https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 मार्च 2018

भ्रष्टाचार पर तत्कालीन ज.पं. सीईओ एवं लेखाधिकारी की कलेक्टर से हुई शिकायत

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के लेखाधिकारी  एवं तत्कालीन सीईओ
द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से किए भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत २८ मार्च को नगर के वार्ड क्रमांक १ में निवास करने वाले पप्पू त्रिपाठी द्वारा की गई। जिसमें उन्होने शिकायत में बताया कि जनपद अनूपपुर में रहते हुए लेखाधिकारी तथा तत्कालीन सीईओ सतीश तिवारी के साथ मिलकर करोडो का भुगतान करते हुए व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार कर शासन को करोडो रूपए की हानि पहुंचाई है। दोनो ही अधिकारियो के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति की जांच किया जाना आवश्यक है। दोनो ही अधिकारी द्वारा अपने व अपनी पत्नी के नाम पर बडे पैमाने पर जमीन, मकान की खरीदी की गई है, जबकि शासन के नियमानुसार स्वमं या पत्नी के नाम भूमि भवन क्रय करने से पूर्व विभागीय अनुमति लेना आवश्यक है। इसके साथ ही उक्त व्यक्तियो के बैंक खाते की भी जांच कराई जाए जिससे बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा, आवेदक ने बताया कि जनपद अनूपपुर के तत्कालीन सीईओ सतीश तिवारी तथा लेखाधिकारी द्वारा जो संपत्ति एकत्रित की गई है, वह भ्रष्टाचार के धन से एकत्रित की गई है जिसकी गंभीरता से जांच की जाए। इसके साथ ही उक्त अधिकारियो के कार्यालय में प्रार्थी द्वारा लोक सूचना अधिकार अधिनियम २००५ के तहत ६ अगस्त २०१६ को पंजीकृत डाक के जरिए जानकारी चाही गई थी, किन्तु उक्त दोनो अधिकारियो द्वारा आवेदन पत्र के अनुसार चाही गई आज दिनांक तक प्रदाय नही की गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दोनो अधिकारी घोर भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर है और लगातार शासकीय धन का हानि कर रहे है, जिनके विरूद्ध निष्पक्षता पूर्वक जांच कराए जाने व उनके चल व अचल संपत्ति की भी जांच कराया जाकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

आग में झुलसकर महिला घायल

अनूपपुर। बिजुरी नगर में २७ मार्च को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद तथा पति द्वारा आए दिन शराब के नशे में मारपीट करने तथा घर से बाहर निकाल दिए जाने से परेशान होकर २६ वर्षीय महिला मीना सिंह पति प्रेमलाल सिंह निवासी बिजुरी ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल आग लगा ली। जिसके बाद परिजनो द्वारा महिला को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में भर्ती कराया गया, जहां महिला की गंभीर हालत का देखते हुए डॉक्टरो द्वारा उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं परिजनो द्वारा मीना सिंह की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना परिजनो को दी गई, जिस पर महिला की मॉ सेमवती  सिंह २७ मार्च की रात लगभग ३ बजे जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां गंभीर रूप से घायल मीना सिंह ने अपनी मॉ को बताया कि उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया था। लेकिन महिला ने आग लगने के कारणो की कोई भी बात नही बताई।
खाना बनाते समय महिला आग में झुलसी

थाना चचाई अंतर्गत ग्राम बकेली में निवास करने वाली ४० वर्षीय महिला जयमती बाई पति रामेश्वर सिंह २७ मार्च को खाना बनाते बुरी तरह से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजनो द्वारा महिला को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर घायल जयमती बाई ने बताया कि २७ मार्च की शाम वह खाना बना रही थी तभी पास में ही रखे चिमनी की लपटे उसके कपडो में लग गई, जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलस गई। 

आश्वासन के बाद संविदा कर्मियों ने स्थगित की अनिश्चित कॉलीन हड़ताल

अनूपपुर मध्यप्रदेश संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 15 मार्च से अनिश्चित कॉलीन कलम बंद हड़ताल पर गए जिले के संविदा कर्मचारियो द्वारा 28 मार्च को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी को लिखित रूप से सूचना दी गई। जिसमें उन्होने बताया कि 27 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, असंगठित कामगार बोर्ड शहरी एवं ग्रामीण के अध्यक्ष सुलतान सिंह सेखावत, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री के.पी. सिंह एवं म.प्र. संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के प्रतिनिधि मंडल संविदा कर्मियो की अप्रैल प्रथम सप्ताह में महा पंचायत बुलाने, मानवीय आधार पर जिले स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चित कॉलीन कलम बंद हड़ताल के दौरान संविदा कर्मियो को मानदेय प्रदान करने एवं हड़ताल के दौरान विभाग प्रमुख द्वारा की गई समस्त दंडात्मक/अनुशासनात्मक कार्यवाही अतिक्रमित किए जाने के आश्वासन पर कलम बंद हड़ताल 28 मार्च से स्थगित कर दी गई है। 

जनभागीदारी निधि से वार्षिकोत्सव करने पर एनएसयूआई ने जताई आपत्ति सौंपा ज्ञापन

निराकरण न करने पर १ अप्रैल से करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में जनभागीदारी निधि का फिजूल खर्च वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के नाम पर किए जाने का विरोध एनएसयूआई द्वारा करते हुए ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य अमरचंद जैन के नाम प्रोफेसर आर.के. सोनी को सौंपा गया। ज्ञापन में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सोनी ने बताया कि छात्रसंघ पदाधिकारियो को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के नाम पर १५ हजार रूपए छात्र संघ निधि से मुहैया कराया जा रहा हे। इसके अतिरिक्त ३५ हजार जनभागीदारी निधि से प्रस्तावित किया गया है। जो अनुपयुक्त तथा विधि विरूद्ध है किन्तु सत्ताधारी लोगो द्वारा सांठ-गांठ कर जनभागीदारी फंड जो कि छात्र निधि है का दुरूपयोग किया जा रहा है। एनएसयूआई के छात्रसंघ ने चेतावनी दी है वार्षिकोत्सव कर्यक्रम के लिए जनभागीदारी फंड के प्रस्तावित ३५ हजार की राशि को तत्काल खारिज किया जाए नही तो एनएसयूआई छात्र संगठन 1 अप्रेल से अनिश्चित कॉलीन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में विक्रम महोबिया, युवराज सिंह राठौर, राघवेन्द्र पटेल, धर्मेन्द्र सोनी, अभिषेक ताम्रकार, ओमप्रकाश राठौर, नारेन्द्र सिंह, संजय बघेल, जितेन्द्र कुमार, अंकुश अग्रवाल, राजा गुप्ता, विनयकांत प्रजापति सहित एनएसयूआई के सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

९ वीं, ११वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

अनूपपुर। शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के मूल्यांकन प्रभारी आर के वाधवा ने बताया कि  ९वीं एवं ११वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है। बुधवार २८ मार्च सायं ४ बजे घोषित परिणामों में कक्षा ९वीं के १९२ छात्रों में से १४१ उत्तीर्ण, ६ पूरक एवं ४४ छात्र अनुत्तीर्ण हुए, जिसका प्रतिशत ७३.४४ रहा। इसी प्रकार कक्षा ११वीं में १३१ छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें १२० छात्र उत्तीर्ण, २ पूरक एवं ९ छात्र अनुत्तीर्ण रहे। ११वीं का परीक्षाफल ९२ प्रतिशत रहा । सभी छात्र अपनी अंकसूची विद्यालय से प्राप्त करें।


मंगलवार, 27 मार्च 2018

ध्यानाकर्षण के बाद २४ घण्टे मे की पानी की व्यवस्था मजबूरी मे गन्दा पानी पीने को बाध्य दलित परिवार

कलेक्टर के प्रति लोगों ने जताया आभार

अनूपपुर।  जिले के  कोतमा जनपद अन्तर्गत ग्रामपंचायत गोडारु के ग्राम दुलहीबांध अन्तर्गत पतेराटोला के दो घरों मे रहने वाले दो दलित परिवारों के लोग ऐसा गंदा पानी पीने को बाध्य हैं । इस ओर  ध्यानाकर्षण किये जाने पर टी एल की बैठक मे चर्चा कर कलेक्टर अजय शर्मा ने बिसालू के घर के समीप हैण्डपम्प लगाने के आदेश दिये। सुखद तथ्य यह है कि ध्यानाकर्षण के २४ घण्टे के अन्दर बोरिंग मशीन मॊके पर पहुंच गई। त्वरित कार्यवाही होने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है।
* विगत दिवस ग्रामीणों के आमंत्रण पर यहाँ एक कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष‌ एवं वरिष्ठ मनोज द्विवेदी को यहाँ की समस्याओं से रुबरु होने का अवसर मिला।    दो दलित परिवारों के पेयजल की समस्या की जानकारी होने पर दलित बिसालू के घर पहुंचे श्री द्विवेदी ने स्वत: इस समस्या को देखा। यहाँ लगभग १५ लोग मजबूरन ऐसा गंदा पानी पी रहे हैं, जिसे पीने से इन परिवार के लोगों का जीवन संकट मे पड गया है। गन्दगी भी ऐसी कि जिसे कोई आम व्यक्ति टायलेट मे उपयोग करना पसन्द न करें। पतेराटोला के बिसालू चॊधरी का परिवार  यह गन्दा पानी बेहद मजबूरी मे पीने को बाध्य हैं। सरपंच रामसिंह व अन्य लोगों से चर्चा करने पर उन्होंने बतलाया कि यह घर गांव से दूर व पहुंच मार्ग से परे होने के कारण बारिश के बाद  आठ माह जमीन गीली होने के कारण बोरिंग मशीन यहाँ तक नही पहुंच पाती। पूर्व मे  इन लोगों ने कुंआ खोदने की कोशिश की। लेकिन पत्थर निकल आने के कारण कुंआ विफल हो गया। अब इन्हे पानी लेने घर से दूर दो  किमी जाना होता है। या फिर थोडी दूर पर पोखरनुमा कुंए का गन्दा पानी उपयोग करना पडता है। जब इस परिवार से एक गिलास पानी मांगा गया तो वह हरा,गंदा,बदबूदार पानी था। जो न तो पिया जा सकता है न ही उपयोग किया जा सकता है।इस समस्या पर कलेक्टर अजय शर्मा का ध्यानाकर्षण कर व्यक्ति गत् मिलकर   अनुरोध  किया गया  कि  मानवीय संवेदनशीलता को ध्यान मे रख कर तत्काल एक हैण्डपम्प बिसालू के घर के समीप लगवाया जाए। इसे तत्काल संग्यान मे लेकर कलेक्टर श्री शर्मा ने गरीब दलित परिवारों की पीडा को समझा व इसे विशेष मामला मानकर पीएच‌ई के कार्यपालन यंत्री एच एस धुर्वे को निर्देश दिये। मंगलवार को ग्रामीणों ने बोरिंग मशीन पहुंचने व कार्य प्रारंभ होने की सूचना दी। जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, पत्रकार अजीत मिश्रा ,सरपंच रामसिंह,जीतलाल सिंह,बिसालू चॊधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।

सायबर सेल की मदद से पकडाया मोबाईल चोर



अनूपपुरथाना कोतमा अंतर्गत पुराने अस्पताल के सामने बीते 7 जनवरी को बाजार करने आई बेलियाबडी निवासी रुकमणि प्रजापति का मोबाईल अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की गई, जिस पर सायबर सेल की मदद से मोबाईल ग्राम लोहसरा निवासी मोहनलाल उर्फ  सोनू बंसल उम्र 21 वर्ष के पास होने की जानकारी लगी। जिसे थाना प्रभारी आर.के.मिश्रा द्वारा टीम भेजकर आरोपी को मोबाईल सहित गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

कक्षा १२वीं की उत्तरपुस्तिका फाडे जाने का शिक्षक व परीक्षार्थी ने एक दूसरे पर लगाया आरोप



मामला परीक्षा केन्द्र लतार का,पैसा लेकर नकल कराने का परीक्षार्थी ने लगाया आरोप
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल वर्ष २०१८ में कक्षा १२ वीं में विषय रासायन शास्त्र के परीक्षा के दौरान २६ मार्च को परीक्षा केन्द्र शा. उमावि लतार में शिक्षक व परीक्षार्थी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए उत्तर पुस्तिका फाड़े जाने की शिकायत की है। मामले की जानकारी के अनुसार २६ मार्च को परीक्षा केन्द्राध्यक्ष लतार ने इसकी सूचना परीक्षा समन्वयक अनूपपुर तथा सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल के पास लिखित रूप से की गई। जिसमें उन्होने बताया कि छात्र दीपनारायण अहिरवार पिता राम प्यारे अहिरवार अनुक्रमांक २८३६२८७८९ है, जो २६ मार्च को हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में कक्ष क्रमांक ३ में परीक्षा दे रहा था, तथा परीक्षा समाप्ति के १५ मिनट पहले कक्ष से बाहर जाने की अनुमति लेकर बाहर गया इसके बाद वह कक्ष में वापिस नही आया, परीक्षा समाप्ति उपरांत उत्तरपुस्तिका के जमा करने के समय परीक्षा पर्यवेक्षक शशी साकेत तथा प्रभात सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त छात्र की उत्तरपुस्तिका का प्रथम पृष्ठ जिसका कॉपी क्रमांक १५३९९३६ है फाडकर अपने साथ ले गया है, वहीं परीक्षार्थी द्वारा २७ मार्च को संयुक्त कलेक्टर पहुंच अपर कलेक्टर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि शिक्षक द्वारा मेरे पीछे बैठे छात्रो को नकल कराया जा रहा था, जिसका मेरे द्वारा विरोध करने पर ४५ मिनट पहले ही मेरी उत्तरपुस्तिका लट कर शिक्षक द्वारा मुझे भगा दिया गया। वहीं मेरे द्वारा कई कर्मचारियो सहित थाना भालूमाडा में इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।  वहीं परीक्षार्थी दीपनारायण अहिरवार ने शा. उमावि लतार में शिक्षक रावेन्द्र तिवारी, सीपी तिवारी एवं शैलेन्द्र पांडेय और केन्द्राध्यक्ष तथा उप केन्द्राध्यक्ष परीक्षार्थियो से पैसा लेकर नकल कराने का भी आरोप लगाया।
इनका कहना है
मेरे द्वारा पूरे मामले की जांच एसडीओपी कोतमा को दी गई है, जांच कर दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।
वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

संविदा संयुक्त संघर्ष मंच द्वारा भिंड के पत्रकार संदीप शर्मा को दी श्रद्धांजलि



अनूपपुरसंविदा संयुक्त संघर्ष मंच द्वारा १५ मार्च से जारी अनिश्चित कॉलीन हडताल २७ मार्च को भी जारी रही, जहां अनशन स्थल पर समस्त संविदा कर्मचारियो द्वारा भिंड जिले में पत्रकार स्व. संदीप शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। उल्लेखनीय है कि रेत माफियाओ द्वारा भिंड जिले में उक्त पत्रकार साथी की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस श्रद्धांजलि में जिले भर के पत्रकारो ने भी अपनी सहभागिता निभाई। वहीं संविदा संयुक्त मंच द्वारा नियमितिकरण की मांग करते हुए अपना अनशन जारी रखा।

आग से पौधे खाक, मामला कुरजा कॉलरी के डिप्लेयरिंग क्षेत्र नंदगांव का



सूचना के बाद मौके पर नही पहुंचे कालरी के जिम्मेदार

अनूपपुर थाना रामनगर अंतर्गत नंदगांव में कुरजा कॉलरी प्रबंधन द्वारा डिप्लेयरिंग क्षेत्र में लगभग 50 हेक्टेयर में वन विकास निगम कॉरपोरेशन के तहत २ वर्ष पूर्व वृक्षारोपण किया गया था, जिसमें २७ मार्च दोपहर १२.३० बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसकी लपटे इतनी तेज हो गई की बगल में निवासरत राम सिंह के घर तक आग पहुंच घर के पास रखे पैरा मे आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगो कमल दीप, प्रदीप,  मुकेश, सोहन, देव शरण व डोला द्वारा आग बुझाने का प्रसास किया जाने लगा पर आग पर काबू नही पाते देख सूचना 100 डॉयल सहित नपा बिजुरी एवं कॉलरी प्रबंधन को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित नपा बिजुरी का फायर ब्रिगेड सहित सब एरिया अजय नाम जोशी द्वारा दो टैंकर भेजी गई, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया।

युवक ने लगाई फासी,पुलिस लोगों से पैसे के लेन देन कही



भालूमाड़ा भालूमाड़ा थाना में सोमवार की शाम ६ बजे पसान वार्ड क्रमांक 14 में २६ वर्षीय युवक सेवक शुक्ला पिता कृष्णपाल शुक्ला का फासी के फंदे पर लटका शव पाया गया। जहां युवक के मामा रमेश मिश्रा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर मंगलवार को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में परिजनों के बयानों को दर्ज करने के साथ युवक के मोबाईल कॉल डिटेल्स की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी सी.एल. विश्वकर्मा के अनुसार सेवक शुक्ला का शव उसके सूने में घर देखा गया। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था, मृतक इंदौर में रहकर काम करता था और शनिवार 24 मार्च को ही इंदौर से भालूमाड़ा आया था। उसके पिता कृष्णपाल भालूमाड़ा में अकेले रहते थे। लेकिन वह भी तीन-चार दिन पहले ही अपने बड़े बेटे जो भोपाल में हैं के पास गए थे। 24 मार्च को सेवक शुक्ला भालूमाड़ा आने के उपरांत रात में अपने मामा रमेश मिश्रा दफाई नंबर 3 के घर गया था, जहां रात 10 बजे खाना खाने के उपरांत उसके मामा ने उसे रात में ही घर पर छोड़ गए थे। पुलिस का कहना है कि रविवार २५ मार्च को सेवक ने सुबह ११ बजे अपने पिता से फोन पर बात भी की। लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस के अनुसार सोमवार को सेवक के मौसी का लड़का अरुण दिवेदी उससे मिलने शाम 6 बजे घर गया था, जहां आवाज लगाने पर कोई जबाव नहीं सुनाई दी। जिसके उपरांत उसने अपने मामा रमेश मिश्रा कृष्णानंद मिश्रा व परिजनों को फोन पर बताया कि सेवक का घर अंदर से बंद है पर कोई आवाज नहीं आ रही। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घर की बाहरी दीवार फांदकर अंदर एक कमरे में सेवक फांसी पर झूलता पाया। फांसी नायलॉन की रस्सी से लोहे की पाइप में बंधा था। हालांकि सेवक फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चला है। लेकिन पुलिस ने सम्भावना जताई है कि युवक का कुछ लोगों से पैसे का लेन देन किया था, जिसमें देनदारों द्वारा पैसे की वापसी का दबाव डाला जा रहा था। जिसमें पैसे की कमी तथा समय पर पैसा नही दे पाने की डर से युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली होगी। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों व युवक के मोबाईल कॉल डिटेल्स की छानबीन कर रही है।
इनका कहना है
अभी मौत के कारणों पर कुछ भी कहना मुश्किल है, जांच उपरांत आए मामलों के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।
सीएल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी भालूमाड़ा।

अज्ञात वाहन ने ३ बाइक सवारो को मारी ठोकर किशोरी की मौत २ गम्भीर



अनूपपुर राष्ट्रीय राजमार्ग ४३ पर सोमवार को गोधुलि बेला के समय परासी गांव के पास बाइक सवार पर तीन सवारों को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार ७ वर्षीय किशोरी सपना चौहान पिता आशाराम चौहान की मौत मौके पर हो गई। जबकि घटना में २७ वर्षीय बाइक चालक आशाराम चौहान पिता हेतराम चौहान तथा उसका साला किशन चौहान पिता राम खेलावन चौहान गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस १०८ के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल किशान चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल के लिए रेफर कर दिया। वहीं आशाराम चौहान अबतक बेहोश पड़ा है। बताया जाता है कि आशाराम चौहान अपनी पुत्री सपना चौहान तथा साला किशन चौहान के साथ बाइक पर सवार होकर बम्हनी से परासी ससुराल परिजनों से मिलने जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में नेशनल हाईवे मार्ग पर परासी गांव के पास सामने से किसी अज्ञात वाहन ने सामने ठोकर मार दी।

महिला स्वच्छता पर विशेष अभियान में दी जानकारी



भालूमाड़ा। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छता में पसान नगरपालिका में महिलाओं की भूमिका के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1 से 31 मार्च तक स्वच्छता में महिलाओं के विषय पर विशेष अभियान चलाते हुए उन्हें स्वच्छता अपनाने तथा बीमारियों से बचने की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में महिला विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को स्वच्छता व मासिक धर्म के साथ नैपकिन वितरण तथा नैपकिन का सही उपयोग और उससे होने वाले लाभ के बारे में विभिन्न वार्डों में स्व सहायता समूह, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संगोष्ठी आयोजित कर बताई गई। इसी क्रम में पसान वार्ड क्रमांक 12 के आंगनबाडी केन्द्र में महिलाओं को जागरूक करने के लिए 26 मार्च को शिविर लगाकर विशेष रूप से मलिन बस्ती की महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने एवं उससे हाने वाले लाभों से अवगत कराया गया। जिसमें महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सेनेटरी पैड का उपयोग करने एवं उसके निष्पादन करने के बारे में बताया गया तथा वार्ड में मुफ्त पैड वितरित किए। 

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं



अनूपपुर। मंगलवार को जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं अपर कलेक्टर डॉ.आर. पी.तिवारी ने सुनीं। जनसुनवाई में वार्ड नं. ४ अनूपपुर के त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता ने प्रधानमंंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त के दिलाये जाने के संबंध में, कृष्णपाल मिश्र ग्राम फुनगा ने भूमि के खसरा बी-१ दिलाये जाने के संबंध में, दीप नारायण अहिरवार ग्राम लतार थाना भालूमाडा ने कक्षा १२वी सेंटर शा०उ०मा०वि० लतार में परीक्षा के दौरान नकल का विरोध करने पर कॉपी फाडकर भगा दिया जाने के संबंध में शिकायत, ग्राम चिल्हारी के मुस्लिम समुदाय ने कब्रस्तान के लिये शासकीय भूमि प्रदाये करने के संबंध में आवेदन दिया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

खंडस्तरीय अंत्योदय मेला कही राजनीति का शिकार तो नही



प्रोटोकाल का नही हुआ पालन
अनूपपुर। समाज के अंतिम छोर तक शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओ का लाभ पहुचाना अंत्योदय मेलों का उद्देश्य है। व मुख्य धारा से जोडते हुए उनको लांभावित करने के लिये आत्योदंय मेला का आयोजन किया। आयोजित खंड स्तरीय मेला पूरी तरह से राजनीति की भेट चढ गया। जहा प्रोटोकाल का दरकिनार करते हुए आगामी दिनो मे चुनाव की दावेदारी करने वाले नेताओ को खुश करने के नाम रहा आयोजन जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष को अपमानित किया गया। शासन द्वारा आयोजित मेला मे जहा लोग मंच मे फोटो खिचवाने तक ही सीमित रहे वही सामने रखी कुर्सिया भी खाली पडी रही।
प्रथम नागरिक की उपेक्षा
इस आयोजन में नपा अध्यक्ष कोतमा मोहनी वर्मा की उपेक्षा भी की गई। जिस पर नपाध्यक्ष की नाराजगी का सामना भी आयोजन समिति को करना पड़ा।  मीडिया से अध्यक्ष ने बताया कि  नगर की प्रथम महिला को दरकिनार करते हुए पूरे क्षेत्र मे वितरित किये गये कार्डो मे पद की गरिमा का ध्यान ना रखते हुए कार्ड मे कुछ कथित नेताओ को खुश रखने का प्रयास किया गया। 
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मरावी,विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल,जिपं सदस्य मंगलदीन साहू,जपं अध्यक्ष कोतमा मनीषा ङ्क्षसह,नपा अध्यक्ष कोतमा मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा, नपा अध्यक्ष बिजुरी पुरुषोत्तम ङ्क्षसह, नपा अध्यक्ष पसान सुमन गुप्ता,एस डीएम जैतहरी बी.डी.ङ्क्षसह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कोतमा वी एम मिश्रा, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, उप पंजीयक सहकारिता के साथ-साथ अन्य $िजला एवं खंडस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। के साथ-साथ अनूपपुर एवं कोतमा क्षेत्र अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इनका कहना है।
 कार्यक्रम हेतु वितरित किय गये आमंत्रण पत्रो में पद की गरिमा के साथ नाम नही छापे गये, प्रथम महिला होने के बाद भी क्रम की उपेक्षा की गई। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन से की जायेगी।
 श्रीमती मोहनी वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा 

मै अभी कार्यक्रम मे व्यस्त हूॅ। कुछ देर बाद बात करता हूॅ।
व्हीएम मिश्रा प्रभारी जनपद कोतमा

पसान में भारतीय जनता पार्टी का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

भालूमाडा। भारतीय जनता पार्टी मंडल पसान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन २७ मार्च को किया गया समस्त मंडल मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संघटनात्मक सुझाव व कार्य करने की समझाइश व सलाह दी गई। कार्यशाला में विशेष रुप से उपस्थित मिथिलेश प्यासी  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व अनूपपुर विधानसभा प्रभारी ने,  कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति-नीति से अवगत कराते हुए पार्टी के लिए काम करने व आम लोगों को पार्टी से जोडऩे की बात कही। जिला अध्यक्ष आधा राम वैश्य ने पार्टी के दिशा निर्देशों के बारे व कार्यकर्ता पदाधिकारी को जानकारी दी। पसान मंडल प्रभारी पुरुषोत्तम साहू,अशोक लाल,उमेश मिश्रा ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यशाला में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष स्वप्निल पांडे, दिग्विजय सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष सिद्घार्थ त्रिवेदी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमीन अहमद सहित मंडल पसान के नवनिर्वाचित पदाधिकारी किसान मोर्चा महिला मोर्चा सहित अन्य मोर्चा के पदाधिकारी व जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सामाजिक विकास के लिए सभी का सहयोग आवश्यक-प्रो.आलोक श्रोत्रिय



विश्व सामाजिक कार्य दिवस पर इंगांराजवि में प्रतियोगिताएं आयोजित
 
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के सामाजिक विज्ञान संकाय के तत्वावधान में विगत दिवस विश्वविद्यालय में विश्व सामाजिक कार्य दिवस विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर मनाया गया। इस अवसर पर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी के सहयोग को आवश्यक बताते हुए छात्रों से मिलकर स्वस्थ समाज की नींव रखने का आह्वान किया गया।
समाज और वातावरण के बेहतर विकास को समर्पित इन कार्यक्रमों के अंतर्गत सबसे पहले कैम्पस में सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद पोस्टर, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी और रंगोली की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीन (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने कहा कि बिना एक-दूसरे के सहयोग के समाज प्रगति नहीं कर सकता है। ऐसे में सभी वर्गों को साथ मिलकर विकास के पथ पर आगे बढना होगा। उन्होंने छात्रों से संयुक्त विकास कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में कृष्णामनी भागाबती के निर्देशन में नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। दिव्या के.ने विश्व सामाजिक कार्य दिवस पर प्रकाश डाला। डॉ. रमेश एम. ने विभाग द्वारा सामाजिक विकास के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. नागालिंगम एम.सहित बडी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।

सोमवार, 26 मार्च 2018

स्ट्रांगमैन इंडिया लीग में प्रियंका वैश्य ने प्रदेश को दिलाया स्वर्ण पदक



अनूपपुर जिले की बेटियां मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने नाम का डंका बजा रही है। हाल ही में जिले के पसान नगरपालिका की अध्यक्ष सुमन गुप्ता की बेटी दीपाली गुप्ता ने बैंडमिंटन रैकिंग में इंडिया में ९ वां स्थान हासिल किया तब वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य की बेटी मध्यप्रदेश को स्टांगमैन इंडिया लीग २०१८ दिल्ली में आयोजित मुकाबले में स्वर्ण पदक दिलाया है। इस छोटी सी जगह से बाहर निकलकर प्रियंका ने वह मुकाम हासिल किया है जिसके लिए हर युवा सपने देखता है प्रियंका वैश्य ने मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाते हुए इस उपलब्धि के पीछे अपने माता-पिता व भाई-बहन का सराहनीय योगदान बताया है। उन्होने कहा कि हमारे परिजन हमारी इस उपलब्धि के पीछे सदैव हमारा साहस ब$ढाते रहे है। जिस कारण मैं इन उपलब्धियों को हासिकल कर पायीं हूं। प्रियंका वैश्य ने स्ट्रांगमैन इंडिया लीग-2018 में मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में प्रियंका ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 65 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस इवेंट में रश्मि को रजत पदक से संतोष करना पडा। इस लीग में देशभर से आए १०० और १५० खिलािडयों ने हिस्सा लिया। ज्ञात हो की पिछले छ: माह में प्रियंका ने तीसरा स्वर्ण पदक जीता है। प्रियंका के स्वर्ण पदक जीतने पर जिले में खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि पर सभी ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

संविदा नीति की अर्थी निकाल किया अंतिम संस्कार



अनूपपुरसंविदा संयुक्त संघ मंच के तत्वाधान में विभिन्न विभागो में पदस्थ संविदा कर्मचारियो द्वारा २६ मार्च को संविदा नीति की अर्थी निकाल संविदा शव का अंतिम संस्कार किया गया, इसके पूर्व समस्त संविदा कर्मचारियो द्वारा एकजुट होकर नियमितिकरण की मांग की गई। म.प्र. शासन द्वारा विसंगतिपूर्ण एवं पक्षपातपूर्ण संविदा नीति लागू की गई है। जहां एक ओर संविदा शिक्षक, सरपंचो द्वारा नियुक्त गुरूजी एवं पंचायतकर्मी मात्र 3 वर्ष की सेवा उपरांत नियमित कर दिए जा रहे है, वहीं वर्ष 1995 से नियुक्त,21 वर्षो से सेवारत प्रोग्रामर, सहायक यंत्री, लेखापाल, उपयंत्री, डाटा इंट्री ऑपरेटर, भृत्य एवं चौकीदार आज भी अल्प वेतन, असुरक्षित अस्थाई नौकरी, अप्रैजल एवं संविदा वृद्धि के नाम पर आर्थिक एवं शारीरिक शोषण का दंश झेल रही है।


आवारा जानवरो की धमाचौकडी से परेशान नगरवासी



कांजी हाउस बंद, हांका गैंग हुआ नदारद

कोतमा। नगर की सड़को पर आवारा मवेशियो की धमाचौकडी से राहगीरो के लिए परेशानी बनी हुई है। सड़को पर बैठे मवेशियो के कारण वाहन चालक व राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है। वहीं नगर पालिका की उदासीनता के कारण सड़को में घुम रहे आवारा मवेशियो पर किसी तरह की कार्यवाही करने से बचते आ रहे है।
दुर्घटनाओ की बनी आशंका
नगर के बाजार सहित अन्य मार्गो में आवारा मवेशी की धमाचौकडी से जहां लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन हुआ है। वहीं नगर के सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, गांधी चौक, पुराने एसबीआई चौक, जकीडा सहित बस स्टैंड मे रात दिन अवारा मवेशियो के जमघट के बीच लोगो को आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है।
हाका गैंग नदारद
आवारा जानवरो को पकडने के लिए नपा द्वारा पूर्व मे हांका गैंग का गठन किया गया था, जो सड़को व व्यस्तम मार्गो में पाए जाने वाले आवारा मवेशियो को कांजी हाउस मे बंद किया जाता रहा, लेकिन पिछले कई माह नगर में हांका गैंग पूरी तरह से नदारद दिखाई पड़ रही है। वहीं नपा प्रशासन द्वारा भी आवारा मवेशियो पर कार्यवाही करने व पशु मालिको को समझाईश देने की बजाय उदासीन है।
इनका कहना है
जल्द ही मुनादी कर पशु मालिको को चेतावनी देते हुए कार्यवाही की जाएगी।
मोहनी वर्मा, नपाध्यक्ष कोतमा

महिला कॉलरी कर्मी बंद कमरे में मिला शव



हृदयगति रूकने के कारण हो सकती मौत

भालूमाड़ा भालूमाड़ा थाना के जमुना कॉलरी वार्ड नंबर 3 जमुना माईनस कॉलरी आवास डी/163 में सोमवार 26 मार्च की सुबह लगभग 55 वर्षीय महिला कॉलरी कर्मी झाझरिया बाई पति स्व. विश्वमनहर का शव पाया गया। मृतिका एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना वर्कशॉप 1/2 में कार्यरत थी तथा अकेले रहती थी। महिला का घर पामगढ़ जिला जांजगीर में है जहां उसके दो बेटे भी हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि शनिवार २४ मार्च को महिला झाझरिया बाई ड्यूटी गई थी, जिसके बाद रविवार अवकाश था, सोमवार को इसी कॉलोनी में कॉलरी द्वारा कॉलोनियों में रिपेयरिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके लिए कॉलरी के ठेकेदार के मजदूर झाझरिया बाई के घर के पास ही काम करने के लिए पहुंचे थे। उन्हें झाझरिया बाई के घर में भी काम लगाना था। इसके पूर्व में महिला के घर काम लगाने पर महिला ने मजदूरों से कहा था कि मैं सुबह ड्यूटी चली जाती हूं। पीछे से बाउंड्री के इस पार आकर आप लोग बाथरूम व पानी टंकी तथा फर्श का सुधार कर लेना। लेकिन सोमवार को जब ठेकेदार के मजदूर महिला के घर काम के लिए पहुंचे तो उन्हें दुर्गंध आई। जिसके बाद पड़ोस के लोगों को बताया और अन्य किसी अप्रिय घटना की आंशका पर थाने को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने  झाझरिया बाई के घर का दरवाजा जो अंदर से बंद था उसे तोड़ा, जहां कमरे में जमीन पर महिला का शव पड़ा था। वहीं घर का दरवाजा आगे से भी और पीछे वाले हिस्से से भी अंदर से ही बंद पाया गया। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम डॉ.एसपी सिंह का कहना है कि उनके घर के मुआयने पर कुछ संदिग्ध नजर नहीं आया है। मौत के कारणों की जानकारी पीएम उपरांत ही सामने आ सकेगी। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों की जानकारी के अनुसार झाझरिया बाई को दमा व शुगर की बीमारी थी। जिसमें सम्भवत: हृदयगति रूकने के कारण भी मौत के कारण सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोयला चोरी करते एक गिरफ्तार



कोतमा। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदा सायडिंग से लगातार कोयला चोरी शिकायतो के बाद पुलिस ने 26 मार्च को कोयला चोरी करते मो. ग्यासुदीन उर्फ  बाबू खान पिता मो. खालिक को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...