https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

हर्षोल्लास एवं गरिमामय तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली


अनूपपुर। भारतीय गणतंत्र की ६९ वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं गरिमामय तरीके से सम्पन्न हुई। जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा ने गरिमामय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर अजय शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित जिले के चार अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। श्रीलंका शंाति सेना में वर्ष १९८८ में ऑपरेशन पवन आईपीकेएफ में शहीद स्व. बसंत कुमार सिंह बघेल निवासी ग्राम धिरौल पोस्ट पटनाकला तहसील अनूपपुर की पत्नी लक्ष्मी सिंह एवं सियाचिन युद्घ में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान सियाचीन ग्लेशियर (जम्मू काश्मीर) में २८ फरवरी २००६ को सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले शहीद लांसनायक स्व० विनोद सिंह के पिता सूरभान सिंह एवं उनकी माता प्रमिला देवी सिंह तथा तोगपाल थाना सुकमा में ११ मार्च २०१४ को नक्सली हमले में शहीद हुए जिले के ग्राम हर्री के स्व० शोभनाथ राठौर की पत्नी संतोषी राठौर एवं पिता बाबूलाल राठौर, माता चैती बाई को सॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय गणतंत्रता दिवस समारोह ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात् पुलिस बैंड दल द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कार्यक्रम में भाग लेने वाले दलों के प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विधायक रामलाल रौतेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.व्ही.एस. चौधरी, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा,नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर,एस.डी.एम. अनूपपुर प्रवीण फुलपगारे, तहसीलदार ईश्वर प्रधान,रामदास पुरी,मीसाबंदी बेनी प्रसाद पटेल, घनश्याम दास गुप्ता,चंद्रशेखर चतुर्वेदी, धन सिंह मरावी के साथ ही जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षकगण तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से जु$डे पत्रकार तथा गणमान्य नागरिक एवं शासकीय अधिकारी, व्यापारी एवं शासकीय सेवक तथा ब$डी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव एवं हाईस्कूल मौहरी की प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान

आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा ने लोकतंत्र सेनानियों बेनी प्रसाद पटेल, घनश्याम दास गुप्ता, चंद्रशेखर चतुर्वेदी,धन सिंह मरावी का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...