https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 जनवरी 2018

स्काउट गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चो को क्रमिक विकास की दी जानकारी

अनूपपुर। स्काउटिंग सु नागरिकता की शिक्षा है जिसका उद्देश्य बच्चो में शारीरिक मानसीक, अध्यात्मिक, चारित्रिक विकास पर उन्हे एक अच्छ नागरिक बनाने के लिए म.प्र. शासन द्वारा विद्यालयो में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियां संचालन अनिवार्य किया गया है। अनूपपुर जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियां जिला कमिश्रर स्काउट एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग पीएन चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में २७ जनवरी को डीसी मिश्रा जिला स्काउटर व्याख्यता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी द्वारा विवेकानंद कॉनवेंट हाई स्कूल राजनगर तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक राजनगर में पहुंचकर स्काउट गाइड दलो का गठन एवं पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए उपस्थित स्काउट गाइड को स्काउटिंग आंदोलन में बच्चो के क्रमिक विकास की जानकारी देते हुए उन्हे प्रेरित किया गया। विवेकानंद कॉनवेंट हाई स्कूल में एक गाइड कंपनी १८ बालिकाओ की तथा १ स्काउट दल २० छात्रो का गठन गाइड कैप्टन ममता पटेल की उपस्थिति में कराया गया साथ ही शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय राजनगर में २० विद्यार्थियो का एक स्काउट दल का गठन कराया गया। इस अवसर पर विद्यालयो के प्राचार्य, शिक्षक उपथित रहे। विदित हो अनूपपुर जिले से छत्तीसगढ जम्बोरी राजनाथ गांव में म.प्र. का प्रतिनिधित्व जिले के २० स्काउट गाइड का दल कंटेजेंट लीडर डीसी मिश्रा के साथ प्रतिभागिता करते हुए दो पुरूस्कार म.प्र. के लिए अर्जित किए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...