https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

भाजपा नेता ने की खेल अधिकारी से अभद्रता, महिला अधिकारी पहुंची थाने खेल अधिकारी ने पैसा मांगने का लगाया आरोप, विधायक से स्थानांतरण की दे रहे धमकी

अनूपपुर भालूमाड़ा में २९ जनवरी को खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप ट्रॉफी विवादों में उलझ गई, आयोजन को लेकर जहां भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष भागीरथी पटेल ने जिला खेल अधिकारी स्वप्निल दुुबे के साथ अभ्रदता करते हुए विधायक द्वारा स्थानांतरण करने की धमकी दे डाली। जिससे सहमी खेल अधिकारी स्वप्निल दुबे भालूमाड़ा थाना पहुंचकर सम्बंधित भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसमें महिला अधिकारी ने भाजपा नेता पर खेल आयोजन कराने शासन द्वारा आवंटित राशियां मांगने का आरोप लगाया। साथ ही शासकीय कार्य मेंं बाधा पहुंचाकर कार्यक्रम को भी प्रभावित करने की बात कही। घटना की सूचना पर थाना ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने मामले की जांच तथा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के भालूमाडा क्षेत्र में 29 जनवरी से 1 फरवरी तक विधायक कप टॉफी का आयोजन किया गया। जिसे कराने खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारी स्वप्निल दुबे पूरी तैयारी कर चुकी थी। इसी दौरान भाजपा पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष भागीरथी पटेल ने कार्यक्रम का आयोजन अपने हाथ में लेते हुए खेल अधिकारी से पूरा पैसा हमें दे देने की बात कही। इस बात पर खेल अधिकारी ने भाजपा नेता से मार्ग दर्शन मांगते हुए कार्यक्रम विभाग स्तर पर ही कराने की अपील की। जिससे नाराज भागीरथी पटेल ने अधिकारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुये उसे सरेआम अपमानित किया। लोगों का कहना था कि भाजपा नेता प्रतियोगिता आयोजन खुद कराने के लिए अधिकारी से पूरा पैसा मांग रहे थे। यहीं नहीं भाजपा नेता ने बिना किसी सहमति और राय लिए प्रतियोगिता के लिए पहले से ही सामग्रिया खरीदी कर खेल मैदान पहुंच गए। बताया जाता है कि खेल अधिकारी की इस दौरान किसी ने वाहन के टायर से हवा निकाल दी। वहीं मामले में अन्य स्थानीय भाजपाई नेताओं ने मामले से दरकिनार कर लिया है।
इनका कहना है
शासकीय कर्मचारी का मामला है,पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, जो दोषी होगा उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी। 

वैष्णव शर्मा, ए एस पी अनूपपुर। 

1 टिप्पणी:

  1. भाजपा के शासन में भाजपा नेता के विरुद्ध कार्यवाही की अपेक्षा करना सूर्य को मुट्ठी में पकड़ने जैसा है, यदि इस महिला को न्याय मिल गया तो विश्व का नौवां आश्चर्य माना जाये ..........

    जवाब देंहटाएं

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...