलरी समर्थक माने जा रहे है, जिन्होने अपने ज्ञापन के माध्यम से प्रभावित ग्राम निमहरा की रोजगार प्रदान करने की कार्यवाही में बाहरी एवं राजनैतिक व्यक्तियों द्वारा हस्तक्षेप कर बाधा डालने एवं ग्राम पंचायत में अशांति फैला फर्जी ज्ञापन देकर प्रशासन को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित आदेश २५ जनवरी २०१८ रिट पिटीशन क्रमांक ७९६८/०९ (कोमल बनाम कोल इंडिया वगैरह) के परिपालन में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक की कार्यवाही विधिवत सूचना देकर

१५ मई २०१८ को ग्राम पंचायत परिसर निमहा में एसडीएम कोतमा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें ग्राम निमहा के प्रभावित भू-स्वामी भाग लेकर कार्यवाही में सहयोग प्रदान किए इसी दौरान कतिपय बाहरी तत्वो द्वारा कार्यवाही में बाधा डालते हुए मारपीट करने की नियत से मंच को घेरकर अशांति फैलाई गई जहां मौके पर उपस्थित एसडीओपी कोतमा द्वारा नियंत्रित किया गया और बैठक में किसी तरह का निर्णय नही हो पाया।
असामाजिक तत्व जिला प्रशासन को कर रहे गुमराह

ज्ञापन में किसानो ने बताया कि ग्राम पंचायत निमहा के प्रतिनिधियो एवं भू-स्वामियों की बैठक 27 मई 2018 को एसडीएम कोतमा की अध्यक्षता में पुन: आयोजित की गई जिसमें ग्राम निमहा में रोजगार की कार्यवाही कोल इंडिया पुनर्वास नीति 2012 के तहत घटते क्रम में की जाए साथ ही म.प्र. पुनर्वास नीति के तहत २ एकड से कम भूमि धारको को रोजगार प्रदान किया जाए। लेकिन ग्राम निमहा से बाहर निवास करने वाले कुछ आसामजिक तत्व जिला प्रशासन को गुमराह करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एसडीएम कोतमा की कार्यवाही को बंद कमरे में करने का आरोप लगाते हुए कॉलरी प्रबंधन के अधिकारियो को भी आरोपित किया गया है। इतना ही ग्राम निमहा में विगत कुछ वर्षो से बाहरी आसामजिक तत्व अपने आप को ग्राम निमहा का निवासी बताकर खदान बंद करने व विवाद की स्थिति निर्मित कर कानून व्यवस्था खराब कर रहे है। वहीं पूर्व में सौपे गए ज्ञापन में बने हस्ताक्षरो का अवलोकन करने की बात कही है जिसमे कोई भी व्यक्ति ग्राम निमहा निवासी नही है जिसका भौतिक सत्यापन मतदाता सूचि से कराया जा सकता है। 

बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओ पर सैकडो युवाओ ने बांधी काली पट्टी, डॉक्टर ना मिलने करेगें आमरण अनशन

अनूपपुर  कोतमा नगर मे बदहाल स्वास्थ्य सुविधा को लेकर युवाओ एवं व्यापारियो का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां 1 जून को नगर के सैकडो युवाओ द्वारा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में काली पट्टा बांध अपना विरोध दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में डॉक्टरो की पदस्थपना के साथ स्वास्थ्य सुविधा मे सुधार कराने की मांग की गई। युवा शक्ति संगठन के प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के सांसद द्वारा 15 दिनो के अंदर डॉक्टरो की भर्ती कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन 15 दिवस के अंदर व्यवस्था मे सुधार नही होने पर प्रशासन को ज्ञापन देकर सैकडो युवाओ, व्यापारियो एवं समाजसेवियो के साथ गांधी चौक मे आमरण अनशन किया जाएगा। युवाओ ने बताया कि ढाई लाख आबादी वाले कोतमा नगर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे बीते कई वर्षो से डॉक्टरो की कमी बनी हुई है, जिससे मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पा रही है। वहीं डॉक्टरो की कमी के कारण मरीजो को जिला चिकित्सालय या शहडोल के लिए रेफर कर दिया जाता है। 

अपनी मांगो को लेकर 18 दिनो से जारी है रोजगार सहायको की हडताल

अनूपपुर  नियमितिकरण की मांग को लेकर रोजगार सहायको की 18 वें दिन भी कलम बंद हडताल जारी है, जिसके कारण ग्राम पंचायतो के सभी कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गए है। ब्लॉक अध्यक्ष गुलशन श्रीवस्तव ने बताया कि नियमितिकरण की मांग को लेकर रोजगार सहायको द्वारा तहसील, जिला सहित प्रदेश मे लगभग 23 हजार से अधिक रोजगार सहायको अपनी मांगो को मनमाने के लिए कलमबंद हडताल पर है। 

क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने फिल्टर प्लांट का किया शुभारंभ

भालूमाड़ा। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत जमुना कॉलरी मे क्षेत्रीय महाप्रबंधक आसित पांडेय द्वारा फिल्टर प्लांट का शुभारंभ 1 जून शुक्रवार को किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि इस भीषण गर्मी में श्रमिको को पेयजल की समस्या से राहत मिल सकेगी। जहंा 2 किमी स्थित मिनी ओसीएम से पानी इस फिल्टर प्लांट तक लाकर क्षेत्र मे सप्लाई किया जाएगा। उन्होने बताया कि क्षेत्र में लगभग 9 लाख लीटर पानी खर्च होता है लेकिन इस प्लांट में १2 लाख लीटर पानी फिल्टर होगा। 

नपा के 435 हितग्राहियो के आवास पडे अधूरे, जल्द किश्त न दिए जाने पर कांग्रेस करेगी आंदोलन

किश्त न मिलने से हितग्राही पन्नी लगा कर रहे निवास

अनूपपुर  जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जयंत राव एवं नपा अनूपपुर के पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी व रामाधार बैगा ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि नगर पालिका अनूपपुर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बीते 2 वर्षो से हितग्राहियो को नही मिल पा रहा है, जिसके कारण नगर के लगभग 435 हितग्राही पीएम आवास योजना की दूसरी एवं तिसरी किश्त पानी लगातार नपा के चक्कर काट परेशान हो रहे है। जिसमें वार्ड क्रमांक 15 के हीरा कहार जिसे पीएम आवास योजना का लाभ 2017 में पहली किश्त 15 हजार रूपए प्राप्त हुआ जिसके बाद उसने अपना कच्चा मकान तोड पीएम आवास का कार्य तो प्रारंभ कर दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक हितग्राही हीरा कहार को पीएम आवास की दूसरी किश्त जारी नही हो हुई। जबकि हीरा कहार ने पीएम आवास योजना के नियमानुसार सभी दस्तावेज जमा किया गया था जिससे उसे योजला का लाभ स्वीकृत किया गया था। ऐसे ही नगर के कई पीएम आवास योजना के हितग्राही दूसरी व तिसरी किश्त के लिए लगातार नगर पालिका के चक्कर काट रहे है। वहीं पिछले 2 वर्षो से किश्त न मिल पाने के कारण कई हितग्राही पन्नी का तम्बू लगाकर गुजर बसर कर रहे है। वहीं जब हितग्राही नगर पालिका पहुंच अपनी किश्त के संबंध में जानकारी चाहते है तो उनके साथ नपा के अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा दुव्र्यहार किया जाता है। जिस पर जिला कांग्रेस के महामंत्री ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियो को योजना का लाभ अतिशीघ्र दिलाए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है। वहीं जल्द लाभ नही मिलने पर कांग्रेस पार्टी एवं पार्षदगण आंदोलन के लिए विवश होगें। 

जिले में किसान आंदोलन रहा बेअसर, पुलिस दिखी अलर्ट


किसी भी किसान संगठनो ने आंदोलन की नही दी सूचना

अनूपपुर  किसानों के कर्ज माफी के साथ स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों लागू कराने की मांग को लेकर 1 जून से किसान संगठन ने 10 दिन देशव्यापी किसान आंदोलन प्रारंभ किया है। जहां आंदोलन के पहले दिन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पास किसी भी किसान संगठनो के आंदोलन की सूचना नही दी गई है। जिसके कारण अनूपपुर जिले में आंदोलन का कोई भी असर नही रहा। जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सब्जी मंडी तथा अन्य विकासखंडों जिनमें कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार पूर्व की भांति बाजार संचालित रहे। जहां किसानों ने अपनी फसल तथा सब्जी बाजारो में बेचा। वहीं देशव्यापी हड़ताल पर में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने 1 जून की सुबह लगभग 10 बजे अनूपपुर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। जहंा स्थिति सामान्य पाई गई, बावजूद इसके सुरक्षा के लिए सभी थानों को अलर्ट कर सब्जीमंडी सहित ग्रामीण क्षेत्रो पर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते देखे गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। जहां जिले के 10 थानो सहित 3 चौकी के पुलिस बल को लगाया गया है इसके अतिरिक्त 24 पुलिस बल को शहडोल से मंगाकर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

हल्की सी बारिश में वेंकटनगर के कई घरो में घुसा पानी, पानी निकालने लोगो ने घंटो की मशक्कत

अनूपपुर  अमरकंटक तिराहे से लेकर वेंकटनगर तक बनाई जा रही 40 किमी लंबी सड़क का निर्माण 57 करोड़ 44 लाख की लागत से कराया जा रहा है। वहीं 17 नवंबर 2017 तक निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के 6 महीने बाद भी सीसी सड़क का कार्य पूर्ण नहीं हो सका। वहीं 3031 मई को ग्राम पंचायत वेंकटनगर में हुई बारिश ने लोगो के लिए मुसीबत बन गई, जहां सड़क बनने के बाद पानी की निकासी की व्यवस्था नही होन के कारण घरो व दुकानो में पानी भर गया, इस बीच लोगो ने अपने घरो से पानी को निकालते देखे गए।
हल्की बारिश में हालात बदतर
वेंकटनगर क्षेत्र में सड़क बनने पर घरों की ऊंचाई सड़क से कम हो गई है। वहीं ठेकेदार या विभाग द्वारा बारिश का पानी की निकासी के लिए किसी तरह की कोई कार्ययोजना तैयार नही की गई है। जिसके कारण 30 मई को हल्की से बारिश ने वेंक

टनगर के कई घरो में पानी भर जाने से पानी निकालने के लिए लोगों को घंटों मेहनत करनी पड़ी।
पानी निकासी नही कोई व्यवस्था

ग्राम पंचायत वेंकटनगर के ग्रामीणो ने बताया कि सड़क बन जाने के कारण वार्ड क्रमंाक 9, 10, 11, 15, एवं 16 में निवास करने वाले लोगो को बारिश ने सबसे ज्यादा परेशान किया है। जिसके बाद पानी निकासी के लिए किसी तरह की व्यवस्था नही होने पर ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण में की जा रही अनियमितता की शिकायत सीएम हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई में भी की गई थी लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। 

वंदेमातरम् एवं म.प्र. गायन से होगा शासकीय कामकाज की शुरूआत

अनूपपुर। प्रत्येक माह की भांति जून माह की एक तारीख को संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में शासकीय कार्यालयों में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत एवं म.प्र. गायन के उपरांत कार्यो का सम्पादन हुई। परिसर में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वंदेमातरम् एवं म.प्र. सामूहिक गायन में भाग लिया। 

जिले को स्वच्छ बनाने समस्त विभागों को मिली जिम्मेदारियां

अनूपपुर। जिले को खुले में शौचमुक्त करने हेतु कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा जिले के समस्त विभागों को इस अभियान से जोड़कर एकीकृत प्रयास की कार्ययोजना बनाई गई।  जिसमें प्रत्येक जिलाधिकारी को ग्राम पंचायतों का आंवटन किया गया है। जो मैदानी अमले के संपर्क में रहकर प्रत्येक गांव के निवासियों को प्रेरित कर प्रेरक दल का गठन करने के निर्देश एवं प्रत्येक दलों की सहायता से गांवों के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर शौचालयों के उपयोग के लिए प्ररित किया जाएगा। इस कार्य हेतु जिलाधिकारियों को एवं मैदानी अमलों को प्रशिक्षित किया गया है। कलेक्टर ने जिले के समस्त निवासियों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
ग्रामीणों को शर्म और घृणा के भाव बताना जरूरी

खुले में शौचमुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए जन कल्याणकारी कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता के प्रयासों को बल देने कलेक्टर अनुग्रह पी एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना के नेतृत्व में जिला, जनपद एवं ग्राम स्तरीय मैदानी अमले को एकजुट कर रणनीति बनाई गई है। खुले में शौच से मुक्ति के लिए कार्ययोजना के तहत जिला पंचायत सभागार में यूनिसेफ  की सहयोगी संस्था फीड बैक के प्रशिक्षक द्वारा सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन संचार के तहत विस्तार पूर्वक बिन्दुवार जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना सहित विभिन्न विभागों के जिलाअधिकारी, खंडस्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
अनूपपुर। नगरपालिका/पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2018 हेतु स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरपी तिवारी ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को प्रत्येक बूथ के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के लिए कहा है। उक्त बैठक में मतदाता सूची संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की गई। श्री तिवारी ने बताया कि मतदाता सूची के संबंध में दावे-आपत्ति 30 मई से 8 जून तक दावा-आपत्ति केन्द्र पर लिए जाएगे। दावे-आपत्ति का निराकरण 15 जून तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 2 जुलाई को किया जाएगा। इस हेतु विशेष कार्यालय स्थापित किए जाएगे। बैठक मे राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों समेत रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।
डोर टु डोर सर्वे 20 जून तक पूर्ण करने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 की प्री-रिविजन कार्यवाही एवं 1 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष रहित मतदाताओं के नाम जोडऩे हेतु पुनरीक्षण संबंधी निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशो के परिपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को समस्त कार्यवाही जिम्मेदारी के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। निर्वाचन कार्य मे लापरवाही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके अनुसार अंकित प्री-रिविजन गतिविधियों के अन्तर्गत बीएलओ के घर-घर जाकर सर्वे 15 मई से 20 जून तक, पोलिंग स्टेशनों का भौतिक मूल्यांकन 21 जून से 20 जुलाई तक, ड्राप्ट मतदाता सूची का निर्माण 21 जुलाई से 30 जुलाई तक एवं पुनरीक्षण(रिविजन) गतिविधियों के अंतर्गत समेकित ड्राप्ट सूची मतदाता का प्रकाशन 31 जुलाई को, दावा एवं आपत्ति 31 जुलाई से 21 अगस्त तक, डाटा अपडेट और प्रिंटिंग का कार्य 26 सितम्बर एवं उक्त गतिविधियों उपरांत अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जाएगा।

गुरुवार, 31 मई 2018

बरगद के पेड में लगी आग, पेड हुआ क्षतिग्रस्त


अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर अंतर्ग वार्ड क्रमांक 14 बस्ती रोड स्थित जीएम बंगले के पास 31 मई की रात लगभग 8.15 बजे अचानक सड़क के किनारे लगे बरगद व नीलगिरी के पेड में आग लग गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने नपा अनूपपुर को दी, जहां सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंच आग को बुझाया गया। जानकारी के अनुसार जीएम बंगले के पास सुबह पेड के नीचे कचडे को एकत्रित कर आग लगा दिया गया था, जहां आग धीरे-धीरे पूरे पेड पर लग गई, जिसके के कारण पेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिरने के कगार पर है। जिससे किसी तरह की दुर्घटना की आंशका बनी हुई है।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...